प्रिय भक्त जनों आप सबको ज्योतिष सम्राट महाराज ताऊ, एवम तंत्र सम्राट श्री रामप्यारे जी महाराज और प्रखर वाणी शिरोमणी श्री हीरामन जी महाराज का परम आशीर्वाद.
आज सुबह से ही हमने भविष्य बांचने की दुकान लगाई है पर लगता है आज का दिन हमारे लिये बडा मनहूस है. एक भी मुर्गा....माफ़ किजिये...एक भी बकरा...ये आज जबान क्युं फ़िसल रही है? लगता है आज हमारा राहु कहीं केतु में घुस गया है.
हां तो हम बता रहे थे कि आज एक भी आसामी हमारे चंगुल में नही फ़ंसा, अत: हम कृपा करते हुये आप समस्त ब्लागरों का होली मासिक भविष्य मुफ़्त में बता रहे हैं, अगर आप मुफ़्त में नही जानना चाहते तो दक्षिणा हमें मनी आर्डर से भेज सकते हैं, हमें कोई ऐतराज नही है.
अब आप नीचे अपनी अपनी राशि अनुसार होली मास का भविष्य फ़ल पढिये.
जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद की स्थिति अधिकांशत: निर्मित होती ही रहेगी जो आपके लिये फ़ायदे मंद रहेगी. क्या फ़ायदा होगा? यह हमसे प्रत्यक्ष आकर पता करें. खर्च के साधनों में भी बढावा दिखाई दे रहा है. अत: यदि किसी प्रकार का कोई बडे खर्च का विचार मन में पनप रहा हो तो उसे आगे भविष्य हेतु स्थगित ना करना ही श्रेयष्कर रहेगा अन्यथा यह मौका फ़िर नही मिलेगा. खर्चा अवश्य करें भले क्रेडिट कार्ड की लिमिट फ़ुल हो जाये. होली वाले रंग खेलते समय विपरीत सेक्स के लोगों से जरा संभलकर रहें, हमें कुछ अनहोनी की आशंका दिखाई दे रही है. विशेषकर जिनका जन्म6,8,10,11,14,17,18,19 तिथियों के पंचम काल में हुआ है. फ़िर भी किसी से कोई पंगा पड जाये तो निम्न उपाय करें.
उपाय:- बुधवार के दिन श्री ताऊ संस्थान में अपनी इच्छानुसार पांच हजार या उसके गुणांकों का नगद दान करें. श्री ताऊ महात्यम स्त्रोत का नित्य प्रात: दस बार पाठ करें.
------------------------------------------------------------
वृष राशि:- होली मास में आपकी स्थित मिश्रित फलदायक रहने की संभावना है. यदि आप नये ब्लागर हैं तो आपसे जुड़ने वाले सभी लोगों का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा. टिप्पणियों द्वारा मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी और किसी ब्लाग एशोसियेशन में छोटा मोटा पद भी आपको मिल सकता है. जिसमे ब्लाग संबंधी किसी स्ट्रिंग आपरेशन की कोई नवीन जिम्मेदारियां आपको सौंपी जा सकती है. आपको विशेष सलाह दी जाती है कि किसी मठाधीष से भूलकर भी पंगा ना लें.
अगर आप पहले से ही स्थापित ब्लागर हैं तो जरा विशेष सावधानी से काम लें, कोई आपकी इज्जत को काला रंग लगाने की कोशीश कर सकता है. और संभवत: यह कोई सांड टाईप का प्राणी हो सकता है. होली मास में आप किसी से भी पंगा लेने के पहले अपने चेलों को अवश्य विश्वास में लेले क्योंकि ग्रह योग बता रहे हैं कि आपकी नैया आपके चेले ही डुबोयेंगे. जिससे आपको एलर्जी अथवा रतौंधी संम्बन्धी रोग-व्याधी का भय रहेगा. मन में उदासी एवं स्वभाव में थोडा चिडचिडापन भी पैदा हो सकता है. विशेषकर जिनका जन्म 8,10,18,22,26,30 तिथियों के षष्टम होरा काल मे हुआ है. अगर कुछ गडबड हो ही जाये तो निम्न उपाय करें.
