आज २५ अगस्त को उडनतश्तरी यानि समीरलाल जी की शादी की साल गिरह है. इस अवसर पर उनको हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.
श्रीमती और श्री समीरलाल जी आप दोनो को ईश्वर सुख शांति के साथ सम्रूद्ध दाम्पत्य जीवन प्रदान करें.
जोडी सलामत रहे!
-आपका बाहर का नाम है श्रीमती साधना लाल ,
-आपका जन्म पुर्णीमा को हुआ तो घर का प्यार का नाम है पूनम.
-शिक्षा : एम ए हिन्दी साहित्य में. ..गोल्ड मेडेलिस्ट.
-जन्म से शादी तक आप मिर्जापुर, उ.प्र. में रही !!
-जन्म - १९ अक्टूबर.
-भाषा ज्ञान : हिन्दी, संस्कृत, अंग्रेजी और फ्रेन्च मे बराबरी की दखल.
- राज की बात : समीरजी फ़्रेंच बोल ही नही पाते अत: जब मांट्रियल या पेरिस वगैरह में कहीं कहीं बिना फ्रेन्च जाने काम नहीं चलता तब उनके भरोसे ही रहते हैं.
- खास शौक : बागवानी का बेहद शौक मगर खरीददारी से थोड़ा सा कम.
-बडा शौक : फ़िर से खरीददारी, अगर बाजार २४ घंटे खुला रहे तो दर्शन पाना भी मुश्किल हो जाये.
-प्राथमिकता : उनका परिवार, और उसके सदस्यों के आगे सब कुछ नगण्य.
-अन्य शौक : साफ सफाई और घर को फाईव स्टार होटल बना कर रखने का ऐसा जज्बा कि समीरजी को रहते हुए डर लगता है कि कहीं गन्दा न हो जाये.
- हिम्मत : बहुत हिम्मति मगर सिर्फ़ परिवार के लिए.
- भावुकता : बहुत ज्यादा, यहाँ तक की परिवार में पल रहे जानवरों के लिए भी बहुत भावुक.
- सेवा : समाज सेवा में अव्वल, ..हर साल भारत में दान पुण्य, गरीबों में कम्बल बांटना, नौकरों के बच्चों की शादी में आर्थिक योगदान करना आदत का हिस्सा.
- जीवन का अर्थ : अपना घर , अपने लोग, अपना सम्मान.
-हमेशा सही : बेटे और बहु
अपने परिवार में पांच बहन और एक भाई के बीच, तीसरे नम्बर पर. कुछ अधिकारों में छोटा होने की वजह से कमी रह गई होगी..वो हमेशा समीरजी पर पूरी होती है.
-संगीत : प्रयाग संगीत समिति से संगीत विशारद
-गायन : रियाज कम होने के बावजूद भी लाजवाब गाती है.
-कनाडा में इतने बरस रह कर भी संस्कृति और धर्म का सम्मान
-कहीं भी हो, सात बजे शाम गुरु जी की पूजा, देवघर वाले श्री अनुकुल जी महाराज (राधा स्वामी सतसंग) की दीक्षा प्राप्त भक्त.
-अनुशासन : चाहे पति या बच्चे, भंग होते सह पाना उनके लिये संभव नहीं.
-भयंकर आत्मविश्वासी -हिम्मती और विपरीत परिस्थियों में संबल प्रदान करने वाली पर सामान्य परिस्थितियों में बेवकूफी की आशा करने योग्य.
-दिमाग की बजाय घर के मामले में दिल से विचार करने वाली
-सामान्य भारतीय महिला.
-अगर हम भारत बसना चाहें या कनाडा - सब हम पर - इस मामले में पति की इच्छा सर्वोपरि.
जब जीवन मे इस स्तर का हमसफ़र मिल जाये तो सुख सौभाग्य और सम्रूद्धि तो कदम चूमती ही है.
पुन: आप दोनो के सुखद, स्वस्थ और सुदीर्घ दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं. ईश्वर आपको और आपके परिवार को उन्नति पथ पर अग्रसर रखें.
"ताऊ की शोले" की युनिट की तरफ़ से हार्दिक बधाईयां
श्रीमती और श्री समीरलाल जी आप दोनो को ईश्वर सुख शांति के साथ सम्रूद्ध दाम्पत्य जीवन प्रदान करें.
