प्रिय भाईयो और बहणों, भतीजों और भतीजियों आप सबको घणी रामराम.
कल की ताऊ पहेली – 30 का सही जवाब है . सोमनाथ मंदिर (गुजरात) जिसके बारे में कल सोमवार की ताऊ साप्ताहिक पत्रिका मे विस्तार से बता रही हैं सु अल्पना वर्मा.
अब बात करें ताऊ पहेली – 30 के परिणामों की. आज के प्रथम विजेता रहे हैं श्री मुरारी पारीक दुसरे विजेता हैं श्री महावीर बी. सेमलानी ( हे प्रभु ये तेरा पथ ) और तीसरे स्थान पर हैं प. श्री डी. के शर्मा “वत्स”. सभी को हार्दिक बधाई.
हमारी परंपरा अनुसार अबकी बार का ताऊ के साथ कलेवा करने का आमंत्रण. दिया जारहा है आज के प्रथम विजेता श्री मुरारी पारीक को. उनको जल्द ही निमंत्रण भेजा जा रहा है. हार्दिक बधाई.
आज के प्रथम विजेता श्री मुरारी पारीक हार्दिक बधाई .पूरे १०१ अंक |
द्वितिय विजेता श्री महावीर बी. सेमलानी हार्दिक बधाई पूरे १०० अंक |
तृतिय विजेता प. श्री डी. के शर्मा “वत्स” हार्दिक बधाई पूरे ९९ अंक |
आईये अब क्रमश: आज के अन्य माननिय विजेताओं से आपको मिलवाते हैं.
woyaadein अंक ९८ |
Parul अंक ९७ |
संगीता पुरी अंक ९६ |
रंजन अंक ९५ |
seema gupta अंक ९४ |
premlatapandey अंक ९३ |
अभिषेक ओझा अंक ९२ |
रंजना [रंजू भाटिया] अंक ९१ |
मीत अंक ९० |
P.N. Subramanian अंक ८९ |
रविकांत पाण्डेय अंक ८८ |
दिलीप कवठेकर अंक ८७ |
नितिन | Nitin Vyas अंक ८६ |
संजय तिवारी ’संजू’ अंक ८५ |
राज भाटिय़ा अंक ८४ |
इसके अलावा निम्न महानुभावों ने भी इस पहेली अंक मे शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया. जिसके लिये हम उनके हृदय से आभारी हैं.
श्री सैय्यद, श्री प्रकाश गोविंद, श्री रतनसिंह शेखावत, डा.रुपचंद्र शाश्त्री, श्री आशीष खंडेलवाल, सु.पूजा उपाध्याय, श्री धीरज शाह, श्री शाश्त्री, सु महक, श्री संजय बैंगाणी, श्री भैरव, श्री सोनू, श्री भूतनाथ,
श्री भानाराम जाट, श्री दीपक तिवारी साहेब, श्री अनिल, सु. निर्मला कपिला, श्री कुश, श्री ज्ञानदत्त पांडे,
श्री काजलकुमार, श्री दिगम्बर नासवा, डा. मनोज मिश्रा, श्री गौतम राजरिशी, सु.वंदना अवस्थी दुबे, सु शेफ़ाली पांडे, श्री सुशीलकुमार छोंक्कर और श्री सुनील डोगरा “जालिम”
आप सभी का तहेदिल से आभार.
हाय…गुड मोर्निंग एवरी बडी…आई एम रामप्यारी…
हां तो कल के मेरे सवाल पर गच्चा खा गये ना आप लोग. आपने क्या समझा था कि रामप्यारी फ़ोकट मे नम्बर देदेगी? कल रामप्यारी की क्लास मे दिये होमवर्क की कापी मारने चले थे? आशीष अंकल आप फ़ेल होगये. आपने जो जवाब दिया है वो वाकई साईंटिफ़िक केल्क्युलेटर पर एक सैकिंड का काम है. पर रामप्यारी का दिमाग भी कोई कम नही है.
