ताऊ पहेली - 33

प्रिय बहणों और भाईयों, भतिजो और भतीजियों सबको शनीवार सबेरे की घणी राम राम.

ताऊ पहेली अंक 33 में मैं ताऊ रामपुरिया, सह आयोजक सु. अल्पना वर्मा के साथ आपका हार्दिक स्वागत करता हूं. नियमों के लिये आप यह पोस्ट पढ कर नियमों की विस्तृत जानकारी ले सकते हैं. क्ल्यु हमेशा की तरह रामप्यारी के ब्लाग से मिलेंगे. रामप्यारी के ब्लाग पर पहला क्ल्यु 11:30 बजे और दुसरा 2:30 बजे मिलेगा. रामप्यारी का जवाब अलग टिपणी में देवें. तो आईये अब आज की पहेली की तरफ़ चलते हैं.

बताईये यह कौन सी जगह है?


अब रामप्यारी का विशेष बोनस सवाल : - ३० अंक के लिये.

rampyari-tdc-1_thumb[2] हाय एवरी बडी..वैरी गुड मार्निंग फ़्रोम रामप्यारी.

विनम्र निवेदन : - कृपया मेरे सवाल का जवाब अलग टीपणी मे देवें. बडी मेहरवानी होगी. एक ही टिपणी मे दोनो जवाब मे से एक सही होने पर प्रकाशित नही की जा सकती और इससे आप कन्फ़्युजिया सकते हैं कि आपकी टिपणी रुकी हुई है. तो सही होगी?

आज का सवाल :-

गंगा और जमुना (नदियां) के वाहन का नाम बताईये?


अब आप मेरे ब्लाग पर पहली हिंट की पोस्ट पढ सकते हैं 11:30 बजे और दुसरी 2:30 बजे.

अब रामप्यारी की रामराम.



इस अंक के आयोजक हैं ताऊ रामपुरिया और सु,अल्पना वर्मा



नोट : यह पहेली प्रतियोगिता पुर्णत:मनोरंजन, शिक्षा और ज्ञानवर्धन के लिये है. इसमे किसी भी तरह के नगद या अन्य तरह के पुरुस्कार नही दिये जाते हैं. सिर्फ़ सोहाद्र और उत्साह वर्धन के लिये प्रमाणपत्र एवम उपाधियां दी जाती हैं.किसी भी तरह की विवादास्पद परिस्थितियों मे आयोजकों और ताऊ साप्ताहिक पत्रिका के संपादक मंडल का फ़ैसला ही अंतिम फ़ैसला होगा.

===================================================

मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग

 

नोट : – ताऊजी डाट काम  पर हर शाम 6:00 बजे नई पहेली प्रकाशित होती हैं. यहा से जाये।

Comments

  1. आगरा का गुरूद्वारा लग रहा है

    ReplyDelete
  2. गंगा- मकर-मगरमच्छ..

    यमुना-कछुआ

    ReplyDelete
  3. Shree Shree Govindajee Temple
    Imphal - Manipur


    This temple adjoining the palace of the former rulers of Manipur, is a historic centre for Vaisnavites. It is a simple and beautiful structure with gold domes, a paved court and a large, raised congregation hall.The presiding deity in the centre is flanked by idols of Radha Govinda, Balaram and Krishna on one side and Jagannath, Balabhadra and Subhadra on the other.

    ReplyDelete
  4. Shri Govindji Temple
    Edit
    Address Dimapur, 215 kms from Imphal
    City Imphal
    State Manipur
    Location East India

    ReplyDelete
  5. Edit
    Address Dimapur, 215 kms from Imphal
    City Imphal
    State Manipur
    Location East India

    ReplyDelete
  6. Address Dimapur, 215 kms from Imphal
    City Imphal
    State Manipur
    Location East India
    Altitude
    Year of Construction
    Constructed By
    Type of Construction Ancient
    Type of Building Temple
    Managed By
    Official Website
    Dedicated To Lord Krishna
    Other Deities Lord Vishnu,Jagannath
    Religion Hinduism
    Importance

    ReplyDelete
  7. Shree Shree Govindajee Temple

    This temple adjoining the palace of the former rulers of Manipur, is a historic centre for Vaisnavites. It is a simple and beautiful structure with gold domes, a paved court and a large, raised congregation hall.The presiding deity in the centre is flanked by idols of Radha Govinda, Balaram and Krishna on one side and Jagannath, Balabhadra and Subhadra on the other.

