ताऊ पहेली - 98

प्रिय बहणों और भाईयों, भतिजो और भतीजियों सबको शनीवार सबेरे की घणी राम राम.
ताऊ पहेली अंक 98 में मैं ताऊ रामपुरिया, सह आयोजक सु. अल्पना वर्मा के साथ आपका हार्दिक स्वागत करता हूं. जैसा कि आप जानते ही हैं कि अब से रामप्यारी का हिंट सिर्फ़ एक बार ही दिया जाता है. यानि सुबह 10:00 बजे ही रामप्यारी के ब्लाग पर मिलता है.और अब से पहेली के जवाब की पोस्ट सोमवार के बजाये हर मंगलवार सुबह 4 :44 AM पर प्रकाशित की जायेगी.

विनम्र विवेदन

कृपया पहेली मे पूछे गये चित्र के स्थान का सही सही नाम बतायें कि चित्र मे दिखाई गई जगह का नाम क्या है? कई प्रतिभागी सिर्फ़ उस राज्य का या शहर का नाम ही लिख कर छोड देते हैं. जो कि अबसे अधूरा जवाब माना जायेगा.

हिंट के चित्र मे उस राज्य या शहर की तरफ़ इशारा भर होता है कि उस राज्य या शहर मे यह स्थान हो सकता है. अब नीचे के चित्र को देखकर बताईये कि यह कौन सी जगह है? और किस शहर या राज्य में है?



ताऊ पहेली का प्रकाशन हर शनिवार सुबह आठ बजे होगा. ताऊ पहेली के जवाब देने का समय कल रविवार दोपहर १२:०० बजे तक है. इसके बाद कमेंट सुविधा बंद कर दी जायेगी. अगर कमेंट सुविधा किसी कारण वश जारी भी रही तो आने वाले सही जवाबों को अधिकतम ५० अंक ही दिये जा सकेंगे.

अब रामप्यारी का बोनस सवाल 20 नंबर का. यानि जो भी प्रतिभागी रामप्यारी के सवाल का सही जवाब देगा उसे 20 नंबर अलग से दिये जायेंगे. तो आईये अब आपको रामप्यारी के पास लिये चलते हैं.


"रामप्यारी का बोनस सवाल 20 नंबर के लिये"



हाय...आंटीज एंड अंकल्स...दीदीज एंड भैया लोग...गुडमार्निंग..मी राम की प्यारी रामप्यारी.....अब आपसे पूरे 20 नंबर का सवाल पूछ रही हूं. सवाल सीधा साधा है. बस मुख्य पहेली से अलग एक टिप्पणी करके जवाब देना है. और 20 नंबर आपके खाते में जमा हो जायेंगे. है ना बढिया काम...तो अब नीचे का चित्र देखिये और बताईये की यह पेड कौन से फ़ल का है?



इस सवाल का जवाब अलग टिप्पणी मे ही देना है. अब अभी के लिये नमस्ते. मेरे ब्लाग पर अब से दो घंटे बाद यानि 10 बजे आज की मुख्य पहेली के हिंट के साथ आपसे फ़िर मुलाकात होगी तब तक के लिये नमस्ते.

अब आप रामप्यारी के ब्लाग पर हिंट की पोस्ट सुबह दस बजे ही पढ सकते हैं! दूसरा हिंट नही दिया जायेगा.
जरुरी सूचना:-

टिप्पणी मॉडरेशन लागू है इसलिए समय सीमा से पूर्व केवल अधूरे और ग़लत जवाब ही प्रकाशित किए जाएँगे.
सही जवाबों को पहेली की रोचकता बनाए रखने हेतु समय सीमा से पूर्व अक्सर प्रकाशित नहीं किया जाता . अत: आपका जवाब आपको तुरंत यहां नही दिखे तो कृपया परेशान ना हों.

इस अंक के आयोजक हैं ताऊ रामपुरिया और सु. अल्पना वर्मा

नोट : यह पहेली प्रतियोगिता पुर्णत:मनोरंजन, शिक्षा और ज्ञानवर्धन के लिये है. इसमे किसी भी तरह के नगद या अन्य तरह के पुरुस्कार नही दिये जाते हैं. सिर्फ़ सोहाद्र और उत्साह वर्धन के लिये प्रमाणपत्र एवम उपाधियां दी जाती हैं. किसी भी तरह की विवादास्पद परिस्थितियों मे आयोजकों का फ़ैसला ही अंतिम फ़ैसला होगा. एवम इस पहेली प्रतियोगिता में आयोजकों के अलावा कोई भी भाग ले सकता है.


मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
ताऊजी डाट काम

Comments

  1. हा हा, देखी हुई जगह अटक गई और हम जागे भी हैं आज:

    कूच बिहार पैलेस
    कूच बिहार, पश्चिमी बंगाल

    ReplyDelete
  2. ताऊ ये तो पक्का कूच बिहार महल है जो पश्चिम बंगाल में है |

    ReplyDelete
  3. बहुत अच्छी प्रस्तुति। हार्दिक शुभकामनाएं!

    ReplyDelete
  4. Haa Haa, I have been to this place and mor so, I am awak tonight on purpose:

    Cooch Behar Palace
    Cooch Behar, West Bengal

    ReplyDelete
  5. ताऊ ये तो पक्का कूच बिहार महल है जो पश्चिम बंगाल में है |

    ReplyDelete
  6. हा हा, देखी हुई जगह अटक गई और हम जागे भी हैं आज:

    कूच बिहार पैलेस
    कूच बिहार, पश्चिमी बंगाल

    ReplyDelete
  7. हा हा, देखी हुई जगह अटक गई और हम जागे भी हैं आज:

    कूच बिहार पैलेस
    कूच बिहार, पश्चिमी बंगाल

    ReplyDelete
  8. Cooch Behar Palace, also called the Victor Jubilee Palace, is a landmark in Cooch Behar city. It was designed on the model of Buckingham Palace in London in 1887, during the reign of Maharaja Nripendra Narayan.

    ReplyDelete
  9. The Cooch Behar Palace, is protected by the Archaeological Survey of India. It is a brick-built double-storey structure in the classical Western style covering an area of 51,309 square feet.

    ReplyDelete
  10. हा हा, देखी हुई जगह अटक गई और हम जागे भी हैं आज:

    कूच बिहार पैलेस
    कूच बिहार, पश्चिमी बंगाल

    ReplyDelete
  11. Haa Haa, I have been to this place and mor so, I am awak tonight on purpose:

    Cooch Behar Palace
    Cooch Behar, West Bengal

    ReplyDelete
  12. Haa Haa, I have been to this place and mor so, I am awak tonight on purpose:

    Cooch Behar Palace
    Cooch Behar, West Bengal

    ReplyDelete
  13. Cooch Behar Palace,
    Cooch Behar, West Bengal


    Cooch Behar Palace, also called the Victor Jubilee Palace, is a landmark in Cooch Behar city. It was designed on the model of Buckingham Palace in London in 1887, during the reign of Maharaja Nripendra Narayan.

    The Cooch Behar Palace, is protected by the Archaeological Survey of India. It is a brick-built double-storey structure in the classical Western style covering an area of 51,309 square feet.

    ReplyDelete
  14. कूच बिहार महल, कूच बिहार
    Cooch Behar Palace built in 1887, during the reign of Maharaja Nripendra Narayan of Cooch Behar State.
    http://en.wikipedia.org/wiki/File:Coochbehar_palace.JPG

    ReplyDelete
  15. The custard apple (also known as bull's heart, sitaphal, shareefa,

    ReplyDelete
  16. शरीफा या सीताफल (कस्टर्ड ऐपल) का पेड़


    custard apple
    (also known as bull's हेअर्त)

    ReplyDelete
  17. Cooch Behar Palace, also called the Victor Jubilee Palace, is a landmark in Cooch Behar city, West Bengal. It was designed on the model of Buckingham Palace in London in 1887, during the reign of Maharaja Nripendra Narayan.
    regards

    ReplyDelete
  18. यह कूच बिहार में राजाबारी महल है. गायत्री देवी जी क्या यहीं की हैं.

    ReplyDelete
  19. रामफल का पेड़ लागे से.

    ReplyDelete
  20. कूच बिहार पश्चिम बंगाल में है..

