हाय अंकलों, आंटियों और दीदीयों वैरी गुड वाली मार्निंग फ़्राम रामप्यारी..बात ये है कि आज एक बहुत ही विशेष दिन है. इसलिये मैं आज इस दिन को बहुत ही जोरशोर से मनाना चाहती थी.
अब आप पूछोगे कि रामप्यारी ऐसी भी कौन सी नई बात हो गई जो तू जोरशोर से ये दिन मनाना चाहती है. ठीक है जब आप इतना पूछ ही रहे हैं तो बता देती हूं कि आज ताऊ एक साल का होगया है. अरे रे….जबान फ़िसल गई है मेरी…ताउ का ब्लाग एक साल का होगया है.
ताऊ आज जरुरी काम से बाहर गया है इस वजह से ये पोस्ट मुझे ही लिखनी पड रही है. ताऊ ने अपने गुरु समीरलाल जी और डा. अमरकुमारजी को सादर प्रणाम कहा है और आप सभी महानुभावों को सादर प्रणाम और सहयोग के लिये आभार.
ताऊ आप सबके लिये विशेष पोस्ट लिखने वाले थे परंतु कुछ निजी जरुरी व्यस्तता के चलते इसे स्थगित किया गया है. ताऊ वापस लौटने के बाद स्वयम आपका आभार व्यक्त करेंगें.
ताऊ के नये मकान यानि taau.in का रंग रोगन चल रहा है तो जैसे ही काम पूरा होगा वैसे ही ताऊ आपसे यहां आकर मुखातिब होंगे. आज शुक्रवार की पोस्ट मैं लिखती हूं तो मेरे पेट मे दर्द होने लग गया. अब इतनी बडी बात मैं पेट मे कैसे पचा सकती हूं सो मैने आपको बता दी है.
अब जब माईक आज मेरे हाथ आ ही गया है तो मैं भी थोडा भाषण झाड लेती हूं.
हां तो प्यारे भाईयो और बहणों, आंटियों और अंकलों, दीदीयो , आप सबको घणी रामराम. हम ताऊ परिवार के लोग आप सबके बहुत आभारी हैं. आपके सहयोग के बिना हम यहां तक पहुंचने की सोच भी नही सकते थे.
हां तो मैं क्या कह रही थी?…….हां याद आया.. आज ताऊ के ब्लाग की उम्र एक साल हो गई है यानि आज ताऊ की वर्षगांठ है…अरे नही….. नही……ताऊ की नही ..इस ब्लाग की वर्षगांठ है. इस एक साल मे ताऊ ने फ़ुल साईज 281 पोस्ट लिखी. जिन पर ताऊ को करीब 8450 कमेंट प्राप्त हुये.
बस आज मैं और कुछ कहना नही चाहती..खुशी और आपके प्यार के मारे मेरा गला भर आया है..मेरे से बोला नही जारहा है….नमस्ते अंकलों और आंटियो….अब मैं हमेशा की तरह आपको कल ८:०० बजे ताऊ पहेली मे मिलूंगी. रामराम…ताऊ की तरफ़ से आप सबका आभार…प्रणाम…नमस्ते.
सूचना : ताऊ पहेली - २२ का प्रकाशन कल शनीवार को सुबह ८:०० बजे होगा.
रामप्यारी की खूंटी :- अभी राज भाटिया अंकल भारत आये थे. ताऊ और वो दोनों को ही एक जरूरी काम से जाना था, जैसा कि आपको पता है कि कार का तो एक्सीडेंट पहले ही हो चुका था सो दोनों ने बस से जाने का नक्की किया. और दोनों बस मे बैठ गये. ताऊ बोला : अरे भाटिया जी, यार टिकट तो लिया ही नही? भाटिया अंकल बोले : अरे यार ताऊ छोड ना टिकट का राग… इतनी भीड मे कौन पूछने वाला है टिकट के लिये? आराम से बैठ जा. बीस बीस रुपये की तो टिकट है..कंडक्टर आयेगा तो लेलेंगे, वर्ना जय सियाराम. ताऊ बोला : नही नही भाटिया जी, मैने सुना है कि भगवान इमानदार आदमियों पर सदा कृपा बनाए रखते हैं, इसलिये इमानदारी से रहना चाहिये. मैं अभी टिकट लेकर आया. और इतना कहकर ताऊ ऊठा और दो टिकट ले आया. और आते ही बोला : देखा भाटिया जी, मैने क्या कहा था कि भगवान इमानदार आदमी का सदा साथ देते हैं? भाटिया अंकल : अरे यार ताऊ इब क्या हुआ? कौन सा साथ दे दिया भगवान ने तेरा? ताऊ बोला : देखो मैने कंडकटर को ५० रुपये का नोट दिया और दो टिकट मांगे उसने मुझे दो टिकट और ४६० रुपये वापस लौटा दिये. भगवान भी कितना दयालू है? |
इस एक साल मे आपके द्वारा मिले स्नेह और आशिर्वाद से मैं अभिभूत हूं, मुझे नही पता कि मैं किन शब्दों मे आपका शुक्रिया अदा करुं? उम्मीद करता हूं कि मेरे जज्बात को आप समझ पायेंगे.
