प्रिय बहणों और भाईयों, भतिजो और भतीजियों सबको शनीवार सबेरे की घणी राम राम.
ताऊ पहेली अंक 32 में मैं ताऊ रामपुरिया, सह आयोजक सु. अल्पना वर्मा के साथ आपका हार्दिक स्वागत करता हूं. नियमों के लिये आप यह पोस्ट पढ कर नियमों की विस्तृत जानकारी ले सकते हैं. क्ल्यु हमेशा की तरह रामप्यारी के ब्लाग से मिलेंगे. रामप्यारी के ब्लाग पर पहला क्ल्यु 11:30 बजे और दुसरा 2:30 बजे मिलेगा. रामप्यारी का जवाब अलग टिपणी में देवें. तो आईये अब आज की पहेली की तरफ़ चलते हैं
अब रामप्यारी का विशेष बोनस सवाल : - ३० अंक के लिये.
हाय एवरी बडी..वैरी गुड मार्निंग फ़्रोम रामप्यारी.
विनम्र निवेदन : - कृपया मेरे सवाल का जवाब अलग टीपणी मे देवें. बडी मेहरवानी होगी. एक ही टिपणी मे दोनो जवाब मे से एक सही होने पर प्रकाशित नही की जा सकती और इससे आप कन्फ़्युजिया सकते हैं कि आपकी टिपणी रुकी हुई है. तो सही होगी?
आज आपको यह बताना है कि नीचे के चित्र मे कितने त्रिभुज हैं?
अब इससे सरल भी क्या सवाल होगा?.क्युं है ना सीधा सा सवाल? अब कन्फ़्युजियाईयेगा नही और इस सीधे से सवाल के मिलेंगे पूरे तीस नम्बर. और कुछ कन्फ़्युजिया जायें तो रामप्यारी से मत पूछना क्यों कि पहली फ़ेल रामप्यारी को भी नही मालूम इसका जवाब तो? अब आप मेरे ब्लाग पर पहली हिंट की पोस्ट पढ सकते हैं 11:30 बजे और दुसरी 2:30 बजे
|
नोट : – ताऊजी डाट काम पर फ़टाफ़ट मजेदार पहेलियां चालू हैं. यहा से जाये।
इस अंक के आयोजक हैं ताऊ रामपुरिया और सु,अल्पना वर्मा
नोट : यह पहेली प्रतियोगिता पुर्णत:मनोरंजन, शिक्षा और ज्ञानवर्धन के लिये है. इसमे किसी भी तरह के नगद या अन्य तरह के पुरुस्कार नही दिये जाते हैं. सिर्फ़ सोहाद्र और उत्साह वर्धन के लिये प्रमाणपत्र एवम उपाधियां दी जाती हैं.किसी भी तरह की विवादास्पद परिस्थितियों मे आयोजकों और ताऊ साप्ताहिक पत्रिका के संपादक मंडल का फ़ैसला ही अंतिम फ़ैसला होगा.
Cheraman Juma Masjid (First Muslim Masjid In India) situated at Kodungallur In Thrissur district,kerala
ReplyDeleteइस्लामी वास्तुकला वाली ये इमारत है तो सुंदर पर मैं हथियार डालता हूं....
ReplyDeleteanswer :
ReplyDeleteCheraman Juma Masjid
Kodungallur in the Indian state of Kerala.
Cheraman Juma Masjid
ReplyDeleteIndia's first Masjid is believed to be built in 628 AD at the behest of legendary ruler Cheraman Perumal, who died in Arabia after embracing Islam.
Legend has it that before he died, Cheraman Perumal sent an emissary to Kodungalloor to seek the help of his descendant there to propagate Islam along the Kerala coast.
The original Hindu architectural scheme of the mosque has been retained intact to a great extent, though essential additions have been made over the years.
Situated at the northern end of the Periyar River, about 50 km from Kochi, Kodungaloor has been the gateway for Christianity, Judaism and Islam in India.
ताऊ की पहेली मुश्किल और राम ्प्यारी की उससे मुश्किल ... ट्राई करते है..
ReplyDeleteयह केरल की प्रसिद्द चेरमन पेरूमल मस्जिद का चित्र है जो अपनी दिशा और अखंड ज्योति के कारण विश्व में अद्वितीय है.
