ताऊ पहेली - 36

प्रिय बहणों और भाईयों, भतिजो और भतीजियों सबको शनीवार सबेरे की घणी राम राम.
ताऊ पहेली अंक 36 में मैं ताऊ रामपुरिया, सह आयोजक सु. अल्पना वर्मा के साथ आपका हार्दिक स्वागत करता हूं. क्ल्यु हमेशा की तरह रामप्यारी के ब्लाग से मिलेंगे. रामप्यारी के ब्लाग पर पहला क्ल्यु 11:30 बजे और दुसरा 2:30 बजे मिलेगा. रामप्यारी का जवाब अलग टिपणी में देवें. तो आईये अब आज की पहेली की तरफ़ चलते हैं.


यह कौन सी जगह है?


अब रामप्यारी का विशेष बोनस सवाल : - ३० अंक के लिये.

rampyari-tdc-1_thumb[2] हाय एवरी बडी..वैरी गुड मार्निंग... .

विनम्र निवेदन : - कृपया मेरे सवाल का जवाब अलग टीपणी मे देवें. बडी मेहरवानी होगी. एक ही टिपणी मे दोनो जवाब मे से एक सही होने पर प्रकाशित नही की जा सकती और इससे आप कन्फ़्युजिया सकते हैं कि आपकी टिपणी रुकी हुई है. तो सही होगी?

आज का सवाल :- ध्यान से पढियेगा.

शेर जंगल का राजा है..मगर रहता कहां है?

अब आप मेरे ब्लाग पर पहली हिंट की पोस्ट पढ सकते हैं 11:30 बजे और दुसरी 2:30 बजे.

अब रामप्यारी की रामराम.



इस अंक के आयोजक हैं ताऊ रामपुरिया और सु,अल्पना वर्मा


नोट : यह पहेली प्रतियोगिता पुर्णत:मनोरंजन, शिक्षा और ज्ञानवर्धन के लिये है. इसमे किसी भी तरह के नगद या अन्य तरह के पुरुस्कार नही दिये जाते हैं. सिर्फ़ सोहाद्र और उत्साह वर्धन के लिये प्रमाणपत्र एवम उपाधियां दी जाती हैं.किसी भी तरह की विवादास्पद परिस्थितियों मे आयोजकों और ताऊ साप्ताहिक पत्रिका के संपादक मंडल का फ़ैसला ही अंतिम फ़ैसला होगा.

मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग

 

नोट : – ताऊजी डाट काम  पर हर शाम 6:00 बजे नई पहेली प्रकाशित होती हैं. यहा से जाये।

Comments

  1. Mumbai's Shree Siddhivinayak Ganapati Temple

    ReplyDelete
  2. Mumbai's Shree Siddhivinayak Ganapati Temple

    ReplyDelete
  3. हिंदी में :
    श्री सिद्धि विनायक मंदिर मुंबई का

    ReplyDelete
  4. रामप्यारी का भी जवाब ::

    मगर तो पानी में ही न रहेगा मतलब जल में

    :)

    ReplyDelete
  5. रामप्यारी का भी जवाब ::

    मगर तो पानी में ही न रहेगा मतलब जल में

    :)

    ReplyDelete
  6. रामप्यारी, मगर पानी में रहता है। ताऊ का प्रश्न तो बड़ा कथिन है इस बार.

    ReplyDelete
  7. अपनी मांद में..जंगल में. रामप्यारी!

    ReplyDelete
  8. सिद्धिविनायक मंदिर, मुम्बई

    ReplyDelete
  9. हर बार मन्ने ने ही सही जवाब देना पडेगा के? हर बार जीतना भी अच्छा नही लगता जी शर्म आती है। वैसे मुझे इसका जवाब पता ..........
    नही है :) लागे वैसे मंदिर सा है।

    ReplyDelete
  10. ये जगह तो पता होने पर बतायेंगे. जगह अच्छी है. रामप्यारी का भोजन यहां प्रचुर मात्रा मे मिलता है.

    ReplyDelete
  11. रामप्यारी शेर अभी तो सर्कश के पिंजडों मे पाये जाते हैं. जंगल तो इंसान ने कब्जा कर लिया. इसलिये शेर जंगल मे नही रहते.

    ReplyDelete
  12. ये बिल्डिंग कोई अस्पताल या होटल भी हो सकती है. अभी गूगल बाबा को फ़ोनियाते हैं.

