ताऊ के सैम बहादुर और बीनू फ़िरंगी की पोस्ट

saim bahadur सैम आराम से बैठ कर आज दूध कार्नफ़्लेक्स का नाश्ता कर रहा है.  बीनू फ़िरंगी आकर चहकता हुआ बोलता है अमां यार  सैम भाई ये क्या बात हुई? क्या इतनी कडकी आगई क्या? जो नाश्ते मे चिकन आलाफ़ूस की जगह घासफ़ूस ले रहे हो?

 

सैम : अबे साले, कडकी आये तुम फ़िरंगियों को. हमको क्यों आये? हम तो ताऊ राजू के पठ्ठे हैं. वो तो आज जरा पेट खराब है, इसलिये चिकन आलाफ़ूस की जगह अपने वो वाले डाक्टर साहब के कहने से  कार्नफ़्लेक्स ले रहे हैं.

 

अब बीनू फ़िरंगी अखबार ऊठाकर पढता है और चोंक कर कहता है - अरे सैम भाई देखो. ये क्या खबर है यार? ताऊ राजू के पास ४०००  एकड जमीन है ? और उसमे से भी २००० एकड तो उसने अभी भी छुपा रखी है? पर इतनी जमीन खरीदने का रुपया कहां से आया?

 

सैम - अबे ओ फ़िरंगी. इतने शरीफ़जादे मत बनो तुम. अरे जब तुम लोग सब प्राईम मे उल्टे सीधे मेन्युपुलेशन कर सकते हो तो ताऊ राजू क्यों नही कर सकता? आखिर मुझे क्यों रखा था उन्होने?

 

बीनू फ़िरंगी - अरे बताओ यार सैम भाई. सब कुछ जरा खुल कर बताओ.

 

सैम - देख बे फ़िरंगी किसी को मेरा नाम मत बताना, अब तुझे सही बात बताता हूं. पर ये मत समझना कि तू फ़िरंगी है इसलिये सफ़ाई दे रहा हूं. वो तो बात ये है कि अब मेरे पेट मे बात पच नही रही है. सो उगलना जरुरी है.

 

बीनू फ़िरंगी - अरे यार सैम भाई, आज तक आपकी बात मैने किसी को बताई है क्या ? जो आज बताऊंगा? आप तो शुरु हो जाओ.

 

अब सैम बोला - देख बे. वहां ताऊ ने बोगस कर्मचारियों की भर्ती दिखा रखी थी. इस तरह २० करोड तो हर महिने इसी के आजाते थे. यानि इस रकम से किश्ते चुक जाती थी खरीदी की.

 

बीनू फ़िरंगी - पर सैम भाई सवाल ये है कि फ़िर डाऊन पेमेंट कहां से आया?

 

सैम - अबे तू चुप नही रह सकता क्या? चुप चाप सुनता जा. आज मैं तेरे को सब कुछ बता कर अपने दिल का बोझ हल्का कर लेना चाहता हूं. मेरी आत्मा की आत्मा अब मुझे धिक्कारने लगी है कि क्यों मैं इन ताऊओं के ही चंगुल मे चढता हूं? कोई शरीफ़ आदमी मुझे मिलता ही नही है?

 

बीनू फ़िरंगी - हां यार सैम भाई. ये आपने अच्छी कही. आप तो अब शुरु हो जाओ और अपनी आत्मा का बोझ मुझ पर ऊंडेल दो.

 

सैम - अबे ज्यादा मत बोल. मेरी आत्मा इतनी भी कमजोर नही है. ये तो मेरे रोज के कर्म कांड हैं. अब एक ताऊ की पोल खुल गई तो क्या सबकी थोडी खुलती है?

