रामप्यारी ने आजकल ताऊ टीवी का काम संभालना शुरू कर दिया है. उसी की पहल पर ब्लाग सेलेब्रीटीज से "दो और दो पांच" खेलने का यह प्रोग्राम शुरू किया गया है. दो और दो पांच में, ब्लॉग सेलिब्रिटीज से निवेदन है कि वे सवाल के जवाब कुछ चटपटे रखें ताकि ब्लोगर साथियों का मनोरंजन भी हो , इस प्रोग्राम का मकसद सिर्फ़ हंसना हंसाना सीखना है. प्रतिभागियों द्वारा दिये गये जवाबों का गंभीर या वास्तविक अर्थ निकालने की कोशिश न करे और हलके फुल्के मजाक का आनंद लें ! यानि सिर्फ़ और सिर्फ़ मनोरंजन.........
ब्लाग सेलेब्रीटीज को रूबरू पकडना बहुत ही मुश्किल होता है, नेट पर तो जब चाहे तब पकड लिजीये.....पर रामप्यारी भी कोई कम नही है. रामप्यारी अब तक 2 + 2 = 5 खेल चुकी है सतीश सक्सेना , हरकीरत ’हीर’ , काजल कुमार , संगीता स्वरूप (गीत) , अरविंद मिश्र , वंदना गुप्ता , खुशदीप सहगल , सुमन और डा. दराल के साथ. आज रामप्यारी स्टूडियो पहुंची प्रवीण पाण्डेय के साथ....और शुरू हो गया दो और दो पांच का खेल.... तो अब बिना वक्त गंवाएं .... बिना ब्रेक देखिये अटपटे सवालों के चटपटे जवाब... सीधे...ताऊ, रामप्यारी और रामप्यारे की प्रवीण पाण्डेय से दो और दो पांच.....
ताऊ और रामप्यारी के साथ "दो और दो पांच" खेलते प्रवीण पाण्डेय
(कैमरामैन : रामप्यारे)
सवाल ताऊ के जवाब प्रवीण पाण्डेय के यानि 2 + 2 =5
जवाब : मेरी स्थिरता
ताऊ. आप आखिरी बार कब रोये थे?
जवाब : ३ दिन पहले, यू ट्यूब में एक गाँव बहने का दृश्य देख आँखें नम हुयीं
ताऊ : आखिरी बार कब हंसे थे?
जवाब : कल, अपना चेहरा देख। मन युवा कहता है, चेहरा प्रौढ़ दिखलाता है
ताऊ : कल रात को आपने कौन सी सब्जी खायी थी?
जवाब : तरोई
ताऊ : आपकी किस आदत से आपकी पत्नि ज्यादा परेशान है?
जवाब : उनके स्वप्नों को झटके से विराम देने की आदत से
ताऊ. : कौन सा ट्रेफ़िक रुल आप सबसे ज्यादा तोडते हैं?
जवाब : गाड़ी चलाते समय अपने ड्राइवर से बात करने का
ताऊ. : अगले जन्म मे आप क्या बनना चाहेंगे?
जवाब : पूर्ण प्रवीण
ताऊ : एक चुटकला सुनाइये.
जवाब : प्रश्नोत्तरी में नहीं, सामने सौ सुना देंगे
ताऊ : अढाई और पोने चार कितने होते हैं?
जवाब : सवा छै
ताऊ : धर्मपत्नि से आखिरी बार डांट कब खायी थी?
जवाब : वह बस समझाती हैं, लोग डाँट समझते हैं
ताऊ : कौन से कलर के जूते फ़ोकट मे भी नही पहनना चाहेंगे?
जवाब : कोई भी, मेरे पास पहले से ही हैं, वैसे भूरे रंग के
ताऊ : लिपस्टिक का कौन सा कलर आपको आकर्षित करता है?
जवाब : बिना लिपिस्टिक, प्राकृतिक, जैसा भी हो
ताऊ : खुद अपने आप की एक खराब आदत कौन सी है?
जवाब : अपने आप से प्रश्न पूछने की
ताऊ : अपने मुंह मियामिठ्ठू बनिये
जवाब : आप लोगों ने ही प्यार कर के चढ़ा रखा है
ताऊ : .ऐसा ब्लागर जिससे आपको जलन होती हो और क्यों?
जवाब : इतने हैं कि जलन करेंगे तो झुलस जायेंगे, अच्छा लिखने वालों को नमन
ताऊ : ऐसा गाना, जिसका हीरो आप अपने आपको समझने लगते हों?
