हे उल्लुकवाहिनी ,
यों तो हर दिन ही
आपकी कृपा की सबको जरुरत है
पर हम ब्लागरो को विशेष जरुरत है
ब्लागरी के चक्कर में
आपसे ज्यादा
माँ सरस्वती का गुणगान हो जाता है
फ़िर इसी बात पर ताई का लट्ठ चल जाता है
गूगल बाबा कुछ देते नही
आप दिखती नही
तो अब आपका ये अन्याय सहन नही होगा
सीधे से आप नही आई तो अब ये होगा
आज धन तेरस को आपका वाहन
हमारी छत की मुंडेर पर बैठा था
हम तो समझ गए थे की हमारे मोहल्ले में
आपका विचरण हो रहा है
पर ब्लॉगर समझ कर हमारे घर
आप क्यूँ आने लगी ?
आप तो पीछे की गली में
सेठ कालीजाड के घर बैठी थी
पर अबकी बार आप गच्चा खा गई
ये ब्लॉगर इतना सीधा नही
की आप इसके सारे धंधे बिगाड़ दोगी
और ये आपको चैन से रहने देगा ?
अब देखते हैं आप यहाँ से कैसे लौटती हैं ?
आपके वाहन उल्लू को ताऊ ने किडनैप कर लिया है
उसको लट्ठ मार मार कर पिंजरे में बंद कर दिया है
अब वो उड़ने में असमर्थ है
उस सेठ के यहाँ आप दो दिन से ज्यादा
नही रह पाओगी
उसके काले कारनामे देख
उल्लू के पास दौडी चली आओगी
अब भी समय है हमारे पास आजाओ
हम सीधे साधे ब्लागरिए हैं
किसी का खून नही करते
बंदूक नही, सिर्फ़ की-बोर्ड चलाते हैं
वैसे तो आप इसे नम्र निवेदन ही समझना
और नही मानना हो तो
इसे धमकी समझ लेना
बिना उल्लू कहाँ जाओगी ?
हम कोई जमाखोर सेठ नही है
जो आपको बंद करके रखे
बंद लक्ष्मी भी बीमार हो जाती है
और हम चाहते हैं आप भी स्वस्थ रहो
आप आज तक काली और बीमार लक्ष्मी हो
इसलिए आप आराम तलब हो गई हो
आप भी हमारे साथ एक ब्लॉग बनालो
स्वस्थ हो जाओगी ,और ज्यादा लोगो को खुशी दे पाओगी
ये ध्यान रखना , सबके चूल्हे पर रोज रोटी हो
नही तो ताऊ के पास लट्ठ और भैंस के अलावा अब अक्ल भी है
इसीलिए आपके वाहन को बंधक बना लिया है
अब कैसे जाओगी ? सारी उम्र ताऊ की भैंस का गोबर साफ़ करते रहना
अब भी संभल जाओ , कठिन वक्त सामने खडा है
नही तो फ़िर कहोगी
इस ब्लागरी की दुनिया के
कैसे ताऊ से पाला पडा है ?
भाईया और बहणा नै ताऊ की तरफ़ तैं दीवाली की घणी राम राम ! लक्ष्मी मैया ने ताऊ तैं करार कर लिया सै की वो आप लोगो के साथ ही रहेगी ! नु करकै थम चिंता मुक्त हो कै दीपावली पर्व खुशी २ मनाओ ! ताऊ उसने कितै भी नही जाण देगा ! थारे खातर ताऊ लट्ठ लेके रखवाली करण लाग रया सै ! तो आज धन तेरस मनाओ कल रूप चोदस यानी छोटी दीवाली नै फ़िर मिलेंगे ! इब राम राम !
राम पुरिया जी आप ने आज यह चुल्हा दिखा कर , उझे बहुत कुछ याद दिला दिया, मुझे तो लगता है इस चित्र को देख कर जेसे मै चुल्हे के सामने बेठा बेठा गरमा गर्म रोटिया ख रहा हुं, भाई जब तक मै भारत मै रहा यही चुल्हा चलता था, या फ़िर अंगिठीयां, धन्यवाद
ReplyDeleteदीपावली की हार्दिक बधाईयाँ और शुभकामनाये !ओर दिपावली आप के शेयर बाजार को फ़िर से ऊपर लेजाये, आप सब बहुत खुश रहो, ताई को राम राम जी की कहना , बच्चे तो बडे होगे फ़िर भी चाचु की तरफ़ से प्यार भरी नमस्ते कहना
दीपावली की हार्दिक बधाईयाँ और शुभकामनाये
ReplyDeleteBahut badiya, diwali ki hardik subhkamnayein.