सही जवाब आप लोगों के लिये समीर अंकल ने बहुत तरीके से और शुद्ध हिंदी मे बना कर भेजा है जिसे आप लोग समझ लें और आगे से रामप्यारी के सवाल को ध्यान से पढा करें.
और जिसको भी ऐतराज हो वो फ़ीस जमा करवा कर अपनी कापियां रिचेक करवा सकता है पर जवाब तो उपर जो दिया गया है वही सही है. कुछ सिखिये रामप्यारी से. इतना भयानक मैथ्स रामप्यारी के अलावा आपको कौन सिखलायेगा?
सबसे पहले जवाब नितिन अंकल का..बहुत बहुत बधाई अंकल..फ़िर रंजन अंकल आये बिल्कुल चकाचक सही जवाब के साथ. पर अंकल आदि के होमवर्क मे ये जवाब मत लगा देना..दोनों मे हल्का सा फ़र्क है..पर आप तो चेंपियन हो ..गल्ती थोडे ही करेंगे?
फ़िर अभिषेक ओझा अंकल..व अंकल आप तो मैथ्स मे रामप्यारी को भी सिखला सकते हो..लो अब गलत को सही जवाब बनाकर आगये वोयादें अंकल..सारी भैया…असल मे आपने इस तरफ़ सबका ध्यान खींचा…और फ़िर रविकांत अंकल और आखिर में संजय तिवारी “संजू” अंकल ने सही जवाब दिया.
और एक बात देखी आपने? आप कहोगे कि रामप्यारी तेरी एक भी आंटी या दीदी ने सही जवाब नही दिया? अरे तो ऐसी बात नही है..कल दीदीयों और आंटियों को काम ज्यादा था…बच्चों की स्कूल खुल रहे हैं ना? इसलिये वो समय नही निकाल पाई वर्ना तो वो चुटकी बजाते सही जवाब देदेती. अगली बार देख लेना.
आप सबको पूरे तीस तीस नम्बर दिये गये हैं. यानि आप सबके खाते मे रामप्यारी ने तीस तीस नम्बर जमा करवा दिये हैं. अब रामप्यारी की तरफ़ से रामराम…अगले शनीवार फ़िर मिलेंगें. तब तक के लिये नमस्ते ..और हां आपका कल से शुरु होने वाला सप्ताह शुभ हो.
अच्छा अब नमस्ते. कल सोमवार को ताऊ साप्ताहिक पत्रिका मे आपसे पुन: भेंट होगी.
सभी प्रतिभागियों को इस प्रतियोगिता मे हमारा उत्साह वर्धन करने के लिये हार्दिक धन्यवाद.
ताऊ पहेली – 28 का आयोजन एवम संचालन ताऊ रामपुरिया और सुश्री अल्पना वर्मा ने किया.
संपादक मंडल :-
मुख्य संपादक : ताऊ रामपुरिया
वरिष्ठ संपादक : समीर लाल "समीर"
विशेष संपादक : अल्पना वर्मा
संपादक (तकनीकी) : आशीष खण्डेलवाल
संपादक (प्रबंधन) : Seema Gupta
संस्कृति संपादक : विनीता यशश्वी
सहायक संपादक : मिस. रामप्यारी, बीनू फ़िरंगी एवम हीरामन
स्तंभकार : प्रेमलता एम. सेमलानी ( नारीलोक)
विजेताओं को बहुत बधाई...
ReplyDeleteरामप्यारी आगे से आसान सवाल पूछा कर :)
मुरारी पारिक और अन्य विजेताओं को बधाई.
ReplyDeleteमुरारी पारीक और दूसरे सभी ब्विजेताओं को बहुत बहुत बहुत बधाई.
ReplyDeleteचका चक.. समीर भाई ने भी टेबल बनाया एक ठो हम भी बना डाले थे पर.. अच्छा है..
