प्रिय भाईयो और बहणों, भतीजों और भतीजियों आप सबको स्वतंत्रता दिवस की घणी रामराम !
कल की ताऊ पहेली - ३५ का सही उत्तर है लाल किला दिल्ली. जिसके बारे मे कल ताऊ साप्ताहिक पत्रिका में विस्तार से बता रही हैं सुश्री अल्पना वर्मा. .
अब बात करते हैं ताऊ पहेली - ३५ के परिणामों की.
श्री सुशील कुमार छौक्कर आज के प्रथम विजेता अंक १०१ हार्दिक बधाई |
आज के द्वितिय विजेता हैं श्री रंजन अंक १०० हार्दिक बधाई |
श्री काजल कुमार आज के तृतिय विजेता अंक ९९ हार्दिक बधाई |
आईये अब क्रमश: आज के अन्य माननिय विजेताओं से आपको मिलवाते हैं.
poemsnpuja अंक ९८ | अजय कुमार झा अंक ९६ |
अविनाश वाचस्पति अंक ९५ | अंक ९७ |
seema gupta अंक ९४ | Pt.डी.के.शर्मा"वत्स" अंक ९३ |
Saba Akbar अंक ९२ | M VERMA अंक ९१ |
गिरीश बिल्लोरे 'मुकुल' अंक ९० | अंक ८९ |
M.A.Sharma "सेहर" अंक ८८ | दिनेशराय द्विवेदी अंक ८७ |
mehek अंक ८६ | P.N. Subramanian अंक ८५ |
Pankaj Mishra अंक ८४ | अंक ८३ |
इसके अलावा निम्न महानुभावों ने भी इस पहेली अंक मे शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया. जिसके लिये हम उनके हृदय से आभारी हैं.
श्री भैरव, सुश्री संगीता पुरी, सोनु, दीपक तिवारी साहब, सुश्री सोनिया, मकरंद, सुश्री मधु, श्री अनिल पूसदकर. श्री संजीव गौतम, श्री गौतम राजरिषि और सुश्री बबली
आपका सबका तहेदिल से शुक्रिया.
हाय…गुड मोर्निंग एवरी बडी…आई एम राम..की प्यारी… रामप्यारी.
हां तो अब जिन्होने सही जवाब दिये उन सबको दिये गये हैं ३० नम्बर…अगर भूल चूक हो तो खबर कर दिजियेगा..सही कर दिये जायेंगे.
अब सही जवाब तो आपको मालूम पड ही गया होगा यानि...मल्लिकाए-तरन्नुम नूरजहां और फ़िल्म थी अनमोल घडी.
सबसे पहले सही जवाब आया सीमा आंटी का...फ़िर दिलिप कवठेकर अंकल, सैय्यद अंकल और एम. वर्मा अंकल का.फ़िर आये काजल कुमार अंकल, रंजन अंकल, और अर्चना आंटी आई बिल्कुल सही जवाब के साथ. हालांकि अर्चना आंटी ने पूरा सवाल बाद मे आकर हल किया.
फ़िर आये प. डी.के.शर्मा "वत्स: अंकल..पाय लागूं पंडितजी, फ़िर अपने सूरमा भोपाली अंकल..अरे सारी ..अजय कुमार झा अंकल आये सही जवाब के साथ....फ़िर आई M.A.Sharma सेहर आंटी और सबसे आखिर मे आये हे प्रभु ये तेरा पथ वाले महावीर अंकल.
अब रामप्यारी की तरफ़ से रामराम…अगले शनीवार फ़िर से यही मिलेंगें. वैसे आजकल शाम ६ बजे मैं ताऊजी डाट काम पर रोज ही मिल जाती हूं. ..और हां आपका कल से शुरु होने वाला सप्ताह शुभ हो.
और अभी इस पोस्ट का प्रकाशन होते होते वो यादें का मुख्य पहेली और मेरे सवाल का सही जवाब आया है. दोनो के नम्बर आपके अकाऊंट मे जमा करवा दिये जायेंगे.
अच्छा अब नमस्ते. कल सोमवार को ताऊ साप्ताहिक पत्रिका मे आपसे पुन: भेंट होगी.
सभी प्रतिभागियों को इस प्रतियोगिता मे हमारा उत्साह वर्धन करने के लिये हार्दिक धन्यवाद.
ताऊ पहेली – ...... का आयोजन एवम संचालन ताऊ रामपुरिया और सुश्री अल्पना वर्मा ने किया.
संपादक मंडल :-
मुख्य संपादक : ताऊ रामपुरिया
वरिष्ठ संपादक : समीर लाल "समीर"
विशेष संपादक : अल्पना वर्मा
संपादक (तकनीकी) : आशीष खण्डेलवाल
संपादक (प्रबंधन) : Seema Gupta
संस्कृति संपादक : विनीता यशश्वी
सहायक संपादक : मिस. रामप्यारी, बीनू फ़िरंगी एवम हीरामन
स्तंभकार : प्रेमलता एम. सेमलानी ( नारीलोक)
अहा भाई सुशील कुमार छौक्कर जी बल्ले बल्ले..मुबारकां. और मेरे जैसा इतनी देर से जागा आदमी भी दूसरे नंबर पर आ जाए तो हैरानी हुई...सभी सह विजेताओं को भी बधाई.
ReplyDeleteविजयी तिकड़ी
ReplyDeleteऔर बाकी
जो जीते तो सही
पर नंबर कम लाए
मुझे छोड़कर उनको
बधाई।
सुशील कुमार छौक्कर को
दोबारा
रंजन को तिबारा और
काजल जी को चौबारा
या काजल जी का चौबारा
जहां पर कार्टून आ धमकते हैं
बधाई।
स्वतंत्रता दिवस पर
वैसे तो सब आजाद थे जीत जाने के लिए
पर आजाद थे हार जाने के लिए भी।
श्री सुशील कुमार छौक्कर एवं श्री काजल कुमार
ReplyDeleteएवं सभी प्रतिभागियों को भी बधाई
ताऊ जी व संपादक मंडल को
राम राम !!
