प्रिय बहणों और भाईयों, भतिजो और भतीजियों सबको शनीवार सबेरे की घणी राम राम.
यह कौन सी जगह है?
अब रामप्यारी का विशेष बोनस सवाल : - ३० अंक के लिये.
इस अंक के आयोजक हैं ताऊ रामपुरिया और सु,अल्पना वर्मा
===================================================
मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
ताऊ पहेली अंक 35 में मैं ताऊ रामपुरिया, सह आयोजक सु. अल्पना वर्मा के साथ आपका हार्दिक स्वागत करता हूं. नियमों के लिये आप यह पोस्ट पढ कर नियमों की विस्तृत जानकारी ले सकते हैं. क्ल्यु हमेशा की तरह रामप्यारी के ब्लाग से मिलेंगे. रामप्यारी के ब्लाग पर पहला क्ल्यु 11:30 बजे और दुसरा 2:30 बजे मिलेगा. रामप्यारी का जवाब अलग टिपणी में देवें. तो आईये अब आज की पहेली की तरफ़ चलते हैं.
अब रामप्यारी का विशेष बोनस सवाल : - ३० अंक के लिये.
हाय एवरी बडी..वैरी गुड मार्निंग फ़्रोम रामप्यारी. और आज स्वतंत्रता दिवस की सभी को शुभकामनाएं. |
इस अंक के आयोजक हैं ताऊ रामपुरिया और सु,अल्पना वर्मा
नोट : यह पहेली प्रतियोगिता पुर्णत:मनोरंजन, शिक्षा और ज्ञानवर्धन के लिये है. इसमे किसी भी तरह के नगद या अन्य तरह के पुरुस्कार नही दिये जाते हैं. सिर्फ़ सोहाद्र और उत्साह वर्धन के लिये प्रमाणपत्र एवम उपाधियां दी जाती हैं.किसी भी तरह की विवादास्पद परिस्थितियों मे आयोजकों और ताऊ साप्ताहिक पत्रिका के संपादक मंडल का फ़ैसला ही अंतिम फ़ैसला होगा.
===================================================
मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
नोट : – ताऊजी डाट काम पर हर शाम 6:00 बजे नई पहेली प्रकाशित होती हैं. यहा से जाये।
rampyari nurjhan ne gaya hai anmol ghadi film mey. Bye
ReplyDeleteये गीत फ़िल्म अनमोल घडी के लिये नूरजहान नें सन १९४६ में गाया था, जिसमें उनके साथ सुरेन्द्रनाथ नें भी आवाज़ दी थी.ग्रेट मेहबूब खान द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म का संगीत नौशाद नें दिया था .
ReplyDeleteआमेर का शीशमहल
ReplyDeleteकही ये हवामहल तो नही?
ReplyDeleteरामराम.
रामप्यारी का जवाब है 'ये गीत अभिनेत्री-गायिका नूरजहाँ ने फिल्म अनमोल घड़ी में गाया था.'
ReplyDeleteदिलवाडा का मंदिर !!
ReplyDeleteजन्माष्टमी की शुभकामनायें.
ReplyDeleteस्वाधिनता दिवस की भी शुभकामनायें..
लगता तो ये दिल्ली या आगरा का किला है, मगर पता तो क्ल्यु के बाद ही चलेगा. मगर शायद तब तक फ़िर बाहर निकल जाऊंगा. कोई बात नहीं .
राम राम
ये लालकिले के अदंर का हिस्सा है जी। यानिकी लालकिला।
ReplyDeleteये राजबाडा का गणेश हाल दिखता है.
ReplyDeleteरामप्यारी का जवाब है सुरैया
ReplyDeleteताऊ कहीं ये रणकपुर के मंदिर तो नही? क्योंकि देलवाडा का जवाब तो आपने पब्लिश कर रखा है.
ReplyDeleteयह दरबार हाल है जी.
