ताऊ तरही कम गरही सम्मेलन आहूत

होली के अवसर पर इस साल ताऊ तरही या कहें गरही कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है, इसके लिये आप सबसे आपकी मौलिक कविताएं आमंत्रित की जाती है. जो भी भाग लेना चाहें वो अपनी रचना भिजवादें, बाद में कोई ये आरोप ना लगाये कि अपने अपनों को रेवडियां बांट दी गई, विरोधी खेमा भी भाग ले सकता है, आशा है आप इसमें भाग लेकर अपना योगदान देंगे. बिना मिसरे वाली तरही...तरही कहो या गरही...होये मजेदार...बस, होली मन जाये और गाये जाओ मन की...



जिंदगी बस एक माचिस की तीली है
नही जल रही बरखुर्दार, ये तो सीली है
तुम्हारी शक्ल पे दिख रही कुछ गरीबी है
जानती है सारी दुनिया तू कितना करीबी है

नियम ऑफ तरही कम गरही कवि सम्मेलन :-

-किसी का नाम लेकर गरियाना मना है.
-इशारे में गरियाईये. सब समझदार हैं, समझ जायेंगे.
-अश्लील भाषा का प्रयोग मना है.
-लिंक देना मना है.
-व्याकरण पर ध्यान देना और टिप्पणी में दिलवाना मना है.
-अपना ज्ञान अपने पास रखें, कभी और इस्तेमाल कर लिजियेगा.
-मात्र स्वच्छ हास्य ही इस प्रयोजन का उद्देश्य है.
-आशा है भड़ास तो निकल ही जायेगी बोनस में

तरही मे रचना को पसंद/ नापसंद कर छापना मिस रामप्यारी का काम है जो रचना के कैट स्कैन में पास होगा वो ही छपेगा...

हर छपी रचना के रचनाकार को मेहताना स्वरुप रामप्यारी को एक चाकलेट और ताऊ को एक टिप्पणी देना अनिवार्य है वर्ना चौथे दिन रचना मिटा दी जायेगी, कवि सम्मेलन का आगाज महाकवि शिरोमणी ताऊ महाराज की रचना से होगा.

Comments

  1. हो गये शुरू सुबह सुबह सिरदर्द करने।
    ये गधी सम्मेलन छोडो| जाडे जा रहे हैं। एक बार चले गये तो साल के आखिर में ही आयेंगे। चाय बना रखी है, भिजवाऊं क्या????

    ReplyDelete
  2. आदरणीय ताऊ जी
    राम राम , केवल राम की तरफ से
    मेरी रचना भी शामिल समझें ..हास्य तो नहीं लेकिन ताऊ अंदाज में रचना लिखना , पढना मैंने भी सीख लिया है .....!

    ReplyDelete
  3. !!...इंतजार है केटसकेंड कविताओं का.........!!

    ReplyDelete
  4. सब कुछ सीला सीला है,
    यही तो बरसात का सिला है।

    ReplyDelete
  5. शुभकामनायें इस ज़बदस्त आयोजन के लिए.... आपकी रचनाओं का इंतजार ...

    ReplyDelete
  6. हा हा हा हा हा बहुत खूब.....शुभकामनाये

    regards

    ReplyDelete
  7. ताऊ तेरे राज में, घोटालों का दौर !
    चोर बने घंटाल है, गुरु का रहा न ठौर

    ReplyDelete
  8. बहुत सुन्दर ... हमें भी शामिल कीजिये .... किन्तु कल आपकी यह सम्मेलन की खबर चर्चामंच पर शामिल कर रही हूँ ... वहाँ आपका स्वागत है ... नोट ..कृपया गधों को वहाँ साथ ना लायें ..नहीं तो सारे चर्चा में गरियाने का शोर मच जायेगा .. यहाँ आपने उन पर पाबंदी जो लगाई है.. :))

    ReplyDelete
  9. कौन कौन आमन्त्रित है इसमें..

    ReplyDelete
  10. tau ji , namaskar

    main aapke is sammelan ke liye apni do haasya rachnaaye bijwa raha hoon .

    krupya suchit kare....

    dhanywaad.

    aapka
    vijay

    ReplyDelete
  11. अपना ज्ञान अपने पास रखें, कभी और इस्तेमाल कर लिजियेगा......

    chalo kam-se-kam yahan to tau ne kuch
    bachat karwaya........

    ab abba kar lete hain.....o kya hai ke pichli post par kutti kar aaya tha

    pranam.

    ReplyDelete
  12. जिंदगी को बनादी ताउने, माचिस की तीली!

    गधों ने भी खिंची रेखाएं लाल, नीली, पीली!

    सुखे रंगों से.. ताई की साडी हो गई गीली!

    टिप्पणियों से भर ली...ताउ ने अपनी झोली!

    और चोकलेट्स खा कर ताई ने मनाई अपनी होली

    ReplyDelete
  13. ताऊ तेरे दिमाग म्है,निठल्लाई उपजै दिन-रात
    कविता के चक्कर में,म्हारी कर दी बारह बाट।


    राम राम

    ReplyDelete
  14. ताऊ रे ताऊ तेरी खाट तले बिलाऊ ! क्यों कैसा लगा होली का झटका |

    ReplyDelete
  15. अज्ञान के लिए पूरी छूट है?

    ReplyDelete
  16. ताउश्री रचना तो बस थारी ही रहेगी.बाकी सब रचना रस ना होने कि वजह से निकल दी जाएंगी.
    चाकलेट रामप्यारी को जरूर भिजवा देना.सच्ची भविष्यवाणी कर दी है.

    ReplyDelete
  17. गीली तीली कहे राज से, तू क्या मोहे फ़ुंके,
    इक दिन ऎसा आयेगा, मै फ़ुंकुगी तोहे..
    अगर अच्छी लगी तो चार चार तालिया मार देना, यह नज्म मैने बहुत सोच समझ कर लिखी हे कही से नकल नही मारी, ओर किसी दोहे से भी नही सीखी:) अगर किसी ने मुकररार... कह दिया गलती से भी... तो दुसरी भी लिखनी पडेगी.... वेसे मेरी एक खुराक से ही सब ठीक हो जाते हे......बोलो फ़ेंकूं दुसरी भी?

    ReplyDelete
  18. मैं पिछले कुछ महीनों से ज़रूरी काम में व्यस्त थी इसलिए लिखने का वक़्त नहीं मिला और आपके ब्लॉग पर नहीं आ सकी!
    वाह वाह क्या बात है! बहुत खूब! ! बेहतरीन प्रस्तुती!

    ReplyDelete
  19. देखनी है रामप्यारी की कैट स्केनिंग ...!

    ReplyDelete
  20. कैट स्कैनिंग में म्हारी रचना तो निकलवा ही देणा ताऊ...गाकर सुनाऊंगा पक्का!! :)

    ReplyDelete
  21. गुमशुदा बीवी का इश्तिहार देने मैं गया,
    अखबारवाले ने हैरान हो कर मुझे पूछा?
    "क्या अब भी खुश नहीं हो?";"कैसे रहुं..!!"
    मैंने कहा."मेरा पायजामा जो साथ गया..!!"

    मार्कण्ड दवे-अमदावाद

    ReplyDelete
  22. लह्गता है मै पीछे रह गयी।

    ReplyDelete

Post a Comment