जवाब : किसी की मुस्कराहटों पे हो निसार
ताऊ : वे हसरतें जो अधूरी रह गयीं?
जवाब – मर्यादावश खुलकर मन को व्यक्त न कर पाने की
ताऊ : आपको एक दिन के लिये बच्चा बना दें तो क्या करना चाहोगे?
जवाब - बड़े होना बन्द कर देंगे
ताऊ : सबसे बढ़िया बीता समय कौन सा था?
जवाब – बच्चों के बचपन का, उसमें अपना समय दिखा
ताऊ : सबसे घटिया समय?
जवाब – रात में सोने के पहले, पता नहीं उठ पायेंगे कि नहीं
ताऊ : दुश्मन को कोई संदेश देना चाहेंगे?
जवाब – तैयार रहो, छोड़ेंगे नहीं
ताऊ – दोस्त के लिये कोई संदेश?
जवाब – तैयार रहो, तुम्हें कभी नहीं छोड़ेगे
ताऊ : अपने जीवन साथी से कुछ कहना चाहेंगे जो आप रूबरू ना कह सके हों?
जवाब : जिनसे प्यार होता है, उन्हीं को सुधारने का यत्न सर्वाधिक होता है
ताऊ : ऐसा एक शब्द जिससे आप चिढ जाओ?
जवाब : शब्दों से प्यार हो चला है, वैसे, संवेदनहीन
ताऊ : पसंदीदा अभिनेत्री?
जवाब : माधुरी दीक्षित
ताऊ : पसंदीदा ब्लागर?
जवाब : बहुत हैं, चार बता देते हैं, ज्ञानदत्तजी, समीरलालजी, अनूप शुक्लजी, सतीश सक्सेनाजी, सबसे पहले इनको ही पढ़ा।
ताऊ : फ़ेवरिट गायक
जवाब : किशोर कुमार
ताऊ: पसंदीदा लेखक
जवाब : वेद व्यास
ताऊ : ब्लागर ताऊ की इमेज आपके दिमाग में क्या है?
जवाब : लगता है कुछ सीधा, सपाट और सन्नाट मिलने वाला है
ताऊ : ब्लागर्स के लिये कोई मेसेज देना चाहेंगे?
जवाब – बस लिखते रहिये
ताऊ : आपकी पसंद के 10 टाप ब्लाग्स बिना किसी वरीयता क्रम के?
जवाब – मेरी फीड में ४०० से अधिक हैं
ताऊ : तो धन्यवाद प्रवीण जी ..अब फ़टाफ़ट राऊंड के लिये तैयार हो जाईये. रामप्यारी तैयार है अपने सवाल दागने के लिये..... ठीक है?
प्रवीण पाण्डेय - ठीक है ताऊ . मैं तैयार हूं.
अब रामप्यारी का फ़टाफ़ट राऊंड शुरु होता है.
रामप्यारी : हां तो प्रवीण अंकल...आप तैयार हैं फ़टाफ़ट खेलने के लिये?
प्रवीण पाण्डेय - बिल्कुल रामप्यारी...बोलो...क्या सवाल हैं तुम्हारे?
रामप्यारी : तो बताईये कि आपको क्या पसंद है? - जीन्स वाली या साडी वाली?
जवाब : साड़ी वाली
रामप्यारी - हिल स्टेशन या समुद्र तट?
जवाब : समुद्र तट
रामप्यारी - ट्रेन का सफ़र, बस का सफ़र या हवाईजहाज का?
जवाब : ट्रेन
रामप्यारी - पुस्तक पढना या फ़िल्म देखना?
जवाब : पुस्तक पढ़ना
रामप्यारी - सलमान खान या आमिर खान?
जवाब : दोनों ही नहीं वैसे मनोज बाजपेयी
रामप्यारी - कैटरीना कैफ़ या करीना कपूर?
जवाब : दोनों ही नहीं वैसे प्रियंका चोपड़ा
रामप्यारी - कारों में हैचबैक या सेडोन?
जवाब : स्कार्पियो
रामप्यारी - मेक अप वाली या बिना मेक अप वाली
जवाब : बिना मेक अप वाली
रामप्यारी - मिरिंडा, पेप्सी या रूहफ़्जा?
