ताऊ पहेली -35

प्रिय बहणों और भाईयों, भतिजो और भतीजियों सबको शनीवार सबेरे की घणी राम राम.

ताऊ पहेली अंक 35 में मैं ताऊ रामपुरिया, सह आयोजक सु. अल्पना वर्मा के साथ आपका हार्दिक स्वागत करता हूं. नियमों के लिये आप यह पोस्ट पढ कर नियमों की विस्तृत जानकारी ले सकते हैं. क्ल्यु हमेशा की तरह रामप्यारी के ब्लाग से मिलेंगे. रामप्यारी के ब्लाग पर पहला क्ल्यु 11:30 बजे और दुसरा 2:30 बजे मिलेगा. रामप्यारी का जवाब अलग टिपणी में देवें. तो आईये अब आज की पहेली की तरफ़ चलते हैं.

यह कौन सी जगह है?


अब रामप्यारी का विशेष बोनस सवाल : - ३० अंक के लिये.

rampyari-tdc-1_thumb[2] हाय एवरी बडी..वैरी गुड मार्निंग फ़्रोम रामप्यारी. और आज स्वतंत्रता दिवस की सभी को शुभकामनाएं.

विनम्र निवेदन : - कृपया मेरे सवाल का जवाब अलग टीपणी मे देवें. बडी मेहरवानी होगी. एक ही टिपणी मे दोनो जवाब मे से एक सही होने पर प्रकाशित नही की जा सकती और इससे आप कन्फ़्युजिया सकते हैं कि आपकी टिपणी रुकी हुई है. तो सही होगी?

आज का सवाल :-

आवाज दे कहां है, दुनियां मेरी जवां है,... यह गाना गाकर किस गायिका अभिनेत्री ने कौन सी फ़िल्म से तहलका मचा दिया था?

अब आप मेरे ब्लाग पर पहली हिंट की पोस्ट पढ सकते हैं 11:30 बजे और दुसरी 2:30 बजे.

अब रामप्यारी की रामराम.



इस अंक के आयोजक हैं ताऊ रामपुरिया और सु,अल्पना वर्मा



नोट : यह पहेली प्रतियोगिता पुर्णत:मनोरंजन, शिक्षा और ज्ञानवर्धन के लिये है. इसमे किसी भी तरह के नगद या अन्य तरह के पुरुस्कार नही दिये जाते हैं. सिर्फ़ सोहाद्र और उत्साह वर्धन के लिये प्रमाणपत्र एवम उपाधियां दी जाती हैं.किसी भी तरह की विवादास्पद परिस्थितियों मे आयोजकों और ताऊ साप्ताहिक पत्रिका के संपादक मंडल का फ़ैसला ही अंतिम फ़ैसला होगा.


===================================================

मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग

 

नोट : – ताऊजी डाट काम  पर हर शाम 6:00 बजे नई पहेली प्रकाशित होती हैं. यहा से जाये।

Comments

  1. rampyari nurjhan ne gaya hai anmol ghadi film mey. Bye

    ReplyDelete
  2. ये गीत फ़िल्म अनमोल घडी के लिये नूरजहान नें सन १९४६ में गाया था, जिसमें उनके साथ सुरेन्द्रनाथ नें भी आवाज़ दी थी.ग्रेट मेहबूब खान द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म का संगीत नौशाद नें दिया था .

    ReplyDelete
  3. कही ये हवामहल तो नही?

    रामराम.

    ReplyDelete
  4. रामप्यारी का जवाब है 'ये गीत अभिनेत्री-गायिका नूरजहाँ ने फिल्म अनमोल घड़ी में गाया था.'

    ReplyDelete
  5. जन्माष्टमी की शुभकामनायें.
    स्वाधिनता दिवस की भी शुभकामनायें..

    लगता तो ये दिल्ली या आगरा का किला है, मगर पता तो क्ल्यु के बाद ही चलेगा. मगर शायद तब तक फ़िर बाहर निकल जाऊंगा. कोई बात नहीं .

    राम राम

    ReplyDelete
  6. ये लालकिले के अदंर का हिस्सा है जी। यानिकी लालकिला।

    ReplyDelete
  7. ताऊ कहीं ये रणकपुर के मंदिर तो नही? क्योंकि देलवाडा का जवाब तो आपने पब्लिश कर रखा है.

