कल की ताऊ पहेली - 39 का सही उत्तर है बाबा हरभजन सिंह टेंपल, सिक्किम. जैसा की आप जानते हैं आज से ताऊ साप्ताहिक पत्रिका का प्रकाशन कुछ समय के लिये स्थगित किया गया है इस वजह से इस विषय पर आप सुश्री अल्पना वर्मा का आलेख नही पढ पायेंगे. उन्होने इसे देखते हुये कुछ चित्र और विडियो उपलब्ध करवाया है जो हम नीचे दे रहे हैं.
बाबा हर भजन सिंह जी | बाबा हरभजन सिंह मंदिर बोर्ड |
|
और नीचे के विडियो में आप और विस्तृत जानकारी पा सकते हैं.
आईये अब आज के हमारे क्रमश: प्रथम आये तीन विजेताओं से मिलते हैं.
प्रथम विजेता सुश्री पारुल पूरे १०१ अंक बधाई | द्वितिय विजेता श्री Murari Pareek अंक १०० बधाई |
तृतिय विजेता श्री Pt.डी.के.शर्मा"वत्स" अंक ९९ |
आईये अब क्रमश: आज के अन्य माननिय विजेताओं से आपको मिलवाते हैं.
अंक ९८ |
अंक ९७ |
|
अंक ९५ |
अंक ९४ |
अंक ९३ |
|
अंक ९१ |
अंक ९० |
छपते छपते :
श्री HEY PRABHU YEH TERA PAT का भी सही जवाब आया है. आपको दिये जाते हैं पूरे ५० नम्बर. बधाई.
श्री अविनाश वाचस्पति भी आये सही जवाब के साथ आपको भी दिये जाते हैं पूरे ४९ अंक…बधाई.
इसके अलावा निम्न महानुभावों ने भी इस पहेली अंक मे शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया. जिसके लिये हम उनके हृदय से आभारी हैं.
श्री अविनाश वाचस्पति, श्री गौतम राजरिशी, श्री अनिल पूसदकर, श्री विवेक रस्तोगी, श्री सोनू, श्री राज भाटिया, श्री सोनु, श्री भैरव, श्री दीपक तिवारी साहब, श्री सही,
श्री भानाराम जाट, श्री दिगंबर नासवा, श्री हरी, श्री नीरज जाटजी, श्री सुशीलकुमार छोंक्कर, श्री आशीष खंडेलवाल, श्री पंकज मिश्रा, डा. श्री रुपचंद्र शाष्त्री और सु. वाणीगीत
आप सभी का हार्दिक आभार.
हाय…गुड मोर्निंग एवरी बडी…आई एम राम..की प्यारी… रामप्यारी. हां तो अब जिन्होने सही जवाब दिये उन सबको दिये गये हैं ३० नम्बर…अगर भूल चूक हो तो खबर कर दिजियेगा..सही कर दिये जायेंगे. जैसा कि आप लोगों ने बताया है, दशानन रावण के विमान का नाम था पुष्पुक और यह उन्होने अपने सौतेले बडे भाई कुबेर को घर बदर करके हथियाया था. असल मे उन्होने कुबेर को अल्कापुरी मे निवास करने के लिये विवश कर दिया था. तो आज सबसे पहले आई सीमा आंटी, फ़िर बहुत दिनों बाद पधारे शुभम अंकल, फ़िर वकील साहब अरे वो ही अपने भाया ! बैल बगाग्यो वाले ! जिनका इस गुरुवार को ताऊ द्वारा लिया गया साक्षात्कार भी परिचयनामा में प्रकाशित होगा ! अरे मैं भी कहां की बात कहां ले उडी? हां फ़िर M.A.Sharma "सेहर" आंटी आई, फ़िर स्मार्ट ईंडियन अंकल, और फ़िर महक आंटी आई ..एक दम सही सही सोलह आने का जवाब लेकर. फ़िर अपने संजय बेंगाणी अंकल, अंतर सोहिल अंकल और पंडीतजी अरे वो ही डी.कॆ. शर्मा "वत्स" अंकल भी सही जवाब के साथ आये. इसके बाद आये जीतेंद्र अंकल, संजय तिवारी "संजू" अंकल, फ़िर दिलिप कवठेकर अंकल, और लो आज तो उडनतश्तरी अंकल भी आ पहुंचे बहुत दिनों बाद. क्या अंकल गब्बर का असर आगया क्या? जो विमान ही झपटने के चक्कर मे हैं? बेचारे रावण को कितने पापड बेलेने के बाद मिला था और वो भी राम जी ले उडे थे. फ़िर आये अभिषेक ओझा अंकल, विवेक रस्तोगी अंकल और सबसे आखिर मे आई निर्मला कपिला आंटी...चलो आंटी अब आपने नकल पट्टी करके ही जवाब दिया है तो पूरे तीस नम्बर आपको भी दिये. वैसे आप घबराओ मत...ताऊ की दूकान मे तो नकलपट्टी की पूरी छूट है. और ताऊ तो खुद नकलपट्टी का चैंपियन है. आप सबके खाते में तीस तीस नम्बर मैने जमा करवा दिये हैं. अब रामप्यारी की तरफ़ से रामराम…अगले शनीवार फ़िर से यही मिलेंगें. वैसे आजकल शाम ६ बजे मैं ताऊजी डाट काम पर रोज ही मिल जाती हूं. ..और हां आपका आज से शुरु होने वाला सप्ताह शुभ हो. |
हीरू और पीरू यानि हीरामन और पीटर की मनोरंजक टिपणियां यहां पढिये.