ReplyDeleteये तो किसी दरगाह का चित्र है बहुत दरगाहों पर गये हैं हम भी, अब दिमाग पर जोर डालना पड़ेगा।
ReplyDeleteRampyari Answer :
ReplyDelete64 Triangles
४४ त्रिभुज है...रामप्यारी..ज्यादा से ज्यादा एक दो आगे पीछे होंगे.
ReplyDeleteCheraman Juma Masjid, keral...kya main sahi hun??
ReplyDeleteराम प्यारी का जबाब -
ReplyDeleteदस
रामप्यारी इतने आसान सवाल मत पूछा कर. हम कोई बच्चे थोडे ही हैं?
ReplyDeleteयह हमारे शहर की मोहनपुरा की मस्जिद लगती है.
ReplyDeleteअरे रामप्यारी आपका सवाल के त्रिभुज साफ़ सोलह हैं.
ReplyDeleteयह है तो कोई दरगाह ही..पर कुछ याद नही आरहा है.
ReplyDeleteरामप्यारी के सवाल का जवाब २४ त्रिभुज हैं.
ReplyDeleteये कहीं मांडू की मस्जिद तो नही है?
ReplyDeleteजामा मस्जिद
ReplyDelete16 त्रिभुज हैं.
ReplyDeleteयह मुझे तो आगरा ताजमहल के पास वाली मस्जिद लग रही है.
ReplyDeleteयह मुझे तो आगरा ताजमहल के पास वाली मस्जिद लग रही है.
ReplyDeleteरमप्यारी का जवाब १६
ReplyDeleteरामप्यारी तेरा जवाब बेरा कोनी.
ReplyDeleteताऊ तेरा जवाब भी बेरा कोनी
ReplyDeleteअब तो रामप्यारी के हिंट का आसरा.
ReplyDeleteRampyari rani 10 hain
ReplyDeletebye
25 त्रिभुज हैं
ReplyDeleteक्योंकि आज 25 तारीख है
आज है पहेली
आज 25 तारीख है
Taau ji
ReplyDeleteraam raam ..
Ganiti to thoda weak hai hee..
vaise terah tribhuj gin diye maine :))
baki ik do aur huve to fir ginungi ..jara jaldi main hun abhii to ...
और उत्तर है ६४
ReplyDeleteऔर सभी के फोटो ्है यहाँ..
http://www.iwpcug.org/davidbro/puz0603.htm
कल के ब्लोग पर लगा देना.. कोई चेलेंज नहीं करे..
अब हिन्ट लेकर आ..
अरे ये को गुरुद्वारा है, अब वो बिना हिंट के ढूँढ़ना मुश्किल है।
ReplyDeleteगिन तो नहीं सकता पर ढुढ तो सकता हूँ.
ReplyDeleteताऊ जी
ReplyDeleteकोई दरगाह या फिर मुस्लिम ईमारत लगती है ..या
फिर एम्बेसी का ... बेहद साफ़ ,सुन्दर है...
अब रामप्यारी ...तेरा भरोसा है कुछ उम्दा क्लु देना हाँ क्यूटी ...:))
राम राम
rampyari ka answer 8
ReplyDeletebye
aligarh
ReplyDeleteregards
ओहो ताऊ जी
ReplyDeleteअब गिनती १५ हो गयी....
तो अब हुवे 15 त्रिभुज ....
इसका उत्तर तो हमारे पास है. हम अपना साक्षात्कार नहीं देंगे इसी शर्त पर बताये देते हैं की इस मस्जिद को चेरमान पेरुमाल मस्जिद कहा जाता है. यह भारत की प्राचीनतम मस्जिद कही जाती है. मूलतः यह एक मंदिर था जिसे खाली कर अरब के प्रवासियों के लिए आराधना स्थल के रूप में दे दिया गया था. यहाँ पूर्व की और मुख कर नमाज़ अदा किया जाता था. (अब नहीं). अन्दर एक कांसे का भारी भरकम दिया भी है जो प्रमाणित करता है की यह मंदिर था. हमारी एक पुराणी पोस्ट का लिंक नीचे दे रहे हैं. इसमें पुराने मस्जिद की तस्वीर और एक वीडियो भी मिलेगा.
