ताऊ डाट इन पर तीन तीन खुशियां एक साथ!!!

सबसे पहले तो आदरणीय गुरुद्वय श्री समीरलाल जी "समीर" और डाँ. अमर कुमार जी को सादर परणाम, जिनके आशीर्वाद से आज यह पोस्ट लिखने का अवसर आया है. और उसके बाद प्रिय बहणों, भाईयों, भतिजियों और भतीजों को घणी रामराम.

आज बहुत ही खुशी का मौका है. यानि तिहरी खुशी का मौका है.

पहली खुश खबर : आज २२ मई को ताऊ डाट इन के दो साल पूरे हुये. इन दो सालों में आप सभी का जो स्नेह और सहयोग मिला उसके लिये ताऊ टीम की तरफ़ से आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं. ताऊ डाट इन का इन दो सालों का एक संक्षिप्त सा लेखा जोखा इस प्रकार रहा :-

कुल पोस्ट - 525 पोस्ट

कुल पाठक आये - 1,05,000 से ज्यादा

कुल पेज पढे गये - 1,65,000 से ज्यादा

आपके स्नेह, सहयोग और आशीर्वाद बिना यह संभव नही था. ताऊ टीम आपकी बहुत बहुत आभारी है!

दूसरी खुश खबर : आज २२ मई को ही रामप्यारी का पहला जन्मदिन है. आज ही के दिन रामप्यारी वर्तमान स्वरूप में ताऊ डाट इन पर प्रगट हुई थी.


हैप्पी बड्डे रामप्यारी .....



तीसरी खुश खबर :
आज ही के दिन (22 मई 2010 सुबह 8:00 बजे) ताऊ पहेली का 75 वां अंक यानि प्लेटीनम जुबिली अंक पेश हो रहा है.

इस पहेली को आप द्वारा मिले स्नेह और उत्साह वर्धन ने 75 सप्ताह से लगातार आयोजित करते रहने की प्रेरणा हमे दी है. आपके ही द्वारा मिले सहयोग ने इस पहेली को एक रिकार्ड की तरफ़ अग्रसर किया है. इसके लिये हम आपके आभारी हैं. लेकिन मैं यहां एक बात और कहना चाहूंगा कि इस निरंतरता और सफ़ल आयोजन का श्रेय मैं सुश्री अल्पना वर्मा को देना चाहूंगा, जिनके अथक परिश्रम से यह पहेली निरंतर सफ़लता पूर्वक चल रही है. अनेक व्यस्तताओं के बावजूद भी उन्होनें इस पहेली के आयोजन को कभी स्थगित नही होने दिया. अगर इस आयोजन में उनका सफ़ल मार्गदर्शन और परिश्रम नही होता तो शायद इस मुकाम को हासिल करने की सोचना भी मुश्किल था.

मैं सुश्री अल्पना वर्मा का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुये आप सभी से स्नेह और आशीर्वाद बनाये रखने की कामना करता हूं.

-ताऊ रामपुरिया

Comments

  1. खुशियों की हैट्रिक...!
    ..बधाई हो, बधाई हो, बधाई हो...

    ReplyDelete
  2. दो साल पुरे होने की बहुत बहुत बधाई, ओर इस राम प्यारी को भी उस के जन्म् दिन की बहुत बहुत बधाई, ओर यह पहेली को भी बधाई, ताई ओर ताऊ को भी बधाई, अल्पना जी को भी बधाई, लठ्ठ को भी बधाई इंदोर वालो को भी बधाई, ब्लागं वालो को भी बधाई, हारने वालो को भी बधाई, जीतने वालो को भी बधाई, लडने बालो को भी बधाई, लडाने वालो को भी बधाई,पंगा लेने वालो को भी बधाई, टांग खींचने वालो को भी बधाई, जो बच गया उस को भी बधाई, जो रगडा गया उस को भी बधाई

    ReplyDelete
  3. मुबारक हो !

    ऐसी ही खुशियाँ बाँटते रहिये ... लोगों को हसाते-गुदगुदाते रहिये |

    ReplyDelete
  4. ढेर सारी खुशियों के लिए हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  5. वाह !
    यहाँ तो तीन खुशियों की त्रिवेणी बही है .
    यह तो बड़ा ही सुखद संयोग है.
    ताऊ जी को उनके ब्लॉग के दो बरस पूरे करने पर बहुत बहुत बधाईयाँ.
    आंकड़े बताते हैं आप की उपलब्धि काबिले तारीफ़ है.

