हाय...अंक्ल्स...आंटीज... भैयाज एंड दीदीज...मैं मिस रामप्यारी, "ताऊ टीवी फ़ोडके चैनल" के दर्शकों का बादाम बजा लाती हूं.
आज हम आपको दिखा रहे हैं वाह वाह ताऊ क्या लात है? का तीसरा सेमी फ़ाईनल....जिसमे वाईल्ड कार्ड एंट्री दी गई है समीरा टेढी आंटी को....आज के सेमी फ़ाईनल में मिस. टेढी तीन प्रस्तुतियां देंगी...तो अब मैं आमंत्रित करती हूं...मिस. समीरा टेढी को...मिस. समीरा किसी परिचय की मोहताज नही हैं....हंसीन नाजनीन कुख्यातों की कुख्यात......जबलपुरिया घराने की चुलबुली डांसर....ब्लागिस्तान की हर दिल अजीज....मिस समीरा टेढी...... आईये आंटी...आकर अपना जलवा दिखाईये.....मिस. समीरा टेढी.....
आज हम आपको दिखा रहे हैं वाह वाह ताऊ क्या लात है? का तीसरा सेमी फ़ाईनल....जिसमे वाईल्ड कार्ड एंट्री दी गई है समीरा टेढी आंटी को....आज के सेमी फ़ाईनल में मिस. टेढी तीन प्रस्तुतियां देंगी...तो अब मैं आमंत्रित करती हूं...मिस. समीरा टेढी को...मिस. समीरा किसी परिचय की मोहताज नही हैं....हंसीन नाजनीन कुख्यातों की कुख्यात......जबलपुरिया घराने की चुलबुली डांसर....ब्लागिस्तान की हर दिल अजीज....मिस समीरा टेढी...... आईये आंटी...आकर अपना जलवा दिखाईये.....मिस. समीरा टेढी.....
मिस. समीरा टेढी ब्लाग वंदना गाते हुये |
ताऊ टीवी के दर्शकों, मैं आपका अभिनंदन करती हूं. मुझे वाह वाह ताऊ क्या लात है? में आपसे मिलकर बडी खुशी हो रही है. आज मैं सबसे पहले अपने इष्ट देव यानि ब्लाग वंदना से कार्यक्रम की शुरूआत करना चाहूंगी.
ब्लाग वंदना करके फ़िर ताऊ की मिट्टी पलीत करूंगी....पेश है ब्लाग वंदना.....
ताऊ, मैं तो ब्लागिंग के रंग राची.
ब्लाग के आगे नाची,
ताऊ, मैं तो रंग राची.
ब्लाग के आगे नाची,
ताऊ, मैं तो रंग राची.
फ़ेसबुक निरखत हूं, ब्लाग को परखत हूं,
ताऊ करत मोरी हांसी रे,
होली में ताऊ मोरी खिल्ली करत है,
मैं तो म्हारा ब्लाग की दासी रे ...
ताऊ, मैं तो ब्लागिंग के रंग राची.
बेनामी ने भेजी विष भरी टिप्पणी,
पर मैं ना हिम्मत की काची,
समीरा चरण ब्लाग की दासी
ताऊ, मैं तो ब्लागिंग के रंग राची.
- समीरा बाई
ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक....ब्रेक....ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक....ब्रेक....ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक...
ब्रेक के बाद वाह वाह ताऊ क्या लात है? में आपका स्वागत है. आज की तीसरी सेमी फ़ाईनलिस्ट कुमारी समीरा लाल आपके सामने ब्लाग सितार पर राग कहरवा में अपनी बंदिश सुनाते हुये फ़्री स्टाईल में अपनी रचना पेश करने जा रही हैं....कुमारी समीरा लाल...आईये आपका स्वागत है वाह वाह ताऊ क्या लात है? में.....
राग कहरवा में अपनी बंदिश सुनाते हुये कुमारी समीरा लाल |
प्यारे दर्शकों अब मैं आपको राग कहरवा में एक "जबलपुरिया बंदिश" सुना रही हूं......आपसे सिर्फ़ दाद ही नही वोट भी चाहुंगी.... यह राग कहरवा की विशेष जबलपुरिया बंदिश है...जो मैने खास आपके लिये बनाई है, साथ में ऊपर पाडकास्ट भी लगा दिया है जिससे जब भी आपको तलब लगे, इसे सुन सकें.......
लात मारे ताऊ हमारे
टकली सूरतिया गिरे बाल बाल
हाय हाय चमड़े की जूती
चमड़े की जूती नें खींच ली है खाल...
लात मारे ताऊ हमारे......
(ठुमका....ठुमका...ठुमका)
हमने मंगाई थी मरहमनूरानी..
ले आया जालिम कानपुर का जूता)\-२
चमचागीरी में लगा रहे वो
हमरी छिली पीठ न देखे बेदर्दा
देखे बेदर्दा...
हा..हा...हा.हा....
चमड़े की जूती नें खींच ली है खाल...
लात मारे ताऊ हमारे......
लात मारे ताऊ हमारे......
(लतिया धुन धुन, जुतिया टुन टुन
सूज करके फूली नस टांग वाली)\-२
आह
टूटी गई हड्डियां दुनिया जाने
लेकिन न जाने टंगिया हमारी..
टंगिया हमारी...
चमड़े की जूती नें खींच ली है खाल...
लात मारे ताऊ हमारे......
लात मारे ताऊ हमारे......
