मिस रामप्यारी की क्लास..
जैसे ही रामप्यारी मैडम क्लास मे दाखिल होती है..सब बच्चे उसको गुड मार्निंग मैम..गुड मार्निंग मैम कह कर खडे हो जाते हैं.
रामप्यारी : सिट डाऊन...सिट डाऊन प्लिज..
रामप्यारी : ओह यह क्लास मे नई बच्ची कौन है? वैरी स्वीट बेबी..क्या नाम है तुम्हारा?
जी मैंम ..मेरा नाम है नैना छोक्कंर...
रामप्यारी : वैरी गुड..सिट डाऊन नाऊ..
हां तो पिछले बार का होम वर्क करके ले आये बच्चों?
सब चिल्लाते हैं..यस मैम..यस मैम..
रामप्यारी : हा तो आदि तुम बताओ..क्या जवाब है उस सवाल का?
आदि : मैंम..मैम..मैं तो वो सवाल ही भूल गया तो जवाब कहां से याद आयेगा?
रामप्यारी : सवाल था " अकबर ने बीरबल को चांटा मारा तो बीरबल ने क्या किया? अगर जवाब नही दिया.... देन आई विल पनिश यू....इज दैट क्लियर..
आदि : ओह नो मैम...याद आगया ..याद आगया...प्लिज डोंट पनिश मी...वो ना मैम..बीरबल को अपने पास खडे आदमी को चांटा मार देना चाहिये.
रामप्यारी : वैरी गुड..वैरी गुड.. नाऊ...लविजा..व्हाट डू यू से...क्या जवाब है?
लविजा : वो मैंम ,,मैं ना ऊंट पर बैठ गई थी...तो पापा ने जवाब बताया था वो भूल गई..
रामप्यारी : नो ...यू मस्ट आंशर द क्वेशचन....
लविजा : अरे हां याद आगया मैम...पापा ने बताया था ...बीरबल साहब को चाहिये कि वो बादशाह सलामत को माफ़ कर दें.
रामप्यारी : ओह चलो ठीक है...ठीक है....आज तुमको सौ मे से साढे दौ सौ नम्बर दिये इस सवाल के.
आदि और लविजा एक साथ - थैंक्यु मैम.
रामप्यारी : अरे चंगू...आज ये मंगू नही आया?
चंगू : मैम ..मैम...वो मंगू और मैं दोनो घर से एक साथ स्कूल के लिये चले थे. हम दो कदम चलते थे तो चार कदम पीछे घर की तरफ़ खिसक जाते थे.
रामप्यारी : हाऊ इट कैन हैप्पन?
चंगू : विद्यामाता की कसम मैम...इस तरह हम वापस घर पहुंच गये..वहां मंगू तो स्कूल बैग रख कर खेलने भग गया और मुझे मेरे पिताजी ने पकड कर पूछा...कि क्या बात है? जब मैने बताया कि हम स्कूल की तरफ़ दो कदम चलते थे तो चार कदम घर की तरफ़ वापस आ लेते थे. इसलिये हम स्कूल की बजाये घर आ पहुंचे. तब पापा ने मुझे कान के नीचे दो इनिशियल एडवांटेज दे दिये.
रामप्यारी : फ़िर तुम स्कूल कैसे पहुंचे?
चंगू : मैम वो क्या है ना? मेरे पापा ने मुझे पकड कर मेरा मूंह घर की तरफ़ कर दिया और पीठ स्कूल की तरफ़..और बोले अब जा..तो मैं बस जैसे ही मैं दो कदम घर की तरफ़ बढाता कि चार कदम स्कूल की तरफ़ बढ जाते. और मैं फ़टाफ़ट सीधा स्कूल में आगया.
इतनी देर मे मंगू भी क्लास मे पहुंच जाता है...मे आई कमिन..मैम?
रामप्यारी : यस यस..कमिन..व्हाट्स योर नेम?
मंगू : जी मैम..मंगू..माई नेम इज मंगू..
