ब्लाग भौजी सुंदरी प्रतियोगिता -२०११ में श्री दिलीप कवठेकर

ब्लाग भौजी सुंदरी प्रतियोगिता -2011 में आपका हार्दिक स्वागत है. जैसा कि आपको बताया गया था कि इस प्रतियोगिता का स्विमिंग शूट टेस्ट रामप्यारे ने ताऊ सिटी बीच पर किया था. हमने उससे इस टेस्ट की विडियो रिपोर्टिंग मांगी तो उसने कहा कि वो विडियो सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित नही किया जा सकता.

सभी भौजियों ने बिकिनी टेस्ट में जरूरत से ज्यादा अडल्टाना प्रदर्शन किया, खासकर समीरा टेढी, सतीशा भौजी और रजिया भौजी ने अडल्टाना प्रदर्शन के सारे रिकार्ड तोड डाले. सभी भौजियों को यह लग गया था कि बिकिनी टेस्ट के सहारे ही यह ब्लाग भौजी सुंदरी प्रतियोगिता जीती जा सकती है सो खरबूजे को देखकर बाकी की खरबूजा भौजियों ने भी रंग बदलते हुये बहुत ही अडल्टाना व्यवहार और प्रदर्शन किया जिसे हम सार्वजनिक नही कर सकते.

अगर किसी को इस बिकिनी टेस्ट के रशेज देखने हों तो वो अपना वयस्क होने का प्रमाण पत्र भेजकर निजी रूप से यह विडियो प्राप्त कर सकता है.

अब ब्लाग भौजी सुंदरी प्रतियोगिता में अगला चरण भौजियों की सुंदरता परखने के बाद उनकी कला को परखने का है, इसमे आज आपको दिलीपा भौजी का गायन सुनवा रहे हैं. हम आपको बतादें की अभी दिलीपा भौजी जरूरी काम से मिश्र (Egypt) में हैं तो उनका अभी बिकिनी टेस्ट होना भी बाकी है परंतु आन लाईन गायन टेस्ट उन्होने इजिप्ट से दे दिया है. तो आईये दिलीपा भौजी, अपना गायन सुनाईये.



प्यारे यानि कि रामप्यारे जी, प्यारे प्यारे देवरों और देवरानियों, आप सबको मेरा यानि दिलीपा भौजी का इजिप्ट से सीधे नमस्कार, एक होली गीत वर्तमान संदर्भ में पेश कर रही हूं, आशा है आप पसंद करेंगे और मेरे लिये ताऊ को ज्यादा से ज्यादा एस एम एस भेजकर मुझे ब्लाग भौजी सुंदरी प्रतियोगिता जीतने का मौका प्रदान करेंगे.




धन बरसे मैली चदरिया रे धन बरसे
धन बरसे मैली चदरिया रे धन बरसे

अरे कितने करे घोटाले
अरे कितने करे घोटाले तोहरे राज में राजा
अरे हंसना रे कलमडिया...

अरे और भी बहुत है भाई...
धन बरसे मैली चदरिया रे धन बरसे
धन बरसे मैली चदरिया रे धन बरसे

एशियन गेम्स का बीडा उठाया
अरे एशियन गेम्स का बीडा उठाया

अरे एशियन खेलों का भैया...

एशियन गेम्स का बीडा उठाया
अरे एशियन गेम्स का बीडा उठाया
चाबे करोडों कल्माडी पी.एम. तरसे धन बरसे..
धन बरसे मैली चदरिया रे धन बरसे

ओ धन बरसे...
एशियन गेम्स का बीडा उठाया
अरे एशियन गेम्स का बीडा उठाया

स्पेक्ट्रम घोटाले का सेज बिछाया
अरे स्पेक्ट्रम घोटाले का
स्पेक्ट्रम घोटाले का सेज बिछाया
सोये मिनिस्टर राजा पी.एम. तरसे, धन बरसे
ओ धन बरसे... पी.एम. तरसे धन बरसे..
धन बरसे मैली चदरिया रे धन बरसे

होली है भैया...अरे होली है भैया.

दिलीप कवठेकर (इजिप्ट से)

Comments

  1. आजकल ताऊ की तो मौज है. मौजां ही मौजां..

    ReplyDelete
  2. इस भौजी का मृच्छकटिकम (मूंछ काटना) हो जाता तो और भी सुन्दर लगती!! वैसे बला का हुस्न उतरा है गीत में!!

    ReplyDelete
  3. वाह! वाह ! दिलीप जी ,अदभुत शानदार गायन.क्या तान छेडी है,क्या मस्त बोल हैं.
    बहुत बहुत आभार.
    लगे रहिये ताऊ श्री यूँ ही हँसने हँसाने में.
    नैया पार लग ही जायेगी.आखिर हर दिन एक घंटा
    ध्यान लगाते हो , तो कहीं न कही वह भी तो गुल खिलाएगा ही
    आनंदम आनंदम आनंदम

    ReplyDelete
  4. बहुत दिलचस्प .....

    रंगपंचमी की आपको सपरिवार हार्दिक शुभकामनाएँ...

    ReplyDelete
  5. रंग पंचमी की शुभ कामनायें...

    @ राकेश कुमार जी, धन्यवाद.....

    ReplyDelete
  6. ati sundari hai ...taauji aap to gajab hi karte hain ...

    ReplyDelete
  7. वाह! बहुत सुन्दर और दिलचस्प लगा! बेहतरीन पोस्ट!

    ReplyDelete
  8. बाह भौजी का हुमच हुमच के बांची हैं ...का बात है ..अबकि होली पर भौजी तो सीला और मुन्नी को कंपटीसन दे दी हैं एकदम तागडा कंपटीसन

    ReplyDelete
  9. मस्त जी, ताऊ समभंल जा कही कडक भॊजाई सची मुची आ गई तो.....मै चला.... वो हमेशा मेरे पीछे लगी रहती हे...देख लेना अब आई.. तब आई ..आई के आई

    ReplyDelete
  10. ॒@ आदरणीय़ दिलीपा भौजी,आप बहुत सुन्दर लग रही है,और आपका गाSSSSSSSSSयन....वाSSSSSSSSSSह क्या कहने!!

    ReplyDelete
  11. ke tau......ke kahun.....khoob sundar.........

    pranam.

    ReplyDelete
  12. भारत के विश्व कप जितने की सभी ब्लोगर जन और प्यारे ताऊ श्री को बहुत बहुत बधाई.

    ReplyDelete
  13. अरे वाह, दिलीप भाई का गीत तो वाकई गज़ब है। मज़ा आ गया।

    ReplyDelete
  14. वाह भौजी!..इतना मजा आया कि पूछो ही मत!...रंग-पंचमी के साथ साथ अब गुडि-पाड्वे की भी ढेरों बधाइयां!

    ReplyDelete
  15. " ha ha ha ha ha ha ha ha ha hah"

    regards

    ReplyDelete
  16. दोस्तों क्या आप जानते हें 4 जून को डेल्ही में बाबा रामदेव इस भ्रस्ताचार के खिलाफ एक आन्दोलन करने जारहे हे अधिक जानने के लिए ये लिंक देखें
    http://www.bharatyogi.net/2011/04/4-2011.html

    ReplyDelete

Post a Comment