कल की ताऊ पहेली – २६ का सही जवाब है पांडव गुफ़ाएं गोवा. जिसके बारे में कल सोमवार की ताऊ साप्ताहिक पत्रिका मे विस्तार से बता रही हैं सु अल्पना वर्मा.
अब बात करें ताऊ पहेली – २६ के परिणामों की. आज के प्रथम विजेता रहे हैं श्री योगेश समदर्शी , दुसरे विजेता हैं श्री प. डी.के. शर्मा “वत्स” और तीसरे स्थान पर हैं सुश्री सीमा गुप्ता. सभी को हार्दिक बधाई
जैसा कि आप जनते हैं ताऊ के साथ जो विजेता कलेवा कर चुके हैं या कर रहे हैं, उनके बाद वाले किसी भी विजेता को हम कलेवा करने का निमंत्रण भिजवाया करते हैं. तो इस बार भी हम उसी परंपरा अनुसार निमंत्रण भिजवा रहे हैं सुश्री अल्का राय और सुश्री प्रियंका सिंह मान को ताऊ के साथ कलेवा करने के लिये. बधाई उनको भी.
आज के प्रथम विजेता श्री योगेश समदर्शी हार्दिक बधाईयां और आपको मिले हैं पूरे के पूरे १०१ अंक |
आज के दुसरे विजेता प. श्री डी.के.शर्मा “वत्स” हार्दिक बधाईयां और आपको मिले हैं पूरे १०० अंक. |
आज की तृतिय विजेता हैं सुश्री सीमा गुप्ता हार्दिक बधाईयां और आपको मिले हैं हैं पूरे ९९ अंक. |
आईये अब क्रमश: आज के अन्य विजेताओं से आपको मिलवाते हैं.
रविकांत पाण्डेय अंक ९८ |
प्रकाश गोविन्द अंक ९७ |
Alka Ray अंक ९६ |
Priyanka Singh Mann अंक ९५ |
Ashish Khandelwal अंक ९४ |
मीत अंक ९३ |
अविनाश वाचस्पति अंक ९२ |
रंजन अंक ९१ |
अजय कुमार झा अंक ९० |
नितिन व्यास अंक ८९ |
मुसाफिर जाट अंक ८८ |
woyaadein अंक ८७ |
poemsnpuja अंक ८६ |
अभिन्न अंक ८५ |
दिलीप कवठेकर अंक ८४ |
●๋• सैयद | Syed ●๋• अंक ५० |
अभिषेक ओझा अंक ५० |
HEY PRABHU YEH TERA PATH अंक ५० |
संजय तिवारी ’संजू’ अंक ५० |
Anil अंक ५० |
श्री क्षत्रिय, श्री भैरव, श्री सोनु, श्री दीपक तिवारी साहब, श्री भानाराम जाट, श्री सही, श्री हरी,
श्री धीरज शाह, श्री जितेंद्र, सुश्री रंजना [रंजू भाटिया], श्री अनिल पूसदकर, श्री नीरज गोस्वामी,
सुश्री शेफ़ाली पांडे, श्री अरविंद, श्री शाश्त्रीजी, डा.रुपचंद्र शाश्त्री “मयंक”, श्री योगिंद्र मोदगिल और
श्री सुशील छोंक्कर.
आप सभी का हार्दिक आभार.
हाय…आई एम रामप्यारी…गुड आफ़्टर नून….मेरे सवाल का सही जवाब तो आपको पता चल ही गया है. यानि पांडू महाराज पिता थे और माद्री से नकुल और सहदेव और माता कुंती से बाकी के पांडव पैदा हुये थे. बाकी अन्य पौराणिक कहानियां तो आपने कल टिपणियों मे पढ ही ली होंगी..
वैसे आजकल टिपणिकार भी काफ़ी समझदार हो गये हैं…आखिर हों भी क्यों ना? रामप्यारी की क्लास मे जो पढते हैं…पढते..रहिये..पढते रहिये…आखिर एक रोज आप भी रामप्यारी की तरह ज्ञानी हो जायेंगे.
