रामप्यारी ने आजकल ताऊ टीवी का काम संभालना शुरू कर दिया है. उसी की पहल पर ब्लाग सेलेब्रीटीज से "दो और दो पांच" खेलने का यह प्रोग्राम शुरू किया गया है. दो और दो पांच में, ब्लॉग सेलिब्रिटीज से निवेदन है कि वे सवाल के जवाब कुछ चटपटे रखें ताकि ब्लोगर साथियों का मनोरंजन भी हो , इस प्रोग्राम का मकसद सिर्फ़ हंसना हंसाना सीखना है. प्रतिभागियों द्वारा दिये गये जवाबों का गंभीर या वास्तविक अर्थ निकालने की कोशिश न करे और हलके फुल्के मजाक का आनंद लें ! यानि सिर्फ़ और सिर्फ़ मनोरंजन.........
रामप्यारी अब तक 2 + 2 = 5 का खेल चुकी है सतीश सक्सेना , हरकीरत ’हीर’ , काजल कुमार , संगीता स्वरूप(गीत) , अरविंद मिश्र , वंदना गुप्ता , खुशदीप सहगल , सुमन , डा. दराल ,प्रवीण पाण्डेय, वाणी शर्मा, विजय सप्पाति , रमाकांत सिंह व डा.शौर्य मलिक , अंजू (अनु) चौधरी और अनुराग शर्मा के साथ.. और आज रामप्यारी के हत्थे चढ गये दिगंबर नासवा.... जिन्हें वो ले आयी सीधे ताऊ टीवी के स्टूडियो में और शुरू हो गया दो और दो पांच का खेल...अब बिना ब्रेक देखिये अटपटे सवालों के चटपटे जवाब... सीधे...ताऊ, रामप्यारी और रामप्यारे की दिगम्बर नासवा से दो और दो पांच.....
(कैमरामैन - रामप्यारे)
सवाल ताऊ के जवाब दिगम्बर नासवा के यानि 2 + 2 =5
ताऊ : आपसे सबसे ज्यादा दुखी कौन है?
जवाब : मुझे पढ़ने वाले (झेलना जो पड़ता है मेरी रचनाओं को)
ताऊ. आप आखिरी बार कब रोये थे?
जवाब : कुछ दिन पहले ही जब एक रचना अटक गई थी गले में ... बाहर नहीं निकल रही थी
ताऊ : आखिरी बार कब हंसे थे?
जवाब: पत्नी से पूछ कर बताना पडेगा
ताऊ : कल रात को आपने कौन सी सब्जी खायी थी?
जवाब : मूली खाई थी (इतनी देर से इंटरव्यू ले रहे हो समझ नई आया क्या?)
ताऊ : आपकी किस आदत से आपकी पत्नि ज्यादा परेशान है?
जवाब : जब अचानक ताऊ का ब्लॉग पढ़ के हँसने लगता हूं
ताऊ. : कौन सा ट्रेफ़िक रुल आप सबसे ज्यादा तोडते हैं?
जवाब : रूल तो नहीं हम तो भई बल्ब तोड़ते हैं खम्बों के
ताऊ. : अगले जन्म मे आप क्या बनना चाहेंगे?
जवाब : मनमोहन सिंह तो कतई नहीं, हां ताऊ श्री
ताऊ : एक चुटकला सुनाइये.
जवाब : एक बार एक आदमी ने बस कंडक्टर से पूछा तुम दिन में कितने घंटे बस में रहते हो, वो बोला २४ घंटे, आदमी ने पूछा वो कैसे, कंडक्टर बोला १० घंटे इस लोहे वाली बस में बाकी १४ घंटे पत्नी के बस में ...
ताऊ : अढाई और पोने चार कितने होते हैं?
जवाब : ये ढाई तो ठीक है घोड़ा चलता है, ये पाने चार कौन सी शै है ... वैसे टीप के लिख रहा हूं सवा छे
ताऊ : धर्मपत्नि से आखिरी बार डांट कब खायी थी?
