प्रिय बहणों और भाईयों, भतिजो और भतीजियों सबको शनीवार सबेरे की घणी राम राम.
यह कौन सी जगह है?
अब रामप्यारी का विशेष बोनस सवाल : - ३० अंक के लिये.
इस अंक के आयोजक हैं ताऊ रामपुरिया और सु,अल्पना वर्मा
मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
ताऊ पहेली अंक 36 में मैं ताऊ रामपुरिया, सह आयोजक सु. अल्पना वर्मा के साथ आपका हार्दिक स्वागत करता हूं. क्ल्यु हमेशा की तरह रामप्यारी के ब्लाग से मिलेंगे. रामप्यारी के ब्लाग पर पहला क्ल्यु 11:30 बजे और दुसरा 2:30 बजे मिलेगा. रामप्यारी का जवाब अलग टिपणी में देवें. तो आईये अब आज की पहेली की तरफ़ चलते हैं.
अब रामप्यारी का विशेष बोनस सवाल : - ३० अंक के लिये.
हाय एवरी बडी..वैरी गुड मार्निंग... . |
इस अंक के आयोजक हैं ताऊ रामपुरिया और सु,अल्पना वर्मा
नोट : यह पहेली प्रतियोगिता पुर्णत:मनोरंजन, शिक्षा और ज्ञानवर्धन के लिये है. इसमे किसी भी तरह के नगद या अन्य तरह के पुरुस्कार नही दिये जाते हैं. सिर्फ़ सोहाद्र और उत्साह वर्धन के लिये प्रमाणपत्र एवम उपाधियां दी जाती हैं.किसी भी तरह की विवादास्पद परिस्थितियों मे आयोजकों और ताऊ साप्ताहिक पत्रिका के संपादक मंडल का फ़ैसला ही अंतिम फ़ैसला होगा.
मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
नोट : – ताऊजी डाट काम पर हर शाम 6:00 बजे नई पहेली प्रकाशित होती हैं. यहा से जाये।
Mumbai's Shree Siddhivinayak Ganapati Temple
ReplyDeleteMumbai's Shree Siddhivinayak Ganapati Temple
ReplyDeleteहिंदी में :
ReplyDeleteश्री सिद्धि विनायक मंदिर मुंबई का
रामप्यारी का भी जवाब ::
ReplyDeleteमगर तो पानी में ही न रहेगा मतलब जल में
:)
रामप्यारी का भी जवाब ::
ReplyDeleteमगर तो पानी में ही न रहेगा मतलब जल में
:)
रामप्यारी, मगर पानी में रहता है। ताऊ का प्रश्न तो बड़ा कथिन है इस बार.
ReplyDeleteअपनी मांद में..जंगल में. रामप्यारी!
ReplyDeleteसिद्धिविनायक मंदिर, मुम्बई
ReplyDeleteहर बार मन्ने ने ही सही जवाब देना पडेगा के? हर बार जीतना भी अच्छा नही लगता जी शर्म आती है। वैसे मुझे इसका जवाब पता ..........
ReplyDeleteनही है :) लागे वैसे मंदिर सा है।
Siddhivinayak Temple located in Prabhadevi, Mumbai
ReplyDeleteये जगह तो पता होने पर बतायेंगे. जगह अच्छी है. रामप्यारी का भोजन यहां प्रचुर मात्रा मे मिलता है.
ReplyDeleteरामप्यारी शेर अभी तो सर्कश के पिंजडों मे पाये जाते हैं. जंगल तो इंसान ने कब्जा कर लिया. इसलिये शेर जंगल मे नही रहते.
ReplyDeleteये बिल्डिंग कोई अस्पताल या होटल भी हो सकती है. अभी गूगल बाबा को फ़ोनियाते हैं.
ReplyDeleteशेर जंगल मे रहता है. और कहां रहेगा रामप्यारी?
ReplyDeleteशेर जंगल मे रहता है. और कहां रहेगा रामप्यारी?
ReplyDeleteशेर जंगल का राजा है..मगर रहता कहां है?