तो आज सबसे पहले सही जवाब आया रविकांत पांडे अंकल का….फ़िर आये योगेश समदर्शी अंकल..उसके बाद सही जवाब के साथ आई सीमा आंटी…फ़िर आये नितिन अंकल..हाय अंकल…निशू कैसी है?
और फ़िर आज तो लावण्या आंटी भी आई..बिल्कुल विस्तारपुर्वक जवाब लेके. जिनको ज्यादा जानना हो वो लावण्या आंटी की टिपणी पढ लें.
फ़िर आये अजय कुमार झा अंकल…फ़िर नितिशराज अंकल …फ़िर आये अपने वकील साहब अंकल..यानि दिनेशराय द्विवेदी अंकल…आप सबके सही जवाब..
अब आई प्रिती बर्तवाल आंटी…फ़िर आये संजय बैंगाणी अंकल..ये लो अंकल सम्भालो अपनी टिपणी..मैने संभालकर रख थी..अब चाकलेट तो भिजवा दो.:)
फ़िर आये पंडितजी…यानि वही प. डी.के. शर्मा “वत्स” अंकल…फ़िर मीत अंकल…प्रकाश गोविंद अंकल…
और फ़िर आये अपने डाक्टर मनोज मिश्र अंकल..
और फ़िर बिल्कुल सही जवाब दिया प्रियंका सिंह मान आंटी ने….फ़िर अल्का राय…और उसके बाद दिगम्बर नासवा अंकल का भी सही जवाब.
और अब आये राज भाटिया अंकल…ये लो अंकल सम्भालो आपके पूरे तीस नम्बर..रामप्यारी ताऊ के साथ रहकर चोरी डकैती तो कर सकती है..पर बेइमानी नही कर सकती.:)
अब आये रंजन अंकल….क्या अंकल ५ आदमियों का खानदान ही पेचिदा लग रहा है तो अगली बार जब कौरवों का सवाल आयेगा तब क्या बोलोगे?
फ़िर वो यादें अंकल…फ़िर मुसाफ़िर जाट अंकल…और अंकल आजकल कहां घूम रहे हो? दिखते ही नही हो? क्या बात है?
फ़िर संजय तिवारी “संजू” अंकल आये…फ़िर सैय्यद अंकल…फ़िर दिलिप कवठेकर अंकल आये..और हमेशा की तरह दौदते दौडते लास्ट मे आये अभिषेक ओझा अंकल…
और फ़िर आये हे प्रभु ये तेरा पथ वाले महावीर अंकल…और सबसे अंत मे आये अनिल अंकल…
आप सबको तीस तीस नम्बर दे दिये गये हैं.. अब रामप्यारी की तरफ़ से रामराम…अगले शनीवार फ़िर मिलेंगें. तब तक के लिये नमस्ते ..और हां आपका कल से शुरु होने वाला सप्ताह शुभ हो.
अच्छा अब नमस्ते. कल सोमवार को ताऊ साप्ताहिक पत्रिका मे आपसे पुन: भेंट होगी.
सभी प्रतिभागियों को इस प्रतियोगिता मे हमारा उत्साह वर्धन करने के लिये हार्दिक धन्यवाद. ताऊ पहेली – 26 का आयोजन एवम संचालन ताऊ रामपुरिया और सुश्री अल्पना वर्मा ने किया.
संपादक मंडल :-
मुख्य संपादक : ताऊ रामपुरिया
वरिष्ठ संपादक : समीर लाल "समीर"
विशेष संपादक : अल्पना वर्मा
संपादक (तकनीकी) : आशीष खण्डेलवाल
संपादक (प्रबंधन) : Seema Gupta
संस्कृति संपादक : विनीता यशश्वी
सहायक संपादक : मिस. रामप्यारी, बीनू फ़िरंगी एवम हीरामन
लो भैया फाड़ ली हमने अपनी कमीज निकर..अजी नब्बे नंबर तो आज तक नहीं आये हमारे...अभी के अभी रिपोर्ट कार्ड बप्पा को भिजवाते हैं..
