रामप्यारी ने आजकल ताऊ टीवी का काम संभालना शुरू कर दिया है. उसी की पहल पर ब्लाग सेलेब्रीटीज से "दो और दो पांच" खेलने का यह प्रोग्राम शुरू किया गया है. दो और दो पांच में, ब्लॉग सेलिब्रिटीज से निवेदन है कि वे सवाल के जवाब कुछ चटपटे रखें ताकि ब्लोगर साथियों का मनोरंजन भी हो , इस प्रोग्राम का मकसद सिर्फ़ हंसना हंसाना सीखना है. प्रतिभागियों द्वारा दिये गये जवाबों का गंभीर या वास्तविक अर्थ निकालने की कोशिश न करे और हलके फुल्के मजाक का आनंद लें ! यानि सिर्फ़ और सिर्फ़ मनोरंजन.........
रामप्यारी अब तक 2 + 2 = 5 का खेल चुकी है सतीश सक्सेना , हरकीरत ’हीर’ , काजल कुमार , संगीता स्वरूप(गीत) , अरविंद मिश्र , वंदना गुप्ता , खुशदीप सहगल , सुमन , डा. दराल ,प्रवीण पाण्डेय, वाणी शर्मा, विजय सप्पाति , रमाकांत सिंह , डा.शौर्य मलिक , अंजू (अनु) चौधरी , अनुराग शर्मा , दिगम्बर नासवा , वसुंधरा पाण्डेय व सुनिता शानू के साथ..और आज रामप्यारी को अचानक मिल गई अनुलता राज नायर .... जिन्हें वो ले आयी सीधे ताऊ टीवी के स्टूडियो में और शुरू हो गया दो और दो पांच का खेल...अब बिना ब्रेक देखिये अटपटे सवालों के चटपटे जवाब... सीधे...ताऊ, रामप्यारी और रामप्यारे की अनुलता राज नायर से दो और दो पांच.....
सवाल ताऊ के जवाब अनुलता राज नायर के यानि 2 + 2 =5
रामप्यारी : हां तो अनुलता आंटी...आप तैयार हैं फ़टाफ़ट खेलने के लिये?
अनुलता नायर - हां रामप्यारी मैं तैयार हूं...सवाल बोल मगर आंटी मत बोल...
रामप्यारी - ओहो आंटी...ये मेरा तकिया कलाम है....
अनुलता राज नायर - रामप्यारी तूने फ़िर से आंटी बोला?
रामप्यारी : ओ..ओ..सारी आंटी... सारी...
अनुलता राज नायर : तू नही सुधरने वाली रामप्यारी....अब सवाल पूछ..
रामप्यारी : बताईये कि आपको क्या पसंद है? – क्लीन शेव्ड या मूंछ वाला?
जवाब : मूंछ वाला ….वरना कल घर से निकाल देगा….
रामप्यारी - हिल स्टेशन या समुद्र तट?
जवाब : हिल स्टेशन...खारापन पसंद नहीं..
रामप्यारी - ट्रेन का सफ़र, बस का सफ़र या हवाईजहाज का?
जवाब : ट्रेन मगर वातानुकूलित कोच होना...
रामप्यारी - पुस्तक पढना या फ़िल्म देखना?
जवाब : दोनों मगर फ़िल्में कम..
रामप्यारी - सलमान खान या आमिर खान?
जवाब : दोनों ठीक ठाक...
रामप्यारी - कैटरीना कैफ़ या करीना कपूर?
जवाब : करीना हर हाल में…..पतिदेव को केटरीना पसंद है.
रामप्यारी - कारों में हैचबैक या सेडोन?
जवाब : सेडान
रामप्यारी - साडी या जीन्स?
जवाब : दोनों, मौके के मुताबिक़….
रामप्यारी - मिरिंडा, पेप्सी या रूहफ़्जा?
जवाब : कोई नहीं….जल ही जीवन है...
रामप्यारी - गांव या शहर?
जवाब : शहर, मगर महानगर नहीं….
रामप्यारी - लैंड लाईन या मोबाईल
जवाब : दोनों...एक ठप्प तो दूसरा काम आये..
रामप्यारी - स्प्लिट एसी या विंडो एसी
जवाब : स्प्लिट...बेआवाज़ जो है..
रामप्यारी - लेप टोप या डेस्कटोप
जवाब : डेस्कटॉप
रामप्यारी – ब्लेक एंड व्हाईट फ़ोटो या कलर फ़ोटो
जवाब : ब्लैक एंड वाइट अगर कैमरा बढ़िया हो..
रामप्यारी - ज्वाईंट फ़मिली या न्युक्लियर फ़ेमेली?
जवाब : जॉइंट ,याने माँ-बाप साथ हों….
