ताऊ पहेली अंक 34 में मैं ताऊ रामपुरिया, सह आयोजक सु. अल्पना वर्मा के साथ आपका हार्दिक स्वागत करता हूं. नियमों के लिये आप यह पोस्ट पढ कर नियमों की विस्तृत जानकारी ले सकते हैं. क्ल्यु हमेशा की तरह रामप्यारी के ब्लाग से मिलेंगे. रामप्यारी के ब्लाग पर पहला क्ल्यु 11:30 बजे और दुसरा 2:30 बजे मिलेगा. रामप्यारी का जवाब अलग टिपणी में देवें. तो आईये अब आज की पहेली की तरफ़ चलते हैं.
अब रामप्यारी का विशेष बोनस सवाल : - ३० अंक के लिये.
हाय एवरी बडी..वैरी गुड मार्निंग फ़्रोम रामप्यारी. |
इस अंक के आयोजक हैं ताऊ रामपुरिया और सु,अल्पना वर्मा
नोट : यह पहेली प्रतियोगिता पुर्णत:मनोरंजन, शिक्षा और ज्ञानवर्धन के लिये है. इसमे किसी भी तरह के नगद या अन्य तरह के पुरुस्कार नही दिये जाते हैं. सिर्फ़ सोहाद्र और उत्साह वर्धन के लिये प्रमाणपत्र एवम उपाधियां दी जाती हैं.किसी भी तरह की विवादास्पद परिस्थितियों मे आयोजकों और ताऊ साप्ताहिक पत्रिका के संपादक मंडल का फ़ैसला ही अंतिम फ़ैसला होगा.
===================================================
मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
नोट : – ताऊजी डाट काम पर हर शाम 6:00 बजे नई पहेली प्रकाशित होती हैं. यहा से जाये।
यह रहा लिंक. मैं यहा पिछले साल ही गया था. . १९०१ मे बना रायल हाऊस है यह.
ReplyDeleteउज्जयंता पैलेस अगरतल्ला, त्रिपुरा
ReplyDeleteललिता महल, मैसूर
ReplyDeleteताऊ ये तो कोई राजे रजवाड़े का महल लग रहा है अब ढूँढ़ना पड़ेगा, खोपड़ी खुजा रहे हैं अगर खोपड़ी में कुछ जबाब आया तो वापस आयेंगे ।
ReplyDeleteरामप्यारी का जवाब : ड्राईवर का नाम है 'सैयद अकबर'
ReplyDeleteविक्टोरिया मेमोरियल, कोलकाता।
ReplyDeleteUjjayanta Palace is a modern building of the royal house of Tripura
ReplyDeleteUjjayanta Palace
ReplyDeleteTripura
रामप्यारी जब बस लेकर मैं निकलता हुं तो मेरा नाम ही तो बस ड्राइवर का नाम हुआ~!
ReplyDeleteउदयपुर लेकपेलेस
ReplyDeleteत्रिपुरा में अगरतला स्थित उज्जयंता पैलेस एक शाही महल है। यह महल एक वर्ग किलोमीटर के दायरे में फैला हुआ है |
ReplyDeleteइस महल का निर्माण महाराजा राधा किशोर मानिक ने सन् 1899-1901 ई. में दौरान करवाया था।
बस ड्राइवर है रंजन मोहनोत.. कोई शक
ReplyDeleteये जगह मैने हॉलैण्ड में देखी है पक्का!!
ReplyDeleteड्राईवर का नाम संजय तिवारी 'संजू'
ReplyDeleteताऊ जी राम राम प्रीक्षा मे बैठ गये हैं हाजरी जरूर लगा लें आभार्
ReplyDeleteudaipur
ReplyDeleteregards
shiv niwas palace udaipur
ReplyDeleteregards
जब मान लिया कि जयपुर से दिल्ली जाने के लिए मैं ही बस लेकर निकला हूँ तो ड्राइवर का नाम तो प्रकाश गोविंद हुआ ना जी !
ReplyDeleteचलो आज सवेरे-सवेरे बहुत बढ़िया बस ड्राईवरी जैसा सांस्कृतिक काम तो मिला !
कोलकता का विक्टोरिया मेमोरियल,..
ReplyDeleteलेक पैलेस. उदयपुर
ReplyDeleteव्हाईट हाऊस.
ReplyDeleteरामप्यारी का जवाब २७ पसेंजर गुडगांव तक पहुंचे आगे का उनकी किस्मत जाने क्योंकि बस की ड्राईवर रामप्यारी थी. क्योंकि मुझे तो बस चलाना आती नही है.