(शाम से ही खाते खाते मैं लतिया
सो जाऊँ मैं दीया बाती से पहले... )\-२
ओह
सरसों के तेल में हरदी मैं घोलूँ
मल मल के मालिश से दरदिया को झेलूँ..
दरदिया को झेल...
चमड़े की जूती नें खींच ली है खाल...
लात मारे ताऊ हमारे......
लात मारे ताऊ हमारे......
ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक....ब्रेक....ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक....ब्रेक....ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक...
कल आपने देखा था मिस दराला का प्रसिद्ध हरियाणवी लूर नृत्य........जिसमें उनके साथ संगत कर रही थी सुश्री लठ्ठ भारती ताई रामपुरिया......
आज पेश है नाच मेरी बुलबुल प्रतियोगिता में मिस समीरा टेढी.... आप ब्लागिस्तान की हर दिल अजीज डांसर हैं.......आपका ताल्लुक जबलपुरिया घराने के रामपुरी शैली के डांस से है. आपने मेहनत से इतने ऊंचे कुख्यात मुकाम को हासिल किया है. आज वो आपको दिखा रही हैं...... "हाथ ऊठा चांटा मत मार" डांस......और संगत कर रहे हैं....महा कुख्यात......ठगी, लूटमारी, उठाईगिरी घराने के स्वयंभू नृत्य सम्राट.......... ताऊ श्री रामपुरी खां महाराज........
ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक....ब्रेक....ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक....ब्रेक....ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक....ब्रेक....ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक....ब्रेक....ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक....
ये था नाच मेरी बुलबुल प्रतियोगिता का तीसरा सेमी फ़ाईनल..... इंतजार करते रहिये..... अगले प्रदर्शन का...हम जल्द ही हाजिर होते हैं.........
बधाई हो समीरा जी को.
ReplyDeleteबधाई हो समीरा जी को.
ReplyDeleteहा हा हा..
ReplyDeleteलात मारे ताऊ हमारे...
ReplyDeleteगजब प्रस्तुति.
मेरा बोट पक्का
वाह वाह बढ़िया पोस्ट है बड्डे छोटे का लपालप डांस देखा मजा आ गओ और जबलपुरिया बंदिस के का कहने जिसकी तोड़ नहीं है याने के सटीक है झमाझम सटाइल में . होली पर्व पर आपको और आपके सभी को बधाई शुभकामनाएं ...
ReplyDeleteअब मैं बड्डे को ढूढने जा रहा हूँ अच्छा निकल रहा हूँ बाय टाटा ...मस्ते
होली के अवसर पर मनोरंजक प्रस्तुति. होली की शुभ कामनायेन.
ReplyDeleteअब तो मामला गर्म हो रिया है।
ReplyDeleteपर प्रोजेक्ट लेट हो गया है। :)
वाह वाह ताऊ , क्या भात है !
अभी सिर्फ हाजिरी लगा रही हूँ ताऊ जी,
ReplyDeleteटिप्पणी आराम से करुँगी !
:):) प्रोग्राम चकाचक चल रिया है ताऊ । :)
ReplyDeleteताऊ आपने तो मिस समीरा को नचा नचा कर दुबला कर दिया इसी बहाने मिस समीरा का फीगर ठीक हो गया,,,बधाई जय हो,,,,
ReplyDeleteआपको होली की हार्दिक शुभकामनाए,,,
Recent post: होली की हुडदंग काव्यान्जलि के संग,
waah -waah taau kya baat hai or kya laat hai ,sachmuch maza aa gaya ...
ReplyDeleteसारे प्रतियोगी एक से बढ़कर एक .... शुभ होली , मंगलकामनाएं
ReplyDeleteताऊ (भाई) जी राम-राम !
ReplyDeleteखूब समां बांधा है ..होली के रंगा-रंग त्यौहार का !
मुबारक हो !
शुक्रिया आपकी शानदार टिप्पणियों के लिए शुभकामनाओं के लिए .फाग मुबारक .जीवन का राग रंग मुबारक .समीरा टेढ़ी छा गई ताऊ बलमा के संग .
ReplyDeleteवाह! क्या आवाज़ पाई है! हमने गाना सुना...बहुत ही मधुर आवाज़ और सुर लगे!
ReplyDeleteताऊ, ताई जी ...आपको सपरिवार होली की हार्दिक शुभकामनाएँ!:-)
~सादर
समूची पोस्ट मस्त लगी ...:) खास कर "जबलपुरिया बंदिश" मस्त लगी सुनते हुए !
ReplyDelete:) क्या खूब है आपको फ्रेंच कट दाढ़ी वाली "कुं। समीरा लाल :) ताऊ आप भी समीर जी के पीछे नहा धो के पड़ गए।
ReplyDeleteहोली की ढेरों शुभकनाओं सहित।
जबलपुरिया बंदिश
ReplyDeleteहा हा......जबलपुर का नाम याद आया...तो मस्त हो ही जाना है....
सन्नाट॒
बेहतरीन!!
दर्शक तो कन्फ़्यूज़ ही होते जा रहे हैं कि आखिर फ़ायनल कौन जीतेगा क्योंकि सभी प्रतिभागी एक एक रागी निकल रहे हैं
ReplyDeleteअब जो कुछ बची खुची है उसे रहने भी दीजिये ताऊ!
ReplyDeleteताऊ की पूरी टीम को होली की बधाई इस बार तो खूब रंग जमाया।
ReplyDeleteवाकई छप्पन छुरी ( कंटीली ) लग रही है समीरी जी तो :)
ReplyDeleteएक जान, इतने काम..
ReplyDelete