पहेली के सभी विजेताओं/अविजेताओं/प्रतिभागियों/सम्पादक मण्डल को बहुत बधाई!!!
ReplyDeleteरामप्यारी को आशीष...."दूधो नहाओ और---फलो":)
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteसभी विजेताओं को बधाई!
ReplyDeleteमैं जीत गया मैं जीत गया( आजकल मैं बेटी की नकल करने लगा हूँ) वो भी जीतने पर ऐसी ही करती है। अगर मेरे जैसे आलसी,भुल्लकड़ ने आज बाजी मार ही ली। भुल्लकड इतना कि मुँह धोने जाऊँ तो हाथ धो कर आ जाता हूँ। वजह बस दो ही थी पहली कि निगाह जल्दी पड गई ताऊ की पोस्ट पर और दूसरा लगा तो रहा था कि यह लालकिला ही है। पर फिर दिमाग घूमाया ताऊ जैसा कि आज तो 15 अगस्त है अल्पना जी ने भी यही सोचा होगा। और ताऊ जैसा दिमाग काम कर गया। वैसे बाकी विजेताओ को भी हमारी बधाई।
ReplyDeleteसॉरी गलत कमेन्ट लिख दिया ...गलत जगह .....
ReplyDelete..... विजेताओं को बधाई..
मैंने मिस कर दिया इस बार :(
Shusheel ji ko badhaai aur sab jeetne vaalon ko badhaai .......
ReplyDeleteTaau is baar ki paheli mein bhaag nahi le sakaa, par afsoos hai kyoni jawaab aata thaa.....kyonki ye to hamaare pados mein hi thaa......
khair...... itne safal aayojan par aapko dheron badhaaiyaa.....
ताऊजी!
ReplyDeleteविजेताओ को बधाई!
ताऊ ९५ की जगह ९७ नही ९६ आता है. मेहरबानी कर भूल को सुधारा जाऎ.
आशिर्वाद बनाऎ रखे.
ताऊजी!
ReplyDeleteविजेताओ को बधाई!
ताऊ ९५ की जगह ९७ नही ९६ आता है. मेहरबानी कर भूल को सुधारा जाऎ.
आशिर्वाद बनाऎ रखे.
ताऊजी!
ReplyDeleteविजेताओ को बधाई!
ताऊ ९५ की जगह ९७ नही ९६ आता है. मेहरबानी कर भूल को सुधारा जाऎ.
आशिर्वाद बनाऎ रखे.
ताऊजी!
ReplyDeleteविजेताओ को बधाई!
ताऊ ९५ की जगह ९७ नही ९६ आता है. मेहरबानी कर भूल को सुधारा जाऎ.
आशिर्वाद बनाऎ रखे.
सुशील जी को बधाई..
ReplyDeleteआपको राम राम
vijetao ko badhai
ReplyDeleteवाह ताऊजी धन्यवाद. स्वतंत्रता दिवस पर यह्पहेली पूछने के लिये. बडी समयिक रही. विजेताओं को बधाई.
ReplyDeleteवाह ताऊजी धन्यवाद. स्वतंत्रता दिवस पर यह्पहेली पूछने के लिये. बडी समयिक रही. विजेताओं को बधाई.
ReplyDeleteबहुत बधाई विजेताओं को.
ReplyDeleteबहुत बधाई सुशील जी को.
ReplyDeleteबहुत बधाई सुशील जी को.
ReplyDeleteताऊ घणी बधाई इस स्वतंत्रता दिवस की पहेली जीतने के लिये सुशील जी को. अन्य सभी विजेताओं को भी बहुत बधाई.
ReplyDeleteताऊ घणी बधाई इस स्वतंत्रता दिवस की पहेली जीतने के लिये सुशील जी को. अन्य सभी विजेताओं को भी बहुत बधाई.
ReplyDeletehardik badhai vijetao ko.
ReplyDeleteसभी विजेताओ और प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई.
ReplyDeleteसभी विजेताओ और प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई.
ReplyDeleteबहुत बधाई
ReplyDeletesabhi vijetaon ko badhai :)
ReplyDeleteis baar aane me thodi der ho gayi aur chook gaye :)
सुशील कुमार छौक्कर तथा अन्य सभी
ReplyDeleteविजेताओं को बधाई।
राम-राम।
ताऊ के साथ पूरी टीम को बधाई।
sabhi vijeta ko bahut badhai.
ReplyDeleteसैकडा बन जाता तो काजल भाई अपुन के साथ खड़े होते है
ReplyDeleteछोक्कर साब को बधाई
निर्णायक मंडल का आभार
-सुशील कुमार छौक्कर जी को बहुत-बहुत बधाई...
ReplyDelete-सभी विजेताओं/अविजेताओं/प्रतिभागियों को बहुत बधाई aur abhaar.
@Sushil ji ,aap sahi hain ...hamari koshish rahti hai ki na kewal naye rajy ki sair karaayen balki paheliyon ki jagah/topic samayik bhi ho.
सभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें!
ReplyDeleteश्री सुशील कुमार छौक्कर एवं सभी प्रतिभागियों को बधाई
ReplyDeleteRegards
वाह ताऊ हम नहीं थे तो इतनी आसान पहेली पूछ ली, और जब हम होते हैं तो... मुश्किल पूछो हो...
ReplyDeleteखैर सुशील जी को ढेर सी बधाई....
मीत
बहुत बधाई सुशील जी
ReplyDelete