प्रिय आंटियों, अंकलों, दीदीयों और भाईयों…नमस्ते.
जैसा कि आप जानते हैं कि रामप्यारी कभी चुप नही बैठ सकती. अब स्कूल की छुट्टियां लग गई हैं तो मैने एकता आंटी से प्रेरणा लेकर टैलीफ़िल्म बनाना शुरु कर दिया है. आज इसकी घोषणा करते हुये मुझे बहुत खुशी हो रही है. उम्मीद करती हूं कि आपका आशिर्वाद पहले जैसे ही मिलता रहेगा. ताऊ की शोले फ़िल्म धारावाहिक रुप से हर शुक्रवार को दिखाई जायेगी.
Produced By : Miss Rampyari Films
Excutive Producer : Sameer Lal Sameer
Excutive Director : Taau Rampuria
Starring
: Anup Shukl ‘Furasatia” as Thakur
: Ajay Kumar Jha as Soorma Bhopali
: Mahavir B. Semlani as Kalia
बस ईंतजार की घडियां खत्म.... शुक्रवार को रिलीज हो रही है..”ताऊ की शोले”
गब्बर : अरे ओ सांभा..जरा लगाना निशाना ..
सांबा : जी सरदार...अभी लो.. (और सांबा सरदार पर पिस्तौल तान देता है.)
गब्बर : अबे बावलीबूच...निशाना मुझ पर नही ..उस कुत्ते पर लगा...वीरू पर...वो भाग लिया…देख…
सांबा : सरदार पहले बोलना था ना? खामखा अभी आपको टपका देता अपुन तो..
गब्बर : अरे ओ सांभाSSSSSSS.....
सांबा : हुकुम सरदार...
गब्बर : अबे हुक्म के बच्चे...जरा देख वो वीरू कहां है? मुझे दिखाई नही देरहा कहीं?
सांबा : सरदार आप को सपना आ रहा है क्या? वो तो पिछले जन्म मे टंकी पर चढा था उसके बाद कभी नही दिखाई दिया…....... (सांबा हवा मे गोलियां चलाता है.. अचानक गोलियां खत्म हो जाती हैं...)
जैसा कि आप जानते हैं कि रामप्यारी कभी चुप नही बैठ सकती. अब स्कूल की छुट्टियां लग गई हैं तो मैने एकता आंटी से प्रेरणा लेकर टैलीफ़िल्म बनाना शुरु कर दिया है. आज इसकी घोषणा करते हुये मुझे बहुत खुशी हो रही है. उम्मीद करती हूं कि आपका आशिर्वाद पहले जैसे ही मिलता रहेगा. ताऊ की शोले फ़िल्म धारावाहिक रुप से हर शुक्रवार को दिखाई जायेगी.
फ़िल्म : ताऊ की शोले
Excutive Producer : Sameer Lal Sameer
Excutive Director : Taau Rampuria
Starring
: Sameer Lal as Gabbar Singh
: Taau Rampuria as Sambha
: Kush as Jailor
: Anita Kumar as Mausi
: Puja Upadhyay as Basanti
: Seema Gupta as Radha
: Taau Rampuria as Sambha
: Kush as Jailor
: Anita Kumar as Mausi
: Puja Upadhyay as Basanti
: Seema Gupta as Radha
: Anup Shukl ‘Furasatia” as Thakur
: Ajay Kumar Jha as Soorma Bhopali
: Mahavir B. Semlani as Kalia
बस ईंतजार की घडियां खत्म.... शुक्रवार को रिलीज हो रही है..”ताऊ की शोले”
ट्रेलर : ताऊ की शोले
गब्बर : अरे ओ सांभा..जरा लगाना निशाना ..
सांबा : जी सरदार...अभी लो.. (और सांबा सरदार पर पिस्तौल तान देता है.)
गब्बर : अबे बावलीबूच...निशाना मुझ पर नही ..उस कुत्ते पर लगा...वीरू पर...वो भाग लिया…देख…
सांबा : सरदार पहले बोलना था ना? खामखा अभी आपको टपका देता अपुन तो..
गब्बर : अरे ओ सांभाSSSSSSS.....