ReplyDeleteये कौन सी जगह ऊठा लाये ताऊ?
ReplyDeleteरामप्यारी बिना केल्क्युलेटर तेरे सवाल का जवाब कैसे दिया जाये. एक बार जोडो फ़िर घटाओ...सब गडबड हो जाता है.
ReplyDeletegwalior
ReplyDeleteregards
व्हाईट हाऊस.America.
ReplyDeleteअविनाश वाचस्पति
ReplyDeleteहै इस बस के
ड्राईवर का नाम
आप इनका
लाईसेंस भी
देख सकते हैं।
यह रामप्यारी के
सवाल यानी पहेली
का हल है
इसे चित्र का
हल न समझें।
बैंगलोर
ReplyDeletekolkata white house
ReplyDeleteKolkata Victoria Memorial
ReplyDeleteभवन पता नहीं.
ReplyDeleteड्राइवर पहले तो वानदल था, जिसे उतार दिया जनता ने अब जो है गाड़ी को खींच रहा है बस. :)
गोवा
ReplyDeleteहमें तो लगता है जी कि ये कोलकत्ता का विक्टोरिया मेमोरियल है जी।
ReplyDeleteऔर रही सवाल की बात तो हम कभी जयपुर नही गए तो कैसे बताए कि ड्राईवर का क्या नाम है।
ReplyDeleteकलकत्ता का विक्टोरिया मेमोरियल।
ReplyDeleteताऊ के रहते किसी की क्या मजाल जो बस में कंडक्टर की सीट हथिया ले. ताऊ है जी पक्का
ReplyDeleteजब तुने कहा की आप गाड़ी लेकर चलते हैं....
ReplyDeleteतो फिर ड्राईवर तो मैं हुआ न...
ड्राईवर का नाम है मीत
क्यों ठीक कहा न...
मीत
पटौदी पैलेस,गुडगाँव
ReplyDeleteबाबू मोशाय ताऊ ये कलकत्ता का विक्टोरिया मेमोरियल ही है...आप हम को कन्फ्यूज करने के लिए सही जवाब भी छाप दिए हैं जो पहले आप नहीं छपते थे...हम भी अब समझदार हो गए हैं राम प्यारी की संगत में...आप तो ये बताओ की कितने नंबर मिलेंगे...जीरो से आगे की गिनती बताना...बाबू मोशाय
ReplyDeleteनीरज
रामप्यारी जी ड्राइवर का नाम "नीरज गोस्वामी" आप क्या समझीं हम ताऊ बताएँगे? हः हा हा हा हा ,खोपोली से पहले हम ही जयपुर से दिल्ली की बस चलाया करते थे.
ReplyDeleteनीरज
himachal predesh
ReplyDeleteregards
ताऊ बहुत बड़ा मिस्टेक हो गया...ये विक्टोरिया मेमोरियल नहीं है...हम से भूल हो गयी...हम भावनाओं में बह गए...ये क्या है रामप्यारी से पूछ के बताएँगे...
ReplyDeleteनीरज
उज्यनता पैलेस इन अगरतला....
ReplyDeleteमीत
उज्ज्यनता पैलेस....
ReplyDeleteक्यों ताऊ यही है न...
मीत
Palacio Ujjayanta.
ReplyDeleteUjjayanta palace.
Palacio Ujjayanta.
ReplyDeleteUjjayanta palace.
बेटा बिल्लन रामप्यारी ..बहुत तेज हो गयी है..मान गए..ले अपना जवाब सुन..जब बस लेकर मैं निकलूंगा तो ड्राईवर मैं खुद ही हुआ न ..नाम अजय कुमार झा..
ReplyDeleteऔर हाँ इसका उत्तर श्रीमती जी ने बताया है..एक लेडिस ही दुसरे लेडिस के मन की बात समझ सकती है..तो चल अब दे दे नंबर पूरे..
ताऊ ये शर्तिया ..कोलकाता का विक्टोरिया मेमोरियल ही है..हालांकि बिल्लन के हिंट ने थोडा कंफ्यूज कर दिया है..मगर फिलहाल तो जवाब यही है..
ReplyDeleteLalitha Mahal in Mysore
ReplyDeleteregards
nagaland
ReplyDeleteregards
असम है
ReplyDeleteसिक्किम है
ReplyDeleteनागालैण्ड है
ReplyDeleteNorth East ki koi jagah hai......TAAU..RAAM RAAM....