उपाय:-ॐ ताऊवाय नम: मंत्र का जाप करें. मंगलवार १०१ कुंआरे ब्लागरों को सिन्दूर का टीका लगा कर मिष्ठान्न भोजन करवायें, ध्यान रहे इसमें महफ़ूज अली का शामिल होना जरूरी है वर्ना इष्ट फ़ल प्राप्ति नही होगी.
---------------------------------------------------------------
मिथुन राशि :- होली माह में आपके मन में बसंत की तर्ह तरंगे उठेंगी, मन प्रफ़ुल्लित रहेगा, नवीन आशाओं का संचार होगा. आपके लिए पूरा माह अनुकूलताओं से भरा रहेगा. घर परिवार,आस-पडोस,नाते-रिश्तेदार,शत्रु,मित्र इत्यादि सब ओर से माहौल पूर्णत: मनोनुकूल रहेगा.
मिथुन राशि :- होली माह में आपके मन में बसंत की तर्ह तरंगे उठेंगी, मन प्रफ़ुल्लित रहेगा, नवीन आशाओं का संचार होगा. आपके लिए पूरा माह अनुकूलताओं से भरा रहेगा. घर परिवार,आस-पडोस,नाते-रिश्तेदार,शत्रु,मित्र इत्यादि सब ओर से माहौल पूर्णत: मनोनुकूल रहेगा.
आपका मन शादी करने के लिये मचलता रहेगा, मगर सावधान, आप पहले से ही शादीशुदा हैं और पुरूष हैं तो ये माह आपके लिये ठीक नही है. क्योंकि ग्रह योग बता रहे हैं कि राज भाटिया PFWRBFRPS द्वारा मेड-इन-जर्मन लठ्ठ आपकी पत्नी तक पहूंचाये जाने की साजिश रची जा सकती है. और आपकी हड्डी पसली भी टूट सकती है. अत: आपको सलाह दी जाती है कि योगिंदर मौदगिल और अंतरसोहिल जैसे ब्लागरों को घर में ना घुसने दें. और अगर फ़िर भी कोई परेशानी आ जाये तो निम्न उपाय करें. जिनका भी जन्म 3,12,23,24,27,30,31 तिथियों में हुआ है उन्हें विशेष सावधानी वापरने की सलाह दी जाती है.
उपाय:-श्री ताऊ चालीसा का नित्य पाठ करें. सुश्री निर्मला कपिला की चरण वंदना करके, उनके हाथ से चार चार चांटे खाकर आशीर्वाद लेवे, तो ही आपका संकट कट सकता है वर्ना तो ईश्वर ही मालिक है.
-------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------
सिँह राशि:- आहा...हा, बहुत ही सुंदर ग्रह योग दिखाई दे रहे हैं. आप होली मास में बौरा जायेंगे और हंसी ठीठौली करते हुये किसी से पंगा कर बैठेंगे. इस महीने का प्रथमार्द्ध आपको बहुत सावधानी से व्यतीत करना होगा अन्यथा आपके सबसे अच्छे मित्र/मित्राणी से आपके संबंध खराब हो जायेंगे. आपकी स्वयं की ही कोई गलती आपके लिए तकलीफदेह/हानि/परेशानी का कारण बनेगी.
कर्क राशि:-आपके लिए होली माह का प्रारंभः सभी दृ्ष्टियों से विशेष शुभ रहेगा. कोई नई ब्लाग बनाने की योजना सफलीभूत हो सकती है, निर्णय लेने में जरा सी भी देरी आपको बाद में हाथ मलने पर विवश कर सकती है क्योंकि आपके विरोधी आपकी योजना पर लाल काला रंग डालने की साजिश कर सकते हैं.