    ReplyDelete
  6. --दूसरा सुखद समाचार मिला की रामप्यारी का पहला जन्मदिन है ..केक भी बहुत ही सुन्दर है और रामप्यारी की ड्रेस भी.
    सब की दुलारी ,रामप्यारी को उसके पहले जन्मदिन पर ढेरों बधाईयाँ और ढेरों आशीर्वाद.
    पार्टी कैसी रही उसकी रिपोर्ट देना न भूलना!
    आप का गिफ्ट कुरियर कर दिया..ओके??

    ReplyDelete
  7. तीसरे वर्ष में पदार्पण की बधाई!
    रामप्यारी को जन्मदिन की बधाई!
    बूहूऊऊऊऊऊ.....! आज आठ बजे बिजली चली जाएगी, पावर कट!

    ReplyDelete
  8. ताऊ डोट कॉम पर 'ताऊ पहेली का ७५ वाँ अंक 'आ रहा है इसी दिन..इत्तेफाक है!
    -- यहाँ तक सफलता पूर्वक पहुँचने में मेरा उतना ही योगदान है जितना ताऊ जी और हमारे माननीय प्रतिभागीओं का है.

    यहाँ तक हम एक दूसरे के सहयोग के बिना नहीं पहुँच सकते थे.
    आप सभी का दिल से आभार.
    इस आयोजन की इस प्लेटिनम जुबिली की आप सभी को ढेर सारी बधाईयाँ.
    यह आयोजन १०० अंक भी पूरे करे और सफलता के नए कीर्तिमान बनाये.शुभकामनायें हैं.

    ReplyDelete
  9. वाह वाह ताऊ!! खुशियों की बरसात!! मजा आ गया!!


    आपको बधाई...


    रामप्यारी को तो हमारी तरफ से बड़ा वाला चाकलेट केक!!


    और पहेली का इन्तजार. आज तो खासी पहेली का मौका है.


    अनेक शुभकामनाएँ. ऐसे ही खुशियों का संचार करते रहें.

    ReplyDelete
  10. बहुत बहुत बधाई
    उपलब्धियाँ मायने रखती हैं

    ReplyDelete
  11. बधाई, बधाई, बधाई!

    ReplyDelete
  12. अभी कमेन्ट मॉडरेशन में पड़ा है लगता है.

    ReplyDelete
  13. जन्‍मदिन पर 300 बार बधाई परंतु आज पहेली 4.44 पर ही कैसे पूछ ली, अच्‍छा जन्‍मदिन के चक्‍कर में ध्‍यान ही नहीं रहा। चलता है ... ऐसे ही तो जन्‍मदिन मनता है

    ReplyDelete
  14. खुशियों की हैट्रिक...:)
    बधाई हो

    ReplyDelete
  15. इस ख़ुशी के अवसर पर जोर दार तालियों के साथ हार्दिक बधाई

    regards

    ReplyDelete
  16. ओये ओये रानी "हैप्पी बड्डे रामप्यारी " हैप्पी बड्डे टु यू .."

    ReplyDelete
  17. नगीना मस्जिद अहमदाबाद...गुजरात.




    आज तो गुजरात है तो प्रतिद्वन्दी को एडवानेज मिल गया होगा. :)

    ReplyDelete
  18. बधाई ताऊ....

    बधाई ताऊ....

    बधाई ताऊ....

    ReplyDelete
  19. तब तो तीन बार केक काटना पड़ेगा ...हार्दिक बधाई.
    ________________________
    'शब्द-शिखर' पर ब्लागिंग का 'जलजला'..जरा सोचिये !!

    ReplyDelete
  20. ताउ डॉट इन की दूसरी सालगिरह! रामप्यारी की पहली सालगिरह!! और ताऊ पहेली की डायमंड जुबली!!!

    बधाइयाँ ही बधाइयाँ जी!!!!!!!!!

    ReplyDelete
  21. आपको ढेर सारी बधाई।
    आपका काम तो सबसे चोखा है साहब.. हर कोई आपका मुरीद हो सकता है।

    ReplyDelete
  22. दो साल पुरे होने की बहुत बहुत बधाई, ओर इस राम प्यारी को भी उस के जन्म् दिन की बहुत बहुत बधाई, ओर यह पहेली को भी बधाई, ताई ओर ताऊ को भी बधाई, अल्पना जी को भी बधाई!

