आप और आपके ब्लाग का भविष्यफ़ल - साल - 2014

संत श्री श्री एक लाख चार सौ बीस ज्योतिष सम्राट श्री ताऊ महाराज की दिव्य दृष्टि से आने वाले साल 2014 का अपना और अपने ब्लाग का भविष्य फ़ल प्रकाशित किया जा रहा है. समस्त धर्मप्राण ब्लाग जनता से निवेदन है कि इसे पढें और लाभ उठायें.


संत श्री श्री एक लाख चार सौ बीस ज्योतिष सम्राट श्री ताऊ महाराज 

ब्लॉग जगत का  2014  के लिये संभावित घटनाओं की भविष्य वाणी 

आने वाला साल 2014 बहुत ही उलट पलट फलकारी रहेगा. नये साल में ब्लागजगत में चुनाव होने की प्रबल संभावना है. हालांकि पिछले कई साल से स्थापित मठाधीष अब बेमानी हो चुके हैं. उनको ब्लागजगत के कल्याण और भलाई में अब कोई रूचि नहीं रह गई है. कारण साफ़ है कि वो अपनी जेबें और स्विस अकाऊंट गले तक या उससे भी ऊपर नाक तक भर चुके हैं. वो स्वयं चाहते हैं कि जल्दी चुनाव हो और हमारा पीछा छूटे.

ब्लागजगत का मुख्य विरोधी पक्ष यह तय कर चुका है कि येन केन प्रकारण चुनाव जीतना है और पिछले अनेक सालों से वंचित सता सुंदरी से विवाह रचा कर जनता की गाढी कमाई को दहेज के रूप में पाना है. इसलिये ब्लाग-विपक्ष ने ताऊ महाराज को अपना सर्वसम्मत भावी नेता घोषित कर दिया है. कुल मिलाकर यह गणित सही बैठने की प्रबल संभावना है.

अगले साल में उपरोक्त वर्णित सत्ता परिवर्तन के प्रबल आसार हैं. जनता रूपी ब्लागरों के भविष्य में कोई बदलाव नही दिखाई दे रहा है. ये पहले भी आपसी गुटबाजी में उलझे रहे हैं और किसी तरह अपना गुजर बसर करते आ रहे हैं. आने वाले साल में जनता यूं ही लुटती पिटती रहेगी. जनता के ब्लागों की हालत पिछले साल में खस्ता से खस्ता हो चुकी है. भविष्य और भी ज्यादा खराब दिखाई दे रहा है. किसी किसी का ही ब्लाग बचा रह पायेगा वर्ना तो ईश्वर ही मालिक है. ऊँ शांति शांति शांति!!!

ब्लाग की राशि अनुसार 2014 का भविष्य फ़ल 

मेष राशि :-
यह साल आपके ब्लाग के लिये बहुत शुभकारी रहेगा हालांकि वर्ष के पूर्वार्द्ध में टिप्पणियों की कुछ कमी रहेगी पर आपकी पोस्ट काफ़ी पापुलर रहेंगी. लेकिन उतरार्ध पक्ष कुछ कमजोर दिखाई दे रहा है. पूर्वार्ध में आपको ब्लाग शनि की शुभ दशा रहेगी जिसके फ़ल स्वरूप काफ़ी अच्छा समय बीतेगा पर नये साल के उतरार्ध में आपको नीच के ब्लाग गुरू की महादशा लग रही है. इस नीच के ब्लाग गुरू की दशा आपको बहुत कष्ट दायक रहेगी. आपको सलाह दी जाती है कि नीच के ब्लाग गुरू की दशा में उससे सावधान रहें और पर्याप्त दूरी बनाये रखें. दूरभाष पर भी कम से कम संभाषण करें वर्ना सीडी बनाकर ब्लेकमेल किये जाने की संभावना है. ऐसे नीच के  ब्लाग गुरू का तोड केवल ज्योतिष सम्राट श्री ताऊ महाराज ही कर सकते हैं अत: तुरंत फ़ीस भेजें एवम अग्रिम अपाईंटमैंट लेकर सलाह लेंवे. एक जनवरी 2014  शुरू होते ही नित्य प्रति नियम से 27 बेनामी उग्र और अशालीन टिप्पणियां करते रहें, आपकी मानसिक शांति बनी रहेगी.

वृष राशि :-
आपको साल 2014 में  टिप्पणियां काफ़ी मिलेंगी परंतु इसके बावजूद भी आपकी टी आर पी काफ़ी नीचे आ जायेगी. इस साल आपकी पोस्टों पर बेनामी टिप्पणियों की बाढ सी आ जायेगी जिससे मन में बैचेनी बनी रहेगी. प्रत्यक्ष कारण कुछ भी समझ में नही आयेगा और आप दिग्भ्रमित से की बोर्ड पर उंगलियां चटकाते रहेंगे पर कोई भी पोस्ट पूरी करने में अपने आपको नाकाम पायेंगे. ब्लाग मित्रों के भी किनारा कर लिये जाने का खतरा है. ब्लाग मित्र भी आपके विरूद्ध गतिविधियों में सलंग्न रहेंगे. आपको इन्हीं मित्रों की वजह से ब्लाग पदम पुरूस्कार मिलने में अवरोध उत्पन्न होगा. और इन सबके पीछे ब्लाग राहु का हाथ रहेगा. आपको सलाह दी जाती है कि ज्योतिष सम्राट श्री ताऊ महाराज से समय निर्धारित कर अविलंब ब्लाग राहु की शांति करवायें. ज्योतिष सम्राट श्री ताऊ महाराज से अपाईंटमैंट मिलने तक आप मुफ़्त के उपाय स्वरूप नित्य प्रति ब्लाग राहु देव के मंत्र का जप करते हुये नित्य प्रति गुमनामी रूप से 47 अभद्र टिप्पणियां करते रहें.

मिथुन राशि :-
आने वाला साल आपके ब्लाग के लिये बहुत ही उत्साहकारी है. आपके ब्लाग को अभी तक जो वांछित सफ़लता नहीं मिल पाई है वो इस साल मिलने के पूरे पूरे चांस बन गये हैं. इस साल अनेकों नये नये महिला और पुरूष ब्लागरों से आपको प्रोत्साहन मिलेगा. आप ब्लाग जगत में छा जायेंगे. लेकिन सितंबर 2014 में आपको अनेकों मुश्किलों का सामना करना पडेगा. इस समय आपकी ब्लाग कुंडली में ब्लाग बुध ग्रह की अंतर्दशा आयेगी जो कि आपको परेशान कर देगी. आपका मन हमेशा खोया खोया सा रहेगा. आप जिस भी ब्लाग मित्र को फ़ोन लगायेंगे वो आपका फ़ोन नही उठायेगा. जो मित्र आपको नमस्ते करते थे वो भी किनारा कर लेंगे. बेनामी टिप्पणियों की बाढ आ जायेगी और ताऊ महाराज की कृपा रही तो आप इस संकट से बच भी सकते हैं. अविलंब ज्योतिष सम्राट श्री ताऊ महाराज से मिलकर इसका उपाय करवायें. तब तक इसके उपाय स्वरूप आप आप हर बुधवार को 27 महिला ब्लागरों को टिप्पणी दान करते रहें,

कर्क राशि :- 
आने वाला साल आपके लिये निहायत ही शुभ और मंगलकारी रहने वाला है. अब तक आपके ब्लाग पर ट्रेफ़िक की कमी रहती आई है. नये साल में आपके ब्लाग पर ट्रेफ़िक के सोते फ़ूट पडेंगे यहां तक की कई बार आपका ब्लाग बैठ भी सकता है. इसलिये आपको सलाह दी जाती है कि आप अपनी पोस्टों के शीर्षक शीला की जवानी यानि  भडकाऊ नही रखें और अपने आपको सलमान खान भी नही समझें. अपना आचरण मर्यादित रखें. होली के आसपास  कुछ दिन के लिये आपको ब्लाग चंद्र की अंतर्दशा आयेगी जो आपका मानसिक संतुलन भी  बिगाड सकती है. इस दशा में आप रफ़ ड्राईविंग नहीं करें वर्ना कोर्ट कचहरी होने की पूरी संभावना है. इन सब दोषों को दूर करवाने हेतु   ज्योतिष सम्राट श्री ताऊ महाराज से आकर मिलें और उपाय करवाये. तब तक आप अपने से उम्र में बडे ब्लागरों को टेलीफ़ुनिया कर चरण स्पर्श करते रहें.

सिंह राशि :- नये साल में आपके ब्लाग पर ब्लाग राहु की महादशा में ब्लाग मंगल की दशा चलेगी. यह अंगारक योग बनकर  आपको अमरीश पुरी बना देगा और आपके अभी तक के इष्ट ब्लागर मित्रों से आपके घनघोर मतभेद उभर कर सामने आयेंगे. आपके अंदर जो गुलशन नंदा की आत्मा बसती थी जिसकी वजह से  आप अब तक रसीली और मन भावन पोस्ट लिखा करते थे उसकी जगह सलीम जावेद जैसी शोले बिखेरती हुई पोस्ट लिखने लगेंगे.  आपकी मनोदशा किसी पिंजडे में फ़ंसे गब्बर  शेर जैसी हो जायेगी. आप किसी का कुछ नही बिगाड पायेंगे और जो ब्लागर आपको रोज नमस्ते करते थे अब वो ही आपको आंखे दिखाने लगेंगे. बडी ही विकट स्थितियां बनेंगी जिन पर आपका कोई नियंत्रण नहीं रहेगा. सिर्फ़ ताऊ महाराज ही आपको इस संकट से छुटकारा दिला सकते हैं. अत:   ज्योतिष सम्राट श्री ताऊ महाराज से तुरंत उपाय करवायें. अपाईंटमैंट मिलने तक मन के शोले ठंडे करने के लिये श्री ताऊ श्रंगार रस गुटिका का पठन पाठन करते रहें.

कन्या राशि :-
आपके खुद के व्यवहार के कारण आपके ब्लाग की दशा और दिशा दोनों में गिरावट आने की प्रबल संभावना बनी हुई है. आप स्वयं विरक्त होकर फ़ेसबुक की तरफ़ पलायन करने का सोचेंगे पर फ़ेसबुक पर भी आपको कोई भाव नही मिलने वाला. आने वाले साल में आप ब्लाग शुक्र की दशा से गुजरेंगे जो आपको आमोद प्रमोद में डुबो देगी और इसी कारण आपकी रसिक मनोवृत्ति बनी रहेगी जो कि आपके कर्म में गिरावट लाने वाली सिद्ध होगी. आपके ग्रहयोग साफ़ साफ़ इशारा कर रहे हैं कि आप इस समय में विपरीत लिंगियों की तरफ़ आकर्षित रहेंगे और अपने लिये खुद ही परेशानी खडी कर लेंगे.   अत: आप इस साल जितना कम हो सके उतना कम और मर्यादित लेखन करें यानि श्रंगार रस की कविता बाजी से दूर रहें वर्ना बाटा कंपनी की सैंडिलों की सेल बढने की पूरी उम्मीद है. उपाय स्वरूप ज्योतिष सम्राट श्री ताऊ महाराज से तुरंत संपर्क करें. अभी से हर शुक्रवार शाम के समय नई सैंडिलों का दान शुरू कर दें.

तुला राशि :-
इस साल आपके ब्लाग का परचम लहरायेगा. अभी तक आपका ब्लाग स्ट्र्गल करता आ रहा था, अब वो दिन समाप्त होने को हैं. इस साल अपने आलेखों में वर्तनी की शुद्धि पर ध्यान देंवे और समय का सदुपयोग करें. टिप्पणियां नियमित करते रहें,  भले ही बिना किसी की पोस्ट पढे सिर्फ़ वाह वाह… क्या खूब… सुंदर अति सुंदर… जवाब नही आपका…. जैसी ही करें. क्योंकि इस साल आपको ब्लाग केतु की दशा रहेगी जो की आपको कम प्रयास में ही अधिक सफ़लता दिलवाने में मददगार और काफ़ी फ़ायदे मंद रहने वाली है. आपको आने वाले साल में श्री ताऊ ब्लाग अवार्ड्स मे शिरकत का निमंत्रण मिलने के भी पूरे योग दिखाई दे रहे हैं. आयोजकों से अभी से टेलिफ़ोनियाना शुरू कर दें. समय का लाभ उठाने के लिये तुरंत ज्योतिष सम्राट श्री ताऊ महाराज से प्राईवेट सलाह लेवें. आपको इस साल कम से कम 72 टिप्पणियां रोज करनी हैं, इसमें क्वालिटी का कोई प्रतिबंध नही है.

