प्रिय बहणों, भाईयो, भतीजियों और भतीजों आप सबका पहेली के जवाबी अंक मे स्वागत है.
कल की पहेली का सही जवाब था तिरुवल्लुवर स्टेच्यू कन्याकुमारी... इसके बारे मे कल सोमवार की ताऊ साप्ताहिक पत्रिका मे विस्तार से बता रही हैं सु अल्पना वर्मा.
इस पहेली की प्रथम विजेता रही हैं poemsnpuja यानि कि सुश्री पूजा उपाध्याय और द्वितिय विजेता रहे हैं Smart Indian - स्मार्ट इंडियन यानि श्री अनुराग शर्मा और तृतिय विजेता हैं हिंदी ब्लाग टिप्स वाले आशीष खण्डेलवाल (Ashish Khandelwal) बधाई.
हमारी परम्परा के अनुसार हमारी आज की सम्माननिय प्रथम विजेता सुश्री पूजा उपाध्याय को आंमंत्रण भेज रहे हैं ताऊ के साथ हरयाणवी कलेवा (breakfast) करने के लिये.
अब आज के रिजल्ट की तरफ़ बढने से पहले अनवर हुसैन अनवर साहब फ़रमाते हैं :
ना कोई खत ना खबर और ना कोई संदेशा
बिछडने वाले गये तो किधर गये आखिर
ताऊ रामपुरिया की तरफ़ से आपको बहुत घणी रामराम.
आदर्णीय देवियों और सज्जनों, ताऊ के भाइयो, बहणों, भतीजियों और भतीजो, समस्त संपादक मंडल के सदस्य गणों, आप सबको बीनू फ़िरंगी का सादर प्रणाम.
और मिस रामप्यारी और हीरामन को विशेष रामराम.
ताऊ पहेली राऊंड –२ के नौवें अंक का रिजल्ट घोषित करते हुये मुझे अपार हर्ष हो रहा है. और मैं अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि मुझे ये मौका आज फ़िर मिला. और जब तक ताऊ चाहेगा आगे भी मिलता रहेगा.
तो आईये अब चलते हैं रिजल्ट की तरफ़. हमारी इस पहेली का सही जवाब तिरुवल्लुवर स्टेच्यू कन्याकुमारी, जिस पर कल आपको ताऊ साप्ताहिक पत्रिका मे सु अल्पना वर्मा देगी बहुत ही विस्तृत जानकारी.
सर्वाधिक अंक प्रात किये १०१ घणी बधाई प्रथम स्थान के लिये. .सुश्री पूजा उपाध्याय तालियां..... तालियां..... तालियां..... जोरदार …. तालियां
विशेष बधाई….
|
आज के उप विजेता अंक १०० के साथ बधाई |
आज के तृतिय विजेता अंक ९९ के साथ ...बधाई |
आईये अब अन्य माननिय विजेताओं के बारे में क्रमश: जानते हैं. जिनको ऊपर से नीचे के क्रम में ९८ से ७६ तक अंक दिये गये हैं. सभी को हार्दिक बधाई.
|
|
|
|
|
|
![]() |
|
|
|
|
![]() |
![]() |
|
![]() |
कलम का सिपाही अंक ८१ |
|
|
योगेश समदर्शी अंक ७८ |
|
![]() |
इसके अलावा निम्न महानुभाओं ने भी इस पहेली अंक मे शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया. जिसके लिये हम उनके हृदय से आभारी हैं.
डा. रुप चन्द्र शाश्त्री, श्री दिनेश राय द्विवेदी, श्री अरविंद मिश्रा, श्री दीपक तिवारी साहब, श्री मकरंद,
श्री संजय बैंगाणी, श्री अनिल पूसदकर, सुश्री लवली कुमारी, श्री गौतम राजरिशी, सुश्री विधु, सुश्री सोनु,
श्री भैरव, श्री मोहन वशिष्ठ, श्री रतन सिंह शेखावत, श्री काजल कुमार और श्री नरेश सिंह राथौड.
बहुत धन्यवाद आप सभी का.