    ReplyDelete
  13. शेर जंगल मे रहता है. और कहां रहेगा रामप्यारी?

    ReplyDelete
  14. शेर जंगल मे रहता है. और कहां रहेगा रामप्यारी?

    ReplyDelete
  15. शेर जंगल का राजा है..मगर रहता कहां है?
    " शेर जंगल में ही रहता है रानी और कहां रहेगा?????"

    bye

    ReplyDelete
  16. राम की प्यारी रामप्यारीजी अब शाम को मिलेंगे फ़िल्हाल आफ़िस के लिये देर हो रही है. जवाब आकर देंगे.

    ReplyDelete
  17. अभी तो नही पता।
    क्ल्यू के बाद बतायेंगे।

    ReplyDelete
  18. रामप्यारी जी,
    शेर जंगल का राजा है ठीक है।
    लेकिन मगर तो पानी में ही रहता है। (-:

    ReplyDelete
  19. मुंबई का सिद्धिविनायक मंदिर है ये।

    ReplyDelete
  20. श्री सिद्धिविनायक मन्दिर

    ReplyDelete
  21. koi jain temple jaisa ....Taau ji n Raampyari filhaal Raam raam n Good morning hai ji !!!

    ReplyDelete
  22. जंगल का राजा शेर है पर मगर पानी में रहता है .
    महेंद्र मिश्र
    जबलपुर

    ReplyDelete
  23. ये ताज होटल का फोटो है

    ReplyDelete
  24. जहां पर बाकी राजा रहते हैं रामप्‍यारी

    ReplyDelete
  25. शेरनी के दिल में भी रह सकता है

    ReplyDelete
  26. जब राजा है तो
    जहां दिल करेगा
    वहीं रहेगा।

    ReplyDelete
  27. रामप्यारी,शेर तो जंगल का राजा जरूर है "मगर"(मगरमच्छ) रहता पानी(नदी,झील,तालाब इत्यादि)में है।

    ReplyDelete
  28. हैदराबाद
    या
    अहमदाबाद
    गाजियाबाद और साहिबाबाद
    नहीं है
    पक्‍का श्‍योर।

    ReplyDelete
  29. रामप्यारीजी, शेर का तो पता नही पर बाघ कान्हा किसली के पार्क मे भी आजकल पाये जाते हैं.

    ReplyDelete
  30. शेरों का जंगल से मनुष्य ने राज छीन लिया और उसे बंदी बना कर चिडिया घरों और पार्कों मे कैद कर दिया.

    ReplyDelete
  31. रामप्यारी मैम एक सुधार और करिये कि अब शेर की सत्ता जंगल से खत्म हो चुकी है और जंगल पर अब आदमी का राज हो गया है.

    ReplyDelete
  32. ये ट्रिनिटी होटल है।

    ReplyDelete
  33. रामप्यारी का सवाल सही नही है. यह पूछा जाना चाहिये था कि शेर इन्सान से युद्ध हारने के बाद कहां रहता है?

    ReplyDelete
  34. रामप्यारी का सवाल सही नही है. यह पूछा जाना चाहिये था कि शेर इन्सान से युद्ध हारने के बाद कहां रहता है?

    ReplyDelete
  35. रामप्यारी का सवाल सही नही है. यह पूछा जाना चाहिये था कि शेर इन्सान से युद्ध हारने के बाद कहां रहता है?

    ReplyDelete
  36. शेर आजकल आदमी की करणी का फ़ल भोग रहा है और पिंजरों मे रहता है.

    ReplyDelete
  37. और एक शेर को तो आप जानते हैं की पुणे में रहता है और आजकल सैर पर है :) बाकीयों को इंसान रहने दे तब न.

    ReplyDelete
  38. यह तो सिद्धी-विनायक मन्दीर, मुम्बई लग रहा है.

    ReplyDelete
  39. शेर जंगल का राजा था. अब पृथ्वी पर नहीं पाया जाता. इंसान नामक असुर ने उसे खत्म कर दिया.