समीरलाल जी के बारे मे तो आप सब कुछ जानते हैं. वो तो जन जन के प्रिय हैं, इसलिये उनके बारे मे आप सब कुछ जानते हैं. उनका एक साक्षात्कार हमने उनके भारत प्रवास के दौरान लिया था जो आप ताऊ डाट इन पर पढ ही चुके हैं.
आइये आज के इस शुभ दिन हम आपको थोडा बहुत उस शख्सियत के बारे मे बताते हैं जिनको समीरजी की सफ़लता और उनको बनाने का श्रेय जाता है. जिन्हे आप जानते हैं श्रीमती साधना भाभीजी के नाम से.
-आपका बाहर का नाम है श्रीमती साधना लाल ,
-आपका जन्म पुर्णीमा को हुआ तो घर का प्यार का नाम है पूनम.
-शिक्षा : एम ए हिन्दी साहित्य में. ..गोल्ड मेडेलिस्ट.
-जन्म से शादी तक आप मिर्जापुर, उ.प्र. में रही !!
-जन्म - १९ अक्टूबर.
-भाषा ज्ञान : हिन्दी, संस्कृत, अंग्रेजी और फ्रेन्च मे बराबरी की दखल.
- राज की बात : समीरजी फ़्रेंच बोल ही नही पाते अत: जब मांट्रियल या पेरिस वगैरह में कहीं कहीं बिना फ्रेन्च जाने काम नहीं चलता तब उनके भरोसे ही रहते हैं.
- खास शौक : बागवानी का बेहद शौक मगर खरीददारी से थोड़ा सा कम.
-बडा शौक : फ़िर से खरीददारी, अगर बाजार २४ घंटे खुला रहे तो दर्शन पाना भी मुश्किल हो जाये.
-प्राथमिकता : उनका परिवार, और उसके सदस्यों के आगे सब कुछ नगण्य.
-अन्य शौक : साफ सफाई और घर को फाईव स्टार होटल बना कर रखने का ऐसा जज्बा कि समीरजी को रहते हुए डर लगता है कि कहीं गन्दा न हो जाये.
- हिम्मत : बहुत हिम्मति मगर सिर्फ़ परिवार के लिए.
श्रीमती और श्री समीर जी दोनों बेटो के साथ
- भावुकता : बहुत ज्यादा, यहाँ तक की परिवार में पल रहे जानवरों के लिए भी बहुत भावुक.
- सेवा : समाज सेवा में अव्वल, ..हर साल भारत में दान पुण्य, गरीबों में कम्बल बांटना, नौकरों के बच्चों की शादी में आर्थिक योगदान करना आदत का हिस्सा.
- जीवन का अर्थ : अपना घर , अपने लोग, अपना सम्मान.
-हमेशा सही : बेटे और बहु
साधना भाभीजी दोनों बेटो और बहू के साथ
अपने परिवार में पांच बहन और एक भाई के बीच, तीसरे नम्बर पर. कुछ अधिकारों में छोटा होने की वजह से कमी रह गई होगी..वो हमेशा समीरजी पर पूरी होती है.
-संगीत : प्रयाग संगीत समिति से संगीत विशारद
-गायन : रियाज कम होने के बावजूद भी लाजवाब गाती है.
-कनाडा में इतने बरस रह कर भी संस्कृति और धर्म का सम्मान
-कहीं भी हो, सात बजे शाम गुरु जी की पूजा, देवघर वाले श्री अनुकुल जी महाराज (राधा स्वामी सतसंग) की दीक्षा प्राप्त भक्त.
-अनुशासन : चाहे पति या बच्चे, भंग होते सह पाना उनके लिये संभव नहीं.
अब इतनी बातें तो हमने पता करली जो आपको बतादी. फ़िर हमने उनके बारे मे समीरजी से पूछा. अब समीरजी ने उनके बारे मे निम्न विचार प्रकट किये.
-भयंकर आत्मविश्वासी -हिम्मती और विपरीत परिस्थियों में संबल प्रदान करने वाली पर सामान्य परिस्थितियों में बेवकूफी की आशा करने योग्य.
-दिमाग की बजाय घर के मामले में दिल से विचार करने वाली
-सामान्य भारतीय महिला.
-अगर हम भारत बसना चाहें या कनाडा - सब हम पर - इस मामले में पति की इच्छा सर्वोपरि.
जब जीवन मे इस स्तर का हमसफ़र मिल जाये तो सुख सौभाग्य और सम्रूद्धि तो कदम चूमती ही है.
पुन: आप दोनो के सुखद, स्वस्थ और सुदीर्घ दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं. ईश्वर आपको और आपके परिवार को उन्नति पथ पर अग्रसर रखें.
