संत श्री श्री एक लाख चार सौ बीस ज्योतिष सम्राट श्री ताऊ महाराज
ब्लॉग जगत का 2014 के लिये संभावित घटनाओं की भविष्य वाणी
आने वाला साल 2014 बहुत ही उलट पलट फलकारी रहेगा. नये साल में ब्लागजगत में चुनाव होने की प्रबल संभावना है. हालांकि पिछले कई साल से स्थापित मठाधीष अब बेमानी हो चुके हैं. उनको ब्लागजगत के कल्याण और भलाई में अब कोई रूचि नहीं रह गई है. कारण साफ़ है कि वो अपनी जेबें और स्विस अकाऊंट गले तक या उससे भी ऊपर नाक तक भर चुके हैं. वो स्वयं चाहते हैं कि जल्दी चुनाव हो और हमारा पीछा छूटे.
ब्लागजगत का मुख्य विरोधी पक्ष यह तय कर चुका है कि येन केन प्रकारण चुनाव जीतना है और पिछले अनेक सालों से वंचित सता सुंदरी से विवाह रचा कर जनता की गाढी कमाई को दहेज के रूप में पाना है. इसलिये ब्लाग-विपक्ष ने ताऊ महाराज को अपना सर्वसम्मत भावी नेता घोषित कर दिया है. कुल मिलाकर यह गणित सही बैठने की प्रबल संभावना है.
अगले साल में उपरोक्त वर्णित सत्ता परिवर्तन के प्रबल आसार हैं. जनता रूपी ब्लागरों के भविष्य में कोई बदलाव नही दिखाई दे रहा है. ये पहले भी आपसी गुटबाजी में उलझे रहे हैं और किसी तरह अपना गुजर बसर करते आ रहे हैं. आने वाले साल में जनता यूं ही लुटती पिटती रहेगी. जनता के ब्लागों की हालत पिछले साल में खस्ता से खस्ता हो चुकी है. भविष्य और भी ज्यादा खराब दिखाई दे रहा है. किसी किसी का ही ब्लाग बचा रह पायेगा वर्ना तो ईश्वर ही मालिक है. ऊँ शांति शांति शांति!!!
ब्लाग की राशि अनुसार 2014 का भविष्य फ़ल
मेष राशि :-
यह साल आपके ब्लाग के लिये बहुत शुभकारी रहेगा हालांकि वर्ष के पूर्वार्द्ध में टिप्पणियों की कुछ कमी रहेगी पर आपकी पोस्ट काफ़ी पापुलर रहेंगी. लेकिन उतरार्ध पक्ष कुछ कमजोर दिखाई दे रहा है. पूर्वार्ध में आपको ब्लाग शनि की शुभ दशा रहेगी जिसके फ़ल स्वरूप काफ़ी अच्छा समय बीतेगा पर नये साल के उतरार्ध में आपको नीच के ब्लाग गुरू की महादशा लग रही है. इस नीच के ब्लाग गुरू की दशा आपको बहुत कष्ट दायक रहेगी. आपको सलाह दी जाती है कि नीच के ब्लाग गुरू की दशा में उससे सावधान रहें और पर्याप्त दूरी बनाये रखें. दूरभाष पर भी कम से कम संभाषण करें वर्ना सीडी बनाकर ब्लेकमेल किये जाने की संभावना है. ऐसे नीच के ब्लाग गुरू का तोड केवल ज्योतिष सम्राट श्री ताऊ महाराज ही कर सकते हैं अत: तुरंत फ़ीस भेजें एवम अग्रिम अपाईंटमैंट लेकर सलाह लेंवे. एक जनवरी 2014 शुरू होते ही नित्य प्रति नियम से 27 बेनामी उग्र और अशालीन टिप्पणियां करते रहें, आपकी मानसिक शांति बनी रहेगी.
