पिछले सप्ताह से सब परेशान थे कि अचानक ऊडनतश्तरी यानि गुरुदेव समीर जी किधर गायब हो गये ? और स्वाभाविक ही है कि अगर कोई पोस्ट लिखी जाये और उस पर समीर जी की टिपणी ना हो तो ये पोस्ट लिखने वाले नये या मेरे जैसे सामान्य ब्लागर के लिये तो बहुत निराश करने वाली बात है पर उस पोस्ट पर समीर जी की टिपणी का ना होना ब्लागिंग के शीर्ष पुरुष आदरणीय ज्ञानदत्त जी पान्डेय को भी आश्चर्यचकित करती है !
अभी १३ दिसम्बर को उन्होने एक बडी मस्त चकाचक पोस्ट लिखी "ढिंचक लेखन" !
देखिये इस पोस्ट की चंद लाईने :-
"अभी अभी एक नये ब्लॉग की खबर चिठ्ठाजगत ने दी है अपनी ई मेल के माध्यम से। ब्लॉग है – मेरी कलम, मेरे जज्बात। मैं चला गया पोस्ट पर। तीन कमेण्ट थे। मैने सोचा एक उड़न तश्तरी (समीर लाल) का अवश्य होगा। पर नहीं। पहला कमेण्ट रोमनागरी में किसी सिम्मी जी का था।
अब दो चीजें – समीर लाल जी से पहले हम कैसे पहुंच गये नये ब्लॉग पर! और दूसरे, इतना बढ़िया टिप्पणी मेरी किसी पोस्ट को क्यों न मिल सकी अब तक? "
कहने का मतलब ये कि हर आदमी समीर जी की अनुपस्थिति को बडी शिद्दत से महसूस करता है ! और ऐसा नही है कि सिर्फ़ हम ही महसूस करते हैं बल्कि वो भी ऐसा ही महसूस करते हैं जब वो किन्ही निजी कारणों वश हमारे बीच नही रहते !
तभी तो आज रात को करीब दस बजे उनका फ़ोन आया कि ताऊ आप तो सो गये होगे ? हमने कहा कि गुरुदेव आपने ये ब्लागिंग की दीक्षा दे दी है सो अभी से सोने का क्या काम ? अभी तो ताई ने डिनर भी नही खिलाया है !
जैसा कि उनका विनम्र स्वभाव है उन्होने ये सूचना आप सब तक पहुंचाने के लिये कहा है कि एक तो उनको अभी नेट कनेक्शन मे बडी दिक्कत है सो वो हम सब के साथ सम्पर्क नही कर पा रहे हैं !
दुसरे उनके चिरंजीव ( बेटे ) की शादी २५ दिसम्बर की है सो उसकी तैयारियों मे उनकी अति व्यस्तता है इस वजह से भी वो अभी ब्लागिन्ग से दूर हैं और हम सबको मिस करते हैं ! २८ या २९ दिसम्बर को वो शादी विवाह के कार्य क्रमों से निवृत हो कर हम सब के बीच पुर्व वत नियमित रहेंगे !
श्री गणेश जी उनके पुत्र के विवाह समारोह के सब कार्य क्रमों को बडे आनन्द पुर्वक सम्पन्न करवायेंगे ऐसी गणेश जी से प्रार्थना है ! उनके चिरंजीव (पुत्र) और होने वाली पुत्र वधु को अग्रिम में शादी की अनन्त शुभकामनाएं और आशिर्वाद ! उनका दाम्पत्य जीवन सुखमय और मंगल मय हो यही प्रभु से प्रार्थना !
इब खूंटे पै पढो :- भाई यो बात सै तब की जब ताऊ बस कंडक्टरी करता था ! ताऊ की हो गई किसी तरियां शादी ! इब सुहाग रात आले दिन ताई खटिया के बीच म्ह घूंघट काढकै बैठी थी ! ताऊ कमरे म्ह पहुंचा और ताई को खटिया कै बिचालै म्ह बैठी देख कै बोल्या - अरे थोडी सी परै नै हो ले , आडे एक सवारी और बैठेगी ! |
खुश खबर है, जी! घर में बहू लाने के लिए समीर जी को बधाई।
ReplyDelete"उनके चिरंजीव (पुत्र) और होने वाली पुत्र वधु को अग्रिम में शादी की अनन्त शुभकामनाएं और आशिर्वाद ! उनका दाम्पत्य जीवन सुखमय और मंगल मय हो यही प्रभु से प्रार्थना !"
ReplyDeleteइस सूचना का धन्यवाद.
समीर जी को बधाई। आपको धन्यवाद इस खबर के लिये।
ReplyDeleteसमीर जी को बधाईयां! संदेशा देने के लिये शुक्रिया।
ReplyDelete"अरे थोडी सी परै नै हो ले , आडे एक सवारी और बैठेगी !" मजा आ गया
शुभ कामनाएं!