ReplyDeleteविजेताओं को बहुत बहुत बधाई राम प्यारी को भी बहुत बहुत प्यार आभार्
ReplyDeleteसभी विजेताओं को बधाई!!
ReplyDeletejeetne vaalon को badhaai............. हमसे तो galti हो गयी इस बार, ये तो dekhi huyee जगह थी, फिर भी chook हो गयी........
ReplyDeleteताऊ पहेली – 30 के सभी विजेताओं को बधाई।
ReplyDeleteताऊ और उसकी टीम को भन्यवाद!
मुरारी पारिक और अन्य विजेताओं को बधाई, ताऊ जी हम ने तो जबाब ही नही दिया, फ़िर हमे को इन विजेतओ की लिस्ट मे जगह दे रहे है... भाई हम हिस्सा जरुर लेगे , लेकिन जबाब नही देगे, अगर देगे तो गलत मलत, कारण ....?
ReplyDeleteरामप्यारी तू सवाल पर सवाल पूछती है ..तो मेरे जैसी बहिनें क्या करेंगी बता ?
ReplyDeleteविजेता भाई को बधाई
ReplyDeleteसभी विजेताओं को बहुत सारी बधाई.....
ReplyDeleteरामप्यारी तेरे सै जीतना बोहत मुश्किल दिखै! तेरी पहेली खातर लगै म्हानै बी कडी तै कोचिंग लेणी ही पडेगी!!!
मुरारी पारिक और अन्य SABHEE विजेताओं को बधाई.
ReplyDeletesabhi vijetaon ko ghani badhai.
ReplyDeleteसभी विजेताओं को घणी बधाई.....रामप्यारी को धन्यवाद.....अब रामप्यारी की गुड मॉर्निंग कुछ इस अंदाज़ में होगी.....
ReplyDeleteहाय आंटीज, अंकल्स, दीदी एंड भैया लोग.. वैरी सवीट एंड समाईली गुड मोर्निंग फ़्रोम मिस रामप्यारी…
लेकिन रामप्यारी एक बात बता ये जवाब कौन सी शुद्ध हिंदी में है, अपने तो पल्ले नहीं पड़ी...... :-)
साभार
हमसफ़र यादों का.......
मुरारी पारीक एवं अन्य विजेताओं को बधाई!
ReplyDeleteसभी विजेताओं को बधाई
ReplyDeleteमुरारी पारीक जी सहित सभी विजेताओं को बधाई और रामप्यारी को विषेष बधाई.
ReplyDeleteमुरारी पारीक जी सहित सभी विजेताओं को बधाई और रामप्यारी को विषेष बधाई.
ReplyDeletebahut badhai sabhi ko
ReplyDeleteरामप्य्रारी जी आज तो आपने आंखे खोल दी. यानि केल्क्युलेटर के भरोसे रहना ठीक नही अहि, वो तो समीरजी ने टेबल बना दी वर्ना हम तो दो की घार तिस का आंसर ही सही समझते.
ReplyDeleteसभि विजेताओं को बधाई
रामप्य्रारी जी आज तो आपने आंखे खोल दी. यानि केल्क्युलेटर के भरोसे रहना ठीक नही अहि, वो तो समीरजी ने टेबल बना दी वर्ना हम तो दो की घार तिस का आंसर ही सही समझते.
ReplyDeleteसभि विजेताओं को बधाई
मुरारी पारीक जी को बहुत बधाई और आज गणित का सवाल हल करने का नया फ़ंडा सीखा..आभार रामप्यारी का.
ReplyDeleteमुरारी पारीक जी को बहुत बधाई और आज गणित का सवाल हल करने का नया फ़ंडा सीखा..आभार रामप्यारी का.
ReplyDeleteबधाई विजेताओं को.
ReplyDeleteसभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई और शुभकामनाएं.
ReplyDeleteमुरारीजी!!!!!!
ReplyDeleteगुन गुनाते रहो!!
