ताऊ पहेली - 67

प्रिय बहणों और भाईयों, भतिजो और भतीजियों सबको शनीवार सबेरे की घणी राम राम.
ताऊ पहेली अंक 67 में मैं ताऊ रामपुरिया, सह आयोजक सु. अल्पना वर्मा के साथ आपका हार्दिक स्वागत करता हूं. जैसा कि आप जानते ही हैं कि अब से रामप्यारी का हिंट सिर्फ़ एक बार ही दिया जाता है. यानि सुबह 10:00 बजे ही रामप्यारी के ब्लाग पर मिलता है.

विनम्र विवेदन

कृपया पहेली मे पूछे गये चित्र के स्थान का सही सही नाम बतायें कि चित्र मे दिखाई गई जगह का नाम क्या है? कई प्रतिभागी सिर्फ़ उस राज्य का या शहर का नाम ही लिख कर छोड देते हैं. जो कि अबसे अधूरा जवाब माना जायेगा.

हिंट के चित्र मे उस राज्य या शहर की तरफ़ इशारा भर होता है कि उस राज्य या शहर मे यह स्थान हो सकता है. अब नीचे के चित्र को देखकर बताईये कि यह कौन सी जगह है? और किस शहर या राज्य में है?

कौन सा मंदिर है? और कहां है?

ताऊ पहेली का प्रकाशन हर शनिवार सुबह आठ बजे होगा. ताऊ पहेली के जवाब देने का समय कल रविवार दोपहर १२:०० बजे तक है. इसके बाद आने वाले सही जवाबों को अधिकतम ५० अंक ही दिये जा सकेंगे

अब आप रामप्यारी के ब्लाग पर हिंट की पोस्ट सुबह दस बजे ही पढ सकते हैं! दूसरा हिंट नही दिया जायेगा.
जरुरी सूचना:-

टिप्पणी मॉडरेशन लागू है इसलिए समय सीमा से पूर्व केवल अधूरे और ग़लत जवाब ही प्रकाशित किए जाएँगे.
सही जवाबों को पहेली की रोचकता बनाए रखने हेतु समय सीमा से पूर्व अक्सर प्रकाशित नहीं किया जाता . अत: आपका जवाब आपको तुरंत यहां नही दिखे तो कृपया परेशान ना हों.

इस अंक के आयोजक हैं ताऊ रामपुरिया और सु,अल्पना वर्मा


नोट : यह पहेली प्रतियोगिता पुर्णत:मनोरंजन, शिक्षा और ज्ञानवर्धन के लिये है. इसमे किसी भी तरह के नगद या अन्य तरह के पुरुस्कार नही दिये जाते हैं. सिर्फ़ सोहाद्र और उत्साह वर्धन के लिये प्रमाणपत्र एवम उपाधियां दी जाती हैं. किसी भी तरह की विवादास्पद परिस्थितियों मे आयोजकों का फ़ैसला ही अंतिम फ़ैसला होगा. एवम इस पहेली प्रतियोगिता में आयोजकों के अलावा कोई भी भाग ले सकता है.


मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग ताऊजी डाट काम

Comments

  1. सभी मंदिर तो ऐसे ही दिखते हैं.

    आज संजय बैंगाणी ही जीत जायें तो ठीक!!

    ReplyDelete
  2. महाबलिपुरम मंदिर है जी!!

    ReplyDelete
  3. जब क्लू आयेगा तब तो हम सो रहे होंगे...आज तो पक्का प्रतिद्वन्दी जीता समझो!!

    ReplyDelete
  4. चकरा गये हैं अब गुम्बद देखकर मंदिर का अनुमान लगाना बहुत मुश्किल होता है।

    ReplyDelete
  5. Nasik is situated 148 kms from Mumbai. Nasik is on the banks of River Godavari and it is one of the most sacred cities of India. Legend says that Lord Rama spent time here during his exile and Surpanaka, sister of Ravana, lost her nose here. There are many temples to see. The most important one is Kalaram Temple and it is dedicated to Lord Rama. The other temples here are Nar Shankar Temple, Panchavadi and Sita Gumpha and Sundar Narayan Temple. We can also visit Chambherleni Jain Caves (5 kms). Trimbakeshwar which is 36kms away is a very holy place and once in 12years Kumbha Mela is held here and more than 4 million people come to bathe in the Holy River. Pandava Leni are beautiful medieval Caves with exquisite sculptures. Wani has a temple of Goddess Chandika, atop a hill.