रामप्यारी : और तुम्हारे पिताजी का नाम?
मंगू : राक्षस....
आश्चर्य से रामप्यारी ने पूछा - कौन कहता है?
मंगू : मेरी मम्मी...
रामप्यारी : ओके..तुम्हारे पिताजी क्या करते हैं?
मंगू : जी वो मेरी मम्मी को मारते हैं.
रामप्यारी : ओह नो..इट्स वैरी बैड..वैरी बैड..आज मैं तुम्हारे घर चलूंगी..और तुम्हारे पापा को समझाऊंगी
मंगू : नही.. नही..मैम..वो बहुत खराब हैं..आपको भी मारेंगे..
रामप्यारी : नो माई..चाईल्ड...ऐसा नही होगा..रामप्यारी ताऊ का लठ्ठ साथ लेके जायेगी और फ़िर भी बात नही बनी तो महिला मोर्चा लेके जायेगी. नाऊ राईट डाऊन योर होम वर्क...टू... टू द पावर थर्टी ..साल्व करके लायेंगे अगली बार सब. ओके...और पिरीयड खत्म होने की घंटी बज गई.
नोट : जिन पालकों को अपने बच्चों का एडमिशन रामप्यारी की क्लास मे करवाना हो वो बच्चों का फ़ोटो बायोडाटा सहित भेजे. सीट खाली रहने तक ही एडमिशन दिया जायेगा.
मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
जैसे ही रामप्यारी मैडम क्लास मे दाखिल होती है..सब बच्चे उसको गुड मार्निंग मैम..गुड मार्निंग मैम कह कर खडे हो जाते हैं.
रामप्यारी : सिट डाऊन...सिट डाऊन प्लिज..
रामप्यारी : ओह यह क्लास मे नई बच्ची कौन है? वैरी स्वीट बेबी..क्या नाम है तुम्हारा?
जी मैंम ..मेरा नाम है नैना छोक्कंर...
रामप्यारी : वैरी गुड..सिट डाऊन नाऊ..
हां तो पिछले बार का होम वर्क करके ले आये बच्चों?
सब चिल्लाते हैं..यस मैम..यस मैम..
रामप्यारी : हा तो आदि तुम बताओ..क्या जवाब है उस सवाल का?
आदि : मैंम..मैम..मैं तो वो सवाल ही भूल गया तो जवाब कहां से याद आयेगा?
रामप्यारी : सवाल था " अकबर ने बीरबल को चांटा मारा तो बीरबल ने क्या किया? अगर जवाब नही दिया.... देन आई विल पनिश यू....इज दैट क्लियर..
आदि : ओह नो मैम...याद आगया ..याद आगया...प्लिज डोंट पनिश मी...वो ना मैम..बीरबल को अपने पास खडे आदमी को चांटा मार देना चाहिये.
रामप्यारी : वैरी गुड..वैरी गुड.. नाऊ...लविजा..व्हाट डू यू से...क्या जवाब है?
लविजा : वो मैंम ,,मैं ना ऊंट पर बैठ गई थी...तो पापा ने जवाब बताया था वो भूल गई..
रामप्यारी : नो ...यू मस्ट आंशर द क्वेशचन....
लविजा : अरे हां याद आगया मैम...पापा ने बताया था ...बीरबल साहब को चाहिये कि वो बादशाह सलामत को माफ़ कर दें.
रामप्यारी : ओह चलो ठीक है...ठीक है....आज तुमको सौ मे से साढे दौ सौ नम्बर दिये इस सवाल के.
आदि और लविजा एक साथ - थैंक्यु मैम.
रामप्यारी : अरे चंगू...आज ये मंगू नही आया?
चंगू : मैम ..मैम...वो मंगू और मैं दोनो घर से एक साथ स्कूल के लिये चले थे. हम दो कदम चलते थे तो चार कदम पीछे घर की तरफ़ खिसक जाते थे.
रामप्यारी : हाऊ इट कैन हैप्पन?