रामप्यारी - कांच की चूडियां या मेटल की?
जवाब : कांच...
रामप्यारी - शिफ़ोन की साडी या काटन की?
जवाब : कॉटन
रामप्यारी - चश्मा या कांटेक्ट लैंस?
जवाब : चश्मा...
रामप्यारी - नौकरी या हाऊस वाईफ़?
जवाब : पति पैसे ना देता हो तो नौकरी….वरना घर भला.
रामप्यारी - प्यार शादी के पहले या बाद?
जवाब : प्यार हर वक्त…..
रामप्यारी - ताऊ की बकबक या रामप्यारी की चकचक?
जवाब : बक बक चक चक तो अपनी फेवरेट है...
रामप्यारी - धन्यवाद अनुलता आंटी, आपने तो बहुत ही मजेदार जवाब दिये.....आभार आपका, अब आपको मैं हां या ना राऊंड के लिये रामप्यारे के हवाले करती हूं....
अनुलता राज नायर - ठीक है रामप्यारी, चल अब रामप्यारे से भी निपटते हैं...
रामप्यारे - नमस्कार अनुलता जी, कैसी हैं आप?
अनुलता राज नायर - मैं तो बिल्कुल ठीक हूं रामप्यारे......तुम कैसे हो?
रामप्यारे - मैं ठीक हूं....अब सवाल शुरू करें?
अनुलता राज नायर - ठीक है रामप्यारे... करो सवाल...
सवाल - सपने में कोई हीरो दिखा?
जवाब - हाँ मेरे पापा - मेरे हीरो….
सवाल - कभी भूत से सामना हुआ?
जवाब - कई भूत जैसे इंसान...
सवाल - प्यार से पति को क्या कह कर बुलाती है ?
जवाब – जब प्यार आता है तब पास ही होते हैं तो बुलाऊं कैसे?
सवाल - पति से सबसे अधिक झगडा कब हुआ?
जवाब – वो तो होता रहता है…कम ज्यादा का क्या सवाल?
सवाल - शीशे के सामने अपने से क्या सवाल करती हैं?
जवाब –क्या यार.. ज़रा और लम्बी हो जाती तो क्या चला जाता...
सवाल - राह चलते कभी किसी शोहदे ने बदतमीजी की?
जवाब - की थी तब पेंसिल हील लेकर चढ़ गयी थी उसके चप्पल वाले पांव पर.
सवाल - सपने में कभी भगवान दिखे?
जवाब –ख़याल तो नहीं आता...
सवाल - क्या किसी सोप ओपेरा (टीवी सीरियलों) की नियमित दर्शक हैं?
जवाब -अरे नहींsssssssss…...
सवाल - कोई ऐसी घटना जिसका आपको आज भी दर्द हो?
जवाब –कई हैं….ज़िन्दगी में दर्द नहीं ये कैसे कहूँ….?
सवाल - घर में सुरक्षा के लिये बेलन को उपयोगी मानती हैं?
जवाब – हाँ...कभी कभी मन तो करता है कि बेल दूँ रोटी की तरह….
सवाल - साक्षात भगवान आकर आपसे कोई एक वरदान मांगने को पूछें तो क्या मांगेगी?
जवाब –कहूंगी दो वरदान दीजिये न...एक में मेरा क्या होगा….?
सवाल - प्याज के बारे में क्या कहेंगी?
जवाब -कल पीसना है प्याज़ का मसाला छोले के लिए...
सवाल - क्या आज भी ब्लाग मठाधीश बनने का सपना पाले हुये है?
जवाब - कौन मैं??? अरे क्यूँ नहीं….सपने देखने में क्या हर्ज़….?
सवाल - आज भी मित्रो को लिंक भेज भेज कर जबरदस्ती टिप्पणिया लेती है?
जवाब - अरे नहीं...कभी नहीं….बल्कि संगीता स्वरुप दी कहती हैं याद दिलाने को तो वो भी भूल जाती हूँ.बिन मांगे स्नेह मिला है मुझे !! सच्ची!!!!
सवाल - आप ज्यादा लम्बी गप्पे कहा मारती हैं? फेसबूक पर या ब्लॉग जगत में?
जवाब - फेसबुक पर नो गप्प...यहीं मार रही हूँ पिछले 15-20 मिनिट से.
सवाल - ब्लॉग जगत के तमाम पुरुस्कारों को पाने की चाहत आज भी है?
जवाब - अरे पुरुस्कारों की चाहत कभी मरती है क्या?? और अभी तक तो मिला भी नहीं है.
सवाल : किसी का झगडा हो जाये तो आग में घी डालेंगी या पानी?
