ताऊ पहेली - 38

प्रिय बहणों और भाईयों, भतिजो और भतीजियों सबको शनीवार सबेरे की घणी राम राम.
ताऊ पहेली अंक 38 में मैं ताऊ रामपुरिया, सह आयोजक सु. अल्पना वर्मा के साथ आपका हार्दिक स्वागत करता हूं. क्ल्यु हमेशा की तरह रामप्यारी के ब्लाग से मिलेंगे. रामप्यारी के ब्लाग पर पहला क्ल्यु 11:30 बजे और दुसरा 2:30 बजे मिलेगा. रामप्यारी का जवाब अलग टिपणी में देवें. तो आईये अब आज की पहेली की तरफ़ चलते हैं.

यह कौन सी जगह है?

अब रामप्यारी का विशेष बोनस सवाल : - ३० अंक के लिये.

rampyari-tdc-1_thumb[2] हाय एवरी बडी..वैरी गुड मार्निंग फ़्रोम रामप्यारी.

विनम्र निवेदन : - कृपया मेरे सवाल का जवाब अलग टीपणी मे देवें. बडी मेहरवानी होगी. एक ही टिपणी मे दोनो जवाब मे से एक सही होने पर प्रकाशित नही की जा सकती और इससे आप कन्फ़्युजिया सकते हैं कि आपकी टिपणी रुकी हुई है. तो सही होगी?

आज का सवाल :-

अंतर्राष्ट्रिय तिथी रेखा यानि डेट लाईन क्या होती है? और भारतीय उपमहाद्विप मे यह कौन से स्थान से गुजरती है?

अब आप मेरे ब्लाग पर पहली हिंट की पोस्ट पढ सकते हैं 11:30 बजे और दुसरी 2:30 बजे.

अब रामप्यारी की रामराम.



इस अंक के आयोजक हैं ताऊ रामपुरिया और सु,अल्पना वर्मा


नोट : यह पहेली प्रतियोगिता पुर्णत:मनोरंजन, शिक्षा और ज्ञानवर्धन के लिये है. इसमे किसी भी तरह के नगद या अन्य तरह के पुरुस्कार नही दिये जाते हैं. सिर्फ़ सोहाद्र और उत्साह वर्धन के लिये प्रमाणपत्र एवम उपाधियां दी जाती हैं.किसी भी तरह की विवादास्पद परिस्थितियों मे आयोजकों और ताऊ साप्ताहिक पत्रिका के संपादक मंडल का फ़ैसला ही अंतिम फ़ैसला होगा.

मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग

 

नोट : – ताऊजी डाट काम  पर हर शाम 6:00 बजे नई पहेली प्रकाशित होती हैं. यहा से जाये।

Comments

  1. रामप्यारी के सवाल पर |
    मेरा जवाब
    मेरा जवाब
    मेरा जवाब
    मेरा जवाब
    khi....khi..khi..khe..khe..khe..hi..hi..

    ReplyDelete
  2. ताऊ कोनी पल्ले पड़ा !

    ReplyDelete
  3. अंतर्राष्‍ट्रीय तिथि रेखा ही होती है।
    अब यह कहां से गुजरती है
    वहां जाकर हम भी अभी से
    गुजरना नहीं चाहते
    इसलिए नहीं बतला रहे हैं
    गुजरने का मन नहीं बना रहे हैं।

    ReplyDelete
  4. फ़तेहपुर सीकरी लगता है।

    ReplyDelete
  5. जामा मस्जिद लगे ताउजी !

    ReplyDelete
  6. रामप्यारी का जबाब नई दिल्ली

    ReplyDelete
  7. रामप्यारी का जबाब नई दिल्ली

    ReplyDelete
  8. इमारत तो ना पहचानी। हिंट का इंतजार रहेगा।
    अन्तर्राष्ट्रीय डेट लाइन भारत में कहीं नहीं गुजरती। सही तो यह है कि यह किसी देश से नहीं गुजरती। यह प्रशांत महासागर में 180 देशांतर पर स्थित है और सीधी नहीं है बीच में इस में मोड़ भी हैं। जिस से वह किसी देश से हो कर न गुजरे।

    ReplyDelete
  9. फ़िर रामप्यारी का जबाब कलकत्ता होगा।

    ReplyDelete
  10. अरे ये तो लखनऊ की भूलभुलैया लगती है।

    ReplyDelete
  11. अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा प्रशान्त महासागर के बीचों-बीच १८० डिग्री देशान्तर पर उत्तर से दक्षिण की ओर खींची गई एक काल्पनिक रेखा है। इस रेखा पर तिथि का परिवर्तन होता है।जब कोई जलयान पश्चिम दिशा में यात्रा करता है, तो उसकी तिथि में एक दिन जोड़ दिया जाता हैं, और यदि वह पूर्व की ओर यात्रा करता हैं तो एक दिन घटा दिया जाता हैं।
    bharat me kahaan se gujarati hai ! ahmeda baad se |

