इस प्रतियोगिता की दूसरी सेमी फ़ाईनलिस्ट चुनी गई हैं....मिस दराला...बधाईयां...बहुत बहुत बधाईयां....आपने "नाच मेरी बुलबुल" प्रतियोगिता के प्राथमिक मुकाबले में हरियाणा का मशहूर "ठेका नृत्य" प्रस्तुत किया था....और संगत कर रहे थे...ब्लागिस्तान के मशहूर ठेका नृत्य सम्राट श्री सतीश महाराज और बोतल तोड नृत्य सम्राट श्री समीर महाराज...
आज के सेमी फ़ाईनल राऊंड में मिस. दराला...हारमोनियम पर अंगुलियां चटकाते हुये हरियाणा की एक प्रसिद्ध रागिनी प्रस्तुत करेंगी, जिसमे उनके साथ ढोलक पर लठ्ठ पीटेंगी...लठ्ठ एक्सपर्ट... सुश्री ताई रामपुरिया, सारंगी को बिना रंग करेंगी.......सुश्री सतीशा देवी और खंजरी पर खंजर राग खडकायेंगी .....मिस समीरा लाल....तो आईये मिस. दराला एंड पार्टी.
"वाह
वाह ताऊ क्या लात है?" मे रागिनी गाती मिस. दराला, साथ में संगत कर रही
हैं..बायें से ढोलक पर लठ्ठ मारती सुश्री ताई रामपुरिया, सारंगी को बिना
रंग करती सुश्री सतीशा देवी और खंजरी पर खंजर राग खडकाती मिस समीरा लाल
ताऊ टीवी के प्यारे दर्शकों, मैं आपकी बहुत आभारी हूं कि आपने वोट देकर मुझे सेमी फ़ाईनल में पहुंचाया आपको आज मैं एक हरियाणा की एक रागिनी सुना रही हुं....रागिनी हरियाणा की अति लोकप्रिय गायन शैली है...इसमे ताऊ और ताई के संवाद रागिनी गायन शैली में हैं....सुनिये और दाद दिजीये...और हां वोट देना मत भूलियेगा.....
ताऊ ताई का होली युगल गीत :
ताई :
ताऊ मैं खेलूंगी होली
ताऊ मैं खेलूंगी होली,
भीगै मेरा दामण चाहे
ईब भीगै मेरी चोली,
ओ ताऊ मन्नै----- जाण दे।
ताऊ :
ताई तू मतना खेलै होली
ताई तू मतना खेलै होली,
खेलैं सें मूरख लोग
लगा दें कोए रोग ,
रै ताई ------ रहान दे।
ताई :
अगड़ पड़ोसन सारी जा ली
मन्नै भी दे जाण पिया।
घर में पड़े पड़े दिन सारे
हलक में आवै सै जिया।
फागण में तन भीगे बिन
क्यूँकर आवै ठण्ड पिया।
ताऊ :
इस उम्र में खेलै होली
सहम चोट खा बैठेगी।
कितके लगावै रंग गुलाल ,
अपनी आँख फुडवा बैठेगी।
हो ज्या लीरम लीर चीर
तू टांग भी तुडवा बैठेगी।
ताई :
घने बालकां नै तंग कर दी,
होली खेल कै आउंगी।
रामदेव का रंग लगा कै ,
रंग बिरंगी बन जाउंगी।
चूल्हा चौका कर कै थक गी,
ईब तै मौज उडाऊंगी।
ताऊ :
या तै बात घणी मामूली,
तडकै एल टी सी पै चालाँगे।
हवाई ज़हाज़ में बैठ डार्लिंग
अंडमान का चक्कर काटांगे।
जींस टॉप पहन कै दोनों ,
दूजा हनीमून मना ल्यांगे।
ताई :
ओ के, मैं ना खेलूं होली ,
ताऊ, मैं ना खेलूं होली।
बस साथ मेरे तू रहियो
बन कै सदा हमजोली।
फिर हर महीना फागण,
और हर दिन होगी होली।
ताऊ:
ताई , मज़ा ना होली में ,
ताई , मज़ा ना होली में।
रै ताई, -------रहान दे।
ताई :
ताऊ, मैं ना जां होली में ।
ताऊ, मैं ना जां होली में ।
ओ ताऊ , ------जाण दे।
ताऊ, मैं ना जां होली में ।
ताऊ, मैं ना जां होली में ।
ओ ताऊ , ------जाण दे।
इसी के साथ मैं होली की शुभकामनाएं देती हुई आपसे विदा चाहुंगी...और मुझे वोट करना ना भूलियेगा.
ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक..
अब दिल थाम के देखिये मिस. दराला का प्रसिद्ध हरियाणवी लूर नृत्य........जिसमें उनके साथ संगत कर रही हैं सुश्री लठ्ठ भारती - ताई रामपुरिया......
"नाच मेरी बुलबुल" लूर नृत्य करते हुये मिस. दराला, संगत कर रही हैं सुश्री ताई रामपुरिया
ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक..
ये था नाच मेरी बुलबुल प्रतियोगिता का दूसरा सेमी फ़ाईनल.....कुछ प्राथमिक दौर के प्रतिभागी अभी भी बाकी बचे हुये हैं.... इस वजह से यह प्रतियोगिता रंग पंचमी तक चलेगी...नई प्रविष्ठियां बंद कर दी गई हैं.....
इंतजार करते रहिये..... आगे के मुकाबले और भी रोचक और मनोरंजन से परिपूर्ण होंगे.....
वाह बहुत खूब ताऊ!
ReplyDeleteआपका जवाब नहीं...!
आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि-
आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा आज मंगलवार के चर्चा मंच पर भी होगी!
सूचनार्थ...सादर!
--
आपको रंगों के पावनपर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएँ!
पहले चित्र में मिस रूपाबाई हारमोनियम भी तो बजा रही हैं, मगर उनका नाम टाइप करने में छूट गया है!
ReplyDelete--
होली की हार्दिक शुभकामनाएँ!
रंगमयी, आनन्दमयी..
ReplyDeleteमुबारक हो, अब ये परतीयोगिता जीतता कौन है, ये देखना..
ReplyDeleteया तै बात घणी मामूली,
ReplyDeleteतडकै एल टी सी पै चालाँगे।
हवाई ज़हाज़ में बैठ डार्लिंग
अंडमान का चक्कर काटांगे।
जींस टॉप पहन कै दोनों ,
दूजा हनीमून मना ल्यांगे।
जाओ जाओ मनाओ दूसरा हनीमून....:) हरियाणवी रागिनी सुने मुद्दतें हो गई, मजा आगया जी.
मिस. दराला और ताई रामपुरिया तो बस छा गई...मस्त डांस है. होली की बधाईयां.
ReplyDeleteमिस. दराला और ताई रामपुरिया तो बस छा गई...मस्त डांस है. होली की बधाईयां.
ReplyDeleteताऊ वोट करने के लिये कोई मोबाईल नंबर या वोटिंग मीटर कहां है?
ReplyDeleteताऊ वोट करने के लिये कोई मोबाईल नंबर या वोटिंग मीटर कहां है?
ReplyDeleteबिना मीटर के वोटिंग करा रहे हो? कहीं इसमें भी घपला तो नही है?:)
ReplyDeleteबिना मीटर के वोटिंग करा रहे हो? कहीं इसमें भी घपला तो नही है?:)
ReplyDeleteवाह ताउ जी कमाल की प्रतियोगिता है,होली की हार्दिक शुभकामनाएँ।
ReplyDelete"मिस दराला कुमारी" हाहा-हा-हा-हा-हा-ह…… ताऊ आपको और मिस दराला कुमारी जी को होली की हार्दिक शुभकामनाये !