वृष्चिक राशि :-
आपको अपने लेखन की गुणवता पर ध्यान देना चाहिये. आप अथक प्रयास करके उच्च गुणवता की पोस्ट ठेलते हैं, यही आपकी समस्या है. आपको इस साल बिना बिचारे पोस्ट ठेलना चाहिये. इस साल आपको ब्लाग राहु में ब्लाग शनि की अंतर्दशा रहेगी जो आपसे क्वालिटी पोस्ट करने को मना करती है. यदि आपने गुणवता वाली पोस्ट ठेली तो आपको अपयश और लोगों की गालियां खानी पडेंगी. लिहाजा आप को सलाह दी जाती है कि इस साल सिर्फ़ और सिर्फ़ ताऊ छाप पोस्ट ही ठेलते रहें. इस साल आपको इसी से उन्नति और प्रसिद्धि मिलेगी. और किसी की ताकत नही है  कि आपको इस साल  ताऊ ब्लाग अवार्ड्स में कोई ब्लाग अवार्ड लेने से रोक सके.  विस्तृत सलाह और सर्वकालिक ब्लाग एवार्ड पाने के उपायों  के लिये अतिशीघ्र ज्योतिष सम्राट श्री ताऊ महाराज से मिले. मुफ़्त के उपाय स्वरूप अभी से नित्य 32 अशालीन टिप्पणियां बेनामी करते रहें, आपका कल्याण होगा.

धनु राशि:-
आपके ब्लाग के लिये आने वाला साल बहुत ही भ्रमित दिखाई दे रहा है. आप कुछ ब्लागर मित्रों के साथ कोई एग्रीगेटर शुरू करने की जो योजना बना रहे हैं उसमें साफ़ व्यवधान दिखाई दे रहा है. हालांकि आप ये एग्रीगेटर शुरू कर पायेंगे पर पार्टनरों से आपका इस बात पर झगडा हो जायेगा कि कौन से ब्लाग को नंबर वन पायदान पर रखना है और किसको आखिरी पायदान पर. इस बात को लेकर आपको काफ़ी तनाव का सामना करना पड सकता है. इस साल आपको ब्लाग मंगल की महादशा में ब्लाग गुरू की अंतर्दशा चलेगी. यह दोनों ही ग्रह आपसी जूतमपैजार करवाते हैं. आपको मुफ़्त की सलाह दी जाती है कि आपको इस साल एग्रीगेटर के लिये पार्टनरशिप नही करनी चाहिये बल्कि अकेले ही शुरू करें और स्वयं ही नंबर वन पायदान पर रहें. भविष्य की सारी प्लानिंग और काम बिगाडू मुहुर्त के लिये ज्योतिष सम्राट श्री ताऊ महाराज से अविलंब संपर्क करें. अखंड श्री ताऊ चालीसा का पाठ करते रहें.

मकर राशि :-
आपको इस साल फ़ेसबुक के बजाये अपने बंद पडे ब्लाग पर ध्यान देना चाहिये. आपके काफ़ी समय से अन-अपडेटेड ब्लाग की किस्मत इस साल बहुत बुलंद रहने की संभावना है. आपको इस साल कोई ना कोई ब्लाग पुरूस्कार मिलने की संभावना है. आपकी ग्रह चाल बता रही है कि आपको साल 2014 में कनाडा, दुबई और पिट्स्बर्ग में आयोजित होने वाले ताऊ ब्लाग अवार्ड्स में सदी के महानायक ब्लागर सम्मान से नवाजा जा सकता है. समय का फ़ायदा उठाने के लिये अपना ब्लाग नियमित अपडेट करते रहें और लोगों से संपर्क बनाये रखें. आपको आने वाले साल में ब्लाग बुध की महादशा में ब्लाग केतु की अंतर्दशा रहेगी जो कि आपको पुरूस्कार दिलवा कर रहेगी. सेटिंग फ़िक्स करने के लिये तुरंत ज्योतिष सम्राट श्री ताऊ महाराज से संपर्क करें. श्री ताऊ चमचा पुराण का दोनों समय अखंड जप करते रहें.

कुंभ राशि :-
आपके ब्लाग का राशि स्वामी ब्लाग शनि आपको इस साल बहुत ही यश मान और शोहरत दिलवायेगा. लेकिन आपको इसके लिये परिश्रम करना होगा. आपको इस साल कविता और शायरी के क्षेत्र में ब्लाग पदम पुरूस्कार मिलने की प्रबल संभावना है यदि आप आयोजकों से सेटिंग कर लें तो. विशेषकर अगले साल सितंबर 2014 में कनाडा में आयोजित होने वाले ताऊ ब्लाग अवार्डस में ही यह अवार्ड आपको मिल सकता है पर इसके लिये आप पर ताऊ की कृपा का होना निहायत ही जरूरी है. आपको नित्य प्रति ताऊ ब्लाग मंदिर में टिप्पणी रूपी प्रसाद चढाकर, श्री ताऊ सद साहित्य की पुस्तकों को खरीदकर दान करना चाहिये. इस साल भी, पिछले सालों की तरह   विरोधी खेमा  आपको ब्लाग पदम पुरूस्कार लेने से रोकने के लिये एडी चोटी का जोर लगायेगा. पर आप एक बार ज्योतिष सम्राट श्री ताऊ महाराज से मिल कर उपाय करवा लिजीये. फ़िर आपको कोई भी ब्लाग पदम अवार्ड पाने से नही रोक पायेगा. श्री ताऊ कृपा गुटिका का नित्य प्रति पाठ करते रहें.

मीन राशि :- आपके ब्लाग का भविष्य अति उज्जवल दिखाई दे रहा है. आप नियमित लिखते रहें और क्वालीटी की चिंता नही करें. जो भी आपके मन में आये लिखते रहें, आपको इस साल दूसरों को गरियाने वाली और भडकाऊ शीर्षक वाली पोस्ट लिखने की सलाह दी जाती है. जितने भी लफ़डे फ़ड्डे खडे कर सकते हों वो कर लिजीये. ऐसा समय फ़िर नही आयेगा. आपकी सडी से सडी पोस्ट पर भी इस साल टिप्पणियों की बाढ रहेगी अत: ब्लागर से संपर्क करके अपने टिप्पणी बक्से की क्षमता समय रहते ही बढवा लिजीये. लेकिन ध्यान रहे कि वर्ष के मध्य में दो माह बहुत कठिन गुजरेंगे. इस समय में आपको विरोधी खेमा पटकनी देने में कोई कसर नही छोडेगा. बस यूं समझ लिजीये कि बाटा के शो रूम से सैंडिल खत्म होकर लिबर्टी शूज के शो रूम भी खाली हो जायेंगे. अत: आपको सलाह दी जाती है कि तुरंत ज्योतिष सम्राट श्री ताऊ महाराज से संपर्क करके उपाय करवायें. तब तक हर बुधवार को किसी कन्या को हरे वस्त्रों का दान करते रहें और श्री ताऊ चरित का पाठ करते रहें.  आपका कल्याण हो!!!

नोट :- 
ज्योतिष सम्राट श्री ताऊ महाराज कार्यालय 
से 
अग्रिम अपाईंटमैंट लेकर ही मिलें.
फ़ीस 
Rs. 5,100/= मात्र
प्राईवेट मुलाकात के लिये Rs. 11,001/= मात्र.
हमारी कोई ब्रांच नही है.

रामप्यारी क्या अब तुम्हारा भेजा खायेगी?

प्रोड्यूसर डायरेक्टर सतीश सक्सेना फ़िल्म बना रहे थे
"हम प्यार सिखाते हैं"
पार्क में कमसिन हीरो हिरोईन पर
प्यार मुहब्बत का दृष्य फ़िल्मा रहे थे

गर्मागर्म सीन देखकर
उधर से गुजर रहा
ताऊ हवलदार आगया
और बोला "थाने चलो"
नायक नायिका बोले "हम तो शूटिंग" कर रहे थे

ताऊ हवलदार बोला
ऐसा तो नही चलेगा
तुम लोग लपड चपड करो तो शूटिंग?
वेलेंटाईन डे पर जनता करे तो "हुटिंग"?

सीधे साधे छोकरे छोकरियों को
ये सारे धंधे तुम्हीं लोग सिखाते हो
ऊपर से महानता का पाठ पढाते हो?
जरा अपने गिरेबान मे  झांककर देखो
शूटिंग के नाम पर दो चिंदे पहनते हो

सारे चूहे खाकर  तीर्थयात्रा को जाते हो?
मैने  सोचा था  चूहे खाने के पहले
तुम्हें कुछ तो शर्म आयेगी
सारे के सारे चूहे तुम खा गये
रामप्यारी क्या अब तुम्हारा भेजा खायेगी?

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!

प्याज का अथाह भँडार और ध्यान कुटिया मेँ इलाज्

बाबाश्री ताऊ महाराज ने अनेकोँ दिनोँ के मौन व्रत के बाद आज साँध्य सत्सँग मेँ  भक्तोँ का दुख दर्द दूर करने हेतु दुकान लगा रखी थी. जिनके दुख दर्द ज्यादा पुराने थे उन भक्तोँ को अमावस की रात ध्यान कुटिया मेँ आकर इलाज करवाने का आदेश दिया. जिनके छोटे मोटे दुख थे उनको हाथोँहाथ वहीँ ठीक कर दिया.



सभी भक्तोँ ने बाबाश्री ताऊ महाराज की जय बोलते हुये अपने अपने दुखडे सुनाये. एक भक्त ने महँगाई का रोना रोया जिसमे भी प्याज के आँसु ज्यादा थे  और बस बाबाश्री ने तुरँत ही ध्यान मग्न होते हुये कुछ देर बाद घोषणा कर डाली कि सतीश सक्सेना के आफिस से 30 फुट साढे चार इँच दक्षिण और 22 फुट 9 इँच 2 सूत पश्चिम दिशा मेँ प्याज का अथाह भँडार है. उस जगह खुदाई करने पर इतना बडा प्याज का भँडार मिलेगा कि समस्त भारत के लोग बरसोँ तक प्याज ही प्याज खाते रहेँ तो भी कमी नही होगी.

बाबाश्री ताऊ महाराज के भक्तोँ कि खुशी का आरपार ना रहा, सभी सोचने लगे की अब तो जी भर कर प्याज खा सकेँगे.

जनता ने बाबाश्री ताऊ महाराज की जय बोलते हुये कीर्तन शुरु कर दिया और उधर बाबा के सेवादारोँ ने अमावस को ध्यान कुटिया मेँ इलाज करवाने की व्यवस्था शुरु कर दी.

चुनावी साल, वादों की बरसात, महाभारत


1.
चुनावी साल
वादों की बरसात
महाभारत

2.
चैतुए आये
पांच साला फ़सल
ऐसी की तैसी

3.
लोकसेवक
शरीफ़ों का मुखौटा
आदमखोर

4.
गुबार उठा
गधे रेंकने लगे
चुनावी वादे

5.
अंधी जनता
ये हैं चुनावी वादे
हाथ मलोगे


दो और दो पांच में डाक्टर मोनिका शर्मा

रामप्यारी ने आजकल ताऊ टीवी का काम संभालना शुरू कर दिया है. उसी की पहल पर ब्लाग सेलेब्रीटीज से "दो और दो पांच" खेलने का यह प्रोग्राम शुरू किया गया है. दो और दो पांच में, ब्लॉग सेलिब्रिटीज से निवेदन है कि वे सवाल के जवाब कुछ चटपटे रखें ताकि ब्लोगर साथियों का मनोरंजन भी हो , इस प्रोग्राम का मकसद सिर्फ़ हंसना हंसाना सीखना है. प्रतिभागियों द्वारा दिये गये जवाबों का गंभीर या वास्तविक अर्थ निकालने की कोशिश न करे और हलके फुल्के मजाक का आनंद लें ! यानि सिर्फ़ और सिर्फ़ मनोरंजन......... 
ब्लाग सेलेब्रीटीज को रूबरू पकडना बहुत ही मुश्किल होता है, नेट पर तो जब चाहे तब पकड लिजीये.....पर रामप्यारी भी कोई कम नही है.रामप्यारी अब तक 2 + 2 = 5 का खेल चुकी है सतीश सक्सेना , हरकीरत ’हीर’ , काजल कुमार , संगीता स्वरूप(गीत) , अरविंद मिश्र वंदना गुप्ता , खुशदीप सहगल , सुमन , डा. दराल ,प्रवीण पाण्डेयवाणी शर्माविजय सप्पाति , रमाकांत सिंह ,  डा.शौर्य मलिक ,  अंजू (अनु) चौधरी , अनुराग शर्मा ,  दिगम्बर नासवा ,  वसुंधरा पाण्डेय , सुनिता शानू ,  अनुलता राज नायर  , एम. ए. शर्मा ’सेहर’  व शैफ़ाली पांडे के साथ.

