प्यारे बहणों और भाईयों, ताऊ पहेली - 119 में मैं रामप्यारे आपका हार्दिक स्वागत करता हूं. जैसा कि आप जानते हैं होली के अवसर पर ताऊ महाराज दंडकारण्य में रामप्यारी के साथ विश्राम करने गये हुये हैं. और ताऊ पहेली को सतत जारी रखने का कार्यभार मुझे सौंप गये हैं. मैने इस शर्त पर यह जिम्मेदारी स्वीकार की है कि इस पहेली को जब तक मैं चाहूं तब तक अपनी मर्जी और शर्तों पर चलाऊंगा.
अब आप तो जानते हैं कि मैं ठहरा एक सीधा साधा गधा, ज्यादा फ़ालतू बात करना मेरी तबियत में शुमार नही है. और काबलियत के नाम पर सिर्फ़ अपने बडे बडे दांत ही दिखा सकता हूं. और इस पहेली के नियम बिल्कुल सीधे हैं और आप स्वयं ही इसके जज होंगे.
नीचे एक चित्र दिया हुआ है. इस चित्र को देखकर आपको बताना है कि यह चित्र कहां का है? इस जगह के बारे में आप कुछ और भी जानकारी रखते हैं तो वो भी यहां टिप्पणी में लिख कर दूसरों की जानकारी भी बढा सकते हैं.
अगर आप इस चित्र को 5 मिनट में पहचान जाते हैं तो आप अपने आपको समझिये "सुपर जीनियस"
अगर आप इस चित्र को 10 मिनट में पहचान जाते हैं तो आप अपने आपको समझिये "जीनियस"
अगर आप इस चित्र को 15 मिनट में पहचान जाते हैं तो आप अपने आपको समझिये "बुद्धिमान"
और अगर इससे ज्यादा समय लगाते हैं तो आप क्या हैं? आप स्वयं ही समझ लिजिये. और आपको फ़िर भी जवाब नही मिले तो यहां पर चटका लगाकर देख लिजियेगा. अब यह आपकी इमानदारी पर निर्भर करता है कि आप कितनी देर में उत्तर खोज पाये? यह सही बताते हैं या गलत?
तो अब मैं रामप्यारे आपको होली की शुभकामनाएं देता हुआ आपसे विदा लेता हूं. अगले सप्ताह आपसे फ़िर यहीं मिलूंगा.
अब आप तो जानते हैं कि मैं ठहरा एक सीधा साधा गधा, ज्यादा फ़ालतू बात करना मेरी तबियत में शुमार नही है. और काबलियत के नाम पर सिर्फ़ अपने बडे बडे दांत ही दिखा सकता हूं. और इस पहेली के नियम बिल्कुल सीधे हैं और आप स्वयं ही इसके जज होंगे.
नीचे एक चित्र दिया हुआ है. इस चित्र को देखकर आपको बताना है कि यह चित्र कहां का है? इस जगह के बारे में आप कुछ और भी जानकारी रखते हैं तो वो भी यहां टिप्पणी में लिख कर दूसरों की जानकारी भी बढा सकते हैं.
अगर आप इस चित्र को 5 मिनट में पहचान जाते हैं तो आप अपने आपको समझिये "सुपर जीनियस"
अगर आप इस चित्र को 10 मिनट में पहचान जाते हैं तो आप अपने आपको समझिये "जीनियस"
अगर आप इस चित्र को 15 मिनट में पहचान जाते हैं तो आप अपने आपको समझिये "बुद्धिमान"
और अगर इससे ज्यादा समय लगाते हैं तो आप क्या हैं? आप स्वयं ही समझ लिजिये. और आपको फ़िर भी जवाब नही मिले तो यहां पर चटका लगाकर देख लिजियेगा. अब यह आपकी इमानदारी पर निर्भर करता है कि आप कितनी देर में उत्तर खोज पाये? यह सही बताते हैं या गलत?
तो अब मैं रामप्यारे आपको होली की शुभकामनाएं देता हुआ आपसे विदा लेता हूं. अगले सप्ताह आपसे फ़िर यहीं मिलूंगा.
ताजाउदीन बाबा, नागपुर...दरबार
ReplyDeleteShrine of Hazrat Tajuddin
ReplyDeletegareeb nawaz Khawaja Moin Uddin Chisti
ReplyDeletekhwaja moinuddin chisti dargah ajmer
ReplyDeleteFatehpur Sikri - Chishti Dargah
ReplyDeleteउत्तर तो खुद ही लगा देते हो!
ReplyDeleteफिर ढूँढने का ओर दिमागी कसरत करने का क्या लाभ?
--
माँ शारदा मंदिर : मैहर (म.प्र.)
...मेरा गलत जवाब अगर सही होता तो मै सुपर जीनियस होती....क्यों कि ५ मिनट के अंदर मैने जवाब निकाल लिया था!..ताउजी को घणी राम राम भिजवा देना!
