ताऊ पहेली - 95

प्रिय बहणों और भाईयों, भतिजो और भतीजियों सबको शनीवार सबेरे की घणी राम राम.
ताऊ पहेली अंक 95 में मैं ताऊ रामपुरिया, सह आयोजक सु. अल्पना वर्मा के साथ आपका हार्दिक स्वागत करता हूं. जैसा कि आप जानते ही हैं कि अब से रामप्यारी का हिंट सिर्फ़ एक बार ही दिया जाता है. यानि सुबह 10:00 बजे ही रामप्यारी के ब्लाग पर मिलता है.और अब से पहेली के जवाब की पोस्ट सोमवार के बजाये हर मंगलवार सुबह 4 :44 AM पर प्रकाशित की जायेगी.

विनम्र विवेदन

कृपया पहेली मे पूछे गये चित्र के स्थान का सही सही नाम बतायें कि चित्र मे दिखाई गई जगह का नाम क्या है? कई प्रतिभागी सिर्फ़ उस राज्य का या शहर का नाम ही लिख कर छोड देते हैं. जो कि अबसे अधूरा जवाब माना जायेगा.

हिंट के चित्र मे उस राज्य या शहर की तरफ़ इशारा भर होता है कि उस राज्य या शहर मे यह स्थान हो सकता है. अब नीचे के चित्र को देखकर बताईये कि यह कौन सी जगह है? और किस शहर या राज्य में है?



ताऊ पहेली का प्रकाशन हर शनिवार सुबह आठ बजे होगा. ताऊ पहेली के जवाब देने का समय कल रविवार दोपहर १२:०० बजे तक है. इसके बाद कमेंट सुविधा बंद कर दी जायेगी. अगर कमेंट सुविधा किसी कारण वश जारी भी रही तो आने वाले सही जवाबों को अधिकतम ५० अंक ही दिये जा सकेंगे.

अब रामप्यारी का बोनस सवाल 20 नंबर का. यानि जो भी प्रतिभागी रामप्यारी के सवाल का सही जवाब देगा उसे 20 नंबर अलग से दिये जायेंगे. तो आईये अब आपको रामप्यारी के पास लिये चलते हैं.


"रामप्यारी का बोनस सवाल 20 नंबर के लिये"



हाय...आंटीज एंड अंकल्स...दीदीज एंड भैया लोग...गुडमार्निंग..मी राम की प्यारी रामप्यारी.....अब आपसे पूरे 20 नंबर का सवाल पूछ रही हूं. सवाल सीधा साधा है. बस मुख्य पहेली से अलग एक टिप्पणी करके जवाब देना है. और 20 नंबर आपके खाते में जमा हो जायेंगे. है ना बढिया काम...तो अब नीचे का चित्र देखिये और बताईये चित्र में पत्तों के बीच कौन छुपा है?




इस सवाल का जवाब अलग टिप्पणी मे ही देना है. अब अभी के लिये नमस्ते. मेरे ब्लाग पर अब से दो घंटे बाद यानि 10 बजे आज की मुख्य पहेली के हिंट के साथ आपसे फ़िर मुलाकात होगी तब तक के लिये नमस्ते.

अब आप रामप्यारी के ब्लाग पर हिंट की पोस्ट सुबह दस बजे ही पढ सकते हैं! दूसरा हिंट नही दिया जायेगा.
जरुरी सूचना:-

टिप्पणी मॉडरेशन लागू है इसलिए समय सीमा से पूर्व केवल अधूरे और ग़लत जवाब ही प्रकाशित किए जाएँगे.
सही जवाबों को पहेली की रोचकता बनाए रखने हेतु समय सीमा से पूर्व अक्सर प्रकाशित नहीं किया जाता . अत: आपका जवाब आपको तुरंत यहां नही दिखे तो कृपया परेशान ना हों.

इस अंक के आयोजक हैं ताऊ रामपुरिया और सु. अल्पना वर्मा

नोट : यह पहेली प्रतियोगिता पुर्णत:मनोरंजन, शिक्षा और ज्ञानवर्धन के लिये है. इसमे किसी भी तरह के नगद या अन्य तरह के पुरुस्कार नही दिये जाते हैं. सिर्फ़ सोहाद्र और उत्साह वर्धन के लिये प्रमाणपत्र एवम उपाधियां दी जाती हैं. किसी भी तरह की विवादास्पद परिस्थितियों मे आयोजकों का फ़ैसला ही अंतिम फ़ैसला होगा. एवम इस पहेली प्रतियोगिता में आयोजकों के अलावा कोई भी भाग ले सकता है.


मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
ताऊजी डाट काम

Comments

  1. अरे वाह!! पिछली यात्रा में ही यहाँ गये थे..मजा आ गया.