 

अब सैम ने चाय का कप ऊठाते हुये बोलना शुरु किया - अरे यार जो बैंक मे पक्की फ़िक्स डिपाजिट की रसीदें थी ना? मेरे कहने पर उन रसीदों को ताऊ ने छुपा लिया और बैंक वालो से जाकर बोला कि रसीदे गुम हो गई हैं. और बैंक वालों ने उनकी डुप्लीकेट

रसीदे जारी कर दी.

 

बीनू फ़िरंगी - फ़िर इससे क्या हुआ?

 

सैम - अबे उल्लू के पठ्ठे.. हुआ क्या? अबे सब कुछ तो हो गया.. करोडों की रसीद डबल हो गई. दो दो जगह प्लेज भी कर दी और जहां असली दिखानी थी वहां असली दिखाता रहा और दुसरी जगह डुप्लिकेट से काम चलता रहा. यानि मनी जेनेरेट करने का नायाब नुस्खा.

 

बीनू फ़िरंगी - वाह यार सैम भाई. आप तो गजब के आईडिये देते हो? अब समझ गया कि आपको तो कोई ताऊ ही झेल सकता है. किसी साधारण आदमी के बस का रोग नही है.

 

सैम - हां यार. और अब देखो ये खबर कि मार्गन और साक्स अब सत्यम को सलाह्कार के रुप मे सेवाएं देंगे. जिन्होने खुद अपना पटिया उलाल कर लिया. अब सत्यम को क्या सलाह देंगे? अरे ये तो सरकार को चाहिये कि मेरे जैसे सलाकार के रहते किसी फ़िरंगी सलाहकार की नियुक्ति ना कि जाये.

 

आगे सैम बोला - पारिख साहब ने कहा है कि वो निवेश बैंकर के लिये बात कर रहे हैं और मैने  भी नियुक्त होने के लिये जोड तोड शुरु कर दी है.

 

[आज युग पुरुष सुभाष चन्द्र बोस का जन्म दिवस है. शायद कहीं कोई चूं चपड नही है. नमन है उनको ]


 

इब खूंटे पै पढो :-

आजकल  सैम की बकबास करने की आदत से ताऊ घणा परेशान हो लिया था. और ताऊ ने यह तय कर लिया कि अब सैम को बेच डालेगा, ओने पोने दामो पर भी.

अब उसको सहन करना बडा मुश्किल हो गया था. ताऊ ने आफ़िस के बाहर एक बोर्ड लगा दिया और अखबार मे विज्ञापन दे दिया.

                                                          
                                                "तुरंत बिकाऊ है:"

                             एक बोलने वाला कुता वाजिब दामों मे बिकाऊ है : 
                                सम्पर्क समय सुबह १०.०० से २.३० बजे तक.
                                                जल्दी सम्पर्क करें.  
                                            
एक खरीद दार बोर्ड देख कर आया. और ताऊ से जाकर पूछताछ करने लगा.

कीमत पूछने पर ताऊ बोला - भाई साहब कीमत का क्या है? ये तो मेरे जिगर का टुकडा है. अनमोल है. बस कोई मजबूरी ही है जो इसे बेच रहा हूं .

खरीद दार ने फ़िर पूछा - अच्छा ताऊ ठीक है, पर मैं कैसे विश्वास कर लूं कि ये बोलता भी है? मैं उससे मिलना चाहुंगा.

अब उस खरीद दार को सैम से मिलवाया गया. सैम से उस खरीददार ने  पूछा कि 
आपने अभी तक  क्या क्या काम किया है?

सैम : - जी सबसे पहले तो मैं स्काटलैण्ड यार्ड पुलिस मे था, उसके बाद FBI में कुछ वर्षो तक सर्विस दी, उसके बाद मैं बुश साहब की सिक्युरिटी का चीफ़ इन चार्ज रहा.

खरीद दार सैम को इन्सानों की जबान बोलते देख कर और उसकी पिछली सेवाओं को
देख सुन कर बडा प्रभावित हो गया. और उसने पूछा कि जब आपकी इतनी हाई प्रोफ़ाईल रही है तो आप इस लोकल ताऊ के पास कैसे आगये?