    ReplyDelete
  6. विश्वनाथ मंदिर, खजुराहो, मध्य प्रदेश

    ReplyDelete
  7. Vishvanath Temple, Khajuraho, MP

    Dedicated to Shiva as "Lord of the Universe," the Vishvanath temple was built about 1000 C.E, and stands at the northeast corner of the western group. It shows all the elements of the developed Khajuraho temples

    ReplyDelete
  8. Good Morning Uncle ,Aunti ji ,Didi aur bhayya,
    ध्यान दें ,पहेली ६६ की जवाबी पोस्ट पर इस पहेली के लिए एक हल्का सा [Important clue दे दिया गया था.
    ऐसा लगता है गलत जवाब देने वालों ने पढ़ा नहीं!

    ReplyDelete
  9. काला राम मंदिर,नासिक ...


    खोजने से आज भी कोहिनूर मिल सकता है बस लंदन तक जाना होगा.

    ReplyDelete
  10. काला राम मंदिर, नासिक, महाराष्ट्र।

    ReplyDelete
  11. लगता है, ताऊ की पहेली का हल खोजने के लिये मंदिरों में पी एच डी करनी पडेगी.

    मैने भी कई मंदिर का डिज़ाईन किया है, सभी का आर्किटेक्चर कमोबेश एक जैसा होता है, जो उत्तर भारतीय या राजस्थान/गुजरात शैली में बने होते हैं.

    ये भी ऐसा ही होना चाहिये.

    एक अकल तो ये लगती है, कि यहां प्रकाशित टिप्पणीयों के अलावा ही होना चाहिये.

    अब क्ल्यु का इंतेज़ार है.

    ReplyDelete
  12. some ancient temple...:)))))))batati hun naa bakii kaa baad main !clue ke baad .

    ReplyDelete
  13. ये श्री कालाराम मंदिर है जो पंचवटी, नासिक, महाराष्ट्र में स्थित है! ये मंदिर १७९० में पेशवा के सरदार ओधेकर ने बनाया था! ये मंदिर काला पत्थर से बनाया गया है ! इस मंदिर का नाम कालाराम मंदिर इसलिए रखा गया है क्यूंकि श्री राम का मूर्ति का रंग काला है!

    ReplyDelete
  14. Trimbakeshwar - one of the holy places of not only Maharashtra but the whole India is near Nashik. Trimbakeshwar is one of the twelve Jyotirlingas in India
    regards

    ReplyDelete
  15. Shri Kalaram Temple Gopuram Nasik
    Statues of Lord Shri Ram, Laxman and Maa Sita.

    ReplyDelete
  16. छत्तीसगढ का तो नही है।

    ReplyDelete
  17. Sri Kalaram Temple Gopuram - Nasik, Maharashtra


    regards

    ReplyDelete
  18. ये श्री कालाराम मंदिर है जो पंचवटी, नासिक, महाराष्ट्र में स्थित है! ये मंदिर १७९० में पेशवा के सरदार ओधेकर ने बनाया था! ये मंदिर काला पत्थर से बनाया गया है ! इस मंदिर का नाम कालाराम मंदिर इसलिए रखा गया है क्यूंकि श्री राम का मूर्ति का रंग काला है!

    ReplyDelete
  19. नासिक में विराजमान कलाराम वाले श्रीरामजी है.

    ReplyDelete
  20. मजबूत प्रतिस्पर्धी से शुभकामनाएं पाना आनन्द दे जाता है :) आगे रामजी की मर्जी. हम कौन होते है हार-जीत तय करने वाले?

    ReplyDelete
  21. त्रिंकेश्वर मंदिर महाराष्ट्रा

    ReplyDelete
  22. {{ताऊ जी}} आप मेरे जैसे नास्तिक को मंदिर मंदिर भटका रहे हो.....भगवान जी क्या सोचेंगे भला??....:P

    ReplyDelete
  23. नाशिक के पास शक्ति पीठ

    ReplyDelete
  24. समीरा नन्द जी की बात में दम है सभी मंदिर तो एक जैसे ही दिखते है |

    ReplyDelete
  25. ताऊ राम राम ... मेरा पिछला जवाब खारिज ... सही जवाब है ...