    ReplyDelete
  12. The International Date Line (IDL) is an imaginary line on the surface of the Earth opposite the Prime Meridian where the date changes as one travels east or west across it. Roughly along 180° longitude, with diversions to pass around some territories and island groups, it mostly corresponds to the time zone boundary separating +12 and −12 hours Coordinated Universal Time (UTC) (Greenwich Mean Time – GMT). Crossing the IDL travelling east results in a day or approximately 24 hours being subtracted, and crossing west results in a day being added. The exact number of hours depends on the time zones.

    regards

    ReplyDelete
  13. देखा ना ताऊ जी लेट आना कितना फायदे मे रहता है जवाब देने से बच गये हा हा हा

    ReplyDelete
  14. जगह का नाम क्लू के बाद बतायेंगे।

    ReplyDelete
  15. nai dilli ka purana qila lag raha hai abhi tak to

    ReplyDelete
  16. अंतर्राष्ट्रिय तिथी रेखा 180 डिग्री देशांतर पर प्रशांत महासागर के बीच में पड़ती है. पृथ्वी गोल है अतः तिथि किसी न किसी जगह से बदलती हुई माननी पड़ेगी, तो इस स्थान से बदलती हुई मानी गई है.

    भारत में तिथि रेखा मिर्जापुर में 82.5 डिग्री देशांतर पर मानी गई है (जहाँ तक मुझे याद है, समय यहीं से तय होता है)

    ReplyDelete
  17. महाराज अग्रसेन जी का महल।

    ReplyDelete
  18. हरयाणा की लडकियां रामप्यारी ने डांस करती हुई हिंट मे बताई हैं तो हरयाणा तो होगा ही। पर जगह कौन सी हैं? बेरा ना भाई.

    ReplyDelete
  19. हरयाणा की लडकियां रामप्यारी ने डांस करती हुई हिंट मे बताई हैं तो हरयाणा तो होगा ही। पर जगह कौन सी हैं? बेरा ना भाई.

    ReplyDelete
  20. रामप्यारी ये रेखा मेरे घर के सामने से गुजरती है. यानि मेरे घर और आफ़िस के बीच मे

    ReplyDelete
  21. रामप्यारी का सवाल:---
    अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा वो एक काल्पनिक रेखा है जो कि किसी देश के विभिन्न भागों के बीच के सम्य को एक समान रखने के लिए खींची गई है,तारीख का बदलाव इसी रेखा पर होता है। यह प्रशांत महासागर के मध्य में 180 अंश पर उत्तर से दक्षिण की ओर खींची गई है।

    ReplyDelete
  22. ये माण्डव की मस्जिद लगती है ताऊजी.

    ReplyDelete
  23. अजमेर का अढाई दिन का झौपंडा भी हो सकता है.

    ReplyDelete
  24. रामप्यारी तेरे सवाल की तो सर पैर ही पल्ले ना पडी तो जवाब क्या खाक दूं?

    ReplyDelete
  25. इंदौर का डेली कालेज?

    ReplyDelete
  26. रामप्यारी भारत मे कहीं नही गुजरती है यह रेखा.

    ReplyDelete
  27. मेरा सवाल यह था :
    अंतर्राष्ट्रिय तिथी रेखा यानि डेट लाईन क्या होती है? और भारतीय उपमहाद्विप मे यह कौन से स्थान से गुजरती है?


    मैने भारत नही भारतीय उपमहाद्वीप के लिये पूछा है. कृपया ध्यान रखें

    ReplyDelete
  28. shikshak diwas par sabhi ko bahut bahut badhaayee.
    -
    Few more hints-
    -Yah jagah...
    1-Ek Spritual Teacher se related hai.
    2-Bahar aaye jawabon mein is Rajy ka naam aa gaya hai...yah picture net se hi li gayi hai.
    3-Is rajy se pahali baar paheli pochhee gayee hai.

    Waise Hint ke baad Paheli sulajh gayee hogi---

    Aur aap kah rahe honge...'khoda pahad nikala chuha'...itni asaan jagah thi!!!!!!!!!!!!

    Abhaar

    ReplyDelete
  29. म्हारे भी पल्ले नी पड़ा.
    पता नी किस बाब्बा का घेर है.