आज रामप्यारी सोच रही थी कि किस ब्लाग सेलेब्रीटी को दो और दो पांच खेलने के लिये पकडे? यह सोचते सोचते उसके दिमाग में अभी अभी विदेश से भारत लौटी डा. मोनिका शर्मा का ख्याल आया और बिना देर किये रामप्यारी उनके पास पहुंच कर उन्हें तैयार कर लिया दो और दो पांच खेलने के लिये. बिना देर किये उन्हें लेकर आगयी सीधे ताऊ टीवी के स्टूडियो में और शुरू हो गया दो और दो पांच का खेल...अब बिना ब्रेक देखिये अटपटे सवालों के चटपटे जवाब... सीधे...ताऊ, रामप्यारी और रामप्यारे की डा. मोनिका शर्मा से दो और दो पांच.....


ताऊ और रामप्यारी के साथ "दो और दो पांच" खेलते डा.मोनिका शर्मा
(कैमरामैन - रामप्यारे)

                                                    सवाल ताऊ के जवाब डा. मोनिका शर्मा के यानि 2 + 2 =5



ताऊ : सबसे ज्यादा दुखी कौन है?
जवाब : मैं ही.… किसी और दुखी नहीं कर पाती

ताऊ: आप आखिरी बार कब रोई थी?
जवाब : दो दिन पहले जब माँ से मिली

ताऊ : कल रात आपने कौन सी सब्जी खायी थी?
जवाब : पालक

ताऊ : आपकी किस आदत से आपकी पति ज्यादा परेशान है?
जवाब : किसी की तकलीफ को देख कर कई दिन तक घर में बात करते रहने से

ताऊ. : कौन सा ट्रेफ़िक रुल आप सबसे ज्यादा तोडती हैं?
जवाब : कोई रूल नहीं तोड़ती

ताऊ. : अगले जन्म मे आप क्या बनना चाहेंगी?
जवाब : चैतन्य की माँ

ताऊ : एक चुटकला सुनाइये.
जवाब : शायद ही कभी सुनाया हो कहीं , ये तो मुश्किल काम है मेरे लिए

ताऊ : सवा छ: और पोने दस कितने होते हैं?
जवाब : अंकों का फेर कम ही समझती हूँ

ताऊ : सास से आखिरी बार डांट कब खायी थी?
जवाब : उनका प्रेम तो मिलता ही रहता है

ताऊ : कौन से कलर के सैंडल फ़ोकट मे भी नही पहनना चाहेंगी?
जवाब : फ़ोकट में कहाँ कुछ आता है , वैसे गोल्डन

ताऊ : लिपस्टिक का कौन सा कलर आपको आकर्षित करता है?
जवाब : ब्राउन

ताऊ : खुद आप की एक खराब आदत कौन सी है?
जवाब : हद से ज्याद संवेदनशील होना

ताऊ : .ऐसा ब्लागर जिससे आपको जलन होती हो और क्यों?
जवाब : जलन नहीं होती पर ऐसे ब्लॉगर बहुत जिन्हें पढ़कर लगता है मुझे अभी बहुत कुछ सीखना है

ताऊ : ऐसा कोई गीत, जिसकी हीरोईन आप अपने आपको समझने लगती हों?
जवाब : हे राम , कभी सपने में भी नहीं समझा क्या बताऊं

ताऊ : ऐसा एक शब्द जिससे आप चिढ आ जाती हो ?
जवाब : राजनीति

ताऊ : पसंदीदा फ़िल्म अभिनेता और अभिनेत्री?
जवाब : अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित, इनका व्यक्तित्व गरिमामयी लगता है

ताऊ : पसंदीदा ब्लागर?
जवाब : लम्बी सूची है

ताऊ : फ़ेवरिट गायक
जवाब : जगजीत सिंह

ताऊ: पसंदीदा लेखक
जवाब : प्रेमचंद

ताऊ : ब्लागर ताऊ की इमेज आपके दिमाग में क्या है?
जवाब : खुशमिजाज़ और मिलनसार लठैत

ताऊ : जिंदगी का कौन सा दिन एक बार फ़िर से जीना चाहेंगी?
जवाब : अपनी शादी का दिन,

ताऊ : तो धन्यवाद डा. मोनिका शर्मा जी ..अब फ़टाफ़ट राऊंड के लिये तैयार हो जाईये. रामप्यारी तैयार है अपने सवाल दागने के लिये..... ठीक है?

डा. मोनिका शर्मा - ठीक है जी , धन्यवाद आपका भी

     अब रामप्यारी का फ़टाफ़ट राऊंड शुरु होता है.    
      
रामप्यारी : हां तो मोनिका आंटी...आप तैयार हैं फ़टाफ़ट खेलने के लिये?
डा. मोनिका शर्मा - हाँ रामप्यारी , पूछो अपने सवाल ……

तो बताईये कि आपको क्या पसंद है? – क्लीन शेव्ड या मूंछ वाला?
जवाब : क्लीन शेव्ड

रामप्यारी - हिल स्टेशन या समुद्र तट?
जवाब : समुद्र तट

रामप्यारी - ट्रेन का सफ़र, बस का सफ़र या हवाईजहाज का?
जवाब : - ट्रेन का सफ़र

रामप्यारी - पुस्तक पढना या फ़िल्म देखना?
जवाब : पुस्तक पढना

रामप्यारी - सलमान खान या आमिर खान?
जवाब : दोनों ही नहीं,

रामप्यारी - कैटरीना कैफ़ या करीना कपूर?
जवाब : दोनों ही नहीं , वैसे विद्या बालन

रामप्यारी - कारों में हैचबैक या सेडोन?
जवाब : कोई सी भी , ज़रुरत के वक़्त धोखा न दे बस

रामप्यारी - साडी या जीन्स?
जवाब : साड़ी

रामप्यारी - मिरिंडा, पेप्सी या रूहफ़्जा?
जवाब : रूहफ़्जा

रामप्यारी - गांव या शहर?
जवाब : मन को गाँव ही भाता है, ज़रूरतें शहर ले आयीं

रामप्यारी - लैंड लाईन या मोबाईल
जवाब : मोबाईल

रामप्यारी - स्प्लिट एसी या विंडो एसी
जवाब : - स्प्लिट एसी

रामप्यारी - लेप टोप या डेस्कटोप
जवाब : लेप टोप

रामप्यारी – ब्लेक एंड व्हाईट फ़ोटो या कलर फ़ोटो
जवाब : ब्लेक एंड व्हाईट फ़ोटो

रामप्यारी - ज्वाईंट फ़मिली या न्युक्लियर फ़ेमेली?
जवाब : कोई भी, अगर रिश्तों में राजनीति का खेल न हो

रामप्यारी - कांच की चूडियां या मेटल की?
जवाब : कांच की

रामप्यारी - शिफ़ोन की साडी या काटन की?
जवाब : काटन की

रामप्यारी - चश्मा या कांटेक्ट लैंस?
जवाब : चश्मा

रामप्यारी - नौकरी या हाऊस वाईफ़?
जवाब : दोनों ही, अपनी अपनी परिस्थितियां हैं।

रामप्यारी - प्यार शादी के पहले या बाद?
जवाब : शादी के बाद

रामप्यारी - ताऊ की बकबक या रामप्यारी की चकचक?
जवाब : दोनों के ही अपने रंग हैं :)

रामप्यारी - धन्यवाद मोनिका आंटी.... आपने तो बहुत ही मजेदार जवाब दिये.....आभार आपका, अब आपको मैं हां या ना राऊंड के लिये रामप्यारे के हवाले करती हूं....
डा. मोनिका शर्मा - ठीक है रामप्यारी, चल अब रामप्यारे से भी निपटते हैं....

हां या ना राऊंड विद रामप्यारे


रामप्यारे - नमस्कार डा. मोनिका जी, कैसी हैं आप?
डा. मोनिका शर्मा - मैं तो बिल्कुल ठीक हूं रामप्यारे......तुम कैसे हो?

रामप्यारे - मैं ठीक हूं....अब सवाल शुरू करते हैं
डा. मोनिका शर्मा - ठीक है करो सवाल...

सवाल - सपने में कोई हीरो दिखा?
जवाब – शादी के पहले नहीं दिखा तो अब क्या दिखेगा

सवाल - कभी भूत से सामना हुआ?
जवाब – नहीं , अब तक तो बचे हुए हैं

सवाल - प्यार से पति को क्या कह कर बुलाती है ?
जवाब – झगड़ा हो या प्यार, हम तो नाम से ही बुलाते हैं

सवाल - पति से सबसे अधिक झगडा कब हुआ?
जवाब – ऊंची आवाज़ वाली अंडरस्टैंडिंग को झगड़ा मत कहो प्लीज़

सवाल - शीशे के सामने अपने से क्या सवाल करती हैं?
जवाब – आज कुछ पढ़ा लिखा ?

सवाल - राह चलते कभी किसी शोहदे ने बदतमीजी की?
जवाब – हाँ और लताड़ भी खाई है

सवाल - सपने में कभी भगवान दिखे?
जवाब – भगवान तो हरदम साथ रहते हैं

सवाल - क्या किसी शोप ओपेरा (टीवी सीरियलों) की नियमित दर्शक हैं?
जवाब -नहीं, अब टीवी का समय ब्लॉग्गिंग में चला जाता है

सवाल - कोई ऐसी घटना जिसका आपको आज भी दर्द हो?
जवाब – मेरी दादीजी का इस दुनिया से जाने का दर्द भुलाये नहीं भूलता

सवाल - घर में सुरक्षा के लिये बेलन को उपयोगी मानती हैं?
जवाब –बहुत, कई बार आजमाया भी है

सवाल - साक्षात भगवान आकर आपसे कोई एक वरदान मांगने को पूछें तो क्या मांगेगी?
जवाब – अपने माता पिता का स्वस्थ और दीर्घायु जीवन

सवाल - क्या आज भी ब्लाग मठाधीश बनने का सपना पाले हुये है?
जवाब – आज….? ये सपना तो हमने कभी पाला ही नहीं

सवाल - आज भी मित्रो को लिंक भेज भेज कर जबरदस्ती टिप्पणिया लेती हैं?
जवाब -ये तो कभी नहीं किया , जैसे मैं बिन बुलाये ब्लोग्स पढने पहुँच जाती हूँ, ब्लॉगर साथी मेरे ब्लॉग पर भी आ जाते हैं

सवाल - आप ज्यादा लम्बी गप्पे कहां मारती हैं? फेसबूक पर या ब्लॉग जगत में?
जवाब - ब्लॉग ही भाता है हमें तो….पर गप्पें हांकने के लिए नहीं रामप्यारे..

सवाल - ब्लॉग जगत के तमाम पुरुस्कारों को पाने की चाहत आज भी है?
जवाब - हमें तो ये चाहत कभी रही ही नहीं, क्या आज और क्या कल…

सवाल : पसंदीदा खाना?
जवाब - भारतीय खाने में सब अच्छा लगता है

सवाल : मीठे में क्या पसंद है?
जवाब - सब कुछ

सवाल : किसी का झगडा हो जाये तो आग में घी डालेंगी या पानी?
जवाब - दोनों में से कोई नहीं , जिनका झगड़ा है वे ही निपटाएं रे बाबा…

सवाल : ब्लागिंग को कितना समय देती हैं?
जवाब - बहुत ज्यादा नहीं पर पंसद के ब्लोग्स को नियमित पढ़ सकूं यह कोशिश ज़रूर रहती है

सवाल : एक्सरसाईज नियमित करती हैं या नही?
जवाब - एक यही काम है जो नियमित करती हूँ

सवाल : पसंदीदा परफ़्य़ूम?
जवाब – कई सारे हैं , वैसे क्लिनीक

सवाल : आपके घर में चोर घुस आया तो क्या करेंगी? चुपचाप चाबी सौंप देंगी या बेलन उठायेंगी?
जवाब - चाबी तो सौंपनी ही है पर बेलन उठाये बिना नहीं

तो दोस्तों यह थी ताऊ, रामप्यारी और रामप्यारे के साथ डा. मोनिका शर्मा की दो और दो पांच....

