ताऊ और रामप्यारी के साथ संजय बेंगाणी की तीन पांच !

हम पिछले महिने ही सोमनाथ यात्रा पर गये थे. अबकि बार साथ मे रामप्यारी भी थी. अब सोमनाथ यात्रा पर थे तो रास्ते मे श्री संजय बेंगानी जी का दौलतखाना भी पडता है. सो उनसे ना मिलने का मतलब था उनकी नाराजी मोल लेना सो उनके साथ लंच का आनंद लेकर आगे की यात्रा शुरु की. अब ताऊ किसी ब्लागर से मिले और तीन पांच ना हो..यह कैसे संभव है? अबकि बार फ़टाफ़ट राऊंड के सवाल किये रामप्यारी ने. तो आप भी मजा लिजिये श्री संजय बेंगाणी से ताऊ और रामप्यारी से हुई तीन पांच का.

ताऊ और रामप्यारी से तीन पांच करते हुये संजय बेंगाणी


ताऊ : आपसे सबसे ज्यादा दुखी कौन है?
संजय बेंगाणी : अंग्रेजी

ताऊ. आप आखिरी बार कब रोये थे?
संजय बेंगाणी : जब भी किसी को रोता देखा होगा.

ताऊ : कल रात को आपने कौन सी सब्जी खायी थी?
संजय बेंगाणी : आज सुबह की सब्जी भी याद नहीं.

ताऊ : आपकी किस आदत से आपकी पत्नि ज्यादा परेशान है?
संजय बेंगाणी : भूलने की आदत से

ताऊ. : कौन सा ट्रेफ़िक रुल आप सबसे ज्यादा तोडते हैं?
संजय बेंगाणी : बिना हेलमेट के दूपहिया चलाना

ताऊ. : अगले जन्म मे आप क्या बनना चाहेंगे?
संजय बेंगाणी : संजय

ताऊ : एक चुटकला सुनाइये.
संजय बेंगाणी : जिरो फिगर हथिनी.

ताऊ : अढाई और पोने चार कितने होते हैं?
संजय बेंगाणी : सवा छह

ताऊ : धर्मपत्नि से आखिरी बार डांट कब खायी थी?
संजय बेंगाणी : अब रोज रोज होने वाली बाते कौन याद रखे

ताऊ : कौन से कलर के जूते फ़ोकट मे भी नही पहनना चाहेंगे?
संजय बेंगाणी : लाल

ताऊ : लिपस्टिक का कौन सा कलर आपको आकर्षित करता है?
संजय बेंगाणी : क्रीम ब्रूली कहते हैं शायद

ताऊ : खुद अपने आप की एक खराब आदत कौन सी है?
संजय बेंगाणी : “ना” न कह पाना

ताऊ : अपने मुंह मियामिठ्ठू बनिये
संजय बेंगाणी : मुझे खूद ही अपनी प्रसंशा करना पसन्द नहीं (जोरदार ठहाका...)

ताऊ : .ऐसा ब्लागर जिससे आपको जलन होती हो और क्यों?
संजय बेंगाणी : समीरलालजी. क्योंकि वे अगर यह भी लिख दे कि "आज छींक आयी थी, लगता है जूकाम हो गया है." इस पर भी सवा सौ टिप्पणियाँ आ जाएगी.

ताऊ : ऐसा गाना, जिसका हीरो आप अपने आपको समझने लगते हों?
संजय बेंगाणी : ऐसा कभी हुआ नहीं...

ताऊ : ऐसा एक शब्द जिससे आप चिढ जाओ?
संजय बेंगाणी : “एस क्यूज मी”

ताऊ : पसंदीदा अभिनेत्री?
संजय बेंगाणी : वैसे तो कोई नहीं. अभिनय की दृष्टि से कोंकणा सेन

ताऊ : पसंदीदा ब्लागर?
संजय बेंगाणी : मैं पाँच छह ब्लॉगरों को पढ़ता ही हूँ. नाम लेना सही नहीं होगा.