    ReplyDelete
  30. रामप्यारी लगता है कि तेरे में शेखचिल्ली की आत्मा घुस चुकी है...:)

    ReplyDelete
  31. जगह कुरूक्षेत्र से सम्बन्धित दिखे है. शेखचिल्ली का मकबरा है क्या?

    ReplyDelete
  32. ताऊ इस जगह का पूरा पता है:- शेखचिल्ली का मकबरा,कुरूक्षेत्र,हरियाणा,भारत,दुनिया,सृ्ष्टि,ईश्वर्...इससे आगे नहीं पता।

    ReplyDelete
  33. रामप्यारी के सवाल का जवाब...अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा 180° देशांतर रेखा को कहते हैं यह सीधी नहीं है जहाँ पर महासागर आ गया है वहां से ये मुड़ गई है ..यह भारत में कहीं से नहीं जाती क्योंकि भारत की स्थिति 68° 7 ' और 97° 25 ' पूर्वी देशांतर है

    ReplyDelete
  34. मेणे तो वेरा नही यह कूण सी जगह शे

    ReplyDelete
  35. अंतर्राष्ट्रिय तिथी रेखा यानि डेट लाईन क्या होती है? और भारतीय उपमहाद्विप मे यह कौन से स्थान से गुजरती है?

    भाई जब कोई कमीना नेता मर जाता है ओर जनता को बहुत खुशी होती है, ओर चम्मचे एक लाईन मै लग कर उसे श्रांजलि देते है तो उस लाईन को डेट लाईन बोलते है, क्योकि इन चम्च्चो की आत्मा तो कब की डेट हो चुकी होती है, ओर यह लाईन पुरे भारत से हो कर पाकिस्तान, अफ़्गानिस्तान से हो कर अफ़्रीका से गुजरती है इस लिये इस लिये इसे अंतर्राष्ट्रिय तिथी रेखा यानि डेट लाईन बोलते है
    राम प्यारी अगर झुठ बोलू तो मुझे तु काट खाना

    ReplyDelete
  36. हुमायु का मकबरा लगता है

    ReplyDelete
  37. क्लू देख कर तो कुरूक्षेत्र ही लगता है।
    "कुरूक्षेत्र"

    ReplyDelete
  38. यह मक़बरा वर्ष 1650 में बनवाया था, इस मकबरे कि स्थापत्य शैली, संगमरमर, चित्तीदार लाल पत्थर, पाण्डु रंग का बलुआ पत्थर, लखोरी ईंट, चुना सुर्खी और रंगीन टाईलों के प्रयोग होने के कारण इसको शाहजहाँ सन 1628-1666 का समकालीन मन जा सकता है, हरियाणा के इतिहास में शेख चेहली के मकबरे का एक विशिष्ट स्थान है, इसकी सथापना कला बजोड़ है,

    ReplyDelete
  39. ताऊ जी यह जगह तो कुरुक्षेत्र है हरियाणा की ....

    ReplyDelete
  40. ताऊ जी ! क्लू देख कर तो कुरूक्षेत्र ही लगता है।
    "कुरूक्षेत्र"

    ReplyDelete
  41. The International Date Line (IDL) is an imaginary line on the surface of the Earth opposite the Prime Meridian where the date changes as one travels east or west across it. Roughly along 180° longitude, with diversions to pass around some territories and island groups, it mostly corresponds to the time zone boundary separating +12 and −12 hours Coordinated Universal Time (UTC)

    In India
    One of the earliest descriptions of standard time in India appeared in the 4th century CE astronomical treatise Surya Siddhanta. Postulating a spherical earth, the book defined the prime meridian, or zero longitude, as passing through Avanti, the ancient name for the historic city of Ujjain (23°10′58″N 75°46′38″E / 23.18278°N 75.77722°E / 23.18278; 75.77722 (Avanti (Ujjain))), and Rohitaka, the ancient name for Rohtak (28°54′N 76°38′E / 28.9°N 76.633°E / 28.9; 76.633 (Rohitaka (Rohtak))), a city near the historic battle-field of Kurukshetra.

    however that is 'NOT' consider as worldwide international official day line

    ReplyDelete
  42. ये कुरुक्षेत्र में शेख चिल्ली का मकबरा ही है
    http://kurukshetra.nic.in/pictures/histsite/gallery.htm

    ReplyDelete
  43. in indian subcontinental too it don't passes from anywhere....