वृष राशि :-
आपको साल 2014 में टिप्पणियां काफ़ी मिलेंगी परंतु इसके बावजूद भी आपकी टी आर पी काफ़ी नीचे आ जायेगी. इस साल आपकी पोस्टों पर बेनामी टिप्पणियों की बाढ सी आ जायेगी जिससे मन में बैचेनी बनी रहेगी. प्रत्यक्ष कारण कुछ भी समझ में नही आयेगा और आप दिग्भ्रमित से की बोर्ड पर उंगलियां चटकाते रहेंगे पर कोई भी पोस्ट पूरी करने में अपने आपको नाकाम पायेंगे. ब्लाग मित्रों के भी किनारा कर लिये जाने का खतरा है. ब्लाग मित्र भी आपके विरूद्ध गतिविधियों में सलंग्न रहेंगे. आपको इन्हीं मित्रों की वजह से ब्लाग पदम पुरूस्कार मिलने में अवरोध उत्पन्न होगा. और इन सबके पीछे ब्लाग राहु का हाथ रहेगा. आपको सलाह दी जाती है कि ज्योतिष सम्राट श्री ताऊ महाराज से समय निर्धारित कर अविलंब ब्लाग राहु की शांति करवायें. ज्योतिष सम्राट श्री ताऊ महाराज से अपाईंटमैंट मिलने तक आप मुफ़्त के उपाय स्वरूप नित्य प्रति ब्लाग राहु देव के मंत्र का जप करते हुये नित्य प्रति गुमनामी रूप से 47 अभद्र टिप्पणियां करते रहें.
मिथुन राशि :-
आने वाला साल आपके ब्लाग के लिये बहुत ही उत्साहकारी है. आपके ब्लाग को अभी तक जो वांछित सफ़लता नहीं मिल पाई है वो इस साल मिलने के पूरे पूरे चांस बन गये हैं. इस साल अनेकों नये नये महिला और पुरूष ब्लागरों से आपको प्रोत्साहन मिलेगा. आप ब्लाग जगत में छा जायेंगे. लेकिन सितंबर 2014 में आपको अनेकों मुश्किलों का सामना करना पडेगा. इस समय आपकी ब्लाग कुंडली में ब्लाग बुध ग्रह की अंतर्दशा आयेगी जो कि आपको परेशान कर देगी. आपका मन हमेशा खोया खोया सा रहेगा. आप जिस भी ब्लाग मित्र को फ़ोन लगायेंगे वो आपका फ़ोन नही उठायेगा. जो मित्र आपको नमस्ते करते थे वो भी किनारा कर लेंगे. बेनामी टिप्पणियों की बाढ आ जायेगी और ताऊ महाराज की कृपा रही तो आप इस संकट से बच भी सकते हैं. अविलंब ज्योतिष सम्राट श्री ताऊ महाराज से मिलकर इसका उपाय करवायें. तब तक इसके उपाय स्वरूप आप आप हर बुधवार को 27 महिला ब्लागरों को टिप्पणी दान करते रहें,
कर्क राशि :-
आने वाला साल आपके लिये निहायत ही शुभ और मंगलकारी रहने वाला है. अब तक आपके ब्लाग पर ट्रेफ़िक की कमी रहती आई है. नये साल में आपके ब्लाग पर ट्रेफ़िक के सोते फ़ूट पडेंगे यहां तक की कई बार आपका ब्लाग बैठ भी सकता है. इसलिये आपको सलाह दी जाती है कि आप अपनी पोस्टों के शीर्षक शीला की जवानी यानि भडकाऊ नही रखें और अपने आपको सलमान खान भी नही समझें. अपना आचरण मर्यादित रखें. होली के आसपास कुछ दिन के लिये आपको ब्लाग चंद्र की अंतर्दशा आयेगी जो आपका मानसिक संतुलन भी बिगाड सकती है. इस दशा में आप रफ़ ड्राईविंग नहीं करें वर्ना कोर्ट कचहरी होने की पूरी संभावना है. इन सब दोषों को दूर करवाने हेतु ज्योतिष सम्राट श्री ताऊ महाराज से आकर मिलें और उपाय करवाये. तब तक आप अपने से उम्र में बडे ब्लागरों को टेलीफ़ुनिया कर चरण स्पर्श करते रहें.