अरे हीरू देख ये हरी अंकल को क्या हो गया? कंई हुई ग्यो पीरु भिया? देख देख..ये केवे के रावण कनै उणको ही विमान थो, न वापस मांगि रह्या हे. ले देख…
चल निकल ले भिया..यां नी रहणो अब तो…बाढ आई री हे…. हां चल भिया.... |
अच्छा अब नमस्ते.सभी प्रतिभागियों को इस प्रतियोगिता मे हमारा उत्साह वर्धन करने के लिये हार्दिक धन्यवाद. ताऊ पहेली – 39 का आयोजन एवम संचालन ताऊ रामपुरिया और सुश्री अल्पना वर्मा ने किया.
सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ :)
ReplyDeleteविजेताओं को घणी राम राम !
ReplyDeleteपारुल जी सहित सभी विजेताओं को बधाई ..!!
ReplyDeleteसाप्ताहिक पत्रिका की कमी खलेगी ..
ओहो ताऊ ये तो हमारी दिशा ही गलत हो गई पर है हिमालय पर ही, चलो अगली बार अच्छे से पहेली हल करेंगे।
ReplyDeleteसुश्री पाल जी को बधाई | हम अगली बार टिराई मारेंगे | पर रावान के विमान का नाम पुष्पक ही था यहाँ हम कनफुसिया गए | वैसे सारे विमानों का नाम तो पुष्पक ही होता था | तो हमने सोचा ये की भैया रावन ने कोई अलग नाम रखा हो जैसे तलवार का नाम चन्द्र हास था, वैसे ही |
ReplyDeleteप्रथम विजेता सुश्री पारुल तथा अन्य सभी को
ReplyDeleteबहुत बधाई!
हिन्दी-दिवस की शुभकामनाएँ!
राम प्यारी ताऊ जी ीऔर् ताऊ जी के सारे परिवार को, विजेताओं क , प्रतिभागियों को सब को बधाई ।
ReplyDeleteपारुल जी सहित सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ
ReplyDeleteregards
सभी विजेताओं को बधाई!
ReplyDeleteबाबा मंदिर बहुत ही खूबसूरत जगह है ...रास्ता कोहरे और धुंध भरा ...फौजियों की छोटी छोटी टुकडियां मुस्कुराते हाथ हिलाते मिल जाती हैं ...जिस दिन हम गए ,वहां काफी बारिश थी ..सेना के वाहनों की वजह से रास्ता जाम था ...मगर पलक झपकते ही उन्होंने अपनी सारी गतिविधियाँ रोक कर पर्यटकों के लिए राह खुलवाई ..मै कभी नही भूल सकती उनके जज़्बों को ...
ReplyDeleteइस पहेली में रहा प का जोर
ReplyDeleteदेखिए प से पहेली
प से प्रथम
प से पारूल
फिर प से पारीक (मुरारी)
फिर आए प से पंडित (डी.के. शर्मा वत्स)
सबको मुबारक हमारी है
हिन्दी दिवस पर प का ताऊ पहेली में रहा है खूब जोर
फरीदाबाद में हुआ था ब्लॉगर स्नेह महासम्मेलन
यहां ताऊ पहेली स्नेह का बढ़ रहा है शोर
सबको मुबारक हमारी
देख कर हर्ष होता है कि
नीचे की सूची वाले अब उपर आ रहे हैं
पहेली में जीत रहे हैं और खूब छा रहे हैं
सब बधाई पा रहे हैं
उधर हमने आयोजित करी है फोटो प्रतियोगिता
कौन कौन भाग लेने आ रहे हैं
महासम्मेलन की विभिन्न ब्लॉगों की रिपोर्ट
और रपट सब झपट रहे हैं
आप क्यों मौका झटपट टिप्पणी देने का छोड़ रहे हैं
सभी विजेताओं को हार्दिक बधाइयाँ ! हिन्दी दिवस की बहुत बहुत शुभकामनायें !