चंगू : विद्यामाता की कसम मैम...इस तरह हम वापस घर पहुंच गये..वहां मंगू तो स्कूल बैग रख कर खेलने भग गया और मुझे मेरे पिताजी ने पकड कर पूछा...कि क्या बात है? जब मैने बताया कि हम स्कूल की तरफ़ दो कदम चलते थे तो चार कदम घर की तरफ़ वापस आ लेते थे. इसलिये हम स्कूल की बजाये घर आ पहुंचे. तब पापा ने मुझे कान के नीचे दो इनिशियल एडवांटेज दे दिये.
रामप्यारी : फ़िर तुम स्कूल कैसे पहुंचे?
चंगू : मैम वो क्या है ना? मेरे पापा ने मुझे पकड कर मेरा मूंह घर की तरफ़ कर दिया और पीठ स्कूल की तरफ़..और बोले अब जा..तो मैं बस जैसे ही मैं दो कदम घर की तरफ़ बढाता कि चार कदम स्कूल की तरफ़ बढ जाते. और मैं फ़टाफ़ट सीधा स्कूल में आगया.
इतनी देर मे मंगू भी क्लास मे पहुंच जाता है...मे आई कमिन..मैम?
रामप्यारी : यस यस..कमिन..व्हाट्स योर नेम?
मंगू : जी मैम..मंगू..माई नेम इज मंगू..
रामप्यारी : और तुम्हारे पिताजी का नाम?
मंगू : राक्षस....
आश्चर्य से रामप्यारी ने पूछा - कौन कहता है?
मंगू : मेरी मम्मी...
रामप्यारी : ओके..तुम्हारे पिताजी क्या करते हैं?
मंगू : जी वो मेरी मम्मी को मारते हैं.
रामप्यारी : ओह नो..इट्स वैरी बैड..वैरी बैड..आज मैं तुम्हारे घर चलूंगी..और तुम्हारे पापा को समझाऊंगी
मंगू : नही.. नही..मैम..वो बहुत खराब हैं..आपको भी मारेंगे..
रामप्यारी : नो माई..चाईल्ड...ऐसा नही होगा..रामप्यारी ताऊ का लठ्ठ साथ लेके जायेगी और फ़िर भी बात नही बनी तो महिला मोर्चा लेके जायेगी. नाऊ राईट डाऊन योर होम वर्क...टू... टू द पावर थर्टी ..साल्व करके लायेंगे अगली बार सब. ओके...और पिरीयड खत्म होने की घंटी बज गई.
नोट : जिन पालकों को अपने बच्चों का एडमिशन रामप्यारी की क्लास मे करवाना हो वो बच्चों का फ़ोटो बायोडाटा सहित भेजे. सीट खाली रहने तक ही एडमिशन दिया जायेगा.
मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
Taau,
ReplyDeleteA very interesting class!!
vah.. Naina bitiya bhi aa gayi race me.. :)
ReplyDeletebadhiya hai..
बहुत ही शानदार क्लास.. रामप्यारी मज़ा आ गया..
ReplyDeleteमान गये ताऊ आपके दिमाग को!
ReplyDeleteझूठी-मूठी क्लास लगा कर अन्त में
सभी पुरुषों को बढ़िया सीख दे गये।
मान गये ताऊ आपके दिमाग को!
ReplyDeleteझूठी-मूठी क्लास लगा कर अन्त में
सभी पुरुषों को बढ़िया सीख दे गये।
ताऊ क्या क्लास लगा दी आपने.. आदि तो बहुत होशियार हो रहा है.. कभी बॉड़ी दिखाता है, कभी डांस करता है.. और न मानो उसकी बात तो आऊट कर देता है.. समझ नहीं आ रहा चक्कर क्या है... आज पता चला बबुआ रामप्यारी कि क्लास से सीख कर आता है..:)
ReplyDeleteअच्छा लगा..