    ReplyDelete
  40. मगर तो पानी में रहता है...कभी कभी जमीन पर भी आ जाता है :)

    ReplyDelete
  41. शेर जगल का राजा है मगर रहता कहा ?
    मेरी जेब मे
    मुम्बई टाईगर

    ReplyDelete
  42. आरी रामप्यारी शेर कहीं का भी रजा क्यों न हो...?
    लेकिन मगर तो पानी में रहता है....
    क्यों कैसी कही...
    मीत

    ReplyDelete
  43. शेर जगल का राजा है मगर रहता कहा ?
    राम प्यारी-तेरे घर के पिछवाडॆ मे.....
    मुम्बई टाईगर

    ReplyDelete
  44. अरे सर! यह तो हमारा सिद्धिविनायकजी का मन्दिर मुम्बई है.
    आज गुगल बाबा का काम नही.....चुकी अग्रेजी भाषा मे मैने यही सही जवाब २० मीनट पहले भेज चुका हू ...................

    ReplyDelete
  45. यह तो मंगलमूर्ति श्री गणेशजी का सुप्रसिद्ध मन्दिर है

    श्री सिद्धि विनायक मन्दिर

    जो मुंबई के प्रभादेवी में स्थित है.........

    जय गणेश !

    _______
    _______विनम्र निवेदन : सभी ब्लौगर बन्धु आजशनिवार
    को भारतीय समय के अनुसार ठीक 10 बजे ईश्वर की
    प्रार्थना में 108 बार स्मरण करें और श्री राज भाटिया के
    लिए शीघ्र स्वास्थ्य हेतु मंगल कामना करें..........
    ___________________
    _______________________________

    ReplyDelete
  46. रामप्यारी जी
    शेर जंगल में रहता है तो क्या हुआ
    मगर तो पानी में ही रहेगा न !

    ReplyDelete
  47. मुंबई का सिद्धिविनायक मंदिर है ये...
    मीत

    ReplyDelete
  48. Siddhi Vinayak Temple, Mumbaii ka

    Thanx raam pyari sweety !!!

    ReplyDelete
  49. ab ye sher ka masla kaise hal hoga ...??

    Geer ke jangalon main paya jata hai .....ya apni maand main..apni gufa main..

    haiiiii..kahan deemag guma rahee ho Rampyari rani :))

    ReplyDelete
  50. सिद्धी विनयक मंदिर मुंबई

    ReplyDelete
  51. शेर जंगल का राजा है तो रहता कहाँ है.. उसी जंगल में जिसका राजा है..

    ReplyDelete
  52. सरल पहेलिया भी खतरनाक होती है...लगता है देखी है पर दीपक तले अंधेरे वाली हालत हो जाती है.. :)

    आज बिल्कुल मेहनत नहीं करनी पड़ी.. और इस वजह से गुगल बाबा के हिट्स कितने कम हो गये..

    ReplyDelete
  53. ताऊ राम-राम।
    आज तो मेंने सही उत्तर खोज ही लिया।
    सिद्धि विनायक मन्दिर, मुम्बई।

    ReplyDelete
  54. श्री सिद्धिविनायक गणपती मंदिर

    ReplyDelete
  55. मन्ने पक्का भरोसा है ताऊ ये पहेली मैंने जीत ली...हो हो हो...हुर्रे हुर्रे...घणा दिना बाद विजताओं में अपना भी नाम चमकेगा... इब ये पक्का है...हुर्रे...हो हो हो
    ताऊ ये "मुंबई का सिद्धि विनायक मंदिर" है...गलत होवे तो चरण दाबुन्गा थारा जब तक तू बस ना कर दे...थारी सों...
    सिद्धि विनायक मंदिर-मुंबई , जहाँ अमिताभ बच्चन रात दो बजे नंगे पाँव कभी कभी दर्शन करने जाया करे...
    नीरज

    ReplyDelete
  56. Mumbai's Shree Siddhivinayak Ganapati Temple at Prabhadevi is a two hundred old structure and it is believed that the Lord fulfills the desires of his worshipers. Siddhivinayak is the reigning deity of Mumbaikars who have an amazing faith in the Lord. So much so, that a few years back when the city was facing an acute water shortage, almost all of Mumbai, right from its film stars to its mill workers prayed to Siddhivinayak for rains and it did rain !

