प्रिय भाईयो और बहणों, भतीजों और भतीजियों आप सबको घणी रामराम.
कल की ताऊ पहेली – 33 का सही जवाब है श्री गोविंदजी मंदिर मणिपुर. जिसके बारे में कल सोमवार की ताऊ साप्ताहिक पत्रिका मे विस्तार से बता रही हैं सु अल्पना वर्मा.
अब बात करें ताऊ पहेली – 33 के परिणामों की.
आज के प्रथम विजेता श्री प्रकाश गोविंद हार्दिक बधाई .पूरे १०१ अंक |
दुसरे विजेता हे प्रभु ये तेरा पथ बधाई पूरे १०० अंक. |
तीसरे विजेता प.डी.के.शर्मा “वत्स” बधाई पूरे ९९ अंक. |
आईये अब क्रमश: आज के अन्य माननिय विजेताओं से आपको मिलवाते हैं.
seema gupta अंक ९८ |
रंजन अंक ९७ |
मीत अंक ९६ |
रविकांत पाण्डेय अंक ९५ |
नितिन | Nitin Vyas अंक ९४ |
दिलीप कवठेकर अंक ९३ |
संजय तिवारी ’संजू’ अंक ९२ |
प्रेमलता पांडे अंक ९१ |
P.N. Subramanian अंक ९० |
Murari Pareek अंक ८९ |
अविनाश वाचस्पति अंक ५० |
भूल सुधार :- जवाब बनाने मे गल्ती की वजह से श्री वो यादें का नाम रह गया जिसके लिये हम क्षमा चाहते हैं. आपको वरियता क्रम के के हिसाब से ९३ अंक दिये जाते हैं. ध्यान दिलाने के लिये आपका आभार. =================================
साभार August 1, 2009 4:04 PM |
इसके अलावा निम्न महानुभावों ने भी इस पहेली अंक मे शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया. जिसके लिये हम उनके हृदय से आभारी हैं.
श्री रुपचन्द्र शाश्त्री, श्री drsharma, श्री सुशीलकुमार छोंक्कर, श्री पंकज मिश्रा, श्री संजय बैंगाणी, श्री अनिल पूसदकर, श्री विवेक रस्तोगी, श्री शाश्त्री जे.सी., श्री रतन सिंह शेखावत, श्री नीरज जाट, श्री दिनेश राय द्विवेदी, श्री गगन शर्मा, श्री दिगंबर नासवा, श्री दीपक तिवारी, श्री भानाराम जाट, श्री सोनू, श्री भैरव, श्री मकरंद, श्री पंकज उपाध्याय और श्री हपी
आप सभी का बहुत आभार.
हाय…गुड मोर्निंग एवरी बडी…आई एम राम..की प्यारी… रामप्यारी.
रामप्यारी के सवाल का सही जवाब था (गंगा जी और जमुनाजी की जब मुर्ती या चित्र बनाये जाते हैं तब उनमे गंगाजी का वाहन मकर (मगर) और जमुनाजी का कच्छुआ दर्शाया जाता है.) गंगा का मकर (मगर) और जमुना का कच्छुआ).
तो आज के सही जवाब वाकई बहुत कम आये हैं. लगता है काफ़ी सारे लोगों को रामप्यारी पब्लिक स्कूल मे एडमिशन लेने की आवश्यकता है.
आज के सही जवाब दिये हैं सबसे पहले संजय तिवारी “संजू” अंकल ने, फ़िर सीमा गुप्ता आंटी ने और उसके बाद अभिषेक ओझा अंकल ने और प.डी.के. शर्मा “वत्स” ने बिल्कुल सही सही जवाब दिये.
इसके बाद आये वो यादें भैया..दिलीप कवठेकर अंकल.. प्रकाश गोविंद अंकल…फ़िर एक अनाम अंकल….और सबसे आखिर मे आये हे प्रभु ये तेरा पथ वाले महावीर अंकल..बधाई सभी को. तीस नम्बर आप सबके खाते मे जमा करवा दिये गये हैं.
अब रामप्यारी की तरफ़ से रामराम…अगले शनीवार फ़िर से यही मिलेंगें. वैसे आजकल शाम ६ बजे मैं ताऊजी डाट काम पर रोज ही मिल जाती हूं. ..और हां आपका कल से शुरु होने वाला सप्ताह शुभ हो.
अच्छा अब नमस्ते. कल सोमवार को ताऊ साप्ताहिक पत्रिका मे आपसे पुन: भेंट होगी.
सभी प्रतिभागियों को इस प्रतियोगिता मे हमारा उत्साह वर्धन करने के लिये हार्दिक धन्यवाद.
ताऊ पहेली – 33 का आयोजन एवम संचालन ताऊ रामपुरिया और सुश्री अल्पना वर्मा ने किया.
संपादक मंडल :-
मुख्य संपादक : ताऊ रामपुरिया
वरिष्ठ संपादक : समीर लाल "समीर"
विशेष संपादक : अल्पना वर्मा
संपादक (तकनीकी) : आशीष खण्डेलवाल
संपादक (प्रबंधन) : Seema Gupta
संस्कृति संपादक : विनीता यशश्वी
सहायक संपादक : मिस. रामप्यारी, बीनू फ़िरंगी एवम हीरामन
स्तंभकार : प्रेमलता एम. सेमलानी ( नारीलोक)
sabhi vijeta ko ghani badhai
ReplyDeleteबधाई सभी को..
ReplyDeleteसभी विजेताओं को बधाई.....और ताऊजी के नाम सन्देश......