ताऊ : फ़ेवरिट गायक
संजय बेंगाणी : वैसे तो कोई नहीं. किशोर कुमार की आवाज में जो मस्ती है वह अच्छी लगती है.

ताऊ: पसंदीदा लेखक
संजय बेंगाणी : प्रेमचन्द. बहुत सीधे साधे तरीके से कथा को उकेरते है.

ताऊ : तो धन्यवाद संजय जी ..अब फ़टाफ़ट राऊंड के लिये तैयार हो जाईये. रामप्यारी तैयार है अपने सवाल दागने के लिये. ठीक है?

संजय बेंगाणी : जी ठीक है. मैं तैयार हूं.

अब रामप्यारी का फ़टाफ़ट राऊंड शुरु होता है.


रामप्यारी : हां तो संजय अंकल...आप तैयार हैं फ़टाफ़ट खेलने के लिये? तो बताईये कि आपको क्या पसंद है? - जिंस वाली या साडी वाली
संजय बेंगाणी : साड़ी वाली. जादू जो लिपटा होता है.

रामप्यारी - हिल स्टेशन या समुद्र तट
संजय बेंगाणी : हिल स्टेशन

रामप्यारी - ट्रेन का सफ़र या बस का सफ़र
संजय बेंगाणी : ट्रेन का सफर

रामप्यारी - पुस्तक पढना या फ़िल्म देखना
संजय बेंगाणी : फिल्म देखना

रामप्यारी - गोविंदा या सलमान खान
संजय बेंगाणी : दोनो नहीं

रामप्यारी - कैटरीना कैफ़ या करीना कपूर
संजय बेंगाणी : फिर वही...ठीक है, दो से ही पसन्द करना हो तो हो तो कैटरीना

रामप्यारी - वागन आर या सेंट्रो
संजय बेंगाणी : सेंट्रो

रामप्यारी - मेक अप वाली या बिना मेक अप वाली
संजय बेंगाणी : बिना मैक अप वाली

रामप्यारी - मिरिंडा या पेप्सी
संजय बेंगाणी : मिरिंडा . पेप्सी चीनी का घोल है.

रामप्यारी - गांव या शहर
संजय बेंगाणी : शहर

रामप्यारी - लैंड लाईन या मोबाईल
संजय बेंगाणी : मोबाइल

रामप्यारी - स्प्लिट एसी या विंडो एसी
संजय बेंगाणी : स्प्लिट

रामप्यारी - लेप टोप या डेस्कटोप
संजय बेंगाणी : डेस्कटॉप. इस पर काम करना आसान होता है.

रामप्यारी - ब्लेक व्हाईट फ़ोटो या कलर फ़ोटो
संजय बेंगाणी : श्वेत-श्याम. ज्यादा सुन्दर दिखती है.

रामप्यारी - ज्वाईंट फ़मिली या न्युक्लियर्फ़ेमिली
संजय बेंगाणी : ज्वाइंट. मुझे लोगो में रहना पसन्द है.

रामप्यारी - कांच की चूडियां या मेटल की
संजय बेंगाणी : काँच की. खनकती जो है.

रामप्यारी - शिफ़ोन की साडी या काटन की
संजय बेंगाणी : शिफोन.

रामप्यारी - चश्मा या कांटेक्ट लैंस
संजय बेंगाणी : चश्मा

रामप्यारी - नौकरी या बिजनैस
संजय बेंगाणी : बिजनैस

रामप्यारी - प्यार शादी के पहले या बाद
संजय बेंगाणी : पहले. अगर प्यार और सेक्स में फर्क करते हैं तो...

रामप्यारी - ताऊ की पहेली या रामप्यारी की क्लास
संजय बेंगाणी : दोनो.


तो यह थी संजय बेंगाणी से हुई तीन पांच. आपको कैसी लगी? अवश्य बताईयेगा.