अगली बार हम किसी और ब्लाग सेलेब्रीटी के साथ खेलेंगे दो और दो पांच....तब तक मस्त रहिये.

दो और दो पांच में पहुंची टीचर जी यानि शैफ़ाली पांडे

 रामप्यारी ने आजकल ताऊ टीवी का काम संभालना शुरू कर दिया है. उसी की पहल पर ब्लाग सेलेब्रीटीज से "दो और दो पांच" खेलने का यह प्रोग्राम शुरू किया गया है. दो और दो पांच में, ब्लॉग सेलिब्रिटीज से निवेदन है कि वे सवाल के जवाब कुछ चटपटे रखें ताकि ब्लोगर साथियों का मनोरंजन भी हो , इस प्रोग्राम का मकसद सिर्फ़ हंसना हंसाना सीखना है. प्रतिभागियों द्वारा दिये गये जवाबों का गंभीर या वास्तविक अर्थ निकालने की कोशिश न करे और हलके फुल्के मजाक का आनंद लें ! यानि सिर्फ़ और सिर्फ़ मनोरंजन......... 
ब्लाग सेलेब्रीटीज को रूबरू पकडना बहुत ही मुश्किल होता है, नेट पर तो जब चाहे तब पकड लिजीये.....पर रामप्यारी भी कोई कम नही है.रामप्यारी अब तक 2 + 2 = 5 का खेल चुकी है सतीश सक्सेना , हरकीरत ’हीर’ , काजल कुमार , संगीता स्वरूप(गीत) , अरविंद मिश्र वंदना गुप्ता , खुशदीप सहगल , सुमन , डा. दराल ,प्रवीण पाण्डेयवाणी शर्माविजय सप्पाति , रमाकांत सिंह ,  डा.शौर्य मलिक ,  अंजू (अनु) चौधरी , अनुराग शर्मा ,  दिगम्बर नासवा ,  वसुंधरा पाण्डेय , सुनिता शानू ,  अनुलता राज नायर  व एम. ए. शर्मा ’सेहर’  के साथ.

आज रामप्यारी बहुत दिनों बाद स्कूल गयी थी पर पढने में उसका मन ना पहले कभी लगता था  और ना आज ही.  क्लास में जैसे ही टीचर जी पढाने के लिये आई, रामप्यारी की अक्ल घूमने लगी और पढाने की बजाये रामप्यारी ने टीचर जी यानि शेफ़ाली पांडे को दो और दो पांच के खेल में उलझा कर  उन्हें वो ले आयी सीधे ताऊ टीवी के स्टूडियो में और शुरू हो गया दो और दो पांच का खेल...अब  बिना ब्रेक  देखिये अटपटे सवालों के चटपटे जवाब... सीधे...ताऊ, रामप्यारी और रामप्यारे  की शेफ़ाली पांडे से   दो और दो पांच.....

ताऊ और रामप्यारी के साथ "दो और दो पांच" खेलते शेफ़ाली पांडे
(कैमरामैन - रामप्यारे)

                                                    सवाल ताऊ के जवाब शेफ़ाली पांडे के यानि 2 + 2 =5

ताऊ : आपसे सबसे ज्यादा दुखी कौन है?
जवाब : उपरवाला ही मुझे धरती पर भेजकर दुखी लगता है ।

ताऊ: आप आखिरी बार कब रोई थी?
जवाब : व्यंगकार भी रोने लग जाए तो क्या होगा ? ये पूछिए कि आपने पिछली बार आंसू कब पिए थे?

ताऊ : कल रात आपने कौन सी सब्जी खायी थी?
जवाब : स्कूल से मिड डे मील की सब्जी बचाकर लाई थी वही खाई । ध्यान नहीं आता कि किसकी थी ?

ताऊ : आपकी किस आदत से आपकी पति ज्यादा परेशान है?
जवाब : कमरा फैला देखकर भी मुझ पर कोई फर्क नहीं पड़ता देखकर ।

ताऊ. : कौन सा ट्रेफ़िक रुल आप सबसे ज्यादा तोडती हैं?
जवाब : इंडिकेटर दायाँ देकर बाईं और मुड़ जाती हूँ ।

ताऊ. : अगले जन्म मे आप क्या बनना चाहेंगी?
जवाब : दिन रात तपस्या करूंगी लेकिन अगले जन्म की नौबत नहीं आने दूंगी ।

ताऊ : एक चुटकला सुनाइये.
जवाब : मेरी और मेरे पति के बीच में बहुत अच्छी अंडरस्टेंडिंग है ।

ताऊ : सवा छ:और पोने दस कितने होते हैं?
जवाब : नौने पौं ।

ताऊ : सास से आखिरी बार डांट कब खायी थी?
जवाब : लडकियां दूल्हा छांटती हैं, मैंने सास छांटी । वह इतनी बीमार थी कि डांट नहीं सकती थी ।

ताऊ : कौन से कलर के सैंडल फ़ोकट मे भी नही पहनना चाहेंगी?
जवाब : रानी ।

ताऊ : लिपस्टिक का कौन सा कलर आपको आकर्षित करता है?
जवाब : गोल्डन ।

ताऊ : खुद आप की एक खराब आदत कौन सी है?
जवाब : घर में भी व्यंग्यबाण चलाना ।

ताऊ : अपने मुंह मियामिठ्ठू बनिये
जवाब : मैं बहुत पॉपुलर हूँ ।

ताऊ : .ऐसा ब्लागर जिससे आपको जलन होती हो और क्यों?
जवाब : मुझे क्यूँ किसी से जलन होने लगी , अलबत्ता मुझसे कई ब्लोगरों को जलन हो सकती है ।

ताऊ : ऐसा कोई गीत, जिसकी हीरोईन आप अपने आपको समझने लगती हों?
जवाब : ''ये जीवन है, इस जीवन का यही है रंग रूप '' ।

ताऊ : ऐसा एक शब्द जिससे आपको चिढ आ जाती हो ?
जवाब : स्त्री विमर्श ।

ताऊ : पसंदीदा फ़िल्म अभिनेता और अभिनेत्री?
जवाब : मधुबाला, संजीव कुमार ।

ताऊ : पसंदीदा ब्लागर?
जवाब : कार्टून मुझे सबसे ज्यादा भाते हैं ।

ताऊ : फ़ेवरिट गायक
जवाब : किशोर कुमार ।

ताऊ: पसंदीदा लेखक
जवाब : प्रेमचंद ।

ताऊ : ब्लागर ताऊ की इमेज आपके दिमाग में क्या है?
जवाब : एक रहस्य, जिसका फाश करने में अच्छे - अच्छे असफल जाते हैं ।

सवाल : जिंदगी का कौन सा दिन एक बार फ़िर से जीना चाहेंगी?
जवाब - ऐसा कोई दिन अभी तक नहीं आया ।

ताऊ : तो धन्यवाद शेफ़ाली जी ..अब फ़टाफ़ट राऊंड के लिये तैयार हो जाईये. रामप्यारी तैयार है अपने सवाल दागने के लिये..... ठीक है?

शेफ़ाली पांडे - जी ताऊ, मैं तयार हूं...

     अब रामप्यारी का फ़टाफ़ट राऊंड शुरु होता है.    
      

रामप्यारी : हां तो शेफ़ाली आंटी...आप तैयार हैं फ़टाफ़ट खेलने के लिये?
शेफ़ाली पांडे - बिल्कुल.....रामप्यारी तुझको कैसे मना कर सकती हूं? चल शुरू कर..

रामप्यारी - बताईये कि आपको क्या पसंद है? – क्लीन शेव्ड या मूंछ वाला?
जवाब : मूंछ वाला ।

रामप्यारी - हिल स्टेशन या समुद्र तट?
जवाब : हिल में रहते - रहते हिल गए हैं पूरी तरह से इसीलिये … समुद्र तट ।

रामप्यारी - ट्रेन का सफ़र, बस का सफ़र या हवाईजहाज का?
जवाब : ज़िंदगी का सफ़र वह भी लिफ्ट लेकर ।

रामप्यारी - पुस्तक पढना या फ़िल्म देखना?
जवाब :पुस्तक पढना ।

रामप्यारी - सलमान खान या आमिर खान?
जवाब : आमिर खान ।

रामप्यारी - कैटरीना कैफ़ या करीना कपूर?
जवाब : कैटरीना ।

रामप्यारी - कारों में हैचबैक या सेडोन?
जवाब :सपनों में सेडान, हकीकत में हैचबेक ।

रामप्यारी - साडी या जीन्स?
जवाब : शलवार सूट ।

रामप्यारी - मिरिंडा, पेप्सी या रूहफ़्जा?
जवाब : कोई पिला दे तो चाय ।

रामप्यारी - गांव या शहर?
जवाब : नौकरी करने के लिए गाँव, रहने के लिए शहर ।

रामप्यारी - लैंड लाईन या मोबाईल
जवाब : दोनों ही नहीं ।

रामप्यारी - स्प्लिट एसी या विंडो एसी
जवाब : फिलहाल तो लकड़ी की एक विंडो है, जिससे मुफ्त की हवा आती है ।

रामप्यारी - लेप टोप या डेस्कटोप
जवाब : डेस्क टॉप

रामप्यारी – ब्लेक एंड व्हाईट फ़ोटो या कलर फ़ोटो
जवाब : कलर फोटो ।

रामप्यारी - ज्वाईंट फ़मिली या न्युक्लियर फ़ेमेली?
जवाब :बच्चे पालने के लिए जॉइंट, खुद के रहने के लिए न्यूक्लियर ।

रामप्यारी - कांच की चूडियां या मेटल की?
जवाब : कांच की ।

रामप्यारी - शिफ़ोन की साडी या काटन की?
जवाब : एकता कपूर के सीरियलों में दिखाई गयी साड़ियाँ ।

रामप्यारी - चश्मा या कांटेक्ट लैंस?
जवाब : चश्मा, इसे लगा कर लम्पट भी गंभीर दिखाई देता है ।

रामप्यारी - नौकरी या हाऊस वाईफ़?
जवाब : चॉइस तो हाउस वाइफ की थी लेकिन हालत ने नौकरी करवा के दम लिया ।

रामप्यारी - प्यार शादी के पहले या बाद?
जवाब : शादी के बाद । तब पति को शक नहीं होता और माँ बाप का डर भी नहीं होता ।

रामप्यारी - ताऊ की बकबक या रामप्यारी की चकचक?
जवाब : रामप्यारी की चकचक ।

रामप्यारी - धन्यवाद शैफ़ाली आंटी, आपने तो बहुत ही मजेदार जवाब दिये.....आभार आपका, अब आपको मैं हां या ना राऊंड के लिये रामप्यारे  के हवाले करती हूं....
शैफ़ाली पांडे - ठीक है रामप्यारी, चल अब रामप्यारे से भी निपटते हैं....

हां या ना राऊंड विद रामप्यारे


रामप्यारे - नमस्कार शैफ़ाली जी, कैसी हैं आप?
शैफ़ाली पांडे - मैं तो ठीक हूं रामप्यारे......आज तुम्हारे दांत इतने क्यों चमक रहे हैं? कुछ खास बात है क्या?

रामप्यारे - खास बात यह है कि आज मेरी   मक्खन से एक डील हुई है....
शैफ़ाली पांडे - काहे की डील? अब कौन से गुल खिलाने वाला है तू? कहीं डालर और रूपये की स्मगलिंग का इरादा तो नही है तेरा और मक्खन का?

