रामप्यारी मैम की क्लास मे एडमिशन के लिये बहुत सारे आवेदन आये थे. गहन छानबीन के पश्चात इस सप्ताह सिर्फ़ एक एडमिशन अक्षयांशी सिंह सेंगर को दिया गया है.
रामप्यारी मैम अभी कक्षा मे आई नही है. बच्चे काफ़ी शोरगुल मचा रहे हैं. आदि कहीं से एक कछुआ ऊठा लाया है. और बच्चों के साथ मिलकर उस कछुये को क्लास मे बीचोंबीच पटक देता है रामप्यारी मैम को डराने के लिये. आदि को क्या मालूम कि रामप्यारी भी शेर की मौसी ऐसे ही नही है.
जैसे ही रामप्यारी मैम दाखिल होती है...वो कछुये को देखकर चौंकती है. और पूछती है कि ये किसकी शैतानी है? सभी बच्चे चुप हो जाते हैं. कोई कुछ नही बोलता.
रामप्यारी मैम : बच्चों अभी से तुम लोग इतनी शैतानी करोगे तो मुझे तुम्हारी शिकायत ताऊ प्रिंसिपल सर से करनी पडेगी? अच्छा बताओ..होमवर्क करके लाये?
सबसे पहले लविजा ने हाथ ऊठाया .....
यस..लवि बोलो..
अब क्या बोलूं मैम? मैं तो भूल गई होमवर्क करना. याद ही नही रहा.
रामप्यारी : क्यों याद नही रहा?
लवि : वो मैम मैं आजकल साईकिल चलाना सीख रही हूं ना..इसलिये.और फ़िर मुझे टमाटर भी खाने पडते हैं ना. तो मुझे इन कामों से ही फ़ुरसत नही मिलती.
रामप्यारी.. - नैना..तुम्हारा होमवर्क होगया?
नैना : हां मैंम होगया ना...आपने पूछा था ....टू... टू द पावर थर्टी ..तो इसका जवाब आपको नही आता तो मेरे पापा से फ़ोन पर पूछ लिजिये....
रामप्यारी : ओह..नैना यू नाटी गर्ल....
रामप्यारी : आदित्या...तुम बोलो...होमवर्क का क्या हुआ?
आदि : मैं वो ना..वो ना...मेरी दादीजी आई हुई हैं ना आजकल..इसलिये मैं भूल गया होम वर्क...मुझे ना..मैम बस उनके साथ खेलने से ही फ़ुरसत नही मिलती....और आजकल मैं जरा मोबाईलिय ब्रेक डांस करने मे खोया रहता हूं.
अच्छा ..वैरी गुड...बहाने अभी से अच्छे बना लेते हो...बहुत जल्दी..तुम लोग उन्नति करके ताऊश्री बनोगे...हा तो. अब आज की पढाई शुरु करते हैं...
हां आदि बताओ...A फ़ार = ?
आदि...मैंम वैरी सिम्पल.. A फ़ार ऐश्वर्या आंटी..
रामप्यारी... वैरी स्मार्ट ब्वाय..हां तो अब लविजा तुम बताओ...B फ़ार = .?
लवि : अरे मैम इट्स वरी मच सिम्पल...B फ़ार बबीता आंटी...
रामप्यारी : हू..हू इज बबीता आंटी?
लवि : मैंम आपको इत्ता सा भी नही पता? ही..ही..ही..ही...अरे वही करीना कपूर आंटी की मम्मी..
रामप्यारी : ओह...सिट डाऊन प्लिज..हां तो नैना अब तुम बताओ - C फ़ार=..?
नैना : मैम C फ़ार ...वो क्या कहते हैं?...वो सेलिना जेटली आंटी...
रामप्यारी..वाह..वैरी गुड... नाऊ अक्षयांशी...तुम बताओ...D फ़ार=..?
अक्षयांशी : मैम..मैम...मैम...वो D फ़ार आंटी नही अंटा होता है..
रामप्यारी : व्हाट डू यू मीन अक्षयांशी...टेल मी प्लिज...
अक्षयांशी : मैम वो D फ़ार दिलिप अंटा..होता है ना...दिलिपकुमार..
रामप्यारी : वोव...ग्रेट..यू आल आर ग्रेट स्टुडेंट्स आफ़ रामप्यारी...
अब होमवर्क लिख लिजिये..और करके लाना..अदरवाइज...यु आल विल बी पनिशड...ओके?
हां तो आज ईंगलिश की क्लास थी तो गया गया गया. की इंगलिश ट्रांसलेशन करके लाना.
और चंगू...तुम्हारा भाई..मंगू आज क्यों नही आया?