ताऊ या तो बतला दे अक
ReplyDeleteस्कूल सरकारी है या
असरकारी (प्राइवेट पब्लिक)
कितनी सीटें खाली हैं
कितनी गरीबों के लिए आरक्षित
भूमि कहां से हड़पी है
स्कूल के लिए।
फीस कितनी रखी है
बच्चों के मां बाप के लिए
पगार कितनी देते हो
बच्चों की टीचर को।
टैक्स काटते हो
या बचाते हो सरकार से
पढ़ाते हो खुद भी
या प्रिंसीपल या मैनेजर या
खजांची की पोस्ट पर कब्जा
कर राख्या सै।
अक अपनी मूर्ति कब लगवा रहे हो
अस्कूल के मैदान में।
महिला मोर्चा लेके जायेगी. अरी राम प्यारी तेरा दिमाग खराब हो गया है? खुद का बिल्ला तो मिला नही दुसरो के बसे बसाये घर बरबाद करेगी...? यह नये नये फ़ेशन कर के? बच्चो को सीधी तरह बिगाड वरना हेरी कई दिनो से शिकार पर नही गया, देख ले हेरी से मुकाबला करेगी ?
ReplyDeleteबच्चे यह सब मोर्चे वालिया खतरनाक होती है इन के चक्कर मै मत पडना, वरना ना घ्रर की रहेगी ना घाट की,ओर घर की बात घर के बडो के संग बे कर निपटा यह शिक्षा दे बच्चो को..
चल दो बच्चो को मुफ़्त मै दखिला दे दे, ओर इतना पढा कि तेरे ताऊ का नाम खुब रोशन करे
अब तो मैं भी सोचता हूँ एडमिशन ले लूं. उम्र की कोई लिमिट है क्या?
ReplyDeletebahut hi pyaari class hai ....maza aa gaya dekhar our padhakar ............sundar
ReplyDeleteबहुत बढ़िया क्लास है यह तो :)
ReplyDeleteअति सुन्दर क्लास!
ReplyDeleteरामप्यारी मैम को प्रणाम. हमको भी भर्ती करो जी.
ReplyDeleteरामप्यारी मैम को प्रणाम. हमको भी भर्ती करो जी.
ReplyDeleteताऊ खेल खेल मे बढिया सीख दे दी रामप्यारी ने. बहुत रोचक और मनोरंजक और शिक्षादायक पोस्ट कहुंगा.
ReplyDeleteताऊ खेल खेल मे बढिया सीख दे दी रामप्यारी ने. बहुत रोचक और मनोरंजक और शिक्षादायक पोस्ट कहुंगा.
ReplyDeleteरामप्यारी को रामराम. बहुत लाजवाब पोस्ट आज तो. आपकी क्लास की फ़ीस क्या है? हम भी सोच रहे हैं, बच्चे को आपकी क्लास मे भर्ती करवा ही दें. शायद आदमी बन के आजाये.
ReplyDeleteलगता है शुक्रवार का दिन अब रामप्यारी और बच्चों के नाम होगया?:)
ReplyDeleteबहुत शानदार प्रयास है ताऊजी.
लगता है शुक्रवार का दिन अब रामप्यारी और बच्चों के नाम होगया?:)
ReplyDeleteबहुत शानदार प्रयास है ताऊजी.
bahut lajavab class.
ReplyDeletebahut lajavab class.
ReplyDeleteरामप्यारी मैडम नमस्कार. हमको फ़ीस बताओ फ़िर हम भी भर्ती होजाये.
ReplyDeleteताउ,
ReplyDeleteरामप्यारी क्लास मे बच्चो की सख्याँ बढ गयी है, मुबारक हो
ताउ,
ReplyDeleteरामप्यारी क्लास मे बच्चो की सख्याँ बढ गयी है, मुबारक हो
अरे माताजी रामप्यारी जी...अरे रे...मैडम रामप्यारी जी नमस्ते...अब आप महिला मोर्चा भी निक्लवाने का काम करेंगी?