रामप्यारे - नही नही शैफ़ाली जी, मैं और मक्खन ऐसा कोई गलत काम नही करते, बस मक्खन ने मुझे भरोसा दिलाया है कि वो मक्खनी भाभी से कह कर मेरी शादी करवा देगा और बदले में मैं उसको ताऊ का इंटर्व्यू दिलवा दूंगा जो आज तक कोई नही ले पाया....
शैफ़ाली पांडे - यानि तू खुद ताऊ का राज उजागर करवायेगा?

रामप्यारे - शादी के लिये राज तो क्या मैं ताऊ का बडे से बडा घोटाला उजागर करवा सकता हूं.....
शैफ़ाली पांडे - भगवान बचाये ताऊ को तुम दोनों से....चल अब सवाल शुरू कर, मुझे क्लास में भी जाना है...

सवाल - सपने में कोई हीरो दिखा?
जवाब -सपने में प्याज, टमाटर दिखने से फुर्सत ही नहीं मिलती ।

सवाल - कभी भूत से सामना हुआ?
जवाब -नहीं ।

सवाल - प्यार से पति को क्या कह कर बुलाती है ?
जवाब – प्यार हो या लड़ाई … चाचा कहकर बुलाती हूँ ।

सवाल - पति से सबसे अधिक झगडा कब हुआ?
जवाब –रोज़ ही होता है, पति पत्नी के बीच में कम्प्यूटर आ जाए तो और होगा भी क्या ?

सवाल - शीशे के सामने अपने से क्या सवाल करती हैं?
जवाब – शीशा मुझसे सवाल करता है कि '' मैडम ! कब तक खुद को जवान समझती रहोगी ''?

सवाल - राह चलते कभी किसी शोहदे ने बदतमीजी की?
जवाब - अब ध्यान ही नहीं जाता ।

सवाल - सपने में कभी भगवान दिखे?
जवाब – जब मन अशांत होता था तब अक्सर दिखते थे, अब नहीं दिखते ।

सवाल - क्या किसी शोप ओपेरा (टीवी सीरियलों) की नियमित दर्शक हैं?
जवाब - नहीं …लेकिन एफ़. आई. आर. अक्सर देखती हूँ ।

सवाल - कोई ऐसी घटना जिसका आपको आज भी दर्द हो?
जवाब – दर्द ही दर्द मिले ज़िंदगी से, इतने कि अब नया दर्द होने पर हंसी आती है ।

सवाल - घर में सुरक्षा के लिये बेलन को उपयोगी मानती हैं?
जवाब –रोटी तो मुझसे ठीक से बनती नहीं, अतः बेलन से सुरक्षा का काम लिया जा सकता है ।

सवाल - साक्षात भगवान आकर आपसे कोई एक वरदान मांगने को पूछें तो क्या मांगेगी?
जवाब – वह हमेशा मेरे आस - पास रहे और मुझे उसकी उपस्थिति महसूस हो ।

सवाल - क्या आज भी ब्लाग मठाधीश बनने का सपना पाले हुये है?
जवाब - ये काम पुरुषों के ऊपर छोड़ दिया ।

सवाल - आज भी मित्रो को लिंक भेज भेज कर जबरदस्ती टिप्पणिया लेती हैं?
जवाब - मित्रता की ही इसीलिये जाती है कि जबरन लिंक भेजें जा सकें ।

सवाल - आप ज्यादा लम्बी गप्पे कहां मारती हैं? फेसबूक पर या ब्लॉग जगत में?
जवाब - दोनों में ही नहीं । हाँ ! स्कूल में पढ़ाने के समय गप्पें मारना मुझे सर्वाधिक पसंद है ।

सवाल - ब्लॉग जगत के तमाम पुरुस्कारों को पाने की चाहत आज भी है?
जवाब - साफ़ कहती हूँ …मुझे पुरस्कार मिले तो पुरस्कार की प्रक्रिया पारदर्शी है, अन्यथा अँधा बांटे रेवड़ी ।

सवाल : पसंदीदा खाना?
जवाब - स्कूल में मिड डे मील में जो भी बना हो ।

सवाल : मीठे में क्या पसंद है?
जवाब - मीठे - मीठे बोल ।

सवाल : किसी का झगडा हो जाये तो आग में घी डालेंगी या पानी?
जवाब - आग का उपयोग बैंगन और आलू भूनने के लिए करूंगी । इससे गैस भी बचेगी ।

सवाल : ब्लागिंग को कितना समय देती हैं?
जवाब - आजकल तो बहुत ही कम समय दे पाती हूँ । बच्चे बड़े हो जाएं तो ज्यादा संमय दे पाउंगी ।

सवाल : एक्सरसाईज नियमित करती हैं या नही?
जवाब - सुबह दौड़ते - भागते बस पकड़ने में ही अच्छी - खासी एक्सरसाईज हो जाती है, अलग से करने की ज़रुरत नहीं पड़ती ।

सवाल : पसंदीदा परफ़्य़ूम?
जवाब - कोई नहीं । जब जिसका हाथ आ गया, लगा लिया ।

सवाल : आपके घर में चोर घुस आया तो क्या करेंगी? चुपचाप चाबी सौंप देंगी या बेलन उठायेंगी?
जवाब - बेलन, चाभी की ज़रुरत ही नहीं पड़ेगी । चोर आ गया तो यकीनन कुछ रख कर ही जाएगा, लेकर नहीं जाएगा ।

तो दोस्तों यह थी ताऊ,  रामप्यारी और रामप्यारे  के साथ  शैफ़ाली पांडे   की दो और दो पांच.... 

इधर  मक्खन ने  ताऊ का इंटर्व्यू लेने का चक्कर चला दिया है   जो  पूरा होते ही  ताऊ टीवी पर टेलिकास्ट  किया जायेगा....  

"दो और दो पांच" में एम. ए. शर्मा ’सेहर’

रामप्यारी ने आजकल ताऊ टीवी का काम संभालना शुरू कर दिया है. उसी की पहल पर ब्लाग सेलेब्रीटीज से "दो और दो पांच" खेलने का यह प्रोग्राम शुरू किया गया है. दो और दो पांच में, ब्लॉग सेलिब्रिटीज  से निवेदन है कि वे सवाल के जवाब कुछ चटपटे रखें ताकि ब्लोगर साथियों का मनोरंजन भी हो , इस प्रोग्राम का मकसद  सिर्फ़  हंसना हंसाना सीखना है. प्रतिभागियों  द्वारा दिये गये जवाबों का  गंभीर या वास्तविक  अर्थ निकालने की कोशिश न करे और हलके फुल्के मजाक का आनंद लें !   यानि सिर्फ़ और सिर्फ़   मनोरंजन......... 
रामप्यारी अब तक 2 + 2 = 5 का खेल चुकी है सतीश सक्सेना , हरकीरत ’हीर’ , काजल कुमार , संगीता स्वरूप(गीत) , अरविंद मिश्र वंदना गुप्ता , खुशदीप सहगल , सुमन , डा. दराल ,प्रवीण पाण्डेयवाणी शर्माविजय सप्पाति , रमाकांत सिंह ,  डा.शौर्य मलिक ,  अंजू (अनु) चौधरी , अनुराग शर्मा ,  दिगम्बर नासवा ,  वसुंधरा पाण्डेय , सुनिता शानू  व अनुलता राज नायर  के साथ.

पिछले दिनों रामप्यारी स्विट्जरलैंड घूमने गई थी जहां उसकी मुलाकात सेहर से हुई थी.  आज रामप्यारी को अचानक उनकी याद आ गई और वो सीधे उनके घर जा पहुंची और    एम. ए. शर्मा ’सेहर’   को  वो ले आयी सीधे ताऊ टीवी के स्टूडियो में और शुरू हो गया दो और दो पांच का खेल...अब  बिना ब्रेक  देखिये अटपटे सवालों के चटपटे जवाब... सीधे...ताऊ, रामप्यारी और रामप्यारे  की एम. ए. शर्मा ’सेहर’ से   दो और दो पांच.....


ताऊ और रामप्यारी के साथ "दो और दो पांच" खेलते एम. ए, शर्मा ’सेहर’
(कैमरामैन - रामप्यारे)

                                       सवाल ताऊ के जवाब एम. ए. शर्मा ’सेहर’  के यानि 2 + 2 =5
ताऊ : आपसे सबसे ज्यादा दुखी कौन है?
जवाब- : बिना किसी शक के, बेचारे पतिदेव, जन्मसिद्ध अधिकार होता है वो तो

ताऊ: आप आखिरी बार कब रोई थी?
जवाब : मैं तो शादी वाले दिन भी नहीं रोई

ताऊ : कल रात आपने कौन सी सब्जी खायी थी?
जवाब : ब्राह्मण हूँ न,  सो चिकन, वो भी बिना प्याज ,लहसन वाला

ताऊ : आपकी किस आदत से आपके पति ज्यादा परेशान है?
जवाब : कब तक बताती रहुंगी? आप पूछिए किस आदत से खुश हैं ?

ताऊ. : कौन सा ट्रेफ़िक रुल आप सबसे ज्यादा तोडती हैं?
जवाब : सब मामू जान हैं अपने, चलता है

ताऊ. : अगले जन्म मे आप क्या बनना चाहेंगी?
जवाब: : इस जन्म में तो कुछ बनू पहले

ताऊ : एक चुटकला सुनाइये.
जवाब : मनमोहनजी ने ज़माने से बंद मुँह आखिरकार खोल ही दिया ,पत्रकारों के कैमरे ओन थे, जब उनकी पत्नी ने उन्हें जन्मदिन का लड्डू खिलाया।

ताऊ : सवा छ: और पोने दस कितने होते हैं?
जवाब : अब सब हम ही बताएं ?

ताऊ : सास से आखिरी बार डांट कब खायी थी?
जवाब : आखिरी बार..SSS? कभी सिलसिला बंद तो हो पहले

ताऊ : कौन से कलर के सैंडल फ़ोकट मे भी नही पहनना चाहेंगी?
जवाब : सब रंग चलेगा जी, कोई दिलाए तो सही.

ताऊ : लिपस्टिक का कौन सा कलर आपको आकर्षित करता है?
जवाब: : मैं तो लगाती नहीं, दूसरों के ऊपर सब

ताऊ : खुद आप की एक खराब आदत कौन सी है?
जवाब: : बुरा जो देखन मैं चली...। अतः दूसरों की बुरी आदतें ही देखनी चाहिए

ताऊ : अपने मुंह मियामिठ्ठू बनिये
जवाब: : ब्लश … ब्लश

ताऊ : .ऐसा ब्लागर जिससे आपको जलन होती हो और क्यों?
जवाब : ताउजी से..... सारे ब्लोगर्स कमेन्ट देने यहीं पहुँच जाते हैं,  तभी तो मुझे,अपने ब्लॉग का कमेन्ट बॉक्स बंद करना पड़ा.

ताऊ : ऐसा कोई गीत, जिसकी हीरोईन आप अपने आपको समझने लगती हों?
जवाब : कोई रोल दें तो बताऊँ ,वैसे तुम्ही हो बंधू सखा तुम्ही हो .... कोकटेल फिल्म का

ताऊ : ऐसा एक शब्द जिससे आपको  चिढ आ जाती हो ?
जवाब : इतनी ज़ोर से मत हँसा करो ...... बताओ क्यों न हँसु ?

ताऊ : पसंदीदा फ़िल्म अभिनेता और अभिनेत्री?
जवाब : जो मुझे सेंटी कर सके

ताऊ : पसंदीदा ब्लागर?
जवाब : पिटवाए बगैर मानेंगे थोड़े ही आप?

ताऊ : फ़ेवरिट गायक
जवाब : किशोर दा और बस किशोरदा

ताऊ: पसंदीदा लेखक
जवाब: : जिसका लेखन भीतर तक छू जाए

ताऊ : ब्लागर ताऊ की इमेज आपके दिमाग में क्या है?
जवाब: :: इसका उत्तर दिल से और संजीदगी से देती हूँ .... ब्लागर ताऊ एक ऐसी आदरणीय शख्सियत हैं जो दूसरों की खुशी में ही अपनी ख़ुशी ढूंढ़ लेते हैं , विश्वं कुटुम्बकम की भावना के तहत एक बड़े से ब्लोगर परिवार को बाँध कर रखने के नए -नए तरीके अपनाते रहते हैं.