पाठकों के विचार स्तम्भ मे आज फ़िर से हैं श्री महावीर बी. सेमलानी
हे प्रभु यह तेरापन्थ महावीर बी सेमलानी " भारती'
भारतीय प्रायद्वीप के दक्षिणी छोर पर स्थित कन्याकुमारी अद्वितीय शहर है।
(कोची केरल मे सारथी के शास्त्रीजीजी का पेतृक गॉव है) लेकिन कन्याकुमारी वास्तव में तमिलनाडु राज्य का एक खास पर्यटन स्थल है।
आपको पता होगा,कन्याकुमारी दक्षिण भारत के महान शासकों चोल, चेर, पांड्य के अधीन रहा है। यहां के स्मारकों पर इन शासकों की छाप स्पष्ट दिखाई देती है।
कुमारी अम्मन मंदिर से कुछ दूरी पर सावित्री घाट, गायत्री घाट, स्याणु घाट एवं तीर्थघाट बने हैं मंदिर में पुरुषों को ऊपरी वस्त्र यानी शर्ट एवं बनियान उतार कर जाना होता है।
Tirukkural बोल्ड विचारों वाले थे,उन्होंने जाति व्यवस्था को खारिज कर दिया। एक महान और पुण्य कवि और दार्शनिक तिरुक्कुल्लुर जो दक्षिण भारत के कृषक समुदाय मे जन्मे, अपनी जिविका कढाई-बुनाई करके यापित करते थे। तिरुक्कुल्लुर "है थिरू"+क्कुल्लुर, इसके नाम का दूसरा भाग छंद की कम लंबाई की वजह से दिया गया था।
"थिरू" शब्द पवित्रता का धोतक है + क्कुल्लुर (Kural) हिंदू ग्रंथों के वेदों के बराबर माना जाता है.
तमिल कवि भरतियार (Bharathiyar) के शब्दो मे कहु तो -" तमिलनाडु "तिरुक्कुल्लुर" के सार्वभौमिक नज्मो के कारण प्रसिद्ध हो गया है.।"
इसके अमरता और सार्वभौमिकता असंदिग्ध है. एक दुनिया के विभिन्न भाषाओं में इसका व्यापक अनुवाद के कारणों के निर्विवाद तथ्य यह है कि नैतिकता और इसे वहन मूल्यों सभी धर्मों, सभी देशों और सभी समय पर लागू कर रहे हैं. यह रोमन कैथोलिक ईसाई और सार्वभौमिकता प्राचीन या आधुनिक समय के किसी भी साहित्यिक कार्यों के लिए एक अद्वितीय विशेषता है.
वैज्ञानिक के रूप में तमिल के कवियो के साथ ही तीन तमिल राज्य के राजा के दक्षिण भारत में Thirukkural की साहित्यिक महानता स्वीकार किया. तिरुक्कुल्लुर ने ऐसे एक तीक्ष्ण अंतर्दृष्टि, संपूर्ण प्रभुत्व और समाप्ति कौशल आधुनिक मनोविज्ञान की सबसे सूक्ष्म अवधारणाओं अवशोषित के साथ, यह एक है मानव स्वभाव की जटिलताओं diagnoses उसकी झाड़ू और गहराई में सोच छोड़ दिया है. आपको बता दू तमिलनाडु सरकार के मुख्यमन्त्री करुणाकरण रजनीकान्त को लेकर व होलिवुड के सहयोग से महान कवि के नाम पर "तिरुक्कुल्लुर" फिल्म बनाने जा रहे है जिस पर ५० से १०० करोड का खर्चा आऐगा।
नोट- कुछ वरृतान्त मेरी यात्रा के अनुभवो पर आधारित है और कुछ खोजी यन्त्रो एवम साहित्यो से प्राप्त है।
प्रस्तुती -
महावीर बी सेमलानी "भारती'
|
अच्छा अब नमस्ते. कल सोमवार को ताऊ साप्ताहिक पत्रिका मे आपसे पुन: भेंट होगी.
सभी प्रतिभागियों को इस प्रतियोगिता मे हमारा उत्साह वर्धन करने के लिये हार्दिक धन्यवाद. इस दुसरे राऊंड की नौवीं पहेली का आयोजन एवम संचालन ताऊ रामपुरिया और सुश्री अल्पना वर्मा ने किया.
संपादक मंडल :-
मुख्य संपादक : ताऊ रामपुरिया
विशेष संपादक : अल्पना वर्मा
संपादक (प्रबंधन) : seema gupta
संपादक (तकनीकी) : आशीष खण्डेलवाल
संस्कृति संपादक : : विनीता यशश्वी
सहायक संपादक : बीनू फ़िरंगी एवम मिस. रामप्यारी
सहायक संपादक : हीरामन
"ताऊ पहेली राऊंड 2 अंक 9 का जवाब" में सर्व प्रथम तीनों विजेताओं पूजा उपाध्याय, स्मार्ट इंडियन यानि श्री अनुराग शर्मा और आशीष खण्डेलवाल को घणी बधाई।
ReplyDeleteआते ताऊ कितनी मुश्किल से तो पिछली दो पहेलियों का उत्तर मालूम था. फिर भी इतने कम अंक :( अब सुबह-सुबह उठना वो भी शनिवार को... बड़ा मुश्किल है !
