ताऊ टीवी फ़ोडके चैनल के भक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रम में मैं रामप्यारे आपका हार्दिक स्वागत करता हूं. प्रिय दर्शकों, आज के भंक्ति कार्यक्रम में हम आपको बाबाश्री ताऊ रासलीला मंडल दवारा आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखायेंगे
.इस कार्यक्रम में महान सांसारिक बाबा श्री ताऊ महाराज का प्रवचन होगा और इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे जर्मनी वाले बाबाओं के बाबा श्री राज महाराज. उसके बाद बाबा भक्तों द्वारा रासलीला का मंचन किया जायेगा. .
अब बाबाश्री ताऊ महाराज आप पर किरपा बरसाने वाले वचन कहेंगे, आईये बाबाश्री....
प्रिय भक्त जनों, हमें मालूम है कि आप इन दिनों बडी मुश्किल में फ़ंसे हैं. भक्त जनों मुश्किलों से डरना नही चाहिये. मुश्किलें इंसान को या तो तोड देती हैं या जोड देती हैं. भक्त जनों आपसे निवेदन है कि इस ब्लाग संक्रमण काल में आप एक दूसरे से जुडे रहें, टूटे नही. जल्द ही सुनहरा युग आने वाला है.
ब्लाग भक्त जनों आप यह समझ लें कि आने वाले कल का दिन हमेशा ही एक नया दिन लेकर आता है. इसलिये परेशान ना हों, नये दिन का स्वागत उत्साह से करने के लिये तैयार रहें.
आप लोग नाहक ही फ़ेसबुक से डर रहे हैं, मेरा निवेदन है कि उससे डरने के बजाये उसे जान लें तो आपका डर स्वत: ही निकल जायेगा. फ़ेसबुक कभी भी ब्लागिंग का स्थानापन्न नही हो सकती. जैसे भोजन में विभिन्न स्वाद वाले व्यंजन होते हैं इसी तरह ये भी अभिव्यक्ति के विभिन्न माध्यम हैं अत: निर्र्थक डर मन से निकाल दें एवम बाबाश्री के वचनों पर विश्वास करके अपने काम में लगे रहें.
आप लोग जबरन ही एक दूसरे पर दोषारोपण करते रहते हैं, यह अच्छी बात नही है. जिसकी भी गलती हो उसे तुरंत माफ़ी मांग लेनी चाहिये. जितनी देर करेंगे, माफ़ी मांगना उतना ही कठिन हो जायेगा.
ब्लाग भक्त जनों, सत्कार्य में दान देने से कभी धन घटता नही है इसलिये बाबाश्री के दानकोष में मुक्त हस्त से दान देवें और अन्य ब्लाग भक्तों को नियमित रूप से और खुले दिल से टिप्पणी दान करते रहें. इन दोनों कार्यों को आप करते रहे तो बाबाश्री की किरपा से आपका इहलोक व परलोक सुधर जायेगा.
कुछ भक्त जन टिप्पणी देने में बहुत कंजूसी करते हैं. कुछ तो आई हुई टिप्पणी के बदले में भी टिप्पणी दान नही करते. यह अति निंदनीय और घोर पाप की श्रेणी में आता है. जैसे शादी विवाह में व्यवहार लौटाया जाता है उसी अनुरूप यह कार्य भी करते रहने से स्वर्गिक आनंद की प्राप्ति होती है.
भक्त जनों, नियमित पोस्ट लेखन क्रिया चालू रहनी चाहिये. कई ब्लाग भक्त कहते हैं कि कई बार उनके पास विचारों का टोटा हो जाता है, यह सब आलस्य की निशानी है. भक्त जनों.....अब आखिर में सभी भक्त जन बाबा वंदना करेंगे. उसके बाद आज का भक्ति प्रवचन कार्यक्रम यहीं समाप्त करेंगे. सब मेरे साथ गाईये....
कौन कहता है कि भेजे में विचार नही आते
जरा की बोर्ड उठा कर, तो देखो यारो
बाबाओं को दान करने से बडा पुण्य होता है
जरा जेब खाली करके, तो देखो यारो
दूसरों का फ़ालूदा बनाना बडा आसां है
कभी खुद का भी तमाशा बनाके, तो देखो यारो
दूसरों को दगा देने में आनंद बडा आता है
कभी खुद भी धोखा खाकर, तो देखो यारो
पडोसी का चांद बडा प्यारा लगता है
कभी घर के चांद को भी, तो देखो यारो
दूसरों की टिप्पणियों से जलते क्यों हों
बिना चाहत के टिप्पणी करके, तो देखो यारों
अब आप काफ़ी बोर हो चुके होंगे अत: अब आपके लिये रासलीला का आयोजन किया गया है. आज की रासलीला में डा. दराल, मिस समीरा टेढी एवम सतीश सक्सेना की रास लीला का आनंद लीजीये जो बाबा भक्ति में डूबकर रासलीला करेंगे.
