ताऊ रामपुरिया का इमेल पासवर्ड हैक हो गया है. अगर किन्ही ब्लाग पर ताऊ रामपुरिया के पासवर्ड से कोई कमेंट दिखे या रामपुरिया के नाम से कोई इमेल मिले तो उसे नजर अंदाज करें. जी मेल से पासवर्ड रिकवर करने का प्रोसेस चल रहा है.
उम्मीद है जिन किन्ही भी सज्जन का यह कार्य हो वो इसका दुरुपयोग नही करेंगे वर्ना कानून सम्मत कार्यवाही के लिये तैयार रहें. आज की तारीख मे ताऊ रामपुरिया के लोगिन से कोई भी कमेंट किसी भी ब्लाग पर नही किया गया है और ना ही किसी को कोई इमेल भेजी गई है.
समयानुसार सूचित करने के लिए धन्यवाद.... आभार ताउजी
ReplyDeleteओह !
ReplyDeleteऐसा होने पर क्या-क्या करना चाहिए? पासवर्ड बदल देने से काम नहीं चल जाएगा ? ये तो बड़ी खतरनाक बात है !
ReplyDeletetAoo ka password hack kar liya!
ReplyDeleteताऊ की भी कोई ताऊ हैँ...!
ReplyDeleteसमय से सूचना देने के लिए आभार!
ReplyDeleteजिस तरह से पासवर्ड हैक हो रहे हैं काफी खतरनाक बात है। सब जल्दी ठीक हो जाये!
ReplyDeleteअरे ताऊ कोई बात नही, लेकिन पास वर्ड हेक हो गया तो उसे बदल लो ना क्योकि उस सवाल का जबाब तो सिर्फ़ ताऊ को या आप के परिवार को ही पता होगा जो आप ने पास पोर्ट कॊने के आप्सन मे दिया होगा.... फ़िक्र नही , वेसे जिस ने भी पास्पोर्ट हेक किया हे, वो प्यार की बाते करने के लिये थोडे यह सब करेगा,चलिये आप ने साबधान कर दिया. धन्यवाद
ReplyDeleteशुक्र ताऊ नही हेक हुया:)
अरे ताऊ तेरे को कोन टॊपी पहना गया..... जरुर वो तेरा गुरु होगा:-) महा ताऊ ही होगा
ReplyDeleteओह ! :(
ReplyDeleteसूचना देने के लिए आभार!
ReplyDeleteसूचित करने के लिए धन्यवाद ताऊ जी .......
ReplyDeleteताऊ सावधान,
ReplyDeleteजरूर प्रकाश गोविन्द का काम है।
अच्छा किया बता दिय आपने ... आशा है जल्दी ही पास्वोर्ड मिल जाएगा ..
ReplyDeleteगंभीर मसला है.
ReplyDeleteशुक्रिया इस सूचना के लिए.
सूचित करने के लिए धन्यवाद..
ReplyDeleteताऊ मेरी शुभकामनायें !
ReplyDeleteArre Tau! Yeh bhi to koyi paheli tho nahi :)
ReplyDeleteसूचित करने का आभार।
ReplyDeleteये तो बहुत दुख भरी बात है। जब रिकवर हो जाये तो जानकारी दें ताकि और लोग भी उस से लाभ उठा सकें। धन्यवाद।
ReplyDelete