ताऊ पहेली अंक 33 में मैं ताऊ रामपुरिया, सह आयोजक सु. अल्पना वर्मा के साथ आपका हार्दिक स्वागत करता हूं. नियमों के लिये आप यह पोस्ट पढ कर नियमों की विस्तृत जानकारी ले सकते हैं. क्ल्यु हमेशा की तरह रामप्यारी के ब्लाग से मिलेंगे. रामप्यारी के ब्लाग पर पहला क्ल्यु 11:30 बजे और दुसरा 2:30 बजे मिलेगा. रामप्यारी का जवाब अलग टिपणी में देवें. तो आईये अब आज की पहेली की तरफ़ चलते हैं.
अब रामप्यारी का विशेष बोनस सवाल : - ३० अंक के लिये.
हाय एवरी बडी..वैरी गुड मार्निंग फ़्रोम रामप्यारी. |
इस अंक के आयोजक हैं ताऊ रामपुरिया और सु,अल्पना वर्मा
नोट : यह पहेली प्रतियोगिता पुर्णत:मनोरंजन, शिक्षा और ज्ञानवर्धन के लिये है. इसमे किसी भी तरह के नगद या अन्य तरह के पुरुस्कार नही दिये जाते हैं. सिर्फ़ सोहाद्र और उत्साह वर्धन के लिये प्रमाणपत्र एवम उपाधियां दी जाती हैं.किसी भी तरह की विवादास्पद परिस्थितियों मे आयोजकों और ताऊ साप्ताहिक पत्रिका के संपादक मंडल का फ़ैसला ही अंतिम फ़ैसला होगा.
===================================================
मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
नोट : – ताऊजी डाट काम पर हर शाम 6:00 बजे नई पहेली प्रकाशित होती हैं. यहा से जाये।
आगरा का गुरूद्वारा लग रहा है
ReplyDeleteSri Govindajee Temple
ReplyDeleteImphal
गंगा- मकर-मगरमच्छ..
ReplyDeleteयमुना-कछुआ
Shree Shree Govindajee Temple
ReplyDeleteImphal - Manipur
This temple adjoining the palace of the former rulers of Manipur, is a historic centre for Vaisnavites. It is a simple and beautiful structure with gold domes, a paved court and a large, raised congregation hall.The presiding deity in the centre is flanked by idols of Radha Govinda, Balaram and Krishna on one side and Jagannath, Balabhadra and Subhadra on the other.
Shri Govindji Temple
ReplyDeleteEdit
Address Dimapur, 215 kms from Imphal
City Imphal
State Manipur
Location East India
Edit
ReplyDeleteAddress Dimapur, 215 kms from Imphal
City Imphal
State Manipur
Location East India
Address Dimapur, 215 kms from Imphal
ReplyDeleteCity Imphal
State Manipur
Location East India
Altitude
Year of Construction
Constructed By
Type of Construction Ancient
Type of Building Temple
Managed By
Official Website
Dedicated To Lord Krishna
Other Deities Lord Vishnu,Jagannath
Religion Hinduism
Importance
Shree Shree Govindajee Temple
ReplyDeleteThis temple adjoining the palace of the former rulers of Manipur, is a historic centre for Vaisnavites. It is a simple and beautiful structure with gold domes, a paved court and a large, raised congregation hall.The presiding deity in the centre is flanked by idols of Radha Govinda, Balaram and Krishna on one side and Jagannath, Balabhadra and Subhadra on the other.
ताऊ!
ReplyDeleteमन्नै बेरा कोनी।
क्लू के बाद ही कुछ बेरा लगेगा।
घणी राम-राम।
गंगा और जमुना (नदियां) के वाहन का नाम बताईये?
ReplyDeleteमेडमजी मेडमजी मै बातऊ ?
गगाजी होन्डा एकोड मे घुमती है,और जमुनाजी होन्डा सिटी मे
मेडमजी अपने तो भी नसीब मे नही, देख ना।
अपने तो वाहन के नाम एक साईकिल भी कोणीसे।
राम प्यारी का प्रश्न स्पष्ट कीजिये वो वाहन है या बहन है??
ReplyDeleteraampyari ji,
ReplyDeleteGanga is the personification of the sacred river Ganges. She rides on her carrier fish called Makara.
The tortoise is the vahana of Goddess Jamuna, who personifies the holy river Yamuna.
bye
The tortoise is the vahana of Goddess Jamuna, who personifies the holy river Yamuna.
ReplyDeletebye
अगर वोह बहन है तो , उनका बहन स्वरसती है |
ReplyDeleteये तो जी वैसे गुरूद्वारा लग रहा है कहाँ का ये तो नही पता है हमने तो एक ही गुरूद्वारा देखा है वो है दिल्ली के गोलडाकखाने के पास वाला। शायद ये वो नही है। और रही रामप्यारी के सवाल के जवाब की तो वो मन्ने कोनी बेरा।
ReplyDeleteगंगा का वहां मगरमच्छ और यमुना का वहां कछुआ.