जवाब - वैसे तो दूर ही रहूंगी.....अपनी उँगलियाँ जलाने का खतरा कौन मोल ले?
सवाल : ब्लागिंग को कितना समय देती हैं?
जवाब -बहुत सारा...जितना उपलब्ध हो. जी ही नहीं भरता :-)
सवाल : एक्सरसाईज नियमित करती हैं या नही?
जवाब -बिलकुल नियमित.....अच्छी सेहत का राज़ ही वही है (तभी तो इतना मीठा खा पाती हूँ )
सवाल : पसंदीदा परफ़्य़ूम?
जवाब - अक्सर उपहार में मिले ही इस्तमाल करती हूँ :-( तो कोई ख़ास ब्रांड नहीं !! बस हल्की महक हो, कीटनाशक जैसी न हो...
सवाल : आपके घर में चोर घुस आया तो क्या करेंगी? चुपचाप चाबी सौंप देंगी या बेलन उठायेंगी?
जवाब -चुपचाप चाभी सौंपने में ही भलाई है ......उठा सकी तो पिस्तौल उठाऊंगी वरना क्या फायदा?
तो दोस्तों यह थी ताऊ, रामप्यारी और रामप्यारे के साथ अनुलता राज नायर की दो और दो पांच....
ताऊ और रामप्यारी के साथ "दो और दो पांच" खेलते अनुलता राज नायर
(कैमरामैन - रामप्यारे)
सवाल ताऊ के जवाब अनुलता राज नायर के यानि 2 + 2 =5
ताऊ : आपसे सबसे ज्यादा दुखी कौन है?
जवाब : पति के अलावा और कौन हो सकता है ? सभी तो डरते हैं अपनी पत्नियों से: )
ताऊ : आप आखिरी बार कब रोई थी?
जवाब : रोती तो पल पल में हूँ .हंसने रोने का हिसाब बराबर...
ताऊ : कल रात आपने कौन सी सब्जी खायी थी?
जवाब : करेले की थी सो खाई ही नहीं….
ताऊ : फ़िर रोटी काहे से खाई?
जवाब : रोटी कहां खाई? खीर पूड़ी खाई !
ताऊ : आपकी किस आदत से आपके पति ज्यादा परेशान है?
जवाब : तकरीबन हर आदत से...शायद सबसे ज़्यादा फूल पौधों के शौक से.
ताऊ. : कौन सा ट्रेफ़िक रुल आप सबसे ज्यादा तोडती हैं?
जवाब : कोई नहीं….खूब चिढ़ती हूँ जब कोई और तोड़ता दिखता है.
ताऊ. : अगले जन्म मे आप क्या बनना चाहेंगी?
जवाब : यही की यही ,बिना किसी सुधार के...
ताऊ : एक चुटकला सुनाइये.
जवाब : अरे नहीं..कोई हंसा नहीं तो दुःख होगा.
ताऊ : सवा छ: और पोने दस कितने होते हैं?
जवाब : वो तो अंजू जी बता चुकी हैं सोलह आने सही जवाब…..
ताऊ : सास से आखिरी बार डांट कब खायी थी?
जवाब : कभी नहीं...अब वो हैं नहीं, होती तो ज़रूर डांटती.
ताऊ : जब वो थी तब तो खाई होगी?
जवाब - क्यूँ नहीं...अच्छी सेहत का राज़ है वो...
ताऊ : कौन से कलर के सैंडल फ़ोकट मे भी नही पहनना चाहेंगी?
जवाब : पैसे दे देकर ही हर रंग के खरीद रखे हैं..फ़ोकट की क्या बात !
ताऊ : लिपस्टिक का कौन सा कलर आपको आकर्षित करता है?
जवाब : हर सूरत पर अलग अलग….ऑरेंज को छोड़ कर.
ताऊ : खुद आप की एक खराब आदत कौन सी है?
जवाब : बोलती बहुत हूँ...
ताऊ : अपने मुंह मियामिठ्ठू बनिये
जवाब : मगर बोलती मीठा हूँ…..
ताऊ : ऐसा ब्लागर जिससे आपको जलन होती हो और क्यों?
जवाब : पहले तो खूब होती थी मगर अब तो अपना भी नाम हैं... लोग इंटरव्यू लेने लगें हैं…:)
ताऊ : ऐसा कोई गीत, जिसकी हीरोईन आप अपने आपको समझने लगती हों?
जवाब : वहीदा जी…..तोड़ के बंधन बांधी पायल….
ताऊ : ऐसा एक शब्द जिससे आपको चिढ आ जाती हो ?
जवाब : गालियाँ ..चाहे छोटी हो या बड़ी...
ताऊ : पसंदीदा फ़िल्म अभिनेता और अभिनेत्री?
