ताऊ पहेली प्रथम राऊंड का परिणाम

प्रिय बहणों और भाईयों. भतिजों और भतिजियों. सबनै आज शुक्रवार की घणी राम राम. आप सब के सहयोग और स्नेह से हमने ताऊ शनीचरी पहेली का प्रथम राऊंड पुर्ण कर लिया है. इस प्रथम राऊंड के दस अंको से प्राप्त सभी प्रतिभागियों की अंकतालिका  हम यहां प्रकाशित कर रहे हैं. आप अपनी मेरिट की स्थिति यहां से जान सकेंगे.

 

आज वैसे तो सैम और बीनू फ़िरंगी की पोस्ट का दिन है. पर सैम को चुनावी टिकट मिल गया है सो वो अपने चुनाव की जमावट मे लगा है. उसने आप सबसे क्षमा चाही है इस बार की अनुपस्थिति की. और अगले सप्ताह से वो ब्लाग-पोस्ट लिखने की कोशीश करेगा. यानि अभी चुनाव उसने जीता नही है पर सारे लटके झटके नागनाथों और सांपनाथों के सीख गया है.  ये तो उसको टिकट दिलवाते समय ही हमे मालूम था सो हमको कोई आश्चर्य नही हुआ.

 

आज बीनू फ़िरंगी थोडा फ़्री है सो हमने उसको कहा कि जरा प्रथम राऊंड का रिजल्ट और सबकी अंकतालिका बनादे. सो बीनू फ़िरंगी ने ये अंक तालिका बना दी है. उसको हम युं का युं प्रकाशित कर रहे हैं. बीनू फ़िरंगी को इसके लिये बहुत धन्यवाद. और हां आज की खूंटा पोस्ट भी बीनू फ़िरम्गी ही लिखेगा.

 

रामराम.

 

----------------------------------------------------------------------------------------------------

 

आदर्णीय देवियों और सज्जनों आप सबको बीनू फ़िरंगी की सादर प्रणाम. मुझ जैसे अदने कद को ताऊ ने यह रिजल्ट बनाने का शौभाग्य प्रदान किया मैं उसके लिये बहुत आभारी हूं. इसके बदले में मैं खूंटे पर ताऊ के खिलाफ़ कुछ नही कहूंगा.

 

सबसे पहले ११ प्रतियोगियों के नाम और नम्बर जो की मेरिट मे सबसे उपर हैं और जिनको ये पात्रता होगी कि वो इस राऊंड के अंको को अगर जरुरत लगी तो अगले राऊंड मे अधिकतम अंकों के बतौर प्रयोग कर सकेंगे.

 

 

                                       प्रथम राऊंड की मेरीट लिस्ट :-

आईये ताऊ पहेली के प्रथम राऊंड के हमारे शीर्ष ११ प्रतियोगियों से आपको मिलवाते हैं... तालियां.....तालियां......तालियां........

 

shubham 






श्री शुभम आर्य ...प्रथम स्थान अंक १०२५ के साथ.....घणी बधाईयां
 






alp01  

सु. अल्पना वर्मा ...द्वितिय स्थान अंक ९७२ के साथ ...घणी बधाईयां


tau ke liye
 


श्री रंजन ....तृतिय स्थान अंक ८७२ के साथ घणी बधाईयां





dksharma vats

प. डी. के. शर्मा "वत्स" ...चतुर्थ स्थान अंक ८४७ के साथ घणी बधाईयां







prakash-govind
 

श्री प्रकाश गोविंद ....पांचवां स्थान अंक ८२६ के साथ घणी बधाईयां.




varun jaisawal
 


 श्री वरुण जयसवाल ...छठा स्थान अंक ८१५ के साथ घणी बधाईयां





seema-gupta-2 

 


सु. सीमा गुप्ता ...सातवां स्थान अंक ७८६ के साथ घणी बधाईयां








smart indian
 



श्री अनुराग शर्मा ( स्मार्ट ईंडियन )... आठवां स्थान अंक ७६८ के साथ घणी बधाईयां







praveen 556452156 
 



श्री प्रवीण त्रिवेदी ....नौवां स्थान अंक ६९३ के साथ घणी बधाईयां





 
samirji 

 



श्री समीरलाल जी (ऊडन तश्तरी)..दसवां स्थान अंक ६६० के साथ घणी बधाईयां






.
nitinji 

 


 श्री नितिन व्यास ग्यारहवां स्थान अंक ६४८  के साथ घणी बधाईयां



 

आईये अब इससे आगे की मेरिट लिस्ट पर नजर डालते हैं.