विशेष निवेदन:-
1.मुक्त हस्त से दान पेटिका में दान का रूपया डाल कर अपना जन्म सफ़ल कीजिये.
2. सभी कष्टों से शर्तिया छुटकारा दिलाया जाता है.
3. बाबाश्री से मुलाकात का अग्रिम समय तय कर लें, अग्रिम समय लिये बिना मुलाकत नही हो सकेगी.
4. फ़ीस अग्रिम रूप से जमा करायें.
5. बाबाश्री आपके शहर में कौन कौन सी तारीखों को रहेंगे, इसकी संपूर्ण जानकारी के लिये हमारी वेब साईट पर लागिन करें.
ब्लाग सत्संग में किरपा बांटने जाते हुये महान सांसारिक बाबाओं के बाबा राज बाबा व ताऊ बाबा
.इस कार्यक्रम में महान सांसारिक बाबा श्री ताऊ महाराज का प्रवचन होगा और इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे जर्मनी वाले बाबाओं के बाबा श्री राज महाराज. उसके बाद बाबा भक्तों द्वारा रासलीला का मंचन किया जायेगा. .
अब बाबाश्री ताऊ महाराज आप पर किरपा बरसाने वाले वचन कहेंगे, आईये बाबाश्री....
ब्लाग भक्तों को प्रवचन व किरपा बांटते हुये ताऊ बाबाश्री महाराज
प्रिय भक्त जनों, हमें मालूम है कि आप इन दिनों बडी मुश्किल में फ़ंसे हैं. भक्त जनों मुश्किलों से डरना नही चाहिये. मुश्किलें इंसान को या तो तोड देती हैं या जोड देती हैं. भक्त जनों आपसे निवेदन है कि इस ब्लाग संक्रमण काल में आप एक दूसरे से जुडे रहें, टूटे नही. जल्द ही सुनहरा युग आने वाला है.
ब्लाग भक्त जनों आप यह समझ लें कि आने वाले कल का दिन हमेशा ही एक नया दिन लेकर आता है. इसलिये परेशान ना हों, नये दिन का स्वागत उत्साह से करने के लिये तैयार रहें.
आप लोग नाहक ही फ़ेसबुक से डर रहे हैं, मेरा निवेदन है कि उससे डरने के बजाये उसे जान लें तो आपका डर स्वत: ही निकल जायेगा. फ़ेसबुक कभी भी ब्लागिंग का स्थानापन्न नही हो सकती. जैसे भोजन में विभिन्न स्वाद वाले व्यंजन होते हैं इसी तरह ये भी अभिव्यक्ति के विभिन्न माध्यम हैं अत: निर्र्थक डर मन से निकाल दें एवम बाबाश्री के वचनों पर विश्वास करके अपने काम में लगे रहें.
आप लोग जबरन ही एक दूसरे पर दोषारोपण करते रहते हैं, यह अच्छी बात नही है. जिसकी भी गलती हो उसे तुरंत माफ़ी मांग लेनी चाहिये. जितनी देर करेंगे, माफ़ी मांगना उतना ही कठिन हो जायेगा.
ब्लाग भक्त जनों, सत्कार्य में दान देने से कभी धन घटता नही है इसलिये बाबाश्री के दानकोष में मुक्त हस्त से दान देवें और अन्य ब्लाग भक्तों को नियमित रूप से और खुले दिल से टिप्पणी दान करते रहें. इन दोनों कार्यों को आप करते रहे तो बाबाश्री की किरपा से आपका इहलोक व परलोक सुधर जायेगा.
कुछ भक्त जन टिप्पणी देने में बहुत कंजूसी करते हैं. कुछ तो आई हुई टिप्पणी के बदले में भी टिप्पणी दान नही करते. यह अति निंदनीय और घोर पाप की श्रेणी में आता है. जैसे शादी विवाह में व्यवहार लौटाया जाता है उसी अनुरूप यह कार्य भी करते रहने से स्वर्गिक आनंद की प्राप्ति होती है.
भक्त जनों, नियमित पोस्ट लेखन क्रिया चालू रहनी चाहिये. कई ब्लाग भक्त कहते हैं कि कई बार उनके पास विचारों का टोटा हो जाता है, यह सब आलस्य की निशानी है. भक्त जनों.....अब आखिर में सभी भक्त जन बाबा वंदना करेंगे. उसके बाद आज का भक्ति प्रवचन कार्यक्रम यहीं समाप्त करेंगे. सब मेरे साथ गाईये....