Comments

  1. अब समीर जी छींकेंगे तो सच में ही २०० से ऊपर टिप्पणी आएगी आज कल छीकना पता है न कितना खतरनाक है :) बढ़िया लगी यह बात चीत

    ReplyDelete
  2. bahut badhiya interview raha.
    aur chitr bhi jabardast hai..


    raampyari yahan bhi ???
    shubhkamnayen raampyari!

    ReplyDelete
  3. बहुत खूब ताऊ जी ............ मज़ा आ गया सवाल जवाब के छोंके का ............

    ReplyDelete
  4. वाह ताऊजी छागये. आज तो बहुत ही जोरदार सेट लगाया तीन पांच करने के लिये. और प्यारी प्यारी रामप्यारी आज तो तू बडी क्यूट लग रही है. किसी रोज हमारी भी तीन पांच करवा दे ताऊ से?:)

    ReplyDelete
  5. वाह ताऊजी छागये. आज तो बहुत ही जोरदार सेट लगाया तीन पांच करने के लिये. और प्यारी प्यारी रामप्यारी आज तो तू बडी क्यूट लग रही है. किसी रोज हमारी भी तीन पांच करवा दे ताऊ से?:)

    ReplyDelete
  6. श्री संजय बेंगाणी से ताऊ और रामप्यारी से हुई तीन पांच यानि फटा-फट मुलाकात बहुत बढ़िया रही।
    सच पूछा जाये तो बोरियत बिल्कुल नही हुई।
    तीनों को बधाई।

    ReplyDelete
  7. ताऊ : आपसे सबसे ज्यादा दुखी कौन है?
    संजय बेंगाणी : अंग्रेजी

    bahut sahi javab diya:)

    ReplyDelete
  8. ताऊ : आपसे सबसे ज्यादा दुखी कौन है?
    संजय बेंगाणी : अंग्रेजी

    bahut sahi javab diya:)

    ReplyDelete
  9. ताऊ : आपसे सबसे ज्यादा दुखी कौन है?
    संजय बेंगाणी : अंग्रेजी

    bahut sahi javab diya:)

    ReplyDelete
  10. bahut sundar sawal - javab. badhai sabhi ko is sundar round ke liye.

    ReplyDelete
  11. ताऊ : एक चुटकला सुनाइये.
    संजय बेंगाणी : जिरो फिगर हथिनी.

    ये तो गजब का चुटकला हुआ जी. मजा आगया.

    ReplyDelete
  12. ताऊ : एक चुटकला सुनाइये.
    संजय बेंगाणी : जिरो फिगर हथिनी.

    ये तो गजब का चुटकला हुआ जी. मजा आगया.

    ReplyDelete
  13. बहुत शानदार. ताऊ एक दिन तो हमको भी बुलाओ इस तीन पांच रूम मे? बहुत मस्त सवाल जवाब.

    ReplyDelete
  14. बहुत शानदार. ताऊ एक दिन तो हमको भी बुलाओ इस तीन पांच रूम मे? बहुत मस्त सवाल जवाब.

    ReplyDelete
  15. सवाल जवाब का ये दौर मजेदार लगा। और संजय जी को जानना भी अच्छा लगा।

    ReplyDelete
  16. ताऊ जी , राम-राम !
    इतना लंबा साक्षात्कार लेने के बाद झुंझलाया कौन आप या संजय बैगानी जी ?

    ReplyDelete
  17. वाह संजय बेगाणी से फटफटिया इन्टरव्यू

    ReplyDelete
  18. जितने बढिया सवाल,उतने ही मजेदार जवाब्!
    बहुत बढिया !!

    ReplyDelete
  19. ताऊ ये तीन पांच वाला अंदाज भी घणा चौखा रहा |

    ReplyDelete
  20. ये दौर भी सुखद रहा ताऊ जी ...