होली का माह आपके पारिवारिक जीवन में उथल पुथल वाला हो सकता है. ग्रह योग संकेत दे रहे हैं कि कुछ लोग आपके जीवन साथी को आपका कच्चा चिठ्ठा बताने की तैयारी कर सकते हैं. ये स्थितियां आपके अनुकुल नही लग रही है. समय अत्यंत सुख एवं शान्तीपूर्वक व्यतीत होता नही दिखाई दे रहा है. किसी धार्मिक स्थल की यात्रा करने की बजाये कुछ मठाधीष ब्लागरों पर गारे कीचड उछालती पोस्ट लिखें जिससे आपके राहु केतु शांत हो सकें. लेकिन सावधान , इस काम में आपके पकडे जाने के योग दिखाई दे रहे हैं जो आपकी बहुत फ़जीहत करा सकते हैं. मन में आध्यात्मिकता के भाव जागृ्त हो सकते हैं जो आपके लिये ठीक नही हैं. किंतु आपका आर्थिक पक्ष सुदृढ रहेगा, माह का मध्य भाग थोडा मानसिक अशांति, क्रोध एवं किसी विषय में दुविधापूर्ण स्थिति निर्मित करने वाला है. 15,16,18,19,20,24 अशुभ तिथियों के नवमांश में जन्में जातकों पर इसका प्रभाव ज्यादा दिखाई देगा, निम्न उपाय अवश्य करें.
उपाय:- ॐ नम: ताऊ प्रभु मम बुद्धि हरो देवा: मंत्र का जाप करें. शुक्रवार के दिन मध्य प्रदेश ब्लागर एशोसियेशन के सदस्यों को दूध, मिश्री का दान करें और उन्हें पांच शुक्रवार तक किसी फ़ाईव स्टार होटल में खाना खिलाते रहें. विशेष रूप से उडनतश्तरी को उनका प्रिय पेय पिलायेंगे तो संकट तुरंत दूर होगा और साथ मेंश्री पी.सी.गोदियाल ’परचेत’ की चरण वंदना करके उनसे आशीर्वाद प्राप्त करें.
सिँह राशि:- आहा...हा, बहुत ही सुंदर ग्रह योग दिखाई दे रहे हैं. आप होली मास में बौरा जायेंगे और हंसी ठीठौली करते हुये किसी से पंगा कर बैठेंगे. इस महीने का प्रथमार्द्ध आपको बहुत सावधानी से व्यतीत करना होगा अन्यथा आपके सबसे अच्छे मित्र/मित्राणी से आपके संबंध खराब हो जायेंगे. आपकी स्वयं की ही कोई गलती आपके लिए तकलीफदेह/हानि/परेशानी का कारण बनेगी.
आपकी बातों से कोई मन ही मन परेशान हो सकता है और बदले में आपके ब्लाग पर अनामी बनकर अश्लील टिप्पणियां कर सकता है. आपके जीवनसाथी को भी आपके व्यवहार से बहुत गलत फ़हमी हो सकती है और हम आपको सलाह देना चाहेंगे कि घर के आसपास भी राज भाटिया प्रदत मेड-इन-जर्मन नही दिखने चाहिये वर्ना आपके अगले तीन चार माह अस्पताल में कटने की उम्मीद है. 2, 6, 7, 8, 10, 13, 14, 20 तिथियों के नवम होरा में जन्में जातकों पर यह फ़ल शत प्रतिशत लागू होंगे. निम्न उपाय करें.
कन्या राशि:- होली माह का प्रारंभ सामान्यतय: प्रसन्नताओं से भरा होगा. ब्लागिंग मे विशेष तौर पर एक तरह से संतुष्टी का भाव रहेगा अर्थात आपकी पोस्ट को शतकीय टिप्पणियां प्राप्त करने का सौभाग्य मिलता रहेगा. आप अपने आपको उडनतश्तरी के समकक्ष समझने लगेंगे और यहीं से आपका भाग्य पलटा खायेगा. आप गरूर में भरकर ताऊ की तरह कुछ भी उलटा पुल्टा लिखेंगे और आपकी पोस्ट दस टिप्पणीयों को भी तरसेंगी.
उपाय:- चार बुढऊ ब्लागर्स के नित्य प्रात: चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया करें. श्री ताऊ संस्थान में मुक्त हस्त नगद दान दें. और किसी कुंआरे ब्लागर की शादी में मुक्त हस्त से सहायता करे. अगर इससे भी आराम ना मिले तो समीरलाल "समीर" की उपन्यासिका " देख लूं तो चलूं" की १११ प्रतियां खरीद कर योग्य ब्लागर्स को दान दें. आपका कष्ट अवश्य दूर होगा.
