प्रिय भाईयो और बहणों, भतीजों और भतीजियों आप सबको घणी रामराम ! हम आपकी सेवा में हाजिर हैं ताऊ पहेली 103 का जवाब लेकर. कल की ताऊ पहेली का सही उत्तर है एकलिंगीजी मंदिर, उदयपुर (राजस्थान)
पहेली के विषय से संबंधित थोडी सी जानकारी मिस. रामप्यारी आपको दे रही है.
एकलिंगीजी
हमने पहेली में एकलिंगजी मंदिर का ही दिखाया था. एकलिंग जी मंदिर परिसर उदयपुर से २२ किलोमीटर उत्तर मे कैलाशपुरी गांव मे है. एकलिंगीजी भगवान शिव ही हैं और इन्हें ही मेवाड राज्य का शासक माना जाता है. इस मंदिर का निर्माण 8 वीं शताब्दि में बप्पा रावल द्वारा करवाया गया. समय के साथ साथ मंदिर टुटता भी रहा और फ़िर बनता भी रहा. महाराणा रायमल द्वारा 15 वीं शताब्दि में वर्तमान मंदिर बनवाया गया. इस परिसर में कुल 108 मंदिर हैं. मुख्य मंदिर में एकलिंगी जी की चार मस्तकों वाली मुर्ति विराजित है. महाशिवरात्रि पर यहां बहुत भीड होती है जिसमें प्रशासन को विशेष व्यवस्थाएं करनी पडती है.
Shri Eklingiji Temole
स्वंतंत्रता, स्वाभिमान तथा धर्म के लिए निरंतर संघर्ष का इतिहास, यह संघर्ष कभी राजपूतों के बीच तो कभी मुगल तथा अन्य् राजाओं के साथ होता रहा, देशभक्त, उदारमना लोग, स्व्तंत्रता की प्रबलतम इच्छा् वाले लोग, झीलों का नगर, उत्तर भारत का अत्यंत आकर्षक और पर्यटकों की पहली पसंद वाला शहर और इसके साथ ही झीलों के साथ मरुभूमि का अनोखा समन्वय आपको अगर एक साथ देखना हो तो उपरोक्त बातें सिर्फ़ और सिर्फ़ एक ही जगह मिलेंगी और वो जगह है सिर्फ़ उदयपुर, जी हां उदयपुर, मेवाड (राजस्थान).
Shri Eklingiji Temple Complex
यकिन करिये कि उदयपुर के आसपास अनेकों खूबसूरत जगह हैं जो मुझे बार बार वहां आने का निमंत्रण सा देती हैं. अभी तक हम वहां आठ नौ बार जा चुके हैं पर संपुर्ण जगहें आज तक भी नही देख पाये. आप अगर उदयपुर के पर्यटन महत्व के स्थल देखना चाहते हैं तो कम से कम सात दिन का प्रोग्राम बना कर जाईये.
वहां के खास खास पर्यटन स्थल इस प्रकार हैं, सिटी पैलेस काम्पलेक्स, कांच गैलेरी, सरकारी संग्रहालय,
जगदीश मंदिर, विंटेज कार, उदयपुर की सात बहनें (झीलें), बगोर की हवेली इत्यादि तो उदयपुर में देख सकते हैं. और आसपास में एकलिंगजी, हल्दी घाटी, नाथद्वारा, कंकरोली तथा राजसमंद झील देख सकते हैं.
आईये अब मिलते हैं आज के विजेताओं से :-
आज के प्रथम विजेता हैं श्री अंतर सोहिल प्रथम विजेता श्री अंतर सोहिल अंक 101
आईये अब बाकी विजेताओं से आपको मिलवाती हूं.
अब उनसे रूबरू करवाती हुं जिन्होनें इस अंक में भाग लेकर हमारा उत्साह वर्धन किया
श्री देवेंद्र पांडेय
श्री पी.एन.सुब्रमनियन
श्री अविनाश वाचस्पति
डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री मयंक
श्री मनोज कुमार
अभिषेक ओझा
श्री सुज्ञ
प. डी. के. शर्मा "वत्स"
श्री शेखर सुमन
श्री काजलकुमार
श्री सोमेश सक्सेना
डाँ. अरूणा कपूर
डॉ. नूतन - नीति
श्री संजय भास्कर
श्री ज़ाकिर अली ‘रजनीश’
श्री नरेश सिंह राठौड
श्री रतनसिंह शेखावत
पहेली के विषय से संबंधित थोडी सी जानकारी मिस. रामप्यारी आपको दे रही है.
एकलिंगीजी
हमने पहेली में एकलिंगजी मंदिर का ही दिखाया था. एकलिंग जी मंदिर परिसर उदयपुर से २२ किलोमीटर उत्तर मे कैलाशपुरी गांव मे है. एकलिंगीजी भगवान शिव ही हैं और इन्हें ही मेवाड राज्य का शासक माना जाता है. इस मंदिर का निर्माण 8 वीं शताब्दि में बप्पा रावल द्वारा करवाया गया. समय के साथ साथ मंदिर टुटता भी रहा और फ़िर बनता भी रहा. महाराणा रायमल द्वारा 15 वीं शताब्दि में वर्तमान मंदिर बनवाया गया. इस परिसर में कुल 108 मंदिर हैं. मुख्य मंदिर में एकलिंगी जी की चार मस्तकों वाली मुर्ति विराजित है. महाशिवरात्रि पर यहां बहुत भीड होती है जिसमें प्रशासन को विशेष व्यवस्थाएं करनी पडती है.