सैम :- सर जी बात ये है कि मैं भी बुश ताऊ के साथ ईराक यात्रा मे था. वहां ताऊ बुश पर जो जूता फ़ेंका गया उसकी जिम्मेदारी मुझ पर डाल दी गई और मुझे इस लोकल ताऊ के हाथों बेच दिया गया.

खरीददार ताऊ से बोला - आपको तो ऐसे हाई प्रोफ़ाइल कुत्ते को पाकर फ़ख्र करना चाहिये. फ़िर आप इसे बेच क्युं रहे हैं?

ताऊ बोला - क्योंकि एक म्यान मे दो तलवारें नही रह सकती.

खरीददार - क्या मतलब?

ताऊ :- क्योंकि ये मुझसे भी बडा फ़ांकालोजिस्ट है.  

Comments

  1. पारिख साहब से तो पहचान निकालकर इन्वेस्टमेंट बैंकर बन ही जायेगा..इस सैम को मत बेचो. करने तो फांकालॉजी. आप भी तो वही करते हो..धीरे धीरे निभ ही जायेगी.

    ReplyDelete
  2. फांकालोजिस्ट ताऊ की जय !

    इब राम दास !

    ReplyDelete
  3. Good morning!
    क्योंकि एक म्यान मे दो तलवारें नही रह सकती.
    क्या खूब कही ताऊ, धन्यवाद!

    ReplyDelete
  4. मुझे पता था,बीनू फिरंगी के पेट में बीस करोड़ महिने के नहीं पचेंगे। पर यहाँ तो हर कंपनी में राजू बैठा है।

    ReplyDelete
  5. सैम को तो सत्यम काण्ड की जांच का चीफ होना चाहिये।

    ReplyDelete
  6. ई फन्कोलोजिस्त को तईं थोड़ा और इक्स्प्लेन करो ताऊ !

    ReplyDelete
  7. फ़ांकालाजिस्ट! शानदार!

    ReplyDelete
  8. फिरंगी और सैम की नोक झोंक लाजवाब है...
    खूंटा तो हाथ से फिसल गया ...

    ReplyDelete
  9. फेन्कोलोजी मेँ
    "मेडोफ" का नाम भी
    शीर्षस्थ है ताऊ जी
    - लावण्या

    ReplyDelete
  10. ताऊ :- क्योंकि ये मुझसे भी बडा फ़ांकालोजिस्ट है.
    "हा हा हा हा हा हा हा एक कहावत है ताऊ जी....की बिल्ली शेर को कभी पेड़ पर चड़ना नही सिखाती जानते हैं क्यूँ???????????????और आपने तो सैम को ....अब कसूर किसका हा हा हा हा ....या का बिकना किम्मे घणा difficult type काम लाग्गे मन्ने तो....वैसे इब ये नया ताऊ राजू कोण से ...."

    Regards

    ReplyDelete
  11. Tauji to SAM ko bechne se rahe chahe ek mayan mai do talwar rahe ya na rahe....

    ReplyDelete
  12. सही बात है, एक म्यान में दो तलवारें नही रह सकतीं, नेताजी के साथ भी ऐसा ही हुआ था शायद|

    ReplyDelete
  13. नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को मेरा शत शत नमन

    अगर माया का जन्मदिवस होता तो चूं-चपड क्या बहुत कुछ होता

    ReplyDelete
  14. नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को मेरा भी शत शत नमन!
    खूंटे मजबूत गाड़ते है ताऊ जी

    ReplyDelete
  15. ram ram sa.
    Netaji subhash chandra ji ko unke Janam Divas ki hardik subhkamna.
    Aur aap ne sahi kaha he 1 miyan me 2 talwar nahi rah sakti.