ReplyDeleteताऊ सबका कितना ख्याल रखते हो आप. अब दिवाली मनेगी.
ReplyDeleteआपको एवं आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं.
वाह रे ताऊ तो इब तूने लक्ष्मी वाहन को ही कैद कर रखा है -यह तुझ जैसा कोई कर सकता था -निश्चय ही लक्ष्मी आ रही हैं तुम्हारे द्वार -दरवाजा खोल के रखियो !
ReplyDeleteये ध्यान रखना, सबके चूल्हे पर रोज रोटी हो
ReplyDeleteनही तो ताऊ के पास लट्ठ और भैंस के अलावा अब अक्ल भी है
बहुत सुंदर बात कही है ताऊ!
मजेदार कविता.....चूल्हे के चित्र ने ध्यान आकर्षित किया है।
ReplyDeleteसुन्दर! शानदार। लक्ष्मीजी ने अच्छा किया जो ताऊ की बात मान ली! समझदार दिखती हैं!
ReplyDeleteथनैं भी धनतेरस की घणी घणी राम राम। लक्ष्मी मैया की नयी आरती सोणी लागी। अर कच्चा चूल्हा को फोटू और भी चोक्खो।
ReplyDeleteद्वाळी की राम राम।
आपने (अपना) उल्लू सही सीधा किया है :-)
ReplyDeleteसेठ कालीजाड तो माथा पीटता रह जाएगा।
धनतेरस की बधाई।
बहुत खूब लिखा हैं। आपको भी दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं।
ReplyDeleteवाह ! बहुत सही है भाई. दिवाली की शुभकामनाएं.
ReplyDeleteताउ जी माता लक्ष्मी का वाहन उल्लु है अर्थात उन्हे उल्लु ही प्रिय है अब आपको धन चाहिये तो विद्वता का चोला फ़ेक कर आपको उ.. बनना पडेगा !!हा हा हा
ReplyDeleteदीपावली की हार्दिक बधाई !! ज्योति का यह पर्व आपके जीवन से निराशा का तम नष्ट करके आपको आशा उत्साह शांती प्रगती रुपी ज्योति प्रदान करे ॥
आपको एवं आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं.
ReplyDeleteअरे भैया, इस चूल्हे की एक रोटली हमें भी! मुंह में पानी आ रहा है।
ReplyDeleteताऊ ने देखो किया उल्लू को किडनैप
ReplyDeleteलक्ष्मी जी रखना नहीं. हमसे अब तुम गैप
हमसे अब तुम गैप, करो कल्याण हमारा
दे अपना आशीष, लीजिए वाहन प्यारा
दीपावली पर पूरे परिवार को मंगलकामनाएं।
ReplyDeleteअरे ताऊ कुछ हमारी भी पैरवी कर दियो लक्ष्मी मैया से ! दिवाली की शुभकामनायें !
ReplyDeleteबहुत बढिया ताऊ ! पकड़ कर रखना ! मजा ही मजा है भी अब !
ReplyDeleteदीपावली की बधाई !
ताऊ जी आपके इन विचारों से ही सबकी भली मन जायेगी. और आपके लिए हमारी ढेर सारी शुभकामनाएं जो है. दीप पर्व की बधाइयाँ....यह आपके एवम समस्त स्नेही जनों के जीवन में सुख, समृद्धि, उन्नति के नए प्रतिमान लेकर आए.
ReplyDeleteदीपावली पर शुभकामना...
ReplyDeleteताऊजी ताईजी व
परवार के सभी को राम राम !
चूल्हे पे रोटी सिक रही देख
वहीँ पास बैठने का मन हो गया :)
" सबके चूल्हे पर रोज रोटी हो "
हमारे यहाँ ठँड भी पडने लगी है ना !
पतझड के बाद यहाँ बर्फ और शीत ऋतु आयेगी -
रँगोली और उल्लू महाराज के चित्र भी बढिया हैँ
स - स्नेह्,
- लावण्या
अब भी संभल जाओ , कठिन वक्त सामने खडा है
ReplyDeleteनही तो फ़िर कहोगी
इस ब्लागरी की दुनिया के
कैसे ताऊ से पाला पडा है ?
ha ha ha ha ha bilkul scah kha isme koee shaq nahe... ha ha
दीप मल्लिका दीपावली - आपके परिवारजनों, मित्रों, स्नेहीजनों व शुभ चिंतकों के लिये सुख, समृद्धि, शांति व धन-वैभव दायक हो॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ इसी कामना के साथ॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ दीपावली एवं नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
kavita to kamaal ki likhi taau, aur ullu ko kidnap karne ka idea to bas kya kahun...wah wah wah.
ReplyDelete