जवाब :अभिनेत्री तो काजोल ,अभिनेता बदलते रहते हैं हर फिल्म के मुताबिक. वैसे अमिताभ जी शानदार हैं.
ताऊ : पसंदीदा ब्लागर?
जवाब : ब्लोगर कोई नहीं...सबकी रचनाएं ज़रूर पसंद हैं.
ताऊ : फ़ेवरिट गायक
जवाब : जगजीत सिंह जी.गुलाम अली साहब
ताऊ : पसंदीदा लेखक
जवाब : ज्यादा पढ़ा ही नहीं है ,हाँ अमृता जी से मोहब्बत है और गुलज़ार जी !
ताऊ : ब्लागर ताऊ की इमेज आपके दिमाग में क्या है?
जवाब : पूर्वजों सी…...
सवाल : जिंदगी का कौन सा दिन एक बार फ़िर से जीना चाहेंगी?
जवाब - जब टॉप किया था M.Sc में...
ताऊ : तो धन्यवाद अनुलता जी ..अब फ़टाफ़ट राऊंड के लिये तैयार हो जाईये. रामप्यारी तैयार है अपने सवाल दागने के लिये..... ठीक है?
अनुलता राज नायर - जी ताऊ, मैं तयार हूं...बल्कि कमर कस ली है…..
ताऊ : आप आखिरी बार कब रोई थी?
जवाब : रोती तो पल पल में हूँ .हंसने रोने का हिसाब बराबर...
ताऊ : कल रात आपने कौन सी सब्जी खायी थी?
जवाब : करेले की थी सो खाई ही नहीं….
ताऊ : फ़िर रोटी काहे से खाई?
जवाब : रोटी कहां खाई? खीर पूड़ी खाई !
ताऊ : आपकी किस आदत से आपके पति ज्यादा परेशान है?
जवाब : तकरीबन हर आदत से...शायद सबसे ज़्यादा फूल पौधों के शौक से.
ताऊ. : कौन सा ट्रेफ़िक रुल आप सबसे ज्यादा तोडती हैं?
जवाब : कोई नहीं….खूब चिढ़ती हूँ जब कोई और तोड़ता दिखता है.
ताऊ. : अगले जन्म मे आप क्या बनना चाहेंगी?
जवाब : यही की यही ,बिना किसी सुधार के...
ताऊ : एक चुटकला सुनाइये.
जवाब : अरे नहीं..कोई हंसा नहीं तो दुःख होगा.
ताऊ : सवा छ: और पोने दस कितने होते हैं?
जवाब : वो तो अंजू जी बता चुकी हैं सोलह आने सही जवाब…..
ताऊ : सास से आखिरी बार डांट कब खायी थी?
जवाब : कभी नहीं...अब वो हैं नहीं, होती तो ज़रूर डांटती.
ताऊ : जब वो थी तब तो खाई होगी?
जवाब - क्यूँ नहीं...अच्छी सेहत का राज़ है वो...
ताऊ : कौन से कलर के सैंडल फ़ोकट मे भी नही पहनना चाहेंगी?
जवाब : पैसे दे देकर ही हर रंग के खरीद रखे हैं..फ़ोकट की क्या बात !
ताऊ : लिपस्टिक का कौन सा कलर आपको आकर्षित करता है?
जवाब : हर सूरत पर अलग अलग….ऑरेंज को छोड़ कर.
ताऊ : खुद आप की एक खराब आदत कौन सी है?
जवाब : बोलती बहुत हूँ...
ताऊ : अपने मुंह मियामिठ्ठू बनिये
जवाब : मगर बोलती मीठा हूँ…..
ताऊ : ऐसा ब्लागर जिससे आपको जलन होती हो और क्यों?
जवाब : पहले तो खूब होती थी मगर अब तो अपना भी नाम हैं... लोग इंटरव्यू लेने लगें हैं…:)
ताऊ : ऐसा कोई गीत, जिसकी हीरोईन आप अपने आपको समझने लगती हों?
जवाब : वहीदा जी…..तोड़ के बंधन बांधी पायल….
ताऊ : ऐसा एक शब्द जिससे आपको चिढ आ जाती हो ?
जवाब : गालियाँ ..चाहे छोटी हो या बड़ी...
ताऊ : पसंदीदा फ़िल्म अभिनेता और अभिनेत्री?
जवाब :अभिनेत्री तो काजोल ,अभिनेता बदलते रहते हैं हर फिल्म के मुताबिक. वैसे अमिताभ जी शानदार हैं.
ताऊ : पसंदीदा ब्लागर?
जवाब : ब्लोगर कोई नहीं...सबकी रचनाएं ज़रूर पसंद हैं.