सिंह राशि :- नये साल में आपके ब्लाग पर ब्लाग राहु की महादशा में ब्लाग मंगल की दशा चलेगी. यह अंगारक योग बनकर आपको अमरीश पुरी बना देगा और आपके अभी तक के इष्ट ब्लागर मित्रों से आपके घनघोर मतभेद उभर कर सामने आयेंगे. आपके अंदर जो गुलशन नंदा की आत्मा बसती थी जिसकी वजह से आप अब तक रसीली और मन भावन पोस्ट लिखा करते थे उसकी जगह सलीम जावेद जैसी शोले बिखेरती हुई पोस्ट लिखने लगेंगे. आपकी मनोदशा किसी पिंजडे में फ़ंसे गब्बर शेर जैसी हो जायेगी. आप किसी का कुछ नही बिगाड पायेंगे और जो ब्लागर आपको रोज नमस्ते करते थे अब वो ही आपको आंखे दिखाने लगेंगे. बडी ही विकट स्थितियां बनेंगी जिन पर आपका कोई नियंत्रण नहीं रहेगा. सिर्फ़ ताऊ महाराज ही आपको इस संकट से छुटकारा दिला सकते हैं. अत: ज्योतिष सम्राट श्री ताऊ महाराज से तुरंत उपाय करवायें. अपाईंटमैंट मिलने तक मन के शोले ठंडे करने के लिये श्री ताऊ श्रंगार रस गुटिका का पठन पाठन करते रहें.
कन्या राशि :-
आपके खुद के व्यवहार के कारण आपके ब्लाग की दशा और दिशा दोनों में गिरावट आने की प्रबल संभावना बनी हुई है. आप स्वयं विरक्त होकर फ़ेसबुक की तरफ़ पलायन करने का सोचेंगे पर फ़ेसबुक पर भी आपको कोई भाव नही मिलने वाला. आने वाले साल में आप ब्लाग शुक्र की दशा से गुजरेंगे जो आपको आमोद प्रमोद में डुबो देगी और इसी कारण आपकी रसिक मनोवृत्ति बनी रहेगी जो कि आपके कर्म में गिरावट लाने वाली सिद्ध होगी. आपके ग्रहयोग साफ़ साफ़ इशारा कर रहे हैं कि आप इस समय में विपरीत लिंगियों की तरफ़ आकर्षित रहेंगे और अपने लिये खुद ही परेशानी खडी कर लेंगे. अत: आप इस साल जितना कम हो सके उतना कम और मर्यादित लेखन करें यानि श्रंगार रस की कविता बाजी से दूर रहें वर्ना बाटा कंपनी की सैंडिलों की सेल बढने की पूरी उम्मीद है. उपाय स्वरूप ज्योतिष सम्राट श्री ताऊ महाराज से तुरंत संपर्क करें. अभी से हर शुक्रवार शाम के समय नई सैंडिलों का दान शुरू कर दें.
तुला राशि :-
इस साल आपके ब्लाग का परचम लहरायेगा. अभी तक आपका ब्लाग स्ट्र्गल करता आ रहा था, अब वो दिन समाप्त होने को हैं. इस साल अपने आलेखों में वर्तनी की शुद्धि पर ध्यान देंवे और समय का सदुपयोग करें. टिप्पणियां नियमित करते रहें, भले ही बिना किसी की पोस्ट पढे सिर्फ़ वाह वाह… क्या खूब… सुंदर अति सुंदर… जवाब नही आपका…. जैसी ही करें. क्योंकि इस साल आपको ब्लाग केतु की दशा रहेगी जो की आपको कम प्रयास में ही अधिक सफ़लता दिलवाने में मददगार और काफ़ी फ़ायदे मंद रहने वाली है. आपको आने वाले साल में श्री ताऊ ब्लाग अवार्ड्स मे शिरकत का निमंत्रण मिलने के भी पूरे योग दिखाई दे रहे हैं. आयोजकों से अभी से टेलिफ़ोनियाना शुरू कर दें. समय का लाभ उठाने के लिये तुरंत ज्योतिष सम्राट श्री ताऊ महाराज से प्राईवेट सलाह लेवें. आपको इस साल कम से कम 72 टिप्पणियां रोज करनी हैं, इसमें क्वालिटी का कोई प्रतिबंध नही है.