जवाब : अब कुछ देर तो सास लेने दो ... क्यों याद करा रहे हो ... पल पल तो खाता रहता हूं
ताऊ : कौन से कलर के जूते फ़ोकट मे भी नही पहनना चाहेंगे?
जवाब : फ़ोकट का तो कुछ भी नहीं छोड़ता मैं ... जिस मर्जी कलर का दे दो ... कैसे भेजोगे कोरिअर से या पार्सल से ... पता मालुम हैं न मेरा ... भूलना मत
ताऊ : लिपस्टिक का कौन सा कलर आपको आकर्षित करता है?
जवाब : जो मेरी पत्नी को छोड़ के सभी लगाते हैं
ताऊ : खुद अपने आप की एक खराब आदत कौन सी है?
जवाब : बस झूठ बोलने की
ताऊ : अपने मुंह मियामिठ्ठू बनिये
जवाब : चलो तो आज ये रहस्य भी खोल देते हैं ब्लॉग जगत को ... मशहूर ब्लोगर ताऊ हम ही तो हैं ...
ताऊ : ऐसा ब्लागर जिससे आपको जलन होती हो और क्यों?
जवाब : ताऊ से ... बिना अपनी पहचान बताए छाया रहता है ब्लॉग जगत में
ताऊ : ऐसा गाना, जिसका हीरो आप अपने आपको समझने लगते हों?
जवाब : दूसरा साथी पत्नी को छोड़ के कोई और हो तो हर गाना ...
ताऊ : वे हसरतें जो अधूरी रह गयीं?
जवाब – अब एक हो तो बताऊं
ताऊ : आपको एक दिन के लिये बच्चा बना दें तो क्या करना चाहोगे?
जवाब - लट्टू, कंचे, पतंगें, पिट्टू, सिकनतड़ी और वो सभी खेल दुबारा खेलना चाहूँगा जो बचपन में खेले हैं
ताऊ : सबसे बढ़िया बीता समय कौन सा था?
जवाब – बचपन
ताऊ : सबसे घटिया समय?
जवाब – ये इंटरव्यू....पसीना निकलवा रहा है.
ताऊ : दुश्मन को कोई संदेश देना चाहेंगे?
जवाब – अब इंटरव्यू दे रहा हूं तो सन्देश तो अपने आप उसको मिल ही रहा है
ताऊ – दोस्त के लिये कोई संदेश?
जवाब – ज्यादा दुश्मनी अच्छी नहीं
ताऊ : अपने जीवन साथी से कुछ कहना चाहेंगे जो आप रूबरू ना कह सके हों?
जवाब : मेरी जाना, नहीं जाना, कहीं भी हो तुझे जाना तभी जाना, मेरी जाना, कहूं जब मैं तुझे जा ना ...
ताऊ : ऐसा एक शब्द जिससे आप चिढ जाओ?
जवाब : ये तो आपको कोशिश करनी पड़ेगी
ताऊ : पसंदीदा अभिनेत्री?
जवाब : मेरी पत्नी सामने खड़ी है... बाद में बताता हूं ... नहीं तो आज रात की रोटी नहीं मिलेगी
ताऊ : पसंदीदा ब्लागर?
जवाब : ताऊ श्री
ताऊ : फ़ेवरिट गायक
जवाब : मोहम्मद रफ़ी
ताऊ: पसंदीदा लेखक
जवाब : नरेंद्र कोहली
ताऊ : ब्लागर ताऊ की इमेज आपके दिमाग में क्या है?
जवाब : जैसी फोटो ताऊ ने अपने ब्लॉग में लगा रक्खी है
ताऊ : ब्लागर्स के लिये कोई मेसेज देना चाहेंगे?
जवाब – खाओ, पियो, लिखो, ब्लोगिंग करो, मस्त रहो .. गुटबाजी में क्या रक्खा है
ताऊ : आपकी पसंद के 10 टाप ब्लाग्स बिना किसी वरीयता क्रम के?
