ताऊ पहेली -106

प्रिय बहणों और भाईयों, भतिजो और भतीजियों सबको शनिवार सबेरे की घणी राम राम.

ताऊ पहेली अंक 106 में आपका हार्दिक स्वागत है. आजकल ताऊ पहेली का हिंट नही दिया जा रहा है इसलिये कई लोगो नाराजी जताते हैं कि पहेली भी कठिन और हिंट भी नदारद? इसलिये हमने पिछली पहेली भी बहुत ही सरल पूछी थी और आज की पहेली भी बहुत आसान और प्रसिद्ध जगह की है.

रामप्यारी कैमरा लेकर पहेली के लिये फ़ोटो खींचने तो निकल पडी. पर खुद रामप्यारी को पता नही चल रहा है कि उसने कहां की फ़ोटो खींच ली? तो जरा मदद किजिये और बताईये कि ये कहां का चित्र है? हमेशा की तरह पहेली के जवाब की पोस्ट मंगलवार सुबह 4 :44 AM पर प्रकाशित की जायेगी.

विनम्र विवेदन

कृपया पहेली मे पूछे गये चित्र के स्थान का सही सही नाम बतायें कि चित्र मे दिखाई गई जगह का नाम क्या है? कई प्रतिभागी सिर्फ़ उस राज्य का या शहर का नाम ही लिख कर छोड देते हैं. जो कि अबसे अधूरा जवाब माना जायेगा.



ताऊ पहेली का प्रकाशन हर शनिवार सुबह आठ बजे होगा. ताऊ पहेली के जवाब देने का समय कल रविवार दोपहर 12:00 बजे तक या अधिकतम कमेंट सुविधा बंद करने तक है.

आजकल रामप्यारी अन्य कार्यों में व्यस्त है इसलिये कुछ दिनों तक उसके सवाल पूछने का सिलसिला बंद रहेगा. रामप्यारी को जैसे ही समय मिलेगा.. रामप्यारी का बोनस सवाल पूछना फ़िर शुरू किया जायेगा.

जरुरी सूचना:-
टिप्पणी मॉडरेशन लागू है इसलिए समय सीमा से पूर्व केवल अधूरे और ग़लत जवाब ही प्रकाशित किए जाएँगे. सही जवाबों को पहेली की रोचकता बनाए रखने हेतु समय सीमा से पूर्व अक्सर प्रकाशित नहीं किया जाता . अत: आपका जवाब आपको तुरंत यहां नही दिखे तो कृपया परेशान ना हों.

नोट : किसी भी तरह की विवादास्पद परिस्थितियों मे आयोजकों का फ़ैसला ही अंतिम फ़ैसला होगा.


मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
ताऊजी डाट काम
रामप्यारे ट्वीट्स

Comments

  1. हवा महल , जयपुर, राजस्थान

    ReplyDelete
  2. अरे रामप्यारी ये तो जयपुर का हवा महल है जो राजस्थान में है

    ReplyDelete
  3. राम प्यारी आज कल तो जयपुर में भी बहित ठण्ड पद रही है .. जरा कम्बल ओढ़ के जइयो

    ReplyDelete
  4. हवामहल, जयपुर, राजस्थान.

    ReplyDelete
  5. हवामहल, जयपुर, राजस्थान, भारत

    ReplyDelete
  6. बड़ा ही आसन सवाल पूछा है आज तो ताऊ ने

    ReplyDelete
  7. ताऊ जी, अपनी पौ बारह। ये तो जयपुर का हवामहल है।

    ReplyDelete
  8. इतनी कठिन पहेली को सरल कहना .... बहुत नाइंसाफी है, बहुत नाइंसाफी है!

    ReplyDelete
  9. जयपुर का हवा महल।

    ReplyDelete
  10. ताऊ ये तो जयपुर स्थित हवामहल है।

    ReplyDelete
  11. गुलाबी गुलाबी दिख रहा है... जयपुर का तो नहीं...