-------------------------------------------------------------
कन्या राशि:- होली माह का प्रारंभ सामान्यतय: प्रसन्नताओं से भरा होगा. ब्लागिंग मे विशेष तौर पर एक तरह से संतुष्टी का भाव रहेगा अर्थात आपकी पोस्ट को शतकीय टिप्पणियां प्राप्त करने का सौभाग्य मिलता रहेगा. आप अपने आपको उडनतश्तरी के समकक्ष समझने लगेंगे और यहीं से आपका भाग्य पलटा खायेगा. आप गरूर में भरकर ताऊ की तरह कुछ भी उलटा पुल्टा लिखेंगे और आपकी पोस्ट दस टिप्पणीयों को भी तरसेंगी.
यह समय कमजोर भाग्य का संकेत दे रहा है. आप होली वाले दिन ब्लाग जगत में भांग पीकर टिप्पणियां करेंगे और अर्थ का अनर्थ कर बैठेंगे. जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर नही रहेंगें तथा संतानपक्ष की ओर से भी स्थिति चिंता जनक पर सामान्य ही रहेगी. घर में भी आपकी पिटाई होने के प्रबल संकेत मिल रहे हैं. 9, 12, 13, 14, 17, 22, 28 तिथियों के सतरहवें द्रेष्काण में जन्में ब्लागरों के लिये बहुत ही चिंता का समय है. सितारे बता रहे हैं कि समय एकदम जूतमपैजारियता वाला रहेगा. निम्न उपाय अवश्य कर लें.
उपाय:- रविवार के दिन श्री काजल कुमार के ब्लाग पर १०१ टिप्पणियों का दान करें. किसी सात्विक रामप्यारे को मीठे केशरिया चावल भोजन करवाये, साथ में सवा किलो गुलाब जामुन भी खिलायें. स्वयं नमक से रोटी खाकर प्रायश्चित करें. त्रि-सुरक्षात्मक ताऊ लाकेट धारण करें.
--------------------------------------------------------------
माह का उतरार्ध कुछ गलत संकेत दे रहा है. कुछ विघ्न संतोषी आपके ब्लाग को उजाडने की सोचेंगे अत: आप तुरंत जाकर पाबला जी शरणम हो जायें तो अच्छा रहेगा. इस माह आपके उपर एक पोस्ट सतीश सक्सेना द्वारा भी लिखा जाना संभव लग रहा है जिससे आपकी शान में चार चांद लग जाने के चांस दिखाई दे रहे हैं. आप तुरंत जाकर सतीश सक्सेना जी के ब्लाग पर १५१ टिप्पणीयों का दान करें. अगर इसके बावजूद भी सतीश जी आपके ऊपर कोई पोस्ट नही लगाते तो समझ लिजिये कि शनि और राहु का फ़ल आपको मंदा मिल रहा है, तुरंत नुम्न उपाय किजिये. वैसे :-7, 8, 16, 19, 20, 24, 27, 28 तिथियों तृतीयांश में जन्में ब्लागरों पर यह विशेष रूप से लागू होगा.
वृश्विक राशि:- होली माह में आप अपनी राशि के गुणानुसार कुछ कंटीली हरकते करेंगे और नुक्सान उठायेंगे. आपमे मजाक करने की प्रवृति कुछ ज्यादा ही बढ जायेगी, कारण कि फ़ाल्गुन मास का आपकी राशि पर प्रभाव कुछ ज्यादा ही पडेगा. आप बातचीत में मर्यादा और संयम रखें, मठाधीषों से आपको इस मास ज्यादा खतरा है अत: उनकी चापलूसी में कोई कमी नही आने दें.