ReplyDeleteसभी विजेताओं को बधाई..............
ReplyDeleteमैं व्यस्त हो गया.............और इस बार फेकी दख ही नहीं सका..............इतनी आसान थी, इस बार तो पहले नंबर पर आता
सभी विजेताओं को ,प्रतिभागिओं को ,बीनू फिरंगी को ,रामप्यारी को भी बहुत बहुत बधाई.
ReplyDeleteइस बार तो पहेली आसान लगी, देखी हुयी जगह जो थी. कन्याकुमारी दो बार गयी हूँ...दूसरी बार जब गयी थी तो इस प्रतिमा का काम चल रहा था और लोग वहां नहीं जा सकते थे, पर मूर्ति स्थापित कर दी गयी थी इसलिए देखते ही पहचान गयी. सुबह सुबह ऑफिस का थोड़ा काम कर रही थी कि अचानक से याद आया कि शनिवार है आज तो ताऊ की पहेली का दिन है...जीत कर बड़ा अच्छा लग रहा है, इंटरव्यू के लिए तो बस ताऊ आप जब भी बुला लो...इसी बहाने पता तो चले कि आप हो कौन :) और रामप्यारी से भी मिल लूँगी...इतने दिन से मेरे मरीजो का टेस्ट कर रही है और उसे चॉकलेट भी to देना है :)
ReplyDeleteसभी प्रतिभागियों, विजेताओं, महाताऊओं , संपादको और रामप्यारी को बधाई
ReplyDeleteपुजाजी उपाध्यायजी,
ReplyDeleteको जीत की हार्दीक बधाई।
स्वागत मे हम आपके फुल बिछाते है,
जीत मे हम आपके दीप जलाते है।
..................................................
मि. स्मार्ट भारत (इण्डिया जी)
आपको भी दुसरी बार ताऊ-विश्वकप विजय पर हार्दीक बधाई।
यह ताऊनामा हमारा है,
और आप ताऊनामे की शान है॥
.................................................
भाई आशिषजी खण्डेलवालजी
आपको तीसरे पायेदान पर आने के लिऐ हार्दीक बधाई।
यह ताऊनामा हम जैसे ताऊओ का है,
पर आप ताऊनामे कि जान है।
....................................................
बाकी प्रतोयोगी कि विजेता लाईन मे Shastriजी अकल को देख थोडा ताजुब्ब हुआ, कि हम बच्चो के ईस कबड्डी खेल मे वो भी मन लगा बैठे।
बैठे तो ऐसे बैठे कि ९६ अंक लेकर छठे पायेदान पर पहुच गऐ। चलो भाई कोई बात नही खेलने का असली मजा तो अब आऐगा।
..........................................................
seemajii gupta, Udanji Tashtari ,P.N. Subramanianji , Pt.डी.के.शर्मा"वत्सjii", नितिन व्यासji, दिलीप कवठेकरji Harkiratji Haqeer , सहीत अन्य मित्रो को रनरअप बनने के लिऐ बाघाई।
मन के मोतियो से हम आपका वेलकम करते है,
दोनो हाथो से हम आपका स्वागत करते है।
.........................................................
भाई बिनू फिरगी साहेब . आपने हमे जो आज बताया-" हमारी इस पहेली का सही जवाब तिरुवल्लुवर स्टेच्यू कन्याकुमारी।"
यह बात तो हम कल से चिल्ला-चिल्ला कर बता रहे है कि यह "तिरुवल्लुवर स्टेच्यू'
.........................................................
अब रामप्यारी को इजाजत दिजिये….. आप सबको घणी नमस्ते.. रामराम…
भाई दे दी ईजाजत। घणी नमस्ते हम नही समझते, बोलो ताऊ ताऊ।
..........................................................
अन्त मे पुरे ताऊमेनेजमेन्ट का आभार कि
"हे प्रभु यह तेरापन्थ' को पत्रिका मे उचित स्थान दिया। ॐ भिक्षु जय भिक्षु........
..........
आभार
हे प्रभु यह तेरापन्थ
मुम्बई टाईगर
सभी विजेताओं को बधाईयाँ...