ReplyDeletehttp://mallar.wordpress.com/2008/07/09/about-kodungallur-a-recollection/
Safa Shahouri Masjid
ReplyDeleteMaaf karen... ab 21 ho gaye ...last ab nahi ginungi..:))
ReplyDeleteCheraman Juma Masjid
ReplyDeletehttp://tbn0.google.com/images?q=tbn:ado0Q-wWJ_GXfM:http://www.indianmuslims.info/files/cheraman_juma_masjid.jpg
Situated at the northern end of the Periyar River, about 50 km from Kochi, Kodungaloor has been the gateway for Christianity, Judaism and Islam in India.
regards
यह राजस्थान की कोई दरगाह या मस्जिद लगती है।
ReplyDeleteCheraman Juma Masjid Kundungallor Kerala India
ReplyDeletesecond oldest mosque in the world is in Kerala, India
629 AD still on the place
the pheli picture is new look after renovation
regards
यह राजस्थान की कोई दरगाह या मस्जिद लगती है।
ReplyDeleteभारत की पहली मस्जिद. (Cheraman Juma मस्जिद)
ReplyDeleteraampyari 13 hai rani
ReplyDeletebye
रामप्यारी के पास 12 त्रिभुज है।
ReplyDeleteCheraman Juma Masjid, Kodungallur
ReplyDeleteभारत की पहली मस्जिद 628 ई. में महान शासक Cheraman पेरूमल, जो अरब में इस्लाम को गले लगाने के बाद निधन के आदेश पर निर्मित माना जाता है.
इससे भी महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि इस पैगंबर मोहम्मद (570-634 ई.) के दिनों के बाद से दुनिया का दूसरा सबसे पुराना Juma मस्जिद, पिछले साल 1375 के लिए आयोजित किया गया है, जहां Juma (शुक्रवार) प्रार्थना है, है. इस दुनिया में पहला Juma मस्जिद पैगंबर की मस्जिद मदीना, जो भी उनके स्मारक है कब्र में है.
saat tribhuj hain taauji !!
ReplyDeleteहम्म ताउजी अगर पूरी तस्वीर को मिला कर अगर त्रिभुज की बात है तो जो सबको घेरे है वो भी त्रिभुजाकार में है | इस हिसाब से १० त्रिभुज हैं|
ReplyDelete14 त्रिभुज हैं जी।
ReplyDeleterampyari hame 10 trigon mile
ReplyDelete7 त्रिभुज हैं.
ReplyDeleteRampyaari.. 1 triangle
ReplyDeleteRampyaari 2 triangle
ReplyDeleteRampyaari 3 triangle
ReplyDeleteRampyaari 4 triangle
ReplyDeleteRampyaari 5 triangle
ReplyDeleteRampyaari 6 triangle
ReplyDeleteRampyaari 7 triangle
ReplyDeleteRampyaari 8 triangle
ReplyDeleteRampyaari 9 triangle
ReplyDeleteRampyaari 10 triangle
ReplyDeleteRampyaari 11 triangle
ReplyDeleteRampyaari 12 triangle
ReplyDeleteRampyaari 1 se lekar 100 triangles ho sakte hain :)
ReplyDelete26 त्रिभुज तो गिन लिये...है उससे ज्यादा....
ReplyDeleteSurrendered.....:(
ReplyDeleteNeeraj
चेरामन जुम्मा मस्जिद,केरला के कौडुंगलूर नामक जगह।
ReplyDeleteyah jama masjid hai
ReplyDeleteत्रिभुज २६ गिने
ReplyDeleteराम्प्यारी ३४ तो गिन चुका हूं.
ReplyDeleteयह हैद्राबाद की चार मीनार है
ReplyDeleteरामप्यारी कहां उलझा दिया? मैमे ५८ गिन लिये?
ReplyDeleteकितने हैं? और गिनता हूं.
यह भोपाल की ताज्जुल मस्जिद भी हो सकती है.
ReplyDeleteएक ऐसी ही मस्जिद राय्सेन मे भी है
ReplyDelete६४ त्रिभुज!