उपाय:- एक बहुत ही पुरातन जमाने के ब्लागर को होली के बहाने काले रंग और कीचड से रंग दिजिये, इससे आपके राहु की काली करतूते शांत हो जायेंगी. उसके घर में एक झलझलाई का पौधा रोपिये और नित्य उसमें एक पाव दूध डालिये. लगातार ३१ दिन किसी हरियाणा वासी पर वर्तमान में म.प्र. में रह रहे काले रंग और बंदर की शक्ल वाले ब्लागर को ११००/ रूपिये का मनीआर्डर करवाईये, आपके समस्त संकट दूर होंगे. साथ में नीरज जाट को कैलाश मानसरोवर की यात्रा करवाईये, आपको अत्यंत शुभ फ़ल मिलेंगे.
-------------------------------------------------------------
एक लडकीनुमा नर ब्लागर की हरकतों से सावधान रहें वो आपको हानि पहुंचाने की पूरी कोशीश करेगा. उसकी चिकनी चुपडी बातों में आकर आप अपना भविष्य बिगाड लेंगे. वो रंग लगाने के बहाने आपके ऊपर रसायनों का प्रयोग करके आपकी मुख की छवि खराब कर सकता है. होली मास में किसी को भी धन उधार ना दें और खासकर उसको तो बिल्कुल भी ना दें. 3, 8, 9, 12, 17, 20, 21, 22, 23 के सप्तमांश में जन्में जातकों को विशेष हानि की संभावना है, निम्न उपाय अवश्य करें.
उपाय:-प्रत्येक सोमवार दूध से बने मिष्ठान का दान सिर्फ़ शादीशुदा ब्लागर्स को करें, कुंआरे को भूलकर भी नही करें. किसी बडी बडी मूंछ वाले हरयाणवी ब्लागर को, जो अब छत्तीस गढ में रहता हो, उसको उसके मनपसंद पेय की २७ बोतलें तुरंत भिजवायें, आपका संकट अवश्य दूर होगा. कुंवारे और बिना मुंछ वाले ब्लागर से सावधान रहें.
-------------------------------------------------------
धनु राशि:- धनु राशि:- होली माह के पूर्वार्ध में अधिकांशत: शरीर में आलस्य और प्रमाद ही हावी रहेगा. इस दौरान या तो आप यात्रा में रहेंगे या फिर अवकाश का आनन्द ले रहे होंगें पर ब्लाग नही लिखेंगे. मेलजोल के दायरे भी थोडे संकुचित ही रहने की प्रबल संभावना हैं. सितारे संकेत दे रहे हैं कि आपका ब्लागिंग से मोह भंग हो रहा है. जो कि अच्छी बात नही है.आपका जीवन रूखा सूखा सा रहा है अत: जीवन में नव आशा का संचार करने के लिये आपको सलाह दी जाती है कि होली पर कोई होलियाना पोस्ट लिखें और धमाकेदार इंट्री करें जिससे आपके दुश्मन अंटाचित हो जायें. खासकर अपने जमाने के बुढऊ ब्लागर्स की पोल खोलती पोस्ट लिखे यां किसी ब्लागर लेखक की पुस्तक की छीछालेदर कर डालें जिससे आपकी उपस्थिति महसूस की जासके. छीछालेदर के लिये उडनतश्तरी की बिखरे मोती अच्छी रहेगी, आजकल काफ़ी डिमांड में भी है और उसका दूसरा एडीशन भी छप चुका है. 3, 8, 12, 13, 16, 18, 21, 22 तिथियों के राहुकाल में जन्में जातकों का क्षीण चंद्रमा होने से ये फ़ल बहुतायत से मिलेंगे. अगर मन में उत्साह नही जग रहा हो तो अविलंब निम्न उपाय करें.
उपाय:-अष्टमी तिथि या बुधवार के दिन एक नारियल पानी वाला लेकर उसे किसी समकालीन ब्लागर की खोपडी पर पटक कर फ़ोड दें और उस नारियल पानी को पियें, इससे आपको बहुतायत से पोटेशियम प्राप्त होकर अनंत आशा का संचार होगा. ऐसा दस बुधवार तक करें. मंगलवार के दिन ११ कुंवारे जोडों को मिष्ठान्न भोजन करवा कर दक्षिणा देकर आशीर्वाद लेवें. पर ध्यान रहे कि ये कुंआरे ही हो. साथ में श्री ताऊ अष्टक का पाठ करते रहें.