    ReplyDelete
  2. Chettinad Palace
    Location: Chettinad
    State: Tamil Nadu

    ReplyDelete
  3. पिछली बार भारत गये थे तो यहाँ गये थे:


    Chettinad Palace
    Location: Chettinad
    State: Tamil Nadu

    ReplyDelete
  4. पिछली भारत यात्रा के दौरान गये थे यहाँ...आपको कैसे पता लगा:



    Chettinad Palace
    Location: Chettinad
    State: Tamil Nadu

    ReplyDelete
  5. रामप्यारी का जवाब : कछुआ

    ReplyDelete
  6. The Chettinad Palace

    Location: Chettinad

    State: Tamil Nadu

    Capital: Chennai

    ReplyDelete
  7. जब पिछली बार भारत गये थे तो यहाँ जाना हुआ था..मजा आ गया था...आज फिर मजा आ गया:




    Chettinad Palace
    Location: Chettinad
    State: Tamil Nadu




    The famous Chettinad mansion also known as the Raja’s palace at Kanadukathan. It was constructed by S.A.Rm.Ramaswamy Chettiar.
    The construction was started in 1902 and it took ten years for completion. It is huge extending over 40,000 square feet and rooms embellished with use of Burmese teak wood, Italian marble and English steel. It is just 10 km from Karaikudi. It is a main shooting spot in Tamilnadu, hence a lot of Tamil, Telugu films are shot in this palace. Proud to say that P.Chidambaram, Current Indian Cabinet Minister in Ministry of Finance, Congress Party-led United Progressive Alliance(UPA) Coalition Government led by Prime Minister was born in Kanadukathan, Sivaganga district. Don't miss the railway station, with the Raja's special waiting room.

    ReplyDelete
  8. जब पिछली बार भारत गये थे तो यहाँ जाना हुआ था..मजा आ गया था...आज फिर मजा आ गया:




    Chettinad Palace
    Location: Chettinad
    State: Tamil Nadu

    ReplyDelete
  9. Chettinad, as a region is famous for the Chettinad House, is situated 2 hours from Trichy / Thanjavoor / Madurai is known for the Architectural Marvels of the Chettiars. Just beside the Raja’s palace is the “house converted to a museum”, the Chettinad Museum.

    The Chettinad Palace in Chettinad is the oldest surviving structure built in traditional architectural style of Chettinad. The Chettinad Palace was designed and constructed by Dr Annamali Chettiyar, founder of the Indian Bank and the Annamalai University in Chidambaram.

    ReplyDelete
  10. बड़ा कठिन है। बहुत अच्छी प्रस्तुति।
    या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता।
    नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।
    नवरात्र के पावन अवसर पर आपको और आपके परिवार के सभी सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई!

    फ़ुरसत में …बूट पॉलिश!, करते देखिए, “मनोज” पर, मनोज कुमार को!

    ReplyDelete
  11. कोई पहचाने या न पहचाने
    लेकिन पूरी उम्मीद है कि हमारे कनाडा वाले
    बड़े भैया जी इस भव्य मंदिर को अवश्य पहचान लेंगे !

    ReplyDelete
  12. रामप्यारी का सवाल आज ऊपर से निकल गया !
    कुछ समझ में नहीं आ रहा !
    कोई मजबूत हिंट प्रदान किया जाए !

    ReplyDelete
  13. जब पिछली बार भारत गये थे तो यहाँ जाना हुआ था..मजा आ गया था...आज फिर मजा आ गया:




    Chettinad Palace
    Location: Chettinad
    State: Tamil Nadu

    ReplyDelete
  14. 1- दक्षिण शैली का मंदिर
    2- कछुआ छिपा है झाड़ियों में।

    ReplyDelete
  15. अरे ये तो बता देती रामप्यारी कि ये फल, सब्जी है या कोई जानवर ....

    ReplyDelete
  16. ताऊ जी,प्रणाम!
    चर्च खूबसूरत है पकड़ नहीं आ रहा है। संकेत की प्रतीक्षा करते हैं।

    ReplyDelete
  17. बहुत दिन बाद आना हुआ है आज - कुछ देर में हिंट देखना पड़ेगा - कुछ समझ नहीं आ रहा अभी तक !!

    ReplyDelete
  18. ये रामप्यारी कौन से मकड़ी पकड़ लाई आज...

    ReplyDelete
  19. रामप्यारी जी ये तो कछुआ लग रहा है .

    ReplyDelete
  20. The Chettinad Palace is located in Kanadikathan (Kanadukathan) village in Tamil Nadu.

    ReplyDelete
  21. Chettinad Palace | Karaikudi. Shot @ Karaikudi (Chettinad), Tamilanadu
    बहुत बहुत धन्यवाद जी
    आओं देखें आज क्यों और कैसे ?विज्ञान मे क्या हलचल है
    आओं देखें आज विज्ञान गतिविधियाँ मे क्या हलचल है

    ReplyDelete
  22. अरे वाह एक और पहेली ..... रामप्यारी ये तो कछुआ है ...पक्का कछुआ ही है
    और ये बिरला मंदिर है ...