ReplyDeleteअरे रामप्यारी..तू राम को प्यारी हो जा..मैने तो १०८ गिन लिये..जितने गिनता हूं उतने ही बढते जाते हैं...फ़िर गिन कर आता हूं.
ReplyDeleteपहेली का हिंट नं.1:-
ReplyDeleteयह भारत में बनी सबसे पहली मस्जिद है।
हिंट न.2:-
ReplyDeleteइसका निर्माण 628 AD में हुआ था।
हिंट नं.3:-
ReplyDeleteइस जगह का फोन नम्बर है 91-480-2803170 .
यदि कोई चाहे तो इस नम्बर पर फोन करके जगह का नाम,शहर वगैरह सब कुछ मालूम कर सकता है।
हमने ताऊ और रामप्यारी के खिलाफ जाकर अपनी तरफ से आप लोगों को तीन तीन हिंट दे दिए। अब तो पहेली बूझना बहुत ही आसान हो गया है। इतनी मदद तो आप लोगों की रामप्यारी भी नहीं करने वाली:)
16 Triangles
ReplyDeleteCheraman Perumals Mosque kerala
ReplyDeleteCheraman Perumals Mosque, kerala "SK"
ReplyDeleteराम प्यार का जवाब है ५४ त्रिभुज....
ReplyDeleteतने कठिन सवाल मत पुछा कर...
मीत
अरे सुन सुन अभी अभी एक और मिला सही जवाब ५५ है री....
ReplyDeleteराम प्यारी का सही जवाब ५५ है...
मीत
क्या हिंट है.. एक बार में फतह..
ReplyDeleteये है "चेरामन जुमा मस्जिद, कोदुंगल्लुर केरल
ये रही डिटेल
India’s first Masjid is believed to be built in 628 AD at the behest of legendary ruler Cheraman Perumal, who died in Arabia after embracing Islam.Legend has it that before he died, Cheraman Perumal sent an emissary to Kodungalloor to seek the help of his descendant there to propagate Islam along the Kerala coast.The original Hindu architectural scheme of the mosque has been retained intact to a great extent, though essential additions have been made over the years.Situated at the northern end of the Periyar River, about 50 km from Kochi, Kodungaloor has been the gateway for Christianity, Judaism and Islam in India.
Considered to be the earliest mosque in India, Cheraman Juma Masjid is located 1500 m from Kodungallur centre. Founded in the seventh century, this is the first Juma masjid in India .The mosque is situated in the Methala village of Kodungalloor Taluk, around 20 kilometres from the Irinjalakuda railway station. This mosque was designed and constructed in accordance with the Hindu art and architecture. People from all walks of life visit this mosque. The present building dating from the sixteenth century was until recently predominantly made of wood. The mosque eroded owing to adverse climatic conditions and had to be partly rebuilt, though the wooden interiors are still intact. There is a large Kerala oil lamp in the centre and Muslims, Christians and Hindus alike bring oil for the lamp during any auspicious occasion in the family.
The Legend
It is locally believed that King Cheraman Perumal went to Mecca, embraced Islam and accepted the name Thajuddin. He married the sister of the then King of Jeddah and settled down there. Before his death he handed over to the King of Jeddah several letters addressed to some rulers of Kerala seeking their help to propagate the tenets of Islam in Kerala. After his death the king came to Kerala and met the Rajah of Kodungalloor who helped him to convert the Arathali temple into a Juma Masjid. Women are not allowed into the mosque at any time. Male visitors are allowed in with the prior permission of the priest of the mosque. The festivals of Ramadan and Bakrid are celebrated with a lot of fervour in this mosque.
यहां से
http://www.our-kerala.com/blog/?p=86
ताऊ की पहेली का सही जवाब है Cheraman Juma Masjid,Kodungalloor,Kerala
ReplyDeleteक्यों सही कहा न... ताउउऊ
मीत
यह श्रीरंगपट्टनम (मैसूर) में स्थित टीपू सुल्तान का म्यूज़ियम (संग्रहालय) है शायद…
ReplyDeleteएक बात और ताऊ यह इंडिया की पहली मस्जिद है...ऐसा सुना जाता है....