ReplyDeleteअब नीरज जी ने इतने दावे से कहा है तो कलकत्ता का विक्टोरिया मेमोरियल ही होगा ....!!
ReplyDeleteरामप्यारी अगर मैं जयपुर से बस लेकर निकला तो गुड़गांव पहुंचते-पहुंचते, इतने लोगों के चढ़ते-उतरते, मेरा नाम बदल जाएगा...मुझे तो ये पता ही नहीं था
ReplyDeleteअरूणाचल प्रदेश.
ReplyDeleteबैंगलुरू का राजभवन जैसा लग रहा है यह तो, ताऊ।
ReplyDeleteहर कीरत जी हमने अपना दावा खारिज कर दिया शायद आपने पढ़ा नहीं...ये कौनसी जगह है ये तो पता नहीं लेकिन है आसाम में ये हमने बीहू डांस करते हुए लोगों को देख कर पहचाना...ताऊ कम से कम आसाम और बिहू डांस की खातिर ही थोड़े से नंबर देदो...आप का क्या जायेगा...???
ReplyDeleteनीरज
ताऊ।
ReplyDeleteये तो गुआहाटी का राजभवन है।
असम, गौहाटी।
वैसे आज हम सीमा जी के साथ पुरा भारत घूम रहे है.. :)
ReplyDeleteमिल गया ताऊ.... ये है उज्जयन्ता महल.. अगरतला (त्रिपुरा) में..
ReplyDeleteऔर विकि बहन कहती है
Ujjayanta Palace was built by Maharaja Radhakishore Manikya during 1899–1901[1] at a cost of 10 lakh (1 million) rupees[2] despite financial constraints.[3] The earlier royal palace of the Kingdom of Tripura was located 10 km (6 mi) away from Agartala. However, as a result of a devastating earthquake in 1897, the palace was destroyed and later rebuilt as Ujjayanta Palace in the heart of Agartala city.[2]
Upon the merger of the Kingdom of Tripura with India in 1949, royal properties were nationalised. Ujjayanta Palace remained unoccupied for some time before beginning its current role as the State Legislative Building.
[edit]Design
Ujjayanta Palace compound covers an area of approximately one km².[citation needed] The main block covers 800 acres (3.2 km2), comprising public halls such as the Throne room, the Durbar hall, Library and the Reception hall.[4] The Neoclassical palace was designed by Sir Alexander Martin of Messrs Martin & Co.[4] The Chinese Room is particularly notable, the ceiling of which was crafted by artisans brought from China.[5] The two-storied[6] palace has three large domes, the largest of which is 86 ft (26 m) high from the ground,[7] and which rests atop a four-storied central tower. The palace has tiled floors and carved front doors. Newer attractions are the musical fountain installed in front of the main entrance, and the night-time floodlights. The grounds are laid out as formal Mughal gardens adorned with fountains.[2] There are two large artificial ponds on either side of the garden.
Several Hindu temples occupy plots adjacent to Ujjayanta Palace, dedicated to Lakshmi-Narayan, Uma-Maheshwari, Kali and Jagannath
विजयन्ता पैलेस,अगरतला
ReplyDeleteरामप्यारी का जवाब:-
ReplyDeleteड्राईवर का नाम था "ताऊ रामपुरिया"
ताऊजी को प्रणाम!!
ReplyDeleteआज सुबह से पत्नीबिटिया को खरीददारी के लिये बाजार ले गया था और शाम को वापस पहुंचा. अब आप अनुमान लगा सकते हैं कि दिमांग तो खाली हो गया होगा. (पर्स की मत पूछिये. उनके साथ निकलता हूँ तो पैसे का थैला साथ रखता हूँ, पर्स की क्या मजाल उनकी माग पूरी करने की).
अब सब कुछ खाली होकर आपके द्वारे आये तो लगा कि जवाब देने की कोशिश करो बदन पर जो बचा है वह भी लुट जायगा.
अत: आज ताऊजी मेरे पास न तो उत्तर है, न टिप्पणी!!!