जवाब – ताऊ, ताऊ, ताऊ, ताऊ, ताऊ, ताऊ, ताऊ, ताऊ, ताऊ ताऊ
ताऊ : तो धन्यवाद दिगंबर जी ..अब फ़टाफ़ट राऊंड के लिये तैयार हो जाईये. रामप्यारी तैयार है अपने सवाल दागने के लिये..... ठीक है?
दिगंबर नासवा : ठीक है ताऊ . मैं तैयार हूं.
अब रामप्यारी का फ़टाफ़ट राऊंड शुरु होता है.
रामप्यारी : हां तो दिगंबर अंकल..आप तैयार हैं फ़टाफ़ट खेलने के लिये?
जवाब - बिल्कुल.....राम की प्यारी रामप्यारी
रामप्यारी : हां तो दिगम्बर अंकल... बताईये कि आपको क्या पसंद है? - जीन्स वाली या साडी वाली?
जवाब :कुछ और भी जवाब दे सकता हूं क्या ... वैसे जींस वाली ...
रामप्यारी - हिल स्टेशन या समुद्र तट?
जवाब : समुद्र तट, दुबई
रामप्यारी - ट्रेन का सफ़र, बस का सफ़र या हवाईजहाज का?
जवाब :ट्रेन का सफर
रामप्यारी - पुस्तक पढना या फ़िल्म देखना?
जवाब : पुस्तक पढ़ना
रामप्यारी - सलमान खान या आमिर खान?
जवाब :अपना सल्लू खान (उसके भी बाल उड़े हुए थे पहले)
रामप्यारी - कैटरीना कैफ़ या करीना कपूर?
जवाब : कोई तीसरी ही ... अभी बीबी खड़ी सामने तो वो ही
रामप्यारी - कारों में हैचबैक या सेडोन?
जवाब : फोरवील
रामप्यारी - मेक अप वाली या बिना मेक अप वाली
जवाब : इब पिटने वाले सवालों का जवाब मैं न देता
रामप्यारी - मिरिंडा, पेप्सी या रूहफ़्जा?
जवाब : रूह्फ्जा
रामप्यारी - गांव या शहर
जवाब : गाँव
रामप्यारी - लैंड लाईन या मोबाईल
जवाब : मोबाइल
रामप्यारी - स्प्लिट एसी या विंडो एसी
जवाब : स्प्लिट
रामप्यारी - लेप टोप या डेस्कटोप
जवाब : लेपटोप
रामप्यारी - ब्लेक व्हाईट फ़ोटो या कलर फ़ोटो
जवाब : ब्लेक वाली
रामप्यारी - ज्वाईंट फ़मिली या न्युक्लियर्फ़ेमिली?
जवाब : जोइंट
रामप्यारी - कांच की चूडियां या मेटल की?
जवाब : कांच की
रामप्यारी - शिफ़ोन की साडी या काटन की?
जवाब : जो भी पत्नी ने पहनी हो
रामप्यारी - चश्मा या कांटेक्ट लैंस?
जवाब : कांटेक्ट लेंस .. उतारने के बाद कुछ देख नहीं पाती पत्नी
रामप्यारी - नौकरी या बिजनैस?
जवाब : नौकरी अगर बीबी की न हो ...
रामप्यारी - प्यार शादी के पहले या बाद?
जवाब : बाद
रामप्यारी - ताऊ की बकबक या रामप्यारी की चकचक?
जवाब : इब जब रामप्यारी पूछ रही है तो चक चक ही अच्छी लगेगी न
दिगंबर नासवा - ठीक है रामप्यारी, जो तेरी इच्छा....रामप्यारे से भी निपट लेते हैं.
हां या ना राऊंड विद रामप्यारे
रामप्यारे - नमस्कार दिगंबर जी, कैसे हैं आप?
जवाब - मैं तो ठीक हूं राम के प्यारे रामप्यारे...सवाल शुरू करो...
सवाल - क्या आप की पत्नी आज भी आप को लल्लू और पप्पू बुलाती है?
जवाब - इश ... सरम आती है बताने में वैसे लल्लू बुलाती है आज भी
सवाल- बॉस के घर सुबह दूध पहुँचाना बंद कर दिया?