    संजय भाई की
    बेबाक उत्तर देने की शैली
    बढ़िया लगी
    - लावण्या

    ReplyDelete
  21. हे ताऊ, जिस आदमी को ढंग के ब्लागर पसंद नहीं उस पर टिप्पणी क्या करें.....? वैसे मुझे कारण भी पता है.... अब भला जिसके नाम में ही बैंगण का जिक्र हो........................... चलो फिर भी आशीर्वाद संभालो बेटा...Baingani

    ReplyDelete
  22. मज़ेदार ये तीन और पांच तो साढे नौ हो गये।

    ReplyDelete
  23. सजयजी बैगानी के साथ फ़टाफ़ट राउन्ड मजेदार रहा.
    स्पष्टत व्यक्तितत्व वाले सजयजी की बातो मे सहजता, सरलता, की झलक साफ़ दिखाई पडती है. ऎसे जानदार व्यक्तितत्व से मिलाकर आपने अच्छा कार्य किया. रामप्यारी का जोलमझाल वाली प्रशनावली मे सजयजी ने भी चटखारे लेकर उतरावली की प्र्स्तुति देकर मन मोह लिया.
    आपकी बाते सुन सजयजी से मिलने को मन उतावला हुए जा रहा है. देखे कब दर्शन देते है .
    मेरी और से सजयजी एवम उनके परिवार को मगलभावानाऎ..
    MAHAVEER

    ReplyDelete
  24. ताऊ! बेचारी छोटी बच्ची रामप्यारी से कितना काम करवाओगे ? स्कुल मे पढाती है, पहेलीयो के डेस्क सम्भालती है, घर का काम करती है, इन्टरव्यू लेती है, ताऊ डाट ईन मे सवाल पुछती है- यह इसके खेलने कुदने के दिन है और ताऊ तुम हो जो बेचारी के उपर काम का बोझ डाले जा रहे हो- समझा करो मेरे ताऊजी
    MUMBAI-TIGER

    ReplyDelete
  25. मजेदार बातचीत! ये सवाल-जबाब क्या खुशी ने तैयार कराये थे रामप्यारी को!

    ReplyDelete
  26. आदरणीय संजय बेंगाणी जी से ताऊ और रामप्यारी की तीन पांच बेहद रोचक रही.....वैसे भी रामप्यारी आजकल स्कूल चला रही हैं तो तीन पॉँच करने में माहिर ही हैं....हा हा हा हा हा हा हा

    regards

    ReplyDelete
  27. वाह ताऊ कमाल की राई यो तीन पांच तो...यो बिल्लन ने कुछ ना पूछी संजय जी से....और यो फायर फॉक्स राउंड तो घणा ई कमाल है .....मजो है मजो ..

    ReplyDelete
  28. जिस आदमी को ढंग के ब्लागर पसंद नहीं उस पर टिप्पणी क्या करें.....?

    मैंने अपनी पसन्द-नापसन्द कभी जाहिर नहीं की, टिप्पणीकार खोने है क्या? :) भाई साब मौदगिल जी आप "ढंग" के ब्लॉगरों की लिस्ट भेज दें, मैं उन्हें पसन्द करने लगूँगा :) मेरे नाम में बैंगन है और आपके नाम में मौदक है, अतः आप मिठे हुए...आपको नमन.

    ReplyDelete
  29. ताऊ यो तीन पांच तो कुछ चोखी लगा से...
    मीत

    ReplyDelete
  30. तीन पाच का फटाफट राउंड लाजवाब है ताऊ जी

    ReplyDelete
  31. जीईईईईईईईईईईईईईईईईईईस्सा आग्या

    राम-राम सबको

    ReplyDelete
  32. taauji aaj to 3-5 matlab 35 se jyada comment aa gayi.
    matlab sabji-bhaaji jyada bik gayi.

    ReplyDelete
  33. जिरो फिगर हथिनी- हा हा!! आदरणीय संजय जी तो बहुत हंसोड़ निकले. :)

    मस्त मजेदार तीन पांच- अब छींक आने वाली है इसलिये टिप्पणी यहीं तक!! क्या पता, जुकाम न हो गया हो..हा हा :)

    ReplyDelete
  34. ताऊ, इस सेलेबर्टी ने पूरे साक्षात्कार के दौरान कुल कितने गिलास पानी पिए थे ?

    ReplyDelete

Post a Comment