सस्नेह -- शास्त्री
हिन्दी ही हिन्दुस्तान को एक सूत्र में पिरो सकती है
http://www.Sarathi.info
Ujjayanta Palace, Agartala, Tripura
ReplyDeleteराष्ट्रपति भवन का उत्तर बाजू. :)
ReplyDelete@ रंजन जी सब रामप्यारी की महरबानी है अब हम थक चुके......कहीं नहीं मिला, बाद मे नक़ल मारने के इलावा कोई रास्ता नहीं हा हा हा हा "
ReplyDeleteregards
ताऊ ताऊ रामराम रामराम,
ReplyDeleteये जो महल सा आज तुमने दिखाया है ना, इसके नीचे तो मेरे दादाजी के पापाजी ने खजाना गाड रखा है. इसका नाम है- दादाजी पापाजी खजाना महल.
और रामप्यारी ले तू भी सुण,
ReplyDeleteअरी तेरी क्लास में मेरा एडमिशन तो हुआ नहीं, तो मैं तो अनपढ़ ही रह गया हूँ. इब रोजी रोटी का जुगाड़ तो करना ही है, इसीलिए बस चलाण लग गया हूँ.
तो बस का ड्राईवर है- नीरज मुसाफिर जाट. (दिल्ली दिल्ली, दिल्ली आले आ जाओ भाई)
ड्रायवर का नाम हे प्रभु यह तेरापन्थ वाले महावीर अकल यानी मै खुद ही था मेडमजी.
ReplyDeleteयह प्रेमलता आन्टी है ना कहती है एसे तो हमने लोगो को बच्चपन मे ही मुर्ख बनाया था .
क्या शास्त्री अकल आऎ थे? खाली हाथ आऎ थे कुछ देकर नही गऎ ? उतर भी नही ? देख राम प्यारी इते भारी भारी सवाल ना पुछ! सिनियर सिटीजन के लिए थोडा सा हल्का फ़ुल्का ही पुछ लिया कर !
ReplyDelete@~Shastri JC Philip - "अत: आज ताऊजी मेरे पास न तो उत्तर है, न टिप्पणी!!!
ReplyDeleteअरे ! उत्तर तो नही दिया......... पर टिप्पणी तो दे गऎ है ना! - क्या बात है गुरुदेव!
टिप्पणी देकर भी जाते हो, और भूल भी जाते हो! सेम टू सेम रामप्यारी वाली भूलने की आदत आपमे भी................?
ताऊ जी !!
ReplyDeleteकाफी दिनों बाद आने के लिए क्षमा सहित निवेदन की यह तो मन्ने लखनऊ का मेडिकल कालेज लागे!!
शायद अब इसका कोई शाहू जी महाराज चिकित्सा युनिवेर्सिटी हो गया है !!!
ताऊ।
ReplyDeleteये तो गुआहाटी का राजभवन है।
असम, गौहाटी।
It is my final answer.
ताऊ ताकाझांकी करने आगये यहां पर. पर कुछ ढंग का चोरी लायक माल नही दिखाई देरहा है. चलो अब इसको लखनऊ मेडिकल कालेज समज लो.
ReplyDeleteअब व्हाईट हाऊस समझ लो.
ReplyDeleteऔर अब पक्के से विक्टोरिया मेमोरयल समझने मे क्या बुराई है?
ReplyDeleteरामप्यारी तेरा सवाल तो अपनी समझ से बाहर है. तेरे सवाल का भी हिंट दिया कर.
ReplyDeleteअरे हां नकल करने लायक जवाब मिल गया...बस का ड्राईवर ताऊ रामपुरिया है.
ReplyDeleteरामप्यारी अब तू मेरे सवाल का जवाब दे : अगर मैं घर से दस लड्डू लेकर चला तो वापस घर पहुंचने पर कितने लड्डू बचेंगे?
ReplyDeletetripura agartala. Regards
ReplyDeleterampyari rani aaj to sara bharat darshan hi kra diya rani bhut mehnat kraai ha ha ha . Bye
ReplyDeleteखुद 'मैं'
ReplyDeleteअरे भाई ड्राइवर खुद 'मैं' तो हूँ...आपने कहा आप बस लेकर
ReplyDeleteतो का तय हुआ? जयपुर कि कलकाता?
ReplyDeleteमिल गया... मिल गया.... मिल गया..... (भले ही कॉपी पेस्ट वाला उत्तर है,, पर है तो सही... :) )
ReplyDeleteअगरतला पैलेस, अगरतला, त्रिपुरा...
tताउजी ये कौन सा महल है? रात को देखेंगे दस के बाद.:)
ReplyDeleteरामप्यारी तेरा सवाल तो समझ नही आया.