जवाब - नहीं (तनखा कौण देगा थारी रामप्यारी)
सवाल - पडोसी की पत्नी आज भी खुबसूरत दिखती है आप को?
जवाब - तुम्हे कैसे पता चली ये बात ...
सवाल - हम भी मिडिया वाले हैं...सब पता रखते हैं...:)
जवाब - तो फ़िर इसका जवाब हां ही समझ लो रामप्यारे.
सवाल - दिमाग के डाक्टर से इलाज बंद करा दिया?
जवाब - अपन दोनों साथ ही तो गए थे फ़ाइल बंद करवाने ... भूल गए क्या?
सवाल - क्या आप के पास दिमाग नहीं है?
जवाब - साथ ही तो पड़ा है दिखाई नहीं दे रहा या ...?
सवाल - पिताजी आज भी छड़ी से ही पीटते है
जवाब - इब पिछवाड़ा दिखाऊं के ...?
सवाल - शादी से पहले किसी से प्रेम किया था या नही?
जवाब - किया था ... पत्नी से
सवाल - इसका मतलब आपने लव मेरिज की है?
जवाब - इब के मेरिज सर्टीफ़िकेट दिखाऊ तन्नै राम ले प्यारे?
तो दोस्तों यह थी ताऊ, रामप्यारी और रामप्यारे के साथ दिगंबर नासवा की दो और दो पांच.... जिसमे नासवा जी ने बिल्कुल झटकेदार जवाब दिये हैं.....
अगली बार हम किसी और ब्लाग सेलेब्रीटी के साथ खेलेंगे दो और दो पांच....तब तक मस्त रहिये.
@ इब पिटने वाले सवालों का जवाब मैं न देता
ReplyDelete- ताऊ का सीक्रेट मिशन यही लगता है, घर भेजकर पिटाई करवाने का। बहुत बढ़िया रहा इंटरव्यू।
ये सीक्रेट मिशन ही है .. संभलना अनुराग जी ...
Deleteबहुत ही शानदार जवाब दिये हैं दिगम्बर जी ने.
ReplyDeleteशुक्रिया जी ... आपके ब्लॉग तक मैं पहुच नहीं पा रहा हूं खुलता ही नहीं है दुबई में पता नहीं क्यों ...
Deleteसुबह सुबह आनन्द आ गया, वाह।
ReplyDeleteअहा!
ReplyDeleteताऊ : अपने जीवन साथी से कुछ कहना चाहेंगे जो आप रूबरू ना कह सके हों?
ReplyDeleteजवाब : मेरी जाना, नहीं जाना, कहीं भी हो तुझे जाना तभी जाना, मेरी जाना, कहूं जब मैं तुझे जा ना ...
बहुत होशियार हैं नासवा जी .. :)
कांटेक्ट लेंस .. उतारने के बाद कुछ देख नहीं पाती पत्नी....
पढ़ा दीजिएगा मैम ये वाली इंटरव्यू ...रोटी बढियां से मिलेगी दोनों टाईम :)
ताऊ जी शुक्रिया आज तक नासवा जी से बस माँ को सुनते थे ,आज इनको भी जान पाये :)
मुखे पता नहीं था ताऊ छाप देंगे ये इंटरव्यू ... इब तो दोनों समय की रोटी बंद है ...
Deleteसवाल - दिमाग के डाक्टर से इलाज बंद करा दिया?
ReplyDeleteजवाब - अपन दोनों साथ ही तो गए थे फ़ाइल बंद करवाने ... भूल गए क्या?
ये हुआ सही जवाब :)
राम प्यारे शिकारी खुद यहाँ शिकार हो गया :)
:-)
ReplyDeleteताऊ सा जो न कहलवाये वो कम......
नसवा जी की संजीदा सी छवि तोड़ने का शुक्रिया ताऊ सा..
सादर
अनु
This comment has been removed by the author.
Deleteयहां नसवा जी हैं...
Deleteजय हिंद...
दिगंबर नाशवा जैसे भले लोगों को भी पकड़ा लिया ...?
ReplyDeleteयहां नाशवा जी हो गए...