ReplyDeleteमीत
चेरामन पेरुमल मस्जिद कोदंगल्लुर केरल - कहा जाता है कि ये भारत में बनी पहली मस्जिद है।
ReplyDeleteयह अलीगढ की मस्जिद है.
ReplyDeleteरामप्यारी के पास 16 त्रिभुज है।
ReplyDeleteरामप्यारी का सवाल बहुत कठीन है. जितनी बार गिनता हूं अलग गिनती आती है. अभी आये २८
ReplyDeleteराम प्यारी का जवाब है ६२ समझी अब गलत मत कर दियो.... अभी तक तो इतने ही मिले हैं दून्धता हूँ और शायद रह गया हो कोई, लेकिन सही तो यही लग रहा है...
ReplyDeleteमीत
अब आये ५९
ReplyDeleteऔर फ़िर गिने अबकी आये ६३
ReplyDeleteCheraman Juma Masjid,Kodungalloor,Kerala
ReplyDeleteऔर अब आये ७८ त्रिभुज
ReplyDeleteरामप्यारीजी अब मेरा चश्मा जवाब दे गया. मैने उपर जो जवाब दिये हैं उनमे अगर कोई सही हो तो नम्बर देदेना वर्ना आज तो आपके सवाल से जयरामजी की.
ReplyDeleteऐसी ही एक मस्जिद विदिशा मे भी है.
ReplyDeleteraampyari 20 hain
ReplyDeletebye
रामप्यारी जी का जवाब है ६८ त्रिभुज
ReplyDeleteरामप्यारी जी का जवाब है ६८ त्रिभुज
ReplyDeleteयह है तो मस्जिद ही, पर कहां की है? ये जरा सोचके बताते हैं.
ReplyDeletepicture of the Cheraman Juma Masjid
ReplyDeleteCheraman Juma Masjid (Mosque), Kodungallur, Kerala.
ReplyDeletePaheli number 32 hai to triangle bhi 32 hi keh deta hu :)
ReplyDeleteतस्वीर तो पता नहीं...
ReplyDeleteत्रिभुज मेरे ख्याल से 36 हैं...
लो जी हम आ गये अब काहे की चिंता? हम जरा टल्ले खाने चले गये थे..अब आगये तो सब कुछ पिराबलम साल्व करके ही हटेंगे हियां से भिया.
ReplyDeleteदेखो पेलवान ये तो अपने बाणगंगा वाली मस्जिद हैगी.
ReplyDeleteठीक है तो फिर ६४ होने चाहिए दो और मिल गए...
ReplyDeleteमीत
हां रामप्यारी जी आपके त्रिभुज भिया कने गिनवाये थे पूरे ४२ आरिये हैंगे.
ReplyDeleteअरे नही ये तो अब भिया बता रिये हैंगे कि ७२ आरिये है गिनवाई में.
ReplyDeleteCheraman Juma Maszid, Kodungallur, Kerala
ReplyDeleteअब भिया जरा खाना खाकर आकर फ़िर से गिनेंगे तब बतायेंगे. क्यूं ठीक है ना पेलवान?
ReplyDeleteअच्छा भिया पेलवान राम. अब हम तो जा रिये हैंगे यशवंत सागर के सायफ़न देखने.
ReplyDeleteरामप्यारी
ReplyDeleteआशिष भैया को तेरी कक्षा मे भर्ती कर दे। उनको तेरे टीयूशन की बडी ही दरकार है
हे प्रभु यह तेरापन्थ
अरे सुनो ..सुनो..अभी भिया ने एक फ़ार्मुला बताया हैगा कि यहां जितने लोगों ने जितने त्रिभुज बताये हैंगे...उनमे ये ३२ वीं पहेली का भाग देदो उस्ताद...फ़िर जो संख्या आये उतने ही त्रिभुज निकलेंगे. भिया रामकसम मास्साब ने ये ही फ़ार्मुला बताया हैगा.
ReplyDelete9 tribhuj
ReplyDeleteयेस... याहू!! राम प्यारी ने मेरा जवाब सही कर दिया....
ReplyDeleteअब तो तेरी ढूढ़ मलाई पक्की....
वैसे तू चाहे तो मेरे computer का mouse भी खा सकती है...
ख़राब हो गया है न...