चंगू : मैम वो..वो ना...अरे हां याद आया...उसको ना मैम ..उसके पेट को बुखार चढ गया...
रामप्यारी : पेट को बुखार चढ गया? इट मीन्स..? यू लायर...वो कहीं गुल्ली डंडा खेल रहा होगा?..अरे खेलना है तो क्रिकेट खेलो...क्या देशी खेल खेलते हो?
और पिरियड खत्म होने की बेल बज गई....
(रामप्यारी की क्लास में एडमिशन चालू हैं..आवेदन भेजिये )
मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
रामप्यारी मैम अभी कक्षा मे आई नही है. बच्चे काफ़ी शोरगुल मचा रहे हैं. आदि कहीं से एक कछुआ ऊठा लाया है. और बच्चों के साथ मिलकर उस कछुये को क्लास मे बीचोंबीच पटक देता है रामप्यारी मैम को डराने के लिये. आदि को क्या मालूम कि रामप्यारी भी शेर की मौसी ऐसे ही नही है.
जैसे ही रामप्यारी मैम दाखिल होती है...वो कछुये को देखकर चौंकती है. और पूछती है कि ये किसकी शैतानी है? सभी बच्चे चुप हो जाते हैं. कोई कुछ नही बोलता.
रामप्यारी मैम : बच्चों अभी से तुम लोग इतनी शैतानी करोगे तो मुझे तुम्हारी शिकायत ताऊ प्रिंसिपल सर से करनी पडेगी? अच्छा बताओ..होमवर्क करके लाये?
सबसे पहले लविजा ने हाथ ऊठाया .....
यस..लवि बोलो..
अब क्या बोलूं मैम? मैं तो भूल गई होमवर्क करना. याद ही नही रहा.
रामप्यारी : क्यों याद नही रहा?
लवि : वो मैम मैं आजकल साईकिल चलाना सीख रही हूं ना..इसलिये.और फ़िर मुझे टमाटर भी खाने पडते हैं ना. तो मुझे इन कामों से ही फ़ुरसत नही मिलती.
रामप्यारी.. - नैना..तुम्हारा होमवर्क होगया?
नैना : हां मैंम होगया ना...आपने पूछा था ....टू... टू द पावर थर्टी ..तो इसका जवाब आपको नही आता तो मेरे पापा से फ़ोन पर पूछ लिजिये....
रामप्यारी : ओह..नैना यू नाटी गर्ल....
रामप्यारी : आदित्या...तुम बोलो...होमवर्क का क्या हुआ?
आदि : मैं वो ना..वो ना...मेरी दादीजी आई हुई हैं ना आजकल..इसलिये मैं भूल गया होम वर्क...मुझे ना..मैम बस उनके साथ खेलने से ही फ़ुरसत नही मिलती....और आजकल मैं जरा मोबाईलिय ब्रेक डांस करने मे खोया रहता हूं.
अच्छा ..वैरी गुड...बहाने अभी से अच्छे बना लेते हो...बहुत जल्दी..तुम लोग उन्नति करके ताऊश्री बनोगे...हा तो. अब आज की पढाई शुरु करते हैं...
हां आदि बताओ...A फ़ार = ?
आदि...मैंम वैरी सिम्पल.. A फ़ार ऐश्वर्या आंटी..
रामप्यारी... वैरी स्मार्ट ब्वाय..हां तो अब लविजा तुम बताओ...B फ़ार = .?
लवि : अरे मैम इट्स वरी मच सिम्पल...B फ़ार बबीता आंटी...
रामप्यारी : हू..हू इज बबीता आंटी?
लवि : मैंम आपको इत्ता सा भी नही पता? ही..ही..ही..ही...अरे वही करीना कपूर आंटी की मम्मी..
रामप्यारी : ओह...सिट डाऊन प्लिज..हां तो नैना अब तुम बताओ - C फ़ार=..?
नैना : मैम C फ़ार ...वो क्या कहते हैं?...वो सेलिना जेटली आंटी...
रामप्यारी..वाह..वैरी गुड... नाऊ अक्षयांशी...तुम बताओ...D फ़ार=..?
अक्षयांशी : मैम..मैम...मैम...वो D फ़ार आंटी नही अंटा होता है..
रामप्यारी : व्हाट डू यू मीन अक्षयांशी...टेल मी प्लिज...
अक्षयांशी : मैम वो D फ़ार दिलिप अंटा..होता है ना...दिलिपकुमार..
रामप्यारी : वोव...ग्रेट..यू आल आर ग्रेट स्टुडेंट्स आफ़ रामप्यारी...
अब होमवर्क लिख लिजिये..और करके लाना..अदरवाइज...यु आल विल बी पनिशड...ओके?