ReplyDeleteरामप्यारी जी आपको क्या सुरैया से गाना गवाना है ताऊ की शोले मे..जो पहेली मे उनको याद कर रही हो?
ReplyDeleteताऊ ये सौ प्रतिशत आमेर के किले का अंदरुनी हिस्सा है.
ReplyDeleteलाल किला लग रहा है...
ReplyDeleteये किसी महल या किले का अंदरुनी हिस्सा लग रहा है.
ReplyDeleteये आगरे के किले की छतरियों का फ़ोटो है पक्का.
ReplyDeleteरामप्यारी का जवाब अलका याज्ञनिक
ReplyDeleteये दरबार हाल है. कहां का है ...पता नही.
ReplyDeleteये दरबार हाल है. कहां का है ...पता नही.
ReplyDeleteरामप्यारी का जवाब सुरैया
ReplyDeleteअन्दाजा भी नहीं लग रहा है। पर पहली नजर में ध्यान फतेहपुर सीकरी की सलीमचिश्ती की दरगाह की ओर गया। लेकिन वह नहीं है। पर है दरगाह ही।
ReplyDeleteयह आगरा का किला है.
ReplyDeleteयह आगरा का किला है.
ReplyDeleteयह आगरा का किला है.
ReplyDeleteरामप्यारी का जवाब है लता मंगेशकर
ReplyDeleteरामप्यारी का जवाब है लता मंगेशकर
ReplyDeleteग्वालियर की छतरियां हैं.
ReplyDeleteयह ओरछा का राजा राम मंदिर है.
ReplyDeleteयह गाना नूरजहाँ ने फिल्म अनमोल गाँधी मे तहलका मचा दिया था?
ReplyDeleteरामप्यारी मैम आप शायद शमशाद बेगम के बारे मे पूछ रही हैं क्या?
ReplyDeleteरामप्यारी मैम आप शायद शमशाद बेगम के बारे मे पूछ रही हैं क्या?
ReplyDeleteस्वतंत्रता दिवस की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
ReplyDeleteदिल्ली का लाल किला होना चाहिए.
ReplyDeleteनूरजहां
ReplyDeleteआवाज दे गाया है नूरजहाँ ने..
ReplyDeleteरामप्यारी मेम..
fatehpur seekri aagra...baaki details dekh ke batate hain :)
ReplyDeletepar aaj chunki 15 agast hai, isliye ise laal kila hona chahiye. pahla jawab cancel :)
ReplyDeletefatehpur seekri aagra...
ReplyDeleteलालकिला है
ReplyDeleteताऊ आज के दिन इससे बढ़िया और कुछ हो ही नहीं सकता था.....दिल्ली का लाल किला ...का अंदरूनी भाग है ये जो आपने दिखाया है
ReplyDeleteबिल्लन ..तेरा जवाब है सुरैया जी...
ReplyDeleteआवाज दे कहां है, दुनियां मेरी जवां है,... यह गाना नूरजहाँ ने गाया
ReplyDeleteदिल्ली
ReplyDeleterampyari ke blog par clue amar jwan jyoti india gate delhi kaa hai to ye delhi ka laal kila hai. Regards
ReplyDeleteदिल्ली लाल किले का रिसैपशन हाल !!!!
ReplyDeleteइसे दीवान - ए - खास भी कह सकते है।
ReplyDeleteअर रामप्यारी के सवाल का जवाब है "मल्लिका-ए-तरन्नुम नूरजहाँ"।
ReplyDeleteफिल्म का नाम शायद अनमोल घडी है।
ये दिल्ली के लाल किले के अन्दर का हिस्सा है.
ReplyDeleteरामप्यारी जवाब है सुरैया जी...
ReplyDeleteताऊ आज लेट हो गये.. वरना हमने तो कल ही सोच रखा था की आज की पहेली क्या होने वाली ऐ और सही जबाब क्या होगा..:)
ReplyDeleteराम राम
रामप्यारी जवाब है सुरैया जी.