    ReplyDelete
  44. अंतर्राष्ट्रीय रेखा का तो बेरा नई, पण राष्ट्रिय "रेखा" संजीव कुमार से गुजरती है और अमिताभ के पास आकर ठहरती है यो शील शिला यूँ ही चाले |

    ReplyDelete
  45. रामप्यारी अन्तर्राष्ट्रीय डेट लाईन का मतलब है अदालतों में सालों से आकर सारा सारा दिन भूखे प्यासे खडे रहने वाले लोगों की "लाईन"....ओर जब बेचारे की बारी आती है तो उसे मिलती है एक ओर "डेट"।

    ReplyDelete
  46. ये शेख चिल्ली का मकबरा है. थानेसर हरियाणा में है.

    ReplyDelete
  47. धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में थानेसर के उतर में स्थित शेख़ चेहली का मकबरा उतरी भारत के सुन्दरतम स्मारकों में से एक है, मुगलकालीन शैली का बना यह ऐतिहासिक मकबरा हरियाणा के ताज के नाम से भी जाना जाता है,

    ReplyDelete
  48. tau ke kend laag rai alpana di? peli baar puchi thare ne apdne hi rajya ki paheli? yo to ghandi nainsaafi seey...

    ...waise rajya ma chudaav kaise chaln laag raiye.

    parnaam.

    raampyari, beti, humne to wikipedia se google tak sab khoj daala angerezi ka atrambatram bhi copy paste kiya par mujhe to lag raha hai hi wo rekha na pakistaan se hke jaave hai na shrilanka se na bharat se.
    haan ek rekha jaave to hai kurukshetra sai par wo koi aur rekha hegi.....
    ...meow (ghandi ashish)

    ReplyDelete
  49. ताऊ!
    मगजपच्ची करते-करते बुखार आ गया है।
    शायद कल को पोस्ट भी नही लिख पाऊँगा।

    ReplyDelete
  50. taau ,, aaj ke din to dimaag chalane ko mat kaho ..ek din rest ka

    ReplyDelete
  51. मैने पूरा गूगल अर्थ छान मारा नीन्द भी आने लग गयी नही पता चला ।

    ReplyDelete
  52. Sheikh Chehli's tomb

    शेख चिल्ली का मकबरा, कुरुक्षेत्र

    ReplyDelete
  53. kurukshetra sekhchilli ka makbra. Regards

    ReplyDelete
  54. The International Date Line (IDL) is an imaginary line on the surface of the Earth opposite the Prime Meridian where the date changes as one travels east or west across it. Roughly along 180° longitude, with diversions to pass around some territories and island groups, it mostly corresponds to the time zone boundary separating +12 and −12 hours Coordinated Universal Time (UTC)

    In India
    One of the earliest descriptions of standard time in India appeared in the 4th century CE astronomical treatise Surya Siddhanta. Postulating a spherical earth, the book defined the prime meridian, or zero longitude, as passing through Avanti, the ancient name for the historic city of Ujjain (23°10′58″N 75°46′38″E / 23.18278°N 75.77722°E / 23.18278; 75.77722 (Avanti (Ujjain))), and Rohitaka, the ancient name for Rohtak (28°54′N 76°38′E / 28.9°N 76.633°E / 28.9; 76.633 (Rohitaka (Rohtak))), a city near the historic battle-field of Kurukshetra.

    however that is 'NOT' consider as worldwide international official day line

    ReplyDelete
  55. अच्छी पहेली रही..

    ReplyDelete
  56. जरुरी सूचना : इस पहेली का जवाब देने की समय सीमा समाप्त हो चुकी है. अब जो भी सही जवाब आयेंगे उनको अधिकतम ५० अंक ही दिये जा सकेंगें.

    -आयोजक गण

    ReplyDelete
  57. ताऊ जी राम-राम।
    रामप्यारी के हिन्ट को देख कर तो कुरुक्षेत्र में कोई किला लग रहा है।

    ReplyDelete
  58. अब हम का कहें? जब तक सो कर उठे, सब लोग उत्तर लिख गए और समय सीमा भी समाप्त हो गयी.

    ReplyDelete
  59. कुरूक्षेत्र
    लो जी टीप दिया
    सही वाला।

    ReplyDelete
  60. नकल मे अक्कल

    The International Date Line (IDL) is an imaginary line on the surface of the Earth opposite the Prime Meridian where the date changes as one travels east or west across it. Roughly along 180° longitude, with diversions to pass around some territories and island groups, it mostly corresponds to the time zone boundary separating +12 and −12 hours Coordinated Universal Time (UTC) (Greenwich Mean Time – GMT). Crossing the IDL travelling east results in a day or approximately 24 hours being subtracted, and crossing west results in a day being added. The exact number of hours depends on the time zones.

    ReplyDelete

Post a Comment