श्रीमती और श्री समीर जी को शादी की सालगिरह मुबारक हो ! ढेर सारी बधाईया
ReplyDeleteसमीरजी एवम साधना भाभीजी को शादी की साल गिरह के अवसर पर उनको हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.यह जोडी सलामत रहे, खुश रहे प्रभु से प्रार्थना
ReplyDeleteमहावीर बी सेमालानी
प्रेमलता एम सेमलानी
एक सम्पूर्ण सख्सियत के बारे में बताया आपने ।
ReplyDeleteसमीर जी की शादी की सालगिरह मुबारक हो ।
समीर जी को सपत्नीक सालगिरह की बहुत बहुत मुबारकबाद.
ReplyDeleteताऊ, आज बाजी मार ली आपने हमसे.
देख लूंगा :-)
ReplyDeleteताऊश्री, इस अवसर पर पाणिग्रहण जयँती की हमारी बधाईयाँ पठायें ।
आपको यह तो पूछ ही लेना चाहिये था कि, समीरलाल ’ समीर’ को उड़नतश्तरी बनाने में पूनम जी का कितना योगदान है ?
शब्द और ध्वनि के मिलन की वर्षगाँठ है आज, धरती और आकाश के मिलन की सालगिरह है आज ,देखो फूल भी मुस्कुरा रहे है ,गूँज रही है शहनाई...और दसों दिशाओं से एक ही आवाज़ आ रही है.. समीर भाई और साधना भाभी को विवाह की वर्षगाँठ की बधाई.. मै भी इस स्वर में स्वर मिलाना चाहता हूँ-- शरद कोकास ,दुर्ग छत्तीसगढ़,भारत
ReplyDeleteसमीर जी को इस अवसर पर बहुत बहुत शुभकामनाएँ |
ReplyDeleteमेरी तरफ से दोनो को बधाई।
ReplyDeleteश्रीमती एवं श्री समीरलालजी को शादी की सालगिरह मुबारक...
ReplyDeleteइनके परिचय के लिए आपका आभार ..!!
अरे समीर भाई , आपने बतलाया नहीं .:-)
ReplyDelete..शादी के कितने वर्ष पूरे कीये ?
आपको व सौ.साधना भाभी जी को
हार्दिक शुभकामनाएं व बहोत बधाईयाँ :)
खुश रहीये ..
आपस में प्यार बढा रहे ...
पुत्र पुत्रों से आँगन आबाद रहे ..
खूब मज़े करीए ..
मेरे आशिष व स्नेह,
- लावण्या और दीपक
हार्दिक बधाईयां जी.
ReplyDeleteहार्दिक बधाईयां जी.
ReplyDeleteशादी की साल गिरह के अवसर पर उनको हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.
ReplyDeleteहार्दिक शुभकामनाएं।
ReplyDeleteशादी की साल गिरह की बहुत बधाईयां.
ReplyDeleteशादी की साल गिरह की बहुत बधाईयां.
ReplyDeleteसमीर और समीरी
ReplyDeleteआपके खूब ठाठ
चले ब्लॉगिरी
ऐसी गिरह
बने साल दर साल
प्यार बढ़ता रहे
न हो कोई सवाल।
बधाई आपके ठाठ
ब्लॉगिरी ब्लॉगिरी।
श्रीमती साधना लाल और श्री समीर लाल जी को
ReplyDeleteपरिणय-दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।
इनके सुखी दाम्पत्य जीवन और आदर्श परिवार के बारे में जान कर अच्छा लगा, प्रेरणा भी मिली।
ताऊ का आभार!
आदरणीय समीर जी और साधना जी को इस शुभ दिन की हार्दिक बधाई और शुभकामना.."
ReplyDeleteregards
बोले तो बधाई !
ReplyDeleteबहुत बहुत बधाई !
दिल से बधाई !
तहे-दिल से बधाई !
हार्दिक बधाई !
हार्दिक हार्दिक बधाई !
बाई वन गेट थ्री बधाई
एक लेने पर दो फ्री बधाई !
लाख लाख बधाई !
बधाई ही बधाई !
मात्र बधाई !
इसी को उपहार समझें भाई !
हा हा हा हा हा हा
तुलसीदासजी लिख गए, कह गए संत कबीर
आनन्द के झूले में झूले, साधना संग समीर
शादी की साल गिरह मुबारक !