सांबा : हुकुम सरदार...
गब्बर : अबे हुक्म के बच्चे...जरा देख वो वीरू कहां है? मुझे दिखाई नही देरहा कहीं?
सांबा : सरदार आप को सपना आ रहा है क्या? वो तो पिछले जन्म मे टंकी पर चढा था उसके बाद कभी नही दिखाई दिया…....... (सांबा हवा मे गोलियां चलाता है.. अचानक गोलियां खत्म हो जाती हैं...)
सांबा : सरदार ..सारी की सारी गोलियां खत्म हो गई...अब क्या करें?
गब्बर : अबे ओ सांबा...मैं तेरी तरह बावलीबूच नही हूं...आज ही बसंती टेशन गई है...आज दोपहर की ट्रेन से अपनी गोला बारूद की खेप आरही है...बस जैसे ही बसंती तांगे से खेप लेकर आती है..हमको ट्रेन लूटने चलना है..
सांबा : पर सरदार मालगाडी लूट ले तो? ट्रेन मे खतरा ज्यादा है? आजकल ज्ञानजी भी ट्रेन मे ही सफ़र कर रहे हैं. या आप कहो तो हवाई जहाज ही सलटा दें? तगडा माल मिल जायेगा.
गब्बर : अरे बेवकूफ़..तेरी अक्ल घुटने से उपर कभी चढेगी भी या नही?
सांबा : उस्ताद...ये अक्ल क्या होती है? और घुटने से उपर चढ कर क्या करती है?
गब्बर : अबे चुप कर बावली बूच कहीं का…जब देखो तब बकर..बकर…करता रहता है….सोचने दे जरा मुझको....
( आगे जारी….)
गब्बर : अबे ओ सांबा...मैं तेरी तरह बावलीबूच नही हूं...आज ही बसंती टेशन गई है...आज दोपहर की ट्रेन से अपनी गोला बारूद की खेप आरही है...बस जैसे ही बसंती तांगे से खेप लेकर आती है..हमको ट्रेन लूटने चलना है..
सांबा : पर सरदार मालगाडी लूट ले तो? ट्रेन मे खतरा ज्यादा है? आजकल ज्ञानजी भी ट्रेन मे ही सफ़र कर रहे हैं. या आप कहो तो हवाई जहाज ही सलटा दें? तगडा माल मिल जायेगा.
गब्बर : अरे बेवकूफ़..तेरी अक्ल घुटने से उपर कभी चढेगी भी या नही?
सांबा : उस्ताद...ये अक्ल क्या होती है? और घुटने से उपर चढ कर क्या करती है?
गब्बर : अबे चुप कर बावली बूच कहीं का…जब देखो तब बकर..बकर…करता रहता है….सोचने दे जरा मुझको....
( आगे जारी….)
वाह ताऊ ...चलो इसी बहाने ब्लॉगजगत की अपनी पिक्चर भी रिलीज़ हो ही जायेगी...वैसे भी इन बोलीवुड वालों ने तो आजकल बोर ही कर के रखा है....पोस्टर ही धमाकेदार है ..पिक्चर तो सुपर हिट होगी ही ...शुभकामनायें
ReplyDeleteफ़िलिम के वास्ते टिकट खरीद के रख लिये हैं ब्लैक में।
ReplyDeleteवाह! इंतज़ार रहेगा।
ReplyDeleteआपकी पहेली और साप्ताहिक पत्रिका ने तो पहले ही ब्लॉग दुनिया को हिला के रख दिया है. अब नई आने वाली "ताऊ की शोले" तो दिग्गजों की (महमूद के शब्दों में) खटिया ही खडी कर देगी. गब्बर सिंह का रोल सही दिया है समीर भाई को.
ReplyDeleteइंतज़ार रहेगा, शुभकामनाएं.
हा हा हा हा ....
ReplyDeleteआगे जानने का इन्तिज़ार रहेगा ..!!
