माननिय भाईयों, बहणों और बेटियो सबनै ताऊ की तरफ़ तैं सोमवार सबेरे की रामराम. आज आपका कार्यकारी दिवस है सो फ़टाफ़ट ये रिजल्ट देख कै काम धंधे पै लग ल्यो.
अबकी बार इस साप्ताहिक पत्रिका मे देखिये पहेली -५ के जवाब
ताऊ पहेली-५ का सही जवाब है "बाघ केव्ज" तह्सील कुक्षी जिला- धार (म.प्र.), इस अंक मे कुल ५६ ब्लागर्स के ७३ कमेंट्स आये. जिसमे से १९ लोग विजेता रहे.
विवरण के लिये हम सुश्री सीमा गुप्ता, सुश्री अल्पना वर्मा और श्री प्रकाश गोविन्द की टिपणीयां भी प्रकाशित कर रहे हैं. यह जगह बाघ गुफ़ाओं के नाम से प्रसिद्ध है और यह बाघ नामक एक छोटा सा गांव है.
इन गुफ़ाओं मे जो चित्रकारी है वो अजन्ता की गुफ़ाओ से मिलती जुलती है. गुफ़ाओ मे जो चित्रकारी मिलती है उनमे अजन्ता के बाद इन्ही गुफ़ाओं का नम्बर आता है.
आजकल बाघ प्रिंट के नाम से यहां पर बहुत ही खूबसूरत साडियां, वाल हैंगिंग्स और बॆडकवर का निर्माण होता है. इन की विदेशों मे काफ़ी बहुतायत से मांग है. और इसकी वजह है कि यहा जो कपडे प्रिंट किये जाते हैं उनमे फ़्रुट कलर इस्तेमाल होते हैं, जिसकी वजह से ये बिल्कुल भी नुक्सान देह नही होते.
फ़्रुट कलर्स की एक और विशेषता है कि जैसे जैसे आप इनको वाश करते जायेंगे इनकी कलर और साईनिंग और निखरती जायेगी.
तो आईये, अब रिजल्ट की तरफ़ बढते हैं.
आज के प्रथम विजेता शुभम आर्य said...
ताऊ मेरा जवाब बदल दिया जाए मुझे मिल गया सही जवाब ये तो बाघ गुफा यानि bagh caves है | जो धार, मध्य प्रदेश में है |
घणी बधाई प्रथम स्थान के लिये. सर्वाधिक अंक प्रात किये १०१.
तालियां.....
-----------------------------------------------------------------------------------------
( नोट : शुभम आर्य के कमेंट मुझसे गलती से रिजेक्ट पर क्लिक होने से पब्लिश नही हो पाये हैं, इनकी मेल मौजूद है. वो तीनो मेल शनीवार को ही मैने पब्लिश कर दी थी. सबसे पहले १०:५९ AM पर इनका ही सही जवाब सबसे पहले आया था. जिस किसी को संदेह लगता हो वो अपना मेल एड्रेस मुझे भेज देवे, वो मेल उनको फ़ारवर्ड कर दी जायेंगी.) |
--------------------------------------------------------------------------------------------
२. पर हैं वरुण जायसवाल said...बाघ गुफा , धार जिला , म . प्र .|
अंक १००
----------------------------------------------------------------------------------------------------
३. पर हैं seema gupta said...
ये बाघ गुफा है जो धार से ९७ किलोमीटर दूर मध्ये प्रदेश मे है . इन गुफाओं की खोज १८१८ मे हुई थी, इनका नाम बाघ गुफा क्यूँ पडा इसका कोई ठोस कारन ज्ञात नही है मगर कहा जाता है की इनकी खोज से पहले यहाँ बाघों ने आपना निवास बनाया हुआ था. इसके बाद ये स्थान Buddhist मोंक्स द्वारा रहने और योग साधना आदि के लिए भी किया गया .ये गुफा कुदरती नही हैं इनका निर्माण पुरातन कलाकरों ने पथरों को नक्काशीदार काट कर किया था हैं ये गुफाएं अपनी अद्भुत चित्रकारी के लिए प्रसिद्ध है .पॉँच गुफाओं का ये समूह इंदौर और वडोदरा के मध्य सडक पर पडता है "इन्हे Bagh Buddhist Caves,भी कहा जाता है ये बाघिनी नदी के तट पर बाघ गावं से ७ कम की दुरी पर स्तिथ है."
Regards
अंक ९९
----------------------------------------------------------------------------------------------------
४ पर हैं. अल्पना वर्मा said...पहले का जवाब खारिज कर दिया जाए...
नया जवाब है--Bagh caves
-details अभी देती हूँ.