मुझे लिखने का ना तो कोई शौक है और ना ही कोई सलीका है बस गंवारू भाषा मे बकबास कर लेता हूं. जब्कि यहां सभी परिष्कृत भाषाविज्ञ हैं. इसके बावजूद भी आपने मुझे प्यार और स्नेह दिया उसके लिये मैं आपका आभारी हूं.
इस साल भर की अवधि मे मैने मेरी जानकारी मे तो किसी का भी दिल नही दुखाया है पर इंसान ही हूं, अगर गल्ती से भी मेरी किसी बात से आपके दिल को जरा सी भी ठेस पहुंची हो तो मैं आपसे पिछली साल भर की गल्तियों के लिये क्षमा याचना करता हूं. आशा है आप अवश्य क्षमा करेंगे और अपना स्नेह बनाए रखेंगे.
सादर रामराम.
-ताऊ रामपुरिया
सालगिरह पर बधाई!!
ReplyDeleteगलती वो भी आप से, कभी नहीं!!
P C RAMPURIA
ReplyDeletecongrats for completing one year in bloging
पहले तो बधाई
ReplyDeleteबतलाने वाली
रामप्यारी को
इतना और बतला दो
जितनी टिप्पणियों आईं
उसमें मेरी की संख्या
कितनी हैं
ऐसे आंकड़े भी जारी हों
तो आज जय हो जय हो
एक साल का होकर
ReplyDeleteभी बन गया ताऊ
हाऊ हाऊ हाऊ ?
सालगिरह मुबारक!
ReplyDeleteघनी बधाई, ताऊ!
ReplyDeleteब्लॉग को बहुत बधाई,
ReplyDeleteबिल्ली को हाय,
आपको सादर राम राम.
जल्दी में हूँ....
पहली ही वर्षगांठ पर ताऊ का यह कारनामा कि ४६० के फायदे में..पूत के पांव पालने में दिख गये जी रामप्यारी जी...
ReplyDeleteताऊ को बहुत बधाई और शुभकामनाऐं..कनाडा आने में तो हवाई जहाज में ४०६०० बनायेगा,तब हिस्सा मांगेगे.
अरे रामप्यारी आज तो बस कण्डक्टर को बख्स देना था? आज वर्षगांठ वाले दिन भी बेचारे को प्रसाद दे दिया? अब उसका हिसाब कहां से मिलेगा?
ReplyDeleteबहुत बधाई वर्षगांठ की , पूरे ताऊ परिवार को और उनके संपादक मंडल को भी.
और ताऊ आपका रेकार्ड तो बहुत शानदार बना, २८१ पोस्ट और साढे आठ हजार टिपणी..जरा हमारा योगदान भी बताईये इसमे और उस हिसाब से मिठाई खिलाने का प्रबंध किया जाये.:)
ReplyDeleteबहुत बधाई ताऊ को.
ReplyDeleteइस शानदार उपलब्धि पर बधाई ताऊ को
ReplyDeleteek saal pura karne ki bahut badhai taau.
ReplyDeleteताउ को वर्षगांठ पर हार्दिक शुभकामनएं.
ReplyDeleteरामराम.
प्रिय ताऊ, बस आप तो आज को सलाम.
ReplyDeleteabhinandan taau...badhai.