ReplyDeleteयह तो लालकिला (दिल्ली का) है
ReplyDeleteदिल्ली के लाल-किले का कोई भाग नज़र आ रओ है. काय राम प्यारी दरबार-ए-आम है
ReplyDeletelink ye rahee picasaweb.google.com/.../Ao8v_hWlIfggVINhTzMwVw
ReplyDeleteबिल्लन तेरी पहेली का दिया हुआ पहला जवाब कैंसिल ..सही जवाब है नूरजहाँ ...कमबख्त गूगल बाबा से पूछा तब पता चला...अच्छा .ताऊ को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना कहना ..और खूब पतंग उडाना ..अबकी ये जवाब मत छाप देना ...अरे ये ठीक है ..
ReplyDeleteताऊ रामप्यारी ने हिंट क्या दिया पूरा उत्तर ही दे दिया |
ReplyDeleteसाफ़ बता दिया कि दिल्ली का लाल किला है |
दीवाने खास
ReplyDeleteका चित्र है (दिल्ली लाल किला )
राम राम !!
ये मशहूर गीत नूरजहाँ और सहगायक सुरेन्द्र द्वारा गाया गया " बड़ी बहन " फिल्म का है
ReplyDeleteराम राम !!
rampyari ka jawab hai uma devi alias tun tun
ReplyDeleteरंगमहल लाल किला नई दिल्ली!
ReplyDeleteसलींम चिश्ती की दरगाह से चले निजामुद्दीन औलिया के दरबार में पहुँचे। अमीर खुसरो से मिले। आगे फिर लाल किला आ पहुँचे। वहाँ बहुत सी इमारतें देखीं। शीशमहल देखा तब जा कर रंगमहल पर निगाहें टिकीं।
ReplyDeleteआज तो बहुत देर हो गयी अब क्या जवाब दूँ जी ?
ReplyDeleteकोई फायदा नहीं ! जवाबों के ढेर लग गए होंगे !
आज तो रामप्यारी का सवाल पढ़कर दिल खुश हो गया ! यह तो मेरे मन का सवाल था !
अफसोस ... अभी तक यहाँ सही जवाब दिखाई नहीं दे रहा है !
laal kila lage hai, swatantra divas ki ghani badhai.
ReplyDeleteआगरे के किले में दीवाने आम का फोटो है.
ReplyDeleteहम चुप ही रहेंगे फिर से ताऊ....
ReplyDeleteलाल किला, दिल्ली का दीवाने आम लगता है.
ReplyDeletelal kila delhi
ReplyDeletearee main ek baat batana to bhool gai abhi sawaal poora padha to dekha ....film ka naam anmool ghadi hai
ReplyDeleteताऊ!
ReplyDeleteये तो दिल्ली का लाल-किला है।
जरा देर से आया हू। क्योंकि आज कई कार्यक्रमों में जाना होता है।
स्वतन्त्रता-दिवस की बहुत बहुत-बधाई।
आगरे का किला या फिर फतेहपुर सिकरी का किला हो सकता है!
ReplyDeleteस्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें!
bhai saahab mere jawab ko add nahee kiyaa
ReplyDelete"dillee ke lal kilaa "hai
सूचना : इस पहेली का जवाब देने की समय सीमा समाप्त हो चुकी है. अब जो भी सही जवाब आयेंगे उनको अधिकतम ५० अंक ही दिये जा सकेंगे.
ReplyDelete-आयोजक गण
jai ho taau
ReplyDeleteSwatantrata diwas par badhai k
अनमोल घडी के लिये नूरजहान नें सन १९४६
ReplyDeleteदेर से ही सही लेकिन आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें......
ReplyDeleteताऊजी की पहेली का जवाब: दिल्ली का लाल किला
रामप्यारी के सवाल का जवाब: फ़िल्म अनमोल घड़ी के लिये नूरजहाँ
साभार
हमसफ़र यादों का.......