"ब्लेक बूट एवार्ड ट्राफ़ी" आफ़ ब्लागर जूतमपैजारियता - 2011 विजेता : श्री काजल कुमार

इस साल के लिये "ब्लेक बूट एवार्ड ट्राफ़ी" आफ़ ब्लागर जूतमपैजारियता - 2011 की घोषणा की गई थी. "ब्लेक बूट एवार्ड ट्राफ़ी" आफ़ ब्लागर जूतमपैजारियता - 2011 की त्रि-सदस्यीय कमेटी की अनेक धुंआधार और मैराथन बैठके इसके लिये संपन्न हुई. मिस समीरा टेढी को इस कठिन काम में सहायता के लिये विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था.

अनेक बाहरी दवाब भी इस एवार्ड को प्राप्त करने के लिये आये, खुद ताऊ महाराज ही इस प्रतिष्ठित एवार्ड को झटकने के चक्कर में थे परंतु नीर-क्षीर निर्णायक मंडल और मिस टेढी की दूरदर्शिता के रहते ताऊ की ये इच्छा पूर्ण नही हो पाई. तथा सभी दबावों को दूर हटाते हुये अंतत: सर्वानुमति से यह प्रतिष्ठित एवार्ड स्वनाम धन्य श्री काजल कुमार को दिया जाता है

"ब्लेक बूट एवार्ड ट्राफ़ी" आफ़ ब्लागर जूतमपैजारियता - 2011 विजेता श्री काजल कुमार


श्री काजल कुमार से ज्यादा जूतमपैजारियता किसी भी आदमी ने नही की होगी, ब्लागर्स को तो जाने दिजिये अगर उनके साथ जूतमपैजारियता होती है तो वो क्षम्य है क्युंकि ब्लागर तो अपनी प्रजाति और भाईचारे का आदमी है. पर इस इंसान ने राजनीति, खेल- खिलाडी, सामाजिक, आर्थिक नीति के झंडाबरदारो, रहनुमाओं और ताऊओं के साथ भी अपने कार्टूनों द्वारा जूतमपैजारियता करने में कोई कौर कसर बाकी नही छोड रखी है.

ब्लेक बूट ट्राफ़ी विजेता श्री काजल कुमार को गुलदस्ता भेंट करती मिस टेढी


नित्य सुबह उठते ही किसी नये और इज्जतदार आदमी से पंगा लेना और उसको जूते मारना इस इंसान का प्रिय शगल हो गया है. चारों तरफ़ नजर दौडाने के बाद भी श्री काजल कुमार से बडा जूतमपैजार करने वाला आदमी दूर दूर तक भी इस ब्लाग जगत में कहीं नही दिखाई देता अत: यह "ब्लेक बूट एवार्ड ट्राफ़ी" आफ़ ब्लागर जूतमपैजारियता - 2011 उनको ससम्मान प्रदान किया जाता है. और साथ ही उन्हें यह ताकीद भी की जाती है कि अगले साल भी इस जूतमपैजारियता की धार बनाये रखें और इस ट्राफ़ी वाले जूते को इन समाज के दुश्मनों के सर पर रोज मारते रहें.

आज्ञा से

त्रि-सदस्यीय कमेटी फ़ार
"ब्लेकबूट एवार्ड ट्राफ़ी आफ़ ब्लागर जूतमपैजारियता - 2011
एवम
मिस समीरा टेढी

Comments

  1. गज़ब ! इतना सही फैसला! विक्रमादित्य की कुर्सी हथियालिये का ताऊ ?

    ReplyDelete
  2. ये ट्राफ़ी हमें मिलेगी सोच रहे थे। बहुत नाइन्साफ़ी है ताऊ जी।

    काजल भाई को ट्राफ़ी जीतने पर शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  3. काजल जी को इस शानदार एवार्ड के मिलने पर हार्दिक बधाई :)

    ReplyDelete

  4. काजल कुमार के लिए हार्दिक बधाई !

    उनके कार्टून के अलावा, किसी भी विषय पर सटीक और स्पष्ट टिप्पणी मुझे बहुत प्रभावित करती है !

    विभिन्न विषयों पर काजल कुमार की पकड़ देखकर कई बार यह ख़याल आता है कि यह लेख क्यों नहीं लिखते ??

    ReplyDelete
  5. वाह जी, बिल्कुल सही आदमी को चुना है आपने। बधाई काजल कुमार जी को।

    ReplyDelete
  6. हा हा हा
    वाह भई काजल बॉस संभल के रहना.
    इसका मतलब है कि लोग देख रहे हैं :)

    ReplyDelete
  7. काजल भाई जिन्दाबाद...सही हकदार के पास सामान पहुँचा.

    ReplyDelete
  8. बहुत सुन्दर!
    ताऊ पुरस्कार के लिये काजल कुमार को बधाई!
    चर्चा मंच भी देख लें!

    ReplyDelete
  9. बढ़िया निर्णय

    ReplyDelete
  10. ट्राफी पहुची सही हाथो में |

    ReplyDelete
  11. शेष सबको बधाई, बचने की।

    ReplyDelete
  12. re tau, tanne ko nai mili ye trafi,
    mare hisab se to tu he hakdaar,

    anyways kajal kuamr ji ko badhai

    ReplyDelete
  13. आपकी रचनात्मक ,खूबसूरत और भावमयी
    प्रस्तुति भी कल के चर्चा मंच का आकर्षण बनी है
    कल (10-3-2011) के चर्चा मंच पर अपनी पोस्ट
    देखियेगा और अपने विचारों से चर्चामंच पर आकर
    अवगत कराइयेगा और हमारा हौसला बढाइयेगा।

    http://charchamanch.blogspot.com/

    ReplyDelete
  14. काजल जी ने इतना काजल लगा दिया कि दिखना ही बंद हो गया ताउश्री.खैर कोई बात नहीं बहुत बहुत मुबारक काजल भाई.काजल लगाते रहिएगा .

    ReplyDelete
  15. धन्य धन्य प्रभु।
    लगे रहो।

    ReplyDelete
  16. काजल भाई को शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  17. सतत अनुपस्थित मित्रों के लिए भी एक ट्राफी की घोषणा की जाये -- इस मांग को सबके समक्ष ताऊ जी को पेश!

    शास्त्री फिलिप

    ReplyDelete
  18. काजल जी को इस शानदार एवार्ड के मिलने पर हार्दिक बधाई??????

    ReplyDelete
  19. हमारी कुर्सी काजल जी को दे दी :(

    ReplyDelete
  20. हा हा हा काजल जी को हार्दिक बधाई

    regards

    ReplyDelete
  21. mujhe nahi mila........hum rooth liye
    .....................................

    oh..ho pahle kajal bhai ko subhkamnayen de loon......fir tau se
    kutti karoon.........

    pranam.

    ReplyDelete
  22. श्री काजल कुमार के फ़ैन तो हम भी हैं!

    ReplyDelete

Post a Comment