ReplyDelete" शेर जंगल में ही रहता है रानी और कहां रहेगा?????"
bye
राम की प्यारी रामप्यारीजी अब शाम को मिलेंगे फ़िल्हाल आफ़िस के लिये देर हो रही है. जवाब आकर देंगे.
ReplyDeleteअभी तो नही पता।
ReplyDeleteक्ल्यू के बाद बतायेंगे।
रामप्यारी जी,
ReplyDeleteशेर जंगल का राजा है ठीक है।
लेकिन मगर तो पानी में ही रहता है। (-:
बैंगलोर का इस्कान मंदिर
ReplyDeleteमुंबई का सिद्धिविनायक मंदिर है ये।
ReplyDeleteश्री सिद्धिविनायक मन्दिर
ReplyDeletekoi jain temple jaisa ....Taau ji n Raampyari filhaal Raam raam n Good morning hai ji !!!
ReplyDeleteजंगल का राजा शेर है पर मगर पानी में रहता है .
ReplyDeleteमहेंद्र मिश्र
जबलपुर
ये ताज होटल का फोटो है
ReplyDeleteजहां पर बाकी राजा रहते हैं रामप्यारी
ReplyDeleteशेरनी के दिल में भी रह सकता है
ReplyDeleteजब राजा है तो
ReplyDeleteजहां दिल करेगा
वहीं रहेगा।
रामप्यारी,शेर तो जंगल का राजा जरूर है "मगर"(मगरमच्छ) रहता पानी(नदी,झील,तालाब इत्यादि)में है।
ReplyDeleteहैदराबाद
ReplyDeleteया
अहमदाबाद
गाजियाबाद और साहिबाबाद
नहीं है
पक्का श्योर।
रामप्यारीजी, शेर का तो पता नही पर बाघ कान्हा किसली के पार्क मे भी आजकल पाये जाते हैं.
ReplyDeleteशेरों का जंगल से मनुष्य ने राज छीन लिया और उसे बंदी बना कर चिडिया घरों और पार्कों मे कैद कर दिया.
ReplyDeleteरामप्यारी मैम एक सुधार और करिये कि अब शेर की सत्ता जंगल से खत्म हो चुकी है और जंगल पर अब आदमी का राज हो गया है.
ReplyDeleteये ट्रिनिटी होटल है।
ReplyDeleteरामप्यारी का सवाल सही नही है. यह पूछा जाना चाहिये था कि शेर इन्सान से युद्ध हारने के बाद कहां रहता है?
ReplyDeleteरामप्यारी का सवाल सही नही है. यह पूछा जाना चाहिये था कि शेर इन्सान से युद्ध हारने के बाद कहां रहता है?
ReplyDeleteरामप्यारी का सवाल सही नही है. यह पूछा जाना चाहिये था कि शेर इन्सान से युद्ध हारने के बाद कहां रहता है?
ReplyDeleteशेर आजकल आदमी की करणी का फ़ल भोग रहा है और पिंजरों मे रहता है.
ReplyDeleteसिद्धि विनायक.
ReplyDeleteऔर एक शेर को तो आप जानते हैं की पुणे में रहता है और आजकल सैर पर है :) बाकीयों को इंसान रहने दे तब न.
ReplyDeleteयह तो सिद्धी-विनायक मन्दीर, मुम्बई लग रहा है.
ReplyDeleteशेर जंगल का राजा था. अब पृथ्वी पर नहीं पाया जाता. इंसान नामक असुर ने उसे खत्म कर दिया.
ReplyDeleteमगर तो पानी में रहता है...कभी कभी जमीन पर भी आ जाता है :)
ReplyDeletesiddhivinayak temple prabhadevi mumbai
ReplyDeleteशेर जगल का राजा है मगर रहता कहा ?
ReplyDeleteमेरी जेब मे
मुम्बई टाईगर
आरी रामप्यारी शेर कहीं का भी रजा क्यों न हो...?
ReplyDeleteलेकिन मगर तो पानी में रहता है....
क्यों कैसी कही...
मीत
शेर जगल का राजा है मगर रहता कहा ?
ReplyDeleteराम प्यारी-तेरे घर के पिछवाडॆ मे.....
मुम्बई टाईगर
अरे सर! यह तो हमारा सिद्धिविनायकजी का मन्दिर मुम्बई है.