जवाब : नारियल पानी
रामप्यारी - गांव या शहर
जवाब : गाँव
रामप्यारी - लैंड लाईन या मोबाईल
जवाब : मोबाइल
रामप्यारी - स्प्लिट एसी या विंडो एसी
जवाब : खुली खिड़की या स्प्लिट एसी
रामप्यारी - लेप टोप या डेस्कटोप
जवाब : लैपटॉप
रामप्यारी - ब्लेक व्हाईट फ़ोटो या कलर फ़ोटो
जवाब : कलर फोटो
रामप्यारी - ज्वाईंट फ़मिली या न्युक्लियर्फ़ेमिली?
जवाब : ज्वाइन्ट
रामप्यारी - कांच की चूडियां या मेटल की?
जवाब : काँच की
रामप्यारी - शिफ़ोन की साडी या काटन की?
जवाब : काटन की
रामप्यारी - चश्मा या कांटेक्ट लैंस?
जवाब : चश्मा
रामप्यारी - नौकरी या बिजनैस?
जवाब : नौकरी
रामप्यारी - प्यार शादी के पहले या बाद?
जवाब : शादी के बाद
रामप्यारी - ताऊ की बकबक या रामप्यारी की चकचक?
जवाब : दोनों की, एक दूजे के बिन दोनों ही अधूरे हैं
रामप्यारी - धन्यवाद प्रवीण अंकल, अब मैं आपको ले चलती हूं रामप्यारे के पास हां या ना राऊंड के लिये.
प्रवीण पांडेय - ठीक है रामप्यारी.
हां या ना राऊंड विद रामप्यारे
रामप्यारे - नमस्कार प्रवीण जी...कैसे हैं आप?
प्रवीण पाण्डेय - नमस्ते...मैं ठीक हूं रामप्यारे...तू सुना कैसी कट रही है आजकल?
रामप्यारे - बस ठीक ठाक ही कट रही है...तो अब हां या ना राऊंड शुरू करें?
प्रवीण पाण्डेय - बिल्कुल...
जवाब : गणित से
सवाल : पहली बुरी लत क्या लगी?
जवाब : सवालों से जूझने की
सवाल : पहला प्रेम पत्र किसे लिखा?
जवाब : श्रीमतीजी को
सवाल : ब्लॉग जगत में किसी से प्यार?
जवाब : सबसे
सवाल : पसंदीदा महिला ब्लोगर कौन है?
जवाब : किसको नाराज़ करें?
सवाल : पसंदीदा पुरुष ब्लोगर कौन है?
जवाब : बहुत हैं
सवाल : शराब या सिगरेट दोनो में पहली लत कौन सी लगी?
जवाब : अभी तक तो कोई सी भी नहीं लगी
सवाल :ऐसी कोई ख्वाहिश, जो पूरी नहीं हुई?
जवाब : मन को समझ पाने की
सवाल : ऐसी कोई सीक्रेट कल्पना जिसे पूरा करने का मन है?
जवाब : बहुत लिखने का मन है
सवाल : किस बात पर गुस्सा आता है?
जवाब : मन में आये सुन्दर विचार को यथोचित शब्द न दे पाने पर
कृपया हां या ना में जवाब दिजीये,
सवाल - क्या आप की पत्नी आज भी आप को लल्लू और पप्पू बुलाती है?
जवाब - नहीं
सवाल- बॉस के घर सुबह दूध पहुँचाना बंद कर दिया?
जवाब - हाँ
सवाल - पडोसी की पत्नी आज भी खुबसूरत दिखती है आप को?
जवाब - हाँ
सवाल - दिमाग के डाक्टर से इलाज बंद करा दिया
जवाब - नहीं
सवाल - क्या आप के पास दिमाग नहीं है?
जवाब - नहीं
सवाल - पिताजी आज भी छड़ी से ही पीटते है
जवाब - नहीं
सवाल - शादी से पहले किसी से प्रेम किया था या नही?
जवाब - नहीं
तो दोस्तों यह थी ताऊ, रामप्यारी और रामप्यारे के साथ प्रवीण पाण्डेय की दो और दो पांच....
अगली बार हम किसी और ब्लाग सेलेब्रीटी के साथ खेलेंगे दो और दो पांच....तब तक मस्त रहिये.
बढ़िया साक्षात्कार |
ReplyDeleteबहुत सुन्दर ! प्रवीण जी ने भी सच-सच बोल दिया :)
ReplyDeleteबढ़िया ताऊ !!
ReplyDeleteराम राम !!