ReplyDeleteइस काम मे बहुत कमाई है. मैं कहूं वहां वहां मोर्चा निकलवा देना. तगडे पैसे मिलेंगे. आधे आधे बांट लेंगें.:)
अरे माताजी रामप्यारी जी...अरे रे...मैडम रामप्यारी जी नमस्ते...अब आप महिला मोर्चा भी निक्लवाने का काम करेंगी?
ReplyDeleteइस काम मे बहुत कमाई है. मैं कहूं वहां वहां मोर्चा निकलवा देना. तगडे पैसे मिलेंगे. आधे आधे बांट लेंगें.:)
अरे माताजी रामप्यारी जी...अरे रे...मैडम रामप्यारी जी नमस्ते...अब आप महिला मोर्चा भी निक्लवाने का काम करेंगी?
ReplyDeleteइस काम मे बहुत कमाई है. मैं कहूं वहां वहां मोर्चा निकलवा देना. तगडे पैसे मिलेंगे. आधे आधे बांट लेंगें.:)
वाह !!! क्या शानदार क्लास है रामप्यारी मौसी का.......
ReplyDeleteघर की तरफ मुंह करके स्कूल जाने वाला आइडिया जबरदस्त है.....मजा आ गया...
ha ha ha ha ha ha raampyari ji, kaun si age tk ke bcche aap ki class mey admision le skte hain....."hm bhi agar bcche hote.......ha ha"
ReplyDeletebye
ये तो राम प्यारी बढ़िया सीख देने लग गई मगर इतना ट्फ प्रश्न गणित मे?
ReplyDeleteबिटिया नैना को क्लास में देखकर अच्छा लगा.
आदि और लवि की नई दोस्त!!
बहुत बढ़िया क्लास
ReplyDeletenice
ReplyDeleteइस स्कूल में मन्नै भी भर ल्यो जी।
ReplyDeleteबहुत सुंदर चल रही है क्लास।
ReplyDelete-Zakir Ali ‘Rajnish’
{ Secretary-TSALIIM & SBAI }
ताऊ! मनै तो थारी या रोज रोज री प्रसिद्धि री बात सु डर सतावण लाग्यो है, ताऊ थने नै, थारा ब्लोग ने कुणरी नजर नही लग जावे ? तू तो अबे एक काम कर आशिष भाई ने बोल ने थारे गला मा ने थारे ब्लोग मे निम्बु मीर्ची लटका दे। नही तो भुत प्रेत थने जीवण नही देला।
ReplyDeleteराम प्यारी थारी कक्षा तो मजेदार से।
आभार/मगलभावनाओ के सहीत
HEY PRABHU YAH TERAPANTH
MUMBAI-TIGER
हे प्रभू यह तेरापन्थ
मुम्बई टाईगर
**रामप्यारी तुम्हारी क्लास सप्ताह में दो बार होनी चाहिये.इतनी अच्छी क्लास जो ले रही हो.
ReplyDelete***नैना भी क्लास में आ गयी अच्छा हुआ.लविज़ा को नयी सहेली मिल गयी.
अब क्लास में खूब बातें करना!
**रामप्यारी तुम्हारी क्लास सप्ताह में दो बार होनी चाहिये.इतनी अच्छी क्लास जो ले रही हो.
ReplyDelete***नैना भी क्लास में आ गयी अच्छा हुआ.लविज़ा को नयी सहेली मिल गयी.
अब क्लास में खूब बातें करना!
जिस स्कूल में रामप्यारी जैसी टीचर हो तो वहाँ का कोई भी बच्चा फेल हो ही नहीं सकता....सब के सब बिना पढे पास:)
ReplyDeleteक्या बात है... राम प्यारी का स्कूल तो बढ़िया चल रहा है...
ReplyDeleteरामप्यारी
कभी-कभी हमें भी टूशन दे दिया करो...