अंक ९८
----------------------------------------------------------------------------------------------------
५. पर हैं विवेक सिंह said...
ताऊ मेरा अंतिम जबाब माना जाय मध्यप्रदेश में धार के निकट बाघ गुफाएं !
अंक ९७
----------------------------------------------------------------------------------------------------
६. पर हैं रंजन said...ताऊ वैसे तो मुझे इस बा्रे में बिल्कुल पता नहीं था.. पर आपने हिंट दे दिया अब जबाब नहीं दु तो .. तो फिर हम भतीजे किसके..
ये है बाघ गुफा.. मध्यप्रदेश में धार से ९७ किमी दूर.. और हां ये प्राकृतिक नहीं ्है.. मानव निर्मित है..
बाकि जबाब तो सोमवार को देखेगें..
नंबर दे देना ताऊ..
राम राम
अंक ९६
----------------------------------------------------------------------------------------------------
७ पर हैं. प्रकाश गोविन्द said...
My Correct Answer :
Bagh Caves of Madhya Pradesh
अंक ९५
----------------------------------------------------------------------------------------------------
८ पर हैं. Udan Tashtari said...
ये हैं बाध गुफाऐं धार जिले में..असल जबाब!!
इसे ही मान्यता दी जाये.
अंक ९४
----------------------------------------------------------------------------------------------------
९. पर हैं. Pt.डी.के.शर्मा"वत्स" said...ये मध्यप्रदेश के धार जिले में 'बाग की गुफाएं'हैं.किंवदंतियो के अनुसार यहीं पर पांड्वो ने अपने अज्ञातवास का समय व्यतीत किया था.
अंक ९३
----------------------------------------------------------------------------------------------------
१०. पर हैं. PD said...
ab sab bagh gufa bol rahe hain to ham bhi kah hi dete hain bagh gufa.. yahi antim javaab..
chori karke aaj pass ho hi jate hain.. :)
अंक ९२
----------------------------------------------------------------------------------------------------
११. पर हैं. Smart Indian - स्मार्ट इंडियन said...
ताऊ, जैसी के हमारी और आपकी डील हुई थी, बिल्कुल वैसे ही मैंने जानते हुए भी सही उत्तर बाघ गुफा, (धार जिला) म . प्र लिखने के बजाय लोगों को कन्फुजिआने के लिए एलोरा बोला है. इब थम म्हारे पीसे लौटा दोगे ना?
अंक ९१
----------------------------------------------------------------------------------------------------
१२. पर हैं Tarun said...
ताऊ काम में ऐसा फंसा की पहेली रह गयी, बॉस को कहता कहता थक गया कि जाणे दा भाया काम तो होता रहेगा, पहेली ज्यादा जरूरी है नही तो फिर से मेरिट में पीछे आ जाऊँगा माणा ही नही। देर से ही सही हमारा उत्तर भी लॉक कर दिया जाय - बाघ गुफायें (Bagh Caves) जो मध्य प्रदेश में हैं, धार से कोई ९०-१०० किमी दूर।
अंक ९०
----------------------------------------------------------------------------------------------------
१३. पर हैं ताऊजी said...
ताऊ चालहे काट दिये, मेरे ब्लाग पै कब्जा करकै टिपणियां के मजे लेण लाग रया सै. यो तओ बाघ की गुफ़ा ही सै, पर मेरे ब्लाग पै कब्जा कब छौडैगा? या बता दे. लागै सै कि चिठ्ठा चर्चा म्ह फ़ु्रसतिया जी की अदालत म्ह तेरे उपर केस ठोकणा पडैगा और वकिळ भी द्विवेदी जी को करुंगा फ़ेर देखते हैं कैसे कब्जा ना छोडैगा तू.
इब नम्बर तो दे ही दे, बाकी तो मैं बाद म्ह निपट ल्युंगा.
रामराम.
अंक ८९
----------------------------------------------------------------------------------------------------
१४. पर हैं. दीपक "तिवारी साहब" said...
अरे यार ताऊ, आज ही मैं गांव गया था कुक्षी, और आज ही हमारे गांव की पहेली पूछ ली आपने.
ये हमारे गांव से दस किलोमीटर पर बाघ की गुफ़ाएं हैं यहां पर खूब गुल्ली डन्डा खेला है बचपन मे हमने.
अंक ८८
----------------------------------------------------------------------------------------------------
१५. पर हैं. makrand said...
बाघ की गुफ़ाएं हैं ताऊ. और यहां की साडियां भी बडी फ़ेमस हैं. बाघ प्रिन्ट के नाम से यहां की साडीयां और बेड कवर बहुत फ़ेमस हैं.