ReplyDeleteबहुत बधाई हो ताऊ. शुभकामनाएं
ReplyDeleteहार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.makrand
ReplyDeleteवर्षगांठ की हार्दिक बधाई. रामप्यारी तूने तो जोरदार खूंटी गाडी. पहले ही दिन नेट ४६० रुपये का फ़ायदा और बस यात्रा मुफ़्त? वाह रामप्यारी वाह.
ReplyDeleteताऊ ब्लॉग की साल गिरा की घणी बधाई...सालों साल यूँ ही लिखते रहो...आप ने ब्लॉग जगत में मनोरंजन की नयी परिभाषा लिख दी इस एक साल में...एक नयी दिशा दी और पहेली जैसे विषय को इतना दिलचस्प बनाया...आप की ये खांटी शैली ही है जो पाठकों को बरबस आपके ब्लॉग तक खींच लाती है...हम सब की ये ही इश्वर से प्रार्थना की आप इसी तरह साल दर साल हम सब का ज्ञान बढ़ते रहें और हँसाते रहें...
ReplyDeleteनीरज
आज ताऊ एक साल का हो गया है।
ReplyDeleteइसे न जाने कितने अंकल/आंटियों ने उंगली पकड़ कर चलना सिखाया होगा।
उनमें से मैं भी तो एक रहा हूँगा।
मुझे प्रसन्नता है कि इस ताऊ-नामा ने
इस अवधि में ऊँचाइयों के मानदण्डों को
सफलता से प्राप्त कर लिया है।
शुभकामनाओं सहित
बधाई हो ताऊ...पर लगता ही नहीं कि आपको अभी एक साल ही हुआ है, हमें तो लगता है जैसे हमेशा से आपको पढ़ते आ रहे हैं.
ReplyDeleteलो जी, आगये हम भी आपको बधाई देने, हार्दिक बधाईयां और शुभकामनाएं.
ReplyDeleteलो जी, आगये हम भी आपको बधाई देने, हार्दिक बधाईयां और शुभकामनाएं.
ReplyDeleteराम राम ताऊ..
ReplyDeleteबधाई.. बधाई.. बधाई...
बहुत शानदार रहा ये सफर.. ताऊ.इन में और नये जलवे मिलेगें..
वैसे पार्टी बनती है ताऊ..
हार्दिक बधाई.
ReplyDeleteताऊ के लिए नंबर सात वाला तार भेज रहा हूँ..
ReplyDeleteएक ही साले में इतने कमेन्ट गटक लिए ताऊ.. ये आईडियों तो मन्ने भी बताओ ताऊ..
उम्मीद है अगले साल ये आंकडा डबल हो जाये.. बहुत बहुत शुभकामनाये
हैप्पी बर्थ डे ताऊ जी.........कम से कम आज के दिन मिठाई की कोई फोटू ही लगा देनी थी ब्लाग पै.
ReplyDeleteएक वर्ष पूरे होने पर हार्दिक बधाई । पर अविनाश जी की टिप्पणी गूँज रही है -
ReplyDelete"एक साल का होकर भी
बन गया ताऊ
हाऊ हाऊ हाऊ ?"
सालगिरह की नयी बधाई... ताऊ ले.
ReplyDeleteलेकिन वही पुरानी ताई... ताऊ ले.
म्हारा के सै हम सप्रैटा पी लेंगें..
टिप्पणियों की ठोस मलाई... ताऊ ले.
बहुत बधाई ताऊ को.
ReplyDeleteसालगिरह की बहुत-बहुत बधाई.. एक साल की अल्पावधि में ही आपने जो मुकाम हासिल किया है, वहां तक किसी भी हिन्दी चिट्ठे का पहुंच पाना बहुत मुश्किल है। इसके लिए आपके जज़्बे और कठोर परिश्रम को सलाम। आपके ब्लॉग को मैं अपने दिल के बेहद करीब पाता हूं। मुझे यह इसलिए पसंद है, क्योंकि इसमें विविधता है और आपका प्रस्तुति कौशल लाजवाब है। यह और विस्तार करे, आपकी टीम में काबिल सदस्यों की बढ़ोतरी हो और ताऊ डॉट इन हिन्दी चिट्ठा संसार में एक मिसाल बने.. इसी शुभकामना के साथ एक बार फिर से आपको बधाई.. आभार
ReplyDeleteबहुत बहुत बधाई जी ..भगवान दयालु बना रहे यही दुआ मेरी भी है :)
ReplyDeleteबहुत बहुत बधाई !!
