एक गौरैया, फ़ुदकती थी यहां, अब कहां है




1
एक गौरैया
फ़ुदकती थी यहां
कहां है अब 


2
सीता व राम
परिणय के बाद
जूझते रहे


3
शिव शंकर
महा औघड दानी
स्वयं बेघर


4
राधा व कृष्ण
बिना किसी बंधन
एक हो गये


5

कदंब भोज
गोपियों संग रास
महाभारत


ताऊ चिल्लाया, भूख लग रही है, बेलन टूटा




1
ताऊ चिल्लाया
भूख लग रही है
बेलन टूटा


2
 महंगे भाव
प्याज रोटी चटनी
शाही दावत


3
अलसभोर
कमसिन कविता
रूबरू खुदा


4
पतंग चली
व्योम पार करने
वापस वहीं


5
ख्वाबों का जहां
सफ़र जिंदगी का
हवा हो गया




प्रेमी प्रेमिका, दूध और शक्कर, डायबिटीज





1.
प्रेमी प्रेमिका
दूध और शक्कर
डायबिटीज


2.
पति व पत्नि
होते ही बच्चे चार
लठ्ठमलठ्ठा



3.
धणी लुगाई
गाडी के दो पहिये
पूर्व पश्चिम


4.
ब्लाग जगत
सच जीवन जैसा
क्षण भंगुर


5.
जिंदगी सौदा
कुछ लिया ना दिया
विदा हो गये



ओछी जबान, संत भये असंत, कलियुग है




(1)
ओछी जबान
संत भये असंत
कलियुग है




(2)
दिया बयान
कडाके की ठंड में
नमन तात


(3)
महाराज श्री
कुंभ के आनंद में
काहे की माफ़ी



(4)
जुबाँ फ़िसली
नेतागिरी चमकी
दवा ठंड की



(5)

धृष्ट बयान
वाहियात जवाब
दौर जारी है




बहु बेटियां, गांव की अमानत, अब ना रही






(1)
 बहु बेटियां
गांव की अमानत
अब ना रही


(2)
 सर्द हवाएं
लू जैसा एहसास
जमाना कैसा


(3)
मेरा भारत
गांव और शहर
जुदा हो गये


(4)
 बालीवुड में
बहस बलात्कार की
खुद में झांको


(5)
 सोप ओपेरा
ऊल्लू जैसे देखते
बौराए लोग