ReplyDeletemangal kamnayen. narayan narayan
ReplyDeleteसमीर जी को मैं शुभकामनाएं पहले ही दे चुका हूँ और आप की कंडकटरी वाली बात पर आगे ठीक उसी रात आपकी लट्ठ तुडाई शुरू हो गयी थी ये भी तो बताओ ताऊ !
ReplyDeleteअरे ये तो समूचे हिन्दी ब्लोग जगत के लिये बडी खुशी के समाचार हैँ -
ReplyDeleteऔर ताऊ जी का शुक्रिया !!
समीर भाई तथा सौ. साधना भाभी जी की पुत्रवधु के आगमन पर हार्दिक बधाइयाँ हो जी :-))
...बहुत स्नेह सहीत .
-लावण्या
आपकीए मध्यम से समीर जी को बधाइयाँ और उनके पुत्र तथा होने वाले पुत्र वधू को शुभाषीश.
ReplyDeleteतभी सोचे समीर जी कहां गायब हो गये.. दिसम्बर का इंतजार रहेगा.. और ताऊ धन्यवाद यह समाचार लाने के लिये..
ReplyDeleteबधाई वगैरह बाद में.. पहले हमारा न्योता कहाँ है?? :)
ReplyDeleteमेरी ओर से भी समीर लाल जी के चिरंजीव (पुत्र) और होने वाली पुत्र वधु को अग्रिम में शादी की अनन्त शुभकामनाएं और आशिर्वाद !
ReplyDeleteश्री गणेश जी उनके पुत्र के विवाह समारोह के सब कार्य क्रमों को बडे आनन्द पुर्वक सम्पन्न करवायेंगे ऐसी गणेश जी से प्रार्थना है ! उनके चिरंजीव (पुत्र) और होने वाली पुत्र वधु को अग्रिम में शादी की अनन्त शुभकामनाएं और आशिर्वाद ! उनका दाम्पत्य जीवन सुखमय और मंगल मय हो यही प्रभु से प्रार्थना !
ReplyDelete"ताऊ जी अपनी इस प्राथर्ना मे हमे भी शामिल कर लीजिये समीर जी को बधाई।"
regards
समीर जी , साधना जी को बधाई ....संदेशा देने के लिये शुक्रिया।
ReplyDeleteओहो ,तभी मुझे भी अपनी नयी पोस्ट पर समीर जी की टिप्पणी दिखायी नहीं दे रही हैं.
ReplyDeleteबेटे की शादी की तैयारी में व्यस्त हैं.बहुत अच्छी ख़बर है.
उनके पुत्रऔर होने वाली पुत्र वधू को अग्रिम में शादी की अनन्त शुभकामनाएं और बधाईयाँ .
सूचना के लिए आप का धन्यवाद.
समीर जी को बधाई और आपका आभार सूचना देने के लिये।
ReplyDeletebadhaayi..badhaayii
ReplyDeleteबहुत आग्रह से बुलाया है उन्होंने...ये उनका बड़प्पन और प्रेम है जो वो ऐसे सब को फ़ोन कर कर के बुला रहे हैं...आज की दुनिया से तो ब्लॉग की दुनिया लाख अच्छी है जहाँ इतना अपनापा है...हम जा तो नहीं पाएंगे जबलपुर लेकिन आशीर्वाद तो वहां जरूर पहुंचेगा...इश्वर होने वाले नव दंपत्ति को सदा सुखी रखे...
ReplyDeleteनीरज
समीर जी को पुत्र परिणयोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं !
ReplyDeleteऔर खून्टे की सुहागरात के लिये ताऊ को हार्दिक बधाई ! पहली ही रात ताई को परे हटले कहने का नतीजा देख लिया ना ? अब सारी उम्र ताई के लठ्ठ खाओ !
समीर जी को हार्दिक बधाईयां जी !
ReplyDeleteवाह क्या खुशखबरी दी है। अजी हमारी तरफ से उनके परिवार को ढेर सारी शुभकामनाएं।
ReplyDelete
ReplyDeleteमेरी शुभकामनायें व बधाई वाया ताऊ पहुँचे..
प्रतीक्षा है, उनके लौट कर आने की...
वह तो पल पल ब्लागिंग का मसाला सँजो रहे होंगे !
आपके माध्यम से खोज खबर मिल गई, अच्छा रहा।
ReplyDeleteउन्हें सपरिवार इस मंगलकार्य के सुसंपन्न होने के लिए शुभकामनाएँ व बधाई।
वैसे एक बात मजे की है, कि उसी दिन यानि २५ दिसम्बर को हमारे विवाह के २५ साल पूरे हो रहे हैं। सो, हम भी उस दिन सेलेब्रेशन वाले मूड में रहेंगे.