ReplyDeleteआज गुगल बाबा का काम नही.....चुकी अग्रेजी भाषा मे मैने यही सही जवाब २० मीनट पहले भेज चुका हू ...................
यह तो मंगलमूर्ति श्री गणेशजी का सुप्रसिद्ध मन्दिर है
ReplyDeleteश्री सिद्धि विनायक मन्दिर
जो मुंबई के प्रभादेवी में स्थित है.........
जय गणेश !
_______
_______विनम्र निवेदन : सभी ब्लौगर बन्धु आजशनिवार
को भारतीय समय के अनुसार ठीक 10 बजे ईश्वर की
प्रार्थना में 108 बार स्मरण करें और श्री राज भाटिया के
लिए शीघ्र स्वास्थ्य हेतु मंगल कामना करें..........
___________________
_______________________________
Shree Siddhivinayak Temple, Mumbai
ReplyDeleteरामप्यारी जी
ReplyDeleteशेर जंगल में रहता है तो क्या हुआ
मगर तो पानी में ही रहेगा न !
Mangueshi Templ
ReplyDeleteमुंबई का सिद्धिविनायक मंदिर है ये...
ReplyDeleteमीत
Siddhi Vinayak Temple, Mumbaii ka
ReplyDeleteThanx raam pyari sweety !!!
ab ye sher ka masla kaise hal hoga ...??
ReplyDeleteGeer ke jangalon main paya jata hai .....ya apni maand main..apni gufa main..
haiiiii..kahan deemag guma rahee ho Rampyari rani :))
सिद्धी विनयक मंदिर मुंबई
ReplyDeleteशेर जंगल का राजा है तो रहता कहाँ है.. उसी जंगल में जिसका राजा है..
ReplyDeleteसरल पहेलिया भी खतरनाक होती है...लगता है देखी है पर दीपक तले अंधेरे वाली हालत हो जाती है.. :)
ReplyDeleteआज बिल्कुल मेहनत नहीं करनी पड़ी.. और इस वजह से गुगल बाबा के हिट्स कितने कम हो गये..
TAU JALDI SE BATA DETA HOON YE
ReplyDeleteSIDDHI VINAYAK MANDIR MUMBAI HAI.
I AM SURE.
ताऊ राम-राम।
ReplyDeleteआज तो मेंने सही उत्तर खोज ही लिया।
सिद्धि विनायक मन्दिर, मुम्बई।
siddhivinayak temple Maharastra
ReplyDeleteश्री सिद्धिविनायक गणपती मंदिर
ReplyDeleteमन्ने पक्का भरोसा है ताऊ ये पहेली मैंने जीत ली...हो हो हो...हुर्रे हुर्रे...घणा दिना बाद विजताओं में अपना भी नाम चमकेगा... इब ये पक्का है...हुर्रे...हो हो हो
ReplyDeleteताऊ ये "मुंबई का सिद्धि विनायक मंदिर" है...गलत होवे तो चरण दाबुन्गा थारा जब तक तू बस ना कर दे...थारी सों...
सिद्धि विनायक मंदिर-मुंबई , जहाँ अमिताभ बच्चन रात दो बजे नंगे पाँव कभी कभी दर्शन करने जाया करे...
नीरज
SHRI SIDDHIVINAYAK mumbai
ReplyDeleteregards
Mumbai's Shree Siddhivinayak Ganapati Temple at Prabhadevi is a two hundred old structure and it is believed that the Lord fulfills the desires of his worshipers. Siddhivinayak is the reigning deity of Mumbaikars who have an amazing faith in the Lord. So much so, that a few years back when the city was facing an acute water shortage, almost all of Mumbai, right from its film stars to its mill workers prayed to Siddhivinayak for rains and it did rain !
