प्रिय भाईयो और बहणों, भतीजों और भतीजियों आप सबको घणी रामराम.
कल की ताऊ पहेली – २८ का सही जवाब है . नंदी हिल्स दुर्ग (कर्नाटक) जिसके बारे में कल सोमवार की ताऊ साप्ताहिक पत्रिका मे विस्तार से बता रही हैं सु अल्पना वर्मा.
इस पहेली मे मजेदार बात यह हुई कि एक साईट पर इसी चित्र को टीपू सुल्तान दुर्ग पल्लाक्क्ड भी बताया हुआ है जो कि निहायत ही गलत जवाब है.
रामप्यारी ने अपने हिंट मे बार बार पहाड दिखाये जबकि पल्लक्काड दुर्ग शहर के बीचों बीच है. अंत मे सु अल्पना वर्मा ने तो यहां तक टिपणी में हिंट दे दी कि यह केरल नही है. उन्होने बार बार रामप्यारी के हिंट देखने की सलाह भी दी.
फ़िर भी संजय तिवारी “संजू” साहब अपने सही जवाब को बदल कर गलत कर गये. और श्री प्रकाश गोविंद ने पहले सही जवाब दिया था..फ़िर गलत जवाब दिया और आखिर मे ठीक रात १० बजे सही जवाब देकर १३ वें स्थान पर आगये. बधाई सभी को
अब बात करें ताऊ पहेली – २८ के परिणामों की. आज के प्रथम विजेता रहे हैं श्री दिनेशराय द्विवेदी, दुसरी विजेता हैं सुश्री सीमा गुप्ता और तीसरे स्थान पर हैं श्री प. डी.के.शर्मा “वत्स”. सभी को हार्दिक बधाई.
जैसा कि आप जानते हैं विजेता को मिलता है ताऊ के साथ कलेवा करने का आमंत्रण. तो अबकि बार के विजेता श्री दिनेशराय द्विवेदी को जल्द ही निमंत्रण भेजा जा रहा है. उनको हार्दिक बधाई.
आईये अब क्रमश: आज के अन्य माननिय विजेताओं से आपको मिलवाते हैं.
इसके अलावा निम्न महानुभावों ने भी इस पहेली अंक मे शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया. जिसके लिये हम उनके हृदय से आभारी हैं.
सुशील कुमार छौक्कर , M.A.Sharma "सेहर" , Anil Pusadkar ,
आशीष खण्डेलवाल , लालों के लाल....इंदौरीलाल , दीपक "तिवारी साहब" ,
sonu , Bhairav , और राज भाटिय़ा , आप सभी का हार्दिक आभार.

























हाय…आई एम रामप्यारी…गुड आफ़्टर नून….मेरे सवाल का सही जवाब तो आपको पता चल ही गया है कि १२ दिन मे ३४८ किलोमीटर. मुझे खुशी तो इस बात कि है कि अबकि बार मेरे सवाल का जवाब २८ लोगों ने सही दिया है. और देंगे भी क्युं नही? जब रामप्यारी जैसी टीचर पढायेगी तो बच्चे सही जवाब तो देंगे ही ना.
हां तो सबसे पहले आये विवेक रस्तोगी अंकल…फ़िर अपने वकील साहाब अंकल …बधाई अंकल..अबकि बार तो ताऊ की सबसे कठिन पहेली भी आपने जीत ली…
फ़िर वोयादें…अंतर सोहिल अंकल…फ़िर अपने कार्टून वाले काजल अंकल भी एकदम सही जवाब के साथ आये. जीतेंद्र अंकल..संजय तिवारी “संजू” अंकल…फ़िर रंजन अंकल..और उसके बाद सीमा आंटी….और फ़िर आये पंडितजी…अरे वही अपने डी.के.शर्मा अंकल…बिल्कुल सही जवाब.
इसके बाद नितिन व्यास अंकल..फ़िर मुसाफ़िर जाट अंकल..हाय अंकल..आजकल कहां घूम रहे हो? दिखाई ही नही देते? क्या बात अहि?
फ़िर आये मीत अंकल…फ़िर अपने शाश्त्री अंकल..अरे वो ही कविता लिखने वाले खटीमा वाले डा. रुपचंद्र शाश्त्री अंकल..फ़िर प्रकाश गोविंद अंकल….फ़िर वो अपने कवि महाराज…अरे वही योगिंद्र मोदगिल अंकल…बिल्कुल सही जवाब.
फ़िर दिगंबर नासवा अंकल…दिलिप कवठेकर अंकल…और अभिषेक ओझा अंकल…रविकांत पांडे अंकल..फ़िर अजयकुमार झा अंकल…सैय्यद अंकल…हाय अंकल…लवि का अगला डांस कब दिखा रहे हैं?
बहुत अच्छा डांस करती है वो.
फ़िर शेफ़ाली पांडे आंटी…फ़िर गगन शर्मा अंकल…और उसके बाद आये नितिश राज अंकल…योगेश समदर्शी अंकल…फ़िर हे प्रभु ये तेरा पथ वाले महावीर अंकल…और सबसे आखिरी मे आये डाक्तर अंकल….कौन डाक्टर अंकल? अरे नही समझे क्या? चलो बता देती हूं….डा. मनोज मिश्र अंकल.
आप सबके खाते मे रामप्यारी ने तीस तीस नम्बर जमा करवा दिये हैं.
अब रामप्यारी की तरफ़ से रामराम…अगले शनीवार फ़िर मिलेंगें. तब तक के लिये नमस्ते ..और हां आपका कल से शुरु होने वाला सप्ताह शुभ हो.
























अच्छा अब नमस्ते. कल सोमवार को ताऊ साप्ताहिक पत्रिका मे आपसे पुन: भेंट होगी.
सभी प्रतिभागियों को इस प्रतियोगिता मे हमारा उत्साह वर्धन करने के लिये हार्दिक धन्यवाद.
ताऊ पहेली – 28 का आयोजन एवम संचालन ताऊ रामपुरिया और सुश्री अल्पना वर्मा ने किया.
संपादक मंडल :-
मुख्य संपादक : ताऊ रामपुरिया
वरिष्ठ संपादक : समीर लाल "समीर"
विशेष संपादक : अल्पना वर्मा
संपादक (तकनीकी) : आशीष खण्डेलवाल
संपादक (प्रबंधन) : Seema Gupta
संस्कृति संपादक : विनीता यशश्वी
सहायक संपादक : मिस. रामप्यारी, बीनू फ़िरंगी एवम हीरामन