वृष्चिक राशि :-
आपको अपने लेखन की गुणवता पर ध्यान देना चाहिये. आप अथक प्रयास करके उच्च गुणवता की पोस्ट ठेलते हैं, यही आपकी समस्या है. आपको इस साल बिना बिचारे पोस्ट ठेलना चाहिये. इस साल आपको ब्लाग राहु में ब्लाग शनि की अंतर्दशा रहेगी जो आपसे क्वालिटी पोस्ट करने को मना करती है. यदि आपने गुणवता वाली पोस्ट ठेली तो आपको अपयश और लोगों की गालियां खानी पडेंगी. लिहाजा आप को सलाह दी जाती है कि इस साल सिर्फ़ और सिर्फ़ ताऊ छाप पोस्ट ही ठेलते रहें. इस साल आपको इसी से उन्नति और प्रसिद्धि मिलेगी. और किसी की ताकत नही है कि आपको इस साल ताऊ ब्लाग अवार्ड्स में कोई ब्लाग अवार्ड लेने से रोक सके. विस्तृत सलाह और सर्वकालिक ब्लाग एवार्ड पाने के उपायों के लिये अतिशीघ्र ज्योतिष सम्राट श्री ताऊ महाराज से मिले. मुफ़्त के उपाय स्वरूप अभी से नित्य 32 अशालीन टिप्पणियां बेनामी करते रहें, आपका कल्याण होगा.
सिंह राशि :- नये साल में आपके ब्लाग पर ब्लाग राहु की महादशा में ब्लाग मंगल की दशा चलेगी. यह अंगारक योग बनकर आपको अमरीश पुरी बना देगा और आपके अभी तक के इष्ट ब्लागर मित्रों से आपके घनघोर मतभेद उभर कर सामने आयेंगे. आपके अंदर जो गुलशन नंदा की आत्मा बसती थी जिसकी वजह से आप अब तक रसीली और मन भावन पोस्ट लिखा करते थे उसकी जगह सलीम जावेद जैसी शोले बिखेरती हुई पोस्ट लिखने लगेंगे. आपकी मनोदशा किसी पिंजडे में फ़ंसे गब्बर शेर जैसी हो जायेगी. आप किसी का कुछ नही बिगाड पायेंगे और जो ब्लागर आपको रोज नमस्ते करते थे अब वो ही आपको आंखे दिखाने लगेंगे. बडी ही विकट स्थितियां बनेंगी जिन पर आपका कोई नियंत्रण नहीं रहेगा. सिर्फ़ ताऊ महाराज ही आपको इस संकट से छुटकारा दिला सकते हैं. अत: ज्योतिष सम्राट श्री ताऊ महाराज से तुरंत उपाय करवायें. अपाईंटमैंट मिलने तक मन के शोले ठंडे करने के लिये श्री ताऊ श्रंगार रस गुटिका का पठन पाठन करते रहें.