-------------------------------------------------------------
मकर राशि:- होली माह का प्रारंभ तो आपके लिए सामान्य ही रहेगा किन्तु ब्लाग जगत में किसी से आपका पंगा होकर मन चिन्तित हो जायेगा. इस माह आपको विपरीत सेक्स के प्रति विशेष अनुराग रहेगा. पर सावधान, ग्रह चाल संकेत कर रही है कि कोई आपके पीछे लगा है जो इस बात को बढा चढाकर आपके सुखद गृहस्थ जीवन में आग लगवाने की फ़िक्र मे हैं.आपको जोश में होश नही खोना है, अभी आप इस क्षेत्र में नये हैं किसी समझदार और भरोसेमंद बुढऊ ब्लागर की राय ले जो आपके लिये फ़ायदे मंद रहेगी, भूलकर भी किसीनौसिखिये या लपाडू ब्लागर की बातों में ना आये वर्ना बहुत पछताना पड सकता है. आपको बहुत सब्जबाग दिखेंगे, पर सावधान , वो महज नकली ही साबित होंगे. 3, 8, 13, 16, 18, 23 तिथियों के द्वादशांश में जन्में जातकों को यह समय बहुत भारी है. अविलंब निम्न उपाय करें.
उपाय:-प्रत्येक मंगलवार लाल चंदन की लकडी में कोयला घिसकर किसी पुरातन ब्लागर के मुंह पर मलें. श्री ताऊ चालीसा के पाठ करें. किसी ब्लागर द्वारा लिखित पुस्तक की १११ प्रति खरीदकर गौशाला में दान करवायें. आपका कल्याण होगा.
---------------------------------------------------------
कुंभ राशि:- यह होली मास आपके लिए व्यक्तिगत रूप से शुभ फल दायक सिद्ध हो सकता है. पिछले कुछ सालों से आपके जिन मठाधीषों से पंगे पडे हैं वो अब सुलझने के आसार दिखाई दे रहे हैं. बशर्ते आप अपनी तरफ़ से पहल करें. वैसे वो आपको ज्यादा पसंद नही करते परंतु अब उनकी मजबूरी है कि आपके मजबूत सितारों की चाल के आगे वो नतमस्तक हो जायेंगे.अगर आप सिद्ध ताऊ सिंगी यंत्र धारण करलें तो यह संभव है कि वो खुद आगे बढकर उनके सींग आपके सामने झुका दें. इस मास की १९ वी तारीख तक का समय आपके जीवनसाथी के साथ आपके वैचारिक मतभेद दर्शा रहा है जो आपके स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है. सितारों कि चाल बता रही है कि राज भाटिया प्रदत लठ्ठ आपके घर तक दुश्मनों ने पहूंचा दिये हैं और वो आपकी हड्डियां अवश्य तुडवाने में कामयाब होंगे. 7, 13, 19, 20, 21, 22, 23, 27 के पच्चीसवे होरा मे जन्में जातकों के लिये बहुत ही अनिष्ट का समय है, निम्न उपाय करें.
-------------------------------------------------------------
मीन राशि:- आम आमतौर पर इस राशी के जातक स्वभाव से विनम्र यानि उडनतश्तरीटाइप के पाये जाते हैं, पर दशम भाव में नीच राशि के राहू की स्थिति आपके स्वभाव में एक प्रकार की विचित्रता पैदा करने का प्रयास कर रही है जो आपके ब्लागिंग कैरियर के लिये ठीक नही है. होली माह में क्रोध वृद्धि, मानसिक चिन्ता तथा खिन्नता हावी होकर, मन में निम्न कोटी के विचार हावी हो सकते हैं जो आपको बेनामी ब्लाग लिखने और जूतमपैजारियता की और धकेल सकते हैं.