Deleteजय हिंद...
खुस्दीप जी ताऊ ने इंटरव्यू छाप के वैसे ही लोटा बना दिया है ... अब जो मर्जी जो भी लिखे की फर्क पैंदा है ...
Deleteताऊ : धर्मपत्नि से आखिरी बार डांट कब खायी थी?
ReplyDeleteजवाब : अब कुछ देर तो सास लेने दो ... क्यों याद करा रहे हो ... पल पल तो खाता रहता हूं
नासवा जी आप भी :)??
जी अब सब ही खाते हैं तो मैं किस खेत की मूली ...
Deleteताऊ : आपकी पसंद के 10 टाप ब्लाग्स बिना किसी वरीयता क्रम के?
ReplyDeleteजवाब – ताऊ, ताऊ, ताऊ, ताऊ, ताऊ, ताऊ, ताऊ, ताऊ, ताऊ ताऊ
दस बार ताऊ यह अच्छी डिप्लोमेसी है :)
मज़ेदार रहा ये साक्षात्कार ... वैसे जो बीवी से नहीं डरते वही कहते हैं कि बीवी से पिटवाएगा क्या ? :) वरना जो डरते हैं वो तो कुछ कहते ही नहीं ।
ReplyDeleteनसवा जी के बारे में बहुत कुछ पता चला... धन्यवाद ताऊ जी .
ReplyDeleteबहुत बढ़िया ..... रोचक रहा ये साक्षत्कार भी....
ReplyDeleteदिगंबर जी ने बहुत रोचक जवाब दिए हैं.
ReplyDeleteरामप्यारे को अच्छा संभाल लिया.
चुटकला भी बढ़िया और अधिकतर ['पत्नीव्रता']जवाबों को पढ़कर लगता है आप की मनोकामना पूरी हो जायेगी ,अगले जन्म में आप ताऊ श्री ही बनने वाले हैं.
आपके मुंह में घी शक्कर ...
Deleteबहुत अच्छा साक्षात्कार !!
ReplyDeleteदिगंबर नासवा जी का जवाब भी मजेदार रहा , प्रश्न तो आपके लाजवाब हैं ही ..
ReplyDeleteवाह ताऊ !!! बहुत सुंदर जबाब सवाल ,,,
ReplyDeleteएक सवाल,ताऊ, राम प्यारी जी से मिलने का अपना नम्बर कब आयेगा,
RECENT POST : पाँच( दोहे )
भदौरिया साहब, आपका इमेल का पता भिजवाईये.
Deleteरामराम.
भदौरिया साहब, आपका इमेल का पता भिजवाईये.
Deleteरामराम.
भदौरिया साहब, आपका इमेल का पता भिजवाईये.
Deleteरामराम.
भदोरिया जी,
Deleteहैरान क्यों हो रहे हैं, ताऊ को तीन बार में ही पता समझ आता है...
जय हिंद...
नास्वा जी ने ज़वाब देने में -- चाला पाड़ दिया।
ReplyDeleteसुन्दर पेशकश।
यहां नास्वा जी हो गए...
Deleteजय हिंद...
बहुत बढ़िया
ReplyDeleteपता नहीं पत्नियों को ये सब बातें पता भी हैं या नहीं - बेचारी !
ReplyDelete७ दिनों के बाद आते ही पिट रहा हूं ... उसको पता है तभी तो ...
Deleteरोचक साक्षात्कार
ReplyDeleteदिगंबर जी का इंटरव्यू पढने के बाद लगा कि इंटरव्यू सम्पन्न होने के बाद की रिपोर्ट भी टेलीकास्ट होनी चाहिए, कितने पिटे :)
ReplyDeleteहमने तो स्वीकार कर लिया की पिटे ... अब कितना ये न पूछो जी ... ये जवाब हस्पताल से लिख रहे हैं ...
Deletewaah jee waah ..ye bhi khoob rahi ...