ताऊ : फ़ेवरिट गायक
जवाब : जगजीत सिंह जी.गुलाम अली साहब
ताऊ : पसंदीदा लेखक
जवाब : ज्यादा पढ़ा ही नहीं है ,हाँ अमृता जी से मोहब्बत है और गुलज़ार जी !
ताऊ : ब्लागर ताऊ की इमेज आपके दिमाग में क्या है?
जवाब : पूर्वजों सी…...
सवाल : जिंदगी का कौन सा दिन एक बार फ़िर से जीना चाहेंगी?
जवाब - जब टॉप किया था M.Sc में...
ताऊ : तो धन्यवाद अनुलता जी ..अब फ़टाफ़ट राऊंड के लिये तैयार हो जाईये. रामप्यारी तैयार है अपने सवाल दागने के लिये..... ठीक है?
अनुलता राज नायर - जी ताऊ, मैं तयार हूं...बल्कि कमर कस ली है…..
अब रामप्यारी का फ़टाफ़ट राऊंड शुरु होता है.
रामप्यारी : हां तो अनुलता आंटी...आप तैयार हैं फ़टाफ़ट खेलने के लिये?
अनुलता नायर - हां रामप्यारी मैं तैयार हूं...सवाल बोल मगर आंटी मत बोल...
रामप्यारी - ओहो आंटी...ये मेरा तकिया कलाम है....
अनुलता राज नायर - रामप्यारी तूने फ़िर से आंटी बोला?
रामप्यारी : ओ..ओ..सारी आंटी... सारी...
अनुलता राज नायर : तू नही सुधरने वाली रामप्यारी....अब सवाल पूछ..
रामप्यारी : बताईये कि आपको क्या पसंद है? – क्लीन शेव्ड या मूंछ वाला?
जवाब : मूंछ वाला ….वरना कल घर से निकाल देगा….
रामप्यारी - हिल स्टेशन या समुद्र तट?
जवाब : हिल स्टेशन...खारापन पसंद नहीं..
रामप्यारी - ट्रेन का सफ़र, बस का सफ़र या हवाईजहाज का?
जवाब : ट्रेन मगर वातानुकूलित कोच होना...
रामप्यारी - पुस्तक पढना या फ़िल्म देखना?
जवाब : दोनों मगर फ़िल्में कम..
रामप्यारी - सलमान खान या आमिर खान?
जवाब : दोनों ठीक ठाक...
रामप्यारी - कैटरीना कैफ़ या करीना कपूर?
जवाब : करीना हर हाल में…..पतिदेव को केटरीना पसंद है.
रामप्यारी - कारों में हैचबैक या सेडोन?
जवाब : सेडान
रामप्यारी - साडी या जीन्स?
जवाब : दोनों, मौके के मुताबिक़….
रामप्यारी - मिरिंडा, पेप्सी या रूहफ़्जा?
जवाब : कोई नहीं….जल ही जीवन है...
रामप्यारी - गांव या शहर?
जवाब : शहर, मगर महानगर नहीं….
रामप्यारी - लैंड लाईन या मोबाईल
जवाब : दोनों...एक ठप्प तो दूसरा काम आये..
रामप्यारी - स्प्लिट एसी या विंडो एसी
जवाब : स्प्लिट...बेआवाज़ जो है..
रामप्यारी - लेप टोप या डेस्कटोप
जवाब : डेस्कटॉप
रामप्यारी – ब्लेक एंड व्हाईट फ़ोटो या कलर फ़ोटो
जवाब : ब्लैक एंड वाइट अगर कैमरा बढ़िया हो..
रामप्यारी - ज्वाईंट फ़मिली या न्युक्लियर फ़ेमेली?
जवाब : जॉइंट ,याने माँ-बाप साथ हों….
रामप्यारी - कांच की चूडियां या मेटल की?
जवाब : कांच...
रामप्यारी - शिफ़ोन की साडी या काटन की?
जवाब : कॉटन
रामप्यारी - चश्मा या कांटेक्ट लैंस?
जवाब : चश्मा...
रामप्यारी - नौकरी या हाऊस वाईफ़?
जवाब : पति पैसे ना देता हो तो नौकरी….वरना घर भला.
रामप्यारी - प्यार शादी के पहले या बाद?
जवाब : प्यार हर वक्त…..
रामप्यारी - ताऊ की बकबक या रामप्यारी की चकचक?
जवाब : बक बक चक चक तो अपनी फेवरेट है...
रामप्यारी - धन्यवाद अनुलता आंटी, आपने तो बहुत ही मजेदार जवाब दिये.....आभार आपका, अब आपको मैं हां या ना राऊंड के लिये रामप्यारे के हवाले करती हूं....