कन्या राशि :-
आपके खुद के व्यवहार के कारण आपके ब्लाग की दशा और दिशा दोनों में गिरावट आने की प्रबल संभावना बनी हुई है. आप स्वयं विरक्त होकर फ़ेसबुक की तरफ़ पलायन करने का सोचेंगे पर फ़ेसबुक पर भी आपको कोई भाव नही मिलने वाला. आने वाले साल में आप ब्लाग शुक्र की दशा से गुजरेंगे जो आपको आमोद प्रमोद में डुबो देगी और इसी कारण आपकी रसिक मनोवृत्ति बनी रहेगी जो कि आपके कर्म में गिरावट लाने वाली सिद्ध होगी. आपके ग्रहयोग साफ़ साफ़ इशारा कर रहे हैं कि आप इस समय में विपरीत लिंगियों की तरफ़ आकर्षित रहेंगे और अपने लिये खुद ही परेशानी खडी कर लेंगे. अत: आप इस साल जितना कम हो सके उतना कम और मर्यादित लेखन करें यानि श्रंगार रस की कविता बाजी से दूर रहें वर्ना बाटा कंपनी की सैंडिलों की सेल बढने की पूरी उम्मीद है. उपाय स्वरूप ज्योतिष सम्राट श्री ताऊ महाराज से तुरंत संपर्क करें. अभी से हर शुक्रवार शाम के समय नई सैंडिलों का दान शुरू कर दें.
तुला राशि :-
इस साल आपके ब्लाग का परचम लहरायेगा. अभी तक आपका ब्लाग स्ट्र्गल करता आ रहा था, अब वो दिन समाप्त होने को हैं. इस साल अपने आलेखों में वर्तनी की शुद्धि पर ध्यान देंवे और समय का सदुपयोग करें. टिप्पणियां नियमित करते रहें, भले ही बिना किसी की पोस्ट पढे सिर्फ़ वाह वाह… क्या खूब… सुंदर अति सुंदर… जवाब नही आपका…. जैसी ही करें. क्योंकि इस साल आपको ब्लाग केतु की दशा रहेगी जो की आपको कम प्रयास में ही अधिक सफ़लता दिलवाने में मददगार और काफ़ी फ़ायदे मंद रहने वाली है. आपको आने वाले साल में श्री ताऊ ब्लाग अवार्ड्स मे शिरकत का निमंत्रण मिलने के भी पूरे योग दिखाई दे रहे हैं. आयोजकों से अभी से टेलिफ़ोनियाना शुरू कर दें. समय का लाभ उठाने के लिये तुरंत ज्योतिष सम्राट श्री ताऊ महाराज से प्राईवेट सलाह लेवें. आपको इस साल कम से कम 72 टिप्पणियां रोज करनी हैं, इसमें क्वालिटी का कोई प्रतिबंध नही है.
वृष्चिक राशि :-
आपको अपने लेखन की गुणवता पर ध्यान देना चाहिये. आप अथक प्रयास करके उच्च गुणवता की पोस्ट ठेलते हैं, यही आपकी समस्या है. आपको इस साल बिना बिचारे पोस्ट ठेलना चाहिये. इस साल आपको ब्लाग राहु में ब्लाग शनि की अंतर्दशा रहेगी जो आपसे क्वालिटी पोस्ट करने को मना करती है. यदि आपने गुणवता वाली पोस्ट ठेली तो आपको अपयश और लोगों की गालियां खानी पडेंगी. लिहाजा आप को सलाह दी जाती है कि इस साल सिर्फ़ और सिर्फ़ ताऊ छाप पोस्ट ही ठेलते रहें. इस साल आपको इसी से उन्नति और प्रसिद्धि मिलेगी. और किसी की ताकत नही है कि आपको इस साल ताऊ ब्लाग अवार्ड्स में कोई ब्लाग अवार्ड लेने से रोक सके. विस्तृत सलाह और सर्वकालिक ब्लाग एवार्ड पाने के उपायों के लिये अतिशीघ्र ज्योतिष सम्राट श्री ताऊ महाराज से मिले. मुफ़्त के उपाय स्वरूप अभी से नित्य 32 अशालीन टिप्पणियां बेनामी करते रहें, आपका कल्याण होगा.