गुरुदेव समीर लाल और श्रीमती समीर लाल को शादी की सालगिरह की हार्दिक बधाई. ताऊ ने खोला है गुरुदेव समीर के फलने-फू...फू..फूलने का असली राज
ReplyDeleteश्रीमती व श्री समीर लाल जी को परिणय-दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।
ReplyDeleteका बात है..भौजाई भी हिंदी साहित्य में स्वर्ण पदक ....बाप रे बाप..अब समझ में आ रहा है सब...बस इत्ता और पता चल जाता कि समीर जी आज ही के दिन इन्सान से एलियन हुए या एलियन से इन्सान बने...मुबारक हो जी..दोनों को ..
ReplyDeleteश्रीमती साधना लाल और समीर जी को सालगिरह के ढेरों बधाईयाँ !!!आपका जीवन मंगलमय हो !!
ReplyDeleteStay Blessed !!
समीर जी को उनकी वैवाहिक वर्षगाँठ के अवसर पर बहुत बहुत बधाई ओर हार्दिक शुभकामनाऎं!!!!
ReplyDeleteबहुत बहुत बधाई जी दोनों को
ReplyDeleteलख लख बधाई होवे...
ReplyDeleteमीत
शादी की सालगिरह मुबारक हो।
ReplyDeleteआपको मुबारक बाद देने में,एक दिन चुक गइ। क्योंकि मेरा नेट कल दोपहर बाद बंद हो चुका था। चलो खेर! आज शादी का पहला दिन मुबारक हो।
समीरजी को बधाई और शुभकामनाएं.
ReplyDeleteसमीरजी को बधाई और शुभकामनाएं.
ReplyDeleteशादी की साल गिरह के अवसर पर उनको हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.
ReplyDeleteशादी की साल गिरह के अवसर पर उनको हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.
ReplyDeletehardik badhai
ReplyDeleteसमीर जी की शादी की सालगिरह मुबारक
ReplyDeleteसमीर जी की शादी की सालगिरह मुबारक
ReplyDeleteश्रीमती और श्री समीर जी को शादी की सालगिरह मुबारक हो ! ढेर सारी बधाईया
ReplyDeleteहार्दिक शुभकामनाएं श्रीमति एवं श्री समीरजी को
ReplyDeleteप्रणाम
इस विलक्षण दंपत्ति को टोकरा भर के बधाईयाँ...
ReplyDeleteनीरज
बधाई हो बधाई
ReplyDelete@ नीरज गोस्वामी
ReplyDeleteविलक्षण दम्पत्ति के लिए
बधाईयों के टोकरे का
साईज भी विलक्षण होना चाहिए।
उसी टोकरे की एक फोटोकापी पर
मेरा भी नाम लिख कर भिजवा दिया जाए।
मेरा वाला टोकरा झूलने का आनंद भी प्रदान करेगा। स्वीकारें।
भाई समीर जी के सुखद, स्वस्थ और सुदीर्घ दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं... और ढेरो बधाई.
ReplyDeleteशादी की साल गिरह के अवसर पर श्रीमती और श्री समीर जी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं
ReplyDeleteपहले चित्र में कित्ते स्लिम हैं। साल भर का उपवास किया क्या?
ReplyDeleteसालगिरह मुबारक!
श्रीमती और श्री समीर जी को शादी की सालगिरह मुबारक हो ! सुंदर जोड़ी सलामत रहे...
ReplyDeleteबहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं !!
ReplyDeleteसमीर जी और साधना जी को ढेर सारी शुभकामनाएं
ReplyDeleteHaardik Badhaayi.
ReplyDeleteवैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाएं, राष्ट्र को उन्नति पथ पर ले जाएं।
हमारी तरफ से भी खूब सारी बधाईयाँ।
ReplyDeleteshadi ki salgirah mubarak ho
ReplyDeleteहार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.
ReplyDeleteबहुत बहुत शुभकामनायें !
ReplyDeleteताऊ एवं आप सभी का शुभकामनाओं एवं बधाई संदेश के लिए बहुत बहुत आभार.
ReplyDeleteसमीर-साधना
pam-pam-pam....tam-tam-tam....dam-damaadam-dam....dam-damaadam-dam.... are bhayi...ab shabdon men to aisaa di music de paungaa naa....!!
ReplyDeleteश्रीमती और श्री समीर जी को शादी की सालगिरह मुबारक हो । एक सम्पूर्ण शख़्सियत के बारे में बताया आपने ढेर सारी बधाईया ।
ReplyDelete