    ReplyDelete
  12. यह तो बड़े बारीकी से देखा है. जयपुर का हवा महल.

    ReplyDelete
  13. हवा महल,जयपुर(राजस्थान)

    ReplyDelete
  14. घणी राम राम ताउ जी!...यह जयपुर का हवामहल है!

    ReplyDelete
  15. कहीं ये जयपुर का हवामहल तो नहीं है...

    ReplyDelete
  16. अरे अभी तो इसी वर्ष हमने इस शहर में हिन्‍दी ब्‍लॉगर मिलन संपन्‍न किया है यानी जयपुर और यह है जयपुर का हवामहल।

    ReplyDelete
  17. अरे!
    इतनी आसान पहेली!
    यह तो जयपुर का हवा महल है!
    इसकी तो कईबार सैर कर चुका हूँ!

    ReplyDelete
  18. अभी तो कुछ पता नही।

    ReplyDelete
  19. ताऊ दिखने में तो यो जयपुर का हवा महल लगे है. बाकी कि राम जाने.....

    ReplyDelete
  20. उपरोक्त चित्र हवामहल जयपुर का है ।

    ReplyDelete
  21. अरे ताऊ यह बंटी चोर फ़िर से बता गया जबाब ? अब हम क्या करे..... वेसे चोर की दाडी मे तिनका हे:) अगली बार ऎसी पहेली पुछ की यह बंटी चोर तो क्या इस का बाप भी ना बता सके,ओर इसे साफ़ चेलेंज कर, या जबाब दे या हमेशा के लिये मुंह काला करे अपना........ राम राम

    वेसे आज बडी शांति छाई हे तेरे मोहल्ले मे? क्या शीला ओर मुन्नी राम प्यारी को ले कर भाग तो नही गई....ओर वो राम प्यारे कहां था?

    ReplyDelete
  22. Hawa Mahal is a major landmark and a famous tourist attraction of Jaipur. The Palace offers a beautiful sight to behold. The splendid Rajputana architecture of Hawa Mahal, still speaks the glory of the royal family. However, one can also find a glimpse of Mughal architecture, which is blended perfectly to make it different from others. The literal meaning of Hawa Mahal is Palace of Winds. Hawa Mahal was built by Maharaja Sawai Pratap Singh in 1799.

    Hawa Mahal is a pyramid-shaped facade with five stories. It has 953 small windows decorated with tiny lattice work. These pink sandstone windows commonly known as “Jharokhas” are constructed in such a style, that it looks like a giant honeycomb. The air circulation through windows represents the marvelous touch of Mughal designing, which keeps the Palace always cool. The small screened balconies and arched roofs with hanging cornices enhance the beauty of the Palace. The Pyramidal outline and replication of pattern makes it more attractive in appearance
    regards

    ReplyDelete
  23. हवा महल जयपुर का पिछवाड़ा

    राम राम

    ReplyDelete
  24. हम बहुत दुखी हूँ...पूछिए काहे? वो इसलिए के जिस पहेली का उत्तर हमें आता है उसी पर हम हमेशा लेट पहुँचते हैं...ये जयपुर का हवा महल है...हैं ना?

    नीरज

    ReplyDelete
  25. हवा महल जयपुर ,राजस्थान

    ReplyDelete
  26. @भाटिया जी
    यहाँ नीचे वाले लिंक पर ऐसी मुश्किल पहेली है जिस पर बंटी चोर और अन्य आ आ के जा लिए हा हा
    science-quiz-2

    ReplyDelete
  27. हवा महल, जयपुर, भारत!
    आपने ऊपर से सम्पादित किया है फिर भी मशहूर ईमारत का चित्र अंदर सए पता चल जाता है!!

    ReplyDelete
  28. इस पहेली पर जवाब देने का समय समाप्त हो चुका है. सभी प्रतिभागियों का हार्दिक आभार.

    रामराम.

    ReplyDelete