मीत
ताऊ ठीक से न कह सकूँ पर इत्ता जरूर है की ये कोई जगह है केरल के कोट्टायम या अल्लेपी के पास...जामा मस्जिद है शायद... पर पक्का बेरा ना पढ़ रया...दूसरे हिंट के बाद शायद किम बेरा पाट्टे...
ReplyDeleteनीरज
गिनते रहो गिनते रहो... ये त्रिभुज गिनने के लिये रामप्यारी की कक्षा में आना पडेगा..
ReplyDeleteताऊ ये आशिष जी को भी भर्ती करो.. इतने गलत जबाब.. भारी डोनेशन लेना.. कितना भूलाना पडेगा कुछ नया सिखाने से पहले.. :))
राम राम
ये भारत की पहली मस्जिद चेरामन जुमा मस्जिद है... जो कि कोडुंगलूर, केरला के मेथला गाँव में स्थित है..
ReplyDeleteकेरल की मस्जिद है।
ReplyDeletekeral mein koi jagah hai.......... shayad koi masjid..... ab koun si ye nahi pata
ReplyDelete16 त्रिकोण!!!!!!!!
ReplyDeleteभाई लोगों ने उत्तर दे ही दिए। अपन अखबार ही बनाते रहे। चलो फिर प्रयास करेंगे।
ReplyDeletevedic village,
ReplyDeleteCheraman Perumals Mosquem, kondongalloor, kerala.
360 Rampyari!
ReplyDeleteकथकली देख के भी कुछ समझ ना आरहा ताऊ...कैसी पहेली दी है आपने...जान लेली...
ReplyDeleteनीरज
84 triangles
ReplyDeleteकसम ले लो जी ये कोई मस्जिद ही है और पीछे शर्तिया हरे-भरे पेड़ हैं जी ! और मानो या ना मानो बीच में एक घड़ी भी दिखाई दे रही है !
ReplyDeleteरामप्यारी के सवाल का जवाब वही दे सकता है जो शतरंज (चेस) खेलता हो !
ताऊ जी ..फ्री होते hee फिर गिनती सीखी ...अब 58 हो गए ....रामप्यारी की कक्षा में एड्मीसन मिलेगा तो इसके आगे भी आ ही जायेगी...haha
ReplyDeleteअब 58 तो हैं ही पक्का ..इसके आगे भी हो सकते हैं .:)))
वैसे शानदार पहेली है concentration बढाती हुयी ..बहुत खूब !!
शुभ संध्या,
ReplyDeleteआशा है आज की पहेली बहुतों ने सुलझा ले होगी.कुछ जवाब ताऊ जी के पास चेक्किंग के लिए रखे हुए हैं.
क्लू से आप राज्य तक पहुँच ही गए होंगे?
एक हिंट मैं भी देती चलूँ..
**यह 'इस्लाम के इतिहास में भी बहुत महत्व रखती हैं.
--और भारत की???.....मस्जिद है.
आभार सहित,
Hint se to lagta hai kerala ...ka chitr hai...
ReplyDeletekathakali dance aur onam ka tyohaar mana rahe hain sab...:)
Cheraman Perumals Mosque -
ReplyDeleteIt is India’s first Muslim mosque built in 629 AD by Malik Ibn Dinar, a follower of Prophet Mohammed. Unlike other Mosque’s in Kerala that face westward this mosque faces eastward. The mosque has an ancient oil lamp which always burns and which is believed to be more than a thousand years old. People bring oil for the lamp as an offering here. This is one of the few mosques in Kerala which allow entry for people of other religions. In recent years, the mosque has observed vidyarambha, a Hindu initiation ritual marking the beginning of a child's learning.
ताऊ!
ReplyDeleteये तो मणिपुर की मस्जिद है।
राम-राम।
रामप्यारी!
ReplyDelete24 त्रिभुज हैं।
रामप्यारी का सही जबाब: ६४ त्रिभुज!
ReplyDeleteयह जगह तो हम अच्छी तरह जानते है लेकिन बता नहीं रहे है. :)
ReplyDeleteरामप्यारी
ReplyDeleteअपनी टीचर को कह देना कि सवाल आऊट ऑफ सिलेबस आ गया है, इसलिए सबको जनरल प्रमोशन दे दो अगली क्लास में.