उपाय:- श्री ताऊ बाण का नित्य संध्याकाल पाठ करें. शनिवार को सरसों के तेल में लहसुन डालकर किसी कपटी ब्लागर के सिर में मालिश करें. और किसी दयावान ब्लागर को सात मंगलवार फ़ाईव स्टार में खाना खिलायें. श्री ताऊ सर्वसिद्ध यंत्र स्थापित करें. अवश्य पीडा का शमन होगा.
मीन राशि:- आम आमतौर पर इस राशी के जातक स्वभाव से विनम्र यानि उडनतश्तरीटाइप के पाये जाते हैं, पर दशम भाव में नीच राशि के राहू की स्थिति आपके स्वभाव में एक प्रकार की विचित्रता पैदा करने का प्रयास कर रही है जो आपके ब्लागिंग कैरियर के लिये ठीक नही है. होली माह में क्रोध वृद्धि, मानसिक चिन्ता तथा खिन्नता हावी होकर, मन में निम्न कोटी के विचार हावी हो सकते हैं जो आपको बेनामी ब्लाग लिखने और जूतमपैजारियता की और धकेल सकते हैं.
हमारी सलाह है कि भूलकर भी किसी ऐसे कर्म का आश्रय न लें, वर्ना आपकी बनी बनाई छवि के ध्वस्त होने के आसार नजर आरहे हैं. इस माह टिप्पणियो की आवक - जावक की स्थिति बराबर बनी रहेगी, पूर्वार्द्ध की अपेक्षा माह का उतरार्द्ध कुछ सुखद व्यतीत हो सकता है. इस साल होली आप लाल रंग से ना खेले क्योंकि मंगल ग्रह अस्त चल रहा है जो कि आपके जीवन साथी से आपकी पूजा आरती करवा सकता है. अत: जितना संभव हो लाल रंग से दूर ही रहें. काले रंग, कोयले या डामर से होली खेलना आपके लिये शुभप्रद रहेगा. 6, 7, 8, 10, 12, 16, 18, 26, 29 तिथियों को अधिक मास में पैदा हुये जातकों पर उक्त फ़ल विशेषत: लागू होंगे. निम्न उपाय करें.
उपाय:-चाँदी के चार गिलास में लाल रंग का शरबत भरकर फ़्रीज में रखें, फ़िर जो भी ब्लागर मिले उनको क्रमश: भेंट स्वरूप दे दें. बृहस्पतिवार के दिन १०१ ब्लागरों को एक एक किलो काजू, किसमिश, बादाम, चिलगोजा और अखरोट का पैकेट स्पीड पोस्ट से भिजवायें, ईश्वर आपकी बला अवश्य दूर करेंगें.
---------------------------------------------------------------
नोट:- यह राशिफल जन्मकालिक ताऊराशि पर आधारित है जो कि ब्लागर्स की सहायता के लिये तैयार किया गया है.
रोचक राशिफ़ल!
ReplyDeleteअच्छा है !
ReplyDeleteवाह ताऊ महाराज वाह ! क्या बढ़िया ज्योतिष सलाह दिए हो | हमने तो अपनी राशी के लिए आप द्वारा प्रदत सलाह को क्रियान्वित करना शुरू कर दिया है |
ReplyDeleteब्लोगर्स के भविष्य के लिए दी गई आपकी मुफ्त सलाह के लिए आभार |
ताऊ महाराज की जय हो !!!!!!!!!!!!!!!
प्रत्येक मंगलवार लाल चंदन की लकडी में कोयला घिसकर किसी पुरातन ब्लागर के मुंह पर मलें. श्री ताऊ चालीसा के पाठ करें. किसी ब्लागर द्वारा लिखित पुस्तक की १११ प्रति खरीदकर गौशाला में दान करवायें. आपका कल्याण होगा.
ReplyDelete--
कमाल का आकलन है!
मगर इस उपाय से कोई लाभ नहीं होगा!
लंगूर के मुँह पर तो पहले से ही कालिख लगी है!
ज्योतिषाधीश ताउ जी की ख्याति बनी रहे।
ReplyDeleteआपकी भविष्यवाणी अक्षरश: सत्य हो।
राम राम
अच्छी जानकारी मिल गयी है..... धन्यवाद
ReplyDeleteउपाय भी ज़रूर करेंगें
वाह ताऊ, नया धन्धा... इसमें भी डीलक्स और सुपर डीलक्स तो शामिल नहीं है......