Shri Eklingiji Temole
स्वंतंत्रता, स्वाभिमान तथा धर्म के लिए निरंतर संघर्ष का इतिहास, यह संघर्ष कभी राजपूतों के बीच तो कभी मुगल तथा अन्य् राजाओं के साथ होता रहा, देशभक्त, उदारमना लोग, स्व्तंत्रता की प्रबलतम इच्छा् वाले लोग, झीलों का नगर, उत्तर भारत का अत्यंत आकर्षक और पर्यटकों की पहली पसंद वाला शहर और इसके साथ ही झीलों के साथ मरुभूमि का अनोखा समन्वय आपको अगर एक साथ देखना हो तो उपरोक्त बातें सिर्फ़ और सिर्फ़ एक ही जगह मिलेंगी और वो जगह है सिर्फ़ उदयपुर, जी हां उदयपुर, मेवाड (राजस्थान).
Shri Eklingiji Temple Complex
यकिन करिये कि उदयपुर के आसपास अनेकों खूबसूरत जगह हैं जो मुझे बार बार वहां आने का निमंत्रण सा देती हैं. अभी तक हम वहां आठ नौ बार जा चुके हैं पर संपुर्ण जगहें आज तक भी नही देख पाये. आप अगर उदयपुर के पर्यटन महत्व के स्थल देखना चाहते हैं तो कम से कम सात दिन का प्रोग्राम बना कर जाईये.
वहां के खास खास पर्यटन स्थल इस प्रकार हैं, सिटी पैलेस काम्पलेक्स, कांच गैलेरी, सरकारी संग्रहालय,
जगदीश मंदिर, विंटेज कार, उदयपुर की सात बहनें (झीलें), बगोर की हवेली इत्यादि तो उदयपुर में देख सकते हैं. और आसपास में एकलिंगजी, हल्दी घाटी, नाथद्वारा, कंकरोली तथा राजसमंद झील देख सकते हैं.
आईये अब मिलते हैं आज के विजेताओं से :-
श्री राणा प्रताप सिंह अंक 100 |
श्री आशीष मिश्रा अंक 99 |
श्री उडनतश्तरी अंक 98 |
सुश्री सीमा गुप्ता अंक 97 |
श्री देवेंद्र पांडेय
श्री पी.एन.सुब्रमनियन
श्री अविनाश वाचस्पति
डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री मयंक
श्री मनोज कुमार
अभिषेक ओझा
श्री सुज्ञ
प. डी. के. शर्मा "वत्स"
श्री शेखर सुमन
श्री काजलकुमार
श्री सोमेश सक्सेना
डाँ. अरूणा कपूर
डॉ. नूतन - नीति
श्री संजय भास्कर
श्री ज़ाकिर अली ‘रजनीश’
श्री नरेश सिंह राठौड
श्री रतनसिंह शेखावत
सभी प्रतिभागियों का बहुत आभार प्रकट करते हुये रामप्यारी अब आपसे विदा चाहेगी अगली पहेली के जवाब की पोस्ट में मंगलवार सुबह 4:44 AM पर आपसे फ़िर मुलाकात के वादे के साथ, तब तक के लिये जयराम जी की.
ताऊ पहेली के इस अंक का आयोजन एवम संचालन ताऊ रामपुरिया और रामप्यारी ने किया. अगली पहेली मे अगले शनिवार सुबह आठ बजे आपसे फ़िर मिलेंगे तब तक के लिये नमस्कार.
सभी विजेताओं को बधाई
ReplyDeleteसभी भाग लेने वालों को शुभकामनायें
और ताऊ को धन्यवाद!
ताऊ जी ...राम राम
ReplyDeleteकेवल राम की तरफ से ...
आज के सभी विजेताओं को मेरी तरफ से भी शुभकामनायें दे देना ...अंतर सोहेल जी के साथ - साथ सबको ....आपका आभार ...राम -राम
अंतर सोहिल जी सहित सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई
ReplyDeleteregards
सबको बधाई हो, सुन्दर जानकारी।
ReplyDeleteअंतर सोहिल जी सहित सभी विजेताओं को बधाई......
ReplyDeleteविजेता को हार्दिक बधाईयां...
ReplyDeleteसभी अन्य प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ...
सभी विजेताओं को बधाई
ReplyDeleteअंतर सोहिल जी को हार्दिक बधाई!
ReplyDeleteसभी विजेताओं को शुभकामनायें....
ताऊ जी...राम राम!
सभी विजेताओं को बधाई ।
ReplyDeleteअंतर सोहिल जी सहित सभी विजेताओं को बधाई
ReplyDeleteअंतर सोहिल जी को बधाई
ReplyDeleteसभी भाग लेने वालों को शुभकामनाएं
और ताऊ को राम राम |
सभी ज्ञानियों को प्रणाम " कल की ताऊ पहेली का सही उत्तर" भाईजी कल तो कोई पहेली नहीं थी. यह कहें कि "शनिवार की पहेली का सही उत्तर"
ReplyDeleteसभी विजेताओं को बधाई
ReplyDeleteसभी भाग लेने वालों को शुभकामनायें
और ताऊ को धन्यवाद!
राम प्यारी केसी हे री तुं,लगता हे भुल गई.... पहले तो अंतर सोहिल ओर अन्य विजेतोआ को बहुत बहुत बधाई, राम राम , कल ताऊ लठ्ठ ले कर ढुढ रहा था तेरे को सुना हे उस के हिस्से का सारा दुध पी गई तु तो.....
ReplyDeleteएकलिंगजी के दर्शन तो किये हुए हैं ...
ReplyDeleteसभी विजेताओं को बधाई !
अंतर सोहिल सहित सभी विजेताओं को बधाई.
ReplyDeleteइस मंदिर के विषय में बहुत अच्छी जानकारी मिली.
आभार.