ReplyDeleteतीनो ताऊ लोगों और दोनों ताऊ को हमारा बधाई सन्देश देना ..
अबके मेरिट लिस्ट में नाम आ ही गया...
घनी मजेदार रही यो पहेली..ताऊ यो गूगल में से पुछय कर..और बिल्लन का तो मैं कुछ न कुछ जरूर करूंगा...
आज तो पालटी होगी भैया..
सभी विजेताओं को हार्दिक शुभकामनाएं.....रामप्यारी तो बड़ी तेज निकली....चुपके से "सिल्वर जुबिली की गुड मॉर्निंग" को "सिल्वर जुबिली के बाद की गुड मॉर्निंग" बना दिया.....और किसी को कानों-कान खबर भी नहीं.....हा हा हा.....वैसे इस बार अपना नंबर भी लग ही गया....
ReplyDeleteसाभार
हमसफ़र यादों का.......
पहेली का जवाब देने के लिए गूगल में सर्च कर करके अपना भी "जी के" तगड़ा होता जा रहा है :-)
ReplyDeleteसभी विजेताओं को बधाई...
विजेताओं को तो बधाइयाँ ही बधाइयाँ और runners-up को भी उतनी ही बधाइयाँ .
ReplyDeleteबधाई सभी को.. और ताऊ टीम को भी.. एक और सफल आयोजन के लिये...
ReplyDeleteचलो, कुछ तो मिला.
ReplyDeleteलो ज्जी! हम फिर आधे गलत निकले।
ReplyDeleteइन पहेलियों से गूगल पर सर्च बढ़ रही है।
ताऊ जी को बधाई!
पहेली की शानदार सफल यात्रा का एक और माइलस्टोन । योगेश समदर्शी जी और अन्य विजेताओं को बधाई ।
ReplyDeleteसभी को बधाई .
ReplyDeleteसभी विजेताओं को हार्दिक शुभकामनाएं.....
ReplyDeleteइस बार तो सर्च करके भी सही नहीं बता पाया.............
ReplyDeleteपर चलो रामप्यारी का जवाब तो सही दे दिया...........
मुबारक सभी जीतने वालों को.........
ताऊ पहेली के सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई।
ReplyDeleteरामप्यारी जी,
ReplyDeleteअपना बैडलक खराब चल रहा है पहेलियों को लेकर। पिछले शनिवार को बाहर जाना पड़ गया था तो देर रात घर पहुंचे और इस बार शाम को घर लौटा तो अंधड़ के कारण बिजली गुल रही, सो भाग लेने से वंचित रह गये नहीं तो आप हमारी पहेली तोड़ु खासियत जानती ही हैं। खैर अगले शनिवार को अपना ज्ञान बढवायेंगें आपसे। तब तक के लिये राम-राम
सभी विजेताओं को बधाई!
ReplyDeleteसभी विजेताओं को घणी बधाई.......और पत्रिका के सम्पादक मंडल को भी पत्रिका के एक ओर अंक के सफल आयोजन के लिए ढेरों शुभकामनाएं।
ReplyDeleteसभी विजेताओं को हार्दिक शुभकामनाएं.....
ReplyDeleteaap sab logon ne dekha ?
ReplyDeletedekha ki nahi ?
6 number pe dekhiye 96 points.
koyi hamko congratulate bhi nahi kar raha hai.
sir aapne dekha ?
jaldi dekhiye.
सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई
ReplyDeletebahut badhai...
ReplyDeleteसभी विजेताओं को शुभकामनाएं..बहुत रोचक रही यह पहेली.
ReplyDeleteसभी विजेताओं को शुभकामनाएं..बहुत रोचक रही यह पहेली.
ReplyDeleteसभी विजेताओं को शुभकामनाएं..बहुत रोचक रही यह पहेली.
ReplyDeleteताऊ बधाई आपको और आपकी टीम को और सभी विजेताओं को.