    ReplyDelete
  8. ताऊ!
    मन्नै बेरा कोनी।
    क्लू के बाद ही कुछ बेरा लगेगा।
    घणी राम-राम।

    ReplyDelete
  9. गंगा और जमुना (नदियां) के वाहन का नाम बताईये?
    मेडमजी मेडमजी मै बातऊ ?
    गगाजी होन्डा एकोड मे घुमती है,और जमुनाजी होन्डा सिटी मे

    मेडमजी अपने तो भी नसीब मे नही, देख ना।
    अपने तो वाहन के नाम एक साईकिल भी कोणीसे।

    ReplyDelete
  10. राम प्यारी का प्रश्न स्पष्ट कीजिये वो वाहन है या बहन है??

    ReplyDelete
  11. raampyari ji,

    Ganga is the personification of the sacred river Ganges. She rides on her carrier fish called Makara.
    The tortoise is the vahana of Goddess Jamuna, who personifies the holy river Yamuna.

    bye

    ReplyDelete
  12. The tortoise is the vahana of Goddess Jamuna, who personifies the holy river Yamuna.

    bye

    ReplyDelete
  13. अगर वोह बहन है तो , उनका बहन स्वरसती है |

    ReplyDelete
  14. ये तो जी वैसे गुरूद्वारा लग रहा है कहाँ का ये तो नही पता है हमने तो एक ही गुरूद्वारा देखा है वो है दिल्ली के गोलडाकखाने के पास वाला। शायद ये वो नही है। और रही रामप्यारी के सवाल के जवाब की तो वो मन्ने कोनी बेरा।

    ReplyDelete
  15. गंगा का वहां मगरमच्छ और यमुना का वहां कछुआ.

    ReplyDelete
  16. जगह तो नहीं पता :(

    ReplyDelete
  17. रामप्यारी, गंगा का वाहन है "मगरमच्छ"
    और यमुना का वाहन "कच्छुआ"

    ReplyDelete
  18. श्री श्री गोविन्द जी मन्दिर,मणिपुर

    ReplyDelete
  19. http://www.indianetzone.com/10/images/imphalgovindaji_4785.jpg

    Govindaji Temple at Imphal

    regards

    ReplyDelete
  20. श्री गोविंद जी टेम्पल..

    इम्फाल.. मनिपुर..

    ReplyDelete
  21. गंगा-यमुना का वाहन मकर है...
    मीत

    ReplyDelete
  22. और ताऊ ये है स्त्रोत.
    http://eagersnap.blogspot.com/2007/01/imphal-manipur.html

    ReplyDelete
  23. श्री गोविन्द जी मंदिर मणिपुर
    मीत

    ReplyDelete
  24. और ताऊ आजकल हिंट बहुत अच्छा देती है रामप्यारी.. जल्दी से मिल जाता है.. लेकिन सवाल टेढे़ बहुत पुछती है..

    ReplyDelete
  25. सुना है की ये शिवजी की जटाओ से बहती है.. बाकि मॉडल कौनसा है और कहाँ का रजिस्ट्रेशन है ये हमें नहीं पता..

    ReplyDelete
  26. ताउजी माफ़ी चाहता हूँ समय की तंगी के चलते आज कुछ नहीं कर पाउंगा !! waise ganggaa nadi ki swaari bhagirath ho saktaa hai !!

    ReplyDelete
  27. गंगा के वाहन मगरमच्छ है, और यमुना के वाहन नाग है... ऐसा पुराणों के अनुसार माना गया है....
    मीत

    ReplyDelete
  28. जगह तो जी नहीं मालूम...अरूणांचलप्रदेश में दिखे है...