हां तो आज ईंगलिश की क्लास थी तो गया गया गया. की इंगलिश ट्रांसलेशन करके लाना.
और चंगू...तुम्हारा भाई..मंगू आज क्यों नही आया?
चंगू : मैम वो..वो ना...अरे हां याद आया...उसको ना मैम ..उसके पेट को बुखार चढ गया...
रामप्यारी : पेट को बुखार चढ गया? इट मीन्स..? यू लायर...वो कहीं गुल्ली डंडा खेल रहा होगा?..अरे खेलना है तो क्रिकेट खेलो...क्या देशी खेल खेलते हो?
और पिरियड खत्म होने की बेल बज गई....
(रामप्यारी की क्लास में एडमिशन चालू हैं..आवेदन भेजिये )
मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
Good After Noon Mam!!!!
ReplyDeleteअरे वाह !! बी फॉर बबीता आंटी .... करीना कपूर आंटी की मम्मी....
ReplyDelete... ये तो मुझे भी नहीं पता था...
थैंक्स लवी...
कितने इन्टेलिजेन्ट बच्चे हैं..आह्हा!! रामप्यारी की क्लास तो बड़ी होती जा रही है.
ReplyDeleteRampyari ki class kafi rochak lagi
ReplyDeleteaur unke bachche bilkul 21 sadi ke.
badhai!!!!
Bahut badhiya class chal rahi hai.
ReplyDelete-Zakir Ali ‘Rajnish’
{ Secretary-TSALIIM & SBAI }
मैंने तो होमवर्क कर लिया है:)
ReplyDeleteGaya went to Gaya
अब अपना ऐडमिशन पक्का समझूँ ?
मास्टरजी : w फॉर ???
ReplyDeleteबच्चा: है तो मोहन की एंटी पर टांगे ऊपर कर राखी हैं !
मास्टरजी: नहीं ये वासिम की एंटी हैं ?
बच्चा : लेकिन सुरत मोहन की नटी से काफी मिलती है |
वाह रामप्यारी बिलकुल अधिनिक अंग्रेजी सिखान लागरी है |
चलो तू अंगरेजी में आई तो सही ....बच्चे बहुत बुद्धिमान हैं
ReplyDeleteहां आदि बताओ...A फ़ार = ?
ReplyDeleteआदि...मैंम वैरी सिम्पल.. A फ़ार ऐश्वर्या आंटी..
वाह रामप्यारी मैम..तुस्सी ग्रेट हो जी. मजा आगया.
हां आदि बताओ...A फ़ार = ?
ReplyDeleteआदि...मैंम वैरी सिम्पल.. A फ़ार ऐश्वर्या आंटी..
वाह रामप्यारी मैम..तुस्सी ग्रेट हो जी. मजा आगया.
मैंम आपके स्टूडेंटस का सामान्य ज्ञान का स्तर बहुत ऊंचा है। और बहुत तेज दिमाग के हैं।
ReplyDeleteजय हो रामप्यारी जी की, आपकी स्कूल मे हमारे बच्चों को भी भर्ती कर लिजिये।
ReplyDeleteबच्चे तुम्हारी क्लास में पढ़कर, तुम्हारी पहेली सुलझाने में अपने माता पिता की मदद कर सकेंगे... रामप्यारी आइडिया वढि़या है
ReplyDeleteबताओ...B फ़ार = .?
ReplyDeleteलवि : अरे मैम इट्स वरी मच सिम्पल...B फ़ार बबीता आंटी...
रामप्यारी : हू..हू इज बबीता आंटी?
लवि : मैंम आपको इत्ता सा भी नही पता? ही..ही..ही..ही...अरे वही करीना कपूर आंटी की मम्मी..
रामप्यारी जी आपको प्रणाम. बहुत लाजवाब है आपकी क्लास तो.
बताओ...B फ़ार = .?
ReplyDeleteलवि : अरे मैम इट्स वरी मच सिम्पल...B फ़ार बबीता आंटी...
रामप्यारी : हू..हू इज बबीता आंटी?
लवि : मैंम आपको इत्ता सा भी नही पता? ही..ही..ही..ही...अरे वही करीना कपूर आंटी की मम्मी..
रामप्यारी जी आपको प्रणाम. बहुत लाजवाब है आपकी क्लास तो.
vaah vaah...superhit post rampyari ki jay
ReplyDeletevaah vaah...superhit post rampyari ki jay
ReplyDeleteबहुत बढिया रामप्यारी. आपकी स्कूल तो सुपरहिट हो गई. और जगह बची या नही?
ReplyDeleteसारे बच्चे फर्स्ट डिवीजन में पास होंगे:)
ReplyDeleteरामप्यारी आपके स्कूल मे ताऊ पहेली जीतने की टिप्स भी मिलती होंगी? जरा एक दो लेक्चर उस पर भी एक दिन रखवा लिजिये.