    ReplyDelete
  21. राज बेरी पेलेस, कूच बिहार, पश्चिम बंगाल

    ReplyDelete
  22. राज बारी पेलेस, कूच बिहार, पश्चिम बंगाल

    ReplyDelete
  23. रामप्यारी का जवाब : लीची का पेड़
    ताऊ का जवाब : राज बारी पेलेस, कूच बिहार, बंगाल

    ReplyDelete
  24. रामप्यारी का जवाब : लीची का पेड़

    ReplyDelete
  25. रामप्यारी का जवाब : चीकू का पेड़

    ReplyDelete
  26. राजबाडी पैलेस
    कूच बिहार

    (कूच बिहार रॉयल पैलेस)

    प्रणाम

    ReplyDelete
  27. रामप्यारी का जवाब : संतरे का पेड़

    ReplyDelete
  28. Rajbari - Royal Palace.
    Cooch Behar district, West Bengal, India

    प्रणाम स्वीकार करें

    ReplyDelete
  29. विक्टोरिया मेमोरियल कोलकाता

    ReplyDelete
  30. रामप्यारी यह सीताफ़ल का पेड़ है।

    ReplyDelete
  31. यह पेड हे लकडी का.जिस पर हरे भरे पत्ते लगे हे,अगर क्या लगता हे यह पूछो तो जनाब इस पर पेसे लगते हे, पैसे लगते हे जी तभी तो यह इतना बडा हो गया, खाद खरीदी, पानी खरीदा, माली रखा सब मुफ़त मे थोडे होता हे. राम राम जी की

    ReplyDelete
  32. ताऊ जी आपके सवाल का जवाब है- ये राजबाड़ी पैलेस है जिसे कूचबिहार पैलेस भी कहा जाता है। ये पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले मे स्थित है।

    और रामप्यारी के सवाल का जवाब- ये सीताफल का पेड़ है।

    इतनी जानकारी बहुत है न?

    ReplyDelete
  33. रामप्यारी का उत्तर: सीताफल का पेड़

    ReplyDelete
  34. tau ji namste- the anser is-Cooch Behar Royal Palace(Rajbari),bangal, india.

    ReplyDelete
  35. tau ji namste- the anser is-Cooch Behar Royal Palace(Rajbari),bangal, india.

    ReplyDelete
  36. कुचबिहार का महल लग रहा है.

    ReplyDelete
  37. राज बाड़ी पैलेस, कूचविहार,
    वेस्ट बंगाल!

    ReplyDelete
  38. आज की पहेली के प्रशन नं. 1 का सही जबाब है।

    राज बाड़ी पेलेस, कूच बिहार, पछिम बंगाल,
    भारत

    ReplyDelete
  39. आज की पहेली के प्रशन नं. 2 (राम प्यारी) का सही जबाब है।

    अमरूद का पेड़

    ReplyDelete
  40. ताऊ आज तो जवाब देण मैम्ह ले‍ट हो गए...
    राजबाडी पैलस, कूचबिहार, पश्चिमी बंगाल

    ReplyDelete
  41. रामप्यारी का जवाब है आड़ू का पेड़!

    ReplyDelete
  42. राजा बाडी पैलेस, कूच बिहार. इस पर डाक टिकट भी जारी हुआ था. [हल बंटी चोर ने बताया - इसलिए कृपया मेरा नाम विजेताओं की लिस्ट में न डालें]

    ReplyDelete
  43. रामप्यारी का जवाब : शरीफा का पेड़

    ReplyDelete
  44. आज की पहेली का हिंट एकदम साफ़ है ! बस समझने वाला चाहिए.
    चित्र में गुलाल लगाती महिलायें दिख रही हैं !
    गुलाल यानी होली !
    होली यानी मथुरा !
    मथुरा यानी दूध-घी !
    दूध-घी यानी मिठाई !
    मिठाई यानी रसोगुल्ला !
    रसोगुल्ला यानी ............

    बहुत ही आसान हिंट है

    ReplyDelete
  45. यह शरीफा का पेड़ है

    ReplyDelete
  46. राज बाडी पैलेस ,कूच बिहार जिला (पश्चिम बंगाल )
    दूसरा जवाब - अमरुद का पेड है |

    ReplyDelete
  47. 1-रायटर्स बिल्डिंग कोलकाता
    2-सीताफ़ल का पेड़

    ReplyDelete
  48. राइटर्स बिल्डिंग, कोलकाता, प. बंगाल

    ReplyDelete
  49. सूचना :-

    इस पहेली पर जवाब देने का समय समाप्त हो चुका है.

    अब जो भी सही जवाब आयेंगे उन्हें अधिकतम ५० अंक दिये जा सकेंगे एवम जवाबी पोस्ट मे उनका नाम शामिल किया जाना पक्का नही है.

    सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन के लिये हार्दिक आभार.

    -आयोजनकर्ता

    ReplyDelete