    ReplyDelete
  8. रामप्यारी जी आपको क्या सुरैया से गाना गवाना है ताऊ की शोले मे..जो पहेली मे उनको याद कर रही हो?

    ReplyDelete
  9. ताऊ ये सौ प्रतिशत आमेर के किले का अंदरुनी हिस्सा है.

    ReplyDelete
  10. लाल किला लग रहा है...

    ReplyDelete
  11. ये किसी महल या किले का अंदरुनी हिस्सा लग रहा है.

    ReplyDelete
  12. ये आगरे के किले की छतरियों का फ़ोटो है पक्का.

    ReplyDelete
  13. रामप्यारी का जवाब अलका याज्ञनिक

    ReplyDelete
  14. ये दरबार हाल है. कहां का है ...पता नही.

    ReplyDelete
  15. ये दरबार हाल है. कहां का है ...पता नही.

    ReplyDelete
  16. रामप्यारी का जवाब सुरैया

    ReplyDelete
  17. अन्दाजा भी नहीं लग रहा है। पर पहली नजर में ध्यान फतेहपुर सीकरी की सलीमचिश्ती की दरगाह की ओर गया। लेकिन वह नहीं है। पर है दरगाह ही।

    ReplyDelete
  18. यह आगरा का किला है.

    ReplyDelete
  19. यह आगरा का किला है.

    ReplyDelete
  20. यह आगरा का किला है.

    ReplyDelete
  21. रामप्यारी का जवाब है लता मंगेशकर

    ReplyDelete
  22. रामप्यारी का जवाब है लता मंगेशकर

    ReplyDelete
  23. ग्वालियर की छतरियां हैं.

    ReplyDelete
  24. यह ओरछा का राजा राम मंदिर है.

    ReplyDelete
  25. यह गाना नूरजहाँ ने फिल्म अनमोल गाँधी मे तहलका मचा दिया था?

    ReplyDelete
  26. रामप्यारी मैम आप शायद शमशाद बेगम के बारे मे पूछ रही हैं क्या?

    ReplyDelete
  27. रामप्यारी मैम आप शायद शमशाद बेगम के बारे मे पूछ रही हैं क्या?

    ReplyDelete
  28. स्वतंत्रता दिवस की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  29. आवाज दे गाया है नूरजहाँ ने..

    रामप्यारी मेम..

    ReplyDelete
  30. fatehpur seekri aagra...baaki details dekh ke batate hain :)

    ReplyDelete
  31. par aaj chunki 15 agast hai, isliye ise laal kila hona chahiye. pahla jawab cancel :)

    ReplyDelete
  32. ताऊ आज के दिन इससे बढ़िया और कुछ हो ही नहीं सकता था.....दिल्ली का लाल किला ...का अंदरूनी भाग है ये जो आपने दिखाया है

    ReplyDelete
  33. बिल्लन ..तेरा जवाब है सुरैया जी...

    ReplyDelete
  34. आवाज दे कहां है, दुनियां मेरी जवां है,... यह गाना नूरजहाँ ने गाया

    ReplyDelete
  35. rampyari ke blog par clue amar jwan jyoti india gate delhi kaa hai to ye delhi ka laal kila hai. Regards

    ReplyDelete
  36. दिल्ली लाल किले का रिसैपशन हाल !!!!

    ReplyDelete
  37. इसे दीवान - ए - खास भी कह सकते है।

    ReplyDelete
  38. अर रामप्यारी के सवाल का जवाब है "मल्लिका-ए-तरन्नुम नूरजहाँ"।
    फिल्म का नाम शायद अनमोल घडी है।

    ReplyDelete
  39. ये दिल्ली के लाल किले के अन्दर का हिस्सा है.

    ReplyDelete
  40. रामप्यारी जवाब है सुरैया जी...

    ReplyDelete
  41. ताऊ आज लेट हो गये.. वरना हमने तो कल ही सोच रखा था की आज की पहेली क्या होने वाली ऐ और सही जबाब क्या होगा..:)

    राम राम

    ReplyDelete
  42. रामप्यारी जवाब है सुरैया जी.