    ReplyDelete
  29. जगह तो जी नहीं मालूम...अरूणांचलप्रदेश में दिखे है...

    ReplyDelete
  30. बहुत बढिया जगह है।

    ReplyDelete
  31. दिमाग गूगल पर खपा कर पक गया पर ये फ़ोटू मिल नहीं रहा, ये मौलिक फ़ोटू खींचा है क्या ताऊ, दिमाग चकरघिन्नी हो रिया है।

    ReplyDelete
  32. इंफाल मणिपुर के पास का श्री गोविंदाजी का मंदिर है।

    ReplyDelete
  33. प्रिय ताऊ जी, आज तो आप के दोनों प्रश्न देख कर कलेजा मूँह को आ गया. उत्तर छोडिए, यहां तो कुछ भी समझ में नहीं आ रहा.

    इस बीच गूगलबाबा ने मेरा एक अकाऊट बंद कर दिया है तो उस कारण नये आकाऊट को बनाने की देर अलग से हुई.

    इस बीच आपके हिंट आ गये, जिन से मुझे संदेश मिला "चुपचाप चलते बनो, आज तुम जवाब नहीं ढूढ पाओगे".

    तो आज तो चुपचाप खिसक रहा हूँ!!

    सस्नेह -- शास्त्री

    ReplyDelete
  34. आज तो हिंट से भी
    हित सधता नहीं
    दीख रहा है।

    ReplyDelete
  35. वाहन तो खुद ही
    नाम है तो
    नाम का नाम
    क्‍या होगा

    ReplyDelete
  36. रामप्यारी ये ले तेरे सवाल का जवाब......
    गंगा का वाहन : मकर
    यमुना का वाहन : कच्छप

    साभार
    हमसफ़र यादों का.......

    ReplyDelete
  37. ताऊ मैंने भी कभी यह जगह नहीं देखि ! तो क्या बताएँ !

    ReplyDelete
  38. श्री गोविंदजी मंदिर , इम्फाल, मणीपुर

    ReplyDelete
  39. श्री गोविंदजी का मंदिर, दिमापुर, इम्फाल, मणीपुर.

    इसी आर्कि्टेक्चर से मिलता जुलता एक और मंदिर है, श्री गोपीनाथ जी का मंदिर, मगर उसकी मेहराब पुराने हिंदु वास्तुशास्त्र के हिसाब से थी.इसकी मेहराब बर्मी या शांग्रिला स्टाईल की है.

    ये मणीपुर महाराजा नें बनवाया था, शायद १९०५ में

    ReplyDelete
  40. दिमापुर , इम्फाल के लिये रेल्वे स्टेशन है.

    ReplyDelete
  41. श्री गोविन्दाजी मंदिर, मणिपुर

    ReplyDelete
  42. गंगा का वाहन है मगर(मकर), और जमुना का वाहन है कछुआ.

    वैसे, जमुना को देवी के रूप में पूजने का चलन कम है, और इसलिये उनकी मूर्तियां नहीं मिलती(ऎक आठवीं सदी की मूर्ती पेरिस म्युझीयम में है,(म.प्र. की) जिसमें जमना देवी को खडे हुए ही बताया गया है.)

    ReplyDelete
  43. श्री गोविंदजी मंदिर इम्फाल, मणीपुर।

    ReplyDelete
  44. or rampyari madam ji,
    aapne hamara admission to kiya nahin, ham aapke sawaalon ka jawaab abhi se hi kyon de? pahle admission, fir question.
    ok?

    ReplyDelete
  45. रामप्यारी के हिंट में तो जो डांस देखा कि मजा ही आ गया. एक बार इम्फाल में ऐसा ही डांस देखा था ताऊ मैने.

    ReplyDelete
  46. अभी पूरी स्वस्थता हासिल हो जाए तो फिर जोर आजमाइश की जाए।

    ReplyDelete
  47. उत्तर प्रदेश विधान सभी भवन का मॉडल.

    ReplyDelete
  48. गंगा जमुना कोई टाटा बिड़ला से कम हैं क्या? जो वाहन एक ठो रखें. एक से एक वाहन होंगे, जब जिस में मर्जी हो जाये, चल दिये.