धीर गंभीर प्रवीण पाण्डे जी ने सभी सवालों के ज़वाब पूर्ण गंभीरता से दिए हैं. उनकी साफगोई को सलाम।
ReplyDeleteलेकिन इस ज़वाब ने हंसा दिया --
---- वह बस समझाती हैं, लोग डाँट समझते हैं -- बहुत खूब !
बहुत बढ़िया!
ReplyDeleteबढ़िया ताऊ बढ़िया
ReplyDeleteव्यक्तित्व के निकट साक्षात्कार .... रोचक रहा ।
ReplyDeleteताऊ. : अगले जन्म मे आप क्या बनना चाहेंगे?
ReplyDeleteजवाब : पूर्ण प्रवीण
प्रवीण भाई सर्वगुण संपन्न प्रवीण तो आप इसी जन्म में है...
जय हिंद...
लगता है पोस्ट नहीं पढ़ रहे हैं, आइना देख रहे हैं।
ReplyDeleteसवाल- बॉस के घर सुबह दूध पहुँचाना बंद कर दिया?
ReplyDeleteजवाब - हाँ
सवाल - दिमाग के डाक्टर से इलाज बंद करा दिया
जवाब - नहीं
प्रवीण जैसे सज्जन व्यक्तित्व से यह उम्मीद नहीं थी , यह ताऊ पता नहीं,अभी क्या क्या दिखाएगा
सवाल - पडोसी की पत्नी आज भी खुबसूरत दिखती है आप को?
Deleteजवाब - हाँ
रामप्यारे भी खुलवा नहीं सका प्रवीण जी को .....रामप्यारे ऐसा नहीं चलेगा!
ReplyDeleteबहुत अच्छा लगा प्रवीण जी को उनके जवाबों से जानना.
ReplyDeleteकुछ उत्तर तो बहुत ही अच्छे लगे.जैसे --घटिया समय..> सोने से पहले का समय कि कल सोकर उठेंगे या नहीं..
रामप्यारे का राउंड बड़ा शांत रहा!
बहत बढ़िया।
ReplyDeleteबहुत बढ़िया साक्षात्कार,प्रवीण पाण्डेय जी का,,,बधाई ताऊ,,,
ReplyDeleteRECENT POST : जिन्दगी.
स्पष्ट विचार ! यह भी एक किस्म की साफगोई ही है !
ReplyDeleteबहुत सार्थक,साफ़,सुन्दर जवाब दिए है प्रवीण जी ने,
ReplyDeleteउनके नाम के अनुरूप !
अच्छे, सुंदर जवाब .....
ReplyDeleteप्रवीण जी को बधाई , इतना अच्छा अच्छा कहने के लिए :)
ReplyDeleteप्रवीण जी ने तो सच सच, सहज ही जवाब दे दिए ...
ReplyDeleteबधाई इस साक्षात्कार पे ...
बढ़िया साक्षात्कार। बहुत सुन्दर.
ReplyDeleteबिल्कुल नया और अनौखा तरीका साक्षात्कार का ।
ReplyDeleteबिल्कुल नया और अनौखा तरीका साक्षात्कार का ।
ReplyDeleteबढ़िया साक्षात्कार ताऊ जी गजब की बाजीगरी प्रवीन जी वाह
ReplyDeleteबहुत बढ़िया साक्षात्कार
ReplyDeleteबहुत खूब बहुत खूब। चित्र भी काव्य चित्र भी।
ReplyDeleteबहुत खूब बहुत खूब। चित्र भी काव्य चित्र भी।
ReplyDeletepraveen daa kaa zavaab nahin aur taau saa kati chaalya kar diyo
ReplyDeleteबहुत ही बढ़िया सवाल और जवाब.... बढ़िया साक्षात्कार .
ReplyDeleteबहुत बढ़िया साक्षात्कार ताऊ जी,,,प्रवीण जी बोलते भी हैं आज पता चला... :)
ReplyDeleteताऊ जी आप जिसको ना बुलवा दें...आभार !
बढिया करारे जवाब.. बढ़िया साक्षात्कार ताऊ जी,
ReplyDeleteye bhee badhiya raha...
ReplyDeleteप्रवीणता से खबर ली है प्रवीण जी की… :)
ReplyDeleteबहुत बढिया जी ...नई ताजगी का अहसास ...
ReplyDeleteअच्छा लगा :-) सीधे सीधे
ReplyDeleteमज़ा आया ।
ReplyDelete