सवाल : जिंदगी का कौन सा दिन एक बार फ़िर से जीना चाहेंगी?
जवाब -शादी का दिन....क्या हिट फिल्म की हेरोइन के माफ़िक फील आई थी उस दिन

ताऊ : तो धन्यवाद सेहर जी ..अब फ़टाफ़ट राऊंड के लिये तैयार हो जाईये. रामप्यारी तैयार है अपने सवाल दागने के लिये..... ठीक है?

एम. ए. शर्मा ’सेहर’  - जी ताऊ, मैं तयार हूं...


     अब रामप्यारी का फ़टाफ़ट राऊंड शुरु होता है.    
      

रामप्यारी : हां तो ’सेहर’ आंटी...आप तैयार हैं फ़टाफ़ट खेलने के लिये?
एम. ए. शर्मा ’सेहर’ - आंटी, मत कहो ना ..रामप्यारी, कहे देतें हैं हां ...... हम तुझे आंटि दिखते हैं क्या?

रामप्यारी : ओह...सारी आंटि...सारी.
एम. ए. शर्मा ’सेहर’ - फ़िर वही आंटी...तू बहुत बिगडी हुई है..  चलो स्वीट्स मैं तैयार हूं...सवाल दागो

रामप्यारी - बताईये कि आपको क्या पसंद है? – क्लीन शेव्ड या मूंछ वाला?
जवाब : मूंछ वाला

रामप्यारी - हिल स्टेशन या समुद्र तट?
जवाब :हिल स्टेशन

रामप्यारी - ट्रेन का सफ़र, बस का सफ़र या हवाईजहाज का?
जवाब : सब,  भेजो तो कहीं

रामप्यारी - पुस्तक पढना या फ़िल्म देखना?
जवाब :पुस्तक पढना

रामप्यारी - सलमान खान या आमिर खान?
जवाब : दोनों

रामप्यारी - कैटरीना कैफ़ या करीना कपूर?
जवाब :कैटरीना कैफ़

रामप्यारी - कारों में हैचबैक या सेडोन?
जवाब :जो गिफ्ट मिले ,चला तो मैं ट्रक भी दूँगी

रामप्यारी - साडी या जीन्स?
जवाब : सुविधानुसार

रामप्यारी - मिरिंडा, पेप्सी या रूहफ़्जा?
जवाब : कोई और आप्शन नहीं है, तो चाय

रामप्यारी - गांव या शहर?
जवाब : गाँव

रामप्यारी - लैंड लाईन या मोबाईल
जवाब : मोबाईल

रामप्यारी - स्प्लिट एसी या विंडो एसी
जवाब- :::: नेचुरल वाली हवा का प्राविधान हो तो उम्दा

रामप्यारी - लेप टोप या डेस्कटोप
जवाब : लेप टोप

रामप्यारी – ब्लेक एंड व्हाईट फ़ोटो या कलर फ़ोटो
जवाब  : ट्रिक फोटो,  फ़ाईन लाइन छुपा देती है

रामप्यारी - ज्वाईंट फ़मिली या न्युक्लियर फ़ेमेली?
जवाब : बड़ी ज्वाईंट फ़मिली

रामप्यारी - कांच की चूडियां या मेटल की?
जवाब- :- चूड़ियाँ सुन्दर भरी -भरी गोरी कलाइयों को गिफ्ट

रामप्यारी - शिफ़ोन की साडी या काटन की?
जवाब : दोनों दिल के क़रीब

रामप्यारी - चश्मा या कांटेक्ट लैंस?
जवाब : अभी जरुरत तो नहीं पड़ी

रामप्यारी - नौकरी या हाऊस वाईफ़?
जवाब- : डबल धमाका है

रामप्यारी - प्यार शादी के पहले या बाद?
जवाब- : दोनों ही ठीक रहे  परन्तु पति कहते हैं तुम्हे प्यार करना कभी नहीं आएगा

रामप्यारी - ताऊ की बकबक या रामप्यारी की चकचक?
जवाब : दोनों की चकबक

रामप्यारी - धन्यवाद ’सेहर’ आंटी, आपने तो बहुत ही मजेदार जवाब दिये.....आभार आपका, अब आपको मैं हां या ना राऊंड के लिये रामप्यारे  के हवाले करती हूं....
एम. ए. शर्मा ’सेहर’ - ठीक है रामप्यारी, चल अब रामप्यारे से भी निपटते हैं....

हां या ना राऊंड विद रामप्यारे


रामप्यारे - नमस्कार सेहर जी, कैसी हैं आप?
एम. ए. शर्मा ’सेहर’ - मैं तो ठीक हूं रामप्यारे......तुम कैसे हो?

रामप्यारे - जी  मैं भी  ठीक हूं....अब सवाल शुरू करते हैं
एम. ए. शर्मा ’सेहर’ - ठीक है करो सवाल...

सवाल - सपने में कोई हीरो दिखा?
जवाब -  ऱोज

सवाल - कभी भूत से सामना हुआ?
जवाब-भूत को हिम्मत करनी चाहिए

सवाल - प्यार से पति को क्या कह कर बुलाती है ?
जवाब –प्यार आए तो ज़रा

सवाल - पति से सबसे अधिक झगडा कब हुआ?
जवाब – कुछ सुने मेरी तब तो झगड़ा हो

सवाल - शीशे के सामने अपने से क्या सवाल करती हैं?
जवाब –शीशा धोखा है जी, डराएगा .... कम देखती हूँ

सवाल - राह चलते कभी किसी शोहदे ने बदतमीजी की?
जवाब - हक़ है उनका

सवाल - सपने में कभी भगवान दिखे?
जवाब – क्या फायदा? सपने टूट जाते हैं

सवाल - क्या किसी शोप ओपेरा (टीवी सीरियलों) की नियमित दर्शक हैं?
जवाब- - न्यूज़ सीरियल ठीक है

सवाल - कोई ऐसी घटना जिसका आपको आज भी दर्द हो?
जवाब – वर्षों कोर्टशिप और शादी एक ही व्यक्ति से होने का। पहले ही ठीक था, कहने लगे हैं

सवाल - घर में सुरक्षा के लिये बेलन को उपयोगी मानती हैं?
जवाब – बेलन से तो मैं खुद भी दूर रहती हूँ

सवाल - साक्षात भगवान आकर आपसे कोई एक वरदान मांगने को पूछें तो क्या मांगेगी?
जवाब – वक्त आने पर माँग लूँगी प्रभू। उधार रहा उन पर , कोई तो कर्जदार रहे.

सवाल - प्याज के बारे में क्या कहेंगी?
जवाब - और भी बहुत ग़म हैं ज़माने मे

सवाल - क्या आज भी ब्लाग मठाधीश बनने का सपना पाले हुये है?
जवाब - मठाधीश, डराता है ये शब्द तो मुझे

सवाल - आज भी मित्रो को लिंक भेज भेज कर जबरदस्ती टिप्पणिया लेते है?
जवाब - ना जी, टिप्पणी बॉक्स बंद है, उनकी सुविधा, हमारी सुविधा

सवाल - आप ज्यादा लम्बी गप्पे कहा मारती हैं? फेसबूक पर या ब्लॉग जगत में?
जवाब - दोनों ही अपने मंच हैं, खुद ही भाषण देते रहो

सवाल - ब्लॉग जगत के तमाम पुरुस्कारों को पाने की चाहत आज भी है?
जवाब –आज तक तो मिला नहीं कोई। ताऊ ने  ही एक बार पहेली का सही जवाब देने  पर बुद्धिमान घोषित कर दिया था

सवाल : पसंदीदा खाना?
जवाब - खाना केवल जीने के लिए

सवाल : मीठे में क्या पसंद है?
जवाब - मीठी बातें

सवाल : किसी का झगडा हो जाये तो आग में घी डालेंगी या पानी?
जवाब - खुद ही स्वाहा होना पड़ता है

सवाल : ब्लागिंग को कितना समय देती हैं?
जवाब - जब फुर्सत हो

सवाल : एक्सरसाईज नियमित करती हैं या नही?
जवाब - खाना छूट जाए पर एक्सरसाईज हो जाए

सवाल : पसंदीदा परफ़्य़ूम?
जवाब - शनैल -5

सवाल : आपके घर में चोर घुस आया तो क्या करेंगी? चुपचाप चाबी सौंप देंगी या बेलन उठायेंगी?
जवाब - बेलन से डरेगा ?

तो दोस्तों यह थी ताऊ,  रामप्यारी और रामप्यारे  के साथ  एम. ए. शर्मा ’सेहर’   की दो और दो पांच.... 

अगली बार  हम किसी और ब्लाग सेलेब्रीटी के साथ खेलेंगे दो और दो पांच....तब तक मस्त रहिये.

"दो और दो पांच" में अनुलता राज नायर

रामप्यारी ने आजकल ताऊ टीवी का काम संभालना शुरू कर दिया है. उसी की पहल पर ब्लाग सेलेब्रीटीज से "दो और दो पांच" खेलने का यह प्रोग्राम शुरू किया गया है. दो और दो पांच में, ब्लॉग सेलिब्रिटीज  से निवेदन है कि वे सवाल के जवाब कुछ चटपटे रखें ताकि ब्लोगर साथियों का मनोरंजन भी हो , इस प्रोग्राम का मकसद  सिर्फ़  हंसना हंसाना सीखना है. प्रतिभागियों  द्वारा दिये गये जवाबों का  गंभीर या वास्तविक  अर्थ निकालने की कोशिश न करे और हलके फुल्के मजाक का आनंद लें !   यानि सिर्फ़ और सिर्फ़   मनोरंजन......... 
रामप्यारी अब तक 2 + 2 = 5 का खेल चुकी है सतीश सक्सेना , हरकीरत ’हीर’ , काजल कुमार , संगीता स्वरूप(गीत) , अरविंद मिश्र वंदना गुप्ता , खुशदीप सहगल , सुमन , डा. दराल ,प्रवीण पाण्डेयवाणी शर्माविजय सप्पाति , रमाकांत सिंह ,  डा.शौर्य मलिक ,  अंजू (अनु) चौधरी , अनुराग शर्मा ,  दिगम्बर नासवा ,  वसुंधरा पाण्डेय  व सुनिता शानू के साथ..और आज रामप्यारी को अचानक मिल गई अनुलता राज नायर .... जिन्हें वो ले आयी सीधे ताऊ टीवी के स्टूडियो में और शुरू हो गया दो और दो पांच का खेल...अब  बिना ब्रेक  देखिये अटपटे सवालों के चटपटे जवाब... सीधे...ताऊ, रामप्यारी और रामप्यारे  की अनुलता राज नायर से   दो और दो पांच.....


ताऊ और रामप्यारी के साथ "दो और दो पांच" खेलते अनुलता राज नायर
(कैमरामैन - रामप्यारे)

                                                    सवाल ताऊ के जवाब अनुलता राज नायर के यानि 2 + 2 =5


ताऊ : आपसे सबसे ज्यादा दुखी कौन है?
जवाब : पति के अलावा और कौन हो सकता है ? सभी तो  डरते हैं अपनी पत्नियों से: )

ताऊ : आप आखिरी बार कब रोई थी?
जवाब : रोती तो पल पल में हूँ .हंसने रोने का हिसाब बराबर...

ताऊ : कल रात आपने कौन सी सब्जी खायी थी?
जवाब : करेले की थी सो खाई ही नहीं….

ताऊ : फ़िर रोटी काहे से खाई?
जवाब : रोटी कहां खाई? खीर पूड़ी खाई !

ताऊ : आपकी किस आदत से आपके पति ज्यादा परेशान है?
जवाब : तकरीबन हर आदत से...शायद सबसे ज़्यादा फूल पौधों के शौक से.

ताऊ. : कौन सा ट्रेफ़िक रुल आप सबसे ज्यादा तोडती हैं?
जवाब : कोई नहीं….खूब चिढ़ती हूँ जब कोई और तोड़ता दिखता है.

ताऊ. : अगले जन्म मे आप क्या बनना चाहेंगी?
जवाब : यही की यही ,बिना किसी सुधार के...

ताऊ : एक चुटकला सुनाइये.
जवाब : अरे नहीं..कोई हंसा नहीं तो दुःख होगा.

ताऊ : सवा छ: और पोने दस कितने होते हैं?
जवाब : वो तो अंजू जी बता चुकी हैं सोलह आने सही जवाब…..

