ताऊ पहेली 106 (हवा महल, जयपुर, राजस्थान) विजेता : श्री गजेंद्र सिंह

प्रिय भाईयो और बहणों, भतीजों और भतीजियों आप सबको घणी रामराम ! हम आपकी सेवा में हाजिर हैं ताऊ पहेली - 106 का जवाब लेकर. कल की ताऊ पहेली का सही उत्तर है हवा महल, जयपुर, राजस्थान

पहेली के विषय से संबंधित थोडी सी जानकारी मिस. रामप्यारी आपको दे रही है.


हाय एवरी वन...गुड मार्निंग...मी राम की प्यारी...रामप्यारी.

अब सबसे पहले तो मैं पहेली के विषय में आपको दो शब्द बताऊंगी...दो से ज्यादा भी हो सकते हैं मैं गणित में जरा कमजोर हूं...गिनती आप ही लगा लिजियेगा. और उसके बाद मैं आपको विजेताओं के नाम बताऊंगी.




राजस्थान राज्य की राजधानी जयपुर की पहचान माने जाने वाले हवा महल का निर्माण सवाई प्रताप सिंह द्वारा १७९९ ई० में करवाया गया था. जयपुर शहर की चारदीवारी के मध्य निर्मित इस लाजवाब भवन में १५२ खिड़कीयां एवं जालीदार छज्जे बने हैं.


हवामहल, जयपुर (राजस्थान)


राजपूत और मुग़ल कला का नायाब नमूना है यह महल. इसमें बनाए गए अनेकों हवादार झरोखों के कारण ही इसका नाम हवा महल पड़ा. राज परिवार की कुमारियों एवम रानियों द्वारा, अनेकों त्योहारों पर निकलने वाले जुलुस समारोंहों और व्यस्ततम शहर की झलक बिना किसी परेशानी के उठाई जा सके, इसी निमित मधुमक्‍खी के छत्ते जैसी संरचना के आकार वाले इस भवन का निर्माण करवाया गया था.


हवामहल का अंदर से लिया गया चित्र


पुराने शहर की मुख्य सडक पर बने इस पांच मंजिला भवन में लाल और गुलाबी सैंड स्टोन पर सुंदर पच्चीकारी की गई है. मुख्य रूप से राज परिवार की महिलायें यहां से शहर के दैनिक जीवन और जलसों का नजारा देखा करती थी.

जयपुर रेल रोड और हवाई मार्ग द्वारा सभी जगह से जुडा हुआ है.

आईये अब मिलते हैं आज के विजेताओं से :-

आज के प्रथम विजेता हैं श्री गजेंद्र सिंह


प्रथम विजेता श्री गजेंद्र सिंह अंक 101


आईये अब बाकी विजेताओं से आपको मिलवाती हूं.


vijay karn

 श्री विजय कर्ण अंक 100

OSHO

श्री ओशो रजनीश अंक 99

ajju5

Dr.Ajmal Khan अंक 98

sabir h khan

श्री sabir*h*khan अंक 98

btms श्री बंटी द मास्टर स्ट्रोक अंक 97
upendra

श्री उपेन्द्र अंक 96

dwivediji

श्री दिनेशराय द्विवेदी अंक 95

darshan_jpg

श्री  दर्शन लाल बावेजा अंक 94

smartindian

श्री स्मार्ट इंडियन अंक 93

njaat

श्री नीरज जाट जी 92

rps

श्री राणा प्रताप सिंह अंक 91

श्री रंजन अंक 90

My Photo

श्री पी.एन.सुब्रमनियन अंक 89

er

 Er. सत्यम शिवम अंक 88

dr.aruna

 डा. अरूणा कपूर अंक 87

somesh

श्री सोमेश सक्सेना अंक 86

avinash1 श्री अविनाश वाचस्पति अंक 85

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री मयंक अंक 84

naresh=rathod

श्री नरेश सिंह राठोड अंक 83

dks

प. डी.के. शर्मा "वत्स",अंक 82

श्री मोहसिन अंक 81

श्री अंतरसोहिल अंक 80

sb1

 श्री सुशील बाकलीवाल अंक 79

seema-gupta-2[3]

सुश्री सीमा गुप्ता अंक 78

lalit 50

श्री ललित शर्मा अंक 77

श्री नीरज गोस्वामी अंक 76

श्री रतन सिंह शेखावत अंक 75

cbbb

 श्री चला बिहारी ब्लागर बनने अंक 74



अब उनसे रूबरू करवाती हुं जिन्होनें इस अंक में भाग लेकर हमारा उत्साह वर्धन किया


सु. POOJA
सुश्री वंदना
श्री राज भाटिया

सभी प्रतिभागियों का बहुत आभार प्रकट करते हुये रामप्यारी अब आपसे विदा चाहेगी. अगली पहेली के जवाब की पोस्ट में मंगलवार सुबह 4:44 AM पर आपसे फ़िर मुलाकात के वादे के साथ, तब तक के लिये जयराम जी की.


