ताऊ पहेली - 116

प्रिय बहणों और भाईयों, भतिजो और भतीजियों सबको शनिवार सबेरे की घणी राम राम.

ताऊ पहेली के अंक 116 में आपका हार्दिक स्वागत है. नीचे दिखाये गये चित्र को ध्यान से देखिये और बताईये कि यह कौन सी जगह का चित्र हैं? हमेशा की तरह पहेली के जवाब की पोस्ट मंगलवार सुबह 4:44 AM पर प्रकाशित की जायेगी.



ताऊ पहेली का प्रकाशन हर शनिवार 1:00 AM से 11:00 PM के मध्य कभी भी किया जा सकता है. ताऊ पहेली के जवाब देने का समय कल रविवार शाम 6:00 PM तक या अधिकतम कमेंट सुविधा बंद करने तक है.

जरुरी सूचना:-
टिप्पणी मॉडरेशन लागू है. समय सीमा से पूर्व ग़लत या सही दोनों ही तरह के जवाब प्रकाशित किए जा सकते हैं. जरूरी नही कि प्रकाशित किये गये जवाब गलत ही हैं. और रोचकता बनाये रखने के लिये गलत जवाब भी रोके जा सकते हैं. अत: अपना जवाब सोच समझकर देवें.

नोट : किसी भी तरह की विवादास्पद परिस्थितियों मे आयोजकों का फ़ैसला ही अंतिम फ़ैसला होगा.



मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
ताऊजी डाट काम
रामप्यारे ट्वीट्स

Comments

  1. यह तो शिव मंदिर लग रहा है.

    ReplyDelete
  2. Ujaain , Mahakal ka mandir hai sir ji ,

    aur is baar vijeta mujhe ghoshit kare pls...

    ye 100% sahi jawab hai .

    jai ho bhagwaan shiv ki , jai ho tau ji ki

    ReplyDelete
  3. temple of lord shiva..khaan hai abhi nahi pta
    regards

    ReplyDelete
  4. The Mahakaleshwar temple at Ujjain is located near a lake; it has five levels, one of which is underground.The temple itself is located in a spacious courtyard surrounded by massive walls. The shikhara is adorned with sculptural finery. Brass lamps light the way to the underground sanctum. It is believed that prasada offered here to the deity can be re-offered unlike all other shrines.

    regards

    ReplyDelete
  5. जय भोले बाबा ...नंदी बैल भी विराजमान हैं बाहर ...
    शिव मंदिर होगा
    किन्तु बंगाल/ कलकता में काली घाट में काली देवी का मदिर भी कुछ ऐसा ही है ..
    कभी बदरीनाथ केदारनाथ की तस्वीर डालिए ना.. :))उसका जवाब मैं दे दूंगी... जय हो भोले भंडारी की ..

    ReplyDelete
  6. प्रश्न- यह कौन सी जगह का चित्र हैं?
    उत्तर- नहीं बताउंगा.

    ReplyDelete
  7. ताऊ

    दुखिया यहीं जाकर तो माथा टेके ्है...

    ReplyDelete
  8. महाकाल मंदिर, उज्जैन!!!

    ReplyDelete
  9. जब भी जाओ...पहले भैरव बाबा को दारु पिलाओ...फिर महाकाल के दर्शन पाओ!!!

    ReplyDelete
  10. उज्जैन पहुँच लिये ताऊ आज.....

    ReplyDelete
  11. आज तो घर की छत से खड़े होक्र तस्वीर हींच रहे हो ताऊ १०० किमी के भीतर की..कैमरा गजब का मिल लिया है....

    ReplyDelete
  12. mahakal temple ujjain



    महाकाल मंदिर, उज्जैन!!

    जय हो..बम बम!!!

    ReplyDelete
  13. ये तो पक्का है की शिव मंदिर है और ये भी पक्का है की विश्वनाथ मंदिर नहीं है | इस जवाब के कितने नो मिलेंगे |

    ReplyDelete
  14. उज्जैन का महाकाल मंदिर |

    ReplyDelete
  15. यह तो इन्दौर के शिवमन्दिर का चित्र है!

    ReplyDelete
  16. हमें तो उज्जैन का महाकाल मंदिर लग रहा है. बाकी आप जानें.

    ReplyDelete
  17. ये वो वाला शिव मंदिर है जिसका मुझे नाम नहीं मालूम ! :)

    ReplyDelete
  18. यह तो शिव मंदिर है और स्थान है भारत देश :)
    देख ताऊ अब ये न कहना कि स्थान गलत बताया ..

    ReplyDelete
  19. आंधप्रदेश में ज्योतिर्लिंग वाला मंदिर है

    ReplyDelete
  20. सुण ताऊ आज इस पहेली का हल....

    यह वो मंदिर हे जहां मे कभी नही गया?
    बुझ वो कोन सा मंदिर हे?

    ReplyDelete
  21. ये भगवान शिव का मंदिर है |

    ReplyDelete
  22. ये औंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग है

    ReplyDelete
  23. यह नर्मदा नदी के किनारे है और बहुत ही मनोरम स्थान है.

    ReplyDelete
  24. यहीं पर नर्मदा के इस पार ममलेश्वर मंदिर भी है। कुछ लोगों का मानना है कि मूल ज्योतिर्लिंग ममलेश्वर ही है।

    ReplyDelete
  25. यहां पर पार्थिव शिव लिंग की पूजा भी होती है। मैं इस शिवरात्रि पर जाकर आया हूं।

    ReplyDelete
  26. Its jyotirlinga of Lord mahakaleshwar ujjain

    ReplyDelete
  27. The famous Kal Bhairav Temple is there in Ujjain

    ReplyDelete
  28. ये तो महान काल बाबा हैं और सामने हाल में ये नंदी के पास भक्त जन बैठे हैं।

    ReplyDelete
  29. Lagta to mujhe bhi koi Shiv mandir hai ... Nandee naar aa rahe hain ..

    ReplyDelete
  30. ताऊ के घर की
    ....
    ..........
    ...........
    .............
    ...........
    ..........
    ........
    .....
    ....
    ..
    ..
    .
    तो निश्चित नहीं है.

    ReplyDelete
  31. ताउश्री यह तो बनारस का विश्वनाथ मंदिर लग रहा है .जो भी हो है शिव मंदिर ही.
    बम बम भोले
    हर हर महादेव .
    'नमामीशमीशान निर्वाण रूपम,
    विभुं व्यापकं ब्रहम वेदस्वरूपं '
    ताउश्री की जय हो ,जय हो

    ReplyDelete
  32. महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन मध्य प्रदेश

    ReplyDelete
  33. महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन।

    शिव मंदिर है यह तो नंदी बता ही रहे हैं...उज्जैन का तुक इंदौर से भिड़ा दिया।

    ReplyDelete