अंक ८७
----------------------------------------------------------------------------------------------------
१६. पर हैं. अनूप शुक्ल said...
ताऊ जी जब इत्ते लोग बता रहे हैं तो हमारा जबाब भी बाघ गुफ़ा होना चाहिये लेकिन हमारा जबाब लाक किया जाये कि ये ताजमहल बनने के पहले की जगह है।
अंक ८६
----------------------------------------------------------------------------------------------------
१७. पर हैं प्रवीण त्रिवेदी...प्राइमरी का मास्टर said...
मध्यप्रदेश में धार के निकट बाघ गुफाएं !!!!!
अंक ८५
----------------------------------------------------------------------------------------------------
१८ पर है Dixit said...
Ram Ram Tau .......pehli bar aaya thyare blog pe ........ib sab Bagh ghufa keh rahe to mera bhi yahi jawab man leyo .........waise tau .....teth hariyanvi mein puri post likhi jave to maza hi aa javega ......!!!
Lucky
अंक ८४
----------------------------------------------------------------------------------------------------१९. पर है. Anumeha said...
बाघ गुफा , धार जिला , म . प्र .|
January 18, 2009 11:17 PM
अंक ८३
----------------------------------------------------------------------------------------------------
निम्न भाइ बहणों ने भी इस पहेली अंक-५ मे किसी न किसी रुप मे टिपणी करके सहभागिता करके हमारा उत्साह वर्धन किया. आप सबका सादर हार्दिक आभार !
ARVIND MISHRA , दिनेशराय द्विवेदी DINESHRAI DWIVED , DINANATH , PARUL , VIDHU , राम खेलावन , संजय बेंगाणी , कुश , सुशील कुमार छौक्कर , NIRMLA KAPILA , JAYAKA , रंजना [रंजू भाटिया] , ANIL PUSADKAR ,AMIT , नितिन व्यास , दिगम्बर नासवा , राज भाटिय़ा , मुसाफिर जाट , विनय , डॉ .अनुराग , मोहन वशिष्ठ , NEELIMA SUKHIJA ARORA , MAMTA , शाश्वत शेखर , HARKIRAT HAQEER , अभिषेक ओझा , गौतम राजरिशी |
अब कुछ विषय पर रोशनी डालती हुई टिपणियां क्रमश :-
seema gupta said... ये बाघ गुफा है जो धार से ९७ किलोमीटर दूर मध्ये प्रदेश मे है . इन गुफाओं की खोज १८१८ मे हुई थी, इनका नाम बाघ गुफा क्यूँ पडा इसका कोई ठोस कारन ज्ञात नही है मगर कहा जाता है की इनकी खोज से पहले यहाँ बाघों ने आपना निवास बनाया हुआ था. इसके बाद ये स्थान Buddhist मोंक्स द्वारा रहने और योग साधना आदि के लिए भी किया गया .ये गुफा कुदरती नही हैं इनका निर्माण पुरातन कलाकरों ने पथरों को नक्काशीदार काट कर किया था हैं ये गुफाएं अपनी अद्भुत चित्रकारी के लिए प्रसिद्ध है .पॉँच गुफाओं का ये समूह इंदौर और वडोदरा के मध्य सडक पर पडता है "इन्हे Bagh Buddhist Caves,भी कहा जाता है ये बाघिनी नदी के तट पर बाघ गावं से ७ कम की दुरी पर स्तिथ है." |
अल्पना वर्मा said... यह चित्र बाघ गुफाओं का है.कुछ इतिहासकार इन्हें चौथी और पांचवी सदी में निर्मित मानते हैं . |
प्रकाश गोविन्द said... ताऊ आपने "क्लू" देकर काम आसान कर दिया वरना मंजिल तक पहुंचना बहुत मुश्किल था ! |
अल्पना वर्मा said... दुबई में जब भी ग्लोबल विल्लेज लगता है -भारत के पवेलियन में मध्य प्रदेश का एक छोटा सा स्टाल ही देखा है.जहाँ कपड़े मिलते हैं.मैं ने वहां से एक बार सिर्फ़ cotton बेड शीट्स खरीदीं हैं.राजस्थान और कश्मीर के स्टाल्स के आगे बहुत फीका और dull स्टाल होता है.इसलिए लोग उस तरफ जाते ही कम हैं.मैं भी हैण्ड प्रिंट्स के चक्कर में वहां पहुँची थी.लेकिन तब भी बाघ प्रिंट्स के बारे में नहीं सुना था.आज पहली बार जाना है कि बाघ प्रिंटिंग क्या होती है.इस के बारे में नेट पर पढ़ा और प्रिंट्स देखे. |
कुछ मौज मस्ती की टिपणियां :-
Arvind Mishra said... ताऊ रे यह हर शनिवार को टपक रही है -अब तीर तुक्का हर बार थोड़े ही लहता है ! जो कुछ इज्जत पानी बची रह गयी है काहें को बंटाधार करने को तुल गया है ताऊ ?