ताऊ पहेली के इस अंक का आयोजन एवम संचालन ताऊ रामपुरिया और रामप्यारी ने किया. अगली पहेली का प्रकाशन शनिवार 1:00 AM से 11 PM के मध्य कभी भी किया जा सकता है तब तक के लिये नमस्कार.


मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
ताऊजी डाट काम
रामप्यारे ट्वीट्स

ताऊ पहेली -106

प्रिय बहणों और भाईयों, भतिजो और भतीजियों सबको शनिवार सबेरे की घणी राम राम.

ताऊ पहेली अंक 106 में आपका हार्दिक स्वागत है. आजकल ताऊ पहेली का हिंट नही दिया जा रहा है इसलिये कई लोगो नाराजी जताते हैं कि पहेली भी कठिन और हिंट भी नदारद? इसलिये हमने पिछली पहेली भी बहुत ही सरल पूछी थी और आज की पहेली भी बहुत आसान और प्रसिद्ध जगह की है.

रामप्यारी कैमरा लेकर पहेली के लिये फ़ोटो खींचने तो निकल पडी. पर खुद रामप्यारी को पता नही चल रहा है कि उसने कहां की फ़ोटो खींच ली? तो जरा मदद किजिये और बताईये कि ये कहां का चित्र है? हमेशा की तरह पहेली के जवाब की पोस्ट मंगलवार सुबह 4 :44 AM पर प्रकाशित की जायेगी.

विनम्र विवेदन

कृपया पहेली मे पूछे गये चित्र के स्थान का सही सही नाम बतायें कि चित्र मे दिखाई गई जगह का नाम क्या है? कई प्रतिभागी सिर्फ़ उस राज्य का या शहर का नाम ही लिख कर छोड देते हैं. जो कि अबसे अधूरा जवाब माना जायेगा.



ताऊ पहेली का प्रकाशन हर शनिवार सुबह आठ बजे होगा. ताऊ पहेली के जवाब देने का समय कल रविवार दोपहर 12:00 बजे तक या अधिकतम कमेंट सुविधा बंद करने तक है.

आजकल रामप्यारी अन्य कार्यों में व्यस्त है इसलिये कुछ दिनों तक उसके सवाल पूछने का सिलसिला बंद रहेगा. रामप्यारी को जैसे ही समय मिलेगा.. रामप्यारी का बोनस सवाल पूछना फ़िर शुरू किया जायेगा.

जरुरी सूचना:-
टिप्पणी मॉडरेशन लागू है इसलिए समय सीमा से पूर्व केवल अधूरे और ग़लत जवाब ही प्रकाशित किए जाएँगे. सही जवाबों को पहेली की रोचकता बनाए रखने हेतु समय सीमा से पूर्व अक्सर प्रकाशित नहीं किया जाता . अत: आपका जवाब आपको तुरंत यहां नही दिखे तो कृपया परेशान ना हों.

नोट : किसी भी तरह की विवादास्पद परिस्थितियों मे आयोजकों का फ़ैसला ही अंतिम फ़ैसला होगा.


मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
ताऊजी डाट काम
रामप्यारे ट्वीट्स

ताऊ पहेली 105 (विक्टोरिया मेमोरियल, कोलकाता) विजेता : श्री आशीष मिश्रा

प्रिय भाईयो और बहणों, भतीजों और भतीजियों आप सबको घणी रामराम ! हम आपकी सेवा में हाजिर हैं ताऊ पहेली - 105 का जवाब लेकर. कल की ताऊ पहेली का सही उत्तर है विक्टोरिया मेमोरियल, कोलकाता

पहेली के विषय से संबंधित थोडी सी जानकारी मिस. रामप्यारी आपको दे रही है.


हाय एवरी वन...गुड मार्निंग...मी राम की प्यारी...रामप्यारी.

अब सबसे पहले तो मैं पहेली के विषय में आपको दो शब्द बताऊंगी...दो से ज्यादा भी हो सकते हैं मैं गणित में जरा कमजोर हूं...गिनती आप ही लगा लिजियेगा. और उसके बाद मैं आपको विजेताओं के नाम बताऊंगी.




विक्टोरिया मेमोरियल हाल, पश्चिम बंगाल की राजधानी और ब्रिटिश भारत की पूर्व राजधानी कोलकाता में स्थित है. यह इमारत "क्वीन विक्टोरिया" को समर्पित है. वर्तमान में संस्कृति मंत्रालय के अधीन यह एक स्वायत संगठन है जहां संग्रहालय है और पर्यटकों का प्रिय स्थल है.