ReplyDeleteअजमेर शरीफ दर्गा
ReplyDeleteअरे ताऊ जी अब इतना दिमाग कहां जो पांच सेकिंड मै इस चित्र को पहचान जाये, जो दिमाग था वो बीबी ने खा लिया, बचा खुचा बच्चो ने खुरच दिया, अब तो नारियल की तरह सिर्फ़ खाली मुंडी ही बच्ची हे.... वैसे मै कभी अजमेर शरीफ़ नही गया, तो वहां के बारे कैसे बता सकता हुं कि लोग वहां चादर चढाते हे, फ़िर वही चादर दोवारा खरीद कर कोई ओर चढता हे... बहुत सुंदर खेल हे ना, एक ही चादर करोडो की बिकती हे:) किस्त मे, अब इस पहेली का जबाब तो राम प्यारे ही देगा
ReplyDeleteभाई हम तो आपके साथी है ... आप ही निर्धारित करें हमारी रेंकिंग... :))
ReplyDeleteजी हाँ यही हैं उसकी दरगाह
ReplyDeleteजिसपर शहंशाह अकबर का एतबार था बेपनाह
ये खुदा के बंदे थे और सच्चे थे फ़कीर
इनकी दुआओं की बदौलत उसे तौफा मिला बेनजीर,
बस इतना ही , आगे ताऊ श्री से पूछ लेना.
बचपन बीता है ताऊ इन गलियों में, लिहाजा खट से पहचान गए..ईमान से!!
ReplyDeleteफिर भी सुपर जीनियस नहीं मानते हैं खुद को..इश्वर से प्रार्थना है कि तेरा चेहरा मोहे लग जाए .. बस!!!
भाई हमें तो फतेहपुर सीकरी लगता है ।
ReplyDeleteताऊ जी
ReplyDeleteजाट देवता की राम राम,
देखने में तो कोई दरगाह है,
अजमेर शरीफ़ होगी, मैंने देखी नहीं है,
आओ हमारे यहाँ कुछ खास है ।
दरगाह है लेकिन कहा की है ये तो पता नहीं चल रहा है सभी दरगाह के अंदर का दृश्य एक जैसा ही होता है | इस प्रकार का सीन हमारे गाँव की दरगाह में भी है |और अजमेर में भी है |
ReplyDeleteazmer ki se tau yaa. tau mera bhi ek blog se dekhliye isne bhi kuch btadiye merete bhi badhiya blog bnan khatar ke karna hoga http://bharatyogi.blogspot.com/
ReplyDeletetau ji
ReplyDeletenamaskar
taajudiin baba, nagpur
tau ji , mera dusra uttar hai ..gareeb nawaz Khawaja Moin Uddin Chisti
ReplyDeleteबहुत कठिन है
ReplyDelete"ताऊ पहेली - 119" का उत्तर कब आएगा...
ReplyDeleteFatahpur Seekri ... Chisti ki dargaah ...
ReplyDeleteRam Ram Taau ....
ताऊ कित खो गया है?
ReplyDeleteअगला हफ़्ता शुरू हो लिया।
राम राम।
ताऊ ताऊ पुकारूँ मै मन में
ReplyDeleteमेरा ताऊ छिपा किस वन में
अब तो दर्शन दे दे निर्मोही.
भ्रष्टाचारियों के मुंह पर तमाचा, जन लोकपाल बिल पास हुआ हमारा.
ReplyDeleteबजा दिया क्रांति बिगुल, दे दी अपनी आहुति अब देश और श्री अन्ना हजारे की जीत पर योगदान करें
आज बगैर ध्रूमपान और शराब का सेवन करें ही हर घर में खुशियाँ मनाये, अपने-अपने घर में तेल,घी का दीपक जलाकर या एक मोमबती जलाकर जीत का जश्न मनाये. जो भी व्यक्ति समर्थ हो वो कम से कम 11 व्यक्तिओं को भोजन करवाएं या कुछ व्यक्ति एकत्रित होकर देश की जीत में योगदान करने के उद्देश्य से प्रसाद रूपी अन्न का वितरण करें.
महत्वपूर्ण सूचना:-अब भी समाजसेवी श्री अन्ना हजारे का समर्थन करने हेतु 022-61550789 पर स्वंय भी मिस्ड कॉल करें और अपने दोस्तों को भी करने के लिए कहे. पत्रकार-रमेश कुमार जैन उर्फ़ "सिरफिरा" सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना हैं ज़ोर कितना बाजू-ऐ-कातिल में है.
नगरी नगरी द्वारे द्वारे ढूँढू रे ताऊरिया
ReplyDeleteजरा सामने तो आजा छलिया
छुप छुप छलने में क्या राज है
इंतजार कराने की भी हद होती है ताऊ श्री.
मेरा ब्लॉग तडफ रहा है तेरे दर्शन को.
10 अप्रैल तक के कमेंट रिलीज़ होते देख लगता है कि सब ठीक-ठाक है :)
ReplyDeleteतबियत तो ठीक है ताऊ ? जल्दी बताइये नहीं तो मैं ताऊ के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज करा दूंगा!
ReplyDeleteताऊजी,
ReplyDeleteक्या चक्कर है?
सब ठीक तो है? आज शराफ़त से पूछ रहा हूँ, बिना ऊतपने के - निष्क्रिय क्यों हैं आप?
घने दिना सूं ताऊ ना दिख रा...कित गया सै वो...कोई ने बेरा हो तो बता दो...
ReplyDeleteनीरज
सवाल ज़रा मुश्किल है! मेरे ख्याल से ये अजमेर दरगाह है!
ReplyDeleteताऊ, लौट भी आओ..
ReplyDeleteताऊ जी खुद तो विश्राम कर रहे हैं लेकिन हमे फिर पहेलियों मे उलझा गये\ हमे भी विश्राम चाहिये कि नही? ताऊ से हमारी राम राम कह दें।
ReplyDeleteताऊजी उत्तर तो हमें नहीं पता है ...............लेकिन राम -राम ले लीजिए
ReplyDelete