    The temple was consecrated in 1801 as a small structure housing the black stone idol of the Lord. The striking feature of this idol is the tilt of its trunk to the right side. The idol has four hands holding a lotus in upper right, a small axe in upper left, holy beads in the lower right and a bowl full of modaks. On both sides of the statue are Riddhi & Siddhi, goddesses signifying sanctity, fulfillment, prosperity and riches. There is an eye etched on the forehead of the deity resembling the third eye of Lord Shiva.

    regards

    ReplyDelete
  57. रामप्यारी कित्ता अजीब सवाल पूछन लाग री है तू...अरे जंगल का राजा तो जंगल में ही रवेगा...थारे मारे घर तो रैन से रया...कभी पकडा जावे तो बिचारा चिडिया घर में भी रैने को मजबूर हो जाया करता है...और हाँ जंगल में अपनी मांद में रहता है...और बोल के जवाब दूं?
    नीरज

    ReplyDelete
  58. ताऊ आपकी पहेली का जवाब है ..सिद्ध्हिविनायक मंदिर , मुंबई

    ReplyDelete
  59. मुंबई का ताजमहल होटल है...

    ReplyDelete
  60. बिल्लन तेरा जवाब है ....मगर पानी में रहता है..

    ReplyDelete
  61. Siddhivinayak Temple, Mumbai

    ReplyDelete
  62. अरे रामप्यारी तू बड़ी चालू बनती है, मगर तुझे क्या पता ऐसे पता नहीं कितने सवाल तो हम बचपन में ही निपटा चुके हैं......इसलिए तुम्हारी जानकारी के लिए बता दूं कि मगर यानी कि मगरमच्छ पानी में रहता है.....

    साभार
    प्रशान्त कुमार (काव्यांश)
    हमसफ़र यादों का.......

    ReplyDelete
  63. यह मुंबई का ताज होटल लगता है।

    ReplyDelete
  64. शेर अपनी मांद में रहता है।

    ReplyDelete
  65. मुंबई
    पर पहचान लिया होगा
    बाकियों ने इससे पहले
    इसलिए कमेंट सिर्फ
    शेर वाले आ रहे हैं बाहर।

    ReplyDelete
  66. वैसे राजा रहते हैं आजकल
    पांच सितारा में
    चाहे शेर हो
    या हो गीदड़
    पर राजा तो राजा है।

    ReplyDelete
  67. सिद्धि विनायक मंदिर मुंबई।

    ReplyDelete
  68. श्रीसिद्धिविनायक मंदिर मुंबई।

    ReplyDelete
  69. रामप्यारी मेरे ख्याल से तो शेर मांद में रहता है.

    ReplyDelete
  70. महिलाएं तो लावणी करती लग रही हैं पर फोटो का पता नहीं...महाराष्ट्र बहुत बड़ा है

    ReplyDelete
  71. शेर जंगल में रहता है .....मगर पानी में रहता है .

    ReplyDelete
  72. रामप्यारी:

    मगर पानी में रहता है. :)

    ReplyDelete
  73. मगर पानी में रहता है और जमीन पर भी

    ReplyDelete
  74. मगर पानी में रहता है और जमीन पर भी

    ReplyDelete
  75. राम प्यारी का जवाब है , मगर पानी में रहता है.

    ReplyDelete
  76. rampyari,
    sher jangal ka raja hai, lekin bharat me wo khule me kewal gujraat ke gir area me hi rahta hai.
    waise chidiyaghar me bhi rahta hai.

    ReplyDelete
  77. मुख्य पहेली का जवाब है सिद्धिविनायक मन्दिर, मुम्बई

    ReplyDelete
  78. रामप्यारी का जवाब :

    पानी, तालाब या कीचड में.

    ReplyDelete
  79. ताऊ का जवाब :
    सिद्धिविनायक मंदिर, मुंबई


    आज फिर देर हो गयी :(

    ReplyDelete
  80. ’मगर’ तो पानी मे रहता है, जंगल का राजा कोई भी हो उसे क्या फ़र्क पड़ता है।

    ReplyDelete
  81. आज सुबह ८.३० पर देखा था तो पहेली प्रकाशित नही हुई थी.

    ये जगह मुम्बई की है .विघ्न हर्ता गणपति भगवान के मंदिर सिद्धि विनायक के मंदिर के कलश का.(वर्ली)

    ReplyDelete
  82. ताऊ पता चल गया ..शेर आजकल चिडियाघर और गीर मे रहता है

    ReplyDelete
  83. यह इस्कान मंदिर है कही का भी.

    ReplyDelete
  84. शेर कहां रहता है?