 

१२. श्री दीपक तिवारी साहब ....६४१

१३. श्री मकरंद ...५६१

१४. सु. रंजना [रंजु भाटिया] ...५५८

१५. श्री राज भाटिया ...५२५

१६. श्री आशीष खंडेलवाल ...५०६

१७. श्री दिलिप कवठेकर ...४८०

१८. श्री विवेकसिंह... ४७७

१९. श्री तरुण... ४५८

२०. श्री पी.डी. ..३६८

२१. श्री मोहन वशिष्ठ... ३४०

२२. श्री दिनेश राय द्विवेदी... २९७

२३. श्री अरविंद मिश्रा... २८३

२४. श्री पी.एन. सुब्रमनियन... २८०

२५. श्री मुसाफ़िर जाट ...२२२

२६. सुश्री पारुल ...१९८

२७. श्री काजल कुमार ...१९७

२८. श्री रतन सिंह शेखावत... १९१

२९. सुश्री पूजा उपाध्याय ( poemsnpuja).. 190

30. श्री. ज्ञानदत्त पांडेय... १८८

३१. श्री सुशीलकुमार छोंक्कर १८१

३२. श्री पिंटू ...१६८

३३. श्री नीरज गोस्वामी...१६६

३४. श्री. दिवाकर प्रताप सिंह ...१६५

३५. श्री. सतीश पंचम ...१५२

३६. श्री. नरेश सिंह राठौड... ११०

३७. श्री विनय ...१०३

३८. श्री नीरज रोहिल्ला... ९९

३९. सुश्री.विधु... ९९

४०. श्री. कुश ... ९६

४१. श्री. अशोक पांडेय... ९५

४२. श्री. शाश्वत शेखर ... ९४

४३. श्री. विक्रांत बेशर्मा...९२

४४. श्री pankaj *AMP Anand... 90

४५. श्री. अनूप शुक्ल...८९

४६. श्री धीरु सिंह... ८९

४७. श्री. दिगम्बर नासवा... ८९

४८ .श्री पंकज रागो... ८९

४९. श्री.ताऊजी ...८९

५०. सु. वर्षा ...८८

५१. श्री मयंक ...८७

५२. सु.पुर्णिमा...८६

५३. श्री अनानीमश... ८५

५४. श्री दिक्षित ...८४

५५. श्री. हे प्रभु ये तेरा पथ...८४

५६. श्री. सागर नाहर...८४

५७. सु. अनुमेहा ...८३

५८. श्री. अनुपम अग्रवाल... ८३

५९. श्री. जीतेंद्र...८३

६०. श्री. सिद्धार्थ शंकर तिवारी...८२

६१. श्री. अनिल पूसदकर...८०

६२. श्री रुद्र तिवारी ...८०

६३. सुश्री.सुनीता शानु...७६

६४. श्री दिलिप गौड...१३

६५. श्री. अंतर सोहिल ...११

६६. श्री. सैय्यद ..११

 

उपरोक्त लिस्ट मे सम्मिलित वो प्रतिभागी हैं जिन्होने बोनस सवाल या किसी भी एक अंक की पहेली का सही जवाब दिया था.

 

आईये अब आपको मिलवाते हैं उन मित्रों से जिन्होने इस प्रथम राऊंड मे हमारा हमेशा उत्साह वर्धन किया है. और उनके उत्साह वर्धन ने हमे इस आयोजन को सफ़ल बनाने मे महत्वपुर्ण योगदान दिया है. हम आप सभी का अतिशय आभार प्रकट करते हैं और भविष्य मे भी आपके महती सहयोग की अपेक्षा रखते हैं.

 

 

श्री गौतम राजरिषी और श्री संजय बैंगाणी ने आठ बार भाग लेकर हमारा उत्साह वर्धन किया. आभार आपका. ( क्र. ६७ से ६८ तक क्रमश:)

 

श्री योगिंद्र मौदगिल ने ६ बार , श्री शाश्त्री जी ने ५ बार, श्री अभिषेक ओझा ने ४ बार, श्री अनुराग आर्य ने ४ बार इस प्रथम राऊंड मे हमारा उत्साह वर्धन किया है. बहुत आभार. (क्र. ६९ से ७२ क्रमश:)

 

श्री अंकित ने ३ बार,  श्री भैरव ने ३ बार, सु हरकीरत हकीर ने ३ बार, सु, महक ने ३ बार और श्री परमजीत बाली ने ३ बार भाग लेकर हमारा उत्साह बढाया, आभार आप सबका. (क्र. ७३ से ७७ क्रमश:)