धनु राशि:-
आपके ब्लाग के लिये आने वाला साल बहुत ही भ्रमित दिखाई दे रहा है. आप कुछ ब्लागर मित्रों के साथ कोई एग्रीगेटर शुरू करने की जो योजना बना रहे हैं उसमें साफ़ व्यवधान दिखाई दे रहा है. हालांकि आप ये एग्रीगेटर शुरू कर पायेंगे पर पार्टनरों से आपका इस बात पर झगडा हो जायेगा कि कौन से ब्लाग को नंबर वन पायदान पर रखना है और किसको आखिरी पायदान पर. इस बात को लेकर आपको काफ़ी तनाव का सामना करना पड सकता है. इस साल आपको ब्लाग मंगल की महादशा में ब्लाग गुरू की अंतर्दशा चलेगी. यह दोनों ही ग्रह आपसी जूतमपैजार करवाते हैं. आपको मुफ़्त की सलाह दी जाती है कि आपको इस साल एग्रीगेटर के लिये पार्टनरशिप नही करनी चाहिये बल्कि अकेले ही शुरू करें और स्वयं ही नंबर वन पायदान पर रहें. भविष्य की सारी प्लानिंग और काम बिगाडू मुहुर्त के लिये ज्योतिष सम्राट श्री ताऊ महाराज से अविलंब संपर्क करें. अखंड श्री ताऊ चालीसा का पाठ करते रहें.
मकर राशि :-
आपको इस साल फ़ेसबुक के बजाये अपने बंद पडे ब्लाग पर ध्यान देना चाहिये. आपके काफ़ी समय से अन-अपडेटेड ब्लाग की किस्मत इस साल बहुत बुलंद रहने की संभावना है. आपको इस साल कोई ना कोई ब्लाग पुरूस्कार मिलने की संभावना है. आपकी ग्रह चाल बता रही है कि आपको साल 2014 में कनाडा, दुबई और पिट्स्बर्ग में आयोजित होने वाले ताऊ ब्लाग अवार्ड्स में सदी के महानायक ब्लागर सम्मान से नवाजा जा सकता है. समय का फ़ायदा उठाने के लिये अपना ब्लाग नियमित अपडेट करते रहें और लोगों से संपर्क बनाये रखें. आपको आने वाले साल में ब्लाग बुध की महादशा में ब्लाग केतु की अंतर्दशा रहेगी जो कि आपको पुरूस्कार दिलवा कर रहेगी. सेटिंग फ़िक्स करने के लिये तुरंत ज्योतिष सम्राट श्री ताऊ महाराज से संपर्क करें. श्री ताऊ चमचा पुराण का दोनों समय अखंड जप करते रहें.
कुंभ राशि :-
आपके ब्लाग का राशि स्वामी ब्लाग शनि आपको इस साल बहुत ही यश मान और शोहरत दिलवायेगा. लेकिन आपको इसके लिये परिश्रम करना होगा. आपको इस साल कविता और शायरी के क्षेत्र में ब्लाग पदम पुरूस्कार मिलने की प्रबल संभावना है यदि आप आयोजकों से सेटिंग कर लें तो. विशेषकर अगले साल सितंबर 2014 में कनाडा में आयोजित होने वाले ताऊ ब्लाग अवार्डस में ही यह अवार्ड आपको मिल सकता है पर इसके लिये आप पर ताऊ की कृपा का होना निहायत ही जरूरी है. आपको नित्य प्रति ताऊ ब्लाग मंदिर में टिप्पणी रूपी प्रसाद चढाकर, श्री ताऊ सद साहित्य की पुस्तकों को खरीदकर दान करना चाहिये. इस साल भी, पिछले सालों की तरह विरोधी खेमा आपको ब्लाग पदम पुरूस्कार लेने से रोकने के लिये एडी चोटी का जोर लगायेगा. पर आप एक बार ज्योतिष सम्राट श्री ताऊ महाराज से मिल कर उपाय करवा लिजीये. फ़िर आपको कोई भी ब्लाग पदम अवार्ड पाने से नही रोक पायेगा. श्री ताऊ कृपा गुटिका का नित्य प्रति पाठ करते रहें.