ReplyDeleteha ha ha ha ha ha ha ha
ReplyDeleteregards
a tau koi dhandha to baksha de......
ReplyDeletepranam.
कसम से ताऊ !
ReplyDeleteअगर देसी दवाखाना , ज्योतिषाचार्य की दूकान , वाकई खोल लो तो इस देश में सबसे अधिक डिमांड केवल तुम्हारी और तुम्हारे चेलों की होगी ! तुम्हारी दी गयी एजेंसी का हर माल ब्लैक में बिकेगा ! और ताऊ के प्रोडक्ट की एजेंसी का ब्लैक में भाव स्टॉक ब्रोकर टिकिट से अधिक होगा !
हम तो पहले से ही तुम्हारे भक्त हैं !
ताऊ जिंदाबाद !
यो के कर दिया ताऊ
ReplyDeleteइब तै किसे नै होली पै रंग लगाण के और गुझिया खाण-खिलाण के रास्ते ही बन्द कर दिये म्हारे तो
तेरे पोपट नै म्हारे बारे मैं गलत भविष्यवाणी करी सै
दो जर्मन मेड लट्ठ इसकी तोती तईं भी पहुँचाने पडेंगें।
जै ताई की
हा,,,हा,,,हा,,हा,,हा,,हा,,हा,,हा,,हा
ReplyDeleteवाह रे ताऊ जी गजब
सारे ज्योतिषियों पर आप अकेले भारी हैं :)
-
-
इतना क्रिएटिव माईंड कहाँ से लाते हैं
आपने कमाल की सलाह दी है
धन्य हुए हम
हा-हा-हा... ताऊ, मैं तो फोटो देख के ही हाथ पैर छोड़ देता हूँ !
ReplyDeleteहा हा!!
ReplyDeleteअब बिखरे मोती तो बिखर कर ही मानेंगे सेकेंड एडीशन में मय छीछालेदर.
हा हा हा.
ReplyDeleteये पोस्ट शर्तिया टी.वी. पर रोज़ आने वाला कोई न कोई भविष्यवक्ता ज़रूर ले उड़ेगा, बस उपाय बदल देगा. उसके लिए बनी बनाई रोटी हो गई ये तो..
वाह ताऊ जी आप का काशी फ़ल अरे नही आप का राशि फ़ल देख कर तो अच्छे भले को चक्कर आ जाये, वेसे एक मुर्गा जिस का नाम ल से शुरु होता हे फ़ंसने वाला हे, ओर माल दार भी हे, बस इस पर ध्यान दो, फ़िर फ़िफ़ट्टी फ़्फ़िट्टी
ReplyDeleteवाह ताऊ ये नया धन्धा शुरू कर दिया? क्या संगीता पुरी जी और पंडीत डी के वत्स जी की रोज़ी रोती छीनने का ईरादा है? वैसे बता दूँ कि हम तो बिना वन्दना करवाये ही आशीर्वाद बाँटे जा रहे थेमगर आपने आज कमाई का अच्छा साधन बता दिया। वन्दना केवल टिप्पणी स्वरूप ही स्वीकार की जायेगी ये ध्यान रहे। जै राम जी की।
ReplyDeleteताउश्री इब के तो तमने कमाल कर दिए स
ReplyDeleteधोती का फाड़ के रुमाल कर दिय स
ताई श्री ने घने ही लठ सूंत दिए है जो
अब ज्योतिष में भी लफड़े बाजी शुरू कर दी.
खैर कोई बात नहीं .बानी का ही तो सारा खेल
है ,'ऐसी वाणी बोलिए' पर आकर थारा
और ताई श्री का बनेगा सुंदर मेल है.फिर लठ की
जगह मिलेंगी जलेबियाँ और उपर से ताईश्री की होली पे मिलेंगी गलबहियाँ.सच्ची भविष्य वाणी करदी है .आगे तेरा मुकद्दर है.
रोचक राशिफल।
ReplyDelete