    ReplyDelete
  16. सबसे पहले नेताजी को नमन। फिर ये बताए कि वो वाले डाक्टर कौन है? और सुना तो यही जाता है कि ऐसा ही हुआ है सत्यम में। और काहे इस सेम को बेचते हो। बक्त बेवक्त ये तलवार भी काम आ जाऐगी।

    ReplyDelete
  17. वाहवा
    सैम तो वाकई सैम निकला
    बधाई स्वीकारें

    ReplyDelete
  18. ताऊ रामपुरिया को दिलीप गौड़ का घणा घणा राम राम,
    सेम की बदकिस्मती ही थी की वो ताऊ के पास पहुँच गया, खुदा ऐसा जुल्म किसी दुश्मन के साथ भी न करे,
    यो तो बड़ी खुशी की बात होण लाग रही से भाई, ताऊ भी खुश और अपना सेम भी खुश,

    नेताजी श्री सुभाष चंद्र बोस जी को शत शत नमन, ये देश उनके बलिदान की ही देन हैं, मगर अफ़सोस आज के ये सफेदपोश नेता, पहनने को तो सफ़ेद कुरता पहनते है पर उन पर इतने दाग हैं कि श्याम वर्ण को भी अपने ऊपर शर्म सी आती हैं,

    दिलीप कुमार गौड़
    गांधीधाम.

    ReplyDelete
  19. 'फ़ांकालोजिस्ट'

    बना ही दीजिये निवेश बैंकर !

    ReplyDelete
  20. netaji subahsh chandra bose ko shat shat naman..

    taoo aur taoo ka kutta dono hi vishvasniya nahi hai.. :)

    ReplyDelete
  21. नेता जी को नमन ..खूंटा जबरदस्त है इस बार का भी

    ReplyDelete
  22. ताऊ...............जो भी जितनी बोली लगाए........म्हारी चवन्नी फालतू है
    म्हारे दुबई माँ तो घनी लोड से इन की

    ReplyDelete
  23. सुभाषजयन्ती पर हमारा भी विनम्र प्रणाम उन्हें व उन जैसे सब योद्धाओं को।

    ReplyDelete
  24. युग पुरूष सुभाष चन्द्र बोस जी के जन्मदिवस पर सभी देश वासियों को बधाई.


    सैम को बेचने का ख्याल क्यूँ आया???यह तो कोई नेक ख्याल नहीं है..एक मयान में दो तलवारें..हो सकती हैं न--जयपुर के सिटी पैलेस में रखी हैं...और सैम तो आखिर सैम है उसका ताऊ से सौ जनम में भी मुकाबला नहीं!

    @दिगंबर जी--Dubai mein k9 वालों के पास हैं न ऐसे एक से एक trained सैम!

    ReplyDelete
  25. सब से पहले तो मेरे नेता, जिन्हे मै बचपन से चाहता हूं... नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को मेरा शत शत नमन
    फ़ांकालाजिस्ट! अरे ताऊ यह सेम बिक कर भी तेरे पास ही रहेगा, बस अब तुझे चुना लगाना है, पकड ले किसी को ओर इस सेम का सोदा कर दे, दो घण्टे बाद दोनो फ़ांकालाजिस्ट फ़िर मिल कर बेठना...
    राम राम जी की

    ReplyDelete
  26. ताऊ यह तो १- रणथम्भोर का किला हे राजस्थान में हे . २- इसमे त्रिनेत्र गणेश जी बिराजमान हे.
    यह किला बहुत प्रसिद्ध हे. गणेश जी भगवन के मन्दिर में जो हमारी मुराद होती हे वह पुरी हो जाती हे
    ३- रणथम्भोर में ही sanctuary हे .
    जहा सभी शेर वगेरह देखने आते हे .

    ReplyDelete
  27. ये वाकई सैम की ही फ़ोटो है क्या?

    ReplyDelete
  28. ताऊ आजकल तो एक म्यान मे तीन तलवारें भी रहती है.

    ReplyDelete

Post a Comment