अनुलता राज नायर - ठीक है रामप्यारी, चल अब रामप्यारे से भी निपटते हैं...
हां या ना राऊंड विद रामप्यारे
अनुलता राज नायर - मैं तो बिल्कुल ठीक हूं रामप्यारे......तुम कैसे हो?
रामप्यारे - मैं ठीक हूं....अब सवाल शुरू करें?
अनुलता राज नायर - ठीक है रामप्यारे... करो सवाल...
सवाल - सपने में कोई हीरो दिखा?
जवाब - हाँ मेरे पापा - मेरे हीरो….
सवाल - कभी भूत से सामना हुआ?
जवाब - कई भूत जैसे इंसान...
सवाल - प्यार से पति को क्या कह कर बुलाती है ?
जवाब – जब प्यार आता है तब पास ही होते हैं तो बुलाऊं कैसे?
सवाल - पति से सबसे अधिक झगडा कब हुआ?
जवाब – वो तो होता रहता है…कम ज्यादा का क्या सवाल?
सवाल - शीशे के सामने अपने से क्या सवाल करती हैं?
जवाब –क्या यार.. ज़रा और लम्बी हो जाती तो क्या चला जाता...
सवाल - राह चलते कभी किसी शोहदे ने बदतमीजी की?
जवाब - की थी तब पेंसिल हील लेकर चढ़ गयी थी उसके चप्पल वाले पांव पर.
सवाल - सपने में कभी भगवान दिखे?
जवाब –ख़याल तो नहीं आता...
सवाल - क्या किसी सोप ओपेरा (टीवी सीरियलों) की नियमित दर्शक हैं?
जवाब -अरे नहींsssssssss…...
सवाल - कोई ऐसी घटना जिसका आपको आज भी दर्द हो?
जवाब –कई हैं….ज़िन्दगी में दर्द नहीं ये कैसे कहूँ….?
सवाल - घर में सुरक्षा के लिये बेलन को उपयोगी मानती हैं?
जवाब – हाँ...कभी कभी मन तो करता है कि बेल दूँ रोटी की तरह….
सवाल - साक्षात भगवान आकर आपसे कोई एक वरदान मांगने को पूछें तो क्या मांगेगी?
जवाब –कहूंगी दो वरदान दीजिये न...एक में मेरा क्या होगा….?
सवाल - प्याज के बारे में क्या कहेंगी?
जवाब -कल पीसना है प्याज़ का मसाला छोले के लिए...
सवाल - क्या आज भी ब्लाग मठाधीश बनने का सपना पाले हुये है?
जवाब - कौन मैं??? अरे क्यूँ नहीं….सपने देखने में क्या हर्ज़….?
सवाल - आज भी मित्रो को लिंक भेज भेज कर जबरदस्ती टिप्पणिया लेती है?
जवाब - अरे नहीं...कभी नहीं….बल्कि संगीता स्वरुप दी कहती हैं याद दिलाने को तो वो भी भूल जाती हूँ.बिन मांगे स्नेह मिला है मुझे !! सच्ची!!!!
सवाल - आप ज्यादा लम्बी गप्पे कहा मारती हैं? फेसबूक पर या ब्लॉग जगत में?
जवाब - फेसबुक पर नो गप्प...यहीं मार रही हूँ पिछले 15-20 मिनिट से.
सवाल - ब्लॉग जगत के तमाम पुरुस्कारों को पाने की चाहत आज भी है?
जवाब - अरे पुरुस्कारों की चाहत कभी मरती है क्या?? और अभी तक तो मिला भी नहीं है.
सवाल : पसंदीदा खाना?
जवाब - दाल (देसी घी में छुकी) चावल और सलाद !!! कभी ऊबते नहीं इस खाने से .
सवाल : मीठे में क्या पसंद है?
जवाब - सब कुछ....मीठे पकवान, मीठी बातें, मीठे रिश्ते.सवाल : ब्लागिंग को कितना समय देती हैं?
सवाल : एक्सरसाईज नियमित करती हैं या नही?
सवाल : पसंदीदा परफ़्य़ूम?
सवाल : आपके घर में चोर घुस आया तो क्या करेंगी? चुपचाप चाबी सौंप देंगी या बेलन उठायेंगी?
तो दोस्तों यह थी ताऊ, रामप्यारी और रामप्यारे के साथ अनुलता राज नायर की दो और दो पांच....
अगली बार हम किसी और ब्लाग सेलेब्रीटी के साथ खेलेंगे दो और दो पांच....तब तक मस्त रहिये.
वाह! मज़ा आ गया... :-)
ReplyDeleteरोचक जवाब! एक से बढ़कर एक!
~सादर!!!