    लगता है, रामप्यारी मौसी को अपने भांजे शेर के बारे में कन्फ़्युज़न हो गया है.

    शेर रहता है मांद में, गुफ़ा में, जंगल में , सर्कस में , गिर के अभयारण्य में , और बाकी बचे खुचे लायंस क्लब के मीटिंग में . अब और तो खबर नहीं , हां एक शेरनी मेरे घर में ज़रूर रह्ती है.

    ReplyDelete
  85. इस्कान मंदिर अहमदाबाद

    ReplyDelete
  86. इस्कान मंदिर अहमदाबाद

    ReplyDelete
  87. ताऊ अब तो रात दस बजे बाद नकलपट्टी करके ही बतायेंगे. कोई मंदिर जैसा ही लग रहा है.

    ReplyDelete
  88. ताऊ अब तो रात दस बजे बाद नकलपट्टी करके ही बतायेंगे. कोई मंदिर जैसा ही लग रहा है.

    ReplyDelete
  89. ताऊ अब तो रात दस बजे बाद नकलपट्टी करके ही बतायेंगे. कोई मंदिर जैसा ही लग रहा है.

    ReplyDelete
  90. रामप्यारी तेरा सवाल समझ नही आया अभी तक. कुछ पेंच है जरुर तेरे सवाल में?

    ReplyDelete
  91. अब तू इतनी सीधी भी नही है कि इतना सीधा सवाल पूछे? फ़िर से जरा खाना खा पीकर जवाब देता हूं.

    ReplyDelete
  92. अब तू इतनी सीधी भी नही है कि इतना सीधा सवाल पूछे? फ़िर से जरा खाना खा पीकर जवाब देता हूं.

    ReplyDelete
  93. यह कोई मंदिर जैसा लगता है

    ReplyDelete
  94. रामप्यारी एक बात बता तूने क्ल्यु के चूहा दिखाया है तो यह बीकानेर का कर्णी देवी मण्दिर भी हो सकता है.

    ReplyDelete
  95. बाद मे मुम्बई की क्विन्स नेकलेस दिखा दी? तो कहां बीकानेर और कहां मुम्बई? तेरी माया तू ही जाने. अपने बस की बात नही है आज तो.

    ReplyDelete
  96. बाद मे मुम्बई की क्विन्स नेकलेस दिखा दी? तो कहां बीकानेर और कहां मुम्बई? तेरी माया तू ही जाने. अपने बस की बात नही है आज तो.

    ReplyDelete
  97. एक शेर शायरों की
    गजलों में
    भी रहता है
    पर वो गजलों का राजा
    कहाता है रामप्‍यारी
    और वो जंगल का
    नहीं होता राजा
    पर
    जंगल में मंगल
    जरूर कर देता है।

    ReplyDelete
  98. सूचना : इस पहेली का जवाब देने की समय सीमा समाप्त हो चुकी है. अब आये सही जवाबों को अधिकतम ५० अंक ही दिये जा सकेंगे.

    सभी प्रतिभागियों के हम बहुत आभारी हैं. बहुत धन्यवाद.
    -आयोजक गण

    ReplyDelete
  99. मुंबई तो हमने 1.30 बजे बतला दिया था
    सिद्धिविनायक मंदिर अब बतला रहे हैं
    नंबर 50 नहीं 75 देने होंगे।

    और रामप्‍यारी के सवाल की भी
    नकल मारने के 15 नंबर मिलने चाहिए
    मगर पानी में रहता है।

    ReplyDelete
  100. ये मंदिर अहमदाबाद मे बनाने की बी जे पी की योजना है. हिन्दु मंदिर होगा और इसके बनाने के लिए जितने पैसे चाहिये वो अगले चुनाव में घोषणा पत्र के माध्यम से बताये जायेंगे और उतनी ही अपने कार्यकाल में घूस खायेंगे.

    अडवाणी जी स मुख्य पुजारी और राजनाथ महंत होंगे और मोदी जी पंडा का रोल अदा करेंगे. ऐसा अभी शिमला में तय पाया गया है. बहुत सामायिक पहेली पूछी ताऊ ने. ये ड्राईंग है उसकी.


    रामप्यारी-मगर घडि़याली आंसू बहाता दिल्ली में संसद में रहता है. उत्तर किसी भी किसान से जंचवा ले.

    ReplyDelete

Post a Comment