ReplyDeleteजगह तो नहीं पता :(
ReplyDeleteKRISHNA BALRAMA MANDIR
ReplyDeleteरामप्यारी, गंगा का वाहन है "मगरमच्छ"
ReplyDeleteऔर यमुना का वाहन "कच्छुआ"
karnatka ki koi jgh lagti hai.
ReplyDeleteregards
श्री श्री गोविन्द जी मन्दिर,मणिपुर
ReplyDeletemanipur
ReplyDeleteregards
Shri Govindji Temple
ReplyDeletemanipur
regards
http://www.indianetzone.com/10/images/imphalgovindaji_4785.jpg
ReplyDeleteGovindaji Temple at Imphal
regards
श्री गोविंद जी टेम्पल..
ReplyDeleteइम्फाल.. मनिपुर..
गंगा-यमुना का वाहन मकर है...
ReplyDeleteमीत
और ताऊ ये है स्त्रोत.
ReplyDeletehttp://eagersnap.blogspot.com/2007/01/imphal-manipur.html
श्री गोविन्द जी मंदिर मणिपुर
ReplyDeleteमीत
और ताऊ आजकल हिंट बहुत अच्छा देती है रामप्यारी.. जल्दी से मिल जाता है.. लेकिन सवाल टेढे़ बहुत पुछती है..
ReplyDeleteसुना है की ये शिवजी की जटाओ से बहती है.. बाकि मॉडल कौनसा है और कहाँ का रजिस्ट्रेशन है ये हमें नहीं पता..
ReplyDeleteGovindajee Temple, Imphal
ReplyDeleteताउजी माफ़ी चाहता हूँ समय की तंगी के चलते आज कुछ नहीं कर पाउंगा !! waise ganggaa nadi ki swaari bhagirath ho saktaa hai !!
ReplyDeleteगंगा के वाहन मगरमच्छ है, और यमुना के वाहन नाग है... ऐसा पुराणों के अनुसार माना गया है....
ReplyDeleteमीत
जगह तो जी नहीं मालूम...अरूणांचलप्रदेश में दिखे है...
ReplyDeleteजगह तो जी नहीं मालूम...अरूणांचलप्रदेश में दिखे है...
ReplyDeleteबहुत बढिया जगह है।
ReplyDeleteGohi: Vahan of Ganga
ReplyDeleteKachhuwa: Vahan of Yamuna
दिमाग गूगल पर खपा कर पक गया पर ये फ़ोटू मिल नहीं रहा, ये मौलिक फ़ोटू खींचा है क्या ताऊ, दिमाग चकरघिन्नी हो रिया है।
ReplyDeleteइंफाल मणिपुर के पास का श्री गोविंदाजी का मंदिर है।
ReplyDeleteप्रिय ताऊ जी, आज तो आप के दोनों प्रश्न देख कर कलेजा मूँह को आ गया. उत्तर छोडिए, यहां तो कुछ भी समझ में नहीं आ रहा.
ReplyDeleteइस बीच गूगलबाबा ने मेरा एक अकाऊट बंद कर दिया है तो उस कारण नये आकाऊट को बनाने की देर अलग से हुई.
इस बीच आपके हिंट आ गये, जिन से मुझे संदेश मिला "चुपचाप चलते बनो, आज तुम जवाब नहीं ढूढ पाओगे".
तो आज तो चुपचाप खिसक रहा हूँ!!
सस्नेह -- शास्त्री
Shri Govindajee Temple, Manipur
ReplyDeleteसाभार
हमसफ़र यादों का.......
आज तो हिंट से भी
ReplyDeleteहित सधता नहीं
दीख रहा है।
वाहन तो खुद ही
ReplyDeleteनाम है तो
नाम का नाम
क्या होगा
रामप्यारी ये ले तेरे सवाल का जवाब......
ReplyDeleteगंगा का वाहन : मकर
यमुना का वाहन : कच्छप
साभार
हमसफ़र यादों का.......
ताऊ मैंने भी कभी यह जगह नहीं देखि ! तो क्या बताएँ !
ReplyDeleteश्री गोविंदजी मंदिर , इम्फाल, मणीपुर
ReplyDeleteश्री गोविंदजी का मंदिर, दिमापुर, इम्फाल, मणीपुर.
ReplyDeleteइसी आर्कि्टेक्चर से मिलता जुलता एक और मंदिर है, श्री गोपीनाथ जी का मंदिर, मगर उसकी मेहराब पुराने हिंदु वास्तुशास्त्र के हिसाब से थी.इसकी मेहराब बर्मी या शांग्रिला स्टाईल की है.
ये मणीपुर महाराजा नें बनवाया था, शायद १९०५ में
दिमापुर , इम्फाल के लिये रेल्वे स्टेशन है.
ReplyDeleteश्री गोविन्दाजी मंदिर, मणिपुर
ReplyDeleteगंगा का वाहन है मगर(मकर), और जमुना का वाहन है कछुआ.
ReplyDeleteवैसे, जमुना को देवी के रूप में पूजने का चलन कम है, और इसलिये उनकी मूर्तियां नहीं मिलती(ऎक आठवीं सदी की मूर्ती पेरिस म्युझीयम में है,(म.प्र. की) जिसमें जमना देवी को खडे हुए ही बताया गया है.)