ReplyDeleteबधाई ! जमक के बीता साल -कुछ सेलीब्रेशन वेलीब्रेशन त हुई जाए !
ReplyDeleteएक साल पूरा होने पर बहुत बहुत बधाई
ReplyDeleteऔर उम्मीद करता हॅू कि ये कारवा एसे ही आगे बढता रहे
धन्यवाद
ताऊ को बधाई ! पोस्ट ख़त्म होते-होते तो आप सीरियस हो गए :)
ReplyDeleteताऊ को बधाई ..इतनी टिप्पणियों पर......इतनी पोस्टों पर....सालगिरह पर.....और खूंटा लाजवाब है भाई.......
ReplyDeleteसाल गिरह की बहुत बहुत मुबारक
ReplyDeleteसाल पूरा करने की बधाई।
ReplyDeleteजब एक साल में इतना धमाल है, तो आगे क्या होगा।
ReplyDelete-Zakir Ali ‘Rajnish’
{ Secretary-TSALIIM & SBAI }
mubarak!
ReplyDeleteरामप्यारी ने बजाई ताऊ के एक साल
ReplyDeleteपूरे होने की सुनहरी ताल
ताऊ की कलम ने बताया साल भर
अच्छा-बुरा हाल
कई को कर गए
अपने ताऊ बेहाल
यह तो है अपने ताऊ के
लेखन का कमाल
अब अपना की-बोर्ड कह रहा है
ज्यादा मत ठोक सीधे-सीधे
बधाई दे डाल....
तो हमारी भी बधाई....
अरे ताऊ !!
ReplyDeleteएक साल में आपने तो ब्लॉग जगत में अपना लट्ठ ही गाड़ दिया!
अब अगले साल में क्या होगा??
बहुत बधाई!!!
सालगिरह पर ब्लॉग को और ताऊ को बहुत बधाई!! मिठाई?
ReplyDeleteताऊ आपको आपके ब्लॉग की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं....
ReplyDeleteimaandari का चुटकुला बहुत प्यारा है....
मीत
सालगिरह पर बधाई!!
ReplyDeleteसालगिरह पर बधाई
ReplyDeleteरामप्यारी आज तो तुमने बड़ी अच्छी खबर सुनाई है.ताऊ जी के ब्लॉग को एक साल पूरे होने पर आप सभी को ढेर सारी बधाईयाँ.इतने कम समय में जो लोकप्रियता और मुकाम इस ब्लॉग ने प्राप्त किया है वह हिंदी ब्लॉग जगत में एक मिसाल है.आगे भी इसी तरह इस ब्लॉग की लोकप्रियता बढती रहे.यही शुभकामनायें हैं.
ReplyDeleteएक बार फिर से ढेरो बधाईयाँ.
ताऊ आपको और रामप्यारी को ब्लॉग की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं....
ReplyDeletesalgirh ki badhai.
ReplyDeletetau ji bahut bahut badhai ho saalgirah ki,dua hai ye blog yuhi hum sab ka manoranjan aur gyan badhata rahe hamesha.
ReplyDeleteतुम जियो हजारों साल, साल के दिन हों पचास हजार. हैप्पी बर्थडे.
ReplyDeleteशुभकामनायें!
ReplyDeleteदेर से आया लेकिन दुरूस्त आया हूं।साल गिरह की बधाई।
ReplyDeleteदेर से आया लेकिन दुरूस्त आया हूं।साल गिरह की बधाई।
ReplyDeleteमहज एक साल...ओहो, मैं तो समझ रहा था कि आपका ब्लौग भी फुरसतिया, रविरतलामी और उड़नतश्तरी की श्रेणी में है...
ReplyDeleteजबरदस्त बधाई...इतने कम समय में लोक्प्रियता की ऊँचाईयों को छूने के लिये ताऊ
बहुत -बहुत बधाई हो ताऊजी ,आपको अनंत शुभकामनाएं.आप ने ब्लॉग जगत को जो गति और योगदान दिया है उसे भुलाया नहीं जा सकता .
ReplyDelete