ReplyDeleteताऊजी कृपया परिणाम पुनः जांचने का कष्ट करें.....क्योंकि मेरा जवाब भी सही है जो मैंने कल शाम ४:०४ बजे की टिप्पणी में दिया है......लेकिन मेरा नाम तो सूची से नदारद है......
साभार
हमसफ़र यादों का.......
thanx to all of u
ReplyDeleteसभी लोगों को बहुत बहुत बधाई!!!!!
ReplyDeleteबधाई सभी को.
ReplyDeletePrakashji Badhaai ho!! jit ke badaa achha lag raha hoga !!sabhi vijetaoon ko badhai
ReplyDelete@ वो यादें
ReplyDeleteत्रुटी की तरफ़ ध्यान दिलाने का शुक्रिया. त्रुटि सुधार ली गई है और आपको वरियता क्रम से ९३ अंक दे दिये गये हैं.
पुन: आभार सहित
प्रकाश जी को बधाई..!!
ReplyDeleteबधाई सभी को
ReplyDeleteप्रकाश गोविंद जी एवं सभी विजेताओं को बधाई,
ReplyDeleteताऊ की टीम को धन्यवाद।
सभी विजेताओं को बहुत-बहुत बधाई!
ReplyDeleteविवेक सिंह की सभी सफ़लों को बधाई और असफ़लों को सुहानुभूति पहुँचे .
ReplyDeleteसभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं !
ReplyDeleteताऊ जी की पहेली तो हमेशा ही कठिन होती है, लेकिन इस बार रामप्यारी तो उनसे भी चार हाथ आगे निकली ! जवाब ढूँढने में पसीने छूट गए !
यह तो पता था कि शंकर जी, गणेश जी लक्ष्मी जी इत्यादि के वाहन हैं, लेकिन गंगा और यमुना के भी वाहन ? यह तो कभी न पढ़ा न सुना ! इस जवाब को हल करने के लिए धर्म और शास्त्रों के न जाने कितने पन्ने पढ़ने पड़े ... तब जाकर जवाब मिला !
इस पहेली की सबसे बड़ी सुन्दरता ही यही है कि इस बहाने हमें अपनी संस्कृति , अपनी विरासत से जुड़ने का अवसर मिलाता है !
मै उस विस्तृत लेख का एक बहुत ही छोटा सा अंश यहाँ देना चाहूँगा, जहाँ से मुझे जवाब मिला था ! देखिये हमारी धर्म और संस्कृति के भीतर कितने गूढ़ अर्थ निहित हैं :
गंगा का वाहन मकर है। गंगा के घडियाल अपनी किस्म के विशिष्ट जल जीव हैं और अब उनका अस्तित्व ही खतरे में है। यह स्वाभाविक लगता है कि एक नदी का वाहन मकर हो । किन्तु इससे एक अर्थ यह भी निकलता है कि बिना मगर या घडियाल से गंगा भी नहीं चल सकती । बिना मछलियों के मगर नहीं रह सकते। प्रदूषित पानी में मछली नहीं रह सकती। इसलिए पानी में मगर नहीं रह सकता और तब गंगा भी नहीं चल सकती । गंगा मकरवाहिनी और इसी तरह यमुना कर्मवाहिनी । तब हमें यदि गंगा को जीवन्त रखना है तब उसे प्रदूषण से बचाना अत्यावश्यक है !
सभी को बधाई,
ReplyDeleteरामप्यारी की क्लास जोईन करना है, मगर अभी तो ३० मार्क्स दे दो भाई. मैने भी सही जवाब दिया है ५ बज कर २० मीनीट पर!!!
मकर और कछुआ!!!
धन्यवाद ताऊजी मेरा नाम शामिल करने के लिए.....वैसे एक भूल तो मुझसे भी हो गयी......चलिए मैं भूल सुधार करता हूँ और ब्लॉग-जगत के सभी महानुभावों को देर से ही सही लेकिन "मित्र दिवस" की हार्दिक शुभकामनायें देता हूँ.......मित्रता पर आधारित मेरी लघुकथा आप यहाँ पढ़ सकते हैं....
ReplyDeleteसाभार
प्रशान्त कुमार (काव्यांश)
हमसफ़र यादों का.......
सभी विजेताओं को बधाई.....
ReplyDeleteप्रकाश गोविन्द जी का टिप्पणी के माध्यम से सुन्दर संदेश पाकर धन्य हुए.
बहुत बहुत बधाई सभी विजेताओं को!
ReplyDeleteसभी विजेताओं को बधाई.....
ReplyDeleteregards
बधाई सभी को..
ReplyDeletecongratulation to all winner
ReplyDeleteMeeT
Sabhee ko bahut badhaii !!!
ReplyDeleteRaampyari the great ko bhee...aa rahe hun admission lene :))
Taau ji
Raam Raam !!
govind जी को badhaai ...... और भी सब jeetne walon को badhaai
ReplyDeleteसभी को मुबारका जी। जो जीते उन्हे भी, जो नही जीते उन्हें भी।
ReplyDelete@ दिलिप कवठेकर जी,
ReplyDeleteगल्ती सुधार ली गई है. और आपके खाते मे ३० नम्बर जमा करवा दिये हैं अंकल जी..सारी अंकलजी.
विजेताओं को बहुत बहुत बधाई |
ReplyDeletePrakash Govind ji ko pratham sthan par ane ke liye bahdaayee[der se hi sahi..]
ReplyDeletebaki sabhi vijetaon ko bhi bahut bahut badhayee.
pratibhagion ko dhnywaad.