ReplyDeleteThe temple was consecrated in 1801 as a small structure housing the black stone idol of the Lord. The striking feature of this idol is the tilt of its trunk to the right side. The idol has four hands holding a lotus in upper right, a small axe in upper left, holy beads in the lower right and a bowl full of modaks. On both sides of the statue are Riddhi & Siddhi, goddesses signifying sanctity, fulfillment, prosperity and riches. There is an eye etched on the forehead of the deity resembling the third eye of Lord Shiva.
regards
रामप्यारी कित्ता अजीब सवाल पूछन लाग री है तू...अरे जंगल का राजा तो जंगल में ही रवेगा...थारे मारे घर तो रैन से रया...कभी पकडा जावे तो बिचारा चिडिया घर में भी रैने को मजबूर हो जाया करता है...और हाँ जंगल में अपनी मांद में रहता है...और बोल के जवाब दूं?
ReplyDeleteनीरज
ताऊ आपकी पहेली का जवाब है ..सिद्ध्हिविनायक मंदिर , मुंबई
ReplyDeleteमुंबई का ताजमहल होटल है...
ReplyDeleteबिल्लन तेरा जवाब है ....मगर पानी में रहता है..
ReplyDeletebillan tera jawaab hai ...magar pani mein rahta hai
ReplyDeleteSiddhivinayak Temple, Mumbai
ReplyDeleteअरे रामप्यारी तू बड़ी चालू बनती है, मगर तुझे क्या पता ऐसे पता नहीं कितने सवाल तो हम बचपन में ही निपटा चुके हैं......इसलिए तुम्हारी जानकारी के लिए बता दूं कि मगर यानी कि मगरमच्छ पानी में रहता है.....
ReplyDeleteसाभार
प्रशान्त कुमार (काव्यांश)
हमसफ़र यादों का.......
यह मुंबई का ताज होटल लगता है।
ReplyDeleteशेर अपनी मांद में रहता है।
ReplyDeleteमुंबई
ReplyDeleteपर पहचान लिया होगा
बाकियों ने इससे पहले
इसलिए कमेंट सिर्फ
शेर वाले आ रहे हैं बाहर।
वैसे राजा रहते हैं आजकल
ReplyDeleteपांच सितारा में
चाहे शेर हो
या हो गीदड़
पर राजा तो राजा है।
सिद्धि विनायक मंदिर मुंबई।
ReplyDeleteश्रीसिद्धिविनायक मंदिर मुंबई।
ReplyDeleteरामप्यारी मेरे ख्याल से तो शेर मांद में रहता है.
ReplyDeleteमहिलाएं तो लावणी करती लग रही हैं पर फोटो का पता नहीं...महाराष्ट्र बहुत बड़ा है
ReplyDeleteशेर जंगल में रहता है .....मगर पानी में रहता है .
ReplyDeleteरामप्यारी:
ReplyDeleteमगर पानी में रहता है. :)
मगर पानी में रहता है और जमीन पर भी
ReplyDeleteमगर पानी में रहता है और जमीन पर भी
ReplyDeleteराम प्यारी का जवाब है , मगर पानी में रहता है.
ReplyDeleterampyari,
ReplyDeletesher jangal ka raja hai, lekin bharat me wo khule me kewal gujraat ke gir area me hi rahta hai.
waise chidiyaghar me bhi rahta hai.
ar taau ka pata nahin.
ReplyDeleteमुख्य पहेली का जवाब है सिद्धिविनायक मन्दिर, मुम्बई
ReplyDeleteरामप्यारी का जवाब :
ReplyDeleteपानी, तालाब या कीचड में.
ताऊ का जवाब :
ReplyDeleteसिद्धिविनायक मंदिर, मुंबई
आज फिर देर हो गयी :(
’मगर’ तो पानी मे रहता है, जंगल का राजा कोई भी हो उसे क्या फ़र्क पड़ता है।
ReplyDeleteसिद्धीविनायक मंदिर है।
ReplyDeleteआज सुबह ८.३० पर देखा था तो पहेली प्रकाशित नही हुई थी.
ReplyDeleteये जगह मुम्बई की है .विघ्न हर्ता गणपति भगवान के मंदिर सिद्धि विनायक के मंदिर के कलश का.(वर्ली)
ताऊ पता चल गया ..शेर आजकल चिडियाघर और गीर मे रहता है
ReplyDeleteयह इस्कान मंदिर है कही का भी.
ReplyDeleteशेर कहां रहता है?