श्री गोविंदजी मंदिर इम्फाल, मणीपुर।
ReplyDeletenaa ji, aaj to hamare bas ki baat hai nahin.
ReplyDeleteor rampyari madam ji,
ReplyDeleteaapne hamara admission to kiya nahin, ham aapke sawaalon ka jawaab abhi se hi kyon de? pahle admission, fir question.
ok?
रामप्यारी के हिंट में तो जो डांस देखा कि मजा ही आ गया. एक बार इम्फाल में ऐसा ही डांस देखा था ताऊ मैने.
ReplyDeleteअभी पूरी स्वस्थता हासिल हो जाए तो फिर जोर आजमाइश की जाए।
ReplyDeleteउत्तर प्रदेश विधान सभी भवन का मॉडल.
ReplyDeleteगंगा जमुना कोई टाटा बिड़ला से कम हैं क्या? जो वाहन एक ठो रखें. एक से एक वाहन होंगे, जब जिस में मर्जी हो जाये, चल दिये.
ReplyDeleteरामप्यारी का जवाब :
ReplyDeleteगंगा का वाहन मकर (मगरमच्छ) है !
यमुना का वाहन कच्छप (कछुआ) है !
यह मणिपुर की राजधानी इम्फाल में श्री गोविन्दजी का मंदिर है. रामप्यारी की जय हो
ReplyDeleteShree Shree Govindajee Templ in imphal manipur
ReplyDeleteyamunotri is the seat of yamuna and gangotri is of gangaa
ReplyDeleteवाहन 'मगर' है।
ReplyDeleteआज बड़ी मंदी चल रही है...ताऊ सभी जबाब रोक रखे है लगता.. :)
ReplyDeleteताऊ.......... हौं तो पांचवी क्लास के प्रश्नों का भी ठीक से जवाब नही दे पाते.........आप इतने कठिन सवाल पूछते हो......... भाई हमें तो बिना बताये ही पास कर दिया करो......... आपकी तो पता है हरियाणा वाले दिमाग से नहीं......................... दिल से काम लेते हैं......... तो कठिन सवाल बंद कर दो
ReplyDeleteताऊ ये तो नांदॆड का गुरुद्वारा दिखता है मुझे तो.
ReplyDeleteताऊ ये तो नांदॆड का गुरुद्वारा दिखता है मुझे तो.
ReplyDeleteरामप्यारीजी गंगा जी तो शिवजी की जटाओं से निकली हैं और जमुना जी का बेरा कोनी.
ReplyDeleteअरे वाहन पूछा है ना? तो गंगाजी का मगर है और जमुना जी का ढूंढने से भी नही मिला.:)
ReplyDeleteपका गुरुद्वारा है
ReplyDeletekoi mandir lagata hai
ReplyDeleteरामप्यारी का सवाल कडक है.
ReplyDeleteरामप्यारी जी बिल्कुल आईडिया नही है. नदियों के भी वाहन???
ReplyDeletetau koi mandir sa lagai hai?
ReplyDeleteaaj to sab mushkil hai. late too.
ReplyDeleteताऊ आज तो दिन भर से फ़ुरसत ही नही मिली..बस हाजिरी लगा कर जा रहे हैं
ReplyDeleteताऊ आज तो दिन भर से फ़ुरसत ही नही मिली..बस हाजिरी लगा कर जा रहे हैं
ReplyDeleteताऊ आज तो दिन भर से फ़ुरसत ही नही मिली..बस हाजिरी लगा कर जा रहे हैं
ReplyDeleteसूचना : जवाब देने की समय सीमा समाप्त हो चुकी है. अब जो भी सही जवाब आयेंगे उन्हे अधिकतम ५० अंक ही दिये जायेंगे.
ReplyDelete-आयोजक गण
श्री श्री गोविन्द जी मन्दिर,मणिपुर
ReplyDeleteमार ली नकल
नंबर मिले पचास
नतीजा निकलेगा कल।
गंगा का वाहन : मकर
ReplyDeleteयमुना का वाहन : कच्छप
नकल नंबर दो
जय नकल हो
mera as usual 0 point jod len..Tau ek din to apna bhi aayega :)
ReplyDeleteगंगा का वाहन मकर (मगरमच्छ) है !
ReplyDeleteयमुना का वाहन कच्छप (कछुआ) है !
hello... hapi blogging... have a nice day! just visiting here....
ReplyDeleteदोस्ती का जज़्बा सलामत रहे।
ReplyDeleteमित्रता दिवस पर शुभकामनाएँ।
raampyari ji,
ReplyDeleteGanga is the personification of the sacred river Ganges. She rides on her carrier fish called Makara.
The tortoise is the vahana of Goddess Jamuna, who personifies the holy river Yamuna.
The tortoise is the vahana of Goddess Jamuna, who personifies the holy river Yamuna.
raampyari ji,
ReplyDeleteGanga is the personification of the sacred river Ganges. She rides on her carrier fish called Makara.
The tortoise is the vahana of Goddess Jamuna, who personifies the holy river Yamuna.
The tortoise is the vahana of Goddess Jamuna, who personifies the holy river Yamuna.