मिश्राजी जी, अब इज्जत कोई नाव थोडे ही है जो बंटाधार हो जायेगा. आप बेफ़िक्र रहिये, इज्जत को बचा कर रखेंगे. :) |
आज तो हमारी बुद्धि और स्मृति चकरा गई। निगेटिव नंबर नहीं है इसलिए जवाब दे रहे हैं कि ये एलीफेन्टा की गुफाएँ हैं। तीर न सही तुक्का ही सही।
हमारा गधा हमको ही लात मार सकता है, ये तो हमने सोचा ही नही था. आगे से संभलकर रहेंगे. आप सही कह रहे हैं, घोर कलियुग है जी. :)
|
पहेली का तो जबाब पता नहीं ताऊ
भाई ताऊ को आपसे घणी सहानुभुती है, अभी तो नीलामी का प्रोग्राम केन्सिल हो गया भविष्य मे जब भी नीलामी होगी, आपको सूचित करेंगे. आपका इ-मेल ??? |
Vidhu said... शनिवार की गुड मोर्निंग,..ये पुरानी गुफाओं को बाहर से नवीन कराया गया तो दिखाई दे रहा है ..अजन्ता एलोरा भी कई साल पहले गए थे इस लिए कन्फर्म नही है ,,लेकिन चित्र ऐसा है की याद वहीँ की दिला रहा है ..अब आप चाहे जो जाने....
लो जी, आपको इतनी दूर जाने की क्या जरुरत थी? नीचे के बाक्स मे अल्पना जी का जवाब देख लेती, आपके तो अत्यधिक नजदीक हैं ये गुफ़ाएं. |
अल्पना वर्मा said... आज की पहेली के जवाब के लिए मैं भी एक clue दे दूँ -'बगल में बच्चा और नगर में ढिंढोरा....' मैं ने भी सारी दुनिया घूम डाली ,इस के जवाब को पाने में...बड़ी मशक्कत से जवाब मिला..
शायद विधू जी को आपने बताया नही? सबसे नजदीक होकर भी वे नही ढूंढ पाई. :) |
संजय बेंगाणी said... एलोरा दिखे है. ज्यादा नहीं पता. लगता नहीं यह पप्पू कभी पास होगा भी :(
लो जी, अच्छी भली मूंछे दीख रही हैं आपकी, पप्पु कहां से होगये जी आप? और खूंटे पर तो P.N.Subramaniyan saahab बंधने को तैयार रहते थे, आज दिखे नही. कहीं आपके पास तो नही आ गये. :) |
कुश said... मुझे तो ये स्टॅच्यू ऑफ लिबर्टी लग रही है... घणा सही जवाब सै भाई, इस जवाब के नम्बर होने चाहिये ५०१ पर अफ़्सोस १०१ से ज्यादा नम्बर ही नही हैं. sorry... वैसे भाई अब हमारा गधा आप मांगो तो भी बिकाऊ नही है. उसकी काफ़ी डिमाण्ड आगई है, उसके कारनामों को सुनकर. |
PD said... ab sab bagh gufa bol rahe hain to ham bhi kah hi dete hain bagh gufa.. yahi antim javaab..
बिल्कुल सही, ताऊ के पदचिन्हों के अनुगामी हो गये हो? :) बधाई. |
सुशील कुमार छौक्कर said... पहले तो जी हम इतना घूमें फिरे है नही। आप जैसा पहले कोई मिला नही। कभी दिल्ली के एक आध स्मारक बगैरा के बारे में पूछेंगे तो कुछ बता पाए। वैसे जब अनुराग जी कह रहे है एलोरा की गुफा तो हमारा जवाब भी वही मानिए। सही हुआ तो भी ठीक नही हुआ तो भी ठीक। और हाँ आज का खूंटे पर तो बस हा हा हा ही कर ते रहे। अब भी गधा याद आ रहा है।
अजी सब गधे को ही याद कर रहे हैं और ताऊ को कोई नही पूछ रहा. लगता है ये गधा ताऊ के काम डलवा कर छोडेगा. :)
|
Nirmla Kapila said... ताऊजि लगता है हमेम घर बैठे 2 ही भारत दर्शन करवा देंगे धन्यवाद्
लो जी कर लो बात. ताऊ को और क्या काम? आप तो भारत दर्शन का खर्चा पानी जमा करवादो जी. नकद नही जी, बस आपका आशिर्वाद चाहिये.