विक्टोरिया मेमोरियल कोलकाता


इसके सामने बहुत ही वृहदाकार बगीचे हैं. इसमें अंदर क्वीन विक्टोरिया, प्रिंस अल्बर्ट और ब्रिटिश साम्राज्य की तस्वीरें इत्यादि प्रद्रषित की गई हैं. इस इमारत को मकराना मार्बल से बनाया गया है जिसमे ब्रिटिश और मुगलकालीन निर्माण शैली का नायाब नमूना देखने को मिलता है.


संग्रहालय के अंदर क्वीन विक्टोरिया की प्रतिमा


वृहद आकार हालों वाली यह इमारत सन 1921 में बनकर तैयार हुई. इस इमारत के निर्माण में अंग्रेजों का एक भी पैसा नही लगा बल्कि उन भारतीय देशी रियासतों और लोगों ने इसे बनवाने में योगदान दिया जो अंगरेजों के कृपा पात्र बनना चाह्ते थे.

जब भी कोलकाता जाये, यहां अवश्य जायें. इसके सामने के विशाल मैदानों में शाम को पूरा मेला सा लगा रहता है एवम बच्चे नवयुवक यहां क्रिकेट/फ़ुटबाल खेलते मिलेंगे. पहेली वाले चित्र में भी सुबह सबेरे बच्चे क्रिकेट का आनंद लेते दिखाई दे रहे थे.

आईये अब मिलते हैं आज के विजेताओं से :-

आज के प्रथम विजेता हैं श्री आशीष मिश्रा


प्रथम विजेता श्री आशीष मिश्रा अंक - 101


आईये अब बाकी विजेताओं से आपको मिलवाती हूं.


श्री मोहसिन अंक 100

zameer

 श्री जमीर अंक 99

श्री विवेक रस्तोगी अंक 98

dwivediji

श्री दिनेशराय द्विवेदी अंक 97

kajalji

श्री काजलकुमार अंक 96

श्री नीरज गोस्वामी अंक 95

 

shekhar श्री shekhar suman  अंक 94

gajendra singh

श्री गजेंद्र सिंह अंक 93

bantichor

श्री बंटी चोर अंक 92

श्री रंजन अंक 91

OSHO

श्री ओशो रजनीश अंक 90

vijay karn

 श्री विजय कर्ण अंक 89

BigBoss_logo_def_Tenniglo

 श्री बिग बास अंक 88

basantsagar

 श्री  Basant Sagar अंक 87

usman

 श्री Usman अंक 86

ss

सुश्री M  अंक 85


श्री Harvansh Sharma अंक 84

ssb

श्री Surendra Singh Bhamboo अंक 83

upendra

श्री उपेन्द्र ’उपेन’ अंक 82

 

somesh (1) श्री सोमेश सक्सेना अंक 81

anshumala

सुश्री anshumala अंक 80

My Photo

श्री पी.एन.सुब्रमनियन अंक 80

darshan_jpg

श्री  दर्शन लाल बावेजा अंक 79

सभी को हार्दिक बधाईयां



अब उनसे रूबरू करवाती हुं जिन्होनें इस अंक में भाग लेकर हमारा उत्साह वर्धन किया


श्री सैयद
श्री प्रवीण त्रिवेदी
श्री राणा प्रताप सिंह
श्री दिलीप कवठेकर
डा.रुपचंद्रजी शाश्त्री "मयंक,
भारतीय नागरिक - Indian Citizen
श्री दिगम्बर नासवा
श्री नीरज जाटजीप० अनिल जी शर्मा सहारनपुर
श्री अंतर सोहिल
श्री संजय भास्कर
प. डी. के. शर्मा "वत्स"
श्री नरेश सिंह राठौड
श्री राज भाटिया
श्री ज़ाकिर अली ‘रजनीश’
डाँ. अरूणा कपूर
श्री मनोज कुमार
श्री देवेंद्र पांडेय
श्री अविनाश वाचस्पति

सभी प्रतिभागियों का बहुत आभार प्रकट करते हुये रामप्यारी अब आपसे विदा चाहेगी. अगली पहेली के जवाब की पोस्ट में मंगलवार सुबह 4:44 AM पर आपसे फ़िर मुलाकात के वादे के साथ, तब तक के लिये जयराम जी की.


ताऊ पहेली के इस अंक का आयोजन एवम संचालन ताऊ रामपुरिया और रामप्यारी ने किया. अगली पहेली मे अगले शनिवार सुबह आठ बजे आपसे फ़िर मिलेंगे तब तक के लिये नमस्कार.


मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
ताऊजी डाट काम
रामप्यारे ट्वीट्स