ReplyDelete(शास्त्री जी सहित) आज के सारे विजेताओं को बधाई.
ReplyDelete"मंदिर में पुरुषों को ऊपरी वस्त्र यानी शर्ट एवं बनियान उतार कर जाना होता है।"
केरल के अधिकतर प्राचीन मंदिरों में यह परंपरा है.
सस्नेह -- शास्त्री
"बाकी प्रतोयोगी कि विजेता लाईन मे Shastriजी अकल को देख थोडा ताजुब्ब हुआ, कि हम बच्चो के ईस कबड्डी खेल मे वो भी मन लगा बैठे। बैठे तो ऐसे बैठे कि ९६ अंक लेकर छठे पायेदान पर पहुच गऐ। चलो भाई कोई बात नही खेलने का असली मजा तो अब आऐगा।"
ReplyDeleteअरे ऐसी कोई बात नहीं है. मैं पाली में उतरा नहीं हूँ, बल्कि सिर्फ मैदान-किनारे खडे होकर आप सब को चिढा रहा हूँ कि जरा और उत्साह से खेलो बच्चों!!
सस्नेह -- शास्त्री
sabhi vijataon ko aur tau parivar ko bahut bahut badhai
ReplyDeleteजीतने वालों को घणी घणी बधाई!
ReplyDeleteजीतने वालों को बधाई. रामप्यारी जी हमको नही जितवाया अबकी बार..चाकलेट लेकर भी.:)
ReplyDeleteसभी को बधाई. रामप्यारी की बातें अच्छी लगती हैं.
ReplyDeleteबधाई जी सभी को. रामप्यारी जी भी बहुत बधाई.
ReplyDeletevah rampyari ke javab padh kar to maje aa gaye. keep it up rampyariji
ReplyDeleteसभी विजेताओं को बधाई.
ReplyDeleteताऊ जी अब पहेली प्रकाशन का समय चेंज किजिये.
जो सभी को सूटेबल हो. कारण कि सूबह वाला काम थोडा परेशानी का है. लाईत भी नही रहती और देख लिज्ये सोचकर.
लाजवाब रामप्यारी ...बधाई सभी को.
ReplyDeleteसभी विजेताओं,अविजेताओं,प्रतिभागियों सहित सम्पूर्ण संपादन मंडल को घणी जोरदार बधाई!!!
ReplyDeleteइस बार तो हम चूक गए ताऊ जी .
ReplyDeleteबहुत बधाई विजेताओं को.
ReplyDeleteबहुत बधाई विजेताओं को.
ReplyDeleterampyari ne bahut badhiyaa likha.
ReplyDeletebadhai sabhi vijetao ko
badhai sabhi vijetao ko
ReplyDeleteताऊ हमने भी जवाब दिया था. हमारी तो टीपणी ही नही दिख रही है?
ReplyDeleteताऊ हमने भी जवाब दिया था. हमारी तो टीपणी ही नही दिख रही है?
ReplyDeleteताऊ हमने भी जवाब दिया था. हमारी तो टीपणी ही नही दिख रही है?
ReplyDeleteमकरंद जी के सुझाव से मैं भी सहमत हूँ. पहेली के प्रकाशन का समय बदला जाए.
ReplyDeleteशनिवार को इतनी सुबह उठना सचमुच एक कठिन कार्य है. खासकर मेरे जैसे देर रात तक जागने वालों के लिए.
@ताऊ,
ReplyDeleteसंपादकों व आयोजक को धन्यवाद एवं विजेताओं को बधाई!
@ सेमलानी जी,
Tirukkural बोल्ड विचारों वाले थे,उन्होंने जाति व्यवस्था को खारिज कर दिया...
एक महान और पुण्य कवि और दार्शनिक तिरुक्कुल्लुर जो दक्षिण भारत के कृषक समुदाय मे जन्मेकवि का नाम तिरुक्कुरल नहीं बल्कि तिरुवल्लुवर है, तिरुक्कुरल उनके द्वारा रचे हुए ग्रन्थ का नाम है.
धन्यवाद!
प्रथम तीनों विजेताओं पूजा उपाध्याय, स्मार्ट इंडियन यानि श्री अनुराग शर्मा और आशीष खण्डेलवाल सहित सभी प्रतिभागियोंको ढेरो बधाई
ReplyDeleteregards
ताऊ जी,मैं भी प्रतियोगिता मैं भाग ले सकती हूं न?
ReplyDeleteसबको बधाई और आपके domain name के लिये भि बधाई :)॥
ReplyDelete