|
jayaka said... ताऊजी।... पहेलियां और सहेलियां मेरे को तो परेशानी में डाल देती है।... हां।..गधे वाली कहानी अच्छी लगी।... लेकिन मुझे लगता है कि कोई न कोई गडबड है।... गधे की दुलत्ती से तो गधे की टांग बेशक टूट सकती है, ताई नहीं मर सकती।... पता लगा कर बता देना जी... इंतजार कर रहे है।
लगता है कि ताई से आपका परिचय हो चुका है. तभी आपको अंदर की बात पता है, ताई तो रास्ते मे ही जिंदा होकर लौट आई. पर इस खबर से हमारे गधे की कीमत बढ गई है. :) |
Anil Pusadkar said... ताऊ जी ये शनिवार बचपन से तंग कर रहा है।शनिवार को स्कूल मे होम वर्क मिलता था इस्लिये बहाना कर के स्कूल नही जाता था अब आप आ गये हो कठिन-कठिन सवाल करते हो।फ़िर शनिवार को गोल मारना पड़ेगा।वैसे एलोरा गये सालो हो गये मगर ऐसा लगता है की वो अजंता या एलोरा की गुफ़ाये ही है।
भाई बचपन मे स्कूल चले जाते तो आज सही जवाब याद आ जाता ना. :) |
नितिन व्यास said... अजंता की गुफायें ही है, जिसका जवाब सही उसे एक बार गुफा दर्शन का टिकट भेज दो, और जिसका जवाब सही ना हो उसे गुफा में बंद करवा दो ताऊ!
भाई नितिन जी, फ़टाफ़ट आज्यावो, आपका ही नम्बर है गुफ़ा मे बंद होने का. कब आरहे हैं जी. :) |
ताऊ
भाई लागै सै कि खूंटा ही ताऊ तैं बडा सै. घणा धन्यवाद. |
डॉ .अनुराग said... ham to vakeel sahab ke peeche hai ji....vahi sabse intellijent najar aa aahe hai hame.
अजी डागदर साब, देखो वकील साहब ने आपके साथ चोट करदी ना. हमेशा सही जवाब देते हैं, आज पता लग गया होगा कि आप भी कमेंट करने आवोगे, सो जानबूझकर गलत जवाब दे गये. वर्ना हमेशा सही जवाब देते हैं. :)
|
अल्पना वर्मा said... सब से पहले कहना चाहती हूँ--मेरे पहले [खारिज कर दिए ]जवाब -'नालंदा 'को कोई कॉपी न करे -please..मैं ने अंदाजे से लिखा था.
आपकी खबर बिल्कुल सही है, कहीं से एक दुसरे गधे ने आकर टक्कर मार दी और अर्थी गिर गई, बस ताई तो ऊठ बैठी और ताऊ के क्या हाल करे? ये फ़िर कभी फ़ुरसत मे लिखूंगा. अभी तो टूटी हड्डियों पर प्लास्टर करवा रखा है. :)
|
neelima sukhija arora said... ना ताऊ म्हाने तो आइडया सा न लग रया अब थमी बता दयो कुणसी जगह है या
अजी, इब तो बेरा पाटग्या ना, कि या जगह बाघ की गुफ़ा सै...बाघ प्रिंट का नाम त आपनै सुण ही राख्या होगा जी. :)
|
mamta said... ओफ फो इतना ज्यादा कनफूजन । :)
इब ठीक क्या है ममता जी, आप ४८ की जगह २४ घंटे बाद भी आकर देख लेती तो आपको जवाब और नम्बर दोनो मिल जाते. अगले शनीवार ध्यान रखना जी. |
प्रकाश गोविन्द said... अरे ताऊ
जरुर करवाओ जी, हमको भी लगता है कि कहीं ताऊ के नाम से अल्पना जी ही तो ये ब्लाग नही लिख रही हैं, क्योंकी किसी महिला के ताऊ होने की संभावना भी हरकीरत हकीर जी पहले ही व्यक्त कर चुकी हैं, पता लगे तो हमे भी बता देना जी. :)
|
Smart Indian - स्मार्ट इंडियन said... ताऊ, जैसी के हमारी और आपकी डील हुई थी, बिल्कुल वैसे ही मैंने जानते हुए भी सही उत्तर बाघ गुफा, (धार जिला) म . प्र लिखने के बजाय लोगों को कन्फुजिआने के लिए एलोरा बोला है. इब थम म्हारे पीसे लौटा दोगे ना?