 

श्री अजित बड्नेरकर, श्री आपका ताऊ मैं हूं, श्री बवाल, श्री बृजमोहन श्रीवासत्व, श्री cmpershad, सु,ईंद्राणी, सु, जायका, श्री जीतेन्द्र भगत,सुश्री कविता वाचक्नवी, सु ममता, श्री नीरज गोस्वामी, सु निर्मला, श्री रुक्का आप सबने इस राऊंड मे दो दो बार हमारा उत्साह बढाया . आपका आभार. ( क्र. ७८ से ९० क्रमश:)

 

और श्री अब इन्कन्वेनिएन्ट, सु आकंक्षा, श्री अनिलकांत, श्री दीना नाथ, श्री डा. रुपचंद्र शाश्त्री मयंक, सु कामोद, सु. लावण्या अंतर्मन, सु. लवली कुमारी, श्री मदारी, सु. Mired Mirage, सु. निलीमा सुखीजा अरोडा, Osho4 U, सु. पल्लवी त्रिवेदी, श्री पिल्लुरा, श्री प्रदीप मनोरिया, श्री प्रकाश बादल, श्री प्रताप, श्री रामखिलावन, सु. संगीता पुरी, सत्यानाशी डाट काम, सु. साईंस ब्लागर्स एसोशियेशन, श्री  विजय शंकर चतुर्वेदी, श्री विजय कुमार सप्पाट्टी,

और श्री जाकीर अली रजनीश ने एक एक बार हमारा हौंसला बुलंद किया. आप सभी का अनन्त आभार. (क्र. ९१ से ११४ तक क्रमश:)

 

तो अब कल शनीवार से हम दुसरा राऊंड शुरु करने जा रहे हैं. कल से नये सिरे से मेरीट लिस्ट शुरु होगी. यह सिर्फ़ दुसरे राऊंड के लिये होगी. तो अब आप चूकना मत. कल सूबह ठीक ७ बजे हमारे दुसरे राऊंड की पहेली का प्रकाशन होगा.

 

धन्यवाद. भूल चूक लेनी देनी.

 

आपका सबका

 

बीनू फ़िरंगी.

 

 


इब खूंटे पै पढो :-

खूंटे पर आप सबको बीनू फ़िरंगी की रामराम. मैं आपको बहुत ही अंदर की बात बता
रहा हूं. आप ताऊ को बताना मत वर्ना मेरे को दुबारा पोस्ट लिखने नही देगा.

ये बात है बहुत पुरानी. राज भाटिया जी , योगिंद्र मौदगिल जी, और ताऊ ये तीनों एक ही स्कूळ मे पढने जाया करते थे. अब ये तो आप जानते ही होंगे कि इन लोगों का पढने लिखने से कोई लेना देना नही था. बस घर वालों को बेवकुफ़ बनाया करते थे पढाई के नाम पर.

एक बार परिक्षा वाले दिन भी तीनों ने तडी मार दी और परिक्षा देने भी नही गये.
जब उनको पता चला कि ये परिक्षा तो फ़ायनल एक्जाम थी और अब फ़ेल ही हुये समझो. तब  तीनों थोडा घबडाये और एक प्लान बनाया.

तीनों ने रोनी सूरत बना ली और हैडमास्टर के दफ़्तर मे पहूंच गये. वहां जाकर
बोले कि - मास्साब, ताऊ की नानी मर गई थी सो हम लोग  वहां गये थे और परिक्षा देने एक  किराये की कार करके आरहे थे. पर रास्ते मे कार का टायर घणी जोर से पंक्चर हो गया इस लिये समय पर नही आ पाये परीक्षा देने. आप कृपया हमारी परिक्षा किसी और दिन लेलो जी.

हैड मास्टर इन तीनों ऊत छोरो को अच्छी तरह जानता था. सो बोला - क्यों नही?
क्यों नही? ताऊ की नानी मरने मे तुम गये थे. मेरी भी श्रद्धांजली है उनको. और बच्चों कोई बात नही. अब तुम्हारी परिक्षा मैं परसों सूबह दस लूंगा.

तीनों खुश होते हुये घर आगये और किताबे हाथ मे पकड कर रट्टा मारने बैठ गये.

परसों नियत समय पर तीनों स्कूळ पहुंच गये. हैड मास्टर तो इन तीनों की रग रग
से वाकिफ़ था. उसने तीनो को अलग अलग कमरे मे बैठा दिया और उनके हाथ मे
पेपर थमा दिया.