ReplyDelete:)
ReplyDeleteताऊ कुछ मेहनत तो तू भी कर ले, सारी ही सामने वाले से करा रहा है। कुछ प्रश्न तो बदल, बेचारे एक ही प्रश्नों को चुइंगम की तरह चबाए जा रहे हैं। दिगम्बर जी नरेन्द्र कोहली का नाम लेकर आपने खुश्ा कर दिया।
ReplyDeleteजी नरेंद्र जी की हर पुस्तक सहेजने की कोशिश करता हूं ... विशेष कर ऐतिहासिक विषयों पे ....
Deleteताऊ : एक चुटकला सुनाइये.
ReplyDeleteजवाब : एक बार एक आदमी ने बस कंडक्टर से पूछा तुम दिन में कितने घंटे बस में रहते हो, वो बोला २४ घंटे, आदमी ने पूछा वो कैसे, कंडक्टर बोला १० घंटे इस लोहे वाली बस में बाकी १४ घंटे पत्नी के बस में ...
ताऊ : एक चुटकला सुनाइये.
जवाब : एक बार एक आदमी ने बस कंडक्टर से पूछा तुम दिन में कितने घंटे बस में रहते हो, वो बोला २४ घंटे, आदमी ने पूछा वो कैसे, कंडक्टर बोला १० घंटे इस लोहे वाली बस में बाकी १४ घंटे पत्नी के बस में ...
बहुत खूब लिखा है। शुक्रिया आपकी टिपपणी का।
मज़ेदार रहा ये साक्षात्कार ... बहुत बढ़िया ....
ReplyDeleteshree naswa ji ne bahut hi achhe jawab diye....
ReplyDeletewaise taau studio me bde-bdo ko paseena aa jata hain ,khaskar bibi se darne waalo ko {sh..sh....abhi main yah kahne ke liye chhota hun,,aur saty bhi kadva hota hain ...ha ha ha ha..}
jay ho taau..
शुक्रिया ...
Deleteबहुत बढ़िया रहा नासवा जी का साक्षात्कार!!
ReplyDeleteरामप्यारी - नौकरी या बिजनैस?
ReplyDeleteजवाब : नौकरी अगर बीबी की न हो ...
सही कहा दिगम्बर भाई ने...
पति बाहर सिंहम होता है और घर में च्युइंग गम (बकौल अजय देवगन)...
जय हिंद...
हम तो ये सत्य शादी के पहले दिन से ही स्वीकार कर रहे हैं ओर सुखी भी हैं ...
Deletehahaha majedaar interview ... :)
ReplyDeleteवाह आनंद आ गया सवाल जवाब अच्छा है बहुत अच्छा है
ReplyDeleteताऊ श्री, दिगंबर सर, राम प्यारी और राम प्यारे..
सवालों का सावन जवाबों की फुहारें.
वाह आनंद आ गया सवाल जवाब अच्छा है बहुत अच्छा है
ReplyDeleteताऊ श्री, दिगंबर सर, राम प्यारी और राम प्यारे..
सवालों का सावन जवाबों की फुहारें.
ताऊ : आपको एक दिन के लिये बच्चा बना दें तो क्या करना चाहोगे?
ReplyDeleteजवाब - लट्टू, कंचे, पतंगें, पिट्टू, सिकनतड़ी और वो सभी खेल दुबारा खेलना चाहूँगा जो बचपन में खेले हैं
एक दम सही बात कही है ....हर कोई अपना बचपन फिर से जीना चाहता है ......बहुत खूब जी
बचपन सब को प्यारा लगता है ...
Deleteचटपटे सवालों का चटपटा जबाब .
ReplyDeleteपरती परिकथा : कोसी की
http://dehatrkj.blogspot.com/2013/08/blog-post_25.html
बहुत ही रोचक इंटरव्यू ! सवाल जवाब ऐसे जैसे नहले पे दहला ! मज़ा आ गया !
ReplyDeleteलो ताऊ श्री ... हम तो बाहर गए थे नेट से दूर रहे पिछले ७ दिन इसलिए पता ही नहीं चला की आपने इंटरव्यू छाप दिया ... वो तो घर आते ही पड़ने लगी तो जाना की हम छप गए ...
ReplyDelete