अच्छा साक्षात्कार ताऊ !!
ReplyDeleteराम राम !!
शुभकामनायें-
ReplyDeleteबढ़िया सीरीज -
सच्ची और खरी बात ....
ReplyDeleteशुभकामनायें!
ताऊ भाई जी राम-राम :-))))
शुक्रिया ताऊ सा....
ReplyDeleteये मेरी ज़िन्दगी का सबसे रोचक साक्षात्कार है...(कुल दो में से :-)
सेलिब्रिटी की तरह महसूस करवाने का शुक्रिया!!
सादर
अनु
प्यारी अनु के सभी प्यारे से जवाब है :)
ReplyDeleteसवाल : मीठे में क्या पसंद है?
ReplyDeleteजवाब - सब कुछ....मीठे पकवान, मीठी बातें, मीठे रिश्ते.
बहुत बढ़िया जवाब दिया है अनु, पर अपनी सेहत का ख्याल रखना
ज्यादा मीठा ठीक नहीं होता :)
बताया तो दी कि नियमित एक्सरसाइज करती हूँ :-)
Deleteसेहत भले बिगड़े, मगर मीठे से मिजाज़ ठीक रहता है :-)
अनु
ब्लॉग के द्वारा अनुलताजी को मैं कुछ दिनों में जितना जान पाई हूँ.... उन्होंने बहुत ही बेबाकी से सभी जवाब दिए....... सवाल जवाब सभी लाजवाब !!
ReplyDeleteरामप्यारी : बताईये कि आपको क्या पसंद है? – क्लीन शेव्ड या मूंछ वाला?
ReplyDeleteजवाब : मूंछ वाला ….वरना कल घर से निकाल देगा….
अनुलता जी का ये जवाब सतीश सक्सेना भाई जी को बड़ी राहत देगा, बेचारे यहां तक पूछने लगे थे कि मूंछें कटवा दें क्या...
जय हिंद...
मूंछों की बात कुछ और ही है :)
Deleteसहमत ...
Deleteसवाल : आपके घर में चोर घुस आया तो क्या करेंगी? चुपचाप चाबी सौंप देंगी या बेलन उठायेंगी?
ReplyDeleteजवाब -चुपचाप चाभी सौंपने में ही भलाई है ......उठा सकी तो पिस्तौल उठाऊंगी वरना क्या फायदा?
अरे बाप रे, अनुलता जी तो पिस्तौल भी रखती हैं...
जय हिंद...
और नहीं तो...:-)
Deleteये भी एक ओर खुलासा ...
Deleteसवाल - घर में सुरक्षा के लिये बेलन को उपयोगी मानती हैं?
ReplyDeleteजवाब – हाँ...कभी कभी मन तो करता है कि बेल दूँ रोटी की तरह….
ताऊ आप सब से बेलन वाला सवाल क्यों पूछते हो, बेलन के तो नाम से ही डर लगता है ,,,,,,
ताऊ के नए दिलचस्प सवाल और अनु जी के उतने ही प्यारे ज़वाब।
ReplyDeleteबिल्कुल मुस्कराते से !
:-) शुक्रिया डॉक्टर साहब...
Deleteहिंदी ब्लॉग समूह चर्चा-अंकः9
ReplyDeleteज़बरदस्त, रोचक साक्षात्कार ...
ReplyDeleteरोचक ।
ReplyDelete
ReplyDeleteताऊ के सवाल और अनु जी के जवाब ,दोनों मजेदार हैं
latest postएक बार फिर आ जाओ कृष्ण।
आ हा हा हा ...
ReplyDeleteप्यारी अनु पकड़ी गयी राम प्यारी जी के द्वारा ...
राम प्यारी जी जमा ही दिन चौपाला... :)
सवाल - कभी भूत से सामना हुआ?
जवाब - कई भूत जैसे इंसान......क्या बात है ...उन इंसानों में मैं भी हूँ अनु...
सवाल - प्यार से पति को क्या कह कर बुलाती है ?
जवाब – जब प्यार आता है तब पास ही होते हैं तो बुलाऊं कैसे? जे बात तो सौ टके की :)
ताऊ जी....
ताऊ : ब्लागर ताऊ की इमेज आपके दिमाग में क्या है?
जवाब : पूर्वजों सी…..
अब कम से कम आ जाइए सामने...:)
ताऊ : कौन से कलर के सैंडल फ़ोकट मे भी नही पहनना चाहेंगी?
जवाब : पैसे दे देकर ही हर रंग के खरीद रखे हैं..फ़ोकट की क्या बात ! इतनी सफ़ेद गोरी हो तो कोई भी रंग पहनो सब जमेगा
रामप्यारी : बताईये कि आपको क्या पसंद है? – क्लीन शेव्ड या मूंछ वाला?