    Sri Kalaram Temple Gopuram - Nasik, Maharashtra

    ReplyDelete
  26. Kalaram Mandir

    Location: Panchavati Area, Nashik

    ReplyDelete
  27. ताऊ यह हिंदू मंदिर है जी, शर्त लगा लो अगर जबाब गलत हो तो.....

    ReplyDelete
  28. माझा तो त्रियम्ब्केश्वर मंदिर (नासिक, महाराष्ट्र) लागला ताऊ!!!




    "राम कृष्ण गौतम"

    ReplyDelete
  29. Bhai Ji Jaipur men hone ke karan ye post abhi dekhi...isliye late ho gaya...Ye Mahalakshmi temple hai...Mumbai ka..

    Neeraj

    ReplyDelete
  30. समीर जी कितने उत्तर देंगे .......??
    सही कहा सभी मंदिर एक से होते हैं ....क्लू के हिसाब भगवान श्री राम से सम्बंधित कोई मंदिर होना चाहिए ....बस .....!!

    रांझे का पत्र भी देखा ...अपने पास ही रख लिया हीर तक पहुंचा देते तो वेलेनटाइन दे पे पढ़ न लेती .....???

    ReplyDelete
  31. ये तो मध्यप्रदेश के खजुराहो के मन्दिर लग रहे हैं!

    ReplyDelete
  32. श्री कलाराम मंदिर नासिक.

    ReplyDelete
  33. ताऊ जी आजकल बस पूछो नही। क्या मंदिर देखा हुआ लग रहा है। शायद बिरला मंदिर है क्या?

    ReplyDelete
  34. ए ताऊ मन्ने तो यू कोई मंदिर दिख्खे है , पर यू हरियाणा में तो कोनी

    ReplyDelete
  35. सूचना :-

    इस पहेली पर जवाब देने का समय समाप्त हो चुका है. अब जो भी सही जवाब आयेंगे उन्हें अधिकतम ५० अंक दिये जा सकेंगे एवम जवाबी पोस्ट मे उनका नाम शामिल किया जाना पक्का नही है.

    सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन के लिये हार्दिक आभार.


    -आयोजनकर्ता

    ReplyDelete
  36. Sri Kalaram Temple Gopuram - Nasik, Maharashtra
    लो कल्‍लो बात
    जवाबी पोस्‍ट में नाम चाहिए भी किसको
    नंबर दीजिए पचास दो बार
    और विजेता सूची में जोड़ दीजिए
    दूसरा से पचास नंबर के लिए रिपीट टिप्‍पणी।

    ReplyDelete
  37. Sri Kalaram Temple Gopuram - Nasik, Maharashtra
    लो कल्‍लो बात

    जवाबी पोस्‍ट में नाम चाहिए भी किसको

    नंबर दीजिए पचास दो बार

    और विजेता सूची में जोड़ दीजिए।

    ReplyDelete
  38. Sri Kalaram Temple Gopuram - Nasik, Maharashtra
    लो कल्‍लो बात

    जवाबी पोस्‍ट में नाम चाहिए भी किसको

    नंबर दीजिए पचास दो बार

    और विजेता सूची में जोड़ दीजिए।

    ReplyDelete
  39. दूसरा इनाम गारंटिड हो गया

    भूलिएगा मत।

    आपने कहीं नहीं लिखा है नियम एवं शर्तों में

    कि दो बार सही जवाब नहीं दे सकते हैं

    जब दे सकते हैं तो

    एक बार के पचास के हिसाब से तो

    सौ नंबर हुए

    और सौ नंबर वाला विजेता

    द्वितीय ही होता है

    है न अद्वितीय खोज।

    ReplyDelete
  40. Location: Panchavati Area, Nashik
    Dedicated To: Lord Rama
    Built By: Sardar Odhekar of Peshwa
    Built In: 1790

    ReplyDelete

Post a Comment