मीन राशि :- आपके ब्लाग का भविष्य अति उज्जवल दिखाई दे रहा है. आप नियमित लिखते रहें और क्वालीटी की चिंता नही करें. जो भी आपके मन में आये लिखते रहें, आपको इस साल दूसरों को गरियाने वाली और भडकाऊ शीर्षक वाली पोस्ट लिखने की सलाह दी जाती है. जितने भी लफ़डे फ़ड्डे खडे कर सकते हों वो कर लिजीये. ऐसा समय फ़िर नही आयेगा. आपकी सडी से सडी पोस्ट पर भी इस साल टिप्पणियों की बाढ रहेगी अत: ब्लागर से संपर्क करके अपने टिप्पणी बक्से की क्षमता समय रहते ही बढवा लिजीये. लेकिन ध्यान रहे कि वर्ष के मध्य में दो माह बहुत कठिन गुजरेंगे. इस समय में आपको विरोधी खेमा पटकनी देने में कोई कसर नही छोडेगा. बस यूं समझ लिजीये कि बाटा के शो रूम से सैंडिल खत्म होकर लिबर्टी शूज के शो रूम भी खाली हो जायेंगे. अत: आपको सलाह दी जाती है कि तुरंत ज्योतिष सम्राट श्री ताऊ महाराज से संपर्क करके उपाय करवायें. तब तक हर बुधवार को किसी कन्या को हरे वस्त्रों का दान करते रहें और श्री ताऊ चरित का पाठ करते रहें. आपका कल्याण हो!!!
आपके ब्लाग के लिये आने वाला साल बहुत ही भ्रमित दिखाई दे रहा है. आप कुछ ब्लागर मित्रों के साथ कोई एग्रीगेटर शुरू करने की जो योजना बना रहे हैं उसमें साफ़ व्यवधान दिखाई दे रहा है. हालांकि आप ये एग्रीगेटर शुरू कर पायेंगे पर पार्टनरों से आपका इस बात पर झगडा हो जायेगा कि कौन से ब्लाग को नंबर वन पायदान पर रखना है और किसको आखिरी पायदान पर. इस बात को लेकर आपको काफ़ी तनाव का सामना करना पड सकता है. इस साल आपको ब्लाग मंगल की महादशा में ब्लाग गुरू की अंतर्दशा चलेगी. यह दोनों ही ग्रह आपसी जूतमपैजार करवाते हैं. आपको मुफ़्त की सलाह दी जाती है कि आपको इस साल एग्रीगेटर के लिये पार्टनरशिप नही करनी चाहिये बल्कि अकेले ही शुरू करें और स्वयं ही नंबर वन पायदान पर रहें. भविष्य की सारी प्लानिंग और काम बिगाडू मुहुर्त के लिये ज्योतिष सम्राट श्री ताऊ महाराज से अविलंब संपर्क करें. अखंड श्री ताऊ चालीसा का पाठ करते रहें.
मकर राशि :-
आपको इस साल फ़ेसबुक के बजाये अपने बंद पडे ब्लाग पर ध्यान देना चाहिये. आपके काफ़ी समय से अन-अपडेटेड ब्लाग की किस्मत इस साल बहुत बुलंद रहने की संभावना है. आपको इस साल कोई ना कोई ब्लाग पुरूस्कार मिलने की संभावना है. आपकी ग्रह चाल बता रही है कि आपको साल 2014 में कनाडा, दुबई और पिट्स्बर्ग में आयोजित होने वाले ताऊ ब्लाग अवार्ड्स में सदी के महानायक ब्लागर सम्मान से नवाजा जा सकता है. समय का फ़ायदा उठाने के लिये अपना ब्लाग नियमित अपडेट करते रहें और लोगों से संपर्क बनाये रखें. आपको आने वाले साल में ब्लाग बुध की महादशा में ब्लाग केतु की अंतर्दशा रहेगी जो कि आपको पुरूस्कार दिलवा कर रहेगी. सेटिंग फ़िक्स करने के लिये तुरंत ज्योतिष सम्राट श्री ताऊ महाराज से संपर्क करें. श्री ताऊ चमचा पुराण का दोनों समय अखंड जप करते रहें.
