हाय फ्रेंड्स......
पिछले 24 घंटों में ताऊ के इंटरनेट कनेक्शन में आई भारी खराबी की वजह से आपके ई-मेल प्राप्त करना और उनका जवाब देना बंद है।
इसी तारतम्य में ताऊजी डॉट कॉम पर भी रचनाओं का प्रकाशन स्थगित हो गया है। जैसे ही इंटरनेट कनेक्शन बहाल होगा, ताऊ आपसे पुनः संपर्क में आ जाएंगे।
असुविधा के लिए क्षमा याचना सहित
- रामप्यारी
पिछले 24 घंटों में ताऊ के इंटरनेट कनेक्शन में आई भारी खराबी की वजह से आपके ई-मेल प्राप्त करना और उनका जवाब देना बंद है।
इसी तारतम्य में ताऊजी डॉट कॉम पर भी रचनाओं का प्रकाशन स्थगित हो गया है। जैसे ही इंटरनेट कनेक्शन बहाल होगा, ताऊ आपसे पुनः संपर्क में आ जाएंगे।
असुविधा के लिए क्षमा याचना सहित
- रामप्यारी
तब ये पोस्ट कैसे और कहाँ से आई? अगर कहीं और से आई है तो वहाँ ईमेल क्यूँ नहीं चैक की गई, यह जांच का विषय बनता है.
ReplyDelete@ उड़न तश्तरी जी,
ReplyDeleteमेरे पास सुबह ताऊजी का फोन आया था और उनके कहने पर मैंने यह पोस्ट पब्लिश की है। वहां केबल में भारी फॉल्ट की वजह से उनका इंटरनेट ठप है।
हैपी ब्लॉगिंग
अरे रानी, क्या हुआ......अभी क्लास लगाते हैं इन्टरनेट वालो की.....
ReplyDeletebye
पवार कट !कनेक्शन फरार !: )
ReplyDeleteये तो बहुत बुरा हुआ रामप्यारी जी...!
आपका कंप्यूटर जल्द से जल्द ठीक हो जाए ! आपके अगले पोस्ट का बेसब्री से इंतज़ार रहेगा!
ReplyDeleteआशीष जी ताऊ की पोस्ट प्रकाशित कर रहे हैं, कहीं वे ही तो ताऊ नहीं हैं।
ReplyDeleteवह, गर्मी की छुट्टी जाने का अच्छा बहाना ढूडा ताऊ
ReplyDeleteवैसे भी आशीष भाई भी आधे ताऊ हो गए है ताऊ का काम करते करते |
ReplyDeleteअरे इस राम प्यारी को पकड के पूछो इस ने ही कही ताऊ की तार कुतर दी होगॊ... देखो तो सही केसे प्यारी ओर सयानी बच्ची बन के बेठी है... बेचारा ताऊ
ReplyDeleteFIR करवा दी या नहीं
ReplyDeleteठीक है जी ! इंतज़ार करते है , ताऊ के इन्टरनेट कनेक्शन की बरामदगी का |
ReplyDeleteहमारी तकलीफ़ के टाईम ताऊ ने एक सौ एक टिप्पणी की फ़िरौती मांगी थी, मिल गया स्वाद?
ReplyDeleteताऊ से कह दो हम इक्कीस से ही काम चला लेंगे, पर करनी पड़ेंगी लगातार।
अभी ठीक करवा देते हैं कनेक्शन।
रामराम।
हमारा भी हाल कुछ ऐसा ही है!
ReplyDeleteइसलिए हम तो चले भानजे की शादी में!
3 दिन बाद मिलेंगे!
तो ये पोस्ट कहाँ से आई .. क्या उड़ांताश्तरी से निकल कर आई ...
ReplyDeleteहम नही मानेंगे भाई ... हमारे ब्लॉग पर तो आपको अब आना ही पढ़ेगा ...
ताऊ कहिए तो कोई दान-जाप बताऊँ :-)
ReplyDelete