    ReplyDelete
  23. अरे रामप्यारी आज हिंट न देवे क्या ...

    ReplyDelete
  24. रामप्यारी जी आपका हिंट अभी तक नहीं आया

    ReplyDelete
  25. रामप्यारी के ब्लाग पर हिंट की पोस्ट पब्लिश हो चुकी है. तकनीकी कारणों से कुछ विलंब हुआ है जिसके लिये क्षमा याचना.

    रामराम.

    ReplyDelete
  26. hint se tamilnadu ka location hai, but mushkil hai pehchanna

    baki bonus question mei "KACHUA" hai

    ReplyDelete
  27. प्रतियोगियों से एक विनम्र आग्रह :

    आप लोग मेहनत से लिखी गयी पोस्ट नहीं पढ़ते लेकिन कम से कम अपने काम की चीज तो पढ़ लिया करिए !

    पिछली ताऊ पहेली के परिणाम के साथ ही आज की पहेली का स्पष्ट हिंट दे दिया गया था ! अगर पढ़ा होता तो शायद हिंट की आवश्यकता ही न पड़ती !
    अब देखिये कनाडा वाले बड़े भैया ने देखते ही तुरंत मंदिर पहचान लिया :)

    सदभावनाओं के साथ

    ReplyDelete
  28. Chettinad Palace, Chettinad, TAMILNADU

    Rampyari ka javab - Kachua

    ReplyDelete
  29. ताऊ का जवाब : Chettinad Palace, Chettinad, Tamilnadu
    रामप्यारी का जवाब : कछुआ

    ReplyDelete
  30. 1. Chettinad Palace, Chettinad, Tamilnadu

    2. Kachua

    ReplyDelete
  31. किसी राजा का महल है शायद टीपू सुल्तान का

    ReplyDelete
  32. आज पहेली बूझने का अपना मूड नहीं है......बस "पहेली बुझक्कड" समीर लाल जी और प्रकाश गोविन्द जी को ऎडवांस में बधाई देने चले आए.. :)

    ReplyDelete
  33. इंडियन बैंक औऱ अन्नामलाई विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ.अन्नामलाई चेट्टियार द्वारा तमिलनाडु के शिवगंगई जिले के कनाडुकथन ग्राम में निर्मित चेट्टीनाड हेरिटेज पैलेस।

    ReplyDelete
  34. ...माता का मंदिर है!

    ReplyDelete
  35. हमारे तो दोनो ही सिर के ऊपर से निकल गये।

    ReplyDelete
  36. अरी राम प्यारी हम सब की दुलारी अब तु चकुंदर खुब खाया कर, थोडा खुन भी बने, लेकिन (लाल) बंद गोभी कभी मत खाईयो, क्योकि तेरा दिमाग तो वेसे ही बहुत तेज हे.... अब तेरे सवाल का जबाब क्या दुं, बस मेणे तो यही कहना हे पत्ते ना हटाओ....पत्तो को रहने दो, पत्ता तो हट गया तो राज खुल जायेगा....

    ReplyDelete
  37. अरे ताऊ जी यह तो कुतुबमिनार लगती हे... पहले यह ऎसी ही थी, लेकिन उम्र के संग संग लम्बी होती गई होती गई, अब तो खुब लम्बी होगई हे. राम राम

    ReplyDelete
  38. Chettinadu
    Chettinadu is a region which includes Karaikudi and 74 other villages in Sivaganga district of southern Tamil Nadu state. Karaikudi is known as the capital of Chettinadu. Chettinadu is the homeland of the Nattukottai Chettiars, a prosperous banking and business community, many of whose members migrated to South and Southeast Asia in the 19th centuary. Chettinadu is famous for culinary delicacies, Chettinadu mansions which are rich in cultural heritage, art and architecture, antique shopping and also famous for temples originally built by early Tamil dynasties like the Cholas. Sightseeing include visit to Chettinadu palace, Tirumayam fort, Chettinadu Museum, visit to near by temples like Kunakudi, Nemam, and Pillayarpetti, visit to the weekly Chettinadu Shandy, the local market and Shopping trip to Karaikudi where Antiques, Chettinadu Sarees and silver wear.
    regards

    ReplyDelete
  39. Chettinad Palace
    Chettinad Palace is an outstanding specimen of the Chettinad architecture. The oldest surviving building of this style, the Chettinad Palace was built by Dr Chettiyar, founder of the Indian Bank and the Annamalai University in Chidambaram. Chettinadu extended 25 km from the north to south and 15 km from west to east.

    The basic style of architecture reflects traditional architectural style of Chettinad.