ReplyDeleteलगता है, रामप्यारी मौसी को अपने भांजे शेर के बारे में कन्फ़्युज़न हो गया है.
शेर रहता है मांद में, गुफ़ा में, जंगल में , सर्कस में , गिर के अभयारण्य में , और बाकी बचे खुचे लायंस क्लब के मीटिंग में . अब और तो खबर नहीं , हां एक शेरनी मेरे घर में ज़रूर रह्ती है.
इस्कान मंदिर अहमदाबाद
ReplyDeleteइस्कान मंदिर अहमदाबाद
ReplyDeleteइस्कान मंदिर
ReplyDeleteताऊ अब तो रात दस बजे बाद नकलपट्टी करके ही बतायेंगे. कोई मंदिर जैसा ही लग रहा है.
ReplyDeleteताऊ अब तो रात दस बजे बाद नकलपट्टी करके ही बतायेंगे. कोई मंदिर जैसा ही लग रहा है.
ReplyDeleteताऊ अब तो रात दस बजे बाद नकलपट्टी करके ही बतायेंगे. कोई मंदिर जैसा ही लग रहा है.
ReplyDeleteरामप्यारी तेरा सवाल समझ नही आया अभी तक. कुछ पेंच है जरुर तेरे सवाल में?
ReplyDeleteअब तू इतनी सीधी भी नही है कि इतना सीधा सवाल पूछे? फ़िर से जरा खाना खा पीकर जवाब देता हूं.
ReplyDeleteअब तू इतनी सीधी भी नही है कि इतना सीधा सवाल पूछे? फ़िर से जरा खाना खा पीकर जवाब देता हूं.
ReplyDeleteयह कोई मंदिर जैसा लगता है
ReplyDeleteरामप्यारी एक बात बता तूने क्ल्यु के चूहा दिखाया है तो यह बीकानेर का कर्णी देवी मण्दिर भी हो सकता है.
ReplyDeleteबाद मे मुम्बई की क्विन्स नेकलेस दिखा दी? तो कहां बीकानेर और कहां मुम्बई? तेरी माया तू ही जाने. अपने बस की बात नही है आज तो.
ReplyDeleteबाद मे मुम्बई की क्विन्स नेकलेस दिखा दी? तो कहां बीकानेर और कहां मुम्बई? तेरी माया तू ही जाने. अपने बस की बात नही है आज तो.
ReplyDeleteएक शेर शायरों की
ReplyDeleteगजलों में
भी रहता है
पर वो गजलों का राजा
कहाता है रामप्यारी
और वो जंगल का
नहीं होता राजा
पर
जंगल में मंगल
जरूर कर देता है।
सूचना : इस पहेली का जवाब देने की समय सीमा समाप्त हो चुकी है. अब आये सही जवाबों को अधिकतम ५० अंक ही दिये जा सकेंगे.
ReplyDeleteसभी प्रतिभागियों के हम बहुत आभारी हैं. बहुत धन्यवाद.
-आयोजक गण
मुंबई तो हमने 1.30 बजे बतला दिया था
ReplyDeleteसिद्धिविनायक मंदिर अब बतला रहे हैं
नंबर 50 नहीं 75 देने होंगे।
और रामप्यारी के सवाल की भी
नकल मारने के 15 नंबर मिलने चाहिए
मगर पानी में रहता है।
ये मंदिर अहमदाबाद मे बनाने की बी जे पी की योजना है. हिन्दु मंदिर होगा और इसके बनाने के लिए जितने पैसे चाहिये वो अगले चुनाव में घोषणा पत्र के माध्यम से बताये जायेंगे और उतनी ही अपने कार्यकाल में घूस खायेंगे.
ReplyDeleteअडवाणी जी स मुख्य पुजारी और राजनाथ महंत होंगे और मोदी जी पंडा का रोल अदा करेंगे. ऐसा अभी शिमला में तय पाया गया है. बहुत सामायिक पहेली पूछी ताऊ ने. ये ड्राईंग है उसकी.
रामप्यारी-मगर घडि़याली आंसू बहाता दिल्ली में संसद में रहता है. उत्तर किसी भी किसान से जंचवा ले.