ट्रेलर इतनी अच्छी है तो फिलिमवा जबर्दस्त होगी ही। कउनो पास-उस का जुगाड़ भी है क्या... :)
ReplyDeleteवाह तऊ जी ये तो बहुत बडिया काम शुरू किया है हम तो बलागिन्ग करते करते पिक्चरें देखना ही भूल गये थेआआपने ये समस्या भी हल कर दी बधाई और धन्यवाद अगली कडी का इन्तज़ार रहेगा
ReplyDeleteवाह ताऊ छा गये आप तो. लगता है अब मब आयेगा मजा इस मल्टी स्टारर फ़िल्म का.
ReplyDeleteवाह ताऊ छा गये आप तो. लगता है अब मब आयेगा मजा इस मल्टी स्टारर फ़िल्म का.
ReplyDeleteवाह बडे गजब के पोस्टर हैं जी. समीरलाल जि और ताऊ तो बडॆ जबरदस्त लग रहे हैं.:)
ReplyDeleteरामप्यारी को फ़िल्म प्रोड्युसर बनने की हार्दिक बधाई. और ईश्वर प्रोड्युसर बनने के बाद भी उसकी खिलखिलाहट कायम रखें. वैसे इतने बडे बडे हीरो हीरोइनों को लेकर फ़िल्म बनाना आसान नही है...उनके नखरे रामप्यारी कैसे ऊठायेगी? क्योंकि रामप्यारी को तो नखरे ऊठवाने की आदत है.:)
ReplyDeleteरामप्यारी को फ़िल्म प्रोड्युसर बनने की हार्दिक बधाई. और ईश्वर प्रोड्युसर बनने के बाद भी उसकी खिलखिलाहट कायम रखें. वैसे इतने बडे बडे हीरो हीरोइनों को लेकर फ़िल्म बनाना आसान नही है...उनके नखरे रामप्यारी कैसे ऊठायेगी? क्योंकि रामप्यारी को तो नखरे ऊठवाने की आदत है.:)
ReplyDeleteLagta hai film pahle din hi arbo ka business karegi.
ReplyDeletePar jai aur veeru kahin dikhai nahi diye?
Inka kirdaar kaun nibha raha hai ?
ताऊ आपने भोत सही किया जो किसी को अभी तक जय का रोल नहीं दिया...असली शोले में पैले वो रोल मन्ने ही मिलने वाला था लेकिन अमिताभ पाँव पड़ गया की मुझे दिलवा दो..अब उसका बाप कवि और मैं शायर याने अपनी ही बिरादरी का इंसान, तो तरस खा के उसने दिलवा दिया...मेरा तो जनम ही इस रोल के खातिर हुआ था...इब ये रोल मेरे नाम करदे ठाकुर...असली शोले से भी जियादा सुपर हिट करवा दूंगा ये फिलम,...गारंटी मेरी...तेरे को तो बेरा ही है की अपना डॉन से कनेक्शन है...
ReplyDeleteनीरज
लो कर लो बात.. सीनियर लोगों ने खुद की स्टारिंग वाली फिल्म के टिकट ही ब्लैक में खरीद लिए.. रामप्यारी से रिक्वेस्ट ही कर देते फ्री पास की.. जैसे हमने की है :-) हैपी ब्लॉगिंग.
ReplyDeleteक्या बात है ताऊ .
ReplyDeleteअपुन को तो यहीच असली शोले लगती है बाप
अब तो मैं भी पूरे परिवार के साथ फिल्म देखने जरूर जाउ
ReplyDeleteअपतो मै भी पूरे परिवार के साथ हे फिल्म देख्जने जरूर ब्जाउ
मै भी ये फ़िल्म देख्ने जरूर जाउंगी लगता है ये सुपरहिट होनेवाली है।
ताऊ जी, जरा दो बाल्कोनी की टिकटें भिजवा देना। अपनी पण्डिताईन को साथ में ले जायेंगे,ये पिक्चर दिखाने!!
ReplyDeleteताऊजी...हमको भी तो हीरो बनाओ. हरीराम नाई का रोल चाहिये मन्नै तो.
ReplyDeleteताऊजी...हमको भी तो हीरो बनाओ. हरीराम नाई का रोल चाहिये मन्नै तो.