पेपर मे तीन सवाल नीचे अनुसार पूछे गये थे. और पास होने के लिये तीनों सवालों का जवाब देना जरुरी था.

प्र. १.  आपका नाम क्या है ?  (२ अंक)

प्र. २. ताऊ की नानी कहां मरी थी? (५ अंक)

           घर में या अस्पताल में?

प्र. ३. गाड़ी का कौनसा टायर पंक्चर हुआ था ? ( ९३ अंक )
      अ.  अगला बायां                ब. अगला दायां
      स.  पिछला बायां                द.  पिछला दायां

  

आपसे निवेदन है कि मैने आपको ये बात बताई है  ये इन तीनों मे से किसी से मत कहना. क्योंकि शर्म के मारे ये तीनों ये किस्सा किसी को भी नही बताते हैं. बस कुछ लोग ही जानते हैं. और आपने मेरा नाम नही बताया तो जब भी मौका मिलेगा मैं आपको एक से बढकर एक किस्से इनके बताता रहूंगा, वर्ना मैं गरीब इस मंदी के माहोल मे मारा जाऊंगा.

वैसे परिक्षा का रिजल्ट आपको मेरे मूंह से सुनने की आवश्यकता भी नही है. आप खुद ही जान गये होंगे.  और उसके बाद इन तीनों की जो पूजा पाठ हुई होगी उसका आप अंदाजा लगा ही लेंगे.

Comments

  1. वाह ताऊ..मजा आ गय.. पुर उन ्बेचारों को फोकट में पिटवा दिया.. एक तो नानी मरी ऊपर से मार पड़ी..:)

    ReplyDelete
  2. चलो किसी तो लिस्ट मे नाम छपा।और ्मास्टर जी के सवाल तो वाकई बहुत कठिन थे,बिलकुल आपकी पहेलियों की तरह्।

    ReplyDelete
  3. ताऊ की नानी घर पे मरी होगी क्युंकि उस जमाने मे गांव मे अस्पताल नही होते होंगे.

    और गाडी का कोई सा भी टाय्र फ़ूटा हो , जवाब तो इन तीनों हरयाणवियों के अलग २ ही रहे होंगे. सो इनकी पूजा पाठ तो लाजवाब हुई होगी.

    वैसे हैडमास्टर साहब बहुत ही बुद्धिमान आदमी रहे होंगे.

    ReplyDelete
  4. ये काम आपने अच्छा किया जो पहले राऊंड की पुरी अंक तालिका प्रकाशित करके बिल्कुल ट्रांसपेरेंट काम कर दिया.

    आज बीनू फ़िरंगी ने आपकी पोल खोल दी.:)

    ReplyDelete
  5. सबतै पहले तो बीनू फिरंगी का, तीनों ताऊआं के ऊत्तपणे तै वाकिफ करावण वास्तै घणा धन्यवाद. माणै कोनी बेरा था के यें लोग जमांदरू ई बिगडे होए हैं.

    ReplyDelete
  6. पोस्ट देखने से पहले ही हमें पता था कि हम तो सबसे ही पीछे होगे। खैर दूसरे दौर में देखते है क्या होता है।

    ReplyDelete
  7. हम तो डरते डरते आये ताऊ...बचपन से ही हमें रिजल्ट देखने से बड़ा दर लगता था...हमारा एक्साम तो कभी ख़राब नहीं जाता था, पता नहीं रिपोर्ट कार्ड में क्या गड़बड़ हो जाती थी :) यहाँ देखा की चलो कम से कम नीचे से फर्स्ट तो नहीं आये हैं :)

    ReplyDelete
  8. बहुत अच्छी लिस्ट बना दी आपने ताऊ जी ..बहुत बढ़िया...कहीं तो नाम आ ही गया अपना भी :) यही ख़ुशी है .अगली पहेली श्रृंखला का इन्तजार है अब

    ReplyDelete
  9. हा हा हा...मेरा नाम भी छप गया (महारथियों के साथ-साथ).. बल्ले बल्ले

    ReplyDelete
  10. हमेशा की तरह बहुत बढ़िया ...

    ReplyDelete
  11. अरे वाह, सभी को बहुत बहुत बधाईयॉं।

    ReplyDelete
  12. वाह ताऊ जी, वाह! इस तरह कहानी लिखते रहे तो साल भर के अंदर आप अपने परिवार को छोड हम सब की छुट्टी करते नजर आयेंगे. आखिर आप ताई, नानी आदि को तो पहले ही लपेट चुके हैं!

