प्रिय भाईयो और बहणों, भतीजों और भतीजियों आप सबको घणी रामराम ! हम आपकी सेवा में हाजिर हैं ताऊ पहेली 47 का जवाब लेकर. कल की ताऊ पहेली का सही उत्तर है लोटस टेंपल दिल्ली.
लोटस टेंपल दिल्ली
आईये अब आज के विजेताओं से आपको मिलवाते हैं.
हमारे आज के अन्य सम्माननिय विजेता इस प्रकार हैं.
इसके अलावा श्री गौतम राजरिशी और श्री राज भाटिया ने भी हमारा उत्साह वर्धन किया. आपका हार्दिक आभार. छपते छपते श्री हिमांशु ने भी सही जवाब दिया. आपको दिये जाते हैं ५० अंक. बधाई! |
हाय…गुड मोर्निंग एवरी बडी…आई एम राम..की प्यारी… रामप्यारी. हां तो अब जिन्होने सही जवाब दिये उन सबको दिये गये हैं ३० नम्बर…अगर भूल चूक हो तो खबर कर दिजियेगा..सही कर दिये जायेंगे. मेरे कल के सवाल का सही उत्तर था द्रौपदी. जी हां कृष्ण ने उसको अपनी बहन माना था और दोनों के बीच एक परम पवित्र और रुहानी दोस्ती का रिश्ता था. जिस कारण इनको आपस मे सखी या सखा भी संबोधित किया गया है. आप सबके खाते में तीस तीस नम्बर मैने जमा करवा दिये हैं. अब रामप्यारी की तरफ़ से रामराम…अगले शनीवार फ़िर से यही मिलेंगें. वैसे आजकल शाम ६ बजे मैं ताऊजी डाट काम पर रोज ही मिल जाती हूं. ..और हां आपका आज से शुरु होने वाला सप्ताह शुभ हो. |
अरे हीरु भिया..अंई देखो ई काजल अंकल कंई के रिया हे? ला दिखा म्हारे जरा....
अरे पीरू भिया..चलो अब तो घणी देर हुईगी...ने घरे भी जाणों हे...हां हां..चलो भिया....अगले हफ़्ते हूं अर तम फ़िर हाजिर हुई जावांगा और कंई? तो अब हीरू जी और पीरूजी की रामराम. |
अच्छा अब नमस्ते.सभी प्रतिभागियों को इस प्रतियोगिता मे हमारा उत्साह वर्धन करने के लिये हार्दिक धन्यवाद. ताऊ पहेली – 47 का आयोजन एवम संचालन ताऊ रामपुरिया और सुश्री अल्पना वर्मा ने किया. अगली पहेली मे अगले शनिवार सुबह आठ बजे आपसे फ़िर मिलेंगे तब तक के लिये नमस्कार.
SHUBHAM JI KO BADHAAI
ReplyDeleteशुभम जी, वरूण जी और मुरारी जी को विजेता बनने पर बहुत बहुत बधाई।
ReplyDelete------------------
और अब दो स्क्रीन वाले लैपटॉप।
एक आसान सी पहेली-बूझ सकें तो बूझें।
सभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई .
ReplyDeleteइस बार विजेताओं की संख्या देख कर ऐसा लगता है की यह पहेली बहुत आसान रही या फिर अब प्रतिभागी बहुत ही सतर्कता ,चतुराई से और ध्यान से पहेली बूझने लगे हैं.
ये बहुत ही शुभ संकेत हैं.
अगली पहेली के लिए शुभकामनायें.
पहेली सम्बंधित आप की शिकायतों और सुझावों का इंतज़ार रहेगा.
@हीरामन और रामप्यारी को भी विशेष शुक्रिया.
विजता जिनमें उड़न तश्तरी के साथ साथ हम भी शामिल है, सबको घणी घणी बधाई.
ReplyDeleteबधाई, बधाई,,बधाई,,,
ReplyDeleteसभी विजेताओं को बधाई....अविजेताओं को सांत्वना और संपादक मंडल को धन्यवाद्!!!!!
ReplyDeleteथोडा देर करदी मैंने आते आते....:)
ReplyDeleteचलिए बहुत बधाई सभी वेजेताओं और प्रतिभागियों को..!!
हमने भी सही बताया था लेकिन देरी हो गयी...अब कोई आठ बजे भी अपना लेपटाप खोल के बैठता है क्या...आप जी दो तरह के विजेता रखा करो एक देश के दूसरे विदेश के...देश के विजेता वो जो सुबह साड़े दस बजे के बाद सही उत्तर दें...अगर किसी ने पहले दे दिया तो वो बाहर..विदेशी तो अपने समय के हिसाब से ही उत्तर देंगे...जब यहाँ दिन तो वहां रात सो उनके लिए समय आप निर्धारित करो...ये आठ बजे वाला मामला ठीक नहीं...या फिर सारे विजेताओं ,को अगर वो एक से अधिक हैं तो ,इकठ्ठा कर के लाटरी निकाल लो... ये समय का बंधन मत रखो इस के क्या है हम जैसे कभी कबार सही उत्तर देने वालों का दिल टूट जाता है...बात सोचने की है ताऊ...जरा गौर से सोचो और हम आफिस जाने वालों का भी भला सोचो...भला होगा...
ReplyDelete"भला कीजे भला होगा बुरा कीजे बुरा होगा..." ये गाना सुना है के नहीं? सुना है तो फिर अमल क्यूँ नहीं करते...???
नीरज
सभी विजेताओं को शुभकामनायें!
ReplyDeleteसभी विजेताओं को एवं संजय बैंगाणी जी को बहुत बहुत बधाई. :)
ReplyDeleteसभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई ....
ReplyDeleteHAMAARA NUMBER BHI AA GAYA IS BAAR ... JAI HO TAAU .... RAAM RAM
शुभम जी, वरूण जी और मुरारी जी को और सभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई .
ReplyDeleteताऊ नीरज गोस्वामी जी की बात पर गौर किया जाए...वर्ना समझ लो आज से ही अनशन शुरू... भाई नीरज जी भूख हडताल पर बैठने ही वाले हैं :)
ReplyDeleteसब समय का फेर है
ReplyDeleteइसमें काहे की हेर है
कोई तो तब भी जीतेगा
चाहे 8 बजे हों या बजे
हों दस।
पहले बधाई दो लो
लो दो सब।
अपनी नंबर गाड़ी 96 पर अटक रही है दो बार से।
ReplyDeleteहम भाग लें और जीते न ..यो कभी हो सके है क्या ...इस बार नंबर थोडे कम आए..पर अब तो ग्रेड सिस्टम लागू हो लिया जी ...अब चिंता काहे की ..शुभम जी ...को और सबको बधाई जी
ReplyDeleteशुभम आर्य एवं सभी प्रतिभागियों को
ReplyDeleteबहुत-बहुत बधाई!
विजेताओं को बहुत बहुत बधाई!!!
ReplyDeleteसभी विजेताओं को हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनायें !
ReplyDeleteसभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई
ReplyDeleteregards
शुभम जी को बहुत बहुत बधाई
ReplyDeleteसभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई
ReplyDeleteशुभम जी, वरूण जी और मुरारी जी को विजेता बनने पर बहुत बहुत बधाई।
ReplyDelete