ताऊ : सास से आखिरी बार डांट कब खायी थी?
जवाब : कभी नहीं...अब वो हैं नहीं, होती तो ज़रूर डांटती.

ताऊ : जब वो थी तब तो खाई होगी?
जवाब - क्यूँ नहीं...अच्छी सेहत का राज़ है वो...

ताऊ : कौन से कलर के सैंडल फ़ोकट मे भी नही पहनना चाहेंगी?
जवाब : पैसे दे देकर ही हर रंग के खरीद रखे हैं..फ़ोकट की क्या बात !

ताऊ : लिपस्टिक का कौन सा कलर आपको आकर्षित करता है?
जवाब : हर सूरत पर अलग अलग….ऑरेंज को छोड़ कर.

ताऊ : खुद आप की एक खराब आदत कौन सी है?
जवाब : बोलती बहुत हूँ...

ताऊ : अपने मुंह मियामिठ्ठू बनिये
जवाब : मगर बोलती मीठा हूँ…..

ताऊ : ऐसा ब्लागर जिससे आपको जलन होती हो और क्यों?
जवाब : पहले तो खूब होती थी मगर अब तो अपना भी नाम हैं... लोग इंटरव्यू लेने लगें हैं…:)

ताऊ : ऐसा कोई गीत, जिसकी हीरोईन आप अपने आपको समझने लगती हों?
जवाब : वहीदा जी…..तोड़ के बंधन बांधी पायल….

ताऊ : ऐसा एक शब्द जिससे आपको चिढ आ जाती हो ?
जवाब : गालियाँ ..चाहे छोटी हो या बड़ी...

ताऊ : पसंदीदा फ़िल्म अभिनेता और अभिनेत्री?
जवाब :अभिनेत्री तो काजोल ,अभिनेता बदलते रहते हैं  हर फिल्म के मुताबिक. वैसे अमिताभ  जी शानदार हैं.

ताऊ : पसंदीदा ब्लागर?
जवाब : ब्लोगर कोई नहीं...सबकी रचनाएं ज़रूर पसंद हैं.

ताऊ : फ़ेवरिट गायक
जवाब : जगजीत सिंह जी.गुलाम अली साहब

ताऊ : पसंदीदा लेखक
जवाब : ज्यादा पढ़ा ही नहीं है ,हाँ अमृता जी से मोहब्बत है और गुलज़ार जी !

ताऊ : ब्लागर ताऊ की इमेज आपके दिमाग में क्या है?
जवाब : पूर्वजों सी…...

सवाल : जिंदगी का कौन सा दिन एक बार फ़िर से जीना चाहेंगी?
जवाब - जब टॉप किया था M.Sc में...

ताऊ : तो धन्यवाद अनुलता जी ..अब फ़टाफ़ट राऊंड के लिये तैयार हो जाईये. रामप्यारी तैयार है अपने सवाल दागने के लिये..... ठीक है?

अनुलता राज नायर  - जी ताऊ, मैं तयार हूं...बल्कि कमर कस ली है….. 


     अब रामप्यारी का फ़टाफ़ट राऊंड शुरु होता है.    
      

रामप्यारी : हां तो अनुलता आंटी...आप तैयार हैं फ़टाफ़ट खेलने के लिये?
अनुलता नायर  - हां रामप्यारी मैं तैयार हूं...सवाल बोल मगर आंटी मत बोल...

रामप्यारी - ओहो आंटी...ये मेरा तकिया कलाम है....
अनुलता राज नायर - रामप्यारी तूने फ़िर से आंटी बोला?

रामप्यारी : ओ..ओ..सारी आंटी... सारी...
अनुलता राज नायर : तू नही सुधरने वाली रामप्यारी....अब सवाल पूछ..

रामप्यारी :  बताईये कि आपको क्या पसंद है? – क्लीन शेव्ड या मूंछ वाला?
जवाब : मूंछ वाला ….वरना कल घर से निकाल देगा….

रामप्यारी - हिल स्टेशन या समुद्र तट?
जवाब : हिल स्टेशन...खारापन पसंद नहीं..

रामप्यारी - ट्रेन का सफ़र, बस का सफ़र या हवाईजहाज का?
जवाब : ट्रेन मगर वातानुकूलित कोच होना...

रामप्यारी - पुस्तक पढना या फ़िल्म देखना?
जवाब : दोनों मगर फ़िल्में कम..

रामप्यारी - सलमान खान या आमिर खान?
जवाब : दोनों ठीक ठाक...

रामप्यारी - कैटरीना कैफ़ या करीना कपूर?
जवाब : करीना हर हाल में…..पतिदेव को केटरीना पसंद है.

रामप्यारी - कारों में हैचबैक या सेडोन?
जवाब : सेडान

रामप्यारी - साडी या जीन्स?
जवाब : दोनों, मौके के मुताबिक़….

रामप्यारी - मिरिंडा, पेप्सी या रूहफ़्जा?
जवाब : कोई नहीं….जल ही जीवन है...

रामप्यारी - गांव या शहर?
जवाब : शहर, मगर महानगर नहीं….

रामप्यारी - लैंड लाईन या मोबाईल
जवाब : दोनों...एक ठप्प तो दूसरा काम आये..

रामप्यारी - स्प्लिट एसी या विंडो एसी
जवाब : स्प्लिट...बेआवाज़ जो है..

रामप्यारी - लेप टोप या डेस्कटोप
जवाब : डेस्कटॉप

रामप्यारी – ब्लेक एंड व्हाईट फ़ोटो या कलर फ़ोटो
जवाब : ब्लैक एंड वाइट अगर कैमरा बढ़िया हो..

रामप्यारी - ज्वाईंट फ़मिली या न्युक्लियर फ़ेमेली?
जवाब : जॉइंट ,याने माँ-बाप साथ हों….

रामप्यारी - कांच की चूडियां या मेटल की?
जवाब : कांच...

रामप्यारी - शिफ़ोन की साडी या काटन की?
जवाब : कॉटन

रामप्यारी - चश्मा या कांटेक्ट लैंस?
जवाब : चश्मा...

रामप्यारी - नौकरी या हाऊस वाईफ़?
जवाब : पति पैसे ना देता हो तो नौकरी….वरना घर भला.

रामप्यारी - प्यार शादी के पहले या बाद?
जवाब : प्यार हर वक्त…..

रामप्यारी - ताऊ की बकबक या रामप्यारी की चकचक?
जवाब : बक बक चक चक तो अपनी फेवरेट है...

रामप्यारी - धन्यवाद अनुलता आंटी, आपने तो बहुत ही मजेदार जवाब दिये.....आभार आपका, अब आपको मैं हां या ना राऊंड के लिये रामप्यारे  के हवाले करती हूं....
अनुलता राज नायर - ठीक है रामप्यारी, चल अब रामप्यारे से भी निपटते हैं...

हां या ना राऊंड विद रामप्यारे

रामप्यारे - नमस्कार अनुलता जी, कैसी हैं आप?
अनुलता राज नायर - मैं तो बिल्कुल  ठीक हूं रामप्यारे......तुम कैसे हो?

रामप्यारे - मैं ठीक हूं....अब सवाल शुरू करें?
अनुलता राज नायर - ठीक है रामप्यारे... करो सवाल...

सवाल - सपने में कोई हीरो दिखा?
जवाब - हाँ मेरे पापा - मेरे हीरो….

सवाल - कभी भूत से सामना हुआ?
जवाब - कई भूत जैसे इंसान...

सवाल - प्यार से पति को क्या कह कर बुलाती है ?
जवाब – जब प्यार आता है तब पास ही होते हैं तो बुलाऊं कैसे?

सवाल - पति से सबसे अधिक झगडा कब हुआ?
जवाब – वो तो होता रहता है…कम ज्यादा का क्या सवाल?

सवाल - शीशे के सामने अपने से क्या सवाल करती हैं?
जवाब –क्या यार.. ज़रा और लम्बी हो जाती तो क्या चला जाता...

सवाल - राह चलते कभी किसी शोहदे ने बदतमीजी की?
जवाब - की थी तब पेंसिल हील लेकर चढ़ गयी थी उसके चप्पल वाले पांव पर.

सवाल - सपने में कभी भगवान दिखे?
जवाब –ख़याल तो नहीं आता...

सवाल - क्या किसी सोप ओपेरा (टीवी सीरियलों) की नियमित दर्शक हैं?
जवाब -अरे नहींsssssssss…...

सवाल - कोई ऐसी घटना जिसका आपको आज भी दर्द हो?
जवाब –कई हैं….ज़िन्दगी में दर्द नहीं ये कैसे कहूँ….?

सवाल - घर में सुरक्षा के लिये बेलन को उपयोगी मानती हैं?
जवाब – हाँ...कभी कभी मन तो करता है  कि बेल दूँ रोटी की तरह….

सवाल - साक्षात भगवान आकर आपसे कोई एक वरदान मांगने को पूछें तो क्या मांगेगी?
जवाब –कहूंगी दो वरदान दीजिये न...एक में मेरा क्या होगा….?

सवाल - प्याज के बारे में क्या कहेंगी?
जवाब -कल पीसना है प्याज़ का मसाला छोले के लिए...

सवाल - क्या आज भी ब्लाग मठाधीश बनने का सपना पाले हुये है?
जवाब - कौन मैं??? अरे क्यूँ नहीं….सपने देखने में क्या हर्ज़….?

सवाल - आज भी मित्रो को लिंक भेज भेज कर जबरदस्ती टिप्पणिया लेती है?
जवाब - अरे नहीं...कभी नहीं….बल्कि संगीता स्वरुप दी कहती हैं याद दिलाने को तो वो भी भूल जाती हूँ.बिन मांगे स्नेह मिला है मुझे !! सच्ची!!!!

सवाल - आप ज्यादा लम्बी गप्पे कहा मारती हैं? फेसबूक पर या ब्लॉग जगत में?
जवाब - फेसबुक पर नो गप्प...यहीं मार रही हूँ पिछले 15-20 मिनिट से.

सवाल - ब्लॉग जगत के तमाम पुरुस्कारों को पाने की चाहत आज भी है?
जवाब - अरे पुरुस्कारों की चाहत कभी मरती है क्या?? और अभी तक तो मिला भी नहीं है.

सवाल : पसंदीदा खाना?
जवाब - दाल (देसी घी में छुकी) चावल और  सलाद !!! कभी ऊबते नहीं इस खाने से .

सवाल : मीठे में क्या पसंद है?
जवाब - सब कुछ....मीठे पकवान, मीठी बातें, मीठे रिश्ते.

सवाल : किसी का झगडा हो जाये तो आग में घी डालेंगी या पानी?
जवाब - वैसे तो दूर ही रहूंगी.....अपनी उँगलियाँ जलाने का खतरा कौन मोल ले?

सवाल : ब्लागिंग को कितना समय देती हैं?
जवाब -बहुत सारा...जितना उपलब्ध हो. जी ही नहीं भरता :-)

सवाल : एक्सरसाईज नियमित करती हैं या नही?
जवाब -बिलकुल नियमित.....अच्छी सेहत का राज़ ही वही है (तभी तो इतना मीठा खा पाती हूँ )

सवाल : पसंदीदा परफ़्य़ूम?
जवाब - अक्सर उपहार में मिले ही इस्तमाल करती हूँ :-( तो कोई ख़ास ब्रांड नहीं !! बस हल्की महक हो, कीटनाशक जैसी न हो...

सवाल : आपके घर में चोर घुस आया तो क्या करेंगी? चुपचाप चाबी सौंप देंगी या बेलन उठायेंगी?
जवाब -चुपचाप चाभी सौंपने में ही भलाई है ......उठा सकी तो पिस्तौल उठाऊंगी वरना क्या फायदा?

तो दोस्तों यह थी ताऊ,  रामप्यारी और रामप्यारे  के साथ  अनुलता राज नायर  की दो और दो पांच.... 

अगली बार  हम किसी और ब्लाग सेलेब्रीटी के साथ खेलेंगे दो और दो पांच....तब तक मस्त रहिये.