    आप ने जो तालिकायें प्रकाशित की हैं उसे देख कर अनुमान हो जाता है कि आप ने कितना भारी काम हाथ में ले लिया है. लेकिन इसके बावजूद कृपया आप लगे रहें क्योंकि आपके इस समर्पण और आपकी इस मेहनत ने हम सब को एक हंसता-खेलता परिवार बना दिया है.

    आपका योगदान हिन्दीजगत के लिये अनोखा है.

    सस्नेह -- शास्त्री

    ReplyDelete
  13. राम राम ताऊ
    शुक्रिया हमारा नाम भी चाप गया एक लिस्ट में , बाधा हो हम को बहुत बहुत.
    और इस बार खूंटा पढ़ कर कर इतनी हंसी हाई क्या बताओं................बीबी बोलने लगी पागल हो क्या हँसे जा रहे हो और फिर उसने पढ़ी और वो भी हसने लगी......पर मैंने नहीं बोला क्यूँ हँसे जा रही है, मैं तो जानता ही हूँ, वो..............है

    ReplyDelete
  14. आभार. चलो अच्छा हुआ हमारा नाम मेरिट में नहीं आया. फालतू इंटरव्यू करवा कर लंच डिनर रहने का इंतजाम कौन करे. लेकिन भाग तो लेंगे ही. एकदम नीचे चले गए तो भी खतरा. अब कहीं नीचे से मेरिट बनी तो.
    खूंटे पे पोल खोल दी. तभी तो बोलूं की इन तीन तिलंगों का चक्कर क्या है.

    ReplyDelete
  15. " ha ha ha ha ha ha ha ha pr tau ji ek baat to btao aap tino pass hue ya fail ha ha ha ha ha ....phlei ke second round ke liye sbhi ko shubhkamnaye...."

    Regards

    ReplyDelete
  16. बहुत बधाई सभी विजेताओ और भाग लेने वालों को.

    और ताऊ आपका खूंटा जिंदाबाद रहे. आपके इस खूंटे ने कई लोगो को बांध लिया है.

    वाकई कमाल किया है आपने.

    पुन: बधाई.

    ReplyDelete
  17. खूंटे पर आज तो तीनों हरयाणवी बंधे हुये हैं.:)

    बहुत बढिया. विजेता और सभी भाग लेने वाअलों को बधाई.

    ReplyDelete
  18. सभी को बहुत बधाइ. अगले राऊंड मे हम भी आते हैं.

    ReplyDelete
  19. जो काम बड़े-बड़े परीक्षा बोर्ड नहीं कर पाये वो आपने कर दिया. बधाई हो ताऊ जी.

    ReplyDelete
  20. सभी विजेताओं को हार्दिक शुभकामनाएं।

    बीनू जी जब भी ताउ और जर्मन वाले मिलेंगे तो हम बिल्‍कुल नानी मरी वाली बात का जिक्र नहीं करने के। कतई नहीं। ताउ ने हमें बहुत डांटा है बचपन में। प्‍यार भी करें थे तो पाजामा....
    पर मैं तो ताउ की इज्‍जत करूं तो कैसे कह दूं। आप से भी गुजारिश है कि आगे से किसी को यो बात मत बतइयो भाई।

    ReplyDelete
  21. अरे ताऊ यह तो बहुत आसन सवाल है, नाम तो सब को मालुम है, नानी घर पर मरी, कार का टायर आगे से तीसरे से दाये वाला पंचर नही हुया फ़ट गया था, अगर गलत हो या दुसरे स्यानो से जबाब ना मिले तो बताना.
    धनयवाद

    ReplyDelete
  22. ताऊ को लख ल्ख बधाईयां, पूरे विश्व को समेट लिया है अपने प्यार से इस ब्लोग पर.

    अब दूसरी पहेली की श्री मंगल पर शुभकामनायें

    ReplyDelete
  23. यह तो बड़ी मेहनत का काम किया है बीनू फिरंगी ने!
    यह तो वाकई बड़ा ही मुश्किल काम है इतने अंकों का हिसाब किताब रखना!

    खूंटे पर भी सवाल जवाब!

    ReplyDelete
  24. मैरिट में टॉप करने वाले सभी दिग्गजों को बहुत बहुत बधाई..

    ReplyDelete
  25. दिनेश अवस्थीSaturday, September 26, 2009 3:35:00 PM

    बधाई जि सभी को

    ReplyDelete

Post a Comment