आपके पीस्से तो ताऊ छान फ़ूंक गया, आपको पैसों की एवज मे जितवा दिया है, किसी को बताना मत जी. :)
|
Harkirat Haqeer said... ताऊ, मै पहले ही आई ही जवाब देने पर किसी ने वाज मार ली ...अब मोहन वशिष्ठ ने मेरा जवाब कापी कर लिया....ये हमारे गांव का स्कूल ही है अरे इसी बरामदे में खडे होकर तो हम प्र।र्थना किया करते थे
"पर ताऊ एक राज की बात सुण लै ...गधे की निलामी ना करियो
|
अभिषेक ओझा said... अपन तो गदहे की बोली लगाने में इंटेरेस्टेड हो गए, और जगह भूल गए.
भाई हमारा गधा तो बडा करामाती है पर हमारी किस्मत ही हर बार धोखा दे जाती है. आपकी बोली ठीक ठाक आई तो विचार करेंगे.
वैसे राजू ने भी अन्डरग्राऊंड सुत्रों के द्वारा हमसे सम्पर्क किया है. वो शायद सरकार को दुल्लती खिलाने की जोगाड मे है. हमको तगडा आफ़र मिल चुका है. ऐसा गधा अभी दुनियां मे दुसरा नही है. :) कृष्णचन्दर जी जाते समय ये गर्दभराज हमको दे गये थे. :)
|
ताऊजी said... ताऊ चालहे काट दिये, मेरे ब्लाग पै कब्जा करकै टिपणियां के मजे लेण लाग रया सै. यो तओ बाघ की गुफ़ा ही सै, पर मेरे ब्लाग पै कब्जा कब छौडैगा? या बता दे. लागै सै कि चिठ्ठा चर्चा म्ह फ़ु्रसतिया जी की अदालत म्ह तेरे उपर केस ठोकणा पडैगा और वकिळ भी द्विवेदी जी को करुंगा फ़ेर देखते हैं कैसे कब्जा ना छोडैगा तू.
तैं कित सैं टपक पड्या ताऊ? इब्बी मेरी ही दुकान ना जमी सै, जरा थ्यावस राख.:) |
गौतम राजरिशी said... लो तुम भी क्या याद रखोगे ताऊ....इस पहेली का सही हल सिर्फ मुझेपता है-ये ताजमहल के कब्र के अंदर का गलियारा है
वाह... वाह...फ़ौजी भाई, इब आज जाकै बेरा लाग्या मन्नै. तभी तो मैं इतनै दिनों से सोच्या करै था कि ये गुफ़ायें इस तरियां की क्युं दिखै सैं. :) |
योगेन्द्र मौदगिल said... ताऊ, पहली बात तो ये कोई प्रसिद्ध जगह है पर इतनी भी नहीं जितना थारा खूंटा वहां कम से कम गधा तो रहवै
भाई म्हारा गधा तो वाकई घणा करामाती हो रया सै. आपको भी उसी की फ़िक्र हो री सै? जरा ताऊ के हाल चाल तो लेलिया करो जी. :)
|
अच्छा जी इब अगले शनिवार को फ़िर आपसे रुबरु होंगे इस पहेली की अगली कडी मे.
हम अपन्रे निजी कार्य से दो तीन जरा व्यस्त रहेंगे. बाहर जा रहे हैं, अगर वहां कोई नेट का साधन मिला तो थोडा बहुत टिपियायेंगे भी और अगर नही होतो आप भाई बहनो से निवेदन है कि नाराज ना हो कि हमारी पोस्ट पर ताऊ टिपियाया नही. हमारी ब्लाग जगत मे गतिविधी ३/४ दिन कम ही रहेगी.
पोस्ट हमने एडवांस मे फ़ीड कर रखी हैं सो नियमित पोस्ट होती रहेंगी. टिपणी पबलिश
करने का इन्तजाम हमने कर दिया है.
आज की पोस्ट पर आपके विचार अति आव्श्यक हैं. आपको पोस्ट का यह स्वरूप पसंद आया या नही? हम इसके स्वरुप मे कुछ चेंज करने का सोच रहे हैं. आपसे निवेदन है कि
अपने विचार अवश्य प्रकट करे. और आप क्या और अच्छा सुझा सकते हैं? अवश्य बतायें.
हम हो सकता है ३/४ दिन आपके ब्लाग पर नही आ पाये, पर आपके सुझाव हम अवश्य पढ पायेंगे, तो इब रामराम.
छपते छपते :
रविवार रात ९.०० बजे यह अंक पब्लिश होते होते निम्न टिपणि आई है. हालांकी इसे शामिल करने मे बडी दिक्कत आ रही है. पर महत्वपुर्ण खबर हो सकती है. आप चाहे तो इसे ब्रेकिंग न्युज भी कह सकते हैं. इसलिये इसे आज ही पब्लिश कर रहे हैं.