दो और दो पांच में पूर्व विजेता सुनीता शानू

रामप्यारी ने आजकल ताऊ टीवी का काम संभालना शुरू कर दिया है. उसी की पहल पर ब्लाग सेलेब्रीटीज से "दो और दो पांच" खेलने का यह प्रोग्राम शुरू किया गया है. दो और दो पांच में, ब्लॉग सेलिब्रिटीज  से निवेदन है कि वे सवाल के जवाब कुछ चटपटे रखें ताकि ब्लोगर साथियों का मनोरंजन भी हो , इस प्रोग्राम का मकसद  सिर्फ़  हंसना हंसाना सीखना है. प्रतिभागियों  द्वारा दिये गये जवाबों का  गंभीर या वास्तविक  अर्थ निकालने की कोशिश न करे और हलके फुल्के मजाक का आनंद लें !   यानि सिर्फ़ और सिर्फ़   मनोरंजन......... 
रामप्यारी अब तक 2 + 2 = 5 का खेल चुकी है सतीश सक्सेना , हरकीरत ’हीर’ , काजल कुमार , संगीता स्वरूप(गीत) , अरविंद मिश्र वंदना गुप्ता , खुशदीप सहगल , सुमन , डा. दराल ,प्रवीण पाण्डेयवाणी शर्माविजय सप्पाति , रमाकांत सिंह ,  डा.शौर्य मलिक ,  अंजू (अनु) चौधरी , अनुराग शर्मा ,  दिगम्बर नासवा  व वसुंधरा पाण्डेय के साथ..  और आज रामप्यारी बडी खुश होते हुये आ रही थी क्योंकि आज उसने अपनी पूर्व परिचित विजेता खिलाडी  सुनीता शानू को  "दो और दो पांच"  खेलने के लिये तैयार कर लिया था जिन्हें  बिना देर किये  वो ले आयी सीधे ताऊ टीवी के स्टूडियो में और शुरू हो गया दो और दो पांच का खेल...अब  बिना ब्रेक  देखिये अटपटे सवालों के चटपटे जवाब... सीधे...ताऊ, रामप्यारी और रामप्यारे  की सुनीता शानू से   दो और दो पांच.....


ताऊ और रामप्यारी के साथ "दो और दो पांच" खेलते सुनीता शानू
(कैमरामैन - रामप्यारे)

                                                    सवाल ताऊ के जवाब सुनीता शानू  के यानि 2 + 2 =5


ताऊ : आपसे  सबसे ज्यादा दुखी कौन है?
जवाब : भगवान

ताऊ : आप आखिरी बार कब रोई थी?
जवाब : कल आशिकी २ देखकर

ताऊ : कल रात आपने कौन सी सब्जी खायी थी?
जवाब : खिचडी

ताऊ : आपकी किस आदत से आपके पति ज्यादा परेशान है?
जवाब : अरे वो तो जरा सी बात करने पर कहते हैं कितना बोलती हो :(

ताऊ. : कौन सा ट्रेफ़िक रुल आप सबसे ज्यादा तोडती हैं?
जवाब : राँग वे ड्राईव...

ताऊ. : अगले जन्म मे आप क्या बनना चाहेंगी?
जवाब : ऎश्वर्या रॉय

ताऊ : एक चुटकला सुनाइये.
जवाब :   महिलायें बहुत कम बोलती हैं

ताऊ : सवा छ: और पोने दस कितने होते हैं?
जवाब : सोलह

ताऊ : सास से आखिरी बार डांट कब खायी थी?
जवाब : डाँट खाने की चीज़ है क्या?

ताऊ : कौन से कलर के सैंडल फ़ोकट मे भी नही पहनना चाहेंगी?
जवाब : हरे रंग के

ताऊ : लिपस्टिक का कौन सा कलर आपको आकर्षित करता है?
जवाब :  काला

ताऊ : खुद आप की एक खराब आदत कौन सी है?
जवाब : वो कहते हैं मुझमें सच बोलने की गंदी आदत है :( सत्यवादी हरिश्चन्द्र की औलाद बताते हैं।

ताऊ : अपने मुंह मियामिठ्ठू बनिये
जवाब : ऎसा कोई काम नही जो मै न कर सकूँ... मै चाहूँ तो प्रधान मंत्री बन के दिखा दूँ बोलो!!

ताऊ : .ऐसा ब्लागर जिससे आपको जलन होती हो और क्यों?
जवाब : अंजु चौधरी से होती है उसकी शादी पहले क्यों हुई??

ताऊ : ऐसा कोई गीत, जिसकी हीरोईन आप अपने आपको समझने लगती हों?
जवाब : तारीफ़ करुं क्या उसकी जिसने तुझे बनाया

ताऊ : ऐसा एक शब्द जिससे आप चिढ आ जाती हो ?
जवाब : शिट्ट।

ताऊ : पसंदीदा फ़िल्म अभिनेता और अभिनेत्री?
जवाब : उत्पल दत्त और टुन टुन :)

ताऊ : पसंदीदा ब्लागर?
जवाब : अजदक

ताऊ : फ़ेवरिट गायक
जवाब : उषा उत्थुप ठीक है

ताऊ: पसंदीदा लेखक
जवाब : सुनीता शानू

ताऊ :  ब्लागर ताऊ की इमेज आपके दिमाग में क्या है?
जवाब : शकल सै तो बान्दर ही दिखै है...

सवाल : जिंदगी का कौन सा दिन एक बार फ़िर से जीना चाहेंगी?
जवाब - कच्ची क्लास में फ़िर से पढ़ना है...

ताऊ : तो धन्यवाद  सुनीता जी ..अब फ़टाफ़ट राऊंड के लिये तैयार हो जाईये. रामप्यारी तैयार है अपने सवाल दागने के लिये..... ठीक है?

सुनीता शानू - जी ताऊ, मैं तयार हूं... 


     अब रामप्यारी का फ़टाफ़ट राऊंड शुरु होता है.    
      

रामप्यारी : हां तो सुनीता आंटी...आप तैयार हैं फ़टाफ़ट खेलने के लिये?
सुनीता शानू - हां रामप्यारी मैं तैयार हूं...सवाल बोल पर  आँटी होगी तेरी माँ

रामप्यारी : आंटी...आप भी तो मेरी मां जैसी ही हैं?
सुनीता शानू - अमेरिका से पढकर आने के बाद तू बहुत बिगड गई है रामप्यारी....चल सवाल पूछ..

रामप्यारी -   बताईये कि आपको क्या पसंद है? – क्लीन शेव्ड या मूंछ वाला?
जवाब : कौन??

रामप्यारी - हिल स्टेशन या समुद्र तट?
जवाब : दोनों

रामप्यारी - ट्रेन का सफ़र, बस का सफ़र या हवाईजहाज का?
जवाब - हवाई जहाज

रामप्यारी - पुस्तक पढना या फ़िल्म देखना?
जवाब : दोनों

रामप्यारी - सलमान खान या आमिर खान?
जवाब : कोई नही
रामप्यारी - कैटरीना कैफ़ या करीना कपूर?
जवाब : चुड़ैल

रामप्यारी - कारों में हैचबैक या सेडोन?
जवाब : दोनों

रामप्यारी - साडी या जीन्स?
जवाब : दोनों

रामप्यारी - मिरिंडा, पेप्सी या रूहफ़्जा?
जवाब : बकवास

रामप्यारी - गांव या शहर?
जवाब : दोनों

रामप्यारी - लैंड लाईन या मोबाईल
जवाब : दोनों

रामप्यारी - स्प्लिट एसी या विंडो एसी
जवाब : दोनों

रामप्यारी - लेप टोप या डेस्कटोप
जवाब : जो चले

रामप्यारी – ब्लेक एंड व्हाईट फ़ोटो या कलर फ़ोटो
जवाब : सुन्दर हो बस

रामप्यारी - ज्वाईंट फ़मिली या न्युक्लियर फ़ेमेली?
जवाब : फ़ैमिली हो बस

रामप्यारी - कांच की चूडियां या मेटल की?
जवाब : दोनों

रामप्यारी - शिफ़ोन की साडी या काटन की?
जवाब : दोनों

रामप्यारी - चश्मा या कांटेक्ट लैंस?
जवाब : दोनों

रामप्यारी - नौकरी या हाऊस वाईफ़?
जवाब : दोनों बकवास

रामप्यारी - प्यार शादी के पहले या बाद?
जवाब : दोनों

रामप्यारी - ताऊ की बकबक या रामप्यारी की चकचक?
जवाब : दोनो चुप कितना बोलते हो

रामप्यारी - धन्यवाद सुनीता आंटी, आपने तो बहुत ही मजेदार जवाब दिये.....आभार आपका, अब आपको मैं हां या ना राऊंड के लिये रामप्यारे  के हवाले करती हूं....
सुनीता शानू - ठीक है रामप्यारी, चल अब रामप्यारे से भी निपटते हैं....

हां या ना राऊंड विद रामप्यारे


रामप्यारे - नमस्कार सुनीता जी, कैसी हैं आप?
सुनीता शानू - मैं तो ठीक हूं रामप्यारे......तुम कैसे हो?

रामप्यारे - मैं ठीक हूं....अब सवाल शुरू करते हैं
सुनीता शानू - ठीक है करो सवाल...

सवाल - सपने में कोई हीरो दिखा?
जवाब - दिखा

सवाल - कभी भूत से सामना हुआ?
जवाब - हुआ

सवाल - प्यार से पति को क्या कह कर बुलाती है ?
जवाब – ऐ जी

सवाल - पति से सबसे अधिक झगडा कब हुआ?
जवाब – फ़ेरों में

सवाल - शीशे के सामने अपने से क्या सवाल करती हैं?
जवाब – शीशा न होता तो हम महिलाओं का क्या होता

सवाल - राह चलते कभी किसी शोहदे ने बदतमीजी की?
जवाब - किसकी हिम्मत है?

सवाल - सपने में कभी भगवान दिखे?
जवाब – रोज़ दिखते हैं

सवाल - क्या किसी शोप ओपेरा (टीवी सीरियलों) की नियमित दर्शक हैं?
जवाब - बकवास

सवाल - कोई ऐसी घटना जिसका आपको आज भी दर्द हो?
जवाब – सीढ़ी से गिरने का हड्डी में दर्द आज भी है

सवाल - घर में सुरक्षा के लिये बेलन को उपयोगी मानती हैं?
जवाब – निशाने पर लगे तो उपयोगी है

सवाल - साक्षात भगवान आकर आपसे कोई एक वरदान मांगने को पूछें तो क्या मांगेगी?
जवाब –अदृश्य होने की शक्ति ताकि मौत भी न ढूँढ पाये :)

सवाल - प्याज के बारे में क्या कहेंगी?
जवाब -बहुत छिलके उतार के मुक्का मार के खाया था... बदला ले रहा है साला

सवाल -  क्या आज भी  ब्लाग मठाधीश बनने का सपना पाले हुये है?
जवाब -  वो तो हम हैं ही,  सपना कैसा?

सवाल - आज भी मित्रो को लिंक भेज भेज कर जबरदस्ती टिप्पणिया लेती है?
जवाब - मित्र वैसे ही टिप्पीयाते हैं बुलाने की जरुरत नही...

सवाल - आप ज्यादा लम्बी गप्पे कहा मारते हैं? फेसबूक पर या ब्लॉग जगत में?
जवाब - जहाँ मौका पड़े
 
सवाल - ब्लॉग जगत के तमाम पुरुस्कारों को पाने की चाहत आज भी है?
जवाब - मुझे ही मिलेंगें देख लेना...

सवाल : पसंदीदा खाना?
जवाब - करेला

सवाल : मीठे में क्या पसंद है?
जवाब - रसगुल्ला

सवाल : किसी का झगडा हो जाये तो आग में घी डालेंगी या पानी?
जवाब - कुछ भी नही

सवाल : ब्लागिंग को कितना समय देती हैं?
जवाब - दो घण्टे

सवाल : एक्सरसाईज नियमित करती हैं या नही?
जवाब - नही

सवाल : पसंदीदा परफ़्य़ूम?
जवाब - जन्नातुल फ़िरदौस

सवाल : आपके घर में चोर घुस आया तो क्या करेंगी? चुपचाप चाबी सौंप देंगी या बेलन उठायेंगी?
जवाब - बेलन सबके लिये नही होता गन्दा हो जायेगा...:)

तो दोस्तों यह थी ताऊ,  रामप्यारी और रामप्यारे  के साथ  सुनीता शानू   की दो और दो पांच.... 

अगली बार  हम किसी और ब्लाग सेलेब्रीटी के साथ खेलेंगे दो और दो पांच....तब तक मस्त रहिये.