ReplyDeleteरामप्यारी कर दे इनकी तमन्ना पूरी
ReplyDeleteजो हिंट मांग रहे हैं
पर गिनती गिन रहे हैं
इसलिए उलझ रहे हैं
सुलझा दे इनको
कह दे कि अपने अपने
डी एल की नकल मार लें
और केलकुलेटर पर कर लें
वेल्यूएट, खुल जाएगा
बंद बुद्धि का गेट
सो गेट सैट गो।
ताऊ जवाब तो मैंने आपकी पहेली का दिया था..मगर बिल्लन के हिंट ने कन्फ्यूज कर दिया..दरअसल सैनिकों को देखा तो ऐसा लग रहा था ..जैसे वैष्णो देवी यात्रा के समय उस मार्ग की रक्षा कर रहे हों...फिर वो क्षेत्रीय नृत्य ..कुछ कुछ उत्तर पूर्वी राज्यों जैसा लगा..मगर गूगल बाबा कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं ..फिर भी जवाब वही है..कोलकाता का विक्टोरिया मेमोरियल...और कोई चारा नहीं है..लगा हुआ हूँ..शायद दस बजे के बाद मिल जाए..तो फिर आउंगा.
ReplyDeleteसूचना : इस पहेली के जवाब देने की समय सीमा समाप्त हो चुकी है. अब जो भी सही जवाब आयेंगे उन्हें अधिकतम ५० अंक ही दिये जायेंगे.
ReplyDeleteआयोजक गण
Taau ji ..ab ghar pahunchi hun..muaaff karen ....
ReplyDeleteye mujhe Kooch bihaar palace lag raha hai..
raam raam ...
ab bas hum drive kar rahen hain to driver huii Sehar :))..
ReplyDeletevaise aaj bahut drive kiya ..ab tired ..Subhratri :)
मैने सही जवाब दिया था मेरा कमेंट कहां गया?
ReplyDeleteDriver ka naam Nitin hai..
ReplyDeleteसही जवाब
ReplyDeleteनकल मारा है
लॉक कर दिया जाए
नंबर पचास
नहीं चाहिए
एक कम
उनन्चास।
एक बस चलवानी है
ReplyDeleteउसके लिए ड्राइवर चाहिए
अपना अपना डी एल लेकर
दिल्ली आ जाएं
पर अनिवार्य योग्यता
रामप्यारी की बस चला चुके हों
और पहेली के विजेता भी हों
पगार का पंगा नहीं है
वो तो नहीं मिलेगी
पगार के बदले
अपनी चलाई जा रही बस का
एक अपने लिए फ्री पास मिलेगा।
अगरतला पैलेस, अगरतला, त्रिपुरा..
ReplyDeleteसही कह गए हैं लोग
नकल के लिए भी चाहिए अक्ल
या होना चाहिए बंदर
नहीं तो नकल करके भी
नहीं बन सकते सिकंदर
।
कापी कर ली थी
पेस्ट करना रह गया था
एक भी नंबर नहीं मिलता
बच गए।
अब पता नहीं कमेंट का नंबर
99 का फेर होगा
या 100 रहेगा।
जो भी हो नंबर तो
50 हों
सही जवाब
अगरतला पैलेस, अगरतला, त्रिपुरा..
त्रिपुरा जवाब हो गया पूरा।
ReplyDeleteसब कुछ कनफ्युजिंग है....सैनिक की तस्वीर उलझा रही है....
ReplyDeleteऔर राम-प्यारी अलग से उलझा रही है
राम-राम !
आज कुछ ज्यादा ही देर हो गयी.....इसलिए नक़ल मारने के अलावा कोई चारा नहीं है......इसलिए नक़ल ज़िन्दाबाद और ये रहा जवाब:
ReplyDeleteउज्जयंता पैलेस, अगरतला (त्रिपुरा)
साभार
हमसफ़र यादों का.......
और रामप्यारी तू भी खुश रह......ड्राईवर का नाम है: प्रशान्त कुमार (काव्यांश)
ReplyDeleteवैसे रामप्यारी तू बड़ी चालाक है......आखिर बना ही डाला ना तूने अच्छे अच्छों को ड्राईवर :-).....मगर एक बात बता दूं अगर यहाँ भी बेनामियों ने हमला बोल दिया तो ड्राईवर का नाम क्या होगा.......बेनामी.....हा हा हा
साभार
हमसफ़र यादों का.......
tau google se search kar liya hai.
ReplyDeleteye Ujjayanta palace. hi hai.
pakka 100%. good by.