    ReplyDelete
  43. यह तो लालकिला (दिल्ली का) है

    ReplyDelete
  44. दिल्ली के लाल-किले का कोई भाग नज़र आ रओ है. काय राम प्यारी दरबार-ए-आम है

    ReplyDelete
  45. link ye rahee picasaweb.google.com/.../Ao8v_hWlIfggVINhTzMwVw

    ReplyDelete
  46. बिल्लन तेरी पहेली का दिया हुआ पहला जवाब कैंसिल ..सही जवाब है नूरजहाँ ...कमबख्त गूगल बाबा से पूछा तब पता चला...अच्छा .ताऊ को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना कहना ..और खूब पतंग उडाना ..अबकी ये जवाब मत छाप देना ...अरे ये ठीक है ..

    ReplyDelete
  47. ताऊ रामप्यारी ने हिंट क्या दिया पूरा उत्तर ही दे दिया |
    साफ़ बता दिया कि दिल्ली का लाल किला है |

    ReplyDelete
  48. दीवाने खास
    का चित्र है (दिल्ली लाल किला )

    राम राम !!

    ReplyDelete
  49. ये मशहूर गीत नूरजहाँ और सहगायक सुरेन्द्र द्वारा गाया गया " बड़ी बहन " फिल्म का है

    राम राम !!

    ReplyDelete
  50. rampyari ka jawab hai uma devi alias tun tun

    ReplyDelete
  51. रंगमहल लाल किला नई दिल्ली!

    ReplyDelete
  52. सलींम चिश्ती की दरगाह से चले निजामुद्दीन औलिया के दरबार में पहुँचे। अमीर खुसरो से मिले। आगे फिर लाल किला आ पहुँचे। वहाँ बहुत सी इमारतें देखीं। शीशमहल देखा तब जा कर रंगमहल पर निगाहें टिकीं।

    ReplyDelete
  53. आज तो बहुत देर हो गयी अब क्या जवाब दूँ जी ?
    कोई फायदा नहीं ! जवाबों के ढेर लग गए होंगे !

    आज तो रामप्यारी का सवाल पढ़कर दिल खुश हो गया ! यह तो मेरे मन का सवाल था !

    अफसोस ... अभी तक यहाँ सही जवाब दिखाई नहीं दे रहा है !

    ReplyDelete
  54. laal kila lage hai, swatantra divas ki ghani badhai.

    ReplyDelete
  55. आगरे के किले में दीवाने आम का फोटो है.

    ReplyDelete
  56. हम चुप ही रहेंगे फिर से ताऊ....

    ReplyDelete
  57. लाल किला, दिल्ली का दीवाने आम लगता है.

    ReplyDelete
  58. aree main ek baat batana to bhool gai abhi sawaal poora padha to dekha ....film ka naam anmool ghadi hai

    ReplyDelete
  59. ताऊ!
    ये तो दिल्ली का लाल-किला है।
    जरा देर से आया हू। क्योंकि आज कई कार्यक्रमों में जाना होता है।

    स्वतन्त्रता-दिवस की बहुत बहुत-बधाई।

    ReplyDelete
  60. आगरे का किला या फिर फतेहपुर सिकरी का किला हो सकता है!
    स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें!

    ReplyDelete
  61. bhai saahab mere jawab ko add nahee kiyaa
    "dillee ke lal kilaa "hai

    ReplyDelete
  62. सूचना : इस पहेली का जवाब देने की समय सीमा समाप्त हो चुकी है. अब जो भी सही जवाब आयेंगे उनको अधिकतम ५० अंक ही दिये जा सकेंगे.

    -आयोजक गण

    ReplyDelete
  63. अनमोल घडी के लिये नूरजहान नें सन १९४६

    ReplyDelete
  64. देर से ही सही लेकिन आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें......

    ताऊजी की पहेली का जवाब: दिल्ली का लाल किला
    रामप्यारी के सवाल का जवाब: फ़िल्म अनमोल घड़ी के लिये नूरजहाँ

    साभार
    हमसफ़र यादों का.......

    ReplyDelete

Post a Comment