कुंभ राशि :-
आपके ब्लाग का राशि स्वामी ब्लाग शनि आपको इस साल बहुत ही यश मान और शोहरत दिलवायेगा. लेकिन आपको इसके लिये परिश्रम करना होगा. आपको इस साल कविता और शायरी के क्षेत्र में ब्लाग पदम पुरूस्कार मिलने की प्रबल संभावना है यदि आप आयोजकों से सेटिंग कर लें तो. विशेषकर अगले साल सितंबर 2014 में कनाडा में आयोजित होने वाले ताऊ ब्लाग अवार्डस में ही यह अवार्ड आपको मिल सकता है पर इसके लिये आप पर ताऊ की कृपा का होना निहायत ही जरूरी है. आपको नित्य प्रति ताऊ ब्लाग मंदिर में टिप्पणी रूपी प्रसाद चढाकर, श्री ताऊ सद साहित्य की पुस्तकों को खरीदकर दान करना चाहिये. इस साल भी, पिछले सालों की तरह विरोधी खेमा आपको ब्लाग पदम पुरूस्कार लेने से रोकने के लिये एडी चोटी का जोर लगायेगा. पर आप एक बार ज्योतिष सम्राट श्री ताऊ महाराज से मिल कर उपाय करवा लिजीये. फ़िर आपको कोई भी ब्लाग पदम अवार्ड पाने से नही रोक पायेगा. श्री ताऊ कृपा गुटिका का नित्य प्रति पाठ करते रहें.
मीन राशि :- आपके ब्लाग का भविष्य अति उज्जवल दिखाई दे रहा है. आप नियमित लिखते रहें और क्वालीटी की चिंता नही करें. जो भी आपके मन में आये लिखते रहें, आपको इस साल दूसरों को गरियाने वाली और भडकाऊ शीर्षक वाली पोस्ट लिखने की सलाह दी जाती है. जितने भी लफ़डे फ़ड्डे खडे कर सकते हों वो कर लिजीये. ऐसा समय फ़िर नही आयेगा. आपकी सडी से सडी पोस्ट पर भी इस साल टिप्पणियों की बाढ रहेगी अत: ब्लागर से संपर्क करके अपने टिप्पणी बक्से की क्षमता समय रहते ही बढवा लिजीये. लेकिन ध्यान रहे कि वर्ष के मध्य में दो माह बहुत कठिन गुजरेंगे. इस समय में आपको विरोधी खेमा पटकनी देने में कोई कसर नही छोडेगा. बस यूं समझ लिजीये कि बाटा के शो रूम से सैंडिल खत्म होकर लिबर्टी शूज के शो रूम भी खाली हो जायेंगे. अत: आपको सलाह दी जाती है कि तुरंत ज्योतिष सम्राट श्री ताऊ महाराज से संपर्क करके उपाय करवायें. तब तक हर बुधवार को किसी कन्या को हरे वस्त्रों का दान करते रहें और श्री ताऊ चरित का पाठ करते रहें. आपका कल्याण हो!!!
नोट :-
ज्योतिष सम्राट श्री ताऊ महाराज कार्यालय
से
अग्रिम अपाईंटमैंट लेकर ही मिलें.
फ़ीस
Rs. 5,100/= मात्र
प्राईवेट मुलाकात के लिये Rs. 11,001/= मात्र.
हमारी कोई ब्रांच नही है.


.png)
.jpg)

.png)
.png)
.png)
.png)