    The woodwork and stonework was inspired that of the houses in France and other European destinations.

    The verandah is just next to the iron-gate and was converted into the waiting area for the visitors. The flooring of the waiting area is done with white marble. The meeting hall is decorated with several pairs of tusks.

    The ceiling has artistic patterns in vegetable dye over roofing plates made of copper soldered with a special variety of aluminum. The walls are made 1.5 ft to 3 ft wide to keep the interiors cool without the use of any electronic equipment like the air conditioners.

    The no cementing agent was used in the construction and the bricks are bound together with a paste of egg white, the extract of an unripe medicinal fruit found in the hills of Kadukkai and lime grind.

    regards

    ReplyDelete
  40. namste tau ji the anser is-Chettinad palace, located in kanadukathan Village, which is 10km from Karaikudi ,Sivagangai district ,Tamil Nadu .

    ReplyDelete
  41. namste tau ji the anser is-Chettinad palace, located in kanadukathan Village, which is 10km from Karaikudi ,Sivagangai district ,Tamil Nadu .

    ReplyDelete
  42. Chettinad palace, kanadukathan Village, Tamil Nadu,india .

    ReplyDelete
  43. Chettinad palace, kanadukathan Village, Tamil Nadu,india .

    ReplyDelete
  44. Chettinadu palace ,kanadukathan Village,Sivagangai district ,Tamil Nadu .

    ReplyDelete
  45. Chettinad Palace , Karaikudi
    Tamilanadu, India.

    ReplyDelete
  46. आज तो बहुत देर से आया मैं रामप्यारी
    पिछले हफ्ते भी तेरी क्लास बंक कर गया था।
    खैर आज के तेरे सवाल का जवाब सै

    कछुआ
    छिपा सै पत्तों के बीच में

    चालूं सूं इब ताऊ के सवाल का जवाब भी ढूंढना सै
    जै राम जी की

    ReplyDelete
  47. Chettinad Palace
    Chennai

    http://picasaweb.google.com/lh/photo/E4XdSvyv4liAjcny1QEX3g

    प्रणाम स्वीकार करें

    ReplyDelete
  48. रामप्यारी जी,
    है तो कछुआ पर मानेगा कौन ? :-)

    ReplyDelete
  49. जो भी हो भवन है बहुत सुंदर।

    ReplyDelete
  50. हा हा अभी सोचकर आकर बताता हूँ ....

    ReplyDelete
  51. है तो मन्दिर, कहाँ है ये न पूछो!

    ReplyDelete
  52. रामप्यारी जब तक कोई दूसरा जवाब न सूझे तब तक मेरा जवाब "कछुआ" है !

    ReplyDelete
  53. बंटी चोर के यंहा गया था उत्तर तो वंहा मिल गया लेकिन यंहा आते आते भूल गया हूँ |

    ReplyDelete
  54. रामप्यारी:

    ये कछुआ है क्या??


    जबाब:


    कछुआ

    ReplyDelete
  55. कनाडा वाले बड़े भैय्या की दूरबीन में कचरा आ गया है भाई.. :)

    ReplyDelete
  56. यह तो हमारी बाहर से देखी हुई जगह है, करैकुडी में. . हमारे बहनोई जी करैकुडी (chettinaad ) के निवासी हैं. इस भवन का नाम तो याद नहीं है. आज फिर हमने देर लगा दी. हरयाणा के बनियों की तरह यहाँ के बनियें भी बड़े उस्ताद थे. चेट्टियार कहलाते हैं. इस तरह के वहां सैकड़ों भवन हैं.

    ReplyDelete
  57. ram pyari ka jawab hai- Tortoise(kachhua).

    ReplyDelete
  58. कम्बन मनि मंडपम,कराइकुडी तमिलनाडु . प्रसिद्ध तमिल कवी कम्बन जी का निवास स्थान .

    ReplyDelete
  59. कम्बन मनि मंडपम,कराइकुडी तमिलनाडु . प्रसिद्ध तमिल कवी कम्बन जी का निवास स्थान .

    ReplyDelete
  60. रामप्यारी ,यह तो कछुआ लग रहा है .

    ReplyDelete
  61. समीर जी को advance में बधाई :)

    ReplyDelete
  62. पहले सवाल का : चेत्तिनार पेलेस, चेत्तिनार, तमिलनाडु
    दुसरे सवाल का : कछुआ

    ReplyDelete
  63. सूचना :-

    इस पहेली पर जवाब देने का समय समाप्त हो चुका है.

    अब जो भी सही जवाब आयेंगे उन्हें अधिकतम ५० अंक दिये जा सकेंगे एवम जवाबी पोस्ट मे उनका नाम शामिल किया जाना पक्का नही है.

    सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन के लिये हार्दिक आभार.

    -आयोजनकर्ता

    ReplyDelete