ReplyDeletenice
ReplyDeleteशानदार प्रस्तुति ! समर्थन में एक वोट मेरा भी । और हवाई जहाज में जिंस पेंट पहना के ताई को अंडमान जरुर ले जईयो वर्ना होली के बाद वो फोड के रख देंगी । राम-राम के साथ
ReplyDeleteहोली की घणी सारी शुभकामना...
ताऊ ताई का होली युगल गीत और न्रुत्यांगनाओं की
ReplyDeleteजुगलबंदी सब कुछ मस्त है ...ताई बड़ी जंच रही है नाचते हुए !
miss draalaa to kmaal kar rahi hain ....:))
ReplyDeleteहा हा हा !
ReplyDeleteताऊ का तोड़ नहीं।
होली में पानी बिन क्या रंग जमाया है।
जाने किस किस को मिस बनाया है ! :)
je baat........kya laat hai......
ReplyDeletepoori prastuti manoram raha....darshak/shrota mantramugdh
ho rahen hain.
is tarah ke aayojan ke liye aapko sahastra-abhar
lekin, holi-vishesh par ek gana
parodi aapko cha apke prashanshkon ko vishesh roop se....
gabbar ko nachaya to kya kiya
thakur/jay ko nachaya to kya kiya
jara biru ko nachao to jane?????
holinam cha fagunaste.
वाह बहुत खूब....
ReplyDeleteहोली की हार्दिक शुभकामनाएँ!
एक से बढ़कर एक कॉन्टेस्टेंट्स!
ReplyDeleteताऊ-ताई का युगल गीत तो बहुत ही मज़ेदार!
आपको सपरिवार होली की हार्दिक शुभकामनाएँ!
~सादर!!! :-)
एक से बढ़कर एक कॉन्टेस्टेंट्स!
ReplyDeleteताऊ-ताई का युगल गीत तो बहुत ही मज़ेदार!
आपको सपरिवार होली की हार्दिक शुभकामनाएँ!
~सादर!!! :-)
मिस दाराला और ताई की डांस प्रतियोगिता कराके आपनी कमाल कर दिया,,,वाह ताऊ आपका जबाब नही,,जय हो
ReplyDeleteहोली का पर्व आपको शुभ और मंगलमय हो!
Recent post : होली में.
ब्लॉग बुलेटिन की पूरी टीम की ओर से आप सब को सपरिवार होली ही हार्दिक शुभकामनाएँ !
ReplyDeleteआज की ब्लॉग बुलेटिन हैप्पी होली - ब्लॉग बुलेटिन मे आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !
.रोचक प्रस्तुति आपको होली की हार्दिक शुभकामनायें होली की शुभकामनायें तभी जब होली ऐसे मनाएं .महिला ब्लोगर्स के लिए एक नयी सौगात आज ही जुड़ें WOMAN ABOUT MAN
ReplyDeleteहोली की हार्दिक शुभकामनाएँ....आपको भी शुभ होली
ReplyDeleteदूसरी सेमी फायनलिस्ट को बधाई.
ReplyDeleteताऊ-ताई का युगल गीत बढ़िया है.
जबरदस्त प्रतियोगिता चल रही है.
रोचक/मनोरंजक प्रस्तुति.
खूब रंग जमाया ताऊ..जय हो..
ReplyDeleteरागणी के बाद लूरा का तो मज़ा आने ही लगा था कि मुए ब्रेक फिर से लग गए...
ReplyDeleteबड़ी ज़बरदस्त प्रतियोगिता चल रही है .... गायिका और साज़िंदे सभी एक से बढ़ कर एक ... नृत्य तो कमाल का ही है ।
ReplyDeleteबधाई बधाई बधाई ...दराल साहब को बधाई ...
ReplyDeleteजबरदस्त चल रहा है ये खेल ... खूब रंगीन समा है ...
आपको होली की बधाई ओर शुभकामनायें ..
बहुत खूब जी ......राम राम
ReplyDelete४ साल बाद भी फ्रेश!! :)
ReplyDelete