ज्ञात रहे की क्लू में दिए शित्र आप को राज्य तक ले जायेंगे.उसके बाद यह जगह कहाँ है वह आप को मालूम करना है.
ReplyDelete-जैसा की मैं ने कहा है की यह जगह इस्लाम के इतिहास में बहुत ख़ास स्थान रखती है.
-भारत ही नहीं दुनिया में भी इस का स्थान महत्वपूर्ण है.
-इस का मस्जिद का नाम एक हिन्दू राजा के नाम पर है.
-बस अब तो और किसी क्लू की जरुरत ही नहीं रहेगी.
रामप्यारी आज तुमने क्या तिकोनो में उलझा दिया??
ReplyDeleteमैं भी गिन ही रही हूँ....लगता है हीरामन की सहायता लेनी पड़ेगी ..तुमने तो कुछ बताना नहीं है...
Cheraman Juma Masjid,Kodungalloor,Kerala
ReplyDeletecheraman juma masjid, kodungallur, keralaa oldest mosque in India,
ReplyDeleteदिनेश जी वाले १४
ReplyDeleteसंजय बैगाणी जी वाले २६
१४ + २६ = ४०
हे प्रभु वाले १६
४०+ १६ =५६
मुरारी जी के १०
५६+१० = ६६
संजय बैंगाणी जी जो २६ गिने, उसमें से २ दिनेश जी के गिने में भी शामिल हैं, अतः
६६-२=६४
ये हिसाब बन कर निकला है फाईनल. जाकर स्कूल में जँचवा लेना.
256 tribhuj
ReplyDeleteअरी रामप्यारी ये भुतहा त्रिभुज कहाँ से मिला बार बार बदली हो रहा है !! अभी गिनती किया तो १९ त्रिभुज आ रहे हैं , पुरे दिन से गिन गिन के जी त्रिभुज में फंस के रह गया !! हे प्रभि त्रिभुज भुत से मुक्ति दिलाओ !!
ReplyDeleteउड़न तश्तरी जी का फार्मूला गजब का है !
ReplyDeleteमान गए उनके दिमाग को !
ऐसे ही फार्मूले पर लोग चलते रहे तो सबकी नैया पार लग जायेगी ... पक्की गारंटी !
अब नकल भी मारें तो किस्की सभी के जवाब अलग अलग हैं चलो जो जवाब सही होगा उसे मेरा भी समझ लेना धन्यवाद अभि किये देती हूँ
ReplyDeletebhai apne ko toh 14 tribhuj hi nazar aaye hain
ReplyDeletebaki tau jane aur ye tribhuj banaane wala jane
are banana hi tha toh koi sohni si fotu hi bana dete ..........tribhuj sa bana diya
16 पिरामिड़ हैं।
ReplyDelete24 triangle lagte hai..
ReplyDeleteये उनके मंदिर ये उनकी मस्जिद
ReplyDeleteये ज़रपरस्तों की सज्दागाहें
अगर ये इनके ख़ुदा का घर है
तो इनमें मेरा ख़ुदा नही है
ये मस्जिद तो हमारे गांव मे है आप माने या ना माने । रही बात त्रीभुज की तो वो गिन रहा हू जब गिनती पूरी हो जायेगी बता देंगे ।
ReplyDeleteCheraman Juma Masjid In Kerala.
ReplyDeletehttp://www.our-kerala.com/blog/?p=86
ReplyDelete...abujh paheli !!!
ReplyDeleteअल्पना जी बेहद शुक्रिया ..
ReplyDeleteये Cheraman Perumal मस्जिद है ..
ये अकेली ऐसी मस्जिद है जिसका मुँह मक्का की विपरीत दिशा में है ..
है न ??
Just putting my fingers cross now :))
सूचना : इस पहेली का जवाब देने की समय सीमा समाप्त हो चुकी है. अब जो भी सही जवाब आयेंगे उनको अधिकतम ५० अंक ही दिये जा सकेंगे.
ReplyDelete-आयोजक गण.
रामप्यारी का जवाब:
ReplyDelete६४ त्रिभुज हैं.
साभार
प्रशान्त कुमार (काव्यांश)
हमसफ़र यादों का.......