    ReplyDelete
  49. रामप्यारी का जवाब :

    गंगा का वाहन मकर (मगरमच्छ) है !
    यमुना का वाहन कच्छप (कछुआ) है !

    ReplyDelete
  50. यह मणिपुर की राजधानी इम्फाल में श्री गोविन्दजी का मंदिर है. रामप्यारी की जय हो

    ReplyDelete
  51. Shree Shree Govindajee Templ in imphal manipur

    ReplyDelete
  52. yamunotri is the seat of yamuna and gangotri is of gangaa

    ReplyDelete
  53. आज बड़ी मंदी चल रही है...ताऊ सभी जबाब रोक रखे है लगता.. :)

    ReplyDelete
  54. ताऊ.......... हौं तो पांचवी क्लास के प्रश्नों का भी ठीक से जवाब नही दे पाते.........आप इतने कठिन सवाल पूछते हो......... भाई हमें तो बिना बताये ही पास कर दिया करो......... आपकी तो पता है हरियाणा वाले दिमाग से नहीं......................... दिल से काम लेते हैं......... तो कठिन सवाल बंद कर दो

    ReplyDelete
  55. ताऊ ये तो नांदॆड का गुरुद्वारा दिखता है मुझे तो.

    ReplyDelete
  56. ताऊ ये तो नांदॆड का गुरुद्वारा दिखता है मुझे तो.

    ReplyDelete
  57. रामप्यारीजी गंगा जी तो शिवजी की जटाओं से निकली हैं और जमुना जी का बेरा कोनी.

    ReplyDelete
  58. अरे वाहन पूछा है ना? तो गंगाजी का मगर है और जमुना जी का ढूंढने से भी नही मिला.:)

    ReplyDelete
  59. रामप्यारी जी बिल्कुल आईडिया नही है. नदियों के भी वाहन???

    ReplyDelete
  60. ताऊ आज तो दिन भर से फ़ुरसत ही नही मिली..बस हाजिरी लगा कर जा रहे हैं

    ReplyDelete
  61. ताऊ आज तो दिन भर से फ़ुरसत ही नही मिली..बस हाजिरी लगा कर जा रहे हैं

    ReplyDelete
  62. ताऊ आज तो दिन भर से फ़ुरसत ही नही मिली..बस हाजिरी लगा कर जा रहे हैं

    ReplyDelete
  63. सूचना : जवाब देने की समय सीमा समाप्त हो चुकी है. अब जो भी सही जवाब आयेंगे उन्हे अधिकतम ५० अंक ही दिये जायेंगे.

    -आयोजक गण

    ReplyDelete
  64. श्री श्री गोविन्द जी मन्दिर,मणिपुर
    मार ली नकल
    नंबर मिले पचास
    नतीजा निकलेगा कल।

    ReplyDelete
  65. गंगा का वाहन : मकर
    यमुना का वाहन : कच्छप

    नकल नंबर दो
    जय नकल हो

    ReplyDelete
  66. गंगा का वाहन मकर (मगरमच्छ) है !
    यमुना का वाहन कच्छप (कछुआ) है !

    ReplyDelete
  67. hello... hapi blogging... have a nice day! just visiting here....

    ReplyDelete
  68. दोस्ती का जज़्बा सलामत रहे।
    मित्रता दिवस पर शुभकामनाएँ।

    ReplyDelete
  69. raampyari ji,
    Ganga is the personification of the sacred river Ganges. She rides on her carrier fish called Makara.
    The tortoise is the vahana of Goddess Jamuna, who personifies the holy river Yamuna.

    The tortoise is the vahana of Goddess Jamuna, who personifies the holy river Yamuna.

    ReplyDelete
  70. raampyari ji,
    Ganga is the personification of the sacred river Ganges. She rides on her carrier fish called Makara.
    The tortoise is the vahana of Goddess Jamuna, who personifies the holy river Yamuna.

    The tortoise is the vahana of Goddess Jamuna, who personifies the holy river Yamuna.

    ReplyDelete

Post a Comment