    ReplyDelete
  23. तीन तीन खुशियों की तीन बार मुबारकबाद ...:):)

    ये सिलसिला निरंतर चलता रहे...

    ReplyDelete
  24. श्री अरविंद मिश्र की मेल से प्राप्त टिप्पणी :-

    यह लिंक नहीं खुल रहा है ताऊ ,मेरी टिप्पणी फुरसत मिले तो वहां पेस्ट कर दें!

    आपकी पोस्ट पर प्रतिक्रया -
    शुरू में तो ऐसायीच लगा जैसे ताऊ को बुढापे में ताऊ रत्न प्राप्त हो गया हो -चलिए दो वर्ष के इस जबरदस्त ताऊगीरी जिसने कईयों के छक्के छुडा दिए ,कई छक्के ही हो गए और कई जीवन भर के मुरीद हो लिए ...
    इस घटनापूर्ण दो वर्ष की शानदार जानदार ब्लागिरी के लिए बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं!

    ReplyDelete
  25. रामप्यारी को जन्मदिन की घणी बधाई!

    ReplyDelete
  26. तीन तीन खुशियों की तीन तीन बधाईयाँ ..

    ReplyDelete
  27. बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  28. वाह !
    यहाँ तो तीन खुशियों की त्रिवेणी बही है .
    यह तो बड़ा ही सुखद संयोग है.
    ताऊ जी को उनके ब्लॉग के दो बरस पूरे करने पर बहुत बहुत बधाईयाँ.
    आंकड़े बताते हैं आप की उपलब्धि काबिले तारीफ़ है.

    ReplyDelete
  29. वाह जी वाह ! वाह जी वाह !! वाह जी वाह !!!
    जैसे दूसरी वर्षगांठ पर 222 समर्थक हैं वैसे ही तीसरी पर 333 और हर आने वाले साल पर ऐसे ही बढोत्तरी हो।

    ReplyDelete
  30. तिहरी खुशी के लिए थ्री चियर्स !

    ReplyDelete
  31. अनेक शुभकामनाएँ. ऐसे ही खुशियों का संचार करते रहें.

    ReplyDelete
  32. दो साल पुरे होने की बहुत बहुत बधाई,

    ReplyDelete
  33. मेरी १०० वी समर्थक प्रवाल्लिका जी की एक सुंदर कविता..............sanjay bhaskar.....
    आपके इंतज़ार में...
    http://sanjaybhaskar.blogspot.com/2010/05/blog-post_21.html

    आप अपनी अनमोल प्रतिक्रियाओं से लेखक को प्रोत्‍साहित कर हौसला बढाईयेगा
    सादर ।

    ReplyDelete
  34. ताऊ जी
    हैट्रिक मार रहे हो? लगे रहो।

    ReplyDelete
  35. बोत बोत मुबारकां ताऊ आपको, रामप्यारी को और पूरे ताऊ कुनबे को। ये सफर जारी रहे हमेशा।

    ReplyDelete

  36. प्रिय ताऊ राम राम,
    आपने मुझे हमेशा गुरु का मान दिया, आपका बड़प्पन सिर आँखों पर !
    आपकी पोस्ट पढ़ने की ऎसी लत लग चुकी है, जैसे आप साकी और मैं शराबी !
    पर, टिप्पणी नहीं कर पाता, क्षमा करेंगे । उन्मुक्त अभिव्यक्ति के इस माध्यम में मॉडरेशन की परिकल्पना मुझे माफ़िक नहीं आती ।
    इस मामले में मैंनें प्रतिष्ठित प्रत्रिकाओं के सँपादकों तक से पँगा ले लिया, नहीं छपूँगा वह मँज़ूर.. पर कैंची का विरोध हमेशा ही करता आया । अब तो उम्र बीत रही है, देखा जाये तो यह अनावश्यक ही प्रतिष्ठा का प्रश्न लगता है, किन्तु एक सँभावित मवाली की शिनाख़्त परेड ( मॉडरेशन ) में पचीसों शरीफ़ को भी लाइन में खड़ा कर देना मुझे अनुचित लगता रहा है ।
    मेरी अकिंचन शुभेच्छायें सदैव आप के साथ रहेगी ।
    सरस स्नेह - अमर

    ReplyDelete

Post a Comment