ReplyDeleteअरे ओ सांभा...अब देखते हैं इतने बड्डे बड्डे ब्लाग महारथी मुझे कैसे और कितनी जल्दी करोडपती बनाते हैं...हा..हा..हा...कैसे? अरे ताऊ...सिनेमा हाल के बाहर टिकट ब्लेक करने का ठेका तो आपने मुझको ही दिया है ना?:)
ReplyDeleteअरे ओ सांभा...अब देखते हैं इतने बड्डे बड्डे ब्लाग महारथी मुझे कैसे और कितनी जल्दी करोडपती बनाते हैं...हा..हा..हा...कैसे? अरे ताऊ...सिनेमा हाल के बाहर टिकट ब्लेक करने का ठेका तो आपने मुझको ही दिया है ना?:)
ReplyDeleteFilm to release ho gai, Par iska Free wala show kab dikha rahe hain.
ReplyDelete"वन्देमातरम और मुस्लिम समाज" को देखें "शब्द-शिखर" की निगाह से...
rampyari producer ho gayi:);) qaah,ye trailor bahut chokha lagya,aage intazaar rahega......
ReplyDeleteजय और वीरू पर सस्पैंस कायम है ?
ReplyDeleteबहुत बढिया !
हम भी फ़िल्म देखेंगे !
ब्लोगरो को तो पास मिलना ही चाहिये.
ReplyDeleteintzaar hai blog wali shole ka...
ReplyDeleteताऊ .............. दुबई में वितरण के अधिकार मेरे............... इब मज़ा आएगा
ReplyDeleteजरा गोला बारूद की खेप ले आऊं फिर धमाकेदार टिप्पणी देती हूँ...ये ट्रेन कमबख्त इतनी लेट क्यों हो रही है...
ReplyDeleteAslee roll to udantastaree le udee.
ReplyDelete{ Treasurer-S, T }
ताऊ थारी चिलम और फिलम दोनू मै दम सै ।
ReplyDeleteबधाई हो ताऊ!
ReplyDeleteअगली फिल्म में
कोई छोटा रोल हमे भी दे देना जी।
वाह क्या कहने इस शोले के। आगे का इंतजार।
ReplyDeleteohooo ..mazedaar ,shaandaaar
ReplyDeleteshooleeeyyyy
Tauu ji kamaal hain aap aur aapke idea :)))
Jai ho !!!
ट्रेलर तो भन्नाट है जी! फिलम भी झन्नाट ही होगी, दन्नाट चलेगी।
ReplyDeleteये भी बढ़िया है ! मस्त !
ReplyDeleteJai Ho Tau Mandlee ki FIRST SUPER HIT
ReplyDeleteke liye jee ;-)
पायरेटेड सी . डी. कहाँ मिलेगी ?
ReplyDeleteदेखना ताऊ वीरू के रोल मे कोई न मिले तो अपुन है ही एक्टिंग आये न आये कुत्ते कमीने कहना आता है।
ReplyDeleteअरे औ साम्भा- आ फिल्म तो मै भी देखणो चाहू हू। के कालिया री भुमिका मे गोरियो लागे किसो?
ReplyDeleteवाह ताऊ जी क्या बात है! गज़ब के पोस्टर है! बहुत बढ़िया लगा! अब तो फ़िल्म देखने जाना ही पड़ेगा!
ReplyDeleteगब्बर : अबे चुप कर बावली बूच कहीं का…जब देखो तब बकर..बकर…करता रहता है….सोचने दे जरा मुझको....
ReplyDeleteयुंकी...ये क्या हो रहा है
बसंती के dialog गब्बर बोल रहा है.
हा हा हा हा हा
taau,
ReplyDeletepahle kush ne bhi sholey dikhani shuroo kee thi, lekin ab tak bhi khatam nahin hui. pata nahin, is sholey ka kya hoga.
ise jaldi khatm karke "GADAR' macha de.
बड़ी बजट की फिल्म लग रही है। मजा आ जाएगा:)
ReplyDeleteरे ताऊ,,,,,,
ReplyDeleteजिब ओ वीरू ऐ भाज लिया
तै बसंती के डोके लेगी टेशन तै आके.....???
वा भी तै गैलां ऐ भाजी होगी जी.....
:(