ताऊ द्वारा अति गोपनीय ब्लागर्स मीट के भंडाफ़ोड की तैयारी : रामप्यारे

आज ना तो पहली अप्रेल बाकी बची है और ना ही मेरा किसी को बेवकूफ़ बनाने का इरादा है. मैं आपको ना तो महफ़ूज मियां के बारे मे कोई रिपोर्ट देने वाला हूं और ना ही ताऊ की असली शक्ल दिखाने वाला हूं. और दिखाऊं भी कहां से? क्या पता मैं ही ताऊ हूं..या ताऊ ही मैं हूं?

और मेहरवान ...कद्रदान ....दिल थाम के मत बैठिये...क्योंकि ना ही मैं सुर्पणखां का नाम बताने वाला हूं और ना ही मामा मारीच के बारे में कोई जानकारी देने वाला हूं.....और ना ही ये बताने वाला हूं कि कल कौन कौन कहां कहां अप्रेल फ़ूल बना....

अब आप कहोगे...यार रामप्यारे तू तो ताऊ से भी बडा फ़ेंकू निकला...इत्ती देर होगई और अढाई कोस भी नही चला जबकि मुहावरे मे ही इत्ती देर मे तो अढाई कोस चल लिया जाता है. तो अब आप दिल थाम लो...और बिल्कुल कसकर पकड कर बैठ जावो..वो खुलासा अब करने ही वाला हूं...

हां तो वो खास खबर यह है कि ब्लागवुड के कुछ नामी सितारे कल शनिवार को एक अति गोपनीय ब्लागर्स-मीट श्रीराम कोला के साथ करने वाले हैं...और यह पूरी तरह गुप्त आयोजन है...यानि कानों कान किसी को खबर नही होनी थी...बल्कि इस की लाईव रिपोर्टिंग के अधिकार भी किसी को नही दिये गये थे. यानि इसकी रिपोर्टिंग भी विडियो के जरिये वो बाद में खुद ही करने वाले थे....

हुआ युं कि ताऊ को इसकी खबर लग गई....ताऊ ने पूछा...तो पहले तो टालमटोल की गई...पर आप तो जानते ही हैं कि ताऊ तो ब्लागर्स मीट का चैंपियन और खोजी पत्रकार है....सो सब कुछ उगलवा ही लिया.

कुछ ब्लागर्स द्वारा एक अति गोपनीय मीट की तैयारियां शुरु


ताऊ को उन्होने इसकी रिपोर्टिंग के लिये मना कर दिया. बस ताऊ का दिमाग सटक गया. और ताऊ ने भी इसकी गोपनीयता भंग करने की धमकी दे दी. तब तक आयोजकों को समझ आगया कि इस बावलीबूच ताऊ का कुछ भरोसा नही...यह सचमुच का भंडाफ़ोड भी कर सकता है.

मौके की नजाकत समझ कर ताऊ को रिश्वत की पेशकश की गई. आप तो जानते ही हो कि ताऊ को रिश्वत बडी ही मधुर और प्रिय लगती है. सो रिश्वत की पेशकश पाकर ताऊ इसकी गोपनीयता बरकरार रखने को तैयार होगया.

अब यहां फ़िर लोचा आ गया...आयोजकों से रिश्वत के नाम पर जिस रकम का आफ़र मिला वो ताऊ को सम्मानजनक राशि नही लगी . सो अभी आगे बातचीत जारी है...आज सुबह सात बजे कुछ तय होने के बारे में कुछ सकारात्मक संकेत आये थे परंतु आठ बजे के आसपास फ़िर भयानक गतिरोध आगया और वार्ता यहीं खत्म कर दी गई और ताऊ को कह दिया गया कि करलो जो करना हो....

ताऊ ने कल सुबह तक २० घंटे की मोहलत दी है... कि डैड लाइन तक मेरी चाही गई रकम दे दी जाये वर्ना इस ब्लागर्स मीट के सारे एजेंडे का भंडाफ़ोड कर दिया जायेगा.

अब आपसे निवेदन है कि कल सुबह तक इंतजार करें..अगर ताऊ के साथ कोई समझौता नही हुआ तो कल सुबह सुबह आपको इस ब्लागर्स सम्मेलन के सारे एजेंडे का भंडाफ़ोड कर दिया जायेगा....

जितनी भी चर्चा करने वाले और चर्चाकार हैं वो चाहें तो ताऊ से संपर्क कर सकते हैं. अगर कोई चर्चाकार ज्यादा रकम ताऊ को दे देगा तो उसको यह खबर ताऊ बेच भी सकता है.

ब्लागर्स मीट के आयोजकों को आखिरी चेतावनी : - कृपया इसे कोरी धमकी नही समझे. अगर ताऊ की शर्ते नहीं मानी गई तो यह खबर आगे ज्यादा रकम देने वाले चर्चाकार को बेच दी जायेगी...दो चर्चाकारों से इस संबध में प्राथमिक दौर की बातचीत शुरु हो गई है.

-ताऊ मदारी एंड कंपनी.
अब आप ही अंदाज लगाईये कि यह ब्लागर्स मीट कौन करवा रहा है और कहां? अगली खबर के लिये इंतजार किजिये.