एन्जॊय....
वाह ताऊजी ! क्या बेहतरीन और सुखद सन्देश लाए हैं आप हम सबके लिए उड़न तश्तरी (होने वाले स्वशुर और दद्दू) का. और आप सब ब्लागर्स की जानिब से, दूल्हे के लिए सेहरा पढ़ने को हम तो मौजूद रहेंगे ही, ब-फ़ज़्ले-गनेश भगवान.
ReplyDeleteजय श्री हरि.
और ताऊजी,
ReplyDeleteतुमनै
(आडे एक सवारी और बैठेगी)
जा बात तौ भौतई मजेदार कही आर. हंसत हंसत लोट्पोट भए जा रै हते.
Udadn Tasatri ji ke comment maine bhi bahut miss kiye kuki sare comments ke beech mai ek comment unka avshya hota hi hai.
ReplyDeleteunko bahut shubhkaamnaye.
समीर जी को बहुत बहुत बधाई
ReplyDeleteऔर ताऊ नामा घना ई चोक्खा से
ताई ने म्हारी राम राम
मतलब समीर जी के घर में एक सवारी और बढ जाएगी . भई मुबारक हो समीर जी ! ताऊ का आभार !
ReplyDeleteसमीर जी को बधाई। आपको धन्यवाद इस खबर के लिये।
ReplyDeleteश्री गणेश जी उनके पुत्र के विवाह समारोह के सब कार्य क्रमों को बडे आनन्द पुर्वक सम्पन्न करवायेंगे ऐसी गणेश जी से प्रार्थना है ! उनके चिरंजीव (पुत्र) और होने वाली पुत्र वधु को अग्रिम में शादी की अनन्त शुभकामनाएं और आशिर्वाद ! उनका दाम्पत्य जीवन सुखमय और मंगल मय हो यही प्रभु से प्रार्थना !
ReplyDeleteजय श्री राम
जय श्री राम
ताऊ आपको धन्यवाद सूचना के लिये, और समीर जी के पुत्र तथा होने वाले पुत्र वधू को ढेर सारी शुभाषीश.
ReplyDeleteबहुत बहुत बधाई
ReplyDeleteअभी दस मिनिट पहले ही समीर जी से और उनके चिरंजीव से अलग अलग बात हूई !
ReplyDeleteयह एक रहस्य रख रहा हूँ कि नये नवेले पति पत्नि केरल पधारेंगे.
समीर जी भी !!
अत: जल्दी ही इन सब से आमने सामने मुलाकात होगी.
हां ताऊ जी, वह कंडक्टर वाला जोक तो गजब है. शुक्र है कि यह नहीं कहा कि जानना सीटों पर जाकर बैठो !!
सस्नेह -- शास्त्री
इस शुभ दिन के लिए समीर भाई को हार्दिक बधाई और आपको धन्यवाद।
ReplyDeleteशुभ कामना के साथ
ReplyDeleteब्लॉग भावना के साथ
दिल खुश कर दित्ता
घर में बहू लाने के लिए
उड़नतश्तरी की यह
तश्तरी भी अच्छी लगी
बबधाई।
समीर भाई को हार्दिक बधाई ,पुत्र ओर पुत्र वधु को आशिर्वाद ! उनका दाम्पत्य जीवन सुखमय और मंगल मय हो.
ReplyDeleteताउ रामपुरिया का भी धन्यवाद.लड्डू पहुचाने का
राम राम जी की
आप सभी का शुभकामनाओं और बधाई संदेश के लिए बहुत बहुत आभार.
ReplyDelete@ शास्त्री जी
बेटा बहू तो शादी के तुरंत बाद ही केरल आने वाले हैं.
हम जनवरी अंत में आने का प्लान करते हैं.
आपके निमंत्रण के लिए आभार.
@PD
घर में अलग से न्यौता कैसा? चले आओ!!!
@ ताऊ
धन्यवाद इस प्रसारण के लिए.
चिरंजीव (पुत्र) और होने वाली पुत्र वधु को अग्रिम में शादी की शुभकामनाएं !!!!!!!
ReplyDeleteउनका दाम्पत्य जीवन सुखमय और मंगल मय हो यही प्रभु से प्रार्थना !!!!!
ब्लागर्स साथियों की खुशी जब इतनी है तो भाई समीर जी कितने खुश नहीं होंगे, इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है,
ReplyDeleteमैं समीर-साधना जी और नव युगल को हार्दिक बधाई विवाह मंडप में पहले ही दे चुका हूँ , इस चर्चा के माध्यम से एक बार पुनः ढेर साड़ी बधाइयां
डॉ . विजय तिवारी " किसलय "
जबलपुर