कौन कहता है कि भेजे में विचार नही आते
जरा की बोर्ड उठा कर, तो देखो यारो
बाबाओं को दान करने से बडा पुण्य होता है
जरा जेब खाली करके, तो देखो यारो
दूसरों का फ़ालूदा बनाना बडा आसां है
कभी खुद का भी तमाशा बनाके, तो देखो यारो
दूसरों को दगा देने में आनंद बडा आता है
कभी खुद भी धोखा खाकर, तो देखो यारो
पडोसी का चांद बडा प्यारा लगता है
कभी घर के चांद को भी, तो देखो यारो
दूसरों की टिप्पणियों से जलते क्यों हों
बिना चाहत के टिप्पणी करके, तो देखो यारों
अब आप काफ़ी बोर हो चुके होंगे अत: अब आपके लिये रासलीला का आयोजन किया गया है. आज की रासलीला में डा. दराल, मिस समीरा टेढी एवम सतीश सक्सेना की रास लीला का आनंद लीजीये जो बाबा भक्ति में डूबकर रासलीला करेंगे.
बाबाश्री रासलीला मंडल
बाबाश्री रासलीला मंडल के परम भक्त डा. दराल, मिस समीरा टेढी एवन सतीश सक्सेना
विशेष निवेदन:-
1.मुक्त हस्त से दान पेटिका में दान का रूपया डाल कर अपना जन्म सफ़ल कीजिये.
2. सभी कष्टों से शर्तिया छुटकारा दिलाया जाता है.
3. बाबाश्री से मुलाकात का अग्रिम समय तय कर लें, अग्रिम समय लिये बिना मुलाकत नही हो सकेगी.
4. फ़ीस अग्रिम रूप से जमा करायें.
5. बाबाश्री आपके शहर में कौन कौन सी तारीखों को रहेंगे, इसकी संपूर्ण जानकारी के लिये हमारी वेब साईट पर लागिन करें.
ha-ha-ha क्षमा ताऊ क्योंकि अपना हस्त मुक्त नहीं है, बीबी का थामा हुआ है :)
ReplyDeleteवैसे अपने ये भाटिया साहब तो ब्लॉग छोड़कर जर्मनी में ही राम गए, पता नहीं कहाँ गायब है? बहुत समय से ब्लोग जगत पर नहीं दिखे ! अभी कल ही इन्हें याद कर हंस रहा था जब इनके ब्लॉग की वो पुराणी पोस्ट पढ़ रहा था जिसमे इन्होने कहा था कि महिलायें पुरुषों की बराबरी नहीं कर सकती।
ReplyDeleteबाबा श्री ताऊ महाराज हमारा तो इहलोक और परलोक सुधरने की की गारंटी तो आपनें ले ही ली है !!
ReplyDeleteबाबाश्री की फीस कितनी है , यह तो बताया नहीं।
ReplyDeleteरासलीला के डांस में दबंगी का अहसास है।
@ प्रिय भक्त जनों, हमें मालूम है कि आप इन दिनों बडी मुश्किल में फ़ंसे हैं. भक्त जनों मुश्किलों से डरना नही चाहिये. मुश्किलें इंसान को या तो तोड देती हैं या जोड देती हैं. भक्त जनों आपसे निवेदन है कि इस ब्लाग संक्रमण काल में आप एक दूसरे से जुडे रहें, टूटे नही. जल्द ही सुनहरा युग आने वाला है.
ReplyDeleteक्या सच में ? काफी आशावादी लगते है बाबा :)
बहुत बढ़िया मजेदार पोस्ट , खासकर मुझे बाबा जी की वंदना अच्छी लगी
ReplyDeleteपडोसी का चांद बडा प्यारा लगता है
कभी घर के चांद को भी, तो देखो यारो
मस्त है ...:)
सही बात है, लोग फ़ेसबुक से ख़ाम्ख्वाह यू डरे बैठे हैं जैसे किसी पकौड़ी वाले की दुकान के बगल में दूसरा पकौड़ी वाला आ बैठा हो :-)
ReplyDeleteरासलीला के डांस मजेदार मजेदार पोस्ट....मस्त है ताऊ
ReplyDeleteजय ताऊ बाबाश्री महाराज की!
ReplyDeleteबाबाओं को दान करने से बडा पुण्य होता है
ReplyDeleteजरा जेब खाली करके, तो देखो यारो
जिन्दाबाद बाबा श्री...जय हो!!
ताऊ महाराज की जय हो :)
ReplyDeletetau bahut jugadu hai, bheedh jutane ke liye duniya ki behtareen 'Cheer Girls' ka intzam kiya hai...
ReplyDeleteJai Hind...
ऐसे ही किरपा बटती रहे ताऊ बाबा :-)
ReplyDeleteबहुत सुन्दर प्रस्तुति...!
ReplyDeleteआपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा कल शनिवार (06-07-2013) को <a href="http://charchamanch.blogspot.in/ चर्चा मंच <a href=" पर भी होगी!
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
ताऊ कुछ पाने के लिए कुछ खर्चना भी पड़ता है , मोटा दान चाहिए तो अपना आश्रम जरा पञ्च सितारा बनाइये , उसमे जिम स्पा के साथ योगा आदि की व्यवस्था कीजिये, रहने के लिए हर सुविधा युक्त कमरे बनवाइए और ये गरीब भारतीयों से उनकी जमींन हड़प उन्हें छोडिये, जब ठुमके लगाने के लिए भी विदेशियों को चुना है तो दान के लिए भी विदेशियों एन आर आइयो को पकडिये , सोचो तो बड़ा सोचो ताऊ ।
ReplyDeleteकौन कहता है कि भेजे में विचार नही आते,
ReplyDeleteखूब आते हैं मगर भेजे से बाहर नहीं आते। :)
वाह वाह जी, बाबा जी .....
ReplyDeleteवाह ताऊ मजा आ गया पढ़ कर , आज पूरा दिन अच्छे से हस भी नही पाया था, लेकिन रासलीला पढ़कर खूब हँसा, दिल बहुत हल्का हो गया , आपका बहुत बहुत आभार
ReplyDeleteकभी खुद का तमाशा बना कर देखो ....
ReplyDeleteताऊ के भेजे में विचार ही विचार हैं , दो चार विचार शेयर कर दिए , जिसको लेना है ले ले !
बढ़िया है !
वाह बाबाजी वाह। टिप्पणी तो हम वैसे भी दान करते ही रहे हैं। आगे भी करते रहेंगे।
ReplyDeleteबाबा बड़े गहरे शेर लिख दिए। बेमिसाल ...विशेष निवेदन भी कम खतरनाक नहीं है। निर्मल बाबा तो त्राहि माम कर रहे होंगे ....उनका क्या होगा अब ताउजी ? समीरजी से कितनी मेहनत करा दी इस रोल के लिए ...डा दाराल सलमान खान और सतीश भाई रजनीकांत। आप तो ताउजी जो करा दें वो कम है ......हाहा . सादर
ReplyDelete:) टिप्पणी करें बिना आशा के?वो भी ब्लोगजगत में..!नेक ख्याल है.
ReplyDeleteनिर्मूल'बाबा के पद्चिन्हों पर चल रहे हैं लगता है ताऊ बाबा.
:)))
ReplyDeleteएक लंबी छुट्टी के बाद आना हुआ हमारा ताऊ जी..! अब आने के बाद दूसरे काम मुँह खोले खड़े हैं...
आपकी पोस्ट्स को सही में मिस किया...~आज बहुत समय बाद फिर से मुस्कुराहट आई....
~सादर!!!
ताऊ बाबा और राज बाबा को कोटि-कोटि प्रणाम
ReplyDeleteबाबा मैं पहले ब्लॉग पढता था तो मेरी इच्छा थी कि मेरा भी एक ब्लॉग हो। लेकिन मुझे पता भी नहीं था कि ब्लॉग क्या होता है, कैसे बनता है।
बाबा आज आपकी कृपा से मेरे 4-4 ब्लॉग हैं।
बाबा मुझपर और मेरे ब्लॉग परिवार पर ऐसे ही कृपा और अपना हाथ बनाये रखना।
बाबा की जय हो
वाह बाबाजी वाह, बहुत ही सुन्दर और सार्थक प्रस्तुती,अभार।
ReplyDeleteबहुत ही सुन्दर और सार्थक प्रस्तुती,अभार।....
ReplyDeleteसदा की तरह ताऊ-नामा बड़ा काम का
ReplyDeleteजो अपनाएगा वो न रहेगा कभी बे-नाम का ....
ताऊ(भाई जी) स्वस्थ रहे यूँ ही खुशियाँ बांटते रहे!
सार्थक ज्ञान देती पोस्ट :):)
ReplyDeleteसच है, कीबोर्ड पर हाथ धरते ही शब्द झरझराने लगते हैं।
ReplyDeleteवाह!
ReplyDeleteदूसरों का फालूदा बनाना बडा आसां है
ReplyDeleteकभी खुद का भी तमाशा बनाके, तो देखो यारो,
औरों से छिनने में मजा आता है
कभी अपना भी कुछ गंवा के तो देखों !
लाजवाब , मजा आ गया, आपको बधाई !
दूसरों का फालूदा बनाना बडा आसां है
ReplyDeleteकभी खुद का भी तमाशा बनाके, तो देखो यारो,
औरों से छिनने में मजा आता है
कभी अपना भी कुछ गंवा के तो देखों !
लाजवाब , मजा आ गया, आपको बधाई !