हिन्दी ब्लोग जगत का एक मात्र चोबिस घन्टे सातो दिन चलने वाला ब्लोग ठीकाना ताऊ डॉट ईन का मिस्टी ताऊ!
भाई बडा है अच्छा लग रहा होगा जित के, मन आज पुलकित होगा आपका यह मैदान मारकर। मैरे साथ भी सेम टु सेम हुआ था, जब मै जीता था "मन पुलकित ।"
ताऊ पहेली! विजेता बनना भाई अपने आप मे बहुत ही गर्व की बात है। बधाई जी बधाई, मोहले मे पेडे बॉट आओ। थोडा पार्सल मुम्बई भी भेज देना।
हार्दिक मगलभावओ सहीत
हे प्रभु यह तेरापन्थ
मुम्बई टाईगर
हमारी बही बधाई।
ReplyDeleteमुरारी पारीक जी को मैं आपके माध्यम से ही जान सका !
ReplyDeleteउन्हें बधाई , और आपको धन्यवाद !
राम राम सबको !
बधाईयां...बधाईयां...बधाईयां !!!!
ReplyDeleteपहेली ३० के सभी विजेताओं को और प्रतिभागियों को बहुत बहुत बधाई.
ReplyDelete-मुरारी जी को प्रथम स्थान पाने पर बधाईयाँ आप तो रेडियो जोकि हैं..तो आप के ताऊ से साक्षात्कार में आप के कार्यक्रम की एक झलक पॉडकास्ट में जरुर होनी चाहिये.
यह निवेदन है.
-और रामप्यारी जी ये जवाब तो मुझे क्रिसमस ट्री की तस्वीर लग रही है!
-लेकिन क्या बढ़िया सवाल पूछा था! मान गए रामप्यारी तुम्हें !!!!
मुरारी दांगोरिया,
ReplyDeleteबोर भाल पालूं आपुनी जिकिले बुली ....!!
प्यारे ताऊ,
ReplyDeleteहमारी और हमारी रामप्यारी की तरफ़ से सभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई।
सबों को बधाई !!
ReplyDeleteइस बार की मेरिट लिस्ट नहीं दिख रही? वैसे तो हम हर बार लेट हुए हैं पर फिर भी :)
ReplyDelete@ श्री अभिषेक ओझा - मेरिट लिस्ट की पोस्ट अगले सप्ताह मे अंक २१ से ३० की अलग और शुरु से अंत तक अलग ..जल्द ही तैयार होते ही एक पोस्ट द्वारा प्रकाशित की जायेगी.
ReplyDelete-आयोजक गण
मुरारी पारिक जी और अन्य विजेताओं को बधाई.
ReplyDeleteregards
धन्यवाद सभी का और सच पूछो तो बहुत खुश हूँ आज !!एक बार फिर धन्यवाद !!
ReplyDeleteइतने बधाइयां पाकर ख़ुशी का तो ठिकाना ही नहीं है !!! मुझे लगा की पहली टिपण्णी मैं सभी का आभार करना अधूरा रह गया ! इसलिए दूसरी टिपण्णी मैं आप सभी का बड़ा वाला धन्यवाद!!
ReplyDeleteजो जीते उन सिकन्दरों को बधाई. शेष भी निराश न हो....अगला अंक भी तो आएगा :)
ReplyDeleteDear Taauji, code mil gayen hain !! dhanyawaad
ReplyDeleteसमस्त सिकंदरों
ReplyDeleteऔर
वेटिंग सिकंदरों
सभी को बधाई
और
ताऊ को
राम राम महाराम।
आपकी रामप्यारी बहुत स्वीट है !
ReplyDeleteबहुत बहुत बधाई सारे विजेताओं को!
ReplyDeleteपारीक जी को बहुत बहुत बधाई....हम को कुछ काम पड़ गया वरना ये ईनाम हमारा था...
ReplyDeleteनीरज
सभी विजेताओं को बधाई...
ReplyDeleteमीत