ReplyDeletehttp://ek-jhalak-urmi-ki-kavitayen.blogspot.com
sabhi vijeta ko ghani badhai,video bahu jankari wala raha.bahut achha laga.
ReplyDeleteअभी विजेताओं को बधाई.
ReplyDeleteनाम के अलावा बाकी जानकारी दे कर भी हम दूर दूर तक नहीं दिखे, समीरलालजी की नजर जो लग गई थी :) टोटका करवाने जा रहे हैं. :)
रामप्यारी की बच्ची मेरा नाम नहीं लिखा तुने देख ताऊ से तेरी कैसी मरम्मत करवाता हूँ...
ReplyDeleteमीत
सभी विजेताओं को लाख बधाई होवे ने ताऊ के इस ब्लॉग ने तो जानकारियों की जड़ी लगा राखी है...
ReplyDeleteबधाई हो ताऊ... आज तो हिंदी दिवस है....
मीत
बधाई विजेताओं को.
ReplyDeleteरामप्यारीजी आपको हिंदी दिवस की घणी बधाई. कभी हमको भी जितवाने की जोगाड लगवा दिजिये.:)
ReplyDeleteसभी विजेताओं को हार्दिक बधाई और हिंदी दिवस की शुभकामनाएँ।
ReplyDeleteसभी विजेताओं को हार्दिक बधाई और हिंदी दिवस की शुभकामनाएँ।
ReplyDeleteविजेताओं को बधाई और हिंदी दिवस की शुभकामनाएँ।
ReplyDeletebahut badhai
ReplyDeleteविजेताओ को बधाई. ताऊ पत्रिका कब चालू करेंगे? जल्दी करिये।
ReplyDeleteविजेताओ को बधाई. ताऊ पत्रिका कब चालू करेंगे? जल्दी करिये।
ReplyDeleteसुश्री पारुल तथा अन्य सभी को बहुत बधाई!
ReplyDeleteहिन्दी-दिवस की शुभकामनाएँ!
सुश्री पारुल तथा अन्य सभी को बहुत बधाई!
ReplyDeleteहिन्दी-दिवस की शुभकामनाएँ!
पहेली के समस्त प्रतिभागियों को बहुत बहुत बधाई और सबको हिन्दी दिवस की शुभकामनाऎँ.....
ReplyDeleteसभी vijataaon को badhaai ........... vaise raampyaari मुझे भूल गयी ......... meine भी सही jawaab दिया था ......... कोई बात नहीं agli बार 60 number देने padenge ...........
ReplyDelete@ दिगम्बर नासवा अंकल,
ReplyDeleteरामप्यारी आपको कैसे भूल सकती है? आपने पूरा जवाब नही दिया था ना. आपने नाम तो बता दिया था पर रावण जी ने वो विमान कहां से हथियाया था? ये नही बताया इसलिये आपका नाम नही आया. रामप्यारी आजकल कापी चेक करने मे काफ़ी सतर्कता बरतती है. धन्यवाद अंकल.
पारुल जी सहित सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ
ReplyDeleteबाबा मंदिर और सिक्किम विधानसभा के पास वाली फोटो तो हम देखते ही पहचान गए थे.
ReplyDeleteपारुल जी एवं सभी विजेताओं को बधाई.
ReplyDeleteपत्रिका की कमी अखरेगी किन्तु ताऊ की तबीयत ज्यादा जरुरी है. शुभकामनाएँ.
छपते छपते :
ReplyDeleteश्री HEY PRABHU YEH TERA PAT का भी सही जवाब आया है. आपको दिये जाते हैं पूरे ५० नम्बर. बधाई.
वाह ताऊ कमाल है आपके यहा ब्रेकिग सिस्टम भी है. विजेताओ को बाधाई. अल्पनाजी को मिस करेगे. आप जल्दी ठीक हो जाए फ़िर अल्पनाजी समीरजी, आशिष जी सभी को पढने कि इच्छा है.
♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥
पहेली - 7 का हल, श्री रतन सिंहजी शेखावतजी का परिचय
हे! प्रभु यह तेरापन्थ
मुम्बई-टाईगर
सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई
ReplyDeleteसभी प्रतिभागियों को बहुत बहुत बधाई !!
ReplyDeleteवीडियो देखकर बहुत ज्ञानवर्धन हुआ
पत्रिका का intezar रहेगा
राम राम
सभी प्रतिभागियों को बहुत बहुत बधाई !!
ReplyDeleteवीडियो देखकर बहुत ज्ञानवर्धन हुआ
पत्रिका का intezar रहेगा
राम राम
सभी विजेताओम को हार्दिक बधाई
ReplyDelete