Comments

  1. ई तो बड़का सस्पेंस हो गया।

    हमारा तो चर्चा बिना खर्चा का है
    इसलिए जब कहीं बात न बने
    तो सम्पर्क किजिएगा,

    बकिया कल का ईंतजार है।

    ReplyDelete
  2. ब्लागजगत में रामप्यारे का स्वागत है।

    ReplyDelete
  3. फ्री पास का कोई जुगाड़ भी है क्या?

    ReplyDelete
  4. ताऊ जी, भांडे को ज़रा आराम से और चुपके से फोड़ना, क्योंकि आजकल सरकार तोड़-फोड़ पर भी सर्विस टैक्स लगाती है ! :)

    ReplyDelete
  5. ताऊ, आपको डर नहीं लगता खुले आम पंगा ले रहे हो बाप रे

    ReplyDelete
  6. बच के रहना रे बाबा बच के रहना रे.....मामला काफी सिरिस लगे से ....
    .
    regards

    ReplyDelete
  7. तुम भी जो उखाड़ना हो उखाड़ लेना ताऊ-हम भी तो बताएगें न की तुम्हारी सूर्पनखा कौन है ?

    ReplyDelete
  8. @ अविनाश वाचस्पति, अजय झा और राजीव तनेजा !
    यह ताऊ एंड कंपनी ने नाक में दम कर रखी है, कहीं तुम्हे तो नहीं धमकाया जा रहा है , अगर ऐसा हो तो बताना ताऊ की हरकतों की श्रंखला शुरू करते हैं ! कभी न कभी लोगों को समझ आयेगी ही !
    पता नहीं ताऊ के हाथ क्या लग गया है...

    ReplyDelete
  9. इंतजार ही कर सकते हैं जी
    भंडाफोड होने तक

    प्रणाम स्वीकार करें

    ReplyDelete
  10. ताऊ .... भांडा नही फोड़ना ... भाई लोगों की मदद ली है उन्होने ... ख़ास लोगों ने सूचना दी है ... जान की खैर मनाओ .... ले दे कर मामला रफ़ा दफ़ा करो ...

    ReplyDelete
  11. हम तो कहते हैं कि ये भांडाफोड हो ही जाए...आखिर पता तो चले कि चुपके चुपके क्या खिचडी पक रही है :-)

    ReplyDelete
  12. -ताऊ मदारी एंड कंपनी.

    agali meeting ka intzaar hai...

    ReplyDelete
  13. बड़ी सनसनीखेज खबर है. मन्ने तो लाग रिया से कि ये मीट हो न हो यू पी में कहीं हो रही होगी!!

    वहीं ऐसे मामले ज्यादा उठते हैं.

    ईश्वर करे सेटलमेन्ट हो जाये ताऊ का वरना कौन जाने क्या हाय तौबा मचायेगा ताऊ..

    ReplyDelete
  14. ताऊ जी,
    आपके विराट रूप में ईहो सामिल है..?
    अरे बाप रे आप तो पूरे भंडा-फोड़ बंदा और ब्लाक मेलिंग स्पेसिलिस्ट लगते हैं...
    अब वेटिया रहे हैं...आपका अगला प्रायोजित कार्यक्रम का.....
    हाँ नहीं तो...!!

    ReplyDelete
  15. मनी से हुए करार के अंतर्गत
    अब यह अति गुप्‍त गोपनीय ब्‍लागर्स मीट अब ताऊ निवास पर की जा रही है। इस संबंध में विस्‍तृत जानकारी के लिए जस्‍टडायल से संपर्क करें। सभी ब्‍लागर्स अपने अपने इंटरनेटीय निवासों से निकल कर ताऊ निवास पर पहुंच चुके हैं। दिल्‍ली से चुनिंदा 5, लखनऊ से 6, जबलपुर से 2, छत्‍तीसगढ़ से 7, पंजाब से 3, गोवा से 3, मुंबई से 12, सूरत से 1 ब्‍लॉगर और क्रमश: 2, 3, 2, 3,2,3,5,0 ब्‍लॉगरानियों और विदेश से कुल जमा 7 ब्‍लॉगर ब्‍लॉगरानियों के इस बैठक में शामिल होने की महागुप्‍त सूचना है जो कि टक्‍कर ब्‍लॉग पर सार्वजनिक की जा चुकी है। देखते हैं कौन टक्‍कर लेने हेलमेट पहन कर पहुंचता है।
    रामप्‍यारे और कोई नहीं ब्‍लॉगप्‍यारे हैं, नहीं समझे का ...

    ReplyDelete
  16. ताऊ जी संभलके रहिएगा ! अब तो बस आगे का इंतज़ार है!

    ReplyDelete
  17. बड़ी सनसनीखेज खबर है

    ReplyDelete
  18. भाई भांडा है तो फूटेगा ही|अब देखना हे की किस चौराहे की किस्मत जागती है|

    ReplyDelete
  19. बहुत ही उपयोगी खबर सुनाई है जी!
    रपट का इन्तजार रहेगा!
    राम-राम!

    ReplyDelete
  20. ताऊ रामराम,
    इंतजार कर रहे हैं, और क्या करें? हमारी अर्जी पे तो सुनवाई करदा नी।
    रामराम।

    ReplyDelete
  21. जब भंडा फूट जाए तो हमे भी बता देना। हम भी टिकट कटाकर तैयार रहेंगे।

    ReplyDelete
  22. अब भांडा नहीं फूटेगा

    बिक गया भांडा है।

    ReplyDelete

Post a Comment