ReplyDeleteरामप्यारी आपके स्कूल मे ताऊ पहेली जीतने की टिप्स भी मिलती होंगी? जरा एक दो लेक्चर उस पर भी एक दिन रखवा लिजिये.
ReplyDeleteताऊ जी,
ReplyDeleteघणी राम राम सा!
एक नई साहित्यिक पहल के रूप में इन्दौर से प्रकाशित हो रही पत्रिका "गुंजन" के प्रवेशांक को ब्लॉग पर लाया जा रहा है। यह पत्रिका प्रिंट माध्यम में प्रकाशित हो अंतरजाल और प्रिंट माध्यम में सेतु का कार्य करेगी।
कृपया ब्लॉग "पत्रिकागुंजन" पर आयें और पहल को प्रोत्साहित करें। और अपनी रचनायें ब्लॉग पर प्रकाशन हेतु editor.gunjan@gmail.com पर प्रेषित करें। यह उल्लेखनीय है कि ब्लॉग पर प्रकाशित स्तरीय रचनाओं को प्रिंट माध्यम में प्रकाशित पत्रिका में स्थान दिया जा सकेगा।
आपकी प्रतीक्षा में,
विनम्र,
जीतेन्द्र चौहान(संपादक)
मुकेश कुमार तिवारी ( संपादन सहयोग_ई)
एकदम सही शब्द खोजा है रामप्यारी आंटी के विद्यार्थियों ने........बी फार बाल नहीं,बबिता आंटी ही होना चाहिए....
ReplyDeletehaa haa haa..
ReplyDeleteमस्त क्लास है..
वदिया है.
ReplyDeleteअजी नैना से पूछोगे सी फार तो बताऐगी केट रामप्यारी। उसे जब भी याद आता है तो कहती है पापा जी जरा रामप्यारी केट दिखाना। अच्छी क्लास बन गई है। पढाई भी अच्छी हो रही है।
ReplyDeleteप्रवेश शुल्क बढा दिया जावे.
ReplyDeleteपिरियड खत्म होने की बेल बज गई....
ReplyDeleteहा...हा...ही...ही...!
चलो पीछा छूटा।
ताऊ जी
ReplyDeleteआप और आपकी क्लास....
काश मेरे क्लास के बच्चे भी ऐसे ही होते बड़ा आनंद रहता :))))
ये बेल जल्दी क्यूँ बज गयी ??:)
बहुत बढिया रामप्यारी
ReplyDeleteहाहा आनंद आ गया रामप्यारी की क्लास वाह वाह चालू हुई की नहीं ताऊ जी
ReplyDeleteवाह! क्या खूब क्लास है रामप्यारी मैडम जी,
ReplyDeleteइतनी अच्छी अंग्रेजी पढाती हो...क्या बात है!
क्लास का चित्र भी बहुत बढ़िया है.
jitni hoshiyar teacher,bachhe bhi hoshiyar,waah B for babita:),mast class.
ReplyDeleteटीसर जी रामप्यारी मैमजी
ReplyDeleteआपकी साफ सुथरी कक्षा मे मेरा भी भर्ती होने का मन हो रहा है। ताऊ प्रिंसिपल सर कि तरह अगुठा छाप हू, मैडमजी! आपसे कुछ सीख जाऐगे तो एक गरीब का जीवन सवर जाऐगा । मेरे इस खत को प्रार्थना पत्र समझे व मुझे आपकी इंगलिश क्लास का स्टुडेण्ट बनाने की कृपा करे।
D फ़ार आंटी नही अंटा नये शब्द की खोज कर रामप्यारी मैमजी के स्टुडेण्ट अक्षयांशी : ने कमाल ही कर दिया।
मुम्बई टाईगर
हे प्रभु यह तेरापन्थ
रामप्यारी,
ReplyDeleteबाकी सब तो ठीक है पर ये गया गया गया आधा ही सेन्टेंस है...बच्चों का कैरियर चौपट करना है क्या? उन्हे पूरा सेन्टेंस बताओ गया गया गया, गया तो गया ही रह गया
good morning mam , nice class
ReplyDeleteT for TAAU !! nahi padhaya kyon ??
ReplyDeleteरामप्यारी की क्लास तो बड़ी होती जा रही है.
ReplyDeletecam first time here.....
ReplyDeletecreativity ko salaam.....
Shimoga lage hai
ReplyDeleteShimoga kaa koi temple ?
ReplyDeleteRam Pyari Mam.
ReplyDeletemera addmission kar lo.
meri umar hai 5 months 28 days.
kya addmmi. ho jayega.
fees bhi bata den.