मीत
मेरा अच्छा बच्छा है मेरा ताऊ,
ReplyDeleteकहना माना हे प्रभु का
लगा दिया निम्बु-मिर्च ताऊ डॉट पर
अब बुरी नजर वाला
तेरा मुह काला।
स्वामी समिरानन्दजी ने फुका मन्त्र,
लगा दिया ताऊने तन्त्र
आभार/मगलभावनाओ के सहीत
HEY PRABHU YAH TERAPANTH
MUMBAI-TIGER
वाह जी वाह आज तो नैना का भी दाखिला हो गया, रामप्यारी की क्लास में। बस फीस थोडी कम लेना जी। बहुत खुश है नैना। आज तो नैना अपनी पसंद का बैग भी ले आई है। शुक्रिया।
ReplyDeleteTaau.. 10 mahine ke bachche ka bhi admission chal raha hai kya?? batayiye to main apne bete(bhaiya ka beta) ka Biodata bhejta hun.. :)
ReplyDeleteरामप्यारी के स्कूल में कोई और पोस्ट है क्या ?
ReplyDeleteलगता है लवी बहुत कुछ सीख रही है रामप्यारी मैम की क्लास में.
ReplyDelete.... लवी तो कल अपनी मम्मी से जिद करके स्कूल जाने के लिए एक साइकिल भी ले आयी है.
ओए राम प्यारी तेरी महिला मोर्चा वाली गई क्या ? तो सुन अब सारे बच्चो को पास कर दे १००% ना० दे कर ओर पलटू को तो ३००% ही दे दे, वर्ना अब हम भी मर्द मोर्चा ले कर आये गे ओर हमारा लिडर होगा ताऊ, ओर अगर यह ताउ लिडर नही बना तो ताई को महिला मोर्चा की लिडर बन देगे.
ReplyDeleteओर सुन राम प्यारी तु यह बात इस ताऊ को मत बताईयो, तुझे दो मोटे मोटे चुहे ईनाम मै मिलेगे.
TAAUJI KAL KI PAHELI KA INTEJAAR HAI, PAR KYAA KARUN MERA SHOW SUBAH 10 SE EK BAJE TAK RAHTAA HAI ISLIYE DER HO JAATI HAI , DERI KE LIYE KHSHMAA !!
ReplyDeleteप्यारी ने सब बच्चों को पता किया तो उनके माँ बाप का क्या होगा............. बच के रहना भाई...
ReplyDeleteहमें भी इस क्लास में भर्ती होना है......
ReplyDeleteअरे ताऊ,
ReplyDeleteतमाम हिन्दुस्तान के स्कूलों में आजकल आपकी रामप्यारी ही तो पढ़ा रही है भाई, अलग से एड्मीशन की क्या ज़रूरत है ? वैसे तो कान के नीचे दो इनीशियल एड्वाण्टेज यदि हिन्द की व्यवस्था पर दे दिए जाएँ तो शायद आपकी रामप्यारी को बच्चों को पढ़ाने की ज़रूरत ही ना पड़े। हा हा ! एम आय रोन्ग ?
mujhe rampyaree ke school me jaana hai.
ReplyDeleteताऊ जी ऐसी क्लास रोज नहीं तो कम से कम हफ्ते में एक बार तो लगनी ही चाहिए .
ReplyDeleteताऊ जी माफ़ी चाहूँगा पिछली टिप्पणी गलती से यहाँ पोस्ट हो गई है कृपया हटा दें .
ReplyDeleterampyari bahut hi achhi class rahi aaj ki,koi seat khali ho hume bhi admission chahiye.
ReplyDeleteबाप रे बाप
ReplyDeleteरामप्यारी इत्ती सारी एपलीकेशन [टिप्पणियाँ]
वोभी पिताओं / माताओं / बहनों के आवेदन
इब क्या होगा रामप्यारी जी
इब्ब तो तैं नोटिस लगा दे कै ब्लॉगर आवेदन नै करें
लगता है ताऊ मेरा स्कूल बंद करके ही रहोगे ......
ReplyDelete