ReplyDeletebadhai sabako.
ReplyDeletebadhai sabako.
ReplyDeleteसभी विजेताओं को हार्दिक बधाई. ताऊ बहुत शानदार पहेली आयोजन हो रहाअ है. और इस बहाने सबःइ की जानकारी भी बढ रही है.
ReplyDeleteसभी विजेताओं को हार्दिक बधाई. ताऊ बहुत शानदार पहेली आयोजन हो रहाअ है. और इस बहाने सबःइ की जानकारी भी बढ रही है.
ReplyDeleteसभी विजेताओं को हार्दिक बधाई. ताऊ बहुत शानदार पहेली आयोजन हो रहाअ है. और इस बहाने सबःइ की जानकारी भी बढ रही है.
ReplyDeleteलो जी हम तो जीते नही... पर सभी को बधाई..अगली बार तो जीतना ही है.:)
ReplyDeleteविजेताओं और सभी प्रतिभागियों को बधाई.
ReplyDeleteसभी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई !
ReplyDeleteविजेताओं को जीत मुबारक !
जो प्रतियोगी किसी कारण चूक गए उनको अगली बार के लिए अग्रिम शुभकामनाएं !
अलका तुमको तो विशेष रूप से बधाई !
तुम्हारी मेहनत को सलाम !
आदरणीय सीमा जी अब मुझे यकीन हो गया कि आप पूर्णतयः ठीक हो गयी हैं !
डबल जीत मुबारक !
कल की पत्रिका का इन्तजार है !
आज की आवाज
योगेश समदर्शी जी और अन्य विजेताओं को बधाई ....
ReplyDeleteसभी विजेताओ को बधाई।
ReplyDeleteहमने तो भाग ही नहीं लिया था. लेते तो भी नहीं बता सकते थे. विजेताओं को बधाई.
ReplyDeleteसमदर्शी जी और सभी अन्य विजेताओं को बधाई!
ReplyDeleteबहुत बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनायें सभी को!
ReplyDeleteसभी विजेताओं को हार्दिक शुभकामनाएं।
ReplyDeleteताऊ राम-राम।
अबकी बार कोई आसान सी पहेली लाना।
सभी विजेताओ को बधाई।
ReplyDeleteअब रामप्यारी टिप्पणी को यहाँ वहाँ छुपा देती है तो चिंता तो हो ही जाती है. अब राहत मिली. :) हम 30 अंक पा कर ही संतुष्ट है :)
ReplyDeleteसभी को हार्दिक बधाई ....
ReplyDeleteयोगेश जी, आपको बहुत बहुत बहुत बधाई।
ReplyDelete-Zakir Ali ‘Rajnish’
{ Secretary-TSALIIM & SBAI }
ओह्हो थोड़े से मात खा गई पर कोई बात नही इस बार से तो शुरुआत हुई थी । सभी विजेताओं को बधाई !
ReplyDeleteयहां पर दस नंबरी बने हैं
ReplyDeleteपर हमें कार के बारे में
जानकारी देने वाले
मौन
क्यों खड़े हैं
सचमुच में खरीदनी है
व्यंग्यकार के साथ
है यह मुसीबत
सब समझते हैं
व्यंग्यकार है
कार है
फिर और की क्या
दरकार है
ये लो...हम यूँ ही खंड गिरी और लोनावला में इन गुफाओं को ढूंढ रहे थे और ये निकली गोवा में...कितना अल्प ज्ञान है हमारा...बचपन में जो इंसान लास्ट बेंच पर बैठता है वो ज़िन्दगी में भी लास्ट बेंच पर ही रहता है...ये सिद्ध कर दिया है हमने...जीतने वालों याने अक्लमंद भाईयों को सलाम और हम से बौड़म लोगों को नमस्कार...अगली पहली के विजेता हम हैं...बता देते हैं...(बशर्ते उसे आप हम से पूछ कर पोस्ट करें)
ReplyDeleteनीरज