जवाब : मूंछ वाला ….वरना कल घर से निकाल देगा…....:)) फिर पीछे पीछे दौडके ले आने भी तो आयेगा...कहाँ काम चलेगा इतनी प्यारी पत्नी बिन.... :)
आज बहुत देर से आ पायी...क्षमा ताऊ जी
और बहुत मस्त जबाब प्यारी अनु का ... :)
:-) <3 शुक्रिया वसु
Deleteबहुत बढ़िया। नाज़िर सवाल, हाजिर जवाब!
ReplyDeleteबहुत बढ़िया। नाज़िर सवाल, हाजिर जवाब!
ReplyDeletevery nice tau ji .
ReplyDeleteरोटी की बेलना बहुत भाया ...
ReplyDeleteसभी गृहणियों को "बेलना" भायेगा ही न :-)
Deleteरस अब गाढ़ा हो रहा है।
ReplyDeleteताऊ ,
ReplyDeleteमेरा दिया गया पहला कमेन्ट गायब है , कम्प्लेंट नोट करें आपकी वेब साईट की ..
अनु के सारे जवाब बेहतरीन रहे, निस्संदेह वे, ताऊ,रामप्यारे और राम प्यारी पर भारी पड़ीं हैं !
ReplyDeleteबधाई अनु !
:-) वाह ये हुई न बात !!!
Deleteशुक्रिया शुक्रिया !!!
जानदार सवालों के शानदार जवाब ..... रोटी सा बेल दूँ .... पर शायद ख़्वाहिश मन में ही रह जाती है :):)
ReplyDeleteवोई तो न दी.....
Delete:-(
:-)
ओह तो अनु जी का नंबर भी आ गया . खूब सवाल पूछे और क्या खूब जवाब दिया अनु जी ने. आज पता चला की अनु जी ने M. sc. में टॉप किया था :) . अनु जी को खारापन पसंद नहीं है ना खाने में ना लिखने में और ना ही घुमने में, .... भई जवाब तो लाजवाब रहे , सवाल भी कुछ कम नहीं
ReplyDelete:-)
Deleteहा॥हा॥हा॥ जवाब नहीं ताऊ जी , शानदार
ReplyDeleteओ वाह जी बल्ले बल्ले
ReplyDeleteअच्छा लगा !
ReplyDeleteयहाँ तो सिलेब्रिटी भी दर्शकों के ( मेरा मतलब पाठको ) उत्तर दे रही है !
बढ़िया साक्षात्कार !
"प्रमोशन" के मायने नहीं जानते क्या धीरेन्द्र जी :-)
Deleteबढिया साक्षात्कार अनुजी का ।
ReplyDeleteबढ़िया इंटरव्यू अनु जी ! जितने चटपटे सवाल उतने ही चटपटे जवाब ! रामप्यारी की दाल में अच्छा तड़का लगाया !
ReplyDeleteबढ़िया इंटरव्यू अनु जी ! जितने चटपटे सवाल उतने ही चटपटे जवाब ! रामप्यारी की दाल में खूब तड़का लगाया !
ReplyDeleteAnu ji ke sabhi jawab mazedaar hain.
ReplyDeleteताऊ : ब्लागर ताऊ की इमेज आपके दिमाग में क्या है?
जवाब : पूर्वजों सी…..
:)
parfume ki khushbu...keetnashak jaisee na ho!
ha! ha!ha!
:-)
Deleteरोचक एक से बढ़कर एक!बढिया साक्षात्कार
ReplyDeleteताऊ : ऐसा कोई गीत, जिसकी हीरोईन आप अपने आपको समझने लगती हों?
ReplyDeleteजवाब : वहीदा जी…..तोड़ के बंधन बांधी पायल….
मतलब अनुलाता जी को डांस भी आता है ... ओर कोई राज ...?
:-) कोई राज़ नहीं सर !!! जानने वाले सब जानते हैं कि कत्थक का डिप्लोमा लिया था हमने प्रयाग संगीत विश्वविद्यालय से(बचपन में) ....मगर कोई मानता नहीं :-(
Deleteताऊ जी आज फीलिंग मज़ेदार मज़ेदार ......आपकी पोस्ट पर ही मेरा दो बार ज़िक्र हो गया....शुक्रिया अनु .....
ReplyDeleteजवाब सही में बड़े ही अच्छे लगे
ये साक्षात्कार कब हो गया… इत्ता मीठा -मीठा !
ReplyDeleteगनीमत है वरदान ही मांगे दो :)
:-) वाणी जी ऊपरवाले को धर्मसंकट में डालना अच्छी बात नहीं !!!
Delete