Harkirat Haqeer said... ताऊ, प्रकाश गोविद जी ने सही कहा मुझे भी अल्पना और सीमा गुप्ता दोनों पर शक है...जांच कमीशन बैठाई जाये...! |
ताऊ , आपकी पोस्ट का यह नया रूप बड़ा ही शानदार है ,
ReplyDeleteवैसे पहेली का जवाब खोजते - खोजते कंप्यूटर की वाट लग गई थी |
बाकि विजेताओं को मेरी ओर से बधाई |
सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई.
ReplyDeleteब्रेकिंग न्यूज डाल के बड़ा अच्छा किया: मुझे खुद भी लग रहा है कि हो न हो ये सीमा गुप्ता जी का ही काम है. :)
ये गुफा तो बचपन में देखी थी, लेकिन उम्र के साथ साथ शरीर और दिमाग पर ज्यादा ही चर्बी चढ गई है, अगली पहेली तक इसको उतारने का प्रयास किया जायेगा!
ReplyDeleteसभी विजेताओं को बधाई !
ReplyDeleteताऊ जी आपने पहेली के स्वरूप के बारे में सुझाव माँगे हैं तो हम अवश्य देंगे बल्कि यूँ कहें कि हमारे भारत में बिना माँगे सुझाव दिए जाने का चलन है तो मांगने पर तो न देने का सवाल ही नहीं :)
मेरे सुझाव : 1. पहेली का दायरा बढाकर इसमें स्मारकों के अलावा भी सवाल शामिल किए जायं .
2. पहेली के जवाबों को परिणाम के साथ ही प्रकाशित किया जाय .
दो सुझाव दे दिए . ज्यादा इसलिए नहीं दे रहा हूँ कि दूसरों के लिए भी स्कोप बचा रहे :)
आप व्यस्त रहेंगे तो हम त्रस्त रहेंगे आपके इंतजार में ! काम निपटाकर आइए !
जय राम जी की।
ReplyDeleteताऊजी आप भी हमको अनइंटेलिजेंट ठहराने पर तुल गये हो लगता है।
ReplyDelete"सभी विजेताओं को मेरी ओर से बधाई , सारा दिन तो मगज खपाई की पहेली बुझने मे और इनाम ......जाँच कमिशन बिठाने का आदेश...क्या होगा इस देश का हा हा हा हा हा हा हा हा , वैसे ब्लॉग जगत मे कई माननीय वकील भी हैं तो हमे उम्मीद है कोई कोई ना कोई हमारी तरफ से पैरवी को तैयार हो ही जायेंगे और फीस के रूप मे उनके सम्मान मे हमारी तरफ से एक जोरदार कविता तालियान्न्न्न ...." और ताऊ जी ये हमे यहाँ कोर्ट कचेरी मे फसां कर आप कहाँ चले.....
ReplyDeleteRegards
जानकारी बढ़ाने की लिए आभार और जीतने वालों को बधाई ...
ReplyDeleteअपना भी रिपोर्ट कार्ड देख लिया.सभी विजेताओं को बधाई..
ReplyDelete@शुभम आप को प्रथम स्थान बरकरार रखने की ढेरों बधाई.
@अब तो जो भी 'मुझ पर ताऊ होने का शक कर रहे हैं.
उन के लिए दो बातें..
१-न तो मैं हरियाणा गयी, न हरयान्वी जानती.न ही रामपुर कभी देखा.उन के जैसा लिखना अपने बस का नहीं है.
वैसे मुझे विवेक सिंह जी पर शक जाता है.क्यूँ विवेक जी-??-उनकी हाज़िर जवाबी और हरयान्वी दोनों ताऊ के लेखन से मैच कर रही हैं.वैसे सीमा जी भी शक के दायरे से बहार नहीं हैं.[समीर जी भी यही कह रहे हैं]
२-ताऊ कौन ?--यह अब भी पहेली ही है...जब भी जांच कमीशन बैठे तो एक सदस्य की तरह जांच कमीशन में मुझे भी शामिल कर लेना.
३-विवेक जी..आप के सुझाव कि एतिहासिक स्मारकों के अलावा और विषयों को जोड़ा जाए तो मैं समझती हूँ--तस्लीम और राज जी के ब्लॉग पर दो और सफल पहेलियाँ उस तरह की चल रही हैं.
यहाँ स्मारकों के बहाने हमें भारत के विभिन्न दर्शनीय स्थलों की जानकारी मिल रही है.हाँ यह होसकता है कि
किसी एक सप्ताह स्मारकों के अलावा कुछ हटकर विषय चुना जाए.
४- अभी तक तो पहेली के आयोजन को सर्वश्रेष्ठ ही कहा जाएगा.ज्ञान के साथ साथ मनोरंजन भी हो जाता है.
५-जवाबी पोस्ट का नया शीर्षक भी ठीक है.
जय राम जी कि.
मैं यहॉ प्रतिभागी के तौर पर नहीं, दर्शक/श्रोता के रूप में आता हूँ। कोई देखने-सुननेवाला भी तो चाहिए:)
ReplyDeleteमुझे तो शुभाम् आर्य और ताऊ पर शक है.. हर बार सबसे पहले सही जवाब कैसे दे रहे हैं.. कोई मैच फिक्सिंग तो नहीं है?? :D
ReplyDeleteराम राम ताऊ,
ReplyDeleteबधाई सबने!
सभी विजेताओं को बधाई। और कुछ भी हो या ना हो बस एक चीज तो हो ही रही है कि हम अलग अलग जगह को देख भी रहे है और उनके बारें इतनी सारी जानकारी भी पा रहे है। और हँसते-2 लोट पोट भी हो रहे है। जारी रखिए, अजी ताऊ जी को कोई भूल सकता है।
ReplyDeleteलगता है अब ब्लॉग क्विज शो अलग से होगा ....जिसके दो क्विज मास्टर होगे .आप ओर राज भाटिया जी....सावधान बोर्नविटा वालो .....
ReplyDeleteसमीक्षा बड़ी धाकड़ रहती है. ज्ञानवर्धन अच्छा होता है और मनोरंजन भी.
ReplyDeleteबाघ गुफा पहली बार आपने ही सुनाई है, कहाँ से जवाब दे पाते.
ReplyDeleteअब उत्तर तो सामने लिखा देख भी कॉपी तो हम करते नहीं... :(
ताऊ सभी हारने वालो को मेरी तरफ़ से बधाई, अजी जो आज हारा है उस ने कोशिश तो की है ना, कल का विजेता भी तो वो ही होगा,
ReplyDeleteफ़िर जिन्हो ने नकल मार कर विजेता का स्थान प्राप्त किया उन्हे भी खुब सारी बधाई, क्योकि नकल मारने के लिये भी अकल तो चाहिये, ओर जिन्होने आज नकल मरी वो तो कल भी नकल मारेगे, फ़िर जिन्होने सच मै अपनी हिम्मत से पहेली जीती उन्हे भी बहुत बहुत बधाई, आज जो ३,४,५ या किसी भी ना० पर आया कल वो पहले ना० पर भी आयेगा.
फ़िर सब से बाद मै मुझे बधाई नकल मार कर भी पास नही हुआ, चलो कभी तो अकल आयेगी, लेकिन समझ मै नही आता नकल किस की मारे, क्योकि जिस कि भी नकल मारो वो झट से दल बदल जाता है.
अगली बार समीर जी की नकल मारेगे..राम राम जी की
सभी विजेताओं को बधाई और ताऊ साहब को राम राम। बढि़या प्रतियोगिता रही ताऊजी।
ReplyDeleteअनुराग जी बोर्न विटा वालो को सावधान कर रहे है.. क्या बोर्न विटा वाले भी ताऊ का ब्लॉग पढ़ते है???
ReplyDeleteक्या पता यही से क्विज़ ले जाते हो..
आज तो बहुत सारे रंग नज़र आ गये आपके ब्लॉग पर..
और हा ब्लॉगर्स के साथ धोखधड़ी नही चलेगी.. जब मेरे नंबर 501 है तो 501 ही दीजिए.. चाहे तो 100 की पाँच किश्तो में दे दीजिए..
Dear Tau ji
ReplyDeleteI did not have a chance to see your blog for a week. I have been suffering from the dangerous blogoria as reported in http://ombhiksu-ctup.blogspot.com/2009/01/blog-post_18.html
I think that I got this "infection" from the more senior bloggers like Ravi Ratalami, the Bengani brothers, the Narad team, the Chitthajagat team and the blogvani team.
So, on the advise of the doctor, I am spending my time in the caves of Karnataka.
Even this computer and net connection do not belong to me
with love
Shastri
सीमा जी, निश्चिंत रहें... मैं वकील तो नहीं पर हूं आपके साथ...........
ReplyDeleteताऊ......... जैरामजीकी..
maafee chaahoonga par tau jee ke chuttee jaane par aadarneey shashtrijee bhee chuttee par hain .?
ReplyDeletesochiye?
@योगेंद्र मौदगिल जी आपका बहुत बहुत शुक्रिया ...आखिर एक कवि ह्रदय की व्यथा जाने एक कवि ही ....."
ReplyDeleteRegards
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामना
ReplyDelete