प्रिय बहणों और भाईयों, भतिजो और भतीजियों सबको शनीवार सबेरे की घणी राम राम.
विनम्र विवेदन
"रामप्यारी का बोनस सवाल 20 नंबर के लिये"
अब आप रामप्यारी के ब्लाग पर हिंट की पोस्ट सुबह दस बजे ही पढ सकते हैं! दूसरा हिंट नही दिया जायेगा.
इस अंक के आयोजक हैं ताऊ रामपुरिया और सु. अल्पना वर्मा
मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
ताऊजी डाट काम
ताऊ पहेली अंक 94 में मैं ताऊ रामपुरिया, सह आयोजक सु. अल्पना वर्मा के साथ आपका हार्दिक स्वागत करता हूं. जैसा कि आप जानते ही हैं कि अब से रामप्यारी का हिंट सिर्फ़ एक बार ही दिया जाता है. यानि सुबह 10:00 बजे ही रामप्यारी के ब्लाग पर मिलता है. और अब से पहेली के जवाब की पोस्ट सोमवार के बजाये हर मंगलवार सुबह 4 :44 AM पर प्रकाशित की जायेगी.
कृपया पहेली मे पूछे गये चित्र के स्थान का सही सही नाम बतायें कि चित्र मे दिखाई गई जगह का नाम क्या है? कई प्रतिभागी सिर्फ़ उस राज्य का या शहर का नाम ही लिख कर छोड देते हैं. जो कि अबसे अधूरा जवाब माना जायेगा.
हिंट के चित्र मे उस राज्य या शहर की तरफ़ इशारा भर होता है कि उस राज्य या शहर मे यह स्थान हो सकता है. अब नीचे के चित्र को देखकर बताईये कि यह कौन सी जगह है? और किस शहर या राज्य में है?
ताऊ पहेली का प्रकाशन हर शनिवार सुबह आठ बजे होगा. ताऊ पहेली के जवाब देने का समय कल रविवार दोपहर १२:०० बजे तक है. इसके बाद कमेंट सुविधा बंद कर दी जायेगी. अगर कमेंट सुविधा किसी कारण वश जारी भी रही तो आने वाले सही जवाबों को अधिकतम ५० अंक ही दिये जा सकेंगे.
अब रामप्यारी का बोनस सवाल 20 नंबर का. यानि जो भी प्रतिभागी रामप्यारी के सवाल का सही जवाब देगा उसे 20 नंबर अलग से दिये जायेंगे. तो आईये अब आपको रामप्यारी के पास लिये चलते हैं.
हाय...आंटीज एंड अंकल्स...दीदीज एंड भैया लोग...गुडमार्निंग..मी राम की प्यारी रामप्यारी.....अब आपसे पूरे 20 नंबर का सवाल पूछ रही हूं. सवाल सीधा साधा है. बस मुख्य पहेली से अलग एक टिप्पणी करके जवाब देना है. और 20 नंबर आपके खाते में जमा हो जायेंगे. है ना बढिया काम...तो अब नीचे का चित्र देखिये और बताईये की यह कौन से पौधे के फ़ूल (कलियां) हैं?
इस सवाल का जवाब अलग टिप्पणी मे ही देना है. अब अभी के लिये नमस्ते. मेरे ब्लाग पर अब से दो घंटे बाद यानि 10 बजे आज की मुख्य पहेली के हिंट के साथ आपसे फ़िर मुलाकात होगी तब तक के लिये नमस्ते.
अब आप रामप्यारी के ब्लाग पर हिंट की पोस्ट सुबह दस बजे ही पढ सकते हैं! दूसरा हिंट नही दिया जायेगा.
जरुरी सूचना:-
टिप्पणी मॉडरेशन लागू है इसलिए समय सीमा से पूर्व केवल अधूरे और ग़लत जवाब ही प्रकाशित किए जाएँगे.
सही जवाबों को पहेली की रोचकता बनाए रखने हेतु समय सीमा से पूर्व अक्सर प्रकाशित नहीं किया जाता . अत: आपका जवाब आपको तुरंत यहां नही दिखे तो कृपया परेशान ना हों.
नोट : यह पहेली प्रतियोगिता पुर्णत:मनोरंजन, शिक्षा और ज्ञानवर्धन के लिये है. इसमे किसी भी तरह के नगद या अन्य तरह के पुरुस्कार नही दिये जाते हैं. सिर्फ़ सोहाद्र और उत्साह वर्धन के लिये प्रमाणपत्र एवम उपाधियां दी जाती हैं. किसी भी तरह की विवादास्पद परिस्थितियों मे आयोजकों का फ़ैसला ही अंतिम फ़ैसला होगा. एवम इस पहेली प्रतियोगिता में आयोजकों के अलावा कोई भी भाग ले सकता है.
मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
ताऊजी डाट काम
Gandhi Smriti (former Birla House), New Delhi, India
ReplyDeleteरामप्यारी का जवाब : लिली का फूल (कालिया)
ReplyDeletenamste tau ji the answer is: Gandhi Smriti (former Birla House),New Delhi, India.
ReplyDeletenamste tau ji the answer is: Gandhi Smriti (former Birla House),New Delhi, India.
ReplyDeleteGandhi Museum
ReplyDeleteNew Delhi
Gandhi Smriti, Birla Bhavan
ReplyDeleteNew Delhi
Birla House or Birla Bhavan, in New Delhi, India, is the location where Mahatma Gandhi spent the last 144 days of his life and was assassinated on January 30, 1948. New Delhi (नई दिल्ली ਨਵੀਂ ਦਿੱਲੀ نئی دلی is the Capital city of India. India, officially the Republic of India (भारत गणराज्य inc-Latn Bhārat Gaṇarājya; see also other Indian languages) is a country Mohandas Karamchand Gandhi ( Gujarati: મોહનદાસ કરમચંદ ગાંધી moɦən̪d̪äs kəɾəmʧən̪d̪ gän̪d̪ʱi (2 October 1869 – 30 January Events 1648 - Eighty Years' War: The Treaty of Münster is signed ending the conflict between the Netherlands and Spain Year 1948 ( MCMXLVIII) was a Leap year starting on Thursday (link will display the 1948 calendar of the Gregorian calendar. It was originally the house of the Indian business tycoons, the Birlas.
ReplyDeleteIt was acquired by the Government of India in 1971 and opened for the public on August 15, 1973, renamed the Gandhi Smriti (or Gandhi Remembrance). Events 778 - The Battle of Roncevaux Pass, at which Roland is killed Year 1973 ( MCMLXXIII) was a Common year starting on Monday (link will display full calendar of the 1973 Gregorian calendar. The museum in the building houses a number of articles associated with Gandhi's life and death. Visitors can tour the building and grounds, viewing the preserved room where Gandhi lived and the place on the grounds where he was shot while holding his nightly public walk.
The Martyr's Column now marks the place where Gandhi, the "Father of the Nation" was assassinated.
The Gandhi Smriti or Birla House is located at 5 Tees January Marg, a couple of kilometres from the Connaught Place, one of the CBDs of New Delhi. Connaught Place (officially Rajeev Chowk) is one of the largest commercial areas in Delhi, India. A central business district ( CBD) is the commercial and often geographic heart of a city Nathuram Godse killed Gandhi
Birla House or Birla Bhavan, in New Delhi, India, is the location where Mahatma Gandhi spent the last 144 days of his life and was assassinated on January 30, 1948. New Delhi. It was originally the house of the Indian business tycoons, the Birlas.
ReplyDeleteIt was acquired by the Government of India in 1971 and opened for the public on August 15, 1973, renamed the Gandhi Smriti (or Gandhi Remembrance). Events 778 - The Battle of Roncevaux Pass, at which Roland is killed Year 1973 ( MCMLXXIII) was a Common year starting on Monday (link will display full calendar of the 1973 Gregorian calendar. The museum in the building houses a number of articles associated with Gandhi's life and death. Visitors can tour the building and grounds, viewing the preserved room where Gandhi lived and the place on the grounds where he was shot while holding his nightly public walk.
The Gandhi Smriti or Birla House is located at 5 Tees January Marg, a couple of kilometres from the Connaught Place, one of the CBDs of New Delhi. Connaught Place (officially Rajeev Chowk) is one of the largest commercial areas in Delhi, India. A central business district ( CBD) is the commercial and often geographic heart of a city Nathuram Godse killed Gandhi
Gandhi Smriti, Birla Bhavan / Birla House, 5 Tees January Marg, New Delhi (India).
ReplyDeleteGandhi Smriti (former Birla House), New Delhi, India
ReplyDeleteRampyari ka Jawaab :
ReplyDeleteBorder Ballet Torch Flower
--or--
Torch Lily or Red Hot Poker.
ताऊ , दिल्ली मे खान मार्केट के बगल पर देखी थी यह बिल्डिग !
ReplyDeleteरामप्यारी का जवाब :
ReplyDeleteblossom
का फूल
रामप्यारी का जवाब:-
ReplyDeleteग्वारपाठे का फूल
बिरला हाऊस यानि गाँधी स्मृ्ति भवन...नई दिल्ली
ReplyDeleteBirla House (Gandhi Smriti), New Delhi, India
ReplyDeleteरामप्यारी का जवाब : pata nahi
बिरला हॉउस, (गाँधी स्मृति), नई दिल्ली , भारत
ReplyDeleteगांधी स्मृति म्यूजियम दिल्ली
ReplyDeleteबिरला हॉउस, (गाँधी स्मृति), नई दिल्ली , भारत
ReplyDeleteबिरला हॉउस, (गाँधी स्मृति), नई दिल्ली, भारत
ReplyDeletebirala bhavan new delhi
ReplyDeleteताऊ जी यह गाँधी स्मृति है, जो कि बिरला भवन, तीस जनवरी मार्ग, नई दिल्ली में स्थित है.
ReplyDeleteरामप्यारी जी, यह कलियाँ एलोवेरा के फूल की हैं.
ReplyDeleteअभी दिमाग लगा रहे हैं , गांधीजी से सम्बन्धित कोई इमारत लगती है ।
ReplyDeleteगाँधी जी की जन्मस्थली ,पोरबंदर गुजरात .
ReplyDeleteबिरला हाउस (गांधी स्मृति )नयी दिल्ली.
ReplyDeleteये तो ताऊ की हवेली है | एयर ये फूल नहीं है केले है |
ReplyDeleteअरे ये तो बंटी चोर ने सबको बता दी :)
ReplyDeleteGandhi Smriti Bhavan from New delhi. Where Gandhi spent his life the last 4 years.And now it become a monument, New Delhi
ReplyDeleteGandhi Smriti Bhavan from New delhi. Where Gandhi spent his life the last 4 years.And now it become a monument, New Delhi
ReplyDelete्गांधी आश्रम, दिल्ली।
ReplyDeleteकेले के लग रहे हैं…………बाकी पता नही।
Gandhi Smriti, Birla Bhavan / Birla House, 5 Tees January Marg, New Delhi (India).
ReplyDeleteऎ राम प्यारी यह तो काली मूळी के फ़ुल हे री, तु इस से दुर रहना वर्ना तु भी काली हो जायेगी:)
ReplyDeleteताऊ जी यह तो सेंट्रल जेल है ओर यह इस जगह पर हे, जहां केदियो को पकड के केद किया जाता है, लेकिन केदी फ़िर भी नही सुधरते
ReplyDelete---
ReplyDeleteदो अक्टूबर को जन्मे,
दो भारत भाग्य विधाता।
लालबहादुर-गांधी जी से,
था जन-गण का नाता।।
इनके चरणों में श्रद्धा से,
मेरा मस्तक झुक जाता।।
----
आजकल गाँधी स्मृति भवन में बापू की आत्मा के साथ रहते-रहते रामप्यारी लगता है तुम शाकाहारी हो गई हो!
हाजरी लगवाने आया हूँ.. :)
ReplyDeleteनहीं पता जी
ReplyDeleteगाँधी जी की जन्मस्थली
ReplyDeleteगांधीजी से सम्बन्धित कोई इमारत ....
ReplyDeleteबहुत कठिन सवाल है! कुछ समझ में नहीं आ रहा है! अगर थोड़ा सा हिंट मिले तो बेहतर होगा!
ReplyDeleteरामप्यारी के सवाल का हिंट
ReplyDeleteमेरे सवाल के चित्र को चटका लगा कर बडा करके देखें...नीचे की तरफ़ इस पौधे की पत्तिया भी दिखाई दे जायेंगी.
दूसरा हिंट यह है कि आजकल इस पौधे की चारो तरफ़ चर्चा है. रामदेव बाबा भी इसका जूस बेचते नजर आते हैं.
-सबकी प्यारी रामप्यारी
बिरला हॉउस, (गाँधी स्मृति), नई दिल्ली , भारत
ReplyDeleteयह जबाब एक ब्लॉग जिसका नाम है "चोरी का माल " वहां मिला है उनकी पोस्ट "जानिए ताऊ पहेली ९४ का जबाब" से
रामप्यारी ये एलोवेरा यानी गवार पाठे का पौधा है |
ReplyDelete@ बबली जी
ReplyDeleteहिंट की पोस्ट सुबह दस बजे ही रामप्यारी के ब्लाग पर लगा दी जाती है. कृपया हिंट के लिये रामप्यारी के ब्लाग पर जायें.
रामराम.
GANDHI SMRITI
ReplyDeleteGandhi Smriti, housed in the Old Birla House on 5, Tees January Marg, New Delhi
rampyari:
ReplyDeletekathal ke phua
Rampyari:
ReplyDeleteYe Ello Vera he..jiska juice hum roj pite hain. :)
Rampyari ka jawaab :
ReplyDeleteAloe vera Flower
आर्युवेदिक औषधियों में काम आने वाले ऐलोवेरा को ग्वारपाठा और धृतकुमारी के नाम से भी जाना जाता हैं।
ALOE VERA FLOWER
ReplyDeleteरामप्यारी का हिंट तो ताऊ की पहेली से भी कठिन है।
ReplyDeleteरामप्यारी का जवाब : पपीते का पौधा
ReplyDeleteराम प्यारी जो जवाब प्रकाश गोविन्द जी दें उसे मेरा समझ लिया कर बस।
ReplyDeleteताऊ राम राम!!!!!!!!
ReplyDeleteमैं नूँ कह रियो हूँ के जा पहेली की बेकार की बातन
का धरो है , मैने तो भतेरो मूढ लगाय दयो ए जामें
पर नेकउ मगज में नांय आयी...........
घृतकुमारी के कलियाँ.
ReplyDeleteयह पौधा मेरे घर में भी लगा है पर जवाब हिंट के बाद ही दे पा रही हूँ(:
kya taau paheli ka javab dene ka samay badha diya gaya hai ....
ReplyDeleteसूचना :-
ReplyDeleteइस पहेली पर जवाब देने का समय समाप्त हो चुका है.
अब जो भी सही जवाब आयेंगे उन्हें अधिकतम ५० अंक दिये जा सकेंगे एवम जवाबी पोस्ट मे उनका नाम शामिल किया जाना पक्का नही है.
सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन के लिये हार्दिक आभार.
-